मईया सम्मान योजना ; विधानसभा चुनाव से पहले दिया बड़ा तोहफा सबके खाते में 5000रु आएगी 4वें किस्त जारी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 15 жов 2024
  • मईया सम्मान योजना ; विधानसभा चुनाव से पहले दिया बड़ा तोहफा सबके खाते में 5000रु आएगी 4वें किस्त जारी
    Maiya Samman Yojana Update: मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आया है, अब मुख्यमंत्री सम्मान योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर ₹2500 कर दिया जाएगा, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज होने वाले कैबिनेट बैठक में कोई सरे अहम फैसला ले सकती है
    और इनमें से सबसे महत्वपूर्ण फैसला कि अगर बात करें तो मैया सम्मान योजना की राशि को बढ़ाने को लेकर है जी हां दोस्तों अब मैं यह सम्मान योजना की राशि में बहुत ही हो सकती है यानी अब सभी लाखों महिलाओं को ₹1000 से सीधे ₹2500 का सहयता राशि दी जा सकती है.
    जैसे कि मेरी जानकारी के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री हेमंत सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर हर महीने ₹2500 करने की तैयारी में जुटे हुए हैं और सोमवार को यानी कि आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव भी जारी करने वाला है और उस पर मोहर भी लग सकता है.
    Table of Contents
    सभी महिलाओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रूपये
    बीजेपी सरकार की गोगो दीदी योजना को काटने के लिए किया गया है ₹2500
    झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की तरफ से सरकार से मांग की गई है:-
    सभी महिलाओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रूपये
    इस योजना को लेकर कैबिनेट से मंजरी मिलते ही मैया सम्मान योजना के तहत सभी लाभांवित 53 लाख महिलाओं को हर साल ₹30000 करके मिलेंगे सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि राज्य सरकार पांचवी किस्त के रूप में दिसंबर में उत्तर से दे सकती है और इसकी चौथी किस्त की अगर बात करें तो चौथी किस्त की राशि छठ पूजा की पावन अवसर के समय दी जा सकती है.
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा करते हुए कहा है कि छठ पूजा पर चौथी किस्त की राशि सभी लाभार्थी बहन बेटी के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा इसके उपरांत पांचवी किसकी राशि दिसंबर महीने में डाले जाएंगे.
    #maiyasammanyojana #maiyasammanyojana4thkist#jharkhandniyojanniti #jharkhandyojan2024

КОМЕНТАРІ •