00:02:06 Mazma chalu hua 00:06:41 Rahul Gandhi ji ko happy birthday 00:08:30 Machli halal ya jhatka 00:11:40 Jab se gud gobar 🤣 00:14:15 Jamai joke 00:15:10 Hey Madhav🤣 00:20:40 Matke pe discussion 00:23:40 Why kachori is named kachori 00:26:20 Why food is most imp 00:38:28 itna paani paani hone ke baad paani ki baat 🤣 00:43:41 Best chatni 00:45:49 Chaunk pe discussion 00:46:30 Chaunk Baghar aur tadke mein antar 01:05:00 poodi pe kavita 01:12:00 How breakfast is introduced in India 01:19:25 Dakshin Bharat ki "Rasam" 01:26:30 Kheer ka mahima mandan 01:29:00 Naye khane pe prayog 01:46:30 Hari and Sons ke samose loknath prayagraj (thoda self city promotion 😃) 01:56:35 Khane ke expert gye aur peene ke a gaye 02:01:20 Propoganda...Proper Gainda 02:11:15 UA-cam Comments 02:18:09 Obedient Accolite ki chitthi 02:21:12 Introvert ki chitthi 02:25:40 Bhavdiya Chaubey ki chitthi 02:30:20 Prateek ki chitthi 02:34:42 Kedar ki chitthi 02:37:32 Yash ki chitthi 02:39:10 Tejas ki chitthi 02:43:55 Dipti ji ki chitthi via Puneri kanpuriya Last do episode ki timeline kuch busy hone ke karan ni bana paya hun... Karte hain kuch prabandh Jai ho jai ho
बेहतरीन एपिसोड। पान खाने की तीव्र इच्छा होने लगी सुबह सुबह। पुष्पेश जी को दोबारा जरूर बुलाएगा। ताऊ मुख्यत शांत ही रहे, ये भी सभी के लिए सीख है की अपने से ज्यादा ज्ञानी को बस सुनना चाहिए। मजा आया। जय हो जय हो जय हो!!!
जय हो जय हो जय हो । प्रो पुष्पेश पंत सर कितने जानकार है , मेरे ख्याल से इतनी तन्मयता से जल्दी जल्दी इसलिए बोलते है क्योकि इतना जानते है कि लगता है क्या क्या बता दे । पिछली बार लल्लनटाॅप पर सुना तब लगा था कि पान के कितने प्रकार है ? प्रोफेसर साहब ने बताया था । खैर ताऊ आज 19 नजर आये 😅 आपको सुनना कितना शानदार, ज्ञानदार और रसदार है । शुक्रिया ❤
आहा.... सुनकर आनंद आ गया , पुष्पेश जी को सुनना हमेशा ही सुखकर होता हैं क्या अद्भुत ज्ञान है उनका । वैसे पुष्पेश जी के कारण आज तीन ताल, एक ताल ही लग रहा था । जय हो जय हो जय हो 🙏
Itna jyada gyan hai Pushpesh ji ke paas aur wo kaafi kuch btana chahte jisse logon ko lagta ki tez hai wo but ek ek shabad, ekdm gyan h … thanks to teen taal.. would appreciate if you get more such people..
खाने के संदर्भ में जो आजकल शाकाहार और मांसाहार के बीच में एक विश्वव्यापी बहस चल रहा है की क्या खाया जाए क्या न खाया जाए उसमें मुझे महर्षि और चांडाल के बीच की कहानी बहुत रोचक है लगती है जिसका जिक्र पुष्पेश जी अपने तमाम व्यक्तवों में कह चुके है । आप सभी को प्रणाम 🙏
Absolutely must watch...high quality humour, high quality discussion on food. I guarantee your knowledge about food would have increased exponentially by the time you have finished watching this
Prof. Pushpesh Pant must be the only legend in his age group whose videos need to be watched in 0.50-0.75x speed to not miss anything. Any other guest (in this age group) will require a minimum 1.25x watching experience to not get bored.
Allah kasam yeh pehli episode hain jo .75x pe chali hain jab tak pushpesh ji the tau aur sardar ko itna slow motion me dekha haina aaj ki 2:40hrs ke episode ko dekhne me 3:45hrs se bhi jada lage hain par phir bhi worth it tha guru ....❤❤❤❤❤
सभी तीन तालियों को जय हो । पुष्पेश पंत जी की समोसे वाली बात सौ आने सच है । मैं तो मानता हूँ कि समोसों के स्वाद का अंतर 10 किलोमीटर से भी कम है । मैंने तो 1 km के रेडियस में ही बहुत अंतर देखा है जैसे कि शर्मा जी के गोल समोसे जो ना ही देसी ना ही विलायती होते, केवल चाय के समोसे (जो मैं जल्द ही ताऊ, सरदार और ख़ान चा के साथ खाना चाहूँगा) और बढ़ा air conditioned वाले राम आसरे के विलायती समोसे है । अगर अगली बार पुष्पेश जी आए तो मैं उनसे चाट और बताशे (जो यूपी में कहे जाते है ) पे रायें चाहूँगा क्योकि चाट भी हर 100 km में बदलती है और मैं लखनऊ का हूँ तो मैं टुण्डे कबाब की popularity में चाट के दबना का दर्द समझता हूँ । पुष्पेश जी से paandariba का नाम सुनकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि वो मेरा ननिहाल हैं और मैं वहाँ के पान प्रेम से वाक़िफ़ हूँ । बाक़ी ताऊ ना ही अब मेरे पर अब मेरे पिता जी के भी फ़ेवरिट हो गये है और वह भी तीन ताल के साथ ताऊ के tweets का भी इंतज़ार करते है । Fun fact, मेरे producer का भी नाम अतुल है । इसी लिये मेरी भी तीन ताल के producer से निवेदन है कि पुनः यह कमेंट कुलदीप जी पढ़ ले तो में CFBR के साथ साथ ऐसे कमेंट भी करने के लिए और उत्साहित रहूँगा । comment लंबा हो गया हो छमा चाहूँगा । सभी को राम राम । शुक्ला जी from लखनऊ ।
Teen taliyon se anurodh hai agli baar yeh flight ✈️ se bulakar adivasi hair oil bechne wale influencers aur ek dusre ko fake batane wale so called Adivasis par do min ki charcha ki jaye. Always love your show
सद्भाग्य से आज सुबह ही मैंने मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी दो बैल की कथा पढ़ी योगनूयोग आपने भी इस पॉडकास्ट में कहानी की शुरू में मुंशी प्रेमचंद की कहानी कफन का जिक्र कर दिया संयोग से आज मैं जब सुबह दो बैल की कथा पढ़ी तो मन ही मन में संकल्प लिया के जीवन में कभी भी मांस नहीं खाऊंगा किसी जीव को नहीं मारूंगा किसी जीव की मौत का कारण भी नहीं बनूंगा लोगों को जीवो के प्रति संवेदनशील होना चाहिए सिर्फ एक वक्त का पेट भरने के लिए किसी जीव की हत्या कहां तक जायज है आगे आप लोग समझदार है ज्यादा समझते होंगे जैसा ठीक लगे करिए। मांस खाना कई लोगों के लिए एकदम सामान्य है लेकिन उसके भौंडे प्रदर्शन से बचना चाहिए
topic of this show is best ever.. .."तरीके और भी इस तरह परखा नही जाता चरागो को हवा के सामने रखा नही जाता मोहब्बत फैसला करती पहले चांद लम्हो मे जहां इश्क होता वहां सोचा नही जाता"..
Jai Ho Jai Ho Jai Ho 🙏 Pushpesh Pant ji ki upashthiti se Teen Taal main chaar chaand lag gaye. Pushpesh ji mere priye vaktaon main se hain, unko main khaane ke baare main baat karte huye kabhi bhi sunn sakta hun.
जय हो जय हो जय हो सरदार ताऊ और खां चा को मेरा नमस्कार तीन ताल , एक दम किया हुआ पानी की तरह का नशा सा हो चुका है जब तक सुन ना ले चैन नही आता कई बार सोचा कि चिठ्ठी लिख कर भेजुगा पर इस भाग दोड़ भरी जिंदगी मे समय का थोड़ा अभाब रहा पर आज समय निकालकर ये संदेश भेज रहा हू आप सब को प्यार यू ही आप नये podcast लाते रहे और हम खुशहाल करते रहे❤❤❤❤❤
सभी तीन तालियों को जय हो 🙏🙏आज का एपिसोड खान पान के बारे मे था.तो मैं अपने क्षेत्र के बारे मे कुछ बताना चाहता हूं.मैं छत्तीसगढ़ के जशपुर(कुनकुरी)से हूं और उरांव जनजाति से आता हूं.जशपुर जोकि आदिवासी बहुल इलाका है तो यहा का खाना बहुत ही अलग और अनूठी है.जैसे की धुस्का, अंगार में बनी चावल आटे की रोटी, अरसा रोटी, मरवा रोटी(ragi) बसी चावल चटनी के साथ,sukti(bhaji ko boil karke dhoop me shukha kar powder banate hai fir tamatar ke sath chatni banate hai),जंगली भाजी (पीपल, फुटकल, कोइनर , चकोड़ा आदि).यहां हर घर मै अपना बगीचा होता है जहा मौसम के अनुसार सब्जियां होती हैं.अभी बारिश में पुटू और कुखडी (mushroom) मिलेगा.यहाँ लोग जंगल पर निर्भर होते है महुआ,तेंदू , चार, खजूर, करोंदा आदि कभी मौका मिले तो आयेगा घूमने जशपुर अंकित एक्का 😊😊
पुष्पेष जी बहुत जल्दी जल्दी बोलते हैं और बहुत ज्ञानी भी हैं , यह दोनों खाशितें उन्हें तीन ताल लायक़ नहीं बनाती हैं। तीन ताल दिमाग़ मैं घुल सा जाने वाला program है। आज उसे सुनने में मेहनत करनी पड़ी
I absolutely love listening to Pushpeshji. He is brilliant as always. Please call him again for another episode and chose particular 3-4 topics like Paan, spices, itra, fabric etc.
वैसे कल के एपिसोड पर इतना हीं बोलना चाहूंगा कि जो लोग ताऊ, बाबा और सरदार को शुरू से सुन रहे हैं उनको मालूम है कि इन तीनों ने कई बार यह कहा है कि ये लोग किसी भी टॉपिक के एक्सपर्ट नही है, इसलिए उनको अपने विवेक से परख कर उतना हीं सुनना और समझना चाहिए जिससे उनका नुकसान ना हो। ताऊ या बाबा टॉपिक को इंट्रोड्यूस करते हैं, बाकी खुद भी कुछ उसपर जानकारी बटोरनी होगी। अब पंत जी रहे एक्सपर्ट तो उनके सामने तो मुंह खोलना मतलब अपनी बेइज्जती करवाने जैसा होता। ताऊ ने अच्छा किया। जब आप अर्शदीप सिंह हो और आपके साथ दूसरे छोर पर विराट हों, तो आपका फर्ज़ है कि आप विराट को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दो। ताऊ ने वही किया कल। - एक introvert! जय हो !❤
इंट्रोवर भाई, आप बहुते जबर लिखते हो, कसम से हमको अपनी इस्कूल वाली की याद आ जाती है, अइसेई लिखते रहो अउर हमाए माज़ी को रगड़ते रहो इसी आसा और अगली चिट्ठी के इंतजार में आपका दास 🙏🏼 - पुणेरी कनपुरिया
Byju's ka UPSC course maine 2020 me liya tha jisme sirf ek matr interesting teacher jo ki International Relations padhate the wo Pushpesh Pant ji the..aaj inko achanak teen taal ki kursi me paakar pleasant shock laga..wish ki aap regular aa payein
Teen Taal k iss baar k visheank mein khan-paan k zikra Lallantop discussion ki bhanti muh mein paani le aya....Ghar pe ghiya ( lauki) ki sabzi khate hue Pant maharaj ki baatein sunte hua laga jaise 56 bhog kha rahe ho....Khan cha k liye swift recovery wishes ( Peer Baba ki jagah Buddhe Sant ka paani jyada kaamgar hoga )
01:50:15 पान की कला / वीरेन डंगवाल भीगे लाल कपड़े पे तहाके रखे पत्ते झिल्ली झीने-मोटे-मोटे-पीले-हरे पत्ते मघई-महोबा-या-बंगला-या-देसी गोला-या-कपूरी-या-फिर मदरासी जो पान नहीं खाय वहू के समय आय यह भारतीय उपमहाद्वीपता थोड़ा सुपारी और देना भाई तनिक चूना !
Baba ki yaad aa gayee Guru ji ko sunn ke ❤❤ bohot bohot pyaar aur Sardaar ko dulaar kyon ki mein almost Khanca ke barabar hoon par sirf Umar mein, jungalon ke baare mein Khancha ki cheenta saaf jhalakti hai .. aur bada dukh hota hai, ye soch ke ki, koi jayda inn cheezon pe baat nahi kar raha. Anyways like Nimad ki tarah Punjab mein ek shehar hai "Abhor" jo ki Punjab, Pakistan, Rajasthan aur Haryana ke border pe padta hai .. aur meri sabse badi Maami wahan se hai aur unki bhasha bohot he mushkil hai samajhni .. Tau ke liye ek sawaal - kya aap kabhi dabwali ya abhor ya uss taraf gaye ho aur gaye ho toh kaisa experience raha. Last mein sadaar ko shabashi ki aap itni aaram se itne tarah ki bhashaon ki chitthi pad lete ho .. aur bhai saab aapki hansi .. ha ha ha .. mazaa aa jata hai. Jo bhi the LT show aap host karte ho mein zaroor ek commet aapse juda karta he karta hoon, mera ye apko appreciate karne ka tareeka hai ❤. Jai ho Jai ho Jai ho. - Satish Singh (Sonipat se via Delhi, Dubai, Afganistan, Bangalore aur ab Dombivli me bas gaye hai)
finally this season got his BABA though we can't compare them, they are same- same but different (on food), pan ko lekar season 1 mai BABA ne ek bar explain kia tha vo sunna chahiye jikno nhi pata hai, Pushpesh sir ko last 10-12 salo mai different platforms per dekha-suna hai unko Teen Taal per dekh ker kafi achha lga or lga ki ab muj ki mera first comment ker hi dena chahiye, i hope you will read this & try krunga ki apni Pehli chiththi likh hi dalu, आप सभी को जय हो जय हो जय हो
ताऊ सरदार खान चा और तीसरे तीन तालिये को जय हो! मैं मुगलिया खाने वाला एपिसोड सुन रहा था जिसमें पुष्पेश जी खाने के बारे में जानकारी दे रहे थे। पुष्पेश जी को सुनते हुए ऐसा लगा कि आपके पास ज्ञान का भंडार है। आप विदेश मामलों के जानकार होने के साथ साथ एक अच्छे रसोईये भी है। यह एपिसोड सुनते हुए मुझे एक बात ध्यान में आई जो है हमारे देश में अलग-अलग जाति समुदाय के पहनावे जो हर प्रान्त में विविधता से भरपूरहै। मैं जिस इलाके से आता हूं (कच्छ) यहां के लोगों में पहनावे से ही उनकी जातियां- धर्म का पता चल जाता था। उनकी पगड़ी, टोपी, कुर्ते, पजामा महिला- पुरुषों के गहने जूते से लेकर नाक की नथ यहां तक की बालों की चोटी बांधने का ढ़ंगभी अलग ही होता। यही आलम पूरे हिंदुस्तान में था जो कीअब खत्म हो रहा है। अतः आपसे गुजारिश है कि कभी समय मिले तो इस टॉपिक पर भी बात करीएगा। ताकि नई पीढ़ी को इसकी जानकारी मिले। तिन ताल ने जीने की नई राह दिखाइ है। इसके लिए जीवन भर आपका आपका शुक्रगुजार रहूंगा। (कमजोर हिंदी के लिए क्षमा) देवजी पटेल- मुंबई
Brilliant podcast, all three of you were awesome especially Pushpesh Pant ji. I like Pant sahab from a very long time because I follow a lot of food channels and food vlogs. Totally new facet of his personality was seen today which is very affable. Today he contradicted a lot of things he had said on other channels like reasons for spicy food in Old delhi. Tau ji was at its best and Mishra ji was at receiving end. Over all very knowledgeable and funny episode. 👌👌
मेरा एक सुझाव है। इसे अन्यथा नहीं लिया जाये। तीन ताल का उद्देश्य एक ताल से ज्ञान बाँटना नहीं है। इसके लिए और भी कई प्रोग्राम हैं। पुष्पेशजी को सुन कर हमेशा आनंद आता है पर तीन ताल में नहीं। ऐसा लग रहा कि गेस्ट इन द न्यूज़ रूम चल रहा है।
आज तो मैं पुष्पेश जी को सुनकर आश्चर्यचकित हुआ जब इन्होंने मुगलई खाना को फर्जी बताया जबकि पुष्पेश जी ने मुगलई खाने पर अनेकों वीडियो बनाए है और उसके इतिहास बताते हैं .😂😂
आज ताऊ भी लिसनर हो गए पुष्पेश जी की बातों के आगे। पर जो भी हो, पुष्पेश जी हैं मदमस्त शख्सियत और एक बात जिस अंदाज़ में वो किसी भी खाने, शरबत या पान या कुछ भी बता रहे होते हैं, लगता है कि खुद उनके मुंह में पानी आ गया हो और सुनने वाले का मुंह भी भीग जाता है। इसके अलावा यह भी कहना चाहता हूँ कि मैं तीन ताल का पुराना श्रोता हूँ। चिट्ठी कभी लिख नहीं पाया, तो बाकी परिवार के साथ जुड़ नहीं पाया, वरना तो हमारा भी नाम लिया जाता आपकी चर्चाओं में। पर भला हो यूट्यूब और कमेंट्स का कि आज सोचा कमेंट ही लिख लिया जाए। शामिल हुआ तो ठीक नहीं तो कोई बात नहीं, एंगेजमेंट तो बढ़ेगी। सीजन 1 के 25वें एपिसोड से तीन ताल की लत लगी। फिर क्या था, लगातार पुराने सारे एपिसोड सुन डाले और इंतजार करना मुश्किल होता था तो दोबारा सुन लिया करते थे। और उसके बाद बाबा का जाना थोड़ा खटका, पर खान चा का आना और नए जितने भी प्रयोग हुए, सबसे मजा ही आया। तो भूल-चूक माफ, अभी के लिए इतना ही। मैं प्रखर, पैदा हुआ, पला-बढ़ा, रहा उत्तराखंड में, पर जड़ें उत्तर प्रदेश की हैं।
पुष्पेश जी के आने से सारे ऊंट फिर से पुराने तीन ताल यानि सीजन १ में आ गए जहाँ पर बाबा के कारन बैलेंस था। पुष्पेश जी के बिना तीन ताल बुलशिट तो प्रदान कर रहा था पर थेराप्यूटिक कंटेंट मिसिंग था। एक शिकायत भी है - मैंने "थेराप्यूटिक बुलशिट" टर्म दिया था पर आप लोग कभी क्रेडिट भी नहीं देते हैं।
Baba ka perfect replacement hai pushpesh ji. Sardar plz pushpesh ji ko permanent karo. He is the perfect 3rd wheel which was missing after first season. Guys lets like this comment as the symbol of signing petition to make pushpesh ji permanent 🙏🏻🙏🏻
Tikone parathe ka psychological impact 90s k baad waali peedi mein dekhne ko milta hai, Pushpesh ji k liye uss shape se kuch bachpan ki yaad trigger nahi hogi…
Tau aaj silent the isliye podcast, podcast jesa laga. Nhi toh stand up special lgta hai normally 😭😂 But overall it was informative and interesting episode ❤
00:02:06 Mazma chalu hua
00:06:41 Rahul Gandhi ji ko happy birthday
00:08:30 Machli halal ya jhatka
00:11:40 Jab se gud gobar 🤣
00:14:15 Jamai joke
00:15:10 Hey Madhav🤣
00:20:40 Matke pe discussion
00:23:40 Why kachori is named kachori
00:26:20 Why food is most imp
00:38:28 itna paani paani hone ke baad paani ki baat 🤣
00:43:41 Best chatni
00:45:49 Chaunk pe discussion
00:46:30 Chaunk Baghar aur tadke mein antar
01:05:00 poodi pe kavita
01:12:00 How breakfast is introduced in India
01:19:25 Dakshin Bharat ki "Rasam"
01:26:30 Kheer ka mahima mandan
01:29:00 Naye khane pe prayog
01:46:30 Hari and Sons ke samose loknath prayagraj (thoda self city promotion 😃)
01:56:35 Khane ke expert gye aur peene ke a gaye
02:01:20 Propoganda...Proper Gainda
02:11:15 UA-cam Comments
02:18:09 Obedient Accolite ki chitthi
02:21:12 Introvert ki chitthi
02:25:40 Bhavdiya Chaubey ki chitthi
02:30:20 Prateek ki chitthi
02:34:42 Kedar ki chitthi
02:37:32 Yash ki chitthi
02:39:10 Tejas ki chitthi
02:43:55 Dipti ji ki chitthi via Puneri kanpuriya
Last do episode ki timeline kuch busy hone ke karan ni bana paya hun...
Karte hain kuch prabandh
Jai ho jai ho
Prateek,kedar,Yash,Tejas
Dipti jii
Aisa kyon bhai
Sorry kyonki sardar bhi jii lagaya tha isiliye aap lagayee
No doubt about Unemployment status now 😂😂😂
सबको तीन ताल से टीशर्ट मिली है हम तुमको तिरपाल दिलवायेंगे।❤
@@Pradeepmagazine itna to ni socha hath se nikal gaya
@@khurpenchh1599 kaise judge kie humai motai 😆
पुष्पेश जी को बस स्टार्ट करके छोड़ दीजिए😂
so much knowledge👌
सही बोला आपने , कितना तेज़ बोल रहे हैं
Phadi bhai phadi ham sab ese hi hai
चिट्ठी कैसे भेजते हैं भाई बता दो
@@RakeshKumar-zl3wyआख़िरी के पांच मिनट सुन लीजिये
पुष्पेश जी कमाल के जानकार है ! यह एपिसोड ज़बर्दस्त जानकारियों से भरपूर है 👏👏
Indian polity aapne hei likha h kya laxmi kant ji.
बेहतरीन एपिसोड। पान खाने की तीव्र इच्छा होने लगी सुबह सुबह। पुष्पेश जी को दोबारा जरूर बुलाएगा। ताऊ मुख्यत शांत ही रहे, ये भी सभी के लिए सीख है की अपने से ज्यादा ज्ञानी को बस सुनना चाहिए। मजा आया।
जय हो जय हो जय हो!!!
जय हो जय हो जय हो । प्रो पुष्पेश पंत सर कितने जानकार है , मेरे ख्याल से इतनी तन्मयता से जल्दी जल्दी इसलिए बोलते है क्योकि इतना जानते है कि लगता है क्या क्या बता दे । पिछली बार लल्लनटाॅप पर सुना तब लगा था कि पान के कितने प्रकार है ? प्रोफेसर साहब ने बताया था । खैर ताऊ आज 19 नजर आये 😅
आपको सुनना कितना शानदार, ज्ञानदार और रसदार है । शुक्रिया ❤
आहा.... सुनकर आनंद आ गया , पुष्पेश जी को सुनना हमेशा ही सुखकर होता हैं क्या अद्भुत ज्ञान है उनका ।
वैसे पुष्पेश जी के कारण आज तीन ताल, एक ताल ही लग रहा था ।
जय हो जय हो जय हो 🙏
Itna jyada gyan hai Pushpesh ji ke paas aur wo kaafi kuch btana chahte jisse logon ko lagta ki tez hai wo but ek ek shabad, ekdm gyan h … thanks to teen taal.. would appreciate if you get more such people..
Pant sir ne toh Baba ki yaad dila di.. Muje bahut khusi huvi ke sir ko Guruji ko upadhi di gayi..
खाने के संदर्भ में जो आजकल शाकाहार और मांसाहार के बीच में एक विश्वव्यापी बहस चल रहा है की क्या खाया जाए क्या न खाया जाए उसमें मुझे महर्षि और चांडाल के बीच की कहानी बहुत रोचक है लगती है जिसका जिक्र पुष्पेश जी अपने तमाम व्यक्तवों में कह चुके है । आप सभी को प्रणाम 🙏
Absolutely must watch...high quality humour, high quality discussion on food. I guarantee your knowledge about food would have increased exponentially by the time you have finished watching this
अभी ये एपिसोड शुरू किए हुए 10 मिनट ही हुए है, खाने की बात चल रही है और लग रहा है की पुष्पेश जी को नहीं बल्कि पाणिनी आनंद (बाबा) को सुन रहा हूं।
चिट्ठी कैसे भेजते हैं भाई बता दो
Prof. Pushpesh Pant must be the only legend in his age group whose videos need to be watched in 0.50-0.75x speed to not miss anything.
Any other guest (in this age group) will require a minimum 1.25x watching experience to not get bored.
Allah kasam yeh pehli episode hain jo .75x pe chali hain jab tak pushpesh ji the tau aur sardar ko itna slow motion me dekha haina aaj ki 2:40hrs ke episode ko dekhne me 3:45hrs se bhi jada lage hain par phir bhi worth it tha guru ....❤❤❤❤❤
सभी तीन तालियों को जय हो । पुष्पेश पंत जी की समोसे वाली बात सौ आने सच है । मैं तो मानता हूँ कि समोसों के स्वाद का अंतर 10 किलोमीटर से भी कम है । मैंने तो 1 km के रेडियस में ही बहुत अंतर देखा है जैसे कि शर्मा जी के गोल समोसे जो ना ही देसी ना ही विलायती होते, केवल चाय के समोसे (जो मैं जल्द ही ताऊ, सरदार और ख़ान चा के साथ खाना चाहूँगा) और बढ़ा air conditioned वाले राम आसरे के विलायती समोसे है । अगर अगली बार पुष्पेश जी आए तो मैं उनसे चाट और बताशे (जो यूपी में कहे जाते है ) पे रायें चाहूँगा क्योकि चाट भी हर 100 km में बदलती है और मैं लखनऊ का हूँ तो मैं टुण्डे कबाब की popularity में चाट के दबना का दर्द समझता हूँ । पुष्पेश जी से paandariba का नाम सुनकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि वो मेरा ननिहाल हैं और मैं वहाँ के पान प्रेम से वाक़िफ़ हूँ । बाक़ी ताऊ ना ही अब मेरे पर अब मेरे पिता जी के भी फ़ेवरिट हो गये है और वह भी तीन ताल के साथ ताऊ के tweets का भी इंतज़ार करते है । Fun fact, मेरे producer का भी नाम अतुल है । इसी लिये मेरी भी तीन ताल के producer से निवेदन है कि पुनः यह कमेंट कुलदीप जी पढ़ ले तो में CFBR के साथ साथ ऐसे कमेंट भी करने के लिए और उत्साहित रहूँगा । comment लंबा हो गया हो छमा चाहूँगा । सभी को राम राम ।
शुक्ला जी from लखनऊ ।
Speed ka kya karu pant sahab 😊❤ सभी तीन तालियों को जय हो, गुरुजी आप सा कोई न हो सके।।
15:43 Jamai wala kissa Kuldeep sardar ne best sunaya hai😂
पंत साहब ❤❤
जानदार आदमी हैं, कमाल
WAH WAH WAH
Baba ki yaad aa gai
Paheli baar laga pushpeshji teen taal ke permanently tisre taal hone chahiye.
Teen taliyon se anurodh hai agli baar yeh flight ✈️ se bulakar adivasi hair oil bechne wale influencers aur ek dusre ko fake batane wale so called Adivasis par do min ki charcha ki jaye. Always love your show
yes we want to know the real Adivashi oil
अनुभवी पुष्पेश जी ने हौले हौले से नौसिखिया कुलदीप सरदार की असरदार तीन ताल में तरीके से ले ली 😂😂😂
Bhai katai zeher kr diye ho...
यह जो opening sequence में The Big Lebowski का reference डाला है उसके लिए 100 नंबर
सद्भाग्य से आज सुबह ही मैंने मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी दो बैल की कथा पढ़ी
योगनूयोग आपने भी इस पॉडकास्ट में कहानी की शुरू में मुंशी प्रेमचंद की कहानी कफन का जिक्र कर दिया
संयोग से आज मैं जब सुबह दो बैल की कथा पढ़ी तो मन ही मन में संकल्प लिया के जीवन में कभी भी मांस नहीं खाऊंगा किसी जीव को नहीं मारूंगा किसी जीव की मौत का कारण भी नहीं बनूंगा
लोगों को जीवो के प्रति संवेदनशील होना चाहिए सिर्फ एक वक्त का पेट भरने के लिए किसी जीव की हत्या कहां तक जायज है आगे आप लोग समझदार है ज्यादा समझते होंगे जैसा ठीक लगे करिए।
मांस खाना कई लोगों के लिए एकदम सामान्य है लेकिन उसके भौंडे प्रदर्शन से बचना चाहिए
बड़ा स्वादिष्ट तीन ताल हो गया, पुष्पेंद्र जी के आने से। जय हो, जय हो, जय हो।
Aaj tau ki bolti band hai 😂😂😂
Aaja boring tha......baketi kam ...fact zada.....maja nahi aaya
ताऊ का मूंह पानी से भरा हुआ है
mujhe yakeen nahi ho raha hai, aaj hi soch raha tha ki teen taal pe pushpesh ji hote to kya hi baat hoti
Upper caste wale ek dusre ko dekh ke bahut khush hote hain 😂
Unhone 1 ghanta kharab Kiya I am sure bhut kuch acha bataya hoga pr wahi baat speech nhi chaiye kuch sune ka maan nhi kiya unka bataya hua.
@@knowledge_forevercaste mat ghusedo bhai
Bhai desh ke liye kuch acha socho ap roz 😂
चिट्ठी कैसे भेजते हैं भाई बता दो
ताऊ को सुनने आए थे, वो खुद पुष्पेश जी को सुनते नज़र आए
प्रतिक भाई बहुत अच्छो लिखियो... ❤❤❤ जय नर्मदे जय निमाड़
topic of this show is best ever..
.."तरीके और भी इस तरह परखा नही जाता
चरागो को हवा के सामने रखा नही जाता
मोहब्बत फैसला करती पहले चांद लम्हो मे
जहां इश्क होता वहां सोचा नही जाता"..
1:06:47 # भिटौली , जय उत्तराखंड, जय भारत।
Jai Ho Jai Ho Jai Ho 🙏 Pushpesh Pant ji ki upashthiti se Teen Taal main chaar chaand lag gaye. Pushpesh ji mere priye vaktaon main se hain, unko main khaane ke baare main baat karte huye kabhi bhi sunn sakta hun.
What a treat. Awesome episode
What a beautiful introduction with reference to classic hindi literature.❤
जय हो जय हो जय हो
सरदार ताऊ और खां चा को मेरा नमस्कार
तीन ताल , एक दम किया हुआ पानी की तरह का नशा सा हो चुका है जब तक सुन ना ले चैन नही आता
कई बार सोचा कि चिठ्ठी लिख कर भेजुगा पर इस भाग दोड़ भरी जिंदगी मे समय का थोड़ा अभाब रहा पर आज समय निकालकर ये संदेश भेज रहा हू
आप सब को प्यार यू ही आप नये podcast लाते रहे और हम खुशहाल करते रहे❤❤❤❤❤
One of the finest and chalta firta library and vidavan and a superb sense of humour.... legend
तीन ताल के बारे में मुझे अब जाके पता लगा इसका मलाल है, कोई बात नहीं रोज एक एपिसोड देखकर पिछले सब कवर कर लूंगा 😊❤❤ जय हो जय हो जय हो 🎉
Mind blowing.. Pushpesh ji ki jai ho!
सभी तीन तालियों को जय हो 🙏🙏आज का एपिसोड खान पान के बारे मे था.तो मैं अपने क्षेत्र के बारे मे कुछ बताना चाहता हूं.मैं छत्तीसगढ़ के जशपुर(कुनकुरी)से हूं और उरांव जनजाति से आता हूं.जशपुर जोकि आदिवासी बहुल इलाका है तो यहा का खाना बहुत ही अलग और अनूठी है.जैसे की धुस्का, अंगार में बनी चावल आटे की रोटी, अरसा रोटी, मरवा रोटी(ragi) बसी चावल चटनी के साथ,sukti(bhaji ko boil karke dhoop me shukha kar powder banate hai fir tamatar ke sath chatni banate hai),जंगली भाजी (पीपल, फुटकल, कोइनर , चकोड़ा आदि).यहां हर घर मै अपना बगीचा होता है जहा मौसम के अनुसार सब्जियां होती हैं.अभी बारिश में पुटू और कुखडी (mushroom) मिलेगा.यहाँ लोग जंगल पर निर्भर होते है महुआ,तेंदू , चार, खजूर, करोंदा आदि
कभी मौका मिले तो आयेगा घूमने जशपुर
अंकित एक्का 😊😊
अंकित भाई, आपका नाम पढ़ कर अल्बर्ट एक्का जी की याद आ गई 🙏🏼
जय हो जय हो
1:56:00 hrs के बाद ही देखना शुरू किया अधिक गियान और आयातित तलफ़्फ़ुज़ बर्दाश्त से बाहर था । खान साहब और ताऊ का बकर ज्ञान ही पसंद है हमें 😊
Islamo-communist academia ke head hai yeh Pushpeshji
Es uncle ki trah bakchodi mujhe sikhna h
Loved this episode❤❤. Khaskar wo Banaras ke paan wala aur BHU ke Professor ka kissa..Adbhut rha ye episode.
पुष्पेष जी बहुत जल्दी जल्दी बोलते हैं और बहुत ज्ञानी भी हैं , यह दोनों खाशितें उन्हें तीन ताल लायक़ नहीं बनाती हैं।
तीन ताल दिमाग़ मैं घुल सा जाने वाला program है।
आज उसे सुनने में मेहनत करनी पड़ी
1:32:54 Wo basmati bachi kha susri ...🤣🤣
I absolutely love listening to Pushpeshji. He is brilliant as always. Please call him again for another episode and chose particular 3-4 topics like Paan, spices, itra, fabric etc.
वैसे कल के एपिसोड पर इतना हीं बोलना चाहूंगा कि जो लोग ताऊ, बाबा और सरदार को शुरू से सुन रहे हैं उनको मालूम है कि इन तीनों ने कई बार यह कहा है कि ये लोग किसी भी टॉपिक के एक्सपर्ट नही है, इसलिए उनको अपने विवेक से परख कर उतना हीं सुनना और समझना चाहिए जिससे उनका नुकसान ना हो। ताऊ या बाबा टॉपिक को इंट्रोड्यूस करते हैं, बाकी खुद भी कुछ उसपर जानकारी बटोरनी होगी। अब पंत जी रहे एक्सपर्ट तो उनके सामने तो मुंह खोलना मतलब अपनी बेइज्जती करवाने जैसा होता। ताऊ ने अच्छा किया। जब आप अर्शदीप सिंह हो और आपके साथ दूसरे छोर पर विराट हों, तो आपका फर्ज़ है कि आप विराट को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दो। ताऊ ने वही किया कल। - एक introvert! जय हो !❤
इंट्रोवर भाई, आप बहुते जबर लिखते हो, कसम से हमको अपनी इस्कूल वाली की याद आ जाती है, अइसेई लिखते रहो अउर हमाए माज़ी को रगड़ते रहो इसी आसा और अगली चिट्ठी के इंतजार में आपका दास 🙏🏼
- पुणेरी कनपुरिया
@@vdixit11 अबकी बार introvert भैया से बात होगी तो आपका msg पहुंचा देंगे। वैसे दीक्षित जी इंट्रोवर्ट भैया भी आपको आवाज के bass के कायल तो है।
W pm x L
Byju's ka UPSC course maine 2020 me liya tha jisme sirf ek matr interesting teacher jo ki International Relations padhate the wo Pushpesh Pant ji the..aaj inko achanak teen taal ki kursi me paakar pleasant shock laga..wish ki aap regular aa payein
Ye jnu wale hai kya??
Teen Taal k iss baar k visheank mein khan-paan k zikra Lallantop discussion ki bhanti muh mein paani le aya....Ghar pe ghiya ( lauki) ki sabzi khate hue Pant maharaj ki baatein sunte hua laga jaise 56 bhog kha rahe ho....Khan cha k liye swift recovery wishes ( Peer Baba ki jagah Buddhe Sant ka paani jyada kaamgar hoga )
भाई साहब , बिरयानी का विवरण 😍😍😁😁😁
Kya Khuub poadcast hai , sunte sunte muh mein paani aaraha hai 😂.
Biryani meri nazar aur swaad se utar gaya.
पुष्पेश जी कि बातें सुनते सुनते खाना खाने का लुत्फ और बढ़ जाता है
01:50:15 पान की कला / वीरेन डंगवाल
भीगे लाल कपड़े पे
तहाके रखे पत्ते
झिल्ली झीने-मोटे-मोटे-पीले-हरे पत्ते
मघई-महोबा-या-बंगला-या-देसी
गोला-या-कपूरी-या-फिर मदरासी
जो पान नहीं खाय
वहू के समय आय
यह भारतीय उपमहाद्वीपता
थोड़ा सुपारी और देना भाई
तनिक चूना !
Maza aagaya❤
Baba ki yaad aa gayee Guru ji ko sunn ke ❤❤ bohot bohot pyaar aur Sardaar ko dulaar kyon ki mein almost Khanca ke barabar hoon par sirf Umar mein, jungalon ke baare mein Khancha ki cheenta saaf jhalakti hai .. aur bada dukh hota hai, ye soch ke ki, koi jayda inn cheezon pe baat nahi kar raha.
Anyways like Nimad ki tarah Punjab mein ek shehar hai "Abhor" jo ki Punjab, Pakistan, Rajasthan aur Haryana ke border pe padta hai .. aur meri sabse badi Maami wahan se hai aur unki bhasha bohot he mushkil hai samajhni .. Tau ke liye ek sawaal - kya aap kabhi dabwali ya abhor ya uss taraf gaye ho aur gaye ho toh kaisa experience raha. Last mein sadaar ko shabashi ki aap itni aaram se itne tarah ki bhashaon ki chitthi pad lete ho .. aur bhai saab aapki hansi .. ha ha ha .. mazaa aa jata hai. Jo bhi the LT show aap host karte ho mein zaroor ek commet aapse juda karta he karta hoon, mera ye apko appreciate karne ka tareeka hai ❤. Jai ho Jai ho Jai ho.
- Satish Singh (Sonipat se via Delhi, Dubai, Afganistan, Bangalore aur ab Dombivli me bas gaye hai)
Kaun sa restaurant hai Gurgaon ka Casa? 1:29:16 ? Anyone?
38:23- jisme khud paani na bacha ho wo paani paani kya karega 😀😀😀😀😀
Tau tum rahne do , Maan jao , panga mat lo
Aaj pushpesh ji afridi bankar aaye tau dhoni sardar pant aur khan cha dev d ki tarah aaye hai.. awesome podcast
pant sahab jokes ko literally le jaa rehe hain
finally this season got his BABA though we can't compare them, they are same- same but different (on food), pan ko lekar season 1 mai BABA ne ek bar explain kia tha vo sunna chahiye jikno nhi pata hai, Pushpesh sir ko last 10-12 salo mai different platforms per dekha-suna hai unko Teen Taal per dekh ker kafi achha lga or lga ki ab muj ki mera first comment ker hi dena chahiye, i hope you will read this & try krunga ki apni Pehli chiththi likh hi dalu, आप सभी को जय हो जय हो जय हो
😊aaj pehli baar aapka programme dekha pushpesh sir ke karn bahut hi rochak laga sunte hi jaa
O
basi 2-4 din. dhup main sukhi hui kurkuri roti and bundelkhandi kadi. combo is delicious must try
ताऊ सरदार खान चा और तीसरे तीन तालिये को जय
हो! मैं मुगलिया खाने वाला एपिसोड सुन रहा था जिसमें पुष्पेश जी खाने के बारे में जानकारी दे रहे थे। पुष्पेश जी को सुनते हुए ऐसा लगा कि आपके पास ज्ञान का भंडार है। आप विदेश मामलों के जानकार होने के साथ साथ एक अच्छे रसोईये भी है।
यह एपिसोड सुनते हुए मुझे एक बात ध्यान में आई जो है हमारे देश में अलग-अलग जाति समुदाय के पहनावे जो हर प्रान्त में विविधता से भरपूरहै। मैं जिस इलाके से आता हूं (कच्छ) यहां के लोगों में पहनावे से ही उनकी जातियां- धर्म का पता चल जाता था। उनकी पगड़ी, टोपी, कुर्ते, पजामा महिला- पुरुषों के गहने जूते से लेकर नाक की नथ यहां तक की बालों की चोटी बांधने का ढ़ंगभी अलग ही होता। यही आलम पूरे हिंदुस्तान में था जो कीअब खत्म हो रहा है।
अतः आपसे गुजारिश है कि कभी समय मिले तो इस टॉपिक पर भी बात करीएगा। ताकि नई पीढ़ी को इसकी जानकारी मिले।
तिन ताल ने जीने की नई राह दिखाइ है। इसके लिए जीवन भर आपका आपका शुक्रगुजार रहूंगा।
(कमजोर हिंदी के लिए क्षमा)
देवजी पटेल- मुंबई
Beautiful discussion on food. It's an epic discussion 😍🙏🙏🙏🙏🙏
Pushpesh ji ke paas GYAN ka bhandaar h. Solid and entertaining knowledge
Brilliant podcast, all three of you were awesome especially Pushpesh Pant ji. I like Pant sahab from a very long time because I follow a lot of food channels and food vlogs. Totally new facet of his personality was seen today which is very affable. Today he contradicted a lot of things he had said on other channels like reasons for spicy food in Old delhi. Tau ji was at its best and Mishra ji was at receiving end. Over all very knowledgeable and funny episode. 👌👌
Push paish sir lajevab hai.❤😂
Maja aa gaya❤❤❤
मेरा एक सुझाव है। इसे अन्यथा नहीं लिया जाये। तीन ताल का उद्देश्य एक ताल से ज्ञान बाँटना नहीं है। इसके लिए और भी कई प्रोग्राम हैं। पुष्पेशजी को सुन कर हमेशा आनंद आता है पर तीन ताल में नहीं। ऐसा लग रहा कि गेस्ट इन द न्यूज़ रूम चल रहा है।
आज तो मैं पुष्पेश जी को सुनकर आश्चर्यचकित हुआ जब इन्होंने मुगलई खाना को फर्जी बताया जबकि पुष्पेश जी ने मुगलई खाने पर अनेकों वीडियो बनाए है और उसके इतिहास बताते हैं .😂😂
Pushpesh pant sir, ultimate edition ❤❤❤❤
Pushpeshji baba se 5 kadam aage h 0.5x me sunna padega 😂
Pushpesh bhi baba ki tarah gomans khane wala brahmin hai. Savarkar jindabad. Sonia Gandhi jindabad.
Pahadi uncle hai bhai, mjhe to haldwani vali aunty jese flow lga unka.... ap in aunty ki reels dekhna
Exactly
Bilkul garam tel me duba diya samose ko :)
Loved the singhara roast
यही दो चीजें मुझे भी बेहद नापसंद है राजमा और शिमला मिर्च
ताऊ को झारखंडी जोहार
Poora muh me paani aa jaa raha hai. Aise discussion krne ke liye koti koti Pranaaam
I love this discussion
Koi itna gyani kaise ho sakta hai..great fan of him
आज ताऊ भी लिसनर हो गए पुष्पेश जी की बातों के आगे। पर जो भी हो, पुष्पेश जी हैं मदमस्त शख्सियत और एक बात जिस अंदाज़ में वो किसी भी खाने, शरबत या पान या कुछ भी बता रहे होते हैं, लगता है कि खुद उनके मुंह में पानी आ गया हो और सुनने वाले का मुंह भी भीग जाता है। इसके अलावा यह भी कहना चाहता हूँ कि मैं तीन ताल का पुराना श्रोता हूँ। चिट्ठी कभी लिख नहीं पाया, तो बाकी परिवार के साथ जुड़ नहीं पाया, वरना तो हमारा भी नाम लिया जाता आपकी चर्चाओं में। पर भला हो यूट्यूब और कमेंट्स का कि आज सोचा कमेंट ही लिख लिया जाए। शामिल हुआ तो ठीक नहीं तो कोई बात नहीं, एंगेजमेंट तो बढ़ेगी।
सीजन 1 के 25वें एपिसोड से तीन ताल की लत लगी। फिर क्या था, लगातार पुराने सारे एपिसोड सुन डाले और इंतजार करना मुश्किल होता था तो दोबारा सुन लिया करते थे। और उसके बाद बाबा का जाना थोड़ा खटका, पर खान चा का आना और नए जितने भी प्रयोग हुए, सबसे मजा ही आया। तो भूल-चूक माफ, अभी के लिए इतना ही।
मैं प्रखर, पैदा हुआ, पला-बढ़ा, रहा उत्तराखंड में, पर जड़ें उत्तर प्रदेश की हैं।
Pushpesh ji ka satire... OG level... 😂
स्वाद में बहुत फर्क होता है गोल और तिकोने पराठों के बीच
Cold Press is कच्ची घानी
भिंडी के समोसे चावड़ी बाजार में मिलते हैं l
Bahut shandaar 😊
Tau has a killer bass voice 👌👌👌👌👌👌👌
Yahi to baat hai khule bin rok tok ke samvaad ki.. Batoo se baat banti rahi aur .Ek bhi list complete nahi ho pai!!😂
JAI Ho!!❤
Full on bakchodi
आज सबकी उम्र पता चली, तो ताऊ भाईसाहब को प्रणाम, खानचा तुम्हारी हमारी खूब जमेगी, और सरदार को खूब खूब आर्शीवाद
Jai ho jai ho jai ho 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
पुष्पेश जी के आने से सारे ऊंट फिर से पुराने तीन ताल यानि सीजन १ में आ गए जहाँ पर बाबा के कारन बैलेंस था। पुष्पेश जी के बिना तीन ताल बुलशिट तो प्रदान कर रहा था पर थेराप्यूटिक कंटेंट मिसिंग था। एक शिकायत भी है - मैंने "थेराप्यूटिक बुलशिट" टर्म दिया था पर आप लोग कभी क्रेडिट भी नहीं देते हैं।
पुष्पेश जी को हमारा सलाम 🙏
salaam nahin naman chaman sir
Pushpdesh ji ne mujhe .75x ki playback speed par dekhne ko majboor kiya 😅
Baba ka perfect replacement hai pushpesh ji. Sardar plz pushpesh ji ko permanent karo. He is the perfect 3rd wheel which was missing after first season.
Guys lets like this comment as the symbol of signing petition to make pushpesh ji permanent 🙏🏻🙏🏻
He is absolutely right about teekona ajwain parontha and mehandi hathon wali puri
पुष्पेश जी को एक भोजन पुराण लिख देना चाहिए
Pulav and biryani wala discussion is exactly what i feel.
Sir ke paas itna gyan hai ke sawaal shuru hone se pehle hi poora jawab de dete hain. 😂😂
❤❤❤😊😊तीन ताल की जय हो,,..!!
at 1:08:38 which book is prof pant talking about?
Pushpesh ji ne Mahaul bana rakha h
Mza aa gya ...
Tikone parathe ka psychological impact 90s k baad waali peedi mein dekhne ko milta hai, Pushpesh ji k liye uss shape se kuch bachpan ki yaad trigger nahi hogi…
Amazing Keep on bringing Pushpesh Ji........
KOTI KOTI PRANAM TO SUCH A GREAT SCHOLAR AND EVERYONE. FANTASTIC ! LOVE N REGARDS FROM KARNATAKA.
Amazing conversation❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मैनपुरी का मठा आलू ,भुना हुआ आलू और तीखा बूंदी का रायता
Tau aaj silent the isliye podcast, podcast jesa laga.
Nhi toh stand up special lgta hai normally 😭😂
But overall it was informative and interesting episode ❤
Wahhh pant jeee ko Salam
बहुत बढ़िया 😊