5310 CRDI Key Features

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 3 жов 2024
  • आज बात करते हैं जॉन डियर तेरेपन दस सी आर डी आई ट्रैक्टर के बारे में। इस ट्रैक्टर में लगा है 57 एच पी का दमदार पॉवर टेक इंजन, जो की 2100 आर पी एम एवम 3 सिलेंडर का टर्बो चार्ज इंजन है और एच पी सी आर टैक्नोलॉजी के साथ आता है। इस इंजन के कारण इसकी डीजल खपत बहुत कम हो गई है और ट्रैक्टर एकदम मक्खन जैसे चलता है। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच, परमा क्लच एवम इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक क्लच ऑप्शन के साथ भी आता है। साथ ही इस ट्रैक्टर में 3 गियर स्पीड ऑप्शन मिलते हैं पहला 12 फॉरवर्ड 4 रिवर्स, दूसरा 12 फॉरवर्ड 12 रिवर्स, तीसरा 9 फॉरवर्ड 3 रिवर्स क्रीपर गियर के साथ। बात करें लिफ्ट कैपेसिटी की तो दो ऑप्शन उपलब्ध है 2000 किलो और 2500 किलो।
    साथ ही इस ट्रैक्टर में 71 लीटर की डीजल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है। इस ट्रैक्टर में 500 घंटे का सर्विस अंतराल मिलता है जिससे बार बार सर्विस करवाने का समय और पैसा दोनो की बचत होती है। इस ट्रैक्टर का सबसे खास फीचर इसमें डुअल टॉर्क मोड दिया गया है जिससे यह ट्रैक्टर 52 हॉर्स पावर और 57 हॉर्स पावर दोनो में काम कर सकता है। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक जरुर करें। और कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें।
    5310
    57 HP, 2100RPM
    John Deere 5310 is a powerful 57 HP tractor designed with Trem IV emission technology Built to deliver exceptional performance, power and reliability
    Increased Lift Capacity (2500kg) to lift heaviour implements like Potato Planter, 3 Bottom reversible plough and Sugercane Infield haulage
    More speed range (12 Forward & 4 Reverse)- GearPro

КОМЕНТАРІ • 2