धन्यवाद सर जी आप ने बहुत सराहनीय कदम उठाया है।यदि आप जैसे सभी पुलिस अधीक्षक ईमानदारी से काम करने वाले हो जाएं तो अपराध कम हो जायें ईश्वर आपको स्वस्थ सुखी संपन्न रखें।🙏🙏🌹🙏🙏
एक कुख्यात दुराचारी को मौत के घाट उतार कर पूरी मानवता की रक्षा के साथ आपने बहुत ही सराहनीय कार्य किया।आदरणीय राजेश पाण्डे जी आपकी सोंच को गर्व के साथ नमन करते हैं।
Durachari ko pakadna Police ki jawab dari h. Police ko apni duty sahi sahi karna chahiye jo bo kisi pressure m. Nahi karna chahti aur crime din pratidin panapta rahta h
सादर प्रणाम सर! अत्यन्त सुन्दर और महत्वपूर्ण कार्य किया था आपने ऐसे अपराधियों का जिनका मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया हो उसका इस पवित्र धरती पर रहना अच्छा नहीं है। जिससे आम जनता में खौफ व्याप्त हो। जय हिन्द जय भारत!
पांडे सर को सादर प्रणाम, बहोत हि लाजवाब इंसान हमे मिला है उनके लिए भगवान से प्रार्थना उनको लंबी उमर और बेहतरीन आरोग्य देना. उनके जैसा पोलीस अफसर हर जगह होने चाहिए.
आदरणीय राजेश पांडे रिटायर्ड आईपीएस जी के वक्तव्य को सुनकर हृदय की गहराइयों से मैं उनका अभिनंदन करता हूं अगर पुलिस डिपार्टमेंट में ऐसे व्यक्तित्व हो जाए तो यह देश बहुत सुरक्षित हो जाएगा भारत का एक नागरिक आपका शुभचिंतक डॉक्टर एनएस भारती जिला पंचायत सदस्य जनपद अमरोहा भारत जय हिंद
उस्मान भाई बहुत बहुत धन्यवाद बहुत ही अच्छा इंटरव्यू लगा ऐसे ईमानदार ऑफिसर हर जगहहोनी चाहिए और ऐसे विधायक भी होनी चाहिए जिन्होंने अपना भाई होने के बादभी कोई प्रतिक्रिया नहीं की
आदरणीय पाण्डेय जी को प्रणाम करता हूं और प्रिय उस्मान जी को स्नेहिल आशीर्वाद देते हैं। आप दो सज्जनों को क्या उपमा दें सब उपमा कबि रहे झुठाई.... हमारे ज्ञान चक्षु को खोलने के लिए हम आपके आभारी हैं । आपके सभी एपीसोड आंखें खोलने का काम करते हैं।
अक्सर ▶️ अच्छे अच्छे प्रशासनिक अधिकारी महोदय नेता और सत्ता पक्ष के दबाव में आकर निष्पक्ष कार्य नहीं कर पाते लेकिन श्रीमान राजेश पाण्डेय सर 🙏 आपने 1 अलग पहचान बनाई, लोगों का कल्याण किया 🙏 सबसे बड़ी बात आप आपने वो इज्जत कमाई है जिसे कोई नहीं खरीद सकता ।
जयतु जयतु आदरणीय पाण्डेय जी आप के द्वारा जो भी पुनीत कार्य किया गया; वह श्रीमद्भगवद्गीता के भगवद्वचन का सहज ही अनुपालन करता है। यथा- "परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्" इति । प्रभु आपको दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यह प्रार्थना करता हूँ ।
बहुत अच्छा किया आपने यह सब स्कूल में शिक्षा अध्ययन के समय शिक्षकों द्वारा छात्रों और छात्राओं को पढ़ाया व सिखाया जाता है सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा,क्रृपा दीन दुखी की हैल्पकरना।बांकी सब दुनिया सिखा देती है। कोई भी होता वह यही करता जो आप ने किया। इस सच्चाई की जानकारी देने के लिए आप दोनों महानुभावों को 🙏धन्यवाद।
काश आज भी इस तरह की सोच रखने वाले ईमानदार पुलिस अधिकारी होते हिंदुस्तान के प्रत्येक जिले में पुलिस अधिकारी जी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत
आप जैसे अधिकारी पुलिस विभाग में महानता के प्रतीक हैं सर जी आपने वास्तव मे अपने अधिकारों और कर्तव्यों का न्याय हित मे माँ, बहिन ,बेटी आदि की सुरक्षा हेतु जो कदम उठाया है वह अति आवश्यक एवं सरायनिय है आपका हृदयतल से कोटि कोटि वंदन अभिनंदन🙏🙏
वर्दी का फर्ज़ अदा किया आपने आपको कोटिशः प्रणाम काश सभी अधिकारी आप जैसे होते तो आसाराम बापू , राम रहीम जैसे अधर्मी लोग ऐसे कुकर्मी लोग ऐसे अपराध नहीं किये होते
नमस्कार उस्मान भाई एक साहसी निडर निर्भीक ईमानदार पुलिस अफसर की कहानी बेहद ही प्रेरणादायक है और इन महान शख्सियत को दिल से सलूट करते हैं वास्तव में ऐसे ही पुलिस ऑफिसरों की देश में जरूरत है वहां पर रहने वाले आदिवासी महिलाओं और उन छोटी-छोटी बच्चियों के साथ होने वाली बर्बरता के खिलाफ उनके द्वारा उठाए गए ठोस कदम और उस दुराचारी का एनकाउंटर करने का साहस बहुत ही प्रेरणादायक है वरना नेताओं या उनके सगे संबंधियों की बर्बरता से आसपास के रहने वाले लोगों का जीना हराम हो जाता है आपके द्वारा उनको सही न्याय मिला और उनको इस अन्याय से मुक्ति मिली। जय हिंद जय भारत जय संविधान। 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
Countless Salute to this great and honest Police officer.I am proud of him.I wish him to have a peaceful and healthy life.Heart touching Story.Jay Hind Sir Ji.
I am 80years old I became very happy hearing the words of this retired police officer really he is a gentleman may God provide him a long peaceful lifej
आई 0 पी 0 एस 0श्रीमान राजेश पांडे जी आपने जो सच्चाई बताई दुख भी हुआ ओर ख़ुशी भी हुई क्योंकि आपने एक M L A के भाई सैतान रेपिस्ट दानव का अंत किया ये ख़ुशी हुई लेकिन जो बहन बेटी ओर बूढी माँ तक कि इज्जत लुटता था ये सुनकर दुख हुआ, आपके जज्बे क़ो प्रणाम सल्यूट वन्दे मातरम, ओर आपके जन्म दाता माता पिता जी क़ो नमन आप व आपका परिवार सदा सुखी रहे आपको हार्दिक बधाई मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाए सा :धन्यवाद जयहिंद
I highly Honour and Salute You IPS Sir for protecting the poor women. I also salute your wife as well. The Country India wants Honest Brave officers like you.
राजेश पाण्डेय जी हमारे यहां बरेली में आईजी पद पर कार्यरत थे सर के कार्य शैली इतनी अच्छी थी कि कोई भी समस्या तुरंत सॉल्व हो जाती थी खास तौर से गरीब तबले के लोग महिलाएं बेटियां पुलिससे परेशानी ठोकर हाजी साहब के पास आती थी और मिनट में उनकी समस्या का हाल हो जाता था मैंने कर के सहयोग में बहुत सी पीड़िताओं और महिलाओं को गरीबों को इंसाफ दिलाया मैं सर का दिल से बहुत ज्यादा धन्यवाद करती हूं
तत्कालीन विधायक महोदय की भी जितनी तारीफ की जाए कम है ,,,,,उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही वरना आज तो कोई पुलिस वाला किसी विधायक के भाई या परिजन को तो छोड़ो पार्टी के छुट भईया टाइप नेता को जरा सा तमाचा मार दे तो हाय तोबा मच जाए
बहुत बहुत धन्यवाद सेफी सिर जी और CO सिर जी बहुत अच्छी बात बताई आप ने इस वीडियो में इस दुनिया के बहुत से लोग है जो पॉलिटिकल पॉवर का फायदा उटाते है ऐसे लोगो को कभी भी वोट नही करे और अपना वोट सही समझदारी से करे 🙏🙏
एक अच्छे ऑफिसर के नाते आपने बहुत अच्छा काम किया इसीलिए वहां की जनता, सीनियर ऑफिसर्स और खुद विधायक जी ने भी साथ दिया । भले के साथ ईश्वर भी होता है इसलिए भला ही होता है ❤
भारत में पुलिस का इतिहास 1860 से शुरू होता है और हज़ारों एक से बढ़कर किस्से कहानियां भरी पड़ी हे , दिल से धन्यवाद उस्मान भाई का जो पुलिस की कहानियों में दिलचस्पी रखते हैं और सभी को कहानियां सुनाते हैं ❤️❤️❤️
Wah Wah Wah Bahouth Khoob. Excellent Interview. Thanks very much Mr Rajesh Pandey Sir 😊 ! Fantastic information without prejudice feeling. Thanks Usman BHAI.
Thanks usman ji for presenting another hectic story of a young & dynamic IPS officer• Big salute to IPS rajesh pandey sir who has not only shown a good heart feeling towards poor families but also done his duty fearlessly with utmost dedication• He has proved himself a brave and courageous police officer at the begining of his service• We always need such legend officer in uniform services• Thank u very much pandey sir, god bless you
धन्यवाद श्री राजेश पाण्डेय जी,,,आपकी पहली पोस्टिंग और शुरुआत में ही नया अनुभव को जानकर,, आपके हिम्मत और अच्छे कामों के लिए दिल से सलाम, नमस्कार। जय हिन्द जय भारत, तिथि 15/01/23.
Kissa Goi ke madhyam se aapki story suni achha laga apko being a human person salute,saath hi nivedan bhi after retirement try to be needed for the general public.thanks
मैं कई वर्षों तक राजेश जी के साथ एक ही सरकारी कॉलोनी में रहा हूँ ,वे बड़े सच्चरित्र व साहसी अधिकारी हैं ,यह तो पता था ,पर इस किस्से को सुन कर ,उनके साहस को देख कर ,खुद को उनका पड़ोसी होने पर गर्वान्वित महसूस कर रहा हूँ।🙏
बिल्कुल सही कहा है। व्यक्ति जो युवा होता है, सरकारी सेवा में कार्य करने का उत्साह होता है। किंतु समय के साथ अपने उच्चाधिकारियों के दबाव में उसका कार्य शैली में गिरावट आने लगती है। मैं भी हलिया क्षेत्र का नायब तहसीलदार था। उस समय एक लेखपाल था, जो जौनपुर का रहने वाला था,पूरी तरीके से व्यभिचारी था और उच्च अधिकारी उस को संरक्षण देते थे। मेरे रिपोर्ट करने के बावजूद उच्चाधिकारियों द्वारा उल्टे मुझे ही समझाने की कोशिश की जाती थी। मुझे हतोत्साहित करने के लिए अंततः मेरा स्थानांतरण जौनपुर जिले के लिए करा दिया गया।
पाण्डेय जी साहब का किस्सागोई प्रोग्राम जरूर सुनें। हमारे आदर्श और हमारे समाज को सही दिशा में लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले। नौकरी के साथ वास्तव में समाज के लिए कुछ करने वाले साहब को हमारा प्रणाम।
IG राजेश सर IPS, जो किये उसकी तारीफ जितनी की जाये वो कम होगा। Govt अंधी है जो पुलिस को काम नहीं करने देती है। आप हैं वाकई काबिले तारीफ sir🌹🌹 Love u 🌹🌹🌹
श्री राजेश पांडेय जी को मेरा कोटि कोटि नमन।।देश में ऐसे ही पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता है जो बिना किसी भेद भाव के अपनी सेवाओं को देते रहें। और सरकारों को भी ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित तथा प्रोनत करना चाहिए ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाए कि जनता की चुनी हुई सरकार जनता के लिए अच्छा काम कर रही है।।जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम।।
Sir you are a brave & honest officer.I work in Canadian Law enforcement we don’t have issues like MLAS or MPS cause law is same for everyone. But in India this can happen too if there are 75% officers like you.Loved your story all the best in your life.
Really great, we need such type of high level IPS officer ,So that our State/Country people's might be passed their's life with all kinds of happiness and prosperity in life with out any kind of fear.Kabletarriff and congratulations Sahib such type of brave officers. Thanks please. ❤❤
Thanks Usman ji for limelighting such a wonderful Officer . If Such 500 officers will come ahead our Society will be Crime Free. Salute to Hon .Pandey sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एक सच्ची कहानी है, मेरे ख्याल से ईमानदारी से सरकारी अधिकारी काम करे तो हर समस्या का हल हो सकता है । श्री पांडेयजी का प्रयास सभी नवयुवक अपनाए तो हमारे देश उन्नत होगा।
श्री राजेश पांडेय जी एक दबंग कट्टर ईमानदार अधिकारी है ,कट्टर शब्द इसलिए कहा क्योकि जब ये मेरठ मे एस पी सिटी के पद पर थे तब मै थानाध्यक्ष थाना लिसाडी गेट था ज्यादा कुछ नही कहुंगा ।मेरे नौकरी के कार्यकाल मे इस तरह के चार पांच ही अधिकारी ही मिले जिसमे पांडेय जी का नाम मेरे दिल मे टाॅप पर है ❤🙏🙏
Rajesh Pande Saab ko & inke dedication of duty & responsibility ku mera SALAAM. Bas ek hi baat bolonga WHERE THE MIND IS WITHOUT FEAR THE HEAD IS HELD HIGH.🫡. Very rare we find such police officers in present period.
Thanks very much Usmanbhai,, very good interview of Shri. Rajesh sir….I am regular viewer of your Video and I am eagerly waiting for such video interview of such honest police officers…………Sspatel
ऊष्मान भाई आप को भी धन्यवाद, एवं धन्य हो आप जोकि दुष्कर्म , अपराधी को सही अंजाम तक पहुंचाया और जनता ने डर से उस विधायक को जीताया, आप व आपके परिवार पर सदैव ईश्वर की कृपा रखे, आपके माता पिता जी धन्य हो।🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👏👏
धन्यवाद राजेश पाण्डेय जी निश्चित ही आप एक सच्चे ईमानदार योग्य आदमी हैं।आप जैसे ईमानदार योग्य आदमी को राजनीति में आना चाहिए और विधायक का चुनाव लड़ना चाहिए।
धन्यवाद सर जी आप ने बहुत सराहनीय कदम उठाया है।यदि आप जैसे सभी पुलिस अधीक्षक ईमानदारी से काम करने वाले हो जाएं तो अपराध कम हो जायें ईश्वर आपको स्वस्थ सुखी संपन्न रखें।🙏🙏🌹🙏🙏
किस्सागोई के नाम से पांडेय जी का चैनल है बिल्कुल सत्य घटनाओं का चैनल है सर जी को हजार बार सैल्यूट करता हूं
आपके जैसे ही अधिकारी की जरूरत है यूपी को,बहुत बहुत धन्यवाद
Sir mye bhi upsc ki preparation kr rha hu aur mera bhi Target IPS hai aur mye aap ke trh hi policeing krunga ❤❤❤❤❤❤
एक कुख्यात दुराचारी को मौत के घाट उतार कर पूरी मानवता की रक्षा के साथ आपने बहुत ही सराहनीय कार्य किया।आदरणीय राजेश पाण्डे जी आपकी सोंच को गर्व के साथ नमन करते हैं।
Durachari ko pakadna Police ki jawab dari h. Police ko apni duty sahi sahi karna chahiye jo bo kisi pressure m. Nahi karna chahti aur crime din pratidin panapta rahta h
Absolutely true.
बहुत बढ़िया संदेश दिया गया है आप से हमेशा हमेशा इसी तरह हमें कहानी वह धटना मिलते रहना चाहिए🙏
Very good sir आपके जैसे अधिकारी, पत्रकारिता को सलाम और विषेश रूप से आप दोनों के लिए
ऐसे जांबाज अधिकारियों को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद
😊
😮😮😮😅
सर इस सीख पर सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ चलना चाहिए Salute है आपको 🌹🌹🌹🙏
सादर प्रणाम सर! अत्यन्त सुन्दर और महत्वपूर्ण कार्य किया था आपने ऐसे अपराधियों का जिनका मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया हो उसका इस पवित्र धरती पर रहना अच्छा नहीं है। जिससे आम जनता में खौफ व्याप्त हो। जय हिन्द जय भारत!
पांडे सर को सादर प्रणाम, बहोत हि लाजवाब इंसान हमे मिला है उनके लिए भगवान से प्रार्थना उनको लंबी उमर और बेहतरीन आरोग्य देना. उनके जैसा पोलीस अफसर हर जगह होने चाहिए.
पांडेय जी का किस्सा गोई चैनल पर सुने ऐसी बहुत घटनाओं को सुनाया है ज्ञान वर्धक है
आदरणीय राजेश पांडे रिटायर्ड आईपीएस जी के वक्तव्य को सुनकर हृदय की गहराइयों से मैं उनका अभिनंदन करता हूं अगर पुलिस डिपार्टमेंट में ऐसे व्यक्तित्व हो जाए तो यह देश बहुत सुरक्षित हो जाएगा भारत का एक नागरिक आपका शुभचिंतक डॉक्टर एनएस भारती जिला पंचायत सदस्य जनपद अमरोहा भारत जय हिंद
उस्मान भाई बहुत बहुत धन्यवाद बहुत ही अच्छा इंटरव्यू लगा ऐसे ईमानदार ऑफिसर हर जगहहोनी चाहिए और ऐसे विधायक भी होनी चाहिए जिन्होंने अपना भाई होने के बादभी कोई प्रतिक्रिया नहीं की
आदरणीय पाण्डेय जी को प्रणाम करता हूं और प्रिय उस्मान जी को स्नेहिल आशीर्वाद देते हैं। आप दो सज्जनों को क्या उपमा दें सब उपमा कबि रहे झुठाई.... हमारे ज्ञान चक्षु को खोलने के लिए हम आपके आभारी हैं । आपके सभी एपीसोड आंखें खोलने का काम करते हैं।
ua-cam.com/channels/ZmQued0EOTJbWZYrC7oOEg.html
\
बहुतबड़िया। पाडेजीकोमेरीतरफसेदिलसेसलाम
❤❤
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
अक्सर ▶️ अच्छे अच्छे प्रशासनिक अधिकारी महोदय नेता और सत्ता पक्ष के दबाव में आकर निष्पक्ष कार्य नहीं कर पाते
लेकिन श्रीमान राजेश पाण्डेय सर 🙏 आपने 1 अलग पहचान बनाई, लोगों का कल्याण किया 🙏
सबसे बड़ी बात आप आपने वो इज्जत कमाई है जिसे कोई नहीं खरीद सकता ।
जयतु जयतु
आदरणीय पाण्डेय जी आप के द्वारा जो भी पुनीत कार्य किया गया; वह श्रीमद्भगवद्गीता के भगवद्वचन का सहज ही अनुपालन करता है।
यथा-
"परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्" इति ।
प्रभु आपको दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यह प्रार्थना करता हूँ ।
बहुत अच्छा किया आपने यह सब स्कूल में शिक्षा अध्ययन के समय शिक्षकों द्वारा छात्रों और छात्राओं को पढ़ाया व सिखाया जाता है सत्य, अहिंसा, दया, क्षमा,क्रृपा दीन दुखी की हैल्पकरना।बांकी सब दुनिया सिखा देती है। कोई भी होता वह यही करता जो आप ने किया। इस सच्चाई की जानकारी देने के लिए आप दोनों महानुभावों को 🙏धन्यवाद।
आप की वजह से मैं कहानियों में सुन रहा हूं, अच्छा लगता है और सबक भी मिलता है
काश आज भी इस तरह की सोच रखने वाले ईमानदार पुलिस अधिकारी होते हिंदुस्तान के प्रत्येक जिले में पुलिस अधिकारी जी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत
ईमानदारी एक उपासना है।धन्यवाद पाण्डेय जी।
इन आईपीएस अधिकारी के बहुत करीब रहा हूं बाराबंकी में काफी चर्चित रहे,काफी नेक और बहादुर इंसान हैं,इनको सादर नमन,,,
ऐसे महान इंसान को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
और उस्मान भाई आपको भी दिल से धन्यवाद कि आप हमे इस तरह की कहानियों से रूबरू कराते हैं और शतक करते हैं
बिल्कुल
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️👍🏿❤️
Right
@Special Cooking with Neha aapkey toh 96k subscribers Hain.. 😱
Congrats 🎉
Jaldi 100k ho jaayenge..
@@_PranayW ha ji
सर आपको नमन, आप जैसे अधिकारी पुलिस मे होना जरुरी है, लेकीन अफसोस है की बहोत कम अधिकारी रह गये.
आप जैसे अधिकारी पुलिस विभाग में महानता के प्रतीक हैं
सर जी आपने वास्तव मे अपने अधिकारों और कर्तव्यों का न्याय हित मे माँ, बहिन ,बेटी आदि की सुरक्षा हेतु जो कदम उठाया है वह अति आवश्यक एवं सरायनिय है
आपका हृदयतल से कोटि कोटि वंदन अभिनंदन🙏🙏
अपराधी के साथ जो आपने किया वो एक नज़ीर है सर बाबा. आपको साधुवाद बाबा🙏🙏💞💟💙
Ye sab suna hua hai kissagoi k episide me. Thank you for posting this video with honest and brave police officer.
ऐसे जाबांज अधिकारी के बारे में जानकारी देकर आपने बहुत ही अच्छा काम किया है,salute to this person.👍 जय हिन्द।
सर जी को किस्सागोई नाम से सर्च करके सुने बड़ा मार्ग दर्शन मिला है हम लोगों को
8@@narendra.singh.8085
❤❤🙏🙏
ढेर सारा साधुवाद, आपकी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी भरी सेवा के लिए, सादर प्रणाम🙏
Calcutta= Thanks for straight forward narration of a crime-demolish.God bless please.
धन्यवाद पांडेय साहब, आप और आप जैसे लोग भारत की शान है,
सलाम आप को,
वर्दी का फर्ज़ अदा किया आपने आपको कोटिशः प्रणाम काश सभी अधिकारी आप जैसे होते तो आसाराम बापू , राम रहीम जैसे अधर्मी लोग ऐसे कुकर्मी लोग ऐसे अपराध नहीं किये होते
आप पर गर्व है
❤❤🙏🙏
😊😊@@anilgoyal1404
0@@anilgoyal1404
नमस्कार उस्मान भाई एक साहसी निडर निर्भीक ईमानदार पुलिस अफसर की कहानी बेहद ही प्रेरणादायक है और इन महान शख्सियत को दिल से सलूट करते हैं वास्तव में ऐसे ही पुलिस ऑफिसरों की देश में जरूरत है वहां पर रहने वाले आदिवासी महिलाओं और उन छोटी-छोटी बच्चियों के साथ होने वाली बर्बरता के खिलाफ उनके द्वारा उठाए गए ठोस कदम और उस दुराचारी का एनकाउंटर करने का साहस बहुत ही प्रेरणादायक है वरना नेताओं या उनके सगे संबंधियों की बर्बरता से आसपास के रहने वाले लोगों का जीना हराम हो जाता है आपके द्वारा उनको सही न्याय मिला और उनको इस अन्याय से मुक्ति मिली। जय हिंद जय भारत जय संविधान। 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
किस्सागोई देखिए। ऐसी घटनाओं का समुद्र है।
0:46 0:47 0:47
🙏🙏🌹🌹
बहुत ही उत्साहवर्धक साक्षात्कार। आज के पुलिस ऑफिसर्स को भी अपराधियों के प्रति ऐसा ही रवैया अपनाना चाहिए बिना किसी पालिटिकल प्रेशर के ।
Countless Salute to this great and honest Police officer.I am proud of him.I wish him to have a peaceful and healthy life.Heart touching Story.Jay Hind Sir Ji.
बहुत बहुत धन्यवाद पाण्डेय जी। गजब का जज्बा था आपमें।काश सभी अधिकारी आप जैसे होते तो समाज में पापी अत्याचारीऔर गुंडे का नामोनिशान नहीं होते।
आज भी आपके जैसे सिंघम ऑफीसर की पुलिस विभाग में सख्त जरूरत हैं धन्यवाद
और ऐसे विधायकों की भी. खुद IG साहब ने उन्हें "भला" कहा
सेल्युट सर आप जैसे पुलिस आफिसर पर हमें और हमारे देश को गर्व है ।
सत्यमेव जयते।
I am 80years old I became very happy hearing the words of this retired police officer really he is a gentleman may God provide him a long peaceful lifej
आई 0 पी 0 एस 0श्रीमान राजेश पांडे जी आपने जो सच्चाई बताई दुख भी हुआ ओर ख़ुशी भी हुई क्योंकि आपने एक M L A के भाई सैतान रेपिस्ट दानव का अंत किया ये ख़ुशी हुई लेकिन जो बहन बेटी ओर बूढी माँ तक कि इज्जत लुटता था ये सुनकर दुख हुआ, आपके जज्बे क़ो प्रणाम सल्यूट वन्दे मातरम,
ओर आपके जन्म दाता माता पिता जी क़ो नमन
आप व आपका परिवार सदा सुखी रहे आपको हार्दिक बधाई मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाए
सा :धन्यवाद
जयहिंद
,noon onnodin
राजेश सर किस्सागोई देखिए।
@@bhavnasharma308 ਙਘਙਣਣਹਘਘ
😊ૌ્્્ણ્ય
ऐसे सच्चे ईमानदार पुलिस अधिकारी के लिए दिल से सैल्यूट है जी
पाण्डेय सर को हृदय से सैल्यूट।काश ऐसे पुलिस पदाधिकारी सभी होते तो देश कितना समृद्ध होता।
Brother, there are many of them
@@Khalis55555😊😊
@@Khalis55555😊😊
यूपी😂😢
😊 इनयुवी एक्स 18:03 @@Khalis55555
🙏🙏🌹🌹
Resoected ,I PS , Rajesh Pandey 1st ,posting at Sonbhadra as an officer and. Usman Thanks for your best Debates between both of you ,Zinndabad .
I highly Honour and Salute You IPS Sir for protecting the poor women. I also salute your wife as well. The Country India wants Honest Brave officers like you.
ऐसे अधिकारी बहुत कम होते है, salute सर
ऐसे ईमानदार अफसर हमारे देश को चाहिए 🇮🇳 जय हिन्द जय भारत जय संबिधान
👏👏👏 sir , Aap ne new join me hi solid Action leliya kya bag hai very NICE , first impression is the Last impression 👍👍👍
❤❤🙏🙏🌹🌹
राजेश पाण्डेय जी हमारे यहां बरेली में आईजी पद पर कार्यरत थे सर के कार्य शैली इतनी अच्छी थी कि कोई भी समस्या तुरंत सॉल्व हो जाती थी खास तौर से गरीब तबले के लोग महिलाएं बेटियां पुलिससे परेशानी ठोकर हाजी साहब के पास आती थी और मिनट में उनकी समस्या का हाल हो जाता था मैंने कर के सहयोग में बहुत सी पीड़िताओं और महिलाओं को गरीबों को इंसाफ दिलाया मैं सर का दिल से बहुत ज्यादा धन्यवाद करती हूं
आप. जैसे. अधिकारियों. को.दिल. से.सलाम है.सर.आप.जैसे अधिकारी. चाहिए. देश.को.तभी. देश. आगे.बड़.सकता,है
तत्कालीन विधायक महोदय की भी जितनी तारीफ की जाए कम है ,,,,,उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही वरना आज तो कोई पुलिस वाला किसी विधायक के भाई या परिजन को तो छोड़ो पार्टी के छुट भईया टाइप नेता को जरा सा तमाचा मार दे तो हाय तोबा मच जाए
Ayse Adhikari Bharat ki shan hi
Thank you sir
@@gayatriv1624 oo
@@manojjadhav6717 😮
ਬਹੁਤ ਹੀ ਵਧੀਆ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਧੰਨਵਾਦ ਜੇਕਰ ਅਫਸਰ ਹੋਵੇ ਤਾਂ ਏਹੋ ਜਿਹੇ ਹੀ
आप जैसे बड़े बड़े आई पी एस ढूंढ़ने से हजारों में में भी बहुत कम होते हैं जी धन्यवाद वन्देमातरम
बहुत बहुत धन्यवाद सेफी सिर जी और CO सिर जी बहुत अच्छी बात बताई आप ने इस वीडियो में
इस दुनिया के बहुत से लोग है जो पॉलिटिकल पॉवर का फायदा उटाते है
ऐसे लोगो को कभी भी वोट नही करे
और अपना वोट सही समझदारी से करे 🙏🙏
एक अच्छे ऑफिसर के नाते आपने बहुत अच्छा काम किया इसीलिए वहां की जनता, सीनियर ऑफिसर्स और खुद विधायक जी ने भी साथ दिया ।
भले के साथ ईश्वर भी होता है इसलिए भला ही होता है ❤
Zabardast! We are proud of Rajesh Pandey sir ji. His presentation is wonderful.
काश ऐसी सोच रखने वाले अधिकारी हर राज्य में हो तो भारत की जय तभी हो सकती है , जय हिन्द।
देश को ऐसे ही जांबाज़ और
@@sitarampathak2917 Aur k baad tera data khatam ho gaya....
Sir uttarakhand me अंकिता भंडारी केश to कमजोर कर दिया है आप भी यह Newes dekay🙏
हां जी बिल्कुल सही कहा आपने
Jai. Hind
बहुत खूबसूरत पाण्डेय sir अपने जो किया बिल्कुल सही समय पर सही कार्य किया है।दिल से salute❤।
Intresting reporting, I really appreciate your job Rajesh sir, God bless you!
किस्सागोई देखिए।
🙏 रियल हीरो है सर आप
न झुके है न झुकेगे हम अधेरो से।
हमे तो जिद है ये रोशनी जलाने की
भारत मां लाल को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत में पुलिस का इतिहास 1860 से शुरू होता है और हज़ारों एक से बढ़कर किस्से कहानियां भरी पड़ी हे , दिल से धन्यवाद उस्मान भाई का जो पुलिस की कहानियों में दिलचस्पी रखते हैं और सभी को कहानियां सुनाते हैं ❤️❤️❤️
ua-cam.com/channels/ZmQued0EOTJbWZYrC7oOEg.html
RGB
J87
Pppp
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Wah Wah Wah Bahouth Khoob. Excellent Interview. Thanks very much Mr Rajesh Pandey Sir 😊 ! Fantastic information without prejudice feeling. Thanks Usman BHAI.
ऐसे धुरंधर अधिकारी को सैल्यूट है
आप जैसे आफिसर को देश को बहुत ज़रूरत है!💪
आपको सलाम!🙏
Dil se salam bhai
Thanks usman ji for presenting another hectic story of a young & dynamic IPS officer• Big salute to IPS rajesh pandey sir who has not only shown a good heart feeling towards poor families but also done his duty fearlessly with utmost dedication• He has proved himself a brave and courageous police officer at the begining of his service• We always need such legend officer in uniform services• Thank u very much pandey sir, god bless you
Rajesh sir ji aap ko sailyut
धन्यवाद श्री राजेश पाण्डेय जी,,,आपकी पहली पोस्टिंग और शुरुआत में ही नया अनुभव को जानकर,, आपके हिम्मत और अच्छे कामों के लिए दिल से सलाम, नमस्कार।
जय हिन्द जय भारत, तिथि 15/01/23.
Jai.hind.sir
Kissa Goi ke madhyam se aapki story suni achha laga apko being a human person salute,saath hi nivedan bhi after retirement try to be needed for the general public.thanks
मैं कई वर्षों तक राजेश जी के साथ एक ही सरकारी कॉलोनी में रहा हूँ ,वे बड़े सच्चरित्र व साहसी अधिकारी हैं ,यह तो पता था ,पर इस किस्से को सुन कर ,उनके साहस को देख कर ,खुद को उनका पड़ोसी होने पर गर्वान्वित महसूस कर रहा हूँ।🙏
😊
@@sukhpalchauhan6339s2, we pull xef😊fdvbbhnbid
❤
Kha se ho
सलाम है आपको
सर ने असली UP की कहानी सुनाई है । दलितों व आदिवासियों की यही हालात है । आप जैसे बहादुर लोगो की बजह से ही मानवीयता जिंदा है । नमन है आपको
सर का किस्सागोई नाम से चैनल है।आप देखिए आपको अच्छा लगेगा।
Mulayam singh yadav ka up tha.
Usman bhai me aapse ek bahut badi khabar ke bare me baat karna chahta hun
@@dkoha72ni
H
तो उची नीचा जात कैसे
बिल्कुल सही कहा है। व्यक्ति जो युवा होता है, सरकारी सेवा में कार्य करने का उत्साह होता है। किंतु समय के साथ अपने उच्चाधिकारियों के दबाव में उसका कार्य शैली में गिरावट आने लगती है। मैं भी हलिया क्षेत्र का नायब तहसीलदार था। उस समय एक लेखपाल था, जो जौनपुर का रहने वाला था,पूरी तरीके से व्यभिचारी था और उच्च अधिकारी उस को संरक्षण देते थे। मेरे रिपोर्ट करने के बावजूद उच्चाधिकारियों द्वारा उल्टे मुझे ही समझाने की कोशिश की जाती थी। मुझे हतोत्साहित करने के लिए अंततः मेरा स्थानांतरण जौनपुर जिले के लिए करा दिया गया।
क्या समझे सर अब आप भी ब्रहस्ट हो गए अब 😔😔
Helo sir join barnwal gov group
Pandey ji ka number dijiye
9
99@@faxttop
मैं सोनभद्र के दुद्धी के पास रेणुकूट का हूं ये कहानी सुनकर पांडेय सर से बहुत ही अच्छा लगा और जानने लायक बात भी है ये , इनको दिल से सैल्यूट 🫡 करता हूं
Uska name kya tha bhai
.
@@premprakashverma2373qq22😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😊😅😅😅😅😅😅😅😅😊😅😊😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅430
पाण्डेय जी साहब का किस्सागोई प्रोग्राम जरूर सुनें।
हमारे आदर्श और हमारे समाज को सही दिशा में लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले।
नौकरी के साथ वास्तव में समाज के लिए कुछ करने वाले साहब को हमारा प्रणाम।
¹0⁰p
Ham ase jabaj adhikari ko salam karte hai
Qqqq QQ q QQ q QQ qq QQ QQ qqqq to qqq QQ qqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqq1¹
Link send kro
@@mannuthind912 आप सिर्फ़ किस्सागोई सर्च कीजिए।
आईपीएस श्री राजेश पांडेय के नाम से चैनल आएगा।
बहुत ही ज्ञानवर्धक है जरूर सुनें
IG राजेश सर IPS, जो किये उसकी तारीफ जितनी की जाये वो कम होगा। Govt अंधी है जो पुलिस को काम नहीं करने देती है। आप हैं वाकई काबिले तारीफ sir🌹🌹
Love u 🌹🌹🌹
काश ऐसा ही हर पुलिस वाला सोचता और करता, आपको हृदय से प्रणाम है
राजेश सर की किस्सागोई देखिए utube पर । बहुत ही शानदार है।
ऐसे पुलिस अधिकारी पूरे देश मे हो तो, गरीबों पर अत्याचार नही होता, न्याय मिलता ह
धन्यवाद सर
Pppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppppp
.
. .
❤❤
उस्मान sir,,, यू are great man 🎉🎉 मुस्लिम भाई द्वार,, सत्य के साथ बहुत सी घटनाओं का वाणी के माध्यम से सचित्र वर्णन,,,, अकल्पनीय है
ऐसे अधिकारियों को हार्दिक नमन पूरे देश में ऐसे 1000 अधिकारी भी हो जाए तो देश की सूरत बदल जाएं
Jay bhret. Sellyut sir ko usman bhayi ke jejbe ko
❤❤❤आप को हमेशा ऊपर वाला मदद करे🎉🎉🎉🎉🎉 22:34 22:34
0ppppp😊
@@gulamhusain6569😊😊😊😊😊😊 x
@@gulamhusain6569😊 ni ni
अगर आप जेसे आफिसर मिलते रहे तो देश महान से महान बन जायेगा।
आपको बहुत बहुत धन्यवाद। जय हिंद 🙏
पांडे जी आप जैसे आई पी एस अधिकारी को
मेरा हार्दिक नमन 🙏
धन्यवाद उस्मान भाई, खोजी पत्रकारिता के लिए आपको राजेश सर को सलाम!
बहुत शानदार और प्रेरक साक्षात्कार, धन्यवाद सर। जोश में भी होश रखना चाहिए।
Asai imandar admi ko goldmadal dekar samNit karna chahia g
किस्सागोई pe सर जी को सुनिए राष्ट्रपति से चार बार सम्मानित हुए हैं
श्री राजेश पांडेय जी को मेरा कोटि कोटि नमन।।देश में ऐसे ही पुलिस अधिकारियों की आवश्यकता है जो बिना किसी भेद भाव के अपनी सेवाओं को देते रहें। और सरकारों को भी ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित तथा प्रोनत करना चाहिए ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जाए कि जनता की चुनी हुई सरकार जनता के लिए अच्छा काम कर रही है।।जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम।।
please hindi alphabet
GOvernment should give Rajesh baboo honourable prise.I salute your deads.
काश सभी पुलिस अधिकारी ऐसे कर्तव्य परायण हों तो देश स्वर्ग बन जाय।
Dhanyawad IPS sab
Pande ji aapki Kartavya pratah ke liye aapko Bar Bar salute
@@NagendraSingh-ed1omppPPpPpPppPpPppPppPpPPPpPPPPPpPppPPppPPPppPpppPPPpppPpPppPpppPopiPPPppOpOPPpPpPPPPpP
Bhai Pandey aur Mishra 2 Hi logon me hi hain
Ye kaam karte raho bhai sahab.youth ko desh bhakti ki prema milti hai.Jai Hind Pranam Pandey ji
Hatts off to you sir. U r done really great work. God bless you
सर जी दुनियां में बूरा करने वाले ज्यादा दिन नहीं टिकते। बुरे काम का बुरा नतीजा। सत्य वचन
Action lena padta h , himmat dikhani pdti h ghonchu apne ap kuch nahi hota. Ladna pdta h
Sir you are a brave & honest officer.I work in Canadian Law enforcement we don’t have issues like MLAS or MPS cause law is same for everyone. But in India this can happen too if there are 75% officers like you.Loved your story all the best in your life.
Great personality 👍 no word
Thank you Usman Bhai for bringing such a nice event. Heartening to hear Rajesh Sir . Jai Hind 🙏🙏
App bare Himat Wale Hane jo Is Tare Gareeb Abla Narion Ki Ijat Ko Mehfuse Kya App Ko Slute Hai
जय हिंद
जय हिंदुस्तान
आप सौ पर्सेंट सच बोल रहे हैं भाई जी
Really great, we need such type of high level IPS officer ,So that our State/Country people's might be passed their's life with all kinds of happiness and prosperity in life with out any kind of fear.Kabletarriff and congratulations Sahib such type of brave officers. Thanks please. ❤❤
Thanks Usman ji for limelighting such a wonderful Officer .
If Such 500 officers will come ahead our Society will be Crime Free.
Salute to Hon .Pandey sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Yur channel is doing great service in relating to public the courage of police men and officers who in all odds stood the ground.
Real Hero sir___ ऐसे पुलिस आफिसर की भारत को शख्त जरूरत है 🙏🙏🙏🙏
एक सच्ची कहानी है, मेरे ख्याल से ईमानदारी से सरकारी अधिकारी काम करे तो हर समस्या का हल हो सकता है
। श्री पांडेयजी का प्रयास सभी नवयुवक अपनाए तो हमारे देश उन्नत होगा।
ऐसे पुलिस अधिकारी हर राज्य में होने चाहिए 🌹🙏🙏
Very informative and commendable ..the EX-IPS Officer Rajesh Pandey Sir's experiences
अगर ऐसे अधिकारी सेवानिवृत्ति के बाद समाज की उठान में सहयोग दे तो तस्वीर बदल शक्ति है
श्री राजेश पांडेय जी एक दबंग कट्टर ईमानदार अधिकारी है ,कट्टर शब्द इसलिए कहा क्योकि जब ये मेरठ मे एस पी सिटी के पद पर थे तब मै थानाध्यक्ष थाना लिसाडी गेट था ज्यादा कुछ नही कहुंगा ।मेरे नौकरी के कार्यकाल मे इस तरह के चार पांच ही अधिकारी ही मिले जिसमे पांडेय जी का नाम मेरे दिल मे टाॅप पर है ❤🙏🙏
सर का किस्सागोई नाम से चैनल है।
Pandey ji
You had done a great work .
Our Country need such duty bound officers who work fearlessly to maintain
Law & Order .
All the best 👍.
राजेश पाण्डेय साहब को धन्यवाद, आभार,
नवयुवक पुलिस जवान हमेशा पाण्डेय साहब से सिखे, जनता की सेवा करे, नेताओ की गुलामी नही करे कर्तव्य की पालना करे
👍
सर जी को किस्सागोई में सर्च करके सुने बड़ा मार्ग दर्शन किए हैं
Very good job
9:39
Very proud of you ,sir. I am also going to be 60 and am a teacher. I agree that 20s is an age if adrenalin
Very proud of you sir l am also going to be 60 and am a teacher l agree that 20s is an age if adrenalin
Rajesh Pande Saab ko & inke dedication of duty & responsibility ku mera SALAAM.
Bas ek hi baat bolonga
WHERE THE MIND IS WITHOUT FEAR THE HEAD IS HELD HIGH.🫡.
Very rare we find such police officers in present period.
Excellent interview . I know he was very honest , strong and dynamic Police officer officer . I Personally wish him lots of good wishes. 👍
Thanks very much Usmanbhai,, very good interview of Shri. Rajesh sir….I am regular viewer of your Video and I am eagerly waiting for such video interview of such honest police officers…………Sspatel
I salute you sir, I am 67 years. India needs conscientious officers like you.
राजेश सर की किस्सागोई देखिए। आप सर को गले लगा लेंगे।
AaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaAaaaaaAAAAAAaaaaaaaaaaaaaAAaAaAaAaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaAaaAAAAAAAAaAAAAaaaaAaaaaaAaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaAaaaAaaaaaaaaaaaaaaAAAAaaaaaAaaaaaaaaaaAAaaAaaaaaaaaaAaaAAaaAAAAAAaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaAaaaaaaaaaAAAAAAAAAAAAaaaaAAaaAAAAAAAaaaaaaAaaaaAAaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaAaaAaaaaaAaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaAAaaaaAAAaaaaaaAAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaAAAAAAAAAAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAAaaaaaaaAaaaaAAAAAaaAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAaaaaaaaaAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAaaAAAAAAAAAAAAAAAAAaaaaaaaaaaaaaaAAaaaaaAaaaaaaaaaaaaAaaaAAaAAAaAaaaaaaaaaaAaaaaaaAAAAaaaaAaaAaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaAaaaaaaAAAAAAAaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaAaaaaAaaaaaaaaAAAaaAAAAAaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaAAaaaaaaaaAAAAAAAAAAAAAAAaaaAaAaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaAaaAaaAaaaaAAAAaaaaAaaaaAaaaaaaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaAaaaaAAAAaAAaaaaAaaaAaaaaaAaaaAaaAaAAaaAAAAaaaaaAaaaaaAaaAAAAaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaAAaAaaaaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaAaaaaAAaaaAaaaaAaaaaaaAaaaaAAAAAAAAAaaaaaaaAaaaaaaAAAAAaaaaaaaaaaaaaaaAaAaaaaaAAaaaaaaaaaaaaaaaAAAAAAAaaaaaaAaaAaaaaaAAAAAAAAAaaaaaAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAaaaaaAaaAaaaaaaaaaaaaAaAaaAaAaaaaaaaAaaaaaaAaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa@@dkoha72
A very kadak salute to this kadak officer. Dil se support hai sir ko🙏❤🔥
एसे अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ 🙏🙏🇳🇪
ऊष्मान भाई आप को भी धन्यवाद, एवं धन्य हो आप जोकि दुष्कर्म , अपराधी को सही अंजाम तक पहुंचाया और जनता ने डर से उस विधायक को जीताया, आप व आपके परिवार पर सदैव ईश्वर की कृपा रखे, आपके माता पिता जी धन्य हो।🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👏👏
धन्यवाद राजेश पाण्डेय जी निश्चित ही आप एक सच्चे ईमानदार योग्य आदमी हैं।आप जैसे ईमानदार योग्य आदमी को राजनीति में आना चाहिए और विधायक का चुनाव लड़ना चाहिए।
Vidhayak ke bajae MP banana chahie. Nahin to achhe nishthavan social group ko lead karna chahiye.
आपका वीडियो बहुत real है भैया। शुक्रिया इस तरह कि वास्तविक घटना को बताने के लिए।