Lalit Kumar Yadav डायमंड जुबली जंबूरी तमिलनाडु राज्य
Вставка
- Опубліковано 6 лют 2025
- BSGUP NEWS :- भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वाधान में भारत स्काउट और गाइड की 75वीं वर्षगांठ को हीरक जयंती के रूप में मना रहा है, जिसके सुअवसर पर तमिलनाडु राज्य में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी का उद्घाटन दिनांक 28 जनवरी 2025 को तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री माननीय उदयनिधि स्टालिन जी के द्वारा किया गया। इसी क्रम में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ० प्रभात कुमार जी के कुशल नेतृत्व व प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत जी के देख-रेख में उत्तर प्रदेश से लगभग 620 स्काउट /गाइड, रोवर्स/रेंजर्स उत्तर प्रदेश से जंबूरी में प्रतिभाग कर रहे हैं। bsgindia #bsgup #bsg #viralvideo #trending