🔴विश्व विजेता सन्त🔴 कबीर,साहेब से सब होत है,बंदे से कक्छु नाही। राई से पर्वत करे,पर्वत से फिर राई।। परमेश्वर कबीर जीले आफ्ना बच्चाहरुको उद्धारका लागि शीघ्र(चाडै) नै समाजलाई तत्वज्ञानद्वारा वास्तविकता सित परिचित गराउनु हुने छ,अनि पुरै विश्वले सन्त रामपाल जी महाराजको ज्ञानलाई फलाम स्विकार्ने छ । पुस्तक:ज्ञान गङ्गा पृष्ठ:१६५ लेखक:सन्त रामपाल जी
कुरआन शरीफ(मजीद) शूरः अल् बकरा 2 आयत 21 से 33 तक उस पूर्ण परमात्मा की महिमा के विषय में वणर्न है तथा आयत 34 से अंत तक कुरआन का ज्ञान देने वाले ने अपनी महिमा बताई है तथा अपने ज्ञान अनुसार पूजा विधि बताई है। - बाख़बर संत रामपाल जी महाराज
🙏🌷🌺🌹🍁Jai Ho Bandi Chhod Satguru Rampal Ji Maharaj Ki Jai Ho🙏🌷🌺🌹🍁.....Sat Saheb Ji🙏🌷🌺🌹🍁..... 🙏🌷🌺🌹🍁परमात्मा के चरणों में दास का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम 🙏🌷🌺🌹🍁....... क्या लिखूँ मैं सतगुरु की शान में, सब कुछ तो लिख दिया "खुदा"ने "गीता, वेद, पुराण और कुरान में । 🙏🌷🌺🌹🍁.....Sat Saheb Ji🙏🌷🌺🌹🍁..... कबीर । ज्ञानी हो तो हदय लगाई। मूर्ख हो तो गाम न पाई..
सात समुद्र की मसि कंरू लेखनी कंरू वनराय धरती का कागज कंरू गुरू गुण लिखा ने जाये कबीर, जैसे लागी और से, दिन दिन दूनी प्रीत। नाम कबीर न छोडिये, भावे हार होय के जीत।। 🙏
#satlok #satlokAshram #सच्चे_समाजसुधारक_संतरामपालजी 🐚जहां आज़ दहेज के कारण न जाने कितनी ही बहन बेटियों को समाज में जिंदा जला दिया जाता है, या फिर बहुत से कष्ट दिए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर समाज सुधारक परम संत रामपाल जी महाराज जी अपने अनुयायियों को दहेज मुक्त विवाह करने की शिक्षा देकर दहेज मुक्त समाज क
#इस गंदे लोक में ना जाने कब क्या बिजली गिर जाए।ऐसे में नाचना गाना,खुशी मनाना मूर्खता ही है। सत्संग सुने,जीवन सुधारे। #GodMorningThursday अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़ें आध्यात्मिक पुस्तक "ज्ञान - गंगा"।
गीता अध्याय 17 श्लोक 1 में अर्जुन ने पूछा है कि हे कृष्ण! जो मनुष्य शास्त्रविधि को त्यागकर श्रद्धा से युक्त हुए देवादि का पूजन करते हैं। वे स्वभाव से कैसे होते हैं। अर्जुन ने गीता अध्याय 7 श्लोक 12-15 में पहले सुना था कि तीनों गुणों यानि त्रिगुणमयी माया अर्थात् रजगुण ब्रह्मा जी, सतगुण विष्णु जी तथा तमगुण शिव जी आदि देवताओं को पूजने वाले उन्हीं तक सीमित हैं। उनकी बुद्धि उनसे ऊपर मुझ गीता ज्ञान दाता की भक्ति तक नहीं जाती। जिनका ज्ञान हरा जा चुका है, राक्षस स्वभाव को धारण किए हुए मनुष्यों में नीच दूषित कर्म करने वाले मूर्ख मेरी भक्ति नहीं करते। - जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी
Almighty God Kabir has restored countless dead people and have extended their life. Those who wants Supreme peace and happiness shpuld take the refuge of Sant Rampal Ji Maharaj.
Keeping Fast is Prohibited In Bhagavad Gita 6:16 Oh Arjun,This Bhakti is Neither Successful of a Person Who Eats Too Much, Nor Of a Person Who Does Not Eat At All (Keep Fasts), Nor of a Person Who Sleeps Too Much, Nor of a Person Who Always Keeps Awake #Tuesdaymotivations
गीता अध्याय 15 श्लोक 17 में अपने से अन्य परम अक्षर पुरूष को पुरूषोत्तम कहा है। फिर गीता अध्याय 15 श्लोक 18 में अपनी स्थिति बताई है कि मैं तो लोक वेद (सुनी-सुनाई बातों दंत कथाओं) के आधार से पुरूषोत्तम प्रसिद्ध हूँ। - जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज
All living beings are unhappy due to wrong practice in Kaal Lok. Sant Rampal Ji Maharaj Ji has done a great favor to the human society by telling the correct method of devotion from the scriptures of all religions.
#NewWayOfLivingOnDiwali इस दीवाली सेहतमंद ज़िंदगी के लिए पूर्ण परमात्मा की पूजा करें, पूर्ण संत से नाम लेकर उसकी भक्ति करें। अन्य देवी देवताओं की पूजा का कोई लाभ नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आज ही मंगाएं निःशुल्क पुस्तक "जीने की राह"। --------------------------------- #siyaram #sitaram #hinduism #festivalsofindia #SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi --------------------------------
संत रामपाल जी महाराज हमे हमारे वेदों के अनुसार ग्यान बताते हैं अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj youtube channel पर visit करे I पढ़े पुस्तक ग्यान गंगा
#KabirIsGod #SaintRampalJi The only True Guru Sant Rampal Ji ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5. सुक्त 163 मंत्र 1-3 में स्पष्ट है कि यदि रोगी की जीवन शक्ति नष्ट हो गई हो और रोगी मृत्यु के के समीप पहुंच गया हो तो भी परमात्मा उसको सही करके सौ वर्ष की आयु प्रदान करता है। आज यही अनहोनी संत रामपाल जी महाराज द्वारा दी गयी सतभक्ति से हो रही है। उनकी शरण ग्रहण कीजिये। The True Guru Sant Rampal Ji सामवेद संख्या नं. 822 तथा ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 161 मन्त्र 2 में कहा है कि कविर्देव (कबीर साहेब) अपने विधिवत साधक की आयु बढ़ा देता है। जबकि ब्रह्मा, विष्णु और महेश किसी की भी आयु नहीं बढ़ा सकते हैं। ये केवल कर्मानुसार फल देते हैं। अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj युट्युब चैनल पर विजिट करें एक तरफ हमें बताया गया कि श्री ब्रह्मा , श्री विष्णु , श्री शिव जी अविनाशी हैं । लेकिन संत रामपाल जी महाराज जी ने देवीभागवत पुराण तीसरा स्कंद , अध्याय 5 पृष्ठ 123 में प्रमाण सहित बताया कि इन तीनों भगवानों की जन्म मृत्यु होती हैं अर्थात ये अविनाशी नहीं हैं। कुरान ज्ञान दाता कह रहा है कि अल्लाह कभी मरने वाला नहीं है तारीफ के साथ उसकी पवित्र महिमा का गुणगान किए जा, वह कबीर अल्लाह(कविर्देव) पूजा के योग्य है तथा अपने उपासकों के सर्व पापों को विनाश करने वाला है। क़ुरान सूरह अल-फुरकान नं. 25 आयत नं. 58 Baakhabar Sant Rampal Ji #MessageOfAllah फजाइले जिक्र माजा काला रब्बूकूम कालू लूलहक्का वाहोवर अल्लीयू उल्ल कबीर (6) (जब फरिश्तों को कबीर अल्लाह की तरफ से कोई हुक्म होता है तो वे खौफ के मारे घबरा जाते हैं) यहाँ तक कि जब उनके दिलों से घबराहट दूर हो जाती है, तो एक दूसरे से पूछते हैं कि कबीर परवरदिगार का क्या हुक्म है ? वाकई वह (कबीर) आलीशान और मर्तबे वाला है। Baakhabar Sant Rampal Ji 👉🏻अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj UA-cam Channel पर Visit करें। #MessageOfAllah फजाइले जिक्र थाजालीका सहारा लाकुम लीतू कबीरू बुल्लाह आला महादा कुम बसीरी रील मोहसीनीन (3) इसी तरह अल्लाह जल्ल शानुहू ने तुम्हारे लिए मुसख्खर कर दिया ताकि तुम कबीर अल्लाह की बड़ाई बयान करो। Baakhabar Sant Rampal Ji 👉🏻अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj UA-cam Channel पर Visit करें।
🙏🙏🙏🙏🙏 सत साहेब जी, जय बोलो बंदी छोड़ जगत गुरु तत्व दर्शी संत श्री रामपाल जी महराज की जय हो, बंदी छोड़ के चरणों में दास भोजराज जिला नरसिंहपुर म प्र का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम जी 🙏🙏🙏🙏🙏
Sat shahibji 🙏🌴🌹💧 Jay ho bandi chhod 🙏🌳💧 sat Goru Rampal Ji Maharaj ji Bhagwan ji ko koti koti pranam guruji daya karo 🙏🌹🌴🔥🙏🍄🥦🌲 jay ho sat shahibji 🙏🌹🌴🔥🙏🌹 Jay ho 🌹🌺🥀
झूठ और लोक प्रथा मानकर सभी चल रहे हैं। सतज्ञान किसी को नहीं था। अभी संत रामपाल जी महाराज की कृपा से मोक्ष मार्ग और ज्ञान दोनों ही संभव है। देरी नहीं करनी चाहिए।
#संतरामपालजी_के_उद्देश्य हम एक ऐसा मानव समाज तैयार कर रहे हैं, जो किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करके सबको न्याय दिलाएगा। छोटा बड़ा, अमीर-गरीब की खाई को मिटायेगा। आध्यात्मिक तत्वज्ञान के आधार से भारत विश्व का एक महान राष्ट्र होगा। अन्य सर्व राष्ट्र भारत वर्ष का अनुसरण करेंगे। - संत रामपाल जी महाराज जी
जो ये झूठ बोलते हैं उनको कैसे ठीक करोगे अब ये झूठी कहानी ही तो सुना रहा है और तुम खुश होकर सुन रहे हो इस झूठ की सज़ा ही मिली है यहां लोग पैसा ही लेने आते हैं सत्संग सुनने नहीं
#NewWayOfLivingOnDiwali इस दीवाली सेहतमंद ज़िंदगी के लिए पूर्ण परमात्मा की पूजा करें, पूर्ण संत से नाम लेकर उसकी भक्ति करें। अन्य देवी देवताओं की पूजा का कोई लाभ नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आज ही मंगाएं निःशुल्क पुस्तक "जीने की राह"। --------------------------------- #siyaram #sitaram #hinduism #festivalsofindia #SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi --------------------------------
#TheRightSpiritualPath संत रामपाल जी महाराज जी अपने सभी शिष्यों को प्रथम दीक्षा के दौरान ब्रह्मा जी - सावित्री जी, विष्णु जी - लक्ष्मी जी, शिव जी - पार्वती जी, मां दुर्गा और गणेश जी की "साधना" करने की शास्त्रानुकूल विधि बताते हैं। संत रामपाल जी महाराज हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं छुड़वाते।
संत रामपाल जी महाराज जी आपने सभी शिष्यों को प्रथम दीक्षा के दौरान ब्रह्मा जी सावित्री जी विष्णु जी लक्ष्मी जी शिव जी पार्वती जी मां दुर्गा जी और गणेश जी साधना करने की शास्त्र अनुकूल विधि बताते हैं।
*#संतरामपालजी_के_उद्देश्य संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य है कि दहेज के नाम पर किसी बेटी को प्रताड़ित न किया जाये। इसी के तहत संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में हजारों दहेज मुक्त विवाह संपन्न किये जा चुके हैं। जिससे समाज में दहेज प्रथा के समाप्त होने की आस जग चुकी है।
आज से 600 वर्ष पहले काशी नगरी में पूर्ण परमात्मा कबीर जी सशरीर धरती पर प्रकट हुए थे और धाणक (जुलाहें) की भूमिका निभा रहे थे। उनके सत्य ज्ञान से परिचित होकर उस समय उनके 64 लाख शिष्य हुए थे। आज़ से 509 वर्ष पूर्व मुसलमान धर्मगुरु शेखतकी तथा झूठे गुरुओं द्वारा ईष्यावश कबीर परमेश्वर को काशी से निकालने हेतु एक षड्यंत्र रचा और कबीर साहेब के नाम से झूठी चिठ्ठी डाल दी की, कबीर जी भंडारा करेंगे। जिस कारण से निश्चित समय पर 18 लाख साधु- संत व अन्य व्यक्ति काशी में एकत्रित हो गए। तब परमेश्वर कबीर जी स्वयं सतलोक से दूसरा रुप केशव नाम के बंजारे का धारण करके नौ लाख बैलों के ऊपर बोरे(थैले) में रखकर उनमें पका पकाया कई प्रकार की मिठाईयां -भोजन के साथ सूखा सीधा भी भरकर लाए तथा सतलोक से ही एक लाख सेवादार भी लाए। और काशी नगर के चौपड़ के बाजार में तीन दिन तक विशाल भंडारा किया। साथ ही प्रत्येक भोजन करने वाले को एक दोहर (उस समय का सबसे किमती कंबल) तथा एक मोहर (10 ग्राम सोने का सिक्का भी दिया। इसके अलावा सूखा सीधा (आटा, चावल, दाल, घी, बूरा) आदि भी दिया था। इसी दिवस के उपलक्ष्य में आज उन्हीं कबीर परमेश्वर के अवतार जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी "दिव्य धर्म यज्ञ दिवस" का आयोजन कर रहे है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के पावन अवसर पर कुल 10 निम्न सतलोक आश्रमों में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है:- 1:- सतलोक आश्रम इंदौर (मध्य प्रदेश) 2:- सतलोक आश्रम धूरी (पंजाब) 3:- सतलोक आश्रम मुंडका ( दिल्ली ) 4:- सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा) 5:- सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान) 6:- सतलोक आश्रम शामली (उतर प्रदेश) 7:- सतलोक आश्रम रोहतक (हरियाणा) 8:- सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा) 9:- सतलोक आश्रम खमानों (पंजाब) 10:- सतलोक आश्रम नेपाल (नेपाल में) दिनांक: 7, 8, और 9 नवंबर 2022 को होगा जिसमें तीन दिवसीय सदग्रंथ साहिब (अमर ग्रंथ) की वाणियों का अखंड पाठ, संत रामपाल जी महाराज द्वारा चौबीसों घंटे नि:शुल्क नामदीक्षा, तीन दिवसीय चौबीसों घंटे अखंड भंडारा, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त सामूहिक रमैणी विवाह कार्यक्रम, विशाल सत्संग समारोह आयोजित किए जायेंगे। इस दिव्य भंडारे में देशी घी से निर्मित लड्डू, जलेबी, पूरी आदि तैयार किए जाएंगे। संपूर्ण विश्व को इस धर्म यज्ञ में सम्मिलित होने का न्यौता दिया गया है। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा देशभर में प्रत्येक अधिकारी, जजों, नेताओं, पुलिस प्रशासन, गांवों तथा शहरों के प्रमुखों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा साधना TV के माध्यम से भी विश्वभर में आम जनता को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। इच्छुक श्रद्धालु अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में उपस्थित होकर इस दिव्य धर्म यज्ञ का लाभ उठा सकते हैं। #DivineBhandaraBySantRampalJi #दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस 7-8-9 November दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर देखिये विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 09 नवंबर 2022 सुबह 09:15 बजे से। साधना Tv और पॉपकॉर्न Tv पर। इस प्रोग्राम को आप UA-cam Channel "Sant Rampal Ji Maharaj" पर भी देख सकते हैं।
*🎋बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय🎋 *#श्राद्ध_क्यों_नहीं_करनाचाहिए ♦️श्राद्ध आदि-आदि शास्त्रविरूद्ध क्रियाऐं झूठे गुरूओं के कहने से करके अपना जीवन नष्ट करते हैं। यदि सतगुरू (तत्वदर्शी संत) का सत्संग सुनते, उसकी संगति करते तो सर्ब पापकर्म नष्ट हो जाते। सत्य साधना करके अमर लोक यानि गीता अध्याय 18 श्लोक 62 में कहे (शाश्वतं स्थानं) सनातन परम धाम में आप जी का आसन यानि स्थाई ठिकाना होता जहाँ कोई कष्ट नहीं। वहाँ पर परम शांति है क्योंकि वहाँ पर कभी जन्म-मृत्यु नहीं होता।
सत्य भक्ति वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज जी के पास है। जिससे इस दुःखों के घर संसार से पार होकर वह परम शान्ति तथा शाश्वत स्थान (सनातन परम धाम) प्राप्त हो जाता है जिसके विषय में गीता अध्याय 18 श्लोक 62 में कहा है तथा गीता अध्याय 15 श्लोक 4 में कहा है कि तत्वदर्शी सन्त से तत्वज्ञान प्राप्त करके, उस तत्वज्ञान से अज्ञान का नाश करके, उसके पश्चात् परमेश्वर के उस परमपद की खोज करनी चाहिए। जहाँ जाने के पश्चात् साधक फिर लौटकर संसार में कभी नहीं आता।
आदरणीय मलूकदास जी कहते हैं कि परमेश्वर कबीर जी मगहर से सशरीर सतलोक गए। जपो रे मन सतगुरु नाम कबीर। काँशी तज गुरु मगहर आये, दोनों दीन के पीर। कोई गाड़े कोई अग्नि जरावै, ढूंडा न पाया शरीर। चार दाग से सतगुरु न्यारा, अजरो अमर शरीर।
Satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba Santa rampal maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba
Mere bandhichod Pitaparmeshwarji kabirji bhagvan ko aur mere tatvgyani tatvardarshi bandhichod jagatguru Rampalji Maharaj bhagvan ko mere dandwant koti koti pranam Sat sahibji 🌹❤️😍💕🌷🙏🎉🙏😇👌🌹❤️😍💕🌷🙏🙏
संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य पूरी दुनिया को नशा मुक्त करना है ।संत रामपाल जी महाराज के लाखों अनुयायी नशा मुक्त होकर सुखहाल जीवन जी रहे हैं। यह केवल संत जी के दिये आध्यात्म ज्ञान से ही संभव हुआ है ।
बुद्ध के मार्ग पर चलते चलते चीन, रूस जैसे देश नास्तिक बन गए। उनके अनुयायी ये नहीं जानते कि भगवान कौन है और पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा। जबकि वेद प्रमाणित करते हैं कबीर परमात्मा ही पूर्ण मोक्ष दायक हैं।📱🌼
हे परमात्मा आपके मुख से ऐसा ज्ञान सुन रूह कांप उठती है। जो शास्त्रविधि को त्याग कर मनमान आचरण करता है उसे न सुख होता न शांति और न मोक्ष जिसका प्रमाण गीता अध्याय 16 श्वोक 23 में दिया है।
वर्तमान में कबीर परमेश्वर जी संत रामपाल जी महाराज जी के रूप में भारत की पावन धरती पर विद्यमान हैं उनसे दीक्षा प्राप्त करके अपने मानव जीवन का कल्याण करवाएं
बंदी छोड जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महराज जी। कबीर परमात्मा का अवतार आऐ हैं सभी मानुष जीव निशुल्क नाम दीक्षा लेकर मानुष जीबन सफल बनाये सत साहब जी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🔴विश्व विजेता सन्त🔴
कबीर,साहेब से सब होत है,बंदे से कक्छु नाही।
राई से पर्वत करे,पर्वत से फिर राई।।
परमेश्वर कबीर जीले आफ्ना बच्चाहरुको उद्धारका लागि शीघ्र(चाडै) नै समाजलाई तत्वज्ञानद्वारा वास्तविकता सित परिचित गराउनु हुने छ,अनि पुरै विश्वले सन्त रामपाल जी महाराजको ज्ञानलाई फलाम स्विकार्ने छ ।
पुस्तक:ज्ञान गङ्गा
पृष्ठ:१६५
लेखक:सन्त रामपाल जी
विज
कुरआन शरीफ(मजीद) शूरः अल् बकरा 2 आयत 21 से 33 तक उस पूर्ण परमात्मा की महिमा के विषय में वणर्न है तथा आयत 34 से अंत तक कुरआन का ज्ञान देने वाले ने अपनी महिमा बताई है तथा अपने ज्ञान अनुसार पूजा विधि बताई है।
- बाख़बर संत रामपाल जी महाराज
🙏🌷🌺🌹🍁Jai Ho Bandi Chhod Satguru Rampal Ji Maharaj Ki Jai Ho🙏🌷🌺🌹🍁.....Sat Saheb Ji🙏🌷🌺🌹🍁..... 🙏🌷🌺🌹🍁परमात्मा के चरणों में दास का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम 🙏🌷🌺🌹🍁.......
क्या लिखूँ मैं सतगुरु की शान में, सब कुछ तो लिख दिया "खुदा"ने "गीता, वेद, पुराण और कुरान में । 🙏🌷🌺🌹🍁.....Sat Saheb Ji🙏🌷🌺🌹🍁..... कबीर । ज्ञानी हो तो हदय लगाई। मूर्ख हो तो गाम न पाई..
सात समुद्र की मसि कंरू लेखनी कंरू वनराय धरती का कागज कंरू गुरू गुण लिखा ने जाये
कबीर, जैसे लागी और से, दिन दिन दूनी प्रीत।
नाम कबीर न छोडिये, भावे हार होय के जीत।।
🙏
🙏🙏🙏🙏
#satlok
#satlokAshram
#सच्चे_समाजसुधारक_संतरामपालजी
🐚जहां आज़ दहेज के कारण न जाने कितनी ही बहन बेटियों को समाज में जिंदा जला दिया जाता है, या फिर बहुत से कष्ट दिए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर समाज सुधारक परम संत रामपाल जी महाराज जी अपने अनुयायियों को दहेज मुक्त विवाह करने की शिक्षा देकर दहेज मुक्त समाज क
बिना सद भगति करने के बिना मुक्ति सम्भव नहीं।इस लिए पूर्ण परमात्मा संत रामपाल जी महाराज जी से नाम उपदेश लेकर सद भगति करने से मुक्त मिल सकती है।
Very nice satsung by tatvadarshi sant Rampal ji Maharaj ki Jai ho.Be attentive about this knowledge properly and enjoy your life comfortable forever.
मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले ना बारम्बार ।
तरुवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर ना लगता डार ।।
मानुष जन्म दुर्लभ है मिले ना बारंबार ,तरुवर से पत्ता टूट गिरे बहुर ना लगता डाल।
🙏🌹🙏 जगतगुरु तत्वदर्शी परम पूज्य सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय 🌹🙏
जगतगुरू तत्वदर्शी परमपुज्य सतगुरू रामपालजी महाराज कि जय
@@durgaprasadshrestha3930 का
बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय हो
Lज्ञानदायीअधयातमिकसतसंग।
@@पृथ्वीराजप्रजापतपृथ्वीराज-द7श
परमपिता परमेश्वर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी भगवान की जय हो 🙏
🙏🌹 बन्दी छोड कबीर परमेश्वर जी की जय 🌹🙏
#इस गंदे लोक में ना जाने कब क्या बिजली गिर जाए।ऐसे में नाचना गाना,खुशी मनाना मूर्खता ही है। सत्संग सुने,जीवन सुधारे।
#GodMorningThursday
अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़ें आध्यात्मिक पुस्तक "ज्ञान - गंगा"।
Bahut achha satsang
मेरे सतगुरु रामपाल जी महाराज के चरणों में दास का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम, सत् साहेब जी ।
6
Reply
Sat Sahib Ji
गीता अध्याय 17 श्लोक 1 में अर्जुन ने पूछा है कि हे कृष्ण! जो मनुष्य शास्त्रविधि को त्यागकर श्रद्धा से युक्त हुए देवादि का पूजन करते हैं। वे स्वभाव से कैसे होते हैं।
अर्जुन ने गीता अध्याय 7 श्लोक 12-15 में पहले सुना था कि तीनों गुणों यानि त्रिगुणमयी माया अर्थात् रजगुण ब्रह्मा जी, सतगुण विष्णु जी तथा तमगुण शिव जी आदि देवताओं को पूजने वाले उन्हीं तक सीमित हैं। उनकी बुद्धि उनसे ऊपर मुझ गीता ज्ञान दाता की भक्ति तक नहीं जाती। जिनका ज्ञान हरा जा चुका है, राक्षस स्वभाव को धारण किए हुए मनुष्यों में नीच दूषित कर्म करने वाले मूर्ख मेरी भक्ति नहीं करते।
- जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी
Almighty God Kabir has restored countless dead people and have extended their life. Those who wants Supreme peace and happiness shpuld take the refuge of Sant Rampal Ji Maharaj.
Keeping Fast is Prohibited In Bhagavad Gita 6:16
Oh Arjun,This Bhakti is Neither Successful of a Person Who Eats Too Much, Nor Of a Person Who Does Not Eat At All (Keep Fasts), Nor of a Person Who Sleeps Too Much, Nor of a Person Who Always Keeps Awake
#Tuesdaymotivations
🌹🌹💕💕🙏🙏🙏🙏💕💕🌹🌹
Great knowledge 👍
गीता अध्याय 15 श्लोक 17 में अपने से अन्य परम अक्षर पुरूष को पुरूषोत्तम कहा है। फिर गीता अध्याय 15 श्लोक 18 में अपनी स्थिति बताई है कि मैं तो लोक वेद (सुनी-सुनाई बातों दंत कथाओं) के आधार से पुरूषोत्तम प्रसिद्ध हूँ।
- जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज
All living beings are unhappy due to wrong practice in Kaal Lok. Sant Rampal Ji Maharaj Ji has done a great favor to the human society by telling the correct method of devotion from the scriptures of all religions.
Dhan Dhan mere sadgurdev jin mohe tatv gyan deo......sat saheb ji
@@vikramsingh7869 fraud hai baba
Rampalji maharaj parmatma ke roop me aaye hue hain unse naamdaan lekar apna kalyan karave, sat saheb. 👍👍👍👌👌👌🌹🌹🙏🙏🙏
Nice sastang
Malik ke charan kamlo me dandwat koti koti pranam
Super God given gayan Kabeer bhagvan ka matalab final gayan
Sat sahb
#NewWayOfLivingOnDiwali
इस दीवाली सेहतमंद ज़िंदगी के लिए पूर्ण परमात्मा की पूजा करें, पूर्ण संत से नाम लेकर उसकी भक्ति करें। अन्य देवी देवताओं की पूजा का कोई लाभ नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए आज ही मंगाएं निःशुल्क पुस्तक "जीने की राह"।
---------------------------------
#siyaram #sitaram #hinduism #festivalsofindia
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
--------------------------------
संत रामपाल जी महाराज हमे हमारे वेदों के अनुसार ग्यान बताते हैं अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj youtube channel पर visit करे I पढ़े पुस्तक ग्यान गंगा
Humra guru dav nirdos hai...next time vote congress ko dana.
#KabirIsGod
#SaintRampalJi
The only True Guru Sant Rampal Ji
ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5. सुक्त 163 मंत्र 1-3 में स्पष्ट है कि यदि रोगी की जीवन शक्ति नष्ट हो गई हो और रोगी मृत्यु के के समीप पहुंच गया हो तो भी परमात्मा उसको सही करके सौ वर्ष की आयु प्रदान करता है।
आज यही अनहोनी संत रामपाल जी महाराज द्वारा दी गयी सतभक्ति से हो रही है। उनकी शरण ग्रहण कीजिये।
The True Guru Sant Rampal Ji
सामवेद संख्या नं. 822 तथा ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 161 मन्त्र 2 में कहा है कि कविर्देव (कबीर साहेब) अपने विधिवत साधक की आयु बढ़ा देता है।
जबकि ब्रह्मा, विष्णु और महेश किसी की भी आयु नहीं बढ़ा सकते हैं। ये केवल कर्मानुसार फल देते हैं।
अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj युट्युब चैनल पर विजिट करें
एक तरफ हमें बताया गया कि श्री ब्रह्मा , श्री विष्णु , श्री शिव जी अविनाशी हैं । लेकिन संत रामपाल जी महाराज जी ने देवीभागवत पुराण तीसरा स्कंद , अध्याय 5 पृष्ठ 123 में प्रमाण सहित बताया कि इन तीनों भगवानों की जन्म मृत्यु होती हैं अर्थात ये अविनाशी नहीं हैं।
कुरान ज्ञान दाता कह रहा है कि अल्लाह कभी मरने वाला नहीं है तारीफ के साथ उसकी पवित्र महिमा का गुणगान किए जा, वह कबीर अल्लाह(कविर्देव) पूजा के योग्य है तथा अपने उपासकों के सर्व पापों को विनाश करने वाला है।
क़ुरान सूरह अल-फुरकान नं. 25 आयत नं. 58
Baakhabar Sant Rampal Ji
#MessageOfAllah
फजाइले जिक्र
माजा काला रब्बूकूम कालू लूलहक्का वाहोवर अल्लीयू उल्ल कबीर (6)
(जब फरिश्तों को कबीर अल्लाह की तरफ से कोई हुक्म होता है तो वे खौफ के मारे घबरा जाते हैं) यहाँ तक कि जब उनके दिलों से घबराहट दूर हो जाती है, तो एक दूसरे से पूछते हैं कि कबीर परवरदिगार का क्या हुक्म है ? वाकई वह (कबीर) आलीशान और मर्तबे वाला है।
Baakhabar Sant Rampal Ji
👉🏻अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj UA-cam Channel पर Visit करें।
#MessageOfAllah
फजाइले जिक्र
थाजालीका सहारा लाकुम लीतू कबीरू बुल्लाह आला महादा कुम बसीरी रील मोहसीनीन (3)
इसी तरह अल्लाह जल्ल शानुहू ने तुम्हारे लिए मुसख्खर कर दिया ताकि तुम कबीर अल्लाह की बड़ाई बयान करो।
Baakhabar Sant Rampal Ji
👉🏻अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj UA-cam Channel पर Visit करें।
Tatawo ka tataw batanen wale aise Sant ko bar bar pernam sat saheb bandi chhod sadguru Kabir permatma Kabir ki jai🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 sat saheb🙏
Satsahebje ❤❤❤😂😂😂🎉🎉🎉❤❤❤Satsahebje ❤❤❤❤❤❤😂😂❤🎉🎉❤❤😂🎉🎉❤🎉❤😂Satsahebje
आये है सो जाएंगे राजा रँक फ़क़ीर।
एक चढ़ सिंन्हासन चले एक बंद जात जँजीर।।
shat guru Dev ji Meri garebe dur kro shaheb kabeer ji 🙏🙏🙏🌹🌹🥀🌷
सत्संग की आधी घड़ी तप के वर्ष हजार तो भी बराबर है नहीं कह कबीर विचार।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏🙏🙏🙏🙏 सत साहेब जी, जय बोलो बंदी छोड़ जगत गुरु तत्व दर्शी संत श्री रामपाल जी महराज की जय हो, बंदी छोड़ के चरणों में दास भोजराज जिला नरसिंहपुर म प्र का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम जी 🙏🙏🙏🙏🙏
Sat shahibji 🙏🌴🌹💧 Jay ho bandi chhod 🙏🌳💧 sat Goru Rampal Ji Maharaj ji Bhagwan ji ko koti koti pranam guruji daya karo 🙏🌹🌴🔥🙏🍄🥦🌲 jay ho sat shahibji 🙏🌹🌴🔥🙏🌹 Jay ho 🌹🌺🥀
"""llllllllllll
झूठ और लोक प्रथा मानकर सभी चल रहे हैं। सतज्ञान किसी को नहीं था। अभी संत रामपाल जी महाराज की कृपा से मोक्ष मार्ग और ज्ञान दोनों ही संभव है। देरी नहीं करनी चाहिए।
Bandi chod satguru rampal ji maharaj ki jai ho sat sahib 🙏🙏🙏🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
Sadguru deo ki jai, satsaheb ji 🙏. 🙏....
सदगुरु देव जी का अनमोल ज्ञान जरूर घ्यान से सुने जी🙏🙏🙏🙏🙏
Sat shaheb Bandi chod sat guru Sant Rampal jimaharaj hi kijay hi kbir shaheb kotee kotee Dandotam parnam sat shaheb
@@satnarayandas9605AAAA ऋप
#संतरामपालजी_के_उद्देश्य
हम एक ऐसा मानव समाज तैयार कर रहे हैं, जो किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करके सबको न्याय दिलाएगा।
छोटा बड़ा, अमीर-गरीब की खाई को मिटायेगा। आध्यात्मिक तत्वज्ञान के आधार से भारत विश्व का एक महान राष्ट्र होगा। अन्य सर्व राष्ट्र भारत वर्ष का अनुसरण करेंगे।
- संत रामपाल जी महाराज जी
जो ये झूठ बोलते हैं उनको कैसे ठीक करोगे अब ये झूठी कहानी ही तो सुना रहा है और तुम खुश होकर सुन रहे हो इस झूठ की सज़ा ही मिली है यहां लोग पैसा ही लेने आते हैं सत्संग सुनने नहीं
सत्सगं की आधी घडी तप के वर्ष हजार तोभी बराबर हे नही कहे कबीर वीचार
ऐसा ग्यान विश्व मे किसी भी सन्त के पास नहीं है।
🙏🙏💕
#NewWayOfLivingOnDiwali
इस दीवाली सेहतमंद ज़िंदगी के लिए पूर्ण परमात्मा की पूजा करें, पूर्ण संत से नाम लेकर उसकी भक्ति करें। अन्य देवी देवताओं की पूजा का कोई लाभ नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए आज ही मंगाएं निःशुल्क पुस्तक "जीने की राह"।
---------------------------------
#siyaram #sitaram #hinduism #festivalsofindia
#SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi
--------------------------------
🙏🙏 ਬੰਦੀਸ਼ੋੜ ਸੰਤ ਰਾਮਪਾਲ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਕੇ ਚਰਨੋ ਮੇਂ ਡੰਡਵਤ ਕੋਟਿ ਕੋਟਿ ਪ੍ਰਣਾਮ 🙏🙏
#TheRightSpiritualPath
संत रामपाल जी महाराज जी अपने सभी शिष्यों को प्रथम दीक्षा के दौरान ब्रह्मा जी - सावित्री जी, विष्णु जी - लक्ष्मी जी, शिव जी - पार्वती जी, मां दुर्गा और गणेश जी की "साधना" करने की शास्त्रानुकूल विधि बताते हैं।
संत रामपाल जी महाराज हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं छुड़वाते।
संत रामपाल जी महाराज जी आपने सभी शिष्यों को प्रथम दीक्षा के दौरान ब्रह्मा जी सावित्री जी विष्णु जी लक्ष्मी जी शिव जी पार्वती जी मां दुर्गा जी और गणेश जी साधना करने की शास्त्र अनुकूल विधि बताते हैं।
*#संतरामपालजी_के_उद्देश्य
संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य है कि दहेज के नाम पर किसी बेटी को प्रताड़ित न किया जाये। इसी के तहत संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में हजारों दहेज मुक्त विवाह संपन्न किये जा चुके हैं। जिससे समाज में दहेज प्रथा के समाप्त होने की आस जग चुकी है।
Kabir Devi Supreme God,Jagatguru tatvdarshi Bandi chhor Rampal Bhagwan ko कोटि-कोटि dandvat pranam Jay Hind Jay Bharat Jay Bheem Namo buddhay thanks.
🙏🌹जय हो बन्दी छोड की 🌹🙏
संत रामपाल जी महाराज देवताओं की भक्ति नहीं छुड़वाते, अपितु उनकी शास्त्रानुकूल सतभक्ति बताते हैं।
Sat saheb ji
shat guru Dev ji hm Hans Atma bahut hi garib hai Ham per Daya karo parmatma ji 🙏🙏🙏🌷🥀🥀🌹🌺🌻
koti koti dandwat prnam malik ji🙇🏿♀️🙇🏿♀️🙇🏿♀️🙇🏿♀️
🐦🐦🐦🐙🐬🐬🐡🐢🐠
@@Anujgupta-ff1lg da
@@Anujgupta-ff1lg n
Ppp
Ĺ
आज से 600 वर्ष पहले काशी नगरी में पूर्ण परमात्मा कबीर जी सशरीर धरती पर प्रकट हुए थे और धाणक (जुलाहें) की भूमिका निभा रहे थे। उनके सत्य ज्ञान से परिचित होकर उस समय उनके 64 लाख शिष्य हुए थे। आज़ से 509 वर्ष पूर्व मुसलमान धर्मगुरु शेखतकी तथा झूठे गुरुओं द्वारा ईष्यावश कबीर परमेश्वर को काशी से निकालने हेतु एक षड्यंत्र रचा और कबीर साहेब के नाम से झूठी चिठ्ठी डाल दी की, कबीर जी भंडारा करेंगे।
जिस कारण से निश्चित समय पर 18 लाख साधु- संत व अन्य व्यक्ति काशी में एकत्रित हो गए। तब परमेश्वर कबीर जी स्वयं सतलोक से दूसरा रुप केशव नाम के बंजारे का धारण करके नौ लाख बैलों के ऊपर बोरे(थैले) में रखकर उनमें पका पकाया कई प्रकार की मिठाईयां -भोजन के साथ सूखा सीधा भी भरकर लाए तथा सतलोक से ही एक लाख सेवादार भी लाए। और
काशी नगर के चौपड़ के बाजार में तीन दिन तक विशाल भंडारा किया। साथ ही प्रत्येक भोजन करने वाले को एक दोहर (उस समय का सबसे किमती कंबल) तथा एक मोहर (10 ग्राम सोने का सिक्का भी दिया। इसके अलावा सूखा सीधा (आटा, चावल, दाल, घी, बूरा) आदि भी दिया था।
इसी दिवस के उपलक्ष्य में आज उन्हीं कबीर परमेश्वर के अवतार जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी "दिव्य धर्म यज्ञ दिवस" का आयोजन कर रहे है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के पावन अवसर पर कुल 10 निम्न सतलोक आश्रमों में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है:-
1:- सतलोक आश्रम इंदौर (मध्य प्रदेश)
2:- सतलोक आश्रम धूरी (पंजाब)
3:- सतलोक आश्रम मुंडका ( दिल्ली )
4:- सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा)
5:- सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान)
6:- सतलोक आश्रम शामली (उतर प्रदेश)
7:- सतलोक आश्रम रोहतक (हरियाणा)
8:- सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
9:- सतलोक आश्रम खमानों (पंजाब)
10:- सतलोक आश्रम नेपाल (नेपाल में)
दिनांक: 7, 8, और 9 नवंबर 2022 को होगा जिसमें तीन दिवसीय सदग्रंथ साहिब (अमर ग्रंथ) की वाणियों का अखंड पाठ, संत रामपाल जी महाराज द्वारा चौबीसों घंटे नि:शुल्क नामदीक्षा, तीन दिवसीय चौबीसों घंटे अखंड भंडारा, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त सामूहिक रमैणी विवाह कार्यक्रम, विशाल सत्संग समारोह आयोजित किए जायेंगे। इस दिव्य भंडारे में देशी घी से निर्मित लड्डू, जलेबी, पूरी आदि तैयार किए जाएंगे।
संपूर्ण विश्व को इस धर्म यज्ञ में सम्मिलित होने का न्यौता दिया गया है। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा देशभर में प्रत्येक अधिकारी, जजों, नेताओं, पुलिस प्रशासन, गांवों तथा शहरों के प्रमुखों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा साधना TV के माध्यम से भी विश्वभर में आम जनता को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है।
इच्छुक श्रद्धालु अपने नजदीकी सतलोक आश्रम में उपस्थित होकर इस दिव्य धर्म यज्ञ का लाभ उठा सकते हैं।
#DivineBhandaraBySantRampalJi
#दिव्य_धर्म_यज्ञ_दिवस
7-8-9 November
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर देखिये विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
09 नवंबर 2022
सुबह 09:15 बजे से।
साधना Tv और पॉपकॉर्न Tv पर।
इस प्रोग्राम को आप UA-cam Channel "Sant Rampal Ji Maharaj" पर भी देख सकते हैं।
*🎋बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय🎋
*#श्राद्ध_क्यों_नहीं_करनाचाहिए
♦️श्राद्ध आदि-आदि शास्त्रविरूद्ध क्रियाऐं झूठे गुरूओं के कहने से करके अपना जीवन नष्ट करते हैं। यदि सतगुरू (तत्वदर्शी संत) का सत्संग सुनते, उसकी संगति करते तो सर्ब पापकर्म नष्ट हो जाते। सत्य साधना करके अमर लोक यानि गीता अध्याय 18 श्लोक 62 में कहे (शाश्वतं स्थानं) सनातन परम धाम में आप जी
का आसन यानि स्थाई ठिकाना होता जहाँ कोई कष्ट नहीं। वहाँ पर परम शांति है क्योंकि वहाँ पर कभी जन्म-मृत्यु नहीं होता।
Sat guru rampal ji mharaj ki Jay
बन्दी छोड़ सदगुरु देव रामपाल गुरुदेव जी की जय हो
Sat guru ram pal ji maharaj ji ki jay
❤❤❤❤❤😊😊
सत्य भक्ति वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज जी के पास है। जिससे इस दुःखों के घर संसार से पार होकर वह परम शान्ति तथा शाश्वत स्थान (सनातन परम धाम) प्राप्त हो जाता है जिसके विषय में गीता अध्याय 18 श्लोक 62 में कहा है तथा गीता अध्याय 15 श्लोक 4 में कहा है कि तत्वदर्शी सन्त से तत्वज्ञान प्राप्त करके, उस तत्वज्ञान से अज्ञान का नाश करके, उसके पश्चात् परमेश्वर के उस परमपद की खोज करनी चाहिए। जहाँ जाने के पश्चात् साधक फिर लौटकर संसार में कभी नहीं आता।
कबीर, नौ मन सूत उलझिया, ऋषि रहे झख मार।
सतगुरू ऐसा सुलझा दे, उलझे न दूजी बार।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
परमात्मा कहते हैं
जा दिन सतगुरु भैटीया, सो दिन लेखे जान।।
बाकी समय व्यर्थ गया, बिना गुरु के ज्ञान।।
सत साहेब जि🙏🙏
परमात्मा कहते हैं
जा दिन सद्गुरु घटिया 100 दिन लेके जान बाकी समय व्यर्थ गया बिना गुरु के ज्ञान।
बंदी छोड़ सत् गुरु देव रामपाल जी महाराज की जय हो,मालिक के चरणों में कोटि-कोटि दण्डवत प्रणाम 👏🙇🙇👏
❤
बंदी छोड़ सत गुरु देव रामपाल जी की जय🙏🙇🙏🙇🙏
बंदि छोड़ सतगुरु देव. राम पाल जी महराज की जय हो मालिक के चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
Bandi chhod satguru Rampal Ji Maharaj ki Jay Ho
Es dass ka malik ke chrno me koti koti parnaam 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सत साहेब भगत जी 🙏🙏 दास के चेनल को भी स्ट्राइड करें 🙏🙏🏳️
@@सतगुरुकीवाणी-घ3त n
Bandichod Satguru Rampalji Maharaj ki Jai Ho, an amazing Satsang, Sat Saheb Parampitaa
तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज की जय हो
Supreme God is Kabir
आदरणीय मलूकदास जी कहते हैं कि परमेश्वर कबीर जी मगहर से सशरीर सतलोक गए।
जपो रे मन सतगुरु नाम कबीर।
काँशी तज गुरु मगहर आये, दोनों दीन के पीर।
कोई गाड़े कोई अग्नि जरावै, ढूंडा न पाया शरीर।
चार दाग से सतगुरु न्यारा, अजरो अमर शरीर।
🙏🙏🙏🙏🙏 सत साहेब जी, जय बोलो6 बंदी छोड़ जगत गुरु तत्व दर्शी संत श्री रामपाल जी भगवान की जय हो, बंदी छोड़ के
sat Saheb ji 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sat sahib ji
बंदी छोड़ सतगुरु संतराम पाल जी महाराज की जय
परमेश्वर कबीर साहेब के 627वें प्रकट महोत्सव का आयोजन। सतलोक आश्रम, धनाना धाम (सोनीपत) हरियाणा। दिनांक 20, 21, 22 जून 2024.
हमारे सतगुरु रामपाल जी महाराज के चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम, सत् साहेब।
Satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba Santa rampal maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba kbira maharaj ki jeyho satsaheba
1
Sat sahib Ji 🙏🏼🙏🏼🌹🌹
Sat saheb ji 🙏
Sat saheb Ji 🙏🏼🙏🏼🌹🌹
जगत गुरु संत रामपाल जी महाराज के चरणों में शत शत नमन। भटकी हुई आत्मा को भी संबल देना जी।
🙏🙏sat saheb Guru ji 🙏🙏
Great👍👍👍👍
Mere bandhichod Pitaparmeshwarji kabirji bhagvan ko aur mere tatvgyani tatvardarshi bandhichod jagatguru Rampalji Maharaj bhagvan ko mere dandwant koti koti pranam
Sat sahibji 🌹❤️😍💕🌷🙏🎉🙏😇👌🌹❤️😍💕🌷🙏🙏
Bandixod satguru santrampalji maharaj ki jai ho sat saheb ji 🙏🙏🙏❤❤❤🙏
Shat guru dev ji Bandi chod Ram pal ji 🙏🌹💐💐💐💐 Maharaj ki jai ho shate shib ji 🙏🙏🙏 🌹🌹🌹🌹🌹
Sat sahib ji parmatma ki jai ho
Kabirisgod
सत साहेब बहुत ही अच्छा सत्संग का ज्ञान है
💓❣️💕सत् साहेब सत् साहेब माहा💕❣️💓💓❣️💕गुरुदेब सन्तरामपाल कबिर💕❣️💓💓❣️💕भगबान हजुरको चरणमा💕❣️💓💓❣️💕 अन्जान बालखहरु हजुर 💕❣️💓💓❣️💕चरणमा सुम्पे सम्परमीत्💕❣️💓💖💓❣️💕अर्पीत गरेँ कोटि कोटि प्रणाम् 💕❣️💓❣️💕💖💟👃👃👃💙💚💗💝💖💛💜❤️💖💟💙💚💗❤️💝💓💝💖
Very nice satsang 🙏🙏
Anamol satsang 🙏🙏
Amazing satsang
सत साहेब जी
Satguru dev sant rampal ji bhagwan ki jai 🙏
Wonderful satsang
कबीर, सतगुरू शरण में आने से, आई टलै बला।
जै भाग्य में शूली हो, काँटे में टल जाय।।
एक घड़ी आधी घड़ी आधी में पुनि आध राम पाल संगत साध की कोटि कटे अपराध दण्डवत प्रणाम सत साहेब
Very nice satsang
संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य पूरी दुनिया को नशा मुक्त करना है ।संत रामपाल जी महाराज के लाखों अनुयायी नशा मुक्त होकर सुखहाल जीवन जी रहे हैं। यह केवल संत जी के दिये आध्यात्म ज्ञान से ही संभव हुआ है ।
सभी भक्त आत्माओं को सत साहिब जी🙏🏻 जय बंदी छोड़ जी की जय
Sat saheb ji too all of you 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
साचा शब्द कबीर का, सुन सुन लागे आग ।
अज्ञानी सौ जल जल मरै ,ज्ञानी जाय जाग ।।
परमात्मा का अवतार जगत् गुरु रामपाल जी महाराज की जय हो🙏🙏🙏🙏🙏
Bandi chhod satguru Rampal Ji Maharaj ji ki jai
बुद्ध के मार्ग पर चलते चलते चीन, रूस जैसे देश नास्तिक बन गए। उनके अनुयायी ये नहीं जानते कि भगवान कौन है और पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा।
जबकि वेद प्रमाणित करते हैं कबीर परमात्मा ही पूर्ण मोक्ष दायक हैं।📱🌼
@@RajeshKumar-cu9gm 4
हे परमात्मा आपके मुख से ऐसा ज्ञान सुन रूह कांप उठती है।
जो शास्त्रविधि को त्याग कर मनमान आचरण करता है उसे न सुख होता न शांति और न मोक्ष जिसका प्रमाण गीता अध्याय 16 श्वोक 23 में दिया है।
Sat Sahab ji 🙇🏽♀️
satsaheb ji🌹🥀🌺🙏🙏🙏jay bandi chhod ki jay ho🙏🙏
वर्तमान में कबीर परमेश्वर जी संत रामपाल जी महाराज जी के रूप में भारत की पावन धरती पर विद्यमान हैं उनसे दीक्षा प्राप्त करके अपने मानव जीवन का कल्याण करवाएं
Kabir parmeshwar is suprime god
बंदी छोड जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महराज जी। कबीर परमात्मा का अवतार आऐ हैं सभी मानुष जीव निशुल्क नाम दीक्षा लेकर मानुष जीबन सफल बनाये सत साहब जी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏