SHOOTING OF ADVERTISEMENT FILM || DR. VATSAL HOMEOPATHIC KIT.
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- झुमरी तिलैया ,शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर पी कुमार आम -जनों को होम्योपैथिक दवा सुलभता से उपलब्ध हो इसका ख्याल रखते हुए डॉ वत्सल होम्योपैथिक फर्स्ट एड बॉक्स का निजात किए है। डॉ वत्सल होम्योपैथिक फर्स्ट एड बॉक्स के प्रचार-प्रसार हेतु एक एडवर्टाइजमेंट फिल्म की शूटिंग हमारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले दिनांक 17 मई को झुमरीतिलैया में संपन्न हुई। लगभग 1:30 मिनट के इस प्रचार फिल्म का लेखन एवं निर्देशन अमरेश कुमार ने किया है जबकि बतौर कलाकार दिखेंगे फिल्मी दुनिया के प्रभाकर पांडे, रूपा सिंह एवं पूजा सिंह। फिल्म में छायांकन मिस्टर दीपू का है, जबकि मेकअप ज्योत्सना ने किया है। full-frame सिनेमा कैमरा -लाइट्स, इक्विपमेंट्स के साथ-साथ पोस्ट प्रोडक्शन भी हमारा इंटरटेनमेंट के द्वारा ही किया गया है । फिल्म के निर्देशक अमरेश कुमार ने बताया कि झुमरीतिलैया में सिनेमा के कलाकारों के साथ सिनेमा के कैमरे से किसी प्रोडक्ट के लिए तैयार की गई अपनी तरह की यह पहली ऐड फिल्म है। ऐड फिल्म की अवधि जितनी छोटी होती है , इसे बनाना उतना ही कठिन होता है।
डॉक्टर होम्योपैथिक फर्स्ट एड बॉक्स के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर पी कुमार ने बताया कि डॉ वत्सल होम्योपैथिक डॉट कॉम वेबसाइट से जुड़ कर लो घर बैठे अपना बेहतर इलाज करवा पाएंगे।
WRITTEN & DIRECTED BY AMRESH KUMAR
PRODUCED BY HAMARA ENTERTAINMENT
We have worked for many film / wedding / pre - wedding / Advertisement Film etc.. this is a example of our work. For any type of professional work of editing, videography and photography you can contact us on :- 9323552818, 7543916942
If you have enjoyed the video about SHOOTING OF ADVERTISEMENT FILM, DR. VATSAL HOMEOPATHIC KIT. then like, share and subscribe our channel. And also hit the well icon to get all latest update.
Thank You.............
#vlog #shootvlog #behindthescenes #productad