Chapter 7 of 13 Slaying of Chanda & Munda - Shri Durga Saptashati / Devi Mahatmyam / Chandi Path

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 24 вер 2023
  • Source : Markandeya Puran
    Voice : Anjali Kadri
    sahajayogaculture21@gmail.com
    At the command of Shumbha, the asuras, fully armed, and with Chanda and Munda as their leaders, marched in a fourfold array. They saw the Devi, smiling gently, seated upon the lion on a huge golden peak of the great mountain.
    On seeing her, some of them excited themselves and made an effort to capture her, and others approached her, with their bows bent and swords drawn.
    Thereupon Ambika became terribly angry with those foes, and in her anger her skin then became dark as ink. Out from the surface of her forehead, fierce with frown, suddenly emerged the Goddess Kali, who had a terrible dark complexion, armed with a sword and noose. Bearing a strange skull-topped staff, decorated with a garland of skulls, clad in a tiger’s skin, very appalling owing to her emaciated flesh, with a gaping mouth, fearful with her tongue lolling out, having deep-sunk reddish eyes and filling the regions of the sky with her roars, and falling upon impetuously and slaughtering the great asuras in that army, she devoured those hosts of the foes of the devas.
    Then the Devi, mounting upon her great lion, rushed at Chanda, and seizing him by his hair, severed his head with her sword. Seeing Chanda being slain, Munda also rushed at her. She felled him also to the ground, striking him with her sword in her fury.
    Seeing the most valiant Chanda and Munda laid low, the remaining army there became panicky and fled in all directions. And Kali, holding the heads of Chanda and Munda in her hands, approached Chandika and said, ‘Here have I brought you the heads of Chanda and Munda as two great animal offerings in this sacrifice of battle; Shumbha and Nishumbha, you shall yourself slay.’
    Thereupon seeing those asuras, Chanda and Munda brought to her, the auspicious Chandika said to Kali these playful words: ‘Because you have brought me both Chanda and Munda, you O Devi, shall be famed in the world by the name Chamunda.
    Here ends the seventh chapter.
    शुंभ के आज्ञानुसार, असुर सेना ने सारे शस्त्रों सहित, चंड और मुण्ड के नेतृत्व में देवी की ओर प्रस्थान किया। सेना के चार दल थे। उन्होंने देवी को देखा, जो धैर्य से मुस्कराते हुए, महान पर्वत के भयंकर स्वर्णिम शिखर पर सिंह पर विराजमान थी।
    उन्हें देखकर कुछ असुर उत्तेजित हो गए और उन्होंने देवी को पकड़ने का प्रयास किया, जबकि दूसरे अपने धनुष तने हुए और तलवारें निकालकर आक्रमण करने लगे।
    इस पर अंबिका उन दुश्मनों पर क्रोधित हुईं, और उनके क्रोध में उनकी त्वचा श्याही जैसी काली हो गई। उनके माथे की सतह से, झुर्रियों से भरी, भयानक धूसर वर्ण वाली देवी काली अचानक उभर आईं, जिनके हाथ में एक तलवार और पाश था। उनकी अजीब खोपड़ी वाली छड़ी लेकर, खोपड़ीय माला से सजी, वाघ की चमड़ी में लिप्त हुई, अत्यंत दुबली होने के वजह से भयानक दिखने वाली, खुले मुंह से भयभीत करनेवाली जीभ निकालकर, गहरे लाल रंग की आखोंवाली अपने क्रोध से समस्त आकाश को अपने गर्जनाओं से भर रही थी। वे असुरों पर टूट पड़ी और उनका निर्दयता से हनन करने लगी । देवताओं के शत्रुओं को देवी खा रही थी।
    तब देवी अपने विशालकाय सिंह पर सवार होकर चंड की ओर बढ़ी, और उसके बालों को पकड़कर अपनी तलवार से उसके सिर को काट दिया। चंड की हत्या होते ही, मुण्ड भी उनकी ओर दौड़ने लगा। उसे भी देवी ने अपनी क्रोध से भूमि पर गिरा दिया और अपनी तलवार से उसे मार दिया।
    सबसे शूरवीर चंड और मुण्ड की हत्या को देखकर, बची हुई सेना भयभीत हो गई और सभी दिशाओं में भागने लगी। और काली, चंड और मुण्ड के सिरों को अपने हाथों में लेकर, चंडिका के पास आईं और कहा, 'इस यज्ञरूपी युद्ध में मैंने चंड और मुण्ड के शिर लाए हैं, जो महान पशु बालियों की तरह हैं। शुंभ निशुंभ को आप स्वयं ही मार देंगी।
    चंड मुंड के शिरों को देखकर देवी चंडिका ने देवी काली से कहाँ, कि चंड मुंड को मारने की वजह से आपका नाम अब से चामुंडा होगा।
    सातवा अध्याय यही समाप्त होता हैं।

КОМЕНТАРІ • 1