उपजाऊ 30 एकड़ जमीन उपलब्ध है. खेती की बिकाउ जमीने / Agricultural land for sale

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 20 вер 2024
  • यह जमीन मध्यप्रदेश मंडला जिले में स्थित है. जिसकी तहसील बिछिया लगती है,जमीन का रकवा 30 एकड़ का है,जमीन से गांव लगा हुआ है,जमीन में बिजली की सुविधाएं उपलब्ध है,पानी की ओर ध्यान दिया जाए तो जमीन पर 2 चालू बोर लगे हैं और जमीन एक जंगली नाले से लगी है. जिसमें सालभर पानी रहता है इसके अलावा जमीन पर 2 छोटे बड़े तलाब भी हैं,जमीन 1 व्यक्ति के नाम पर है, जमीन में जाने के लिए सरकारी सड़क गया है. और जमीन के सामने से गुजरता है,जमीन की मिट्टी काले रंग की तथा कुछ भूरे रंग की है,मगर है मिट्टी गुणवत्ता वाली. जिसकी साक्षी लगी हुई फसल है,जमीन का भूभाग लगभग समतल है,जमीन के आसपास जहाँ तक द्रष्टि जाती है वहाँ फसले ही दिखाई देती है,जमीन से गांव लगा हुआ है,यह जमीन राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नैशनल पार्क के ज़गलों को टच करती है. कहने का अर्थ है की जमीन के आसपास के क्षेत्रों में कान्हा का जंगल लगा हुआ है,जमीन के आसपास के गांवो में आदीवासी तथा यादव समाज के लोग निवास करते हैं. क्षेत्र में मजदूरों की कमी नहीं होती है,प्राकृतिक रूप से देखा जाए तो जमीन के आसपास बहुत ही खूबसूरत सुंदरता दिखाई देती है,जमीन पर किसी भी तरह का कर्ज या विवाद आदि नहीं समझ आता है,जमीन में सभी तरह की फसलें ली जा सकती है,,इस जमीन से मंडला शहर की दूरी 30 किलोमीटर है,और जमीन से बाहर निकलने पर 8 किलोमीटर बाद हाईवे मिल जाता है जो की रायपुर की तरफ जाता है,इस जमीन से लगभग 120 किलोमीटर पर जबलपुर हवाई अड्डा उपलब्ध होगा,जमीन पर एक पुश्तैनी मकान भी बना है जो कच्चा है, इस जमीन का मूल्य 10 लाख प्रति एकड़ है.
    इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇
    www.facebook.c...
    जमीन देखने के लिए 2 दिन
    पूर्व जानकारी दें.
    जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.
    जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.
    जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.
    फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.
    जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .
    आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,
    आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.
    जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,
    जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.
    जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,
    चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .
    Whatsapp - 7566224716

КОМЕНТАРІ • 16