NEET EXAM 2024 | NET परीक्षा रद्द के बाद NEET में बड़ा ख़ुलासा | NEET SCAM 2024 | गाँव TOP Trends

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 27 вер 2024
  • UGC NET Exams | NET परीक्षा रद्द के बाद NEET में बड़ा ख़ुलासा | NEET SCAM 2024 | गाँव TOP Trends
    #NETExam #NETExamNews #NETControversy #UGC #NET #net2024 #NETNews #neet #neet2024 #neetscam #neetexam #gaonconnection
    UGC-NET परीक्षा रद्द की गई, आगे क्या होगा?
    UGC NET Exam फिर से होंगे। सरकार ने 18 जून 2024 को हुई परीक्षा रद्द कर दी है। भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की तरफ दी गई रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है। नीट की तरह ही UGC NET Exam भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले Indian Cyber Crime Coordination Center से मिली शुरुआती जानकारी को देखते हुए ये परीक्षा रद्द की जा रही है। अब ये परीक्षा फिर से होगी। एग्जाम की नई तारीख़ अलग से ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।
    UGC NET क्या है
    यूजीसी नेट यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) है। मास्टर डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए कुल 83 विषयों के लिए ये परीक्षा ली जाती है। इसमें पास होने वाले यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाने योग्य हो जाते हैं। वहीं, टॉप 6 प्रतिशत कटऑफ में आने वालों को Junior Research Fellowship दी जाती है। जिसके तहत उन्हें केंद्र सरकार की ओर से शोध कार्य के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है।
    NEET परीक्षा में अब तक क्या हुआ है
    उधर जिस मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है उसके लीक होने के तार बिहार जैसे राज्यों से जुड़ते नज़र आ रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में जो खबरें आई है उसे लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। यह रिपोर्ट मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
    NEET पेपर लीक केस में बड़ा ख़ुलासा
    NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। ख़बर है इसमें राज्य सरकार के जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका कबूल की है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ चल रही है और कई नई जानकारियाँ मिली हैं, तथ्यों की जाँच हो रही है। बिहार और गुजरात से सामने आई पेपर लीक की खबरों से एनटीए की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं, इसलिए छात्र मामले में CBI जांच की माँग कर रहे हैं।
    एक्सप्रेसवे से सटे किसानों को जल्द मिलेगा मुआवज़ा
    यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे से सटे गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ और आगरा के आस-पास रहने वाले लगभग 10 हज़ार किसान परिवारों को जल्द मुआवज़ा दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने कहा है कि वह सितंबर के बाद कुल बकाया 1689 करोड़ रुपये के 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करना शुरू कर देगा, जो करीब 845 करोड़ रुपये है। कंपनी चार किस्तों में किसानों को पैसे चुकाएगी। जिसमें 2 किस्त 120 करोड़ रुपये की होगी और दो किस्त 302 करोड़ रुपये की होगी। हालाँकि अभी तक भुगतान की समय सीमा तय नहीं की गई है।
    किसानों से 90 साल के लीज पर ली गई थी ज़मीन
    किसानों की ज़मीन लेकर नोएडा से आगरा तक बनने वाली 160 किमी लंबी यमुना एक्सप्रेसवे सड़क को बनाने में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने डेवलपर की भूमिका निभाई थी। एक समझौते के मुताबिक एक्सप्रेसवे बनाने के बदले में यमुना प्राधिकरण ने जेआईएल को 6,177 एकड़ ज़मीन दी। ये ज़मीन एक्सप्रेसवे से सटे 5 अलग-अलग जगहों पर किसानों से 90 साल के लीज पर ली गई थी। जेआईएल इन ज़मीनों को अलग अलग प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने वाली थी। लेकिन इन 5 जगहों में से सिर्फ तीन जगहों पर ही कंपनी ने काम शुरू किया था। और 2017 में कंपनी दिवालिया घोषित हो गई थी।
    एक SMS से जान सकते हैं खाद की कीमत विक्रेता का नाम
    उर्वरक विभाग ने डीबीटी परियोजना में किसानों को उर्वरक बेचने के लिए SMS सेवा शुरू की है। खाद की हर खरीद पर खरीदार किसान को SMS के जरिए उसके मोबाइल पर रसीद मिलेगी। किसान भाई यहाँ दिए गए फोन नंबर 91-7738299899 पर SMS कर के चालान संख्या, खुदरा विक्रेता का नाम, भुगतान की जाने वाली कुल राशि, खरीदी गई मात्रा और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी जैसी जानकारी ले सकते हैं। करीब के दुकान पर उर्वरक है या नहीं किसान SMS से ही जान सकते हैं।
    पहाड़ों में चढ़ रहा है पारा
    इस बार गर्मी पहाड़ों पर भी कहर ढाह रही है। ठंड का मजा लेने के लिए जो सैलानी उत्तराखंड या हिमाचल गए हैं उन्हें भी गर्मी से राहत नहीं मिली है। शिमला में जहाँ तापमान 30.2 डिग्री चल रहा है वहीं मनाली में पिछले दिनों तापमान 31 डिग्री पार कर चुका था। धर्मशाला का तापमान 36.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
    इन राज्यों में बनी रहेगी लू की स्थिति
    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जम्मू के कुछ हिस्सों में लू को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है।
    धूल भरी आंधी या हल्की बारिश की संभावना
    दिल्ली और उसके आसपास के हिस्सों में कल रात हल्की बारिश और हवाएं चलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। लेकिन आज और कल अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री पर रह सकता है। कहीं कहीं थोड़े बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी या हल्की बारिश की संभावना है। हवाओं की रफ़्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
    खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : www.gaonconnect...
    Like us on Facebook: / gaonconnection
    Follow us on Twitter: / gaonconnection
    Follow us on Instagram: bit.ly/2mzwO6d

КОМЕНТАРІ • 2

  • @Ashishtrivedi-xyz123y
    @Ashishtrivedi-xyz123y 3 місяці тому +1

    सरप्राइज सब्सिडी में मोबाइल नंबर गलतबता रहा है

  • @Ashishtrivedi-xyz123y
    @Ashishtrivedi-xyz123y 3 місяці тому

    सर जो इस वीडियो में हमने नंबर बताया गलत है प्लीज बताइए