बुबु से की गई वार्तालाप | उनके कहे गए शब्द ❤️ |Motivation | Inspiration 🙌
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- सायंकाल अपने आवास से जब देवीनगर (बेरीनाग, पिथौरागढ़) के प्राकृतिक वादियों में टहलने निकलता हूं तो रोजाना जैसा आज (२८ जून २०२३) भी बुबु (२००६ rtd पूर्व शिक्षक) के साथ मिलना हुआ पर आज की मुलाकात और दिनों से काफी अलग व यादगार रहा ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि और दिन जब भी मिलना होता तो बुबु भी सड़क के एक छोर किनारे होते और मैं भी एक छोर किनारा पर रोजाना जब भी मुलाकात होती मैं उनसे मिलने सड़क पार कर नमस्ते कहकर हालचाल जाना करता और मुस्कुराकर कहते बेटा आप बहुत सभ्य प्रवत्ति के हो और आगे किसी ओर परीक्षा की भी तैयारी कर रहे यह कहना होता था.. आज जब टहलते हुए आगे जा ही रहा था तो मेरी नजर सड़क के ऊपर पेड़ की छांव में बैठे दिखे फिर क्या था मैं भी अपने को कहा रोक पाता, जैसे ही बुबु ने मुझे देखना हुआ उसके बाद कि वार्तालाप कुछ ऐसी रही कि आप लोग भी सुनकर जीवन जीने की कला में थोड़ा ही सही पर बुबु के कहे गए शब्दों से प्रेरणा जरूर मिलेगी आशा है.....
❤
🤗
🙏🙏🙏
😍