। नादान दोस्त की कहानी। नादान पंछी की कहानी।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 жов 2024
  • #सच्चा_प्यार #hindi_stories #नादान_दोस्त_की_कहानी
    हाय फ्रेंड्स
    इस वीडियो में सच्चे दोस्त कि कहानी बताएं हैं
    । नादान दोस्त की कहानी। नादान पंछी की कहानी। #सच्चा_दोस्त #सच्चा_प्यार #stories_in_hindi #love_story
    #दैनिक_नैतिक_प्रभात-
    #बाल_कहानी- #गहरी_मित्रता
    #कोयल_और_गौरैया_में_बहुत_अच्छी_दोस्ती_थी। जहाँ भी जाते, दोनों एक साथ जाते थे और हर काम में एक-दूसरे की मदद करते थे। एक दिन गौरैया को कोयल दिखाई नहीं दी। #गौरैया_दौड़कर_कोयल_के_घर_गयी। गौरैया ने कहा-, "क्या बात है, आज तुम दिखाई नहीं दी?" कोयल बोली-, "मैं कल किसी काम से कहीं जा रही थी, तभी रास्ते में मेरा पैर फिसल गया और पैर में चोट लग गयी।" गौरैया बोली-, "चलो, #मैं_तुम्हें_डाक्टर_के_पास_ले_जाती_हूँ।" नहीं-नहीं.. यहीं पर रामू के दादा दवाई देते हैं। उन्होंने मेरे पैर पर लैप लगाया है और आराम करने को कहा है।" कोयल ने बताया।
    गौरैया ने कोयल से कहा-, "तुम आराम करना। तुम्हारे सारे काम मैं कर दूँगी।" अगले दिन से गौरैया रोज कोयल के घर आती थी। उसके लिए खाना भी लाती थी। गौरैया ने कोयल के घर की साफ-सफाई की। उसकी बहुत सेवा की। गौरिया कोयल का बहुत ध्यान रख रही थी। कोयल बहुत खुश हुई और बोली-, "मैं कितनी भाग्य शाली हूँ, जो मुझे तुम जैसी दोस्त मिली।" कोयल बोली-, "मै तुम्हारा यह एहसान कभी नहीं भूलूँगी। तुम मेरा इतना ख्याल रख रही हो।" गौरिया ने कहा-, "#मैं_तुम्हारी_दोस्त_हूँ। मैं तुम्हारी मदद नहीं करूँगी तो और कौन करेगा?" #ऐसा_सुनकर_कोयल_खुश_हो_गयी। उन दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो गयी।
    #संस्कार_सन्देश-
    #जो_मुसीबत_में_काम_आए_ये_वही_सच्चा_मित्र_कहलाता_है
    #नैतिक_प्रभात
    #youtube_video
    #viral_video
    #गहरी_दोस्ती
    #गहरी_मित्र
    #नादान_दोस्त_की_कहानी
    #stories_in_hindi
    #हिन्दी_स्टोरी
    #लाइफ_कहानी

КОМЕНТАРІ •