कवर्धा मामले में साहू समाज का आक्रोश, निंदा प्रस्ताव लेकर,सीएम और गृहमंत्री,का पुतला दहन किया।
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- कवर्धा मामले में साहू समाज का आक्रोश, निंदा प्रस्ताव लेकर,सीएम और गृहमंत्री,का पुतला दहन किया।
●राजनादगांव (छ.ग.) जिला साहू समाज ने जलाया सीएम डिप्टी सीएम का पुतला पिछले दिनों - कवर्धा में हत्याकांड और आगजनी को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। आरोप है कि पुलिस कस्टडी में बेदम पिटाई से एक युवक की जान चली गई, जिसके बाद से साहू समाज काफी आक्रोशित है। प्रदेश साहू संघ इस घटनाक्रम से काफी आक्रोशित है। इसी मामले को लेकर राजनादगांव जिला साहू समाज के लोगों ने पहले अपने सामाजिक भवन में बैठक करके निंदा प्रस्ताव पास किया जिसके बाद में शहर के मानव मंदिर चौक में मुख्यमंत्री गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध में पुतला दहन कर दिया।
Sahi hai..