किसी और के लिये समर्पण करना अपने आप में श्रेष्ठ उदाहरण - गजेन्द्रसिंह शेखावत

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 20 жов 2024
  • संकल्प से सिद्धी की पूर्णता पर धारण किये पदवेश
    किसी और के लिये समर्पण करना अपने आप में श्रेष्ठ उदाहरण - गजेन्द्रसिंह शेखावत
    उदयपुर 15 जुलाई। संकल्प से सिद्धी तक की अपनी यात्रा को परिपूर्ण कर उदयपुर निवासी किशोर सिंह शेखावत ने पदवेश धारण किये। किशोर सिंह शेखावत ने संकल्प लिया था की जब तक आदरणीय भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी जी तीसरी बार भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में एवंम आदरणीय गजेन्द्र सिंह शेखावत जब तक लोकसभा का चुनाव जीत कर मंत्री नहीं बनेंगे तब तक वे पदवेश का त्याग करेंगे। सो आज गुरुदेव के अनुसार संकल्प जोधपुर आवास पर छोड़ आपश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर संकल्प से सिद्धि प्राप्त मनोकामना पूर्ण हुई । संकल्प कि पूरति के बाद आज जोधपुर में आपश्री आदरणीय गजेंद्र सिंह शेखावत साहब का आशीर्वाद प्राप्त कर पद वेश धारण किए ।
    आज इस अवसर पर बोहरा गणेशजी में दर्शन करके अपने संकल्प की पूर्णता पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के समक्ष पदवेश धारण किये।
    इस अवसर पर बोलते हुए गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि किसी दूसरे के लिये संकल्प लेना बड़ा चुनौतिपूर्ण होता है। व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिये सब कुछ करने के लिये तैयार होता है ऐसे में ओरो के लिये संकल्प करना और उसकी दृढ़ पालना करना बड़ी कठिन चुनौति होती है। इस कार्य के लिये किशोरसिंह शेखावत को बधाई दी तथा उनको आग्रह पूर्वक संकल्प तुड़वाया।

КОМЕНТАРІ • 1