Bijnor में 12 feet ka King Cobra , बुलाना पड़ा पूरा वन विभाग

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 22 сер 2024
  • Bijnor में 12 feet ka King Cobra , बुलाना पड़ा पूरा वन विभाग
    बिजनौर के कालागढ़ इलाके में एक घर में विशाल किंग कोबरा सांप घुसने से परिवार में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पड़कर जंगल में छोड़ा।
    दरअसल मामला उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर स्थित कालागढ़ इलाके का है जहां की केंद्रीय कॉलोनी में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार के घर के आंगन में एक बड़ा सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया परिजनों शोर मचा दिया और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
    मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर एक बोरे में बंद कर लिया । इस दौरान मौके पर काफी लोगों के भीड़ जमा हो गई।
    वन विभाग के अनुक्रिया दल के प्रभारी सलमान अंसारी और एसओजी के सदस्य सुजीत ने बताया कि पकड़ा गया सांप बहुत ही विषैला। यह किंग कोबरा है जो बहुत बड़ा है ,इसकी लंबाई लगभग 12 फिट है जिसे बड़ी कठिनाई से पकड गया है।
    टीम का कहना है की कोबरा को पकड़ कर कालागढ़ वन रेंज के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।।

КОМЕНТАРІ •