गुरु जी के मुख से आल्ह खंड के इतिहास का वर्णन अति सुन्दर है यह वीरता के स्वाभिमान से परिपूर्ण है... धन्य हो महोबा की मातृभूमि जिसने आल्हा, ऊदल , मलखान जैसे वीरों को जन्म दिया.....
महाबली आल्हा के सन्यास लेने के बाद ही महाराज पृथ्वीराज ने विजय उत्सओ मनाये होन्गे बरना तो वो हारगये थे । सत-सत नमन महावीर आल्हा-उदल को । मोहबा वाले कभी हरे नई क्यों की पुरे-के-पुरे 52 लडाई जीते हैं । जय श्री राम
Bhai jub ye yudh hua tha tab aalah ki aayu 41 arsh thi or prithviraj ki 20 islie ye comparison bhi sahi nahi hai kuki aalah uddal malkhan sub ki umar 28+ thi or Prithviraj 1 yuva samrat the.
@@umeshyaduvanshiभाई... हम या आप ऐसे आपस में #Controversy_create करके इन #महापुरूषो के #बलिदान या उनके #वीरता का #उपहास कर रहे है। #युद्ध_भूमि मे अपना #रक्त बहाने वाला कोई भी #योद्धा #कायर नहीं हो सकता। ⚔️🛡️(क्षत्रिय)🛡️⚔️
52 yudh nhi huwe the 52 name ka yudh tha prithviraj chauhan 19 saal k tha or ye sab 30 k aas pass k the sabhi mahan the SAMRAT PRITHVIRAJ ne bohat kaam Umar me bohut kuch dkh liya tha itni Kam Umar ke raja 2 se 3 honge jinhone name kamaya or hamesha k liye amar hogye
@@sanjaymerrajput भाई मैं तो आल्हाखंड और उनके माता पिता की जाति के आधार पर ही उनकी जाति को निर्धारित कर रहा हूँ 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ये जरूर कि आल्हा उदल राजपूत राजा के वीर अहीर सहायक सेनापति थे पर जाति वही होगी जो माता पिता की है जाति थोड़ी बदल जायेगी सेना बन जाने से 🙏🏻
धन्य है भारत भूमि ,धन्य हैं ये वीर ,प्रणाम है गुरु गोरखनाथ जी को जो जानते थे कि प्रथ्वीराज चौहान शब्द भेदी बाण से मोहम्मद गौरी का सँहार कर इतिहास रचेंगा ।जयहिन्द ,जयभारत, जय हो वृंदावन बिहारी लाल ।
आचार्य जी प्रणाम। हमारे दादाजी भी आला उदा की कहनी बताते थे। बडी प्रसन्नता हुई जो आपसे सुना अपने भारतवर्ष के सच्चे इतिहाससे हमारे दादाजी ने बताई कहानी का सम्बंध है। आपका पूरे मनसे धन्यवाद करते हैं।
प्रणाम 🙏 हम सतना जिले से है और मैहर माता मंदिर भी यही है और महोबा भी नजदीक है हम ने कई बार आल्हा सुनी लेकिन कभी समझी नहीं थी हम जानते थे आल्हा ऊदल के बारे में किंतु जिस तरह से अपने उनकी वीरता का गान किया है रक्त धमनियों में वीर रस उबाल मारने लगता है.... हालांकि आपकी सभी गाथाओं मे वीर रस कूट कूट कर भरा हुआ है मुझ जैसे क्षत्रिय को और क्या चाहिए... धन्य हैं आप गुरु देव🙏 यहाँ आल्हा अखाड़ा और उनका मंदिर भी है जहां उनकी अद्भुत तलवार भाला और खड़ाऊ रखी है और काफी बार जब देखा गया है कि सुबह देवी जी के पट खुलते हैं तो देवी स्नान पुष्प अर्पित करके दीप जलता मिलता है इसीलिए ये प्रतीत होता है कि आल्हा आज भी देवी शारदा की पूजा करते हैं🙏 आशीर्वाद दीजिए गुरु देव 🙏
आचार्य देव वृत जी आपके आवभावों से प्रकट हो रहा है कि जैसे आप भी युद्ध के मैदान में ही मौजूद हो और आंखों देखा हाल बखान कर रहे हो अति सुन्दर व पोराणिक कला कौशलों को एक सजग हूबहू दृष्टांत पेश किया है इन धोद्धाओं की वीर गाथाओं के सुनने मात्र से निर्बल में भी जोष उमड़ पड़ता है।
पहले भाद्रपद मास में भुजरियां के समय आल्हा का गायन किया जाता था पर फिल्मों,टी व्ही ने सब खत्म कर दिया, कहीं कहीं आल्हा-ऊदल के प्रर्दशन जरूर होते है! ऐसे महान शूरवीर हमारे देश में हुए हैं कि पढ़ ,सुन, देखकर रोमांच और गौरव की अनुभूति होती है,धन्य है भारतभूमि,धन्य हैं पृथ्वीराज, आल्हा-ऊदल!
बहुत गरव की बात है की भारतवर्ष मे ऐसे महावीरों ने जन्म लिया आल्हा-उदल की वीरगाथा सुनकर हृदय गर्व से भरजता है Prithiviraj ki taraha Alha-Udal ki itihas school me padhaya jana chahiye जय श्री राम
सचमुच बहुत ही अद्भुत वीर रस से भरी हुई गाथा थी मुझे इसके हर अगले एपिसोड का इंतजार रहता था और आचार्य जी अपने इस गाथा में और भी बहुत ही अद्भुत वीर रस मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है आपकी प्रशंसा करने आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हर हर महादेव जय श्री राम
गुरु जी आप सच आँखों से अंशु आ गए पता नहीं क्या द्रष्य रहा होगा । एक दोस्त दोस्त के जान दे न्युछ्हबर् कर गया और भाई ने भाई के लिए सब कुछ लुटा दिया धन्य ह ऐसी धरती को ऐसी माता को 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Acharya ji 🙏🏻 Mae punjab se sardar hu Mae apki iss puri series ko dekha aur Iss se pehle Maharana Pratap ki puri series dekh chuka Apka kam bhot acha lagta hai ❤️🙏🏻. Mera dharam alag hai magr mae kshtriya veero ki bhot izzat krta hu.
इस गाथा को बहुत प्रेम से सुनाया अपने मैने सरे भाग सुने बैसे तो मै हिमाचल का हु जहाँ इनके बारे मे बहुत कम जानते है परन्तु आपके प्रयास से जानने लगे है आपका बहुत बहुत आभार
@@ankursinghrajvansi abe khatriya rajput hi nahi hote.....tumhari cast Rajput to bhut bad m aayi h....tumse phale ham chadravanshi yadhuvanshi aaye the...BHAGWAN SHREE KRISHNA ar unse bhi phale bhut ....jakke search kr
आचार्य जी, आपका इतिहास वर्णन ऐसा होता है जैसा की महात्मा विदुर जी ने युद्ध भूमि पर न होते हुए भी महाभारत का किया था। सुनने वाले के समक्ष पूरा वर्णन दृश्मय हो जाता है मानो की वह स्वयं इतिहास का साक्षी रहा हो। धन्य है आपकी जिव्ह्या जिस पर स्वयं मां सरस्वती विराजमान हैं। आपके चरणों में शत शत प्रणाम। अमर है ये भारत भूमि, अमर हैं इसके वीर, मातृभूमि की रक्षा में जो, कर दे न्योछावर सरीर।
जब से होश संभाला है तभी से आल्हा ऊदल मलखे का इतिहास सुनता आया हूं। मेरे अनपढ़ दादा मंगला यादव उकड़ू बैठकर कान पर हाथ रख कर देर रात तक गाते रहते थे। मैंने मटरू लाल द्वारा रचित लगभग सारी लड़ाईयां पढ़ी हूं। कॉलेज के यूनिवर्सिटी के मंचों पर गाता रहा हूं। जैतखंभ की लड़ाई में लाखन और उदल वीरगति को प्राप्त हुए थे। आप के मुख से उनकी गाथा सुनकर आंखों से आंसू बहने लगते हैं। संसार के सर्वश्रेष्ठ वीर शिरोमणि योद्धा तीनों भाइयों को और उसे समय के सभी वीर शिरोमणि योद्धाओं को शत शत नमन।❤❤
जय श्री राम गुरु जी जब मैं आल्हा ऊदल के बारे में जानकारी चाहता था । तो उस समय और भी लोगों का वीडियो देखा । उसी समय आपका भी आल्हा ऊदल कथा सुरू हुई थी । लेकिन बाकी सबके अपेक्षा आपका आल्हा ऊदल सीरीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला लगा । बहुत बहुत धन्यवाद गुरुजी हर बार लोगों को शेयर करता हूं और करता रहूंगा । आपसे एक विनम्र निवेदन है की आल्हा ऊदल कथा में जो बीच में युद्ध स्कीप करने पड़े है । कृपया उसे पृथ्वी राज सीरीज के बाद में फिर से सुरू करने की कृपा करें । हर हर महादेव 🙏🙏🙏
@@rohitchandel4216 bhai chandel Madhya Pradesh me Yaduvanshi ki 2 branches bahut famous hain, Haveliya Ahir, Banafar Ahir Hamare Aalha Udal ji Banafar Ahir se belong karte hain...
@@rohitchandel4216 अरे भाई वो पगले हैं किसी को भी अपना बाप बना लेते हैं 😂।।। आल्हा उदल अहिर जात से थे, जो कि आगे चलकर अहिरवार कहलाये,वो चंद्र वंशी क्षत्रिय थे उस समय के सभी राजपूत राजा उन्हें ओच्छि जात का बोलते थे,जो कि कुछ कुछ जगह आज भी देखने को मिलता है इसी बात का विरोध करने के लिये उन्होंने 52 गढ़ कि लड़ाई लडी और सबको हराया भी लेकिन कुछ लोग अपने आपको उनका बंसज् बनाने पर तुले हैं, वीरता खून में होती है आज भी हर एक अहिरवार युवा अपनी जवानी को अल्हा उदल कि तरह जीता है, और संघर्ष करता है।
पृथ्वीराज रासो में भी यही वर्णित है कि गुरु गोरखनाथ जी ने आकर के आल्हा को सन्यास लिया और पृथ्वीराज के प्राणों की रक्षा किया यह पृथ्वीराज रासो में लिखित है एलोकमत नहीं है यह इतिहास मत है ऐसा पृथ्वीराज रासो का उल्लेख है
पृथ्वीराज रासो में चंद्रवरदाई कभी पृथ्वीराज से कहता है की आल्हा ने मां शारदा मैहर में साधना कर अमृत तो प्राप्त किया है और गुरु गोरखनाथ सदा उसकी रक्षा करते हैं वह तुमसे जीता नहीं जाएगा आल्हा आज भी अमर है इसका प्रमाण पृथ्वीराज रासो भी देता है और भविष्य पुराण भी देता
@@munnasinghyadav7096 tumhare Naa eak bhi rajwade hai naa ho koi shashtra vidhya hai naa tumhe kuch aata jata Aur sabhi bhenshchoro ko kshatriya Banna hai Bhenshcharo jalar
जय श्री राम गुरु जी आपने इतनी महान गाथा का वर्णन आपने ओजपूर्ण वाणी के द्वारा हम सभी श्रोताओं के सम्मुख रखा, हम सब आपको हृदय की गहराइयों से आपका कोटि कोटि धन्यवाद करते है.
आदरणीय गुरु देव आल्हा आज भी अमर है माई शारदा के मंदिर में फूल और जल चढ़ा मिलता है पुजारी को ऐसा रोज ही मिलता है बहुत से news channel बाले भी ये सर्वे कर चुके है 🙏❣️❣️
जय श्री राम मैने 6-7 साल पहले "आल्हा मछला हरण" की वीडियो सीडी देखी थी, तब मेरे मन में यही विचार आया था कि यह मूर्खता है पागलपंती है । किन्तु अब आपके श्रीमुख से आल्हा उदल की पूरी शौर्य गाथा सुनी तो मेरा मन वीर रस से ओतप्रोत हो उठा । इस कथा को श्रवण करते हुए कहीं क्रोध भाव उत्पन्न हुए तो कहीं वीर रस से रक्त उबाल मारने लगा, कहीं मन बैठ सा गया तो कहीं अश्रुधारा ही आंखों से छलक गयी । इस प्रकार से इतिहास की शौर्यपूर्ण गाथाएं वर्णित करने के लिए हृदय से बारंबार धन्यवाद ।।
आज कल यूट्यूब पर कंटेंट के नाम पर अभद्रता और काल्पनिक चैनलों की भरमार है , आप की विडिओ इन्सानियत ,धर्म, संस्कृत अपने शूरवीरों पर गर्व महसूस कराती हैं, हर हर महादेव 🚩
पृथ्वीराज चौहान ने आल्हा से प्राणों की भीख मांगी ओर वचन दिया की में कभी तुम्हारे राज्य की तरफ आंख उठा कर नही देखूंगा और आल्हा उनको जीवन दान देके चले गए ⚔️⚔️⚔️
dhanyavad acharyaver esi veer gatha ko sunne ka saubhagya jo hame prapt hua aise hi bharat ke sabhi sant mahatma ke jivan charitra ko punrjivit kardo JAY SHREE KRISHNA
Aacharyji prithviraj chauhan ne apne un saniko ke badh ka badla lene ke liye mahoba par aakrman kiya tha jise parmal ke àdes par udal ne badh kar diya tha pithora unhe jhukana chahate the mahoba par raj karana nhi parmal ke mafi mag lene par mahoba saup diya badale me karad rajy mahoba ban gaya
हमारे महान हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धाओं में महान वीर आल्हा ऊदल देवो के बराबर है जो नित दिन मां शारदा मां भवानी के चरणों में फुल समर्पित कर के मां भवानी की आज्ञा से सत्य के पक्ष में धर्म की रक्षा करने के लिए कई युद्ध किए हमारे महान हिन्दुस्तान के महान सनातन क्षत्रिय कुलवंत आल्हा ऊदल आज भी अमर है हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धा वीर महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान वीरों के वीर आल्हा ऊदल सम्राट नागभट सम्राट नागभट दितीय महाराज रामभद्र सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार महान शुरवीर क्षत्रिय कुलवंत बप्पा रावल गोहिल महाराणा कुम्भा महाराणा सांगा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छत्रपति शिवाजी महाराज 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 यह मेरे प्यारे महान वतन हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धा और इनके जैसे अनेक महा प्रतापी वीरों ने अपने महान वतन हिन्दुस्तान के लिए अत्याचारी यो से युद्ध किया परन्तु हमारे महान वतन हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धाओं ने राज पाट त्याग करके वतन हिन्दुस्तान के लिए और हिन्दुस्तान की जनता के अत्याचारी यो का सहार किया था परन्तु हमारे महान वतन हिन्दुस्तान में उन अत्याचारी यो से ज्यादा अपने हिन्दुस्तान के ही गदार धोखेबाज जयचदो ने हमारे महान वतन हिन्द को बहुत नुकसानदायक साबित हुए हमारे महान वतन हिन्दुस्तान के महान शुरवीर योद्धाओं ने कभी भेदभाव नहीं किया और सभी धर्मों का सम्मान किया गर्व है हमारे महान वतन हिन्द के महान वीर योद्धाओं पर कोटि कोटि प्रणाम 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 उस समय कुछ गद्दार धोखेबाज जयचदो ने हमारे महान हिन्दुस्तान को इतना नुक्सान हुआ था तो बताओ आज तो हमारे महान वतन हिन्द में गद्दार धोखेबाज जयचदो की फौज खड़ी है और आज देश में विनाश ही विनाश हो रहा धर्म के नाम पर जो उन गद्दार धोखेबाज जयचदो ने दुश्मनों से मिलकर नफरत का बीज बोया गया था हे मां भवानी हे ईश्वर मेरे प्यारे महान वतन हिन्द की रक्षा करना और उन गद्दार धोखेबाज जयचदो से मेरे प्यारे महान वतन हिन्द की रक्षा करना
प्रणाम आचार्यवर , ओजपूर्ण , ओजस्वी शौर्य गाथा वीर आल्हा की। जिसे मां शारदा का वरदान प्राप्त था भला उसे युद्ध में कौन हरा सकता था और जैसे पृथ्वी राज चौहान की गति होनी थी उसे कौन टाल सकता था।
आल्हखण्ड वीररस का काव्य है परंतु इसमें काल्पनिक लड़ाईयों की भरमार है। हमें युवा पीढ़ी को सही तथ्यों से अवगत कराना चाहिए। ऐतिहासिक पुस्तकों के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने दिग्विजय नीति अपनाकर साम्राज्य विस्तार करते हुए सन् 1182 में चंदेल शासक परिमर्दिदेव को पराजित किया जिसमें चंदेल शासक के सेनापति आल्हा-उदल युद्ध करते हुए मारे गए/वीरगति को प्राप्त हुए ।
महाराज मैं आपके चरणों में आपको प्रणाम् करता हूँ आपका बहुत बहुत बहुत धन्यवाद🙏 बिलकुल महाराज महावीर आल्हा अमर है माँ शारदा के आशीर्वाद से हर हर महादेव🙏 🙏🙏🚩🚩🚩
इस आल्ह खण्ड में करुण रस, वियोग रस, वीर रस, और वीभत्स रस की कोई कमी नहीं थी। इसके साथ साथ भ्रात प्रेम, पुत्र प्रेम, मित्रता, छल, कपट, प्रपंच, युद्धनीति, त्याग, बलिदान, कर्तव्यपथ आदि से परिपूर्ण था।
अपने आप को बहुत ही शोभाग्य शाली मानता हूँ आचार्य जी 🙏जो आपके द्वारा आर्यावर्त के वीर क्षत्रिय योद्धा के इतिहास को सुनने का मौका मिला 🚩🙏 आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद 🚩🙏 आपसे विनम्र निवेदन है कि आप महाराज पोरस पर भी एपिसोड बनाय 👏🏻 जय जय श्री राम 🚩🙏
नमस्कार जी आपका आल्हा खंड बहुत पसंद आया पूरा सुना पहले मैं इन्हें आला की बजाय अल्लाह के वजह से नहीं सुनता था 1 दिन नरेंद्र मोदी जी बुंदेलखंड की धरती पर थे तब उन्होंने कहा था कि मैं आल्हा की धरती को मैं नमन करता हूं तब से मैं भी ढूंढने लग गया था पहले इनके बारे में जानकारी आशुतोष राणा जी के प्रोग्राम से मिली उसके बाद आपका यूट्यूब पर चैनल देखा मजा आ गया महाराज जी आपको सादर प्रणाम इसी तरीके से हिंदू राजाओं की कहानियां सुनाते रहिए महाराणा प्रताप जी की महाराजा सूरजमल जी की छत्रपति शिवाजी महाराज जी की और कभी वीर सावरकर की भी जरूर सुनाएं सुभाष चंद्र बोस जी की राजगुरु भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद कहानी भी जरूर सुनाएं
Dhanyawad indian history ke bare me itna jada research karke ham logo se share karne ke liye. Aallha Udal ki story jada logo ko pata hi ni. Bahut hi veer ras se bhari aur emotional hai .thank you 🙏🙏🙏
Har roz prateeksha hoti thi ki kab lekar aayenge Acharya ji Aalhkhand ka agla part , aaj jab ye samapt hogyi hai toh mann bhari sa hogya hai.. Hriday se Dhanyawad Acharya ji aapka🙏.. Shoorveer Aalha-Udal, Malkhan-Sulkhan , Prithviraj Chauhan aur Sanjam Rai ki Jai ho🚩
जिस प्रकार महाभारत का युद्ध अर्जुन जीता पर मेरा नायक करण है 🌹 उसी प्रकार इस कथा का नायक आलखंड का नायक मेरे लिए महोबा वाले 🌹 मुझे गर्व है कि मैं उनके अपने आर्यव्रत में जन्मा
Prithviraj ne ulha udar ki jameen hadap li thi, isliye bar bar yudhh hote the inme ... Alha udal ne dusare ki jameen lene ke liye kabhi yudhh nhi lada... wo sirf apni jameene bapas lene ke liye yudhh karte the
agar prithviraj chahate to, unhe unko jameen bapas dekar unhe muglo se ladne ka prastab de sakte the, to sayd mugal hindustan mai aa hee nhi pate... Bad mai pritviraj ko iski saza bhi mili..
@@VipinYadav-gm9jv hmko nae lgta h prithviraj alaha ka takkar ka tha kuki us se just pehla wo uska senapati ko hraya awr thaka hua sarir m alaha ko teer v lga phir v alah geet gya. Socho kya junoon tha.
@@mai_hi_sanatani जिन्होंने वीरता पूर्वक युद्ध लड़े बो राजपूत होते हैं। क्षत्रिय होते हैं। राजपूत की कोई जाति नहीं होती । बल्कि यह है क्षत्रियों के लिए संबोधन के लिए संबोधित नाम राजपूत हैं।
@@rajyadav4860 इसे सुनें "बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु सोरह लौ जियै सियार। बरस अठारह क्षत्री जीवै, आगे जीवै को धिक्कार॥" यह संबोधन आल्हा ऊदल के लिए किया गया
@@rajput7762 क्षत्रिय लिखना सीख क्षत्री नहीं❌❌ क्षत्रिय है मुगलपूत नहीं 💪🏻🦁❤🚩😂😂 आल्हा ऊदल के पिता बिहार अहीर दसराज बनाफर अहीर थे आल्हा ऊदल भी अहीर क्षत्रिय ही होगें कि मुगलपूत?? 😂😂😂
Bahut bahut dhanyawaf Acharya ji.Bachapan se apne baba ji ke mukh se Alha udal ki veergatha sunate aaya hun.❤❤❤❤❤❤❤ Ab aapke mukh se sun Raha hun.❤❤❤❤❤❤❤❤❤
गुरु जी के मुख से आल्ह खंड के इतिहास का वर्णन अति सुन्दर है यह वीरता के स्वाभिमान से परिपूर्ण है... धन्य हो महोबा की मातृभूमि जिसने आल्हा, ऊदल , मलखान जैसे वीरों को जन्म दिया.....
इतने वीर अगर एक साथ होकर दुश्मनों से लड़े होते तो , बाहरी आक्रमणकारी तनिक भी सामने न डट पाते ! काश ऐसा हुआ होता
Sikander history khatam ho jati our Duniya jeet lete
आचार्य जी आपने अति सुन्दर सारे आल्हा की प्रस्तुति की
मेने सारे पार्ट देखे
जय हिन्द जय भारत
जय जय हिंदुस्तान
गुरुजी आल्हा खंड की कथा अमर है क्योंकि यह कथा अगर कायर को भी सुना दे तो उसके भी खून वीरता का संचार हो जाएगा
कार्य भी सुन ले तो उसकी धमनियों
में रक्त संचार बढ़ जाये!
Bilkul sahi bhai 🙏🙏🔥
ऐसे शूर वीरों को शत शत नमन। हमारा स्वर्णिम इतिहास को सुन कर गर्व महसूस करते हैं।
पूरा आल्हाखंड सुनकर शरीर में जोश भर जाता है🚩🚩🙏🏼
अपने पूर्वजों की वीरता की गाथाएं सुनकर आज भी हृदय गदगद हो जाता है ।
वीरों की गाथा कभी समाप्त नहीं होती
सत्य वचन गुरु जी
सादर आभार 🙏🙏🙏
महाबली आल्हा के सन्यास लेने के बाद ही महाराज पृथ्वीराज ने विजय उत्सओ मनाये होन्गे बरना तो वो हारगये थे । सत-सत नमन महावीर आल्हा-उदल को । मोहबा वाले कभी हरे नई क्यों की पुरे-के-पुरे 52 लडाई जीते हैं । जय श्री राम
Bhai jub ye yudh hua tha tab aalah ki aayu 41 arsh thi or prithviraj ki 20 islie ye comparison bhi sahi nahi hai kuki aalah uddal malkhan sub ki umar 28+ thi or Prithviraj 1 yuva samrat the.
@@negiji2976 yuva to aur tej hote hai bro
@@umeshyaduvanshiभाई... हम या आप ऐसे आपस में #Controversy_create करके इन #महापुरूषो के #बलिदान या उनके #वीरता का #उपहास कर रहे है।
#युद्ध_भूमि मे अपना #रक्त बहाने वाला कोई भी #योद्धा #कायर नहीं हो सकता।
⚔️🛡️(क्षत्रिय)🛡️⚔️
@@SatyamSingh-sb3rs yahi to main bhi chahta hu ki jati ko chhod sabhi apne hindu dharm par dhyan de jatiwad na kare
52 yudh nhi huwe the 52 name ka yudh tha prithviraj chauhan 19 saal k tha or ye sab 30 k aas pass k the sabhi mahan the SAMRAT PRITHVIRAJ ne bohat kaam Umar me bohut kuch dkh liya tha itni Kam Umar ke raja 2 se 3 honge jinhone name kamaya or hamesha k liye amar hogye
आल्हा ऊदल के बारे में तो सुना था पर वो कितने वीर थे ये मैने आपसे ही जाना
धन्यवाद इस कहानी को सुनाने के लिए
वीर अहीर आल्हा ऊदल की जय हो🙏🏻❤🚩🚩
महान योद्धा को यदुवंश क्षत्रिय में जन्म दिया🙏🏻❤🚩
@@sanjaymerrajput भाई मैं तो आल्हाखंड और उनके माता पिता की जाति के आधार पर ही उनकी जाति को निर्धारित कर रहा हूँ 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ये जरूर कि आल्हा उदल राजपूत राजा के वीर अहीर सहायक सेनापति थे पर जाति वही होगी जो माता पिता की है जाति थोड़ी बदल जायेगी सेना बन जाने से 🙏🏻
@@sanjaymerrajput अल्लाह नही मूर्ख आल्हा उदल
Ham tumare bap banafar thakur bundelkhand
Bilkul sahi kaha pravesh bhai ne
@@omkartour8568 l hai ka be
महाराज आल्हा, उदल व मलखान योद्धा अब म्हारे ह्रदय मे बसगे.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी को परास्त करके भी जीवन दान देने वाले महाबली महावीर महायोद्धा आल्हा जी महाराज को शौर्यपूर्ण नमन 🙏🚩⚔️🗡️🔱🚩.
और महाराज बोल रहे हैं कि पृथ्वी राज चौहान को आल्हा ने छोड़ दिया फिर युद्ध कैसे जीता,,,,
@@SIDDHANT791 महाबली आल्हा जी ने युद्ध जीत लिया, क्योंकि उनके द्वारा परास्त होकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी रणभूमि में घायल पड़े थे।
@@anshumandhingan6277mahoba prithviraj ne jita hain vo itihaas hain baki sb lokvayka hain
हमारे लिए तो आज भी आल्हा साक्षात देव है क्योंकि वह प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के पहले मां शारदा भवानी के दर्शन करते हैं फूल पुष्प अर्पित करते हैं
Jai ho Amar Alha ki🙏
Jai ho maaa sardaa ki
Mahaveer Alha ko amar hone ka vardaan maa Sharda ne diya tha
👍
@@anshultamrakar5902 ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
❤️
धन्यवाद भाई साहब इस इतीहास को पुनर्जन्म देने को🙏🏻🙏🏻
जय हो आल्हा ऊदल की आल्हा उदल जैसे वीर इस पृथ्वी पर बहुत कम आते हैं हर हर महादेव गुरुजी.
धन्य है भारत भूमि ,धन्य हैं ये वीर ,प्रणाम है गुरु गोरखनाथ जी को जो जानते थे कि प्रथ्वीराज चौहान शब्द भेदी बाण से मोहम्मद गौरी का सँहार कर इतिहास रचेंगा ।जयहिन्द ,जयभारत,
जय हो वृंदावन बिहारी लाल ।
हम भी धन्य हो गए ऎसी वीर गाथा को सुन कर।
इसके आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
आचार्य जी प्रणाम।
हमारे दादाजी भी आला उदा की कहनी बताते थे। बडी प्रसन्नता हुई जो आपसे सुना अपने भारतवर्ष के सच्चे इतिहाससे हमारे दादाजी ने बताई कहानी का सम्बंध है। आपका पूरे मनसे धन्यवाद करते हैं।
प्रणाम 🙏
हम सतना जिले से है और मैहर माता मंदिर भी यही है और महोबा भी नजदीक है हम ने कई बार आल्हा सुनी लेकिन कभी समझी नहीं थी हम जानते थे आल्हा
ऊदल के बारे में किंतु जिस तरह से अपने उनकी वीरता का गान किया है रक्त धमनियों में वीर रस उबाल मारने लगता है.... हालांकि आपकी सभी गाथाओं मे वीर रस कूट कूट कर भरा हुआ है मुझ जैसे क्षत्रिय को और क्या चाहिए... धन्य हैं आप गुरु देव🙏
यहाँ आल्हा अखाड़ा और उनका मंदिर भी है जहां उनकी अद्भुत तलवार भाला और खड़ाऊ रखी है और काफी बार जब देखा गया है कि सुबह देवी जी के पट खुलते हैं तो देवी स्नान पुष्प अर्पित करके दीप जलता मिलता है इसीलिए ये प्रतीत होता है कि आल्हा आज भी देवी शारदा की पूजा करते हैं🙏
आशीर्वाद दीजिए गुरु देव 🙏
आचार्य देव वृत जी आपके आवभावों से प्रकट हो रहा है कि जैसे आप भी युद्ध के मैदान में ही मौजूद हो और आंखों देखा हाल बखान कर रहे हो अति सुन्दर व पोराणिक कला कौशलों को एक सजग हूबहू दृष्टांत पेश किया है इन धोद्धाओं की वीर गाथाओं के सुनने मात्र से निर्बल में भी जोष उमड़ पड़ता है।
आल्हखंड सुनके आनंद आ गया ।आचार्य जी।।।।
Har Har mahadev🙏🙏🙏
Jai shri Ram🏹🏹🙏🙏
jay shree ram 🙏🙏🙏🙏🙏
पहले भाद्रपद मास में भुजरियां
के समय आल्हा का गायन किया
जाता था पर फिल्मों,टी व्ही ने
सब खत्म कर दिया, कहीं कहीं
आल्हा-ऊदल के प्रर्दशन जरूर
होते है! ऐसे महान शूरवीर हमारे
देश में हुए हैं कि पढ़ ,सुन, देखकर
रोमांच और गौरव की अनुभूति होती है,धन्य है भारतभूमि,धन्य
हैं पृथ्वीराज, आल्हा-ऊदल!
rajput Samrat
@@hunterhrs7238 😂😂😂🤣🤣🤣
@@hunterhrs7238 kon samrat?? 😂
Beautiful Prithwi Raj Chauhan and Aalha's last Fight history.
Tumhare liye bas ye beautiful hoga par hm yadavo ke liye hmara samman hai
जय माँ भवानी
हर वीर की गाथा अपने आप में ही अधभुत है
धन्य हैं ये माटी जिसमें ऐसे वीर सपूतों ने जन्म लिया
बहुत गरव की बात है की भारतवर्ष मे ऐसे महावीरों ने जन्म लिया आल्हा-उदल की वीरगाथा सुनकर हृदय गर्व से भरजता है Prithiviraj ki taraha Alha-Udal ki itihas school me padhaya jana chahiye जय श्री राम
सचमुच बहुत ही अद्भुत वीर रस से भरी हुई गाथा थी मुझे इसके हर अगले एपिसोड का इंतजार रहता था
और आचार्य जी
अपने इस गाथा में और भी बहुत ही अद्भुत वीर रस
मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है आपकी प्रशंसा करने
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
हर हर महादेव जय श्री राम
जय श्री राम नहीं । ❌
जय सिया राम होता है । ✅
आपके तर्क के अनुसार ये युद्ध आल्हा ने जीता था क्योंकि आल्हा गुरु गोरखनाथ जी के आदेश अनुसार पृथ्वीराज चौहान को जीवन दान देकर संन्यास ले लिया था
इसमें भी कोई संशय है शास्त्री जी........ 😍
Bilkul sahi
सही कहे भाई
गुरुदेव आपकी वाणी में माँ सरस्वती विराजमान है जो भारत वर्ष के छुपी हुई गाथा का बखान कर रही है । आप ऐसे ही सौर्य गाथा सुनाते रहे । साधौ
हमे जानकर गर्व महसूस होता है की ये भारत की धरती आल्हा, ऊदल,मलखान जैसे शुरमाओ को जन्म दी है 🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏...
गुरु जी आप सच आँखों से अंशु आ गए पता नहीं क्या द्रष्य रहा होगा ।
एक दोस्त दोस्त के जान दे न्युछ्हबर् कर गया और भाई ने भाई के लिए सब कुछ लुटा दिया धन्य ह ऐसी धरती को ऐसी माता को 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आचार्य जी बहुत-बहुत धन्यवाद एवं कोटि कोटि प्रणाम🙏
इस प्राचीन धरोहर वीर लोकगाथा को हिंदी में सुनने की बहुत बहुत दिनों से इच्छा थी
गुरुजी अहो भाग्य हमारे जो हमें यह वीरोचित और लुप्त गाथा सुनने को मिली ।
आपका बहोत बहोत धन्यवाद🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩
वीर अहीर आला आप हमेशा अमर रहे हैं🙏🙏🙏
बनाफर ठाकुर थे पहले जानकारी लो
ये सभी सेनापति यादव थे नीची जाति के बोले जाते थे
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय गुरुदेव इस कथा के लिए 🙏🙏🙏
Acharya ji 🙏🏻
Mae punjab se sardar hu
Mae apki iss puri series ko dekha aur
Iss se pehle
Maharana Pratap ki puri series dekh chuka
Apka kam bhot acha lagta hai ❤️🙏🏻.
Mera dharam alag hai magr mae kshtriya veero ki bhot izzat krta hu.
apke charano me sadar naman
Dharam ek hi hai hamara alag kese guru nanak ji hindu the
Paaji apka aur hamara dharm ek hi hai bhagwan guru nanak bhi maa bhawani ke hi putra the
Dharam Alag??? Kya yrr
Tumhara Dharam kahan alag hai. Sardar (SIKH) banaye the Guru ji ne Hindu rakhsa ke liye.
इस गाथा को बहुत प्रेम से सुनाया अपने मैने सरे भाग सुने बैसे तो मै हिमाचल का हु जहाँ इनके बारे मे बहुत कम जानते है परन्तु आपके प्रयास से जानने लगे है आपका बहुत बहुत आभार
हिमाचल में कहां से मै हमीरपुर
अदभुत आचार्य श्री इस कथा को सुनकर मेरे तो अश्रु ही बह निकले धन्यवाद आपका इस वीर रस से भरी हुई कथा को सुनाने के लिए.🙏🙏
Mujhe garv hai apne yaduvanshi yodhao par jay shri radhe krishna🙏🙏🙏🙏
Ahir nhi khatriya the Chandel aur Chauhan
@@ankursinghrajvansi abe khatriya rajput hi nahi hote.....tumhari cast Rajput to bhut bad m aayi h....tumse phale ham chadravanshi yadhuvanshi aaye the...BHAGWAN SHREE KRISHNA ar unse bhi phale bhut ....jakke search kr
आचार्य जी, आपका इतिहास वर्णन ऐसा होता है जैसा की महात्मा विदुर जी ने युद्ध भूमि पर न होते हुए भी महाभारत का किया था। सुनने वाले के समक्ष पूरा वर्णन दृश्मय हो जाता है मानो की वह स्वयं इतिहास का साक्षी रहा हो। धन्य है आपकी जिव्ह्या जिस पर स्वयं मां सरस्वती विराजमान हैं। आपके चरणों में शत शत प्रणाम।
अमर है ये भारत भूमि,
अमर हैं इसके वीर,
मातृभूमि की रक्षा में जो,
कर दे न्योछावर सरीर।
अगर लाखन सहीद न होते तो पृथ्वीराज चौहान और महोबा का युद्ध का मोड़ हो कुछ और होता ।
शायद लाखन का मृत्यु ही युद्ध का नाजुक मोड़ था ❤️❤️❤️❤️
लाखन बहुत बड़ा वीर था उदल का जिगरी यार दो तन एक प्राण
जब से होश संभाला है तभी से आल्हा ऊदल मलखे का इतिहास सुनता आया हूं। मेरे अनपढ़ दादा मंगला यादव उकड़ू बैठकर कान पर हाथ रख कर देर रात तक गाते रहते थे। मैंने मटरू लाल द्वारा रचित लगभग सारी लड़ाईयां पढ़ी हूं। कॉलेज के यूनिवर्सिटी के मंचों पर गाता रहा हूं। जैतखंभ की लड़ाई में लाखन और उदल वीरगति को प्राप्त हुए थे। आप के मुख से उनकी गाथा सुनकर आंखों से आंसू बहने लगते हैं। संसार के सर्वश्रेष्ठ वीर शिरोमणि योद्धा तीनों भाइयों को और उसे समय के सभी वीर शिरोमणि योद्धाओं को शत शत नमन।❤❤
जय श्री राम गुरु जी
जब मैं आल्हा ऊदल के बारे में जानकारी चाहता था । तो उस समय और भी लोगों का वीडियो देखा । उसी समय आपका भी आल्हा ऊदल कथा सुरू हुई थी । लेकिन बाकी सबके अपेक्षा आपका आल्हा ऊदल सीरीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला लगा । बहुत बहुत धन्यवाद गुरुजी हर बार लोगों को शेयर करता हूं और करता रहूंगा । आपसे एक विनम्र निवेदन है की आल्हा ऊदल कथा में जो बीच में युद्ध स्कीप करने पड़े है । कृपया उसे पृथ्वी राज सीरीज के बाद में फिर से सुरू करने की कृपा करें ।
हर हर महादेव 🙏🙏🙏
ओर ये आपके सभी 45 episode अभी तक 3 वार सुन चुका हूं बहुत ही सुंदर गुरुदेव 🙏🙏❣️
अद्भुत सोर्य का प्रदर्शन किया है हर हर महादेव 🙏🚩🚩🚩🚩🚩
Jay shree Ram
Jai jai rajputana
यदुकुल के गौरव वीर अहीर आल्हा ऊदल जी को कोटि कोटि नमन 🙏🏻🙏🏻💪
🙏🏻
Ahir ahir ka rona kahe rote ho kshatriy the aalha udal
@@rohitchandel4216 bhai chandel Madhya Pradesh me Yaduvanshi ki 2 branches bahut famous hain, Haveliya Ahir, Banafar Ahir
Hamare Aalha Udal ji Banafar Ahir se belong karte hain...
Mahoba ke आस पास भी बनाफार् ठाकुर paya jata be anpe ko alaha ka vansaj bolte hai
@@rohitchandel4216 अरे भाई वो पगले हैं किसी को भी अपना बाप बना लेते हैं 😂।।।
आल्हा उदल अहिर जात से थे, जो कि आगे चलकर अहिरवार कहलाये,वो चंद्र वंशी क्षत्रिय थे
उस समय के सभी राजपूत राजा उन्हें ओच्छि जात का बोलते थे,जो कि कुछ कुछ जगह आज भी देखने को मिलता है इसी बात का विरोध करने के लिये उन्होंने 52 गढ़ कि लड़ाई लडी और सबको हराया भी
लेकिन कुछ लोग अपने आपको उनका बंसज् बनाने पर तुले हैं, वीरता खून में होती है आज भी हर एक अहिरवार युवा अपनी जवानी को अल्हा उदल कि तरह जीता है, और संघर्ष करता है।
बहुत सुन्दर 🚩यह सत्य गाथा आप की वाणी से पहले ही ईश्वर ने निर्धारित कर दी थी,
आपने इस शोरया गाथा सुना कर जीवन धन्य कर दिया । 👏🏻 हर हर महादेव
पृथ्वीराज रासो में भी यही वर्णित है कि गुरु गोरखनाथ जी ने आकर के आल्हा को सन्यास लिया और पृथ्वीराज के प्राणों की रक्षा किया यह पृथ्वीराज रासो में लिखित है एलोकमत नहीं है यह इतिहास मत है ऐसा पृथ्वीराज रासो का उल्लेख है
Yes
पृथ्वीराज रासो में चंद्रवरदाई कभी पृथ्वीराज से कहता है की आल्हा ने मां शारदा मैहर में साधना कर अमृत तो प्राप्त किया है और गुरु गोरखनाथ सदा उसकी रक्षा करते हैं वह तुमसे जीता नहीं जाएगा आल्हा आज भी अमर है इसका प्रमाण पृथ्वीराज रासो भी देता है और भविष्य पुराण भी देता
Jai ho
QQQQQQQQQ
@@monuraikwar628 my
धन्यवाद गुरु जी🙏🏻 आप को महान आला उदल की जानकारी सुनाने के लिए जय श्री कृष्णा जय श्री राम जय यादव जय माधव
Ahiro ko hr jagah nak ghusane ki aadat h ki
@@avtar7635 aur tumlogo ko hr kishiko apna bap banane ka bana lo in mahapurso ko bhi apna bap mhe dukh nahi hoga
@@munnasinghyadav7096 du bheelo ki aulad
@@munnasinghyadav7096 tumhare Naa eak bhi rajwade hai naa ho koi shashtra vidhya hai naa tumhe kuch aata jata
Aur sabhi bhenshchoro ko kshatriya Banna hai
Bhenshcharo jalar
@@avtar7635 Sahi bole bhai abhi to yah log yahudiyon ko bhi apna baap Bata rahe the
जय श्री राम गुरु जी आपने इतनी महान गाथा का वर्णन आपने ओजपूर्ण वाणी के द्वारा हम सभी श्रोताओं के सम्मुख रखा, हम सब आपको हृदय की गहराइयों से आपका कोटि कोटि धन्यवाद करते है.
आदरणीय गुरु देव आल्हा आज भी अमर है माई शारदा के मंदिर में फूल और जल चढ़ा मिलता है पुजारी को ऐसा रोज ही मिलता है बहुत से news channel बाले भी ये सर्वे कर चुके है 🙏❣️❣️
इतिहास बताने के लिए धन्यबाद गुरु जी आपको दिल से
जय श्री राम
मैने 6-7 साल पहले "आल्हा मछला हरण" की वीडियो सीडी देखी थी, तब मेरे मन में यही विचार आया था कि यह मूर्खता है पागलपंती है ।
किन्तु अब आपके श्रीमुख से आल्हा उदल की पूरी शौर्य गाथा सुनी तो मेरा मन वीर रस से ओतप्रोत हो उठा । इस कथा को श्रवण करते हुए कहीं क्रोध भाव उत्पन्न हुए तो कहीं वीर रस से रक्त उबाल मारने लगा, कहीं मन बैठ सा गया तो कहीं अश्रुधारा ही आंखों से छलक गयी ।
इस प्रकार से इतिहास की शौर्यपूर्ण गाथाएं वर्णित करने के लिए हृदय से बारंबार धन्यवाद ।।
One of the best thing I've ever heard in my life....thanks Acharya ji
सच है हमारे हिंदुस्तान🇮🇳 मे वीरों की कमी कभी नहीं रही बस कमी रही हमारी एकता मे।
आज कल यूट्यूब पर कंटेंट के नाम पर अभद्रता और काल्पनिक चैनलों की भरमार है , आप की विडिओ इन्सानियत ,धर्म, संस्कृत अपने शूरवीरों पर गर्व महसूस कराती हैं, हर हर महादेव 🚩
अति सुन्दर वर्णन। साधुवाद।
मानो जैसे रक्त धमनियों में रक्त नही लोह चलने लगा गुरुजी बहुत बहुत धन्यवाद ये गाथा सुनने के लिए
महानुभाव आपने हमारे भारतवर्शकी
शुरवीरोकी गाथा हमे ईतनी सरलतासे समझाई ।
हम आपकी ईस विरोंकी गाथासे बहुतही प्रभावात हुये ।
।। जय महाकाल ।।
आलखंड के सभी महान योद्धाओं को मेरा कोटि कोटि प्रणाम🙏🚩
जय श्री राम🙏🚩
हर हर महादेव🙏🚩
🇮🇳जय🚩हिन्द🇮🇳
बघेल समाज के वीर योद्धा आल्हा ऊदल को कोटि कोटि नमन
Shoorveer Aalah-Udal, Malkhan-Sulkhan, Prithviraj Chauhan aur Sanjam Rai ji ki Jai Ho .. Sabhi Bharatiya ko Garv hai inn sab pr🙏🚩🚩
पृथ्वीराज चौहान ने आल्हा से प्राणों की भीख मांगी
ओर वचन दिया की में कभी तुम्हारे राज्य की तरफ आंख उठा कर नही देखूंगा
और आल्हा उनको जीवन दान देके चले गए ⚔️⚔️⚔️
Right
Jai sri Ram guru ji 🙏....Apki wajah se hame itihas or Alha Udal ke Jeevan ke bare me Pata chala ...Apki sada hi jai ho guru ji
जय श्री राम आचार्य जी आपने हमें हमारे गौरव पूर्ण इतिहास से परिचित करवाया इसलिए इसके लिए आपका ह्रदय से धन्यवाद करते हैं
धन्यवाद आचार्य जी, आपने सम्पूर्ण आलखंड बहुत ही बेहतरीन बताएं हैं, ऐसा वीर रस,भाव रस मैंने आज तक नहीं सुना🙏🙏😊❤️❤️😊👍🏼👍🏼👌
dhanyavad acharyaver esi veer gatha ko sunne ka saubhagya jo hame prapt hua aise hi bharat ke sabhi sant mahatma ke jivan charitra ko punrjivit kardo JAY SHREE KRISHNA
आपका कथा सुनाने का तरीका अदभुत आपकी वाणी में
वीरता करुणा और क्रोध का अहसास होता है
सत् सत् नमन है हमारे सुरबीर धरोहर को🚩🙏🏻
सभी राष्ट्रभक्त हिंदू भाईओंको गुरु गोरक्षनाथ जयंती की हार्दिक शुभकामनाए🙏
Veer Ahir Aalha ne Prithviraj Chauhan Ko jivandan Diya is Karan Veer yaduvanshi shreshth aalha ki Vijay Hui aur Prithviraj Chauhan ki Har❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Har Har Mahadev Aacharya ji. Aapka bahut bahut dhanyawad aalha or udal ko kahani ki tarah sunya 🙏🙏🙏
जय सम्राट पृथ्वीराज चौहान। जय आल्हा, जय उदल। 🙏
जय मां शारदा भवानी 🙏🙏
बनाफर परिवार की तरफ से फिर से आप का बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
🙏🙏🙏
Aacharyji prithviraj chauhan ne apne un saniko ke badh ka badla lene ke liye mahoba par aakrman kiya tha jise parmal ke àdes par udal ne badh kar diya tha pithora unhe jhukana chahate the mahoba par raj karana nhi parmal ke mafi mag lene par mahoba saup diya badale me karad rajy mahoba ban gaya
Banafar rajput hote h ya Yadav aap batane ki kripa kare 🙏🙏🙏🙏
@@satyachauhan7526 बनाफर राजपूत हैं इसमें कोई सक नहीं है
Bhai bo bnafar ahir the
हमारे महान हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धाओं में महान वीर आल्हा ऊदल देवो के बराबर है जो नित दिन मां शारदा मां भवानी के चरणों में फुल समर्पित कर के मां भवानी की आज्ञा से सत्य के पक्ष में धर्म की रक्षा करने के लिए कई युद्ध किए हमारे महान हिन्दुस्तान के महान सनातन क्षत्रिय कुलवंत आल्हा ऊदल आज भी अमर है हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धा वीर महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान वीरों के वीर आल्हा ऊदल सम्राट नागभट सम्राट नागभट दितीय महाराज रामभद्र सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार महान शुरवीर क्षत्रिय कुलवंत बप्पा रावल गोहिल महाराणा कुम्भा महाराणा सांगा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छत्रपति शिवाजी महाराज 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 यह मेरे प्यारे महान वतन हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धा और इनके जैसे अनेक महा प्रतापी वीरों ने अपने महान वतन हिन्दुस्तान के लिए अत्याचारी यो से युद्ध किया परन्तु हमारे महान वतन हिन्दुस्तान के महान वीर योद्धाओं ने राज पाट त्याग करके वतन हिन्दुस्तान के लिए और हिन्दुस्तान की जनता के अत्याचारी यो का सहार किया था परन्तु हमारे महान वतन हिन्दुस्तान में उन अत्याचारी यो से ज्यादा अपने हिन्दुस्तान के ही गदार धोखेबाज जयचदो ने हमारे महान वतन हिन्द को बहुत नुकसानदायक साबित हुए हमारे महान वतन हिन्दुस्तान के महान शुरवीर योद्धाओं ने कभी भेदभाव नहीं किया और सभी धर्मों का सम्मान किया गर्व है हमारे महान वतन हिन्द के महान वीर योद्धाओं पर कोटि कोटि प्रणाम 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 उस समय कुछ गद्दार धोखेबाज जयचदो ने हमारे महान हिन्दुस्तान को इतना नुक्सान हुआ था तो बताओ आज तो हमारे महान वतन हिन्द में गद्दार धोखेबाज जयचदो की फौज खड़ी है और आज देश में विनाश ही विनाश हो रहा धर्म के नाम पर जो उन गद्दार धोखेबाज जयचदो ने दुश्मनों से मिलकर नफरत का बीज बोया गया था हे मां भवानी हे ईश्वर मेरे प्यारे महान वतन हिन्द की रक्षा करना और उन गद्दार धोखेबाज जयचदो से मेरे प्यारे महान वतन हिन्द की रक्षा करना
प्रणाम आचार्यवर , ओजपूर्ण , ओजस्वी शौर्य गाथा वीर आल्हा की। जिसे मां शारदा का वरदान प्राप्त था भला उसे
युद्ध में कौन हरा सकता था और जैसे
पृथ्वी राज चौहान की गति होनी थी उसे कौन टाल सकता था।
Acharya galat bolta hai ki prathviraj jita tha
आल्हखण्ड वीररस का काव्य है परंतु इसमें काल्पनिक लड़ाईयों की भरमार है। हमें युवा पीढ़ी को सही तथ्यों से अवगत कराना चाहिए। ऐतिहासिक पुस्तकों के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने दिग्विजय नीति अपनाकर साम्राज्य विस्तार करते हुए सन् 1182 में चंदेल शासक परिमर्दिदेव को पराजित किया जिसमें चंदेल शासक के सेनापति आल्हा-उदल युद्ध करते हुए मारे गए/वीरगति को प्राप्त हुए ।
जय हो महावीर बनाफर हुकुम जय जय राजपूताना जय हो महाबली आल्हा ऊदल जय हो भूमि बुंदेलखंड जय हो शारदा मैहर वाली ।
@@ajayyaduvanshi8029 jai rajputana 💪⚔️
@@ankitraja6944 JAI MADHAV JAI YADAV
@@ajayyaduvanshi8029 jai rajputana
Acha majak tha 😂😂 Allah udal rajput
@@VikashYadav-hr8qo ha yahi sach h ...lakin tujh jaise milawati log tum bhaukna band nhii karoge 😅😅😅🤣🤣🤣 ...
महाराज मैं आपके चरणों में आपको प्रणाम् करता हूँ आपका बहुत बहुत बहुत धन्यवाद🙏 बिलकुल महाराज महावीर आल्हा अमर है माँ शारदा के आशीर्वाद से
हर हर महादेव🙏 🙏🙏🚩🚩🚩
Khase ho ap
बहुत बहुत धन्यवाद! आपके द्वारा इतिहास का बहुत अच्छा ज्ञान प्राप्त हुआ।
इस आल्ह खण्ड में करुण रस, वियोग रस, वीर रस, और वीभत्स रस की कोई कमी नहीं थी।
इसके साथ साथ भ्रात प्रेम, पुत्र प्रेम, मित्रता, छल, कपट, प्रपंच, युद्धनीति, त्याग, बलिदान, कर्तव्यपथ आदि से परिपूर्ण था।
धान्य हो भाई, सही है।👌👍👍👍👍👍👌👌👌👌👌
अपने आप को बहुत ही शोभाग्य शाली मानता हूँ आचार्य जी 🙏जो आपके द्वारा आर्यावर्त के वीर क्षत्रिय योद्धा के इतिहास को सुनने का मौका मिला 🚩🙏
आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद 🚩🙏
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप महाराज पोरस पर भी एपिसोड बनाय 👏🏻
जय जय श्री राम 🚩🙏
jai yaduvanshi alha udal
EXCELLENT....
I Really like to hear ALHA...👍👍
नमस्कार जी आपका आल्हा खंड बहुत पसंद आया पूरा सुना पहले मैं इन्हें आला की बजाय अल्लाह के वजह से नहीं सुनता था 1 दिन नरेंद्र मोदी जी बुंदेलखंड की धरती पर थे तब उन्होंने कहा था कि मैं आल्हा की धरती को मैं नमन करता हूं तब से मैं भी ढूंढने लग गया था पहले इनके बारे में जानकारी आशुतोष राणा जी के प्रोग्राम से मिली उसके बाद आपका यूट्यूब पर चैनल देखा मजा आ गया महाराज जी आपको सादर प्रणाम इसी तरीके से हिंदू राजाओं की कहानियां सुनाते रहिए महाराणा प्रताप जी की महाराजा सूरजमल जी की छत्रपति शिवाजी महाराज जी की और कभी वीर सावरकर की भी जरूर सुनाएं सुभाष चंद्र बोस जी की राजगुरु भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद कहानी भी जरूर सुनाएं
जय भवानी जय राजपूताना
गुरु जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद मेरा पसंदीदा आलखंड सुनाने के लिए
@@ajayyaduvanshi8029 🙏🚩
Bro alha udal yadav tha
Bro Kshatriya ki koi jaati nhi hoti Vo Kshatriya hota h
To apne Jo Rajputana likha hai wo uska reply tha
@@ajayyaduvanshi8029 isako maloom nhi hai yaduvanshi alha udal ko bhi apne sath jod gya 😀
चंद्रवंशी क्षत्रिय महापराक्रमी वीर अहीर योद्धा आल्हा ऊदल को शत शत नमन🙏♥️
आज मै धन्य होगया पूरा आलखंड सुनकर आपकी आवाज़ मै
हर हर महादेव
आचार्य जी आप को मेरा प्रणाम आपने जिस तरीके से आलखंड का वर्णन किया है अद्भुत है महान योद्धा थे आल्हा उदल
गुरुजी आप बहुत महान आपने बहुत अच्छी तरह आल्हाखंड सुनाया 👍👍👍😊😊😊🙏🙏🙏
Dhanyawad indian history ke bare me itna jada research karke ham logo se share karne ke liye. Aallha Udal ki story jada logo ko pata hi ni.
Bahut hi veer ras se bhari aur emotional hai .thank you 🙏🙏🙏
Har roz prateeksha hoti thi ki kab lekar aayenge Acharya ji Aalhkhand ka agla part , aaj jab ye samapt hogyi hai toh mann bhari sa hogya hai.. Hriday se Dhanyawad Acharya ji aapka🙏.. Shoorveer Aalha-Udal, Malkhan-Sulkhan , Prithviraj Chauhan aur Sanjam Rai ki Jai ho🚩
Hamaare veero ko shat shat naman.
Aalha, Rudal jaise veero ki gaatha ko sabhi yuvao jaanana chaahiye.
Har har mahadev.
शत शत नमन गुरुदेव जी एसी अद्भुत कथा का हमें आपने अपने शब्द में परिचय कराया हम धन्य और पावन हो गए गुरुदेवजी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्य है वीर अहीर आल्हा ऊदल उस बिहार के दसराज और मां अहीर ने ऐसे महान योद्धा वीर को जन्म दिया 🙏🏻❤
Banafar Kshatriya the baar baar ahir kyo bol rahe ho bhai
Rajpoot the bhai
@@likerboypiyushsingh2680 kam se kam unki bezzitti to na karo rajpoot bol kar
@@likerboypiyushsingh2680 महाराणा प्रताप भी यादव से मुगलपुश्र जय क्षत्रिय अहीर आल्हा-ऊदल
जिस प्रकार महाभारत का युद्ध अर्जुन जीता पर मेरा नायक करण है 🌹 उसी प्रकार इस कथा का नायक आलखंड का नायक मेरे लिए महोबा वाले 🌹 मुझे गर्व है कि मैं उनके अपने आर्यव्रत में जन्मा
Jai Shree Lord Krishna.....Lord Of The Universe.... 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 o
अगर Aalha और उदल पृथ्वीराज के साथ मोहम्मद गोरी के साथ युद्ध करते और अपने हिंदू धर्म की रक्षा करते तो वह और महान हो जाते
Ye galti bhi prithviraj ki hai
Prithviraj ne ulha udar ki jameen hadap li thi, isliye bar bar yudhh hote the inme ...
Alha udal ne dusare ki jameen lene ke liye kabhi yudhh nhi lada... wo sirf apni jameene bapas lene ke liye yudhh karte the
agar prithviraj chahate to, unhe unko jameen bapas dekar unhe muglo se ladne ka prastab de sakte the, to sayd mugal hindustan mai aa hee nhi pate... Bad mai pritviraj ko iski saza bhi mili..
@@VipinYadav-gm9jv hmko nae lgta h prithviraj alaha ka takkar ka tha kuki us se just pehla wo uska senapati ko hraya awr thaka hua sarir m alaha ko teer v lga phir v alah geet gya. Socho kya junoon tha.
लालची था पृथ्वीराज चौहान हार्दिक जगह अपना अधिकार जमाना चाहता था इसीलिए उसे मुँह की खानी पड़ी
आल्हा उदल जैसा कोई और इस दुनिया में नहीं था आज भी अमर है माता मैहर वाली के दर्शन करने जाते हैं।
Bro thank you jo aaplog rajput ke alawa bhi kisi ko kshatriya mante ho btw alha udal banafar yadav the
@@mai_hi_sanatani जिन्होंने वीरता पूर्वक युद्ध लड़े बो राजपूत होते हैं। क्षत्रिय होते हैं।
राजपूत की कोई जाति नहीं होती ।
बल्कि यह है क्षत्रियों के लिए संबोधन के लिए संबोधित नाम राजपूत हैं।
@@rajput7762 13 वी सदी के आदिवासी शूद्र कैसे क्षत्रिय हो गये?? जाके पता कर ले यादव वैदिक काल में क्षत्रिय वर्णित है
@@rajyadav4860 इसे सुनें
"बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु सोरह लौ जियै सियार। बरस अठारह क्षत्री जीवै, आगे जीवै को धिक्कार॥"
यह संबोधन आल्हा ऊदल के लिए किया गया
@@rajput7762 क्षत्रिय लिखना सीख क्षत्री नहीं❌❌
क्षत्रिय है मुगलपूत नहीं 💪🏻🦁❤🚩😂😂
आल्हा ऊदल के पिता बिहार अहीर दसराज बनाफर अहीर थे आल्हा ऊदल भी अहीर क्षत्रिय ही होगें कि मुगलपूत?? 😂😂😂
Har har mahadev 🙏 jai shri ram, nice explanation Guru Ji 🙏, sach me ye Bharat bhumi vero ki bhumi hai
Bahut bahut dhanyawaf Acharya ji.Bachapan se apne baba ji ke mukh se Alha udal ki veergatha sunate aaya hun.❤❤❤❤❤❤❤ Ab aapke mukh se sun Raha hun.❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जय हो कुलदेवी माँ शारदा भवानी की 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Aalha amar the ❤❤aapne shi kaha aapne❤❤❤