Leopardess gave birth to three cubs in an abandoned place in Pithoragarh Uttarakhand.

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 11 вер 2024
  • बीते सोमवार को पिथौरागढ़ जिले के सिलपाटा गांव के एक खंडहर आवासीय भवन में गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया। भवन स्वामी ने जैसे ही यह नजारा देखा, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि भवन मालिकिन को आते देख मादा गुलदार मौके से चली गई। अब शावकों के पास दुबारा आने और लोगों की आवाजाही से मादा गुलदार हिंसक न बने, इसे लेकर वन विभाग चिंतित है। विभाग ने स्पेशल टीम बनाकर आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। ताकि लोग गुलदार के शावकों को देखने यहां ने पहुंचे।इधर, आज मादा गुलदार ने दो शावकों को वहां से शिफ्ट कर दिया है। जबकि एक शावक अभी खंडहर में मौजूद है। आज रात तक शावक शिफ्ट करने की बात वन विभाग कह रहा है।

КОМЕНТАРІ • 1

  • @arkprice79
    @arkprice79 4 місяці тому

    They're so cute 😍 ❤