नागौर/गाजे बाजे के साथ में खरतरगच्छ जैन साध्वी मृगावतीश्रीजी आदि ठाणा 3 का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 27 сер 2024
  • गाजे बाजे साथ में खरतरगच्छ जैन साध्वी मृगावतीश्रीजी आदि ठाणा 3 का हुआ भव्य मंगल प्रवेश
    जैन साध्वी मृगावतीश्रीजी का 42 साल बाद में नागौर में
    चातुमार्स
    नागौर/गाजे बाजे के साथ में खरतरगच्छ जैन साध्वी मृगावतीश्रीजी, सुप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्रीजी आदि ठाणा 3 का रविवार को सुबह 8-30 बजे रेखावत रेजीन्डसी से भव्य मंगल प्रवेश शुरू हुआ जो शहर के नया दरवाजा, बांगाणीयो की गली, सावा की गली, दफ्तरीयो की गली घोडावतो की पोल लोढ़ा का चौक, माहि दरवाजा, मेड़तावाडी़, डागावाडी़ होतें हुए काली पोल स्थित कनक अराधना भवन पहुचां! जैन साध्वी मृगावतीश्रीजी का 42 साल बाद में पुनः चातुर्मास! इस अवसर पर विचक्षण महिला मंडल के सदस्यों एंव चिराग खजांची के द्वारा मंगलगीत प्रस्तुत किया गया| संगीता डागा , सरिता खजांची , संगीता चोरडी़या व रविन्द्र बोथरा ने भजनों के द्वारा विचार व्यक्त किया|
    जैन साध्वी मृगावतीश्रीजी ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चातुर्मास चार महिनो का होता है जिसमें साधु- साध्वी वर्षावास चार महीने में एक ही जगह पर रहकर धर्म ध्यान धार्मिक क्रियाऐ करते हैं एवं श्रावक- श्राविकाओ को धर्म ध्यान करने के लिए प्रेरित करते हैं| जैन साध्वी सुप्रियाश्रीजी ने कहा कि चातुर्मास हमे क्या देने आया है चातुर्मास धर्म अराधना करने के लिए चातुर्मास काल एक अपने आप में विशेष काल है|
    जैन साध्वी नित्योदयाश्रीजी ने कहा कि प्रवेश शब्द एक तीन अक्षरों का छोटा सा यह शब्द है प्रवेश अर्थात परिवतर्न जिनके माध्यम से परिवतर्न का जन्म होता है| सारी प्रकृति आन्दन से झुम उठती है|गुरु भगवन्तो का आगमन होता है|
    संघ के भास्कर खजांची प्रदीप डागा ने बताया कि बाहर से आये हुए अतिथियों का खरतरगच्छ श्री संघ की ओर से तिलक लगाकर , माला, साफा,एंव दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया |
    इस अवसर पर पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सुधार आयोग समिति के अध्यक्ष डा. एन.एम सिंघवी,पूर्व वित्त सचिव प. बंगाल आई. ए. एस.चंचलमल बच्छावत, नागौर नगरपरिषद सभापति मितू बोथरा,पार्षद नवरत्न मल बोथरा, खतरगच्छ संघ के अध्यक्ष गौतम कोठारी, लक्ष्मीराज,जब्बरमल हस्तीमल, प्रकाश मल, अनिल बच्छावत,हस्तीमल रेखावत,कमलचंद, रवि डोसी,केवल चंद डागा, अरबन काॅ आपेरीटव बैंक उपाध्यक्ष केवलराज बच्छावत, प्यारे लाल, किशोरी लाल, प्रदीप, कमलचंद, विनय बोथरा,चेनमल, वर्द्धमान चंद,सुमेरमल डागा, सुनिल, मनोज खजांची, राकेश नाहटा, शांति लाल , राजेश कोठारी , कल्प खजांची, कुशल खजांची, रक्षित बोथरा एवं
    समाज के स्त्री-पुरूष और बच्चे मौजूद थे
    🙏🙏🙏🙏

КОМЕНТАРІ • 1