आज भी ऐसे पुलिस अधिकारी है,हद दर्जे के ईमानदार। और साथ में कर्मठ भी। और वो भी उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में। सहसा विश्वास नहीं होता।अब मुझे सौ प्रतिशत भरोसा हो गया है कि योगी जी अपने मिशन में जरूर कामयाब होंगे। ईमानदार अफसर तो और भी सुने हैं। लेकिन वो लोग पब्लिक की भलाई के लिए इतनी जी तोड़ मेहनत नहीं करते। अपने आप को पक्का ईमानदार दिखाने के लिए वो लोगों के वाजिब काम भी अटकाते है। वो दिखाते हैं कि देखो मैं रिश्वत नहीं लेता इस लिए नियम से काम करता हूं। जीवन में एक बार इस फ़रिश्ते से मिलने की हार्दिक इच्छा है।इन के दर्शन तो भगवान के दर्शन के बराबर है। मैंने इस देवता रूपी इंसान का स्क्रीन सोट ले लिया है। और मेरी लाडली बेटी को इन से आशीर्वाद दिलवाऊंगा। धन्य है वो परिवार जिस में ऐसे इंसान ने जन्म लिया।👌👌🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
He is officer who know how can do job without work. During Bulandshahr SSP he has make record to increase crime in district but live 4 years on post. He don't have moral. During Yogi Government he increase crime in District because he handled by criminals and politicians. Yai jo hai dikhtai kuch or hai. Kabi tuch mai ayana to pata chalaiga. Media walo sai atoot prem hai inka. Dil hai hi nahi inka. Jo bool rahai hai kuch bhi sahi nahi hai
@@shankaryadav9979 APANE GARIBA DOSHTA KE LIYE RAJA KA AASHAN CHHOR DAURATE HUYE UNAKE PASHA JA KAR GALE LAGAYE AOUR KHUSHI KE AANSHUWO SHE THALI ME UNAKA CHARAN RAKHA DHOYE ESHI LIYE UNHE DWARIKA DHISHA KAHA GAYA KYOKI WO SHARA DIUTI KHUD KIYE USHA WAKTA KO E NAUKAR NAHI THA NIRMALA POLIC KENDRA JILA ARAWAL RAJYA VIHAR DESHA INDIA DUNIYA WALE CHARAN KAMALO ME SHADAR PRANAM
आज के टाईम में ऐसे अफसर देखने में बहुत कम मिलते हैं पहली बात तो देखने को मिलते नहीं है आप जैसे अफसर की वजह से थोड़ा बहुत कानून जिन्दा है आप जैसे अफसर को दिल से धन्यवाद
अकारण ही करुणा करने वाले द्वारकाधीश को समझना आसान नहीं है। वह किसके किस बात पर कब रीझ जाएं मानव बुद्धि के सर्वथा परे है। मैंने भी कई बार अपने को असहाय पाने के बाद उनकी अहैतुकी कृपा को अत्यंत निकटता से देखा है। ।।जय द्वारकाधीश की।।
As a doctor and surgeon i take the help of krishna almost always in every surgery especially in difficult moments. I have no hesitation to state that all my surgical successes go to Him and His grace 🙏🌹❤️
🙏जय श्री कृष्ण🙏 एक आला पुलिस अधिकारी का नास्तिक से आस्तिक बनना और इतने सहज तरीके से अपनी घटना की व्याख्या करना वाकई दिलचस्प और सराहनीय है। जय हिन्द, सर 🇮🇳🙏
कहानी में वारदात को खोलने का पटाक्षेप बहुत ही मार्मिक है उपमहानिरीक्षक साहब बहुत ही सत्य के पथ का अनुसरण करने वाले कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी है अतः इनके स्वाभिमान की रक्षा करना ईश्वरीय कृपा है l कहानी से शिक्षा मिलती है कि सही मनोयोग से किये गये प्रयास हमेशा सार्थक होते हैं काश एसे अधिकारी सब जगह हो तो राम राज्य जैसा वातावरण उपस्थित हो सकता है उपमहानिरीक्षक को बहुत बहुत प्रणाम एवं सेफी साहब को धन्यवाद ❤
Sir,,ko बार बार,प्रणाम,,आप दिल के बिल्कुल साफ सुथरे इंसान है इसी लिए आप पर न तो परवारिक विपत्ति आएगी ना ही मंदिर और मस्जिद जाने की जरूरत है,,वैसे तो आप शिक्षित हैं और काफी आध्यात्मिक भी है बड़ी बात यह है कि आप पुलिस विभाग में होते हुए भी इतने दयावान है ,,जय हिन्द
Sir mai police wale thoda par visvas nahi hota jhut baat hai Puri duniya barbat hai dewriya gorkhpur gajipur Bihar gonda khushingar ek bhi sahi adhikari ho to bathaiye
यह मंदिर वाली बात ***दिमाग से पैदलअंधभक्तों*** के लिए तो ठीक है लेकिन सच्चा देशभक्त तो सोचेगा 🤔, क्या यह सारे देवी देवता ***अंग्रेजों और मुगलों*** से डरते थे, क्योंकि इनके जुल्मों से तंग आ कर 800 सालों में किसी न किसी ने तो सच्ची प्रार्थना की ही होगी.।
बहुत बहुत धन्यवाद है सर जी। आप जैसे सच्चे सपूतों पर ही देशमाता गौरवान्वित है। भगवान श्रीकृष्ण की अक्षुण्ण कृपावृष्टि आप और आपके परिजनों पर सदैव होती रहे।
जैसा नाम वैसे गुण । धन्य है भारत जिसमे आप जैसे ईमानदार , नैतिक और आध्यात्मिक पुलिस महकमे की शोभा बढ़ा रहे हैं । ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ रखे दीर्घायू करे जिससे हम सभी को आपका प्रेम स्नेह मिलता रहे।
डी आई जी सर...दिल इज्ज़त से भर गया और सिर शान से ऊपर उठ गया... ऑफिसर हों तो ऐसे... ईश्वर की ऐसी कृपा हम सब पर बनी रहे.... ईश्वर बिना कैसा जीवन... कल्पना से बाहर है...बीत ही नहीं पायेगा !!
डीआईजी साहब आपके साथ 24 मिनट बिता कर आपकी बातें सुनकर शरीर में एक नया जोश सा भर गया युवाओं के लिए आप मार्गदर्शक हैं जो सच के रास्ते पर चलना चाहते हैं उस्मान भाई का भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपकी बातें सोशल मीडिया पर रखे हैं
बहुत बहुत आनंद आया और आस्था बढ़ी यह वीडियो देख कर !!! अनेक साधुवाद उस्मान जी !!!! Aur Santosh ji jaise gazab officers ji ki honesty and commitment ke kaaran hi abhi bhi police mein vishvaas hai
ऐसी चीजों से कृष्ण जी पर विश्वास और आस्था बढ़ जाती है और इन पुलिस अधिकारी को शत् शत् नमन 🙏 इतनी शुद्ध हिन्दी में वार्तालाप पहली बार देख रहा .............🌹🌹🌹🌹🌹
जहां सत्य है वहीं आपका निवास स्थान होता है चाहे रूप कोई हो ध्यान रहे आस्था डिगे नही। धन्य है आप और आप के माता पिता जो नेक दिल इंसान बनने में सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी सभी को सादर नमन
D i g sahab ka u tube dekh chuka hu sahab sahi kaha rehe he ki bo bhagvan ko mante nahi the lekin emandari se sab kuchh huya he sir kabhi to sir se milakar jarur hogi Jay hind sir
सलाम है ऐसे अधिकारी को पुलिस पर नामत्र भरोसा करते हैं। किन्तु इनको सुन कर लगा कि ईमानदार और सच्चे पुलिस वाले हैं अभी। ठाकुर जी यूंही इनकी मदद करते रहे।
वाह ! तारीफ के लिए कोई शब्द नहीं हैं । भारत मां के ऐसे सच्चे सपूतों को मेरा दिल से नमन । ऐसे अधिकारी हों तो भारत को विश्व में नंबर एक बनाने से कोई रोक नहीं सकता ।
हम सब उस परमात्मा के अंश हैं उनके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है ।। हमारे असहाय होने पे हमारे अंदर बैठा भगवान ही हमे सही रास्ता दिखा सकता है और कोई नही।।। राधे राधे
🌹🌹राधे राधे 🌹🌹 बड़े बड़े ऋषि मुनियों और साधु संतों का कहना सत्य है कि जब भक्त अपने इष्ट के श्रीचरणों में समर्पित हो जाता है तब भगवान भी भक्त के वश में हो ही जाते हैं। वैसे भी ईश्वर की कृपा पाने वाले बड़े भाग्यवान होते हैं आप दोनो को इतनी अच्छी बात सुनने के लिए साधुवाद जय श्री राम जय श्री कृष्ण राधे राधे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ये कहानी नहीं जीवन में घटित अनुभूतियां हैं जो हृदय से किये गये कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और सच्चाई को दर्शाता है। सत्य संकल्पों को लेकर दृढ़ निश्चय के साथ हर कार्य को करना। जय श्री कृष्णा राधे राधे वृन्दावन बिहारी लाल की जय जय जय द्वारकाधीश
Singh साहेब आप वृन्दावन जाए तो बांकेबिहारी जन्मभूमि और गिरिराज जी की परिक्रमा भी करे ।निधिवन भी जाये आपको केवल द्वारकाधीश में ही नही ।वृन्दावन के कण कण में कान्हा का अहसास होगा ही।आप ईमानदार कर्मयोगी हो आप से तो कान्हा की खूब जमेगी ।उन्होंने आपकी शान को कायम रखने में मदद की।आप एक मिनट वृन्दावन में मानसिक गोपी बन कर तो देखना ।परम् आनंद की प्राप्ति होगी ही। आपको सुनकर आपके वक्तव्य से हम बहुत गौरवान्वित हुए ।भारत माता के सच्चे सपूत हैं आप ।जय हिन्द राधे राधे
"जय हिंद सर।" सर आप जैसे ईमानदार, निर्भीक एवं निष्ठावान पुलिस अधिकारी ही हमारे देश की आन-बान और शान हैं । "आप जैसा बनने के लिए कोई आप से सीखे ।" झुन्झुनूं राजस्थान से ।
नेकनियति ही भगवान का मंदिर है । जिसके दिल में सच्चाई है वही भगवान का मंदिर है । आपकी बातों से यह स्पष्ट हुआ है। हमारे धर्म शास्त्र भी यही कहते हैं। बहुत-बहुत धन्य वाद।
डीआईजी साहब की विनम्रता सरलता सहजता सचमुच हृदयस्पर्शी है ! नये अभ्यर्थियों के लिए ये प्रेरणा स्रोत है ! भाषा वाणी बहुत ही प्रभावशाली और ओजपूर्ण है ! नमन है देश के ऐसे सच्चे सेवक को !
श्री सिंह साहेब ज़ी आपको कोटि कोटि प्रणाम आप उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं जिनका मार्गदर्शन प्रभु श्री द्वारिका dhees ज़ी ने किया है। आप अपने कार्यक्षेत्र में जो भी सफ़लता प्राप्त की है वो अपने सिद्धांतों के आधार पर ही की है। प्रभु भी सिद्धांत वादियों की कदर करते हैं। आपने प्रभु का साक्षात दर्शन तो नहीं किया है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से दर्शन मिल गया है ।आपको ऐसी ही कृपा प्रभु की मिलती रहे। जिससे हम सब का विश्वास दृढ़ हो। जय श्री कृष्ण जी
He is officer who know how can do job without work. During Bulandshahr SSP he has make record to increase crime in district but live 4 years on post. He don't have moral. During Yogi Government he increase crime in District because he handled by criminals and politicians. Yai jo hai dikhtai kuch or hai. Kabi tuch mai ayana to pata chalaiga. Media walo sai atoot prem hai inka. Dil hai hi nahi inka. Jo bool rahai hai kuch bhi sahi nahi hai
ऐसे पुलिस अफसर को सत सत प्रणाम,लेकिन आज के टाइम मै इनके जैसे अफसर बहुत कम है जो अपनी ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करते हैं, कास हर पुलिस अफसर इनके जैसे बन जाएँ जो गरीबों को न्याय दिला सकें
राधे राधे🙏🏻 ।। भगवान और मुनष्य का 1 अनन्य रिश्ता है ,लेकिन भूलवस मनुष्य अपने को अलग समझने लगता है । मेरे कन्हैया ऐसे ही है जो उन्हें सच्चे मन से याद करता है , वो हमेसा उनके साथ होते है
सन्त कहते हैं, जिसका अन्त:करण शुद्ध है , ईश्वर परहित के लिए उसकी प्रार्थना अवश्य सुनते हैं। एक ईमानदार/जिम्मेदार अधिकारी/शुद्ध हिन्दी प्रवका को नमन 🙏🙏🙏 ।
खां साहब आपको बहुत बहुत धन्यवाद कि हमेशा ब्युरोक्रैसी के अधिकारियों के बारे ऐसी कहानियां बताते जिससे यदि किसी अधिकारी में ईमान दारी का जूनुन है तो वह उसे मंजिल तक ले जाने में सफल होगें।
सर मैं एक आर्मी ऑफिसर की patni हू और मेरा मायका Gahmar गाजीपुर जिला है आप जानते होंगे अगर aap उस तरफ के hai to मैंने आपको सुना. Being a क्षत्रिया I am proud of you and request you to train and inspire your subordinates like yourself. So they can become a good human policing
उस्मान साहब, भगवान इंसानों से नही डरते बस सच्चे भक्तों का दिल देखते हैं , उनकी भावना देखते हैं और मदद करने को तुरंत तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही उनसे गुहार नही लगाती दुनिया। 🙏🙏❤️जय श्री कृष्णा❤️🙏🙏
आज की कहानियाँ तो बहुत खास थी उस्मान भाई, वास्तव में बहुत रोचक बहुत मजा आया सुनकर इस वीडियो को तीन बार रिपीट कर करके देखा सुना, बहुत सुंदर धन्यवाद आपका।
इस से ये सिख मिलती है के जब सारे द्वार बंद हो तो सिर्फ भगवान ही मदद कर सकते है और चमत्कार को नमस्कार ये बात सही साबित हुई!पढ़े लिखे पुलिस अधिकारी भी मानने लगे ये सबसे बढ़िया बात है!
, यही हिन्दू धर्म की खूबसूरती है कि आप ईश्वर को मानते हो या नहीं ईश्वर को कोई फर्क नहीं पड़ता प्रभू इस बात से खुश हो जाते हैं कि आप ने अपना काम ईमानदारी से सत्य निष्ठा से निभाया आप में किसी भी तरह का लालच घमंड नहीं था सर जी को बहुत बहुत प्यार आशीर्वाद
सनातन धर्म के गुंडे लोग मुसलमानों के ऊपर इतना जुल्म कर रहे है फिर भी खुद को शांति प्रिय बताने में पीछे नहीं हट रहे है इनका जुल्म का लिस्ट आप खुद देखिए👇👇 सायद इनके 36 करोड़ भगवानों ने और पुरुषोत्तम राम कहे जाने वाले ने इनको ये ही शिक्षा दिया है की दूसरे धर्मो के लोगो को और उनके खुदाओ को भला बुरा बोलो तब जा कर तुम्हे स्वर्ग मिलेगा।।। कभी इस्लाम के खिलाफ असब्द बोल रहे है कभी अल्लाह के खिलाफ असब्द बोल रहे है कभी नबियों के खिलाफ असब्द बोल रहे है कभी सहाबियों के खिलाफ असब्द बोल रहे है कभी वलियों के खिलाफ असब्द बोल रहे है इसके अलावा असब्द बोलने के बाद भी इनका मन शांत नहीं होता है तो ये लोग परेशान करने के लिए नए पैत्रे अपनाते रहते है जैसे की ( कभी मीट, कभी हलाल, कभी हिजाब, कभी अज़ान, कभी नमाज, कभी तीन तलाक, कभी हलाला, तो कभी मस्जिदों के जगहों पर मंदिर होने का दावा करना ) इतना करने के बाद भी इनका मन शांत नही होता है तो ये लोग कभी राम, कभी हनुमान, कभी गौ माता, कभी भारत माता, तो कभी कोरॉना जैसे बीमारी के नाम पर लोगो को मौत के घाट उतार देते है इनसे बड़ा आतंकवाद और गुंडा शायद ही कोई हो सकता है खुद को सभ्य समाज के बताने वाले सनातन धर्म के लोग कभी मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते है, कभी मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे बाजी करते है, कभी मुसलमानों के खिलाफ धर्म संसद में धमकियां देते है, कभी मस्जिदों और दरगाहो को भगवा रंगों से रंग कर उसमे भगवा झंडा लगा देते है इससे भी मन नहीं मानता तो तोड़ फोड़ करके और आग लगा कर चले जाते है l कभी बीच सड़कों में आकर मुसलमानो को गालियां देते है, कभी महिलाओं का इज्जत लूटने की बाते करते है, कभी मुसलमानों का बहिष्कार करने की मांग करते हैं, कभी मुसलमान विक्रेताओं को मारते पीटते है और उनका हजारों लाखों का नुकसान करवा देते है, कभी मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाने को कहते है, कभी मुसलमानों के घरों और दुकानों में आगजनी, पत्थर बाजी, बुलडोजरो से तहस नहस करके लाखो का नुकसान कर देते है, तो कभी खुद दंगा करवा कर मुसलमानो को जेलों में डलवा देते है और कुछ तो शहीद हो जाते है और ये सब करने में इनको पूरा साथ सरकार, प्रशासन मीडिया, हिंदू संघटन, हिंदू संग, हिंदू संस्था और हिंदू कट्टरवादी सोच रखने वालो का पुड़ा सहयोग होता है इसके बाद ये भगवाधारी लोग खुद को और अपने धर्म को शांति प्रिय बताने लगते है इनको शर्म आनी चाहिए ।।।
श्रीमान जी मैंने आपकी कहानी सुनी और इस कहानी से बहुत इम्प्रेस हुआ में भी असहाय महसूस कर रहा था द्वारकाधीश भगवान से विनत्ति की ओर मुझे भगवान का मार्गदर्शन मिला। जय श्री कृष्णा।।
नमन नमन नमन.............शरीर का हर एक रोम पुलकित हो गया, स्थूल रूप में पूजा पाठ आदि में मेरा भी विश्वास नहीं है परंतु सूक्ष्म रूप में आप सच्चे मन से आलौकिक शक्ति से जुड़ सकते हैं।
ऐसे इमानदार और संघर्ष शील अफसर को कोटी कोटी प्रणाम।मेरा हिन्दुस्तान महान।
10:04 10:25
ईमानदार पुलिस ऑफिसर को हृदय से नमन करते हैं और राधे कृष्णा
इमानदारी से काम करने पर परमात्मा साथ देता है.डी आईजी सहाब को सलाम.जय हिंद.
बहुत सुंदर कहानी आज भी हमारे समाज में ईमानदार लोग हैं ऐसे लोगों के कारण ही इंसानियत जिंदा है भगवान ऐसे ही लोगों का साथ देते हैं 🙏🙏🙏
वो कहानी भी मैनै आज ही सुनी आपके पेज पर और दिल भर रोई 😥 आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏 आप इसी तरह की कहानियां लेकर सुनाइये ।।
Thank you 🙏🙏
आज भी ऐसे पुलिस अधिकारी है,हद दर्जे के ईमानदार। और साथ में कर्मठ भी। और वो भी उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में। सहसा विश्वास नहीं होता।अब मुझे सौ प्रतिशत भरोसा हो गया है कि योगी जी अपने मिशन में जरूर कामयाब होंगे। ईमानदार अफसर तो और भी सुने हैं। लेकिन वो लोग पब्लिक की भलाई के लिए इतनी जी तोड़ मेहनत नहीं करते। अपने आप को पक्का ईमानदार दिखाने के लिए वो लोगों के वाजिब काम भी अटकाते है। वो दिखाते हैं कि देखो मैं रिश्वत नहीं लेता इस लिए नियम से काम करता हूं। जीवन में एक बार इस फ़रिश्ते से मिलने की हार्दिक इच्छा है।इन के दर्शन तो भगवान के दर्शन के बराबर है। मैंने इस देवता रूपी इंसान का स्क्रीन सोट ले लिया है। और मेरी लाडली बेटी को इन से आशीर्वाद दिलवाऊंगा। धन्य है वो परिवार जिस में ऐसे इंसान ने जन्म लिया।👌👌🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
P
QQp
डी आय जी साहब ने जो कहानियां सुनाई है उससे भगवान श्री कृष्ण जी पर की श्रद्धा बढ़ जाती है मैं तो बहुत ही प्रभावित हुआ हूं
जय जय श्री कृष्ण राधे राधे
Jay dwarkadhish
He is officer who know how can do job without work. During Bulandshahr SSP he has make record to increase crime in district but live 4 years on post.
He don't have moral. During Yogi Government he increase crime in District because he handled by criminals and politicians.
Yai jo hai dikhtai kuch or hai. Kabi tuch mai ayana to pata chalaiga.
Media walo sai atoot prem hai inka. Dil hai hi nahi inka. Jo bool rahai hai kuch bhi sahi nahi hai
@@shankaryadav9979 APANE GARIBA DOSHTA KE LIYE RAJA KA AASHAN CHHOR DAURATE HUYE UNAKE PASHA JA KAR GALE LAGAYE AOUR KHUSHI KE AANSHUWO SHE THALI ME UNAKA CHARAN RAKHA DHOYE ESHI LIYE UNHE DWARIKA DHISHA KAHA GAYA KYOKI WO SHARA DIUTI KHUD KIYE USHA WAKTA KO E NAUKAR NAHI THA NIRMALA POLIC KENDRA JILA ARAWAL RAJYA VIHAR DESHA INDIA DUNIYA WALE CHARAN KAMALO ME SHADAR PRANAM
🎉
🎉
आप की कहानी सुनकर भगवान द्वारिकाधीश के ऊपर श्रद्धा और भी बढ़ गई ऐसे पुलिस अफसर को ऐसे पुलिस अफसर को कोटि सह धन्यवाद ❤️🚩🚩🙏🏻🙏🏻
😅😅😅😊
श्रीमान जी को कोटि-कोटि धन्यवाद् धन्यवाद् ऐसे परम भक्त श्रीकृष्ण भगवान् के
@@KewalKrishan-lr6cfqg
@@KewalKrishan-lr6cf😮
Jai shri krishna
सच्चे इंसान की ईमानदारी ही उसकी पूजा है वो ईश्वर के प्रिय होते हैं।सर आप की कहानी सुनकर बहुत अच्छी लगी।जय द्वारकाधीश की जय 🙏🙏
आज दिल बहुत खुश हुआ । ऐसे इमानदार अफसर की बातो सुन कर । ऐसे ईमानदारो अफसरो की वजह से आज अपने देश का वजूद है ।
जय हो द्वारिकाधीश
जय हो डी आई जी साहब की कर्त्तव्य निष्ठा की।
Emandar ka shara duaarkadhish
बहुत ही अच्छा लगा ये सुन कर
जय द्वारकाधीश जय हिंद डीआईजी साहब
हरे कृष्णा आज टोस कढ़ी के बात ही। राधा radha
इमानदार पुलिस अफसर को सादर प्रणाम
श्री राधे राधे जय श्री क्रष्ण🙏🙏
आज के टाईम में ऐसे अफसर देखने में बहुत कम मिलते हैं पहली बात तो देखने को मिलते नहीं है आप जैसे अफसर की वजह से थोड़ा बहुत कानून जिन्दा है आप जैसे अफसर को दिल से धन्यवाद
मैंने ऐसा पुलिस अधिकारी कभी नहीं देखा हृदय से प्रणाम करता हूं
अकारण ही करुणा करने वाले द्वारकाधीश को समझना आसान नहीं है।
वह किसके किस बात पर कब रीझ जाएं मानव बुद्धि के सर्वथा परे है।
मैंने भी कई बार अपने को असहाय पाने के बाद उनकी अहैतुकी कृपा को अत्यंत निकटता से देखा है।
।।जय द्वारकाधीश की।।
सच्चे इंसान की मदद भगवान भी करता है। सर आपके जैसे ईमानदार अफसर को सैल्यूट करता हूं।
As a doctor and surgeon i take the help of krishna almost always in every surgery especially in difficult moments. I have no hesitation to state that all my surgical successes go to Him and His grace 🙏🌹❤️
आपको बहुत-बहुत बधाई आप बहुत भाग्यशाली है द्वारकाधीश की कृपा आप पर है द्वारकाधीश न्याय करते हैं जय हिंद
🙏🙏 Jai Dwarkadhish
Waheguru ji 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Only fools take all the credit. What you are saying is the only TRUTH
ईश्वर अवश्य हमारा साथ देते यदि काम का आधार धर्म हो।
🙏जय श्री कृष्ण🙏
एक आला पुलिस अधिकारी का नास्तिक से आस्तिक बनना और इतने सहज तरीके से अपनी घटना की व्याख्या करना वाकई दिलचस्प और सराहनीय है। जय हिन्द, सर 🇮🇳🙏
ये पहले ही कह चुके हे की आध्यात्मिक रहा,इस तरह का आदमी नास्तिक nhi hota
कहानी में वारदात को खोलने का पटाक्षेप बहुत ही मार्मिक है उपमहानिरीक्षक साहब बहुत ही सत्य के पथ का अनुसरण करने वाले कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी है अतः इनके स्वाभिमान की रक्षा करना ईश्वरीय कृपा है l कहानी से शिक्षा मिलती है कि सही मनोयोग से किये गये प्रयास हमेशा सार्थक होते हैं काश एसे अधिकारी सब जगह हो तो राम राज्य जैसा वातावरण उपस्थित हो सकता है उपमहानिरीक्षक को बहुत बहुत प्रणाम एवं सेफी साहब को धन्यवाद ❤
DIG साहब को दिल की गहराई से Salute, आप जैसी विभूतियां हमेशा हमारे देश में हमेशा अवतरित होतीं रहें l
जय हिन्द
द्वारिकाधीश की सदा जय हो
God bless you DIG sir. I salute you. Satya Prakash Arya Adv.
Sir,,ko बार बार,प्रणाम,,आप दिल के बिल्कुल साफ सुथरे इंसान है इसी लिए आप पर न तो परवारिक विपत्ति आएगी ना ही मंदिर और मस्जिद जाने की जरूरत है,,वैसे तो आप शिक्षित हैं और काफी आध्यात्मिक भी है बड़ी बात यह है कि आप पुलिस विभाग में होते हुए भी इतने दयावान है ,,जय हिन्द
D I gsahib ko goodness thank you
Jay mere duvarkadhis
देश में ऐसे ही अधिकारी होने चाहिए जो ईश्वर मैं आस्था रखते हुए अपना कार्य नेक और ईमानदारी से करते हैं, उन्हें शत शत नमन है।
Thanks sir
सर उस्मान जी आप गंगा जमुनी तहजीब की आखिरी किरण हो यही रुतबा बरकरार रखना जय हिंद
Sir mai police wale thoda par visvas nahi hota jhut baat hai Puri duniya barbat hai dewriya gorkhpur gajipur Bihar gonda khushingar ek bhi sahi adhikari ho to bathaiye
जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं, बिना पूजा पाठ के भी ईश्वर उनकी सहायता करते हैं।
एक दम सही।
Great. Video Kahani Sachi h
बहुत अच्छा काम
यह मंदिर वाली बात ***दिमाग से पैदलअंधभक्तों*** के लिए तो ठीक है
लेकिन सच्चा देशभक्त तो सोचेगा 🤔,
क्या यह सारे देवी देवता ***अंग्रेजों और मुगलों*** से डरते थे, क्योंकि इनके जुल्मों से तंग आ कर 800 सालों में किसी न किसी ने तो सच्ची प्रार्थना की ही होगी.।
🙏🙏🙏
बहुत बहुत धन्यवाद है सर जी।
आप जैसे सच्चे सपूतों पर ही देशमाता गौरवान्वित है। भगवान श्रीकृष्ण की अक्षुण्ण कृपावृष्टि आप और आपके परिजनों पर सदैव होती रहे।
जय श्री राधे कृष्णा बहुत सुंदर कहानी तभी कहा गया है कि भगवान अपने से अधिक अपने भक्तों की सुनते हैं
इतने दिल से और इमानदारी से शायद हीं कोई ऑफिसर काम करते हैं। Thank you sir🙏
Truly respect by holly heart.
सर जी की कहानी बहुत अच्छी लगी इनके जज्बे को सलाम
Bhayi m the ak kahani bataan chapati hu
Her ak officer Aap jas ho jae tu Bharat me Ram raje huga
साहब जय मथुराधिश ़
Bhisham soni
Bahut Sundar Kahani Hai agar Bhagwan per Bharosa ho to Bhagwan madad Jarur Karte Hain
जैसा नाम वैसे गुण । धन्य है भारत जिसमे आप जैसे ईमानदार , नैतिक और आध्यात्मिक पुलिस महकमे की शोभा बढ़ा रहे हैं । ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ रखे दीर्घायू करे जिससे हम सभी को आपका प्रेम स्नेह मिलता रहे।
आपकी कर्तब्यपरायण भाव की कहानी सुनकर बहुत ही सुखद अनुभूति हुई कास ऐसे ही भरोसा अन्य पुलिस अधिकारी अधिकारी भी पैदा करते।
इस अधिकारी महोदय की बात सुनकर मेरा दिल भी पिघल गया और मुझे इस बात का भी एहसास हुआ कि अच्छे आदमी भी है अच्छे अधिकारी भी हैं जिनके बलबूते पर देश चलता है
डी आई जी सर...दिल इज्ज़त से भर गया और सिर शान से ऊपर उठ गया... ऑफिसर हों तो ऐसे...
ईश्वर की ऐसी कृपा हम सब पर बनी रहे....
ईश्वर बिना कैसा जीवन... कल्पना से बाहर है...बीत ही नहीं पायेगा !!
आप भगवान पर भरोसा करते हैं आप बिल्कुल पॉजिटिव सोचते हैं इसलिए भगवान आपका साथ
Nice story police dIG sir ji
Ase dig ko to jnta sir aankho pe bitha kr rkhti he
Aaj ka bachcha Sab.jaldi..bina..mehnat..ke..pana..chahte...he
@@sunitachandel9882 sahi bhagwan ko chuno bhai aapke andar mind nahi hai kya apne hatho se bane hue statue ko kyo pujte ho Allha tala. Ko pujo bhai
भक्त से भगवान का संम्बंध सच्ची घटना में देखकर अभिभूत हो गया, जय श्री कृष्ण🙏 🙏🏻
डीआईजी साहब आपके साथ 24 मिनट बिता कर आपकी बातें सुनकर शरीर में एक नया जोश सा भर गया युवाओं के लिए आप मार्गदर्शक हैं जो सच के रास्ते पर चलना चाहते हैं उस्मान भाई का भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपकी बातें सोशल मीडिया पर रखे हैं
Bahut Sundar dube
द्वारिकाधीश जी को व IPS संतोष सिंह जी को
🇮🇳 भारतीय सेना के सेनिक की तरफ से सेलयूट है 🇮🇳
आपकी भावना ही ईश्वर में अगाध प्रेम श्रद्धा और विश्वास का परिणाम है, आप जैसे ही समाज में एक मील का पत्थर साबित होते हैं, बधाई हो
बहुत बहुत आनंद आया और आस्था बढ़ी यह वीडियो देख कर !!! अनेक साधुवाद उस्मान जी !!!! Aur Santosh ji jaise gazab officers ji ki honesty and commitment ke kaaran hi abhi bhi police mein vishvaas hai
भगवान इनको हमेशा तरक्की दें इनके जैसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारी बहुत कम ही मिलते हैं
Bahu acha laga
Ese officer pr proud hota hai janta ko
@@ravindrasingh6174 of
@@ravindrasingh6174 5555
Llo
डीआईजी सर को दिल से सैल्यूट जय द्वारिकाधीश। यह कहानी दिखाने के लिए भाई उस्मान सैफी जी को बहुत-बहुत धन्यवद. 🇮🇳🚩🚩 जय हिंद जय भारत।🚩🚩
ऐसी चीजों से कृष्ण जी पर विश्वास और आस्था बढ़ जाती है और इन पुलिस अधिकारी को शत् शत् नमन 🙏 इतनी शुद्ध हिन्दी में वार्तालाप पहली बार देख रहा .............🌹🌹🌹🌹🌹
Bhagwan.meri..Sanshe..Chala..Rahe...bachpan..
Sar aapke bahut madad kari hai Manjil Kareeb ho to itni hichkichahat thi mujhe amazing😊
जहां सत्य है वहीं आपका निवास स्थान होता है चाहे रूप कोई हो ध्यान रहे आस्था डिगे नही। धन्य है आप और आप के माता पिता जो नेक दिल इंसान बनने में सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी सभी को सादर नमन
आप डीआईजी साहब पर भगवान कृपा बनाए रखें। आप जैसे व्यक्तियों से ही उजाला है। जयहिंद।
D i g sahab ka u tube dekh chuka hu sahab sahi kaha rehe he ki bo bhagvan ko mante nahi the lekin emandari se sab kuchh huya he sir kabhi to sir se milakar jarur hogi Jay hind sir
Usmanji हम तो बहुत प्रभावित हुए। आप कितनी मेहनत से अच्छे episodes, लाते है। दिल खुश हो जाता है । आपको शत शत नमन एवम धन्यवाद
Ram jì blessed him 🙏🏼 ❤ 🙏🙏🙏🙏🙏
ईमानदार डीआईजी को ईश्वर अच्छी वृद्धि और अच्छी
DIG साहब, आप वास्तव में समस्त पुलिस विभाग के लिए एक आर्दश है। ईश्वर आपको हर सुख प्रदान करे।
बहुत खूब श्रीमान बोलो द्वारकाधीश नाथ श्रीकृष्ण भगवान की जय।ॐ श्री कृष्णाय वासुदेवायः हर हर परमात्मने प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः।
Jai banke bihahi jii ki Sacha insan hamesha Ishwar ke hridaye me in vas karts hai
लास्ट वाक्य बहुत प्रभावी है,प्रभु स्पष्ट दिशानिर्देश करते हैं और खुद का प्रयास हमारा वांछित प्राप्त कराते हैं,जय जय द्वारकाधीश जय जय भक्तवत्सल भगवान
सलाम है ऐसे अधिकारी को
पुलिस पर नामत्र भरोसा करते हैं। किन्तु इनको सुन कर लगा कि ईमानदार और सच्चे पुलिस वाले हैं अभी। ठाकुर जी यूंही इनकी मदद करते रहे।
प्रभु श्री कृष्ण को शत शत नमन एवं DIG sir को सेल्यूट।
Jai dwarikanath 🙏🙏🙏
इस कहानी को सुनने के बाद मेरा मन और मस्तीष्क दोनों को इतना शांत और आस्तिक बना दिया उसे शब्दों में बयाँ करना असम्भव हो गया है 🙏🙏
सर वास्तव में आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो पुलिस के लिए आदर्श उदाहरण हो आप जैसे लोगों की इस देश को जरूरत है ईश्वर आपको सलामत रखे
Sir I salute. You for your honesty and sacrifice , I respect you also for your faith in lord KRISHANA
Jai shree krishna
कहानी बहुत अच्छी लगी
मूर्ति पूजा में दम हो या न हो पर आस्था फलवती होती है ऐसा विश्वास और दृढ हुआ
प्रणाम🙏🙏
ईमानदार लोग ईश्वर स्वरूप होते हैं उनके लिए दिल से दुआ निकलती हैं
राधे राधे🙏🙏
कहानी सुनी तो आंखे भर आयी। जय श्रीकृष्ण
वाह ! तारीफ के लिए कोई शब्द नहीं हैं । भारत मां के ऐसे सच्चे सपूतों को मेरा दिल से नमन । ऐसे अधिकारी हों तो भारत को विश्व में नंबर एक बनाने से कोई रोक नहीं सकता ।
आदरणीय शब्दों से आपका सम्मान सम्भव नहीं है ।
स्वस्थ जीवन शैली और मस्त कार्य शेली मे
ईश्वर का अन्त रंग साथ सदा बना रहे ।
जय श्री द्वारिकाधीश जी की ।
100% sach
जय द्वारकाधीश जय श्री राधे
हम सब उस परमात्मा के अंश हैं उनके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है ।। हमारे असहाय होने पे हमारे अंदर बैठा भगवान ही हमे सही रास्ता दिखा सकता है और कोई नही।।। राधे राधे
एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को मेरा प्रणाम और भगवान द्वारकाधीश जी की कृपा उन पर सदैव बनी रहे 🙏🙏
दोनो कहानी सुनकर दिल खुश हो गया । मुझे भी भगवान पर 100% विश्वास है। जय श्रीकृष्ण🙏🚩
मुझे आपकी कहानी काफी अच्छी लगी आप पर द्वारकाधीश की कृपा हुई
जय हिंद सर बहुत बहुत धन्यवाद सर आप जैसे महापुरुषों की वजह से लोगों को न्याय मिल रहा है जय श्री कृष्णा
🌹🌹राधे राधे 🌹🌹
बड़े बड़े ऋषि मुनियों और साधु संतों का कहना सत्य है कि जब भक्त अपने इष्ट के श्रीचरणों में समर्पित हो जाता है तब भगवान भी भक्त के वश में हो ही जाते हैं। वैसे भी ईश्वर की कृपा पाने वाले बड़े भाग्यवान होते हैं आप दोनो को इतनी अच्छी बात सुनने के लिए साधुवाद
जय श्री राम जय श्री कृष्ण राधे राधे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Please share mobile number of DIG Sahib
एस एस पी साहब , मैने आपको एक सच्चे भक्त के रूप मे पाया आपको बहुत बहुत साधुवाद और शुभकामनाएं,,
ये कहानी नहीं जीवन में घटित अनुभूतियां हैं जो हृदय से किये गये कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और सच्चाई को दर्शाता है।
सत्य संकल्पों को लेकर दृढ़ निश्चय के साथ हर कार्य को करना।
जय श्री कृष्णा राधे राधे
वृन्दावन बिहारी लाल की जय
जय जय द्वारकाधीश
Aap hi Shri Krishan hai
Jay shrikrisan sir jay hind jay bharat aap bharat matake anokhe lal ho ase bier
Singh साहेब आप वृन्दावन जाए तो बांकेबिहारी जन्मभूमि और गिरिराज जी की परिक्रमा भी करे ।निधिवन भी जाये आपको केवल द्वारकाधीश में ही नही ।वृन्दावन के कण कण में कान्हा का अहसास होगा ही।आप ईमानदार कर्मयोगी हो आप से तो कान्हा की खूब जमेगी ।उन्होंने आपकी शान को कायम रखने में मदद की।आप एक मिनट वृन्दावन में मानसिक गोपी बन कर तो देखना ।परम् आनंद की प्राप्ति होगी ही। आपको सुनकर आपके वक्तव्य से हम बहुत गौरवान्वित हुए ।भारत माता के सच्चे सपूत हैं आप ।जय हिन्द राधे राधे
जय राधे जय राधे
Radhe Radhe
धन्यऐसे अफसर जिन्होंने ईमानदारी और भगवान के प्रति विश्वास में आस्था जगाई इसलिए आपको दिल से धन्यवाद औरप्रणाम
"जय हिंद सर।" सर आप जैसे ईमानदार, निर्भीक एवं निष्ठावान पुलिस अधिकारी ही हमारे देश की आन-बान और शान हैं । "आप जैसा बनने के लिए कोई आप से सीखे ।" झुन्झुनूं राजस्थान से ।
आज के समय में ऐसे अफसर बहुत कम देखने को मिलते हैं आपको सर दिल से धन्यवाद
सारा चीज हमारे मनोदशा को पर निर्भर है
नेकनियति ही भगवान का मंदिर है । जिसके दिल में सच्चाई है वही भगवान का मंदिर है । आपकी बातों से यह स्पष्ट हुआ है। हमारे धर्म शास्त्र भी यही कहते हैं। बहुत-बहुत धन्य वाद।
Salute to you such type of IPS officer
Jai ho
Aap k jese aadhikaarikri
Salute
Jai jai sri krishna
Jai jai sri radhe
डीआईजी साहब की विनम्रता सरलता सहजता सचमुच हृदयस्पर्शी है ! नये अभ्यर्थियों के लिए ये प्रेरणा स्रोत है !
भाषा वाणी बहुत ही प्रभावशाली और ओजपूर्ण है ! नमन है देश के ऐसे सच्चे सेवक को !
DIG sahab aapki bat 100% barabar hai.aapki bate lakho ki jindgi badal degi.hat's off
जय हिन्द सर ह्रदय की गहराई से सेल्युट करता हूं और उस्मान भाई आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद आप इतनी अच्छी कहानियां लाते हो
श्री सिंह साहेब ज़ी आपको कोटि कोटि प्रणाम आप उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं जिनका मार्गदर्शन प्रभु श्री द्वारिका dhees ज़ी ने किया है। आप अपने कार्यक्षेत्र में जो भी सफ़लता प्राप्त की है वो अपने सिद्धांतों के आधार पर ही की है। प्रभु भी सिद्धांत वादियों की कदर करते हैं। आपने प्रभु का साक्षात दर्शन तो नहीं किया है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से दर्शन मिल गया है ।आपको ऐसी ही कृपा प्रभु की मिलती रहे। जिससे हम सब का विश्वास दृढ़ हो। जय श्री कृष्ण जी
सच में बहुत दिलचस्प कहानी है, सच में मैं शुरू से अंत तक सुना। सर को हृदय से प्रणाम 🙏 ऐसे ही बाकी और अपने आला अधिकारियों को प्रेरित करते रहें।
He is officer who know how can do job without work. During Bulandshahr SSP he has make record to increase crime in district but live 4 years on post.
He don't have moral. During Yogi Government he increase crime in District because he handled by criminals and politicians.
Yai jo hai dikhtai kuch or hai. Kabi tuch mai ayana to pata chalaiga.
Media walo sai atoot prem hai inka. Dil hai hi nahi inka. Jo bool rahai hai kuch bhi sahi nahi hai
सच्चे इन्सान की भगवान हमेशा मदद करते है मन को बड़ा सुकुन मिला कि पुलिस मे सच्चे इन्सानो की कमी नही है
पुलिस मे ऐसे इन्सानोकी बहुत ही कमी है भाई
@@vinapatil4045 futla
Great sir..
@@agnidoot3106 एलो
@@raghunathprasad5459 .
आस पास पुलिस का व्यवहार देखकर जो धारणा बनती है,यह कहानी अकल्पनीय लगती है। ऐसे अधिकारी ईश्वरीय शक्ति के धनी हैं। ईश्वर इन्हें लंबी उम्र दें।
Mesmerized.....
Charismatic...
Strange Officer....
Quite Fascinating Story......
ईमानदार और कर्मठ ब्यक्ति की भगवान हमेशा मदद करते हैं.👌👌👌👌👌
ऐसे पुलिस अफसर को सत सत प्रणाम,लेकिन आज के टाइम मै इनके जैसे अफसर बहुत कम है जो अपनी ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करते हैं, कास हर पुलिस अफसर इनके जैसे बन जाएँ जो गरीबों को न्याय दिला सकें
आपके जैसे लोग नास्तिक नहीं सही भक्त हैं । भगवान सबकी मनोदशा को समझते हैं और उस हिसाब से फल देते हैं । जय श्रीकृष्ण ।
@@pritikar5409 itni acchi Kahani
Jai shri Radhe Radhe Jai kirsna
ua-cam.com/play/PLzT1yw_wugHB8lcho3VBnkkMwl36KwThb.html 🙏 Hare Krishna Hari bol 👍🙏😀
Jay hind sir Jay shree krishna
ऐसे ही ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पर समाज और देश गर्व करता है। आप स्वस्थ रहें। द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण आपकी सदा सहायता करते रहें।
बहुत सुंदर. आप के प्रति श्रद्धा और स्नेह से मन भर गया. आप का मन निर्मल और स्वच्छ है और आप के हृदय में ईश्वर का वास है, आप को शत शत नमन.
राधे राधे🙏🏻 ।। भगवान और मुनष्य का 1 अनन्य रिश्ता है ,लेकिन भूलवस मनुष्य अपने को अलग समझने लगता है । मेरे कन्हैया ऐसे ही है जो उन्हें सच्चे मन से याद करता है , वो हमेसा उनके साथ होते है
सन्त कहते हैं, जिसका अन्त:करण शुद्ध है , ईश्वर परहित के लिए उसकी प्रार्थना अवश्य सुनते हैं। एक ईमानदार/जिम्मेदार अधिकारी/शुद्ध हिन्दी प्रवका को नमन 🙏🙏🙏 ।
चितचोर है,वह,जब मन किया लीला कर दी
जय हो, अद्भुत किस्सा,🙏🏼💞
राधे राधे,बहुत अच्छे कहानी है, सुनकर अच्छा लगा,आगे भी ऐसे ही कहानियां सुनाया करे,जै श्री कृष्ण, राधे
App jaisa imandar karmat police ko mere tarf aur mere paribarke tarafse selut .
खां साहब आपको बहुत बहुत धन्यवाद कि हमेशा ब्युरोक्रैसी के अधिकारियों के बारे ऐसी कहानियां बताते जिससे यदि किसी अधिकारी में ईमान दारी का जूनुन है तो वह उसे मंजिल तक ले जाने में सफल होगें।
आपकी कहानी सुनने के बाद द्वारकाधीश पर श्रद्धा और ज्यादा बढ़ गई है ।आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।🙏🙏जय द्वारिकाधीश 🙏🙏
सर मैं एक आर्मी ऑफिसर की patni हू और मेरा मायका Gahmar गाजीपुर जिला है आप जानते होंगे अगर aap उस तरफ के hai to मैंने आपको सुना. Being a क्षत्रिया I am proud of you and request you to train and inspire your subordinates like yourself. So they can become a good human policing
Jai Dwarkadhis ki. Jai sri krishna ❤ 💔 🥀 🚩 🙏 💖 ❤ 💔 🥀 🚩 🙏 💖 88
Jai Ho Dwarikadheesh 🙏 ❤ 🙏❤🙏
@@kamalraj4147 mhfyy g
Jai shri krishn
उस्मान साहब, भगवान इंसानों से नही डरते बस सच्चे भक्तों का दिल देखते हैं , उनकी भावना देखते हैं और मदद करने को तुरंत तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही उनसे गुहार नही लगाती दुनिया।
🙏🙏❤️जय श्री कृष्णा❤️🙏🙏
Asa good ka bhav ko bar bar naman
Bhagwan bhakt k bhav m hote darte kisi se nahi
🙏🙏🙏
👍🙏
@@hiralal80000 yf
एक सच्चे पोलिस ऑफिसर की सच्ची कहनी सुनकर man खुश हो गया! आपने बहुत अच्छा कहानी दिखाया आपको बहुत धन्यबाद 🙏🏻🙏🏻
परम् तत्व ही सब कुछ करने समर्थ हैँ
आज की कहानियाँ तो बहुत खास थी उस्मान भाई, वास्तव में बहुत रोचक बहुत मजा आया सुनकर इस वीडियो को तीन बार रिपीट कर करके देखा सुना, बहुत सुंदर धन्यवाद आपका।
Sir. App. Ka. Bahut. Bahut. Dhanbad. App. Ki. Kahani. Bahut. Assi. Thi. Parmatama. App. Ko. Lambi. Umar. Kare... Aur. Triki. Bakse. Dhanbad...... Ase. Admi. Bhalne. Se. Nahi. Malte
मुझे भगवान पर अभी भी भरोसा है जो निष्पक्ष जांच करते हैं ईमानदारी से प्रभु उनकी सहायता अवश्य करते हैं जय द्वारकाधीश की💐💐💐💐💐
श्री कृष्णाय गोविंदाय नमो नमः !
भगवान द्वारकाधीश जी की जय हो ! जय हो ! जय हो !
पुलिस में आप जैसा अधिकारी बहुत बिरला होता है | आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
भगवान जी को अगर सच्चे मन से मनकर कोई चीज मांगी जय तो वो देते जरूर हैं खास श्री कृष्ण भगवान जी जय श्री कृष्ण
बहुत लोगों की आंखों खुल गई होगी डी ई जी साहब को बहुत बहुत धन्यवाद। हमें उम्मीद है इससे औरों को भी प्रेरणा मिलेगी
Sir ye aapki mehnat, imandari aur acchi soch ka parinaam tha. Ishwar bhi acche logon ki madad jarur karte Hain.
आपके जैसा हर सिपाही को ईमानदारी से काम करना चाहिए
बहुत ही ईमानदार अधिकारी। धन्यवाद
इस से ये सिख मिलती है के जब सारे द्वार बंद हो तो सिर्फ भगवान ही मदद कर सकते है और चमत्कार को नमस्कार ये बात सही साबित हुई!पढ़े लिखे पुलिस अधिकारी भी मानने लगे ये सबसे बढ़िया बात है!
जय श्रीराम जय श्रीकृष्ण,जय हनुमान,आपके जैसे ईमानदार अफसर पूरे भारतवर्ष को मिले।आपको हृदय से नमन।आपको भगवान श्रीकृष्ण हमेशा कामयाबी दे।
, यही हिन्दू धर्म की खूबसूरती है कि आप ईश्वर को मानते हो या नहीं ईश्वर को कोई फर्क नहीं पड़ता प्रभू इस बात से खुश हो जाते हैं कि आप ने अपना काम ईमानदारी से सत्य निष्ठा से निभाया आप में किसी भी तरह का लालच घमंड नहीं था सर जी को बहुत बहुत प्यार आशीर्वाद
Jai shree kirshan Radhe Radhe
Thik Usi Tarah Jis Tarah se Krishna Ne 16,108 Vivah Kiya Tha Or Nadiyon Me Ladkiyon Ko Snan Karte Hue Dekha Karta Tha Pedon Ke Upar Chad Kar...
सनातन धर्म के गुंडे लोग मुसलमानों के ऊपर इतना जुल्म कर रहे है फिर भी खुद को शांति प्रिय बताने में पीछे नहीं हट रहे है इनका जुल्म का लिस्ट आप खुद देखिए👇👇
सायद इनके 36 करोड़ भगवानों ने और पुरुषोत्तम राम कहे जाने वाले ने इनको ये ही शिक्षा दिया है की दूसरे धर्मो के लोगो को और उनके खुदाओ को भला बुरा बोलो तब जा कर तुम्हे स्वर्ग मिलेगा।।।
कभी इस्लाम के खिलाफ असब्द बोल रहे है
कभी अल्लाह के खिलाफ असब्द बोल रहे है
कभी नबियों के खिलाफ असब्द बोल रहे है
कभी सहाबियों के खिलाफ असब्द बोल रहे है
कभी वलियों के खिलाफ असब्द बोल रहे है
इसके अलावा असब्द बोलने के बाद भी इनका मन शांत नहीं होता है तो ये लोग परेशान करने के लिए नए पैत्रे अपनाते रहते है जैसे की ( कभी मीट, कभी हलाल, कभी हिजाब, कभी अज़ान, कभी नमाज, कभी तीन तलाक, कभी हलाला, तो कभी मस्जिदों के जगहों पर मंदिर होने का दावा करना )
इतना करने के बाद भी इनका मन शांत नही होता है तो ये लोग कभी राम, कभी हनुमान, कभी गौ माता, कभी भारत माता, तो कभी कोरॉना जैसे बीमारी के नाम पर लोगो को मौत के घाट उतार देते है इनसे बड़ा आतंकवाद और गुंडा शायद ही कोई हो सकता है
खुद को सभ्य समाज के बताने वाले सनातन धर्म के लोग कभी मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते है, कभी मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ नारे बाजी करते है, कभी मुसलमानों के खिलाफ धर्म संसद में धमकियां देते है, कभी मस्जिदों और दरगाहो को भगवा रंगों से रंग कर उसमे भगवा झंडा लगा देते है इससे भी मन नहीं मानता तो तोड़ फोड़ करके और आग लगा कर चले जाते है l कभी बीच सड़कों में आकर मुसलमानो को गालियां देते है, कभी महिलाओं का इज्जत लूटने की बाते करते है, कभी मुसलमानों का बहिष्कार करने की मांग करते हैं, कभी मुसलमान विक्रेताओं को मारते पीटते है और उनका हजारों लाखों का नुकसान करवा देते है, कभी मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाने को कहते है, कभी मुसलमानों के घरों और दुकानों में आगजनी, पत्थर बाजी, बुलडोजरो से तहस नहस करके लाखो का नुकसान कर देते है, तो कभी खुद दंगा करवा कर मुसलमानो को जेलों में डलवा देते है और कुछ तो शहीद हो जाते है
और ये सब करने में इनको पूरा साथ सरकार, प्रशासन मीडिया, हिंदू संघटन, हिंदू संग, हिंदू संस्था और हिंदू कट्टरवादी सोच रखने वालो का पुड़ा सहयोग होता है
इसके बाद ये भगवाधारी लोग खुद को और अपने धर्म को शांति प्रिय बताने लगते है इनको शर्म आनी चाहिए ।।।
@@mrcorrect1839 pata nhi tere jaise log kyu kood padte hain mahol bigaadne.
Bhai Hindhu world day meaing ke hay Hindhu world kis darmik book vich likha hay
श्रीमान जी
मैंने आपकी कहानी सुनी और इस कहानी से बहुत इम्प्रेस हुआ
में भी असहाय महसूस कर रहा था
द्वारकाधीश भगवान से विनत्ति की ओर मुझे भगवान का मार्गदर्शन मिला।
जय श्री कृष्णा।।
आप एक नेक दिल और इश्वर के बहुत ही करीबी इंसान है । आप के दर्शन करना ही इंसानियत का एहसास है।
नमन नमन नमन.............शरीर का हर एक रोम पुलकित हो गया, स्थूल रूप में पूजा पाठ आदि में मेरा भी विश्वास नहीं है परंतु सूक्ष्म रूप में आप सच्चे मन से आलौकिक शक्ति से जुड़ सकते हैं।
अद्भुत अनुभव जय श्री बाँकेबिहारी लाल की, जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तीन जैसी।
ये कहानियां नही है साक्षात दर्शन है द्वारकाधीश के ।
बहुत अच्छे अधिकारी हैं सर, द्वारकाधीश की कृपा बनी रहे।
Very nice officer jay Muralivale
जय हिन्द sir.
ईश्वर भी अच्छे और सच्चे लोगों की मदद करता है,
यह आप की सच्ची घटनाओं ने सिद्ध कर दिया।