108 नरमुण्डों के ऊपर माँ दक्षिण काली का सिद्धपीठ मंदिर || Dakshin Kali Mandir Haridwar

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 лют 2025
  • तो इसलिए कहते हैं दक्षिण काली मंदिर
    हरिद्वार में स्थित यह दक्षिण काली मंदिर सिद्धपीठ है। मान्‍यता है कि यहां आने वाले हर भक्‍त की मुराद जरूर पूरी होती है। मंदिर में स्‍थापित मां काली की प्रतिमा का मुख पूरब दिशा की ओर है। लेकिन गंगा की दिशा यहां पर दक्षिण की ओर है। यही वजह है कि इस मंदिर को दक्षिण काली मंदिर के नाम से जाना जाता है।
    दक्षिण काली मंदिर की स्थापना सिद्ध पुरुष कामराज महाराज ने की थी. माना जाता है कि काली मां ने कामराज महाराज को स्वप्न में दर्शन देकर इस मंदिर की स्थापना करने के लिए कहा था. और १०८ नरमुण्डों बलि देकर अपने मंदिर की स्थापना करके को कहा जिसके बाद श्री पूज्य कामराज महाराज जी ने इस मंदिर की स्थापना 108 नर मुंडों बलि देकर उनके ऊपर की थी. उन्होंने मंदिर में मां काली और भैरव बाबा को स्थापित किया. इसके बाद 1753 ई० में कामराज महाराज ने अपने शिष्य कालिकानंद को मंदिर का उत्तराधिकारी बनाया और वह खुद हिमालय चले गए.
    यह मंदिर चण्डी देवी पैदल मार्ग के पास ही स्थित है आप माँ चण्डी देवी के दर्शन करके इस मंदिर के दर्शन भी कर सकते है मंदिर में बहुत ही शांति है और यहाँ साफ़ सफ़ाई का बहुत ध्यान रखा गया है जिससे आपको बहुत अच्छा लगेगा । माँ दक्षिण सिद्धपीठ काली माँ का आश्रीवाद आप सबके ऊपर भी हमेशा बना रहे
    जय माता दी
    माँ दक्षिण काली मंदिर तक आने के लिए रास्ता -
    श्री दक्षिण काली मंदिर हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे से चीला जाने वाले मार्ग पर स्थित है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से ऑटो या टैक्सी या बैट्री रिक्शा से यहां पहुंचा जा सकता है। आपके अपने निजी वाहनों से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहाँ आपको मंदिर के अंदर टू विलर वहाँ की छोटी पार्किंग मिलती है
    दोस्तों आप सभी हरिद्वार में माँ काली के इस मंदिर के दर्शन करके कैसा लगा कॉमेंट में ज़रूर बता सकते है और सभी को वीडियो अच्छी लगी हो तो एक लाइक से ज़रूर करके जरूरु जाये
    और अगर आप चैनल में नये है तो चैनल को ( SUBUSCRIBE) करके ज़रूर जाये
    धन्यवाद
    Question Enquiries:-
    (1) chandi Devi Mandir Haridwar
    (2) Mansa Devi Mandir Haridwar
    (3) Mun Iccha Devi Mandir
    (4) Nileshvar Mhadev Mandir
    (5) Prachin Gouri Shankar Mandir
    (6) Kundi Soteshvar Mahadev Mandir
    (7) Panchmuki Hanuman Mandir
    (8) Daksh Mandir Haridwar
    (9) Bhimgoda Kund Haridwar
    (10) Tulsi Mans Mandir Shantikunj
    जय माँ गंगे हर हर गंगे
    हर हर महादेव

КОМЕНТАРІ •