Pandit Ji namaste aapka bahut bahut dhanyavad aapane bahut hi saral tarike se ke prakriya samjhaie hai pandit Ji mera ek prashn hai kisi bacche ka PDF complete karne ke bad yadi uska admission number galat ho to remark vaale column me kya likhe
यदि एडमिशन नंबर गलत हो तो आप जनरल स्टूडेंट प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लें। वहां पहले ही नंबर पर जनरल इनफार्मेशन स्टूडेंट लिखा हुआ है।वहां डायरेक्ट एडमिशन नंबर वाले बॉक्स में क्लिक करके गलत एडमिशन नंबर को इरेज कर दें और वहां नया एडमिशन नंबर डाल दें फिर उसी पेज पर नीचे जाकर ब्लू कलर में लिखे हुए अपडेट ऑप्शन को क्लिक कर के उसे अपडेट कर दें तो उस बच्चे का एडमिशन नंबर बिना किसी कारण दिए अपडेट हो जाएगा। 💐💐
नेहा जी, क्लास ऑलरेडी पहले से ही इसमें लिखा हुआ आएगा यदि एडिट करने का ऑप्शन आपका ओपन नहीं हो रहा है तो उसे वैसे ही छोड़ दें। जब बाद में ओपन होगा तो उसे अपडेट कर लीजिएगा। 💐💐
Sir sf me confusion hai 4.3.6 छात्र किसी pathyetar gatividhi me shamil hai इसके antrgat kaun 2 गतिविधियां hogi isako स्पस्ट kare kya isame नहीं par tik करेंगे n.2 4.3.7 satra 2022 23 me vigyan pratiyogita BRC par hua tha jisame do bachche top 10 me आये the to kya ye छात्र pratibhashali me ayenge ki nahi
जी,प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों की यूनिक ID नहीं है। आप इसे रिक्त रखते हुए सेव करें और देखें कि सेव हो जाता है या नहीं। कृपया इसकी जानकारी हमें अवश्य दीजिएगा। 💐💐
बच्चों का जो प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन किया गया है तो हर बच्चे की एक यूनिक आईडी जनरेट हुई है। आप जब प्रेरणा पोर्टल को ओपन करेंगे तो वहां हर स्टूडेंट की एक आईडी है वही आईडी नंबर अर्थात कोड आपको वहां फिल करना है। यह कोड आपको प्रेरणा पोर्टल से ही बच्चों के नाम के आगे मिलेगा।💐💐
जी, वह केवल केवल सरकारी विद्यालयों के लिए है जिन बच्चों का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर फिड किया गया है उनकी ऑटोमेटिक एक हर बच्चे की यूनिक आईडी बनी हुई है। प्राइवेट विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल पर कोई इस तरह की फीडिंग नहीं है इसलिए उनकी यूनिक आईडी कोई नहीं है।💐💐
संजीव जी, प्रवेश पंजिका के अनुसार भरें, क्योंकि आधार कार्ड में नाम के अनुसार बच्चे का नाम पूछा गया है लेकिन जन्मतिथि के सम्बन्ध में ऐसा नहीं कहा गया है।💐💐
Yadi ham pvant 5 se adhik hai to agla digt lenge shreni me parivartan nahi ayega jaise 32.9 se bachcha phel ho raha hai jab 33 pratishat likhenge to tritiy shreni me ho jayea 44.8 to 3rd shreni hayadi ek digit age likh denge to 45 2nd shreni ho jayega
एक बार पहले सारी डिटेल्स को देखने की सारी चीजें अपने फील कर दी हैं या नहीं। यदि आपने फील कर दिया है तो थोड़ा इंतजार कर लें 1 दिन बाद उसे पुनः देखें कि वह प्रोग्रेस में है या फिर कंप्लीट हो चुका है। 💐💐
यदि आपका सरकारी विद्यालय है तो हर बच्चे की एक यूनिक आईडी है जो आपको प्रेरणा पोर्टल से मिल जाएगी। यदि आपका प्राइवेट विद्यालय है तो वहां पर एस आर नंबर भर सकते हैं।💐💐
Agar koi baccha hamare school ko jhodkr dusre school me ja chuka hai mgr hamare school ke student dashboard me show ho rha hai to kya use delete kr skte hain
इन कार्यों के लिए विद्यालय में एक लिपिक की अनिवार्य आवश्यकता है जो तकनीकी रूप से कंप्यूटर/टेबलेट/स्मार्टफोन की जानकारी से अपडेट हो। शिक्षक इन्हीं कार्यों की माथापच्ची में फँसे रहकर पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य नहीं कर पाता जिसका दुष्परिणाम विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना पूर्ण नहीं हो पाती है।क्योंकि कभी यह करो ,कभी वह करो ।ये सारे कार्य एडमिशन के समय ही पूर्ण हो जायें तो छात्रहित का अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा।*
Sir बच्चों ke result ko pratishat me likhna hai aur वह dashmalv me नहीं le raha hai to jaise 98.8 ko 98 likhenge ki 99 likhenge aur 59.9 ko 59 likhenge ki 60 likhenge
सर मेरे स्कूल में काफी सारे बच्चों को DBT का लाभ मिला हुआ है लेकिन udise वेबसाइट पर पहले से सब जीरो जीरो लिखा हुआ । ऐसे में dbt का लाभ ले चुके बच्चों का डाटा यहां पर कैसे लायेंगे
जी वह तो ठीक है पर यदि नहीं आता है तो सभी को फीड करना होगा जिनका डाटा पोर्टल पर आ भी रहा है तो उनको भी फीड करना पड़ रहा है क्योंकि उसमें सिर्फ कुछ जरूरी सूचनाएं ही अंकित है। शेष सभी फील्ड्स को भरने पड़ रहे हैं। वर्तमान में यू डाइस पोर्टल पर ऐसा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है जहां से इसे पुनः वापस किया जा सके। 💐💐
Video blur dikh raha hai Sir mdm kaise chlayen..iska ek video banayen..menu ke hisab se khaane ka cost kaise banaye kitni matra me chije khane me dalni hoti hai....??menu ke hisab se monthly plan btayen?
Sir class 6 ke bachho ki upasthi aur praptank purnak kaha milega kyoki kyoki vah bachhe class 5 kisi any vidyalay me padhe hai to esake liye kya bharenge kya ye kalam chhon diya jayega
Sir Q-1kya bachhe ki janmtithi adhar ke anusar hogi Q-2 class 6 ke bachho ki upsthit dino ki sankhya aur praptank kaha se fill hoga Q -3 jin bachho ko portal se delete kar diya gaya hai kya unko bhi add kar sakte haiunka bhi data bhar sakte hai Q-4 jin bachho ka dbt kapaisa nahi aya hai kya subidhao ki detail bhar sakte hai pls mere charo prashn answer de
1-आधार के अनुसार होगी। 2- रजिस्टर के अटेंडेंस के हिसाब से लगभग उपस्थिति भरें। आपने अपने विद्यालय में एक रजिस्टर बनाया होगा जिसमें बच्चों के प्राप्तांक और पूर्णांक दर्ज किए होंगे वहीं से देख कर इसे फिल कर देना है। 3- यदि वह बच्चा आपके विद्यालय में पढ़ रहा है तो उसे भी ऐड कर सकते हैं। 4- डीवीटी से कोई लेना-देना नहीं है आपके विद्यालय में जितने भी बच्चे नामांकित हैं सभी का ब्यौरा यू डाइस प्लस पोर्टल पर देना है।💐💐
बीच में पोर्टल अपडेट किया जा रहा था जिसकी वजह से डिस्टर्ब था।अब भी ना दिख रहा हो तो एक दो दिन वेट कर लें,उसके बाद भी दिखाई नहीं देता है तो आप उस डाटा को फील कर दें। 💐💐
जन्मतिथि भी बहुत बच्चों की गलत दिख रही हैं हम लगता है आधार से वेरीफाई किया गया था इसलिय विद्यालय की जन्मतिथि से अलग है ऐसी स्थिति में क्या करना है क्या जन्मतिथि सही किया जायेगा।
सर, मेरे स्कूल के दो बच्चो ने मेरे स्कूल के अलावा अन्य स्कूल मे भी दाखिला करा लिया है अब u dise में आधार भरने पर बच्चे के लिए adhar card used other'placed लिखा आ रहा है उसको ओपन करने पर दूसरे स्कूल का नाम भी आ रहा है।। इस स्थिति में क्या किया जाए
दोनों में से कहीं एक ही जगह बच्चा रह पाएगा। आप उस विद्यालय से बात करके और क्लियर करलें कि बच्चा उनके वहां रहेगा या आपके यहां।यदि बच्चा वहां से डिलीट हो जाता है तो वहां उस विद्यालय से डिलीट होने के बाद आप अपने विद्यालय में सेव कर सकेंगे। 💐💐
ओमवीर जी व्यू मैनेज पर क्लिक कीजिए तो हर बच्चे के सामने तीन ऑप्शंस नजर आएंगे जिसमें से बीच वाले रेड कलर में डिलीट का लोगो दिया गया है। उस पर क्लिक करेंगे तो आपको उस बच्चे की पूरी डिटेल दिखेगी और वहां डिलीट करने का रीजन पूछा जाएगा वहां पर आप रीजन लिखकर उस बच्चे को डिलीट कर सकते हैं।💐💐
यूजर आईडी में आपके विद्यालय का यू डाइस कोड जो होगा वही user-id होगा। यदि आप पासवर्ड नहीं जानते हैं तो नीचे लिखे फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नया पासवर्ड मंगा सकते हैं। टेक्स्ट मैसेज के रूप में वह पासवर्ड आपके मोबाइल में मैसेज के रूप में आ जाएगा।💐💐
Bahut achcha
Thanks Sir 💐💐
बहुत ही अच्छी मालूमात हासिल हुई। समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है। धन्यवाद
Welcome Javed Sir🙏🏻💐💐
अच्छीजानकारीदी आपने
धन्यवाद सर💐💐
Sampurn jankari ke liye pandey ji bahut bahut dhanyvad.
Welcome Akhilesh Sir💐💐
Sir vachi ke admission date kon se lekhani ha jab vacha school me aya tha bo bali lekhani he ja new years ke
स्कूल में आने की तिथि💐💐
Thanks Sirji
Welcome Sir💐💐
Bahut badhiya jankari sir... Ehi la ham pahili dekhe nahi payen au adhura rahi gis hamar data
धन्यवाद अभिलाषा जी 💐💐
Sir vdo bht helpful 🙏
Thanks🙏🏻💐💐
Think
Very good information
Thanks Agrawal jee💐💐
Very very thanks sir
Welcome Umashankar Jee💐💐
Useful video 👌👍
Thanks Kusumlata Jee💐💐
मो नसीम अंसारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुम्हा उदवंतनगर भोजपुर
12:09 Aap ke jankari.greed ha
सर मुझसे GP EP FP गलती से अपडेट हो गए हैं उसे संशोधन करना था अब क्या करना होगा कृपया बता दीजिए
पुनः उसे एडिट करके अपडेट करें💐💐
Pandit Ji namaste aapka bahut bahut dhanyavad aapane bahut hi saral tarike se ke prakriya samjhaie hai pandit Ji mera ek prashn hai kisi bacche ka PDF complete karne ke bad yadi uska admission number galat ho to remark vaale column me kya likhe
यदि एडमिशन नंबर गलत हो तो आप जनरल स्टूडेंट प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लें। वहां पहले ही नंबर पर जनरल इनफार्मेशन स्टूडेंट लिखा हुआ है।वहां डायरेक्ट एडमिशन नंबर वाले बॉक्स में क्लिक करके गलत एडमिशन नंबर को इरेज कर दें और वहां नया एडमिशन नंबर डाल दें फिर उसी पेज पर नीचे जाकर ब्लू कलर में लिखे हुए अपडेट ऑप्शन को क्लिक कर के उसे अपडेट कर दें तो उस बच्चे का एडमिशन नंबर बिना किसी कारण दिए अपडेट हो जाएगा। 💐💐
Sir class attendence days(previous year)में किस सत्र का भरा जाएगा
सत्र-21-22
Class section roll no me kya fill karna h class ya roll no kyuki dono fill ni ho raha
नेहा जी, क्लास ऑलरेडी पहले से ही इसमें लिखा हुआ आएगा यदि एडिट करने का ऑप्शन आपका ओपन नहीं हो रहा है तो उसे वैसे ही छोड़ दें। जब बाद में ओपन होगा तो उसे अपडेट कर लीजिएगा। 💐💐
Sir sf me confusion hai 4.3.6 छात्र किसी pathyetar gatividhi me shamil hai इसके antrgat kaun 2 गतिविधियां hogi isako स्पस्ट kare kya isame नहीं par tik करेंगे n.2 4.3.7 satra 2022 23 me vigyan pratiyogita BRC par hua tha jisame do bachche top 10 me आये the to kya ye छात्र pratibhashali me ayenge ki nahi
इसमें आप " नहीं" सेलेक्ट करें।
Sir completed data karne ke bad me yadi koi galti sufharana chahenge to ho jayega
जी हो जाएगा💐💐
एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर पुनः उसे सेव करना होगा💐💐
Sir poori class ka ek sath ho skta haj kya .... Ya har student ka alag alag
अंकित जी,किसी एक क्लास के हर एक बच्चे का बारी-बारी से करना होगा। इसी प्रकार से प्रत्येक कक्षा को ओपन करके और सभी बच्चों का डाटा फिट किया जाएगा। 💐💐
Sir agr adhar card me dob high school ki marksheet se thodi alag hai to kya hmm pepar nhi de payenge ki nhi
De sakenge💐💐
🙏🙏Sir private school wale student code kaise pata kare kyonki prerna portal to students ka record hi nahi hai
जी,प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों की यूनिक ID नहीं है। आप इसे रिक्त रखते हुए सेव करें और देखें कि सेव हो जाता है या नहीं। कृपया इसकी जानकारी हमें अवश्य दीजिएगा। 💐💐
Hoo rhaa .. Khali jama kr de sir..
Sir student code kon sa hota hai please abhi reply kar dijiye 🙏🏻🙏🏻
बच्चों का जो प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन किया गया है तो हर बच्चे की एक यूनिक आईडी जनरेट हुई है। आप जब प्रेरणा पोर्टल को ओपन करेंगे तो वहां हर स्टूडेंट की एक आईडी है वही आईडी नंबर अर्थात कोड आपको वहां फिल करना है। यह कोड आपको प्रेरणा पोर्टल से ही बच्चों के नाम के आगे मिलेगा।💐💐
कॉलम नंबर 4 में स्टूडेंट कोड / आईडी के स्थान पर कौन सा नंबर डाला जाएगा क्या कॉलेज का SR नंबर डाल सकते हैं
SR नंबर। 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA वीडियो में आपने कहीं पर प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त आईडी नंबर डालने के लिए कहा है
जी, वह केवल केवल सरकारी विद्यालयों के लिए है जिन बच्चों का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर फिड किया गया है उनकी ऑटोमेटिक एक हर बच्चे की यूनिक आईडी बनी हुई है। प्राइवेट विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल पर कोई इस तरह की फीडिंग नहीं है इसलिए उनकी यूनिक आईडी कोई नहीं है।💐💐
किस वर्ष का और कब से कब तक काडाटा भरना है ।कृपा कर के.बताए।
उर्मिला जी,01/04/2022 से 31/03/2023 तक अर्थात सत्र 2022-23 का। 💐💐
अगर आधार और प्रवेश पंजिका में अलग-अलग है तो कौन सी जन्म तिथि यूं डायस में कौन सी भरी जायेगी।
संजीव जी, प्रवेश पंजिका के अनुसार भरें, क्योंकि आधार कार्ड में नाम के अनुसार बच्चे का नाम पूछा गया है लेकिन जन्मतिथि के सम्बन्ध में ऐसा नहीं कहा गया है।💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA thanks
Welcome💐💐
Udise+m class kaise change karesession2023_2024 k according
स्टूडेंट प्रोफाइल में आपको ऑप्शन मिलेगा💐💐
Sir students उपस्थिति दिनों की संख्या me covid बंद school के दिनों की संख्य जुड़ेगा
नहीं।
Sir mera general information details me kuch v nahi aata hai kya kare plz reply
मनीष जी, यह कब से समस्या आ रही है??
👍👍👍👍👍
Thanks💐💐
Sir,marks %of previous exam में किस सत्र का डाटा भरा जाएगा
सत्र -21-22
Sir kya adhar ke anusar board me dob bhari jati hai kya 2. Dob meri adhar ki 10 ki marksheet se kuch match nhi hoti to Mera registration nhi hoga
Gen walo ka bpl aur aay kya bhre
उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार भरें 💐💐
Sir completed likhkr aa gya ho ,or koi mistake ho jae to delete kar k change kr skte h kya
जी पुनः पूरा डाटा फिर से भरना पड़ेगा 💐💐
Thanks sir 🙏
Welcome🙏🏻
Yadi ham pvant 5 se adhik hai to agla digt lenge shreni me parivartan nahi ayega jaise 32.9 se bachcha phel ho raha hai jab 33 pratishat likhenge to tritiy shreni me ho jayea 44.8 to 3rd shreni hayadi ek digit age likh denge to 45 2nd shreni ho jayega
जहां श्रेणी परिवर्तन की बात आए वहां पर पीछे वाला डिजिट ही लिखें जिससे श्रेणी प्रभावित ना हो। 💐💐
Sir ji kya download via exel jaruri hai
कोई आवश्यक नहीं है, आप अपनी सुविधानुसार कार्य कर सकते हैं। 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA thank you sir ji
Welcome 💐💐
Sir ji teacher profile complete kaise kare
टीचर प्रोफाइल में लॉगिन करके संबंधित सभी सूचनाएं फीड करें 💐💐
Sir promotion ka koi update hai kya?? Kya procedure chl rha hai??
Pooja ji, Janapadon me anantim varishthta suchi banai ja rhi hai. 💐💐
Excel se data feed kr skte h baki ke students ka
Sir inter me feeding adhar se hoti hai ya 10 ki marksheet sr
10th ki marksheet se💐💐
But sir dob adhar me alag hai to kuch hoga to nhi
Aur udise me dob marksheet se bharte hai ki adhar se
Agar sir school ki user I'd or password na pta ho to kase khole
GP Ep SF green ho gya but in progress hi likha hai plz help me sir
एक बार पहले सारी डिटेल्स को देखने की सारी चीजें अपने फील कर दी हैं या नहीं। यदि आपने फील कर दिया है तो थोड़ा इंतजार कर लें 1 दिन बाद उसे पुनः देखें कि वह प्रोग्रेस में है या फिर कंप्लीट हो चुका है। 💐💐
Sir m ek AT hu jabki mere profile m designation SM aa rha.. Jo ki wrong h isko kese shi kru plz btaye 🙏
यू डाइस के लॉगिन पेज पर निचे फ़ोन कॉल करने का लोगों है।उसमें ब्लॉक mis का नंबर मिलेगा, उसी नंबर पर कॉल करके इसे ठीक करा लीजिए, हो जाएगा💐💐
प्राइवेट स्कूल वालों के लिये अलग से वीडियो बनाए
जी 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA सर प्राइवेट स्कूल के लिए वीडियो कब बना रहे हो
सोनू जी, जो आपको समस्या आ रही हो व्हाट्सएप ग्रुप,टेलीग्राम ग्रुप या फिर कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।💐💐
Sir ji students code kahan se prapt karen
यदि आपका सरकारी विद्यालय है तो हर बच्चे की एक यूनिक आईडी है जो आपको प्रेरणा पोर्टल से मिल जाएगी। यदि आपका प्राइवेट विद्यालय है तो वहां पर एस आर नंबर भर सकते हैं।💐💐
Class 2 me jo bachcha hai wo 2021-22 me 1 me rha hoga ?
जी💐💐
Agar koi baccha hamare school ko jhodkr dusre school me ja chuka hai mgr hamare school ke student dashboard me show ho rha hai to kya use delete kr skte hain
जी बिल्कुल,डिलीट कर सकते हैं 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA ok sir ji thanks 🙏
Welcome Shanu Jee🙏🏻💐💐
इन कार्यों के लिए विद्यालय में एक लिपिक की अनिवार्य आवश्यकता है जो तकनीकी रूप से कंप्यूटर/टेबलेट/स्मार्टफोन की जानकारी से अपडेट हो। शिक्षक इन्हीं कार्यों की माथापच्ची में फँसे रहकर पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य नहीं कर पाता जिसका दुष्परिणाम विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना पूर्ण नहीं हो पाती है।क्योंकि कभी यह करो ,कभी वह करो ।ये सारे कार्य एडमिशन के समय ही पूर्ण हो जायें तो छात्रहित का अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा।*
👌
In rol no jiska perna par na ho vaha kya bhare
आपके प्रवेश रजिस्टर में जो दर्ज है वहां से देखकर भरें। 💐💐
Sir Hamara name other school me sho kar hai to kya kare
महेंद्र जी, क्या आप का नाम टीचर प्रोफाइल में दूसरे स्कूल में दिख रहा है?????
Sir बच्चों ke result ko pratishat me likhna hai aur वह dashmalv me नहीं le raha hai to jaise 98.8 ko 98 likhenge ki 99 likhenge aur 59.9 ko 59 likhenge ki 60 likhenge
पॉइंट 5 से अधिक है तो अगला डिजिट ले लीजिए और पॉइंट 5 से कम है तो पीछे वाला डिजिट लीजिए।राउंड फिगर में ही लिखना है 💐💐
सर मेरे स्कूल में काफी सारे बच्चों को DBT का लाभ मिला हुआ है लेकिन udise वेबसाइट पर पहले से सब जीरो जीरो लिखा हुआ । ऐसे में dbt का लाभ ले चुके बच्चों का डाटा यहां पर कैसे लायेंगे
यदि शो नहीं कर रहा है तो सभी बच्चों की फीडिंग कर दीजिए। 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA 350 बच्चों में से 240 को dbt मिला हुआ है सर। अगर ये अपलोड हो जाता तो काम बहुत आसान हो जाता
जी वह तो ठीक है पर यदि नहीं आता है तो सभी को फीड करना होगा जिनका डाटा पोर्टल पर आ भी रहा है तो उनको भी फीड करना पड़ रहा है क्योंकि उसमें सिर्फ कुछ जरूरी सूचनाएं ही अंकित है। शेष सभी फील्ड्स को भरने पड़ रहे हैं। वर्तमान में यू डाइस पोर्टल पर ऐसा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है जहां से इसे पुनः वापस किया जा सके। 💐💐
Video blur dikh raha hai
Sir mdm kaise chlayen..iska ek video banayen..menu ke hisab se khaane ka cost kaise banaye kitni matra me chije khane me dalni hoti hai....??menu ke hisab se monthly plan btayen?
सर,आपके नेट की स्पीड अच्छी ना होने की वजह से ब्लर दिख रहा है।जैसे ही आपके नेट की स्पीड अच्छी मिलेगी तो वह वीडियो सही देखेगी 💐💐
Data complete करने के बाद edit किया जा सकता है या नहीं?
विजय जी, कर सकते हैं। 💐💐
Sir udise mein ek bachche extra feeding ho gyi h usko delete kaise kre
सर मेरा आईडी लॉगिन करने के बाद मेरा एक भी छात्र का नाम नही दिखा रहा है
इसका किया कारण है प्लीज जानकारी दे
यह पोर्टल की समस्या हो सकती है थोड़ा इंतजार करके कल देखें कि वह दिखता है कि नहीं💐💐
Sir class 6 ke bachho ki upasthi aur praptank purnak kaha milega kyoki kyoki vah bachhe class 5 kisi any vidyalay me padhe hai to esake liye kya bharenge kya ye kalam chhon diya jayega
उनसे पूछ कर अनुमानित प्राप्तांक और पूर्णांक भर दें। 💐💐
Sir Q-1kya bachhe ki janmtithi adhar ke anusar hogi Q-2 class 6 ke bachho ki upsthit dino ki sankhya aur praptank kaha se fill hoga Q -3 jin bachho ko portal se delete kar diya gaya hai kya unko bhi add kar sakte haiunka bhi data bhar sakte hai Q-4 jin bachho ka dbt kapaisa nahi aya hai kya subidhao ki detail bhar sakte hai pls mere charo prashn answer de
1-आधार के अनुसार होगी। 2- रजिस्टर के अटेंडेंस के हिसाब से लगभग उपस्थिति भरें। आपने अपने विद्यालय में एक रजिस्टर बनाया होगा जिसमें बच्चों के प्राप्तांक और पूर्णांक दर्ज किए होंगे वहीं से देख कर इसे फिल कर देना है। 3- यदि वह बच्चा आपके विद्यालय में पढ़ रहा है तो उसे भी ऐड कर सकते हैं। 4- डीवीटी से कोई लेना-देना नहीं है आपके विद्यालय में जितने भी बच्चे नामांकित हैं सभी का ब्यौरा यू डाइस प्लस पोर्टल पर देना है।💐💐
Sir sunne me aa rha hai ki jisko 10 sal ho gye us teacher ko head ki post de denge usi school me?
पूजा जी,यह अफवाह है। ऐसा कुछ नहीं है। 💐💐
Sir sab students ki kuch detail phle thi ab show nhi ho rhi h
बीच में पोर्टल अपडेट किया जा रहा था जिसकी वजह से डिस्टर्ब था।अब भी ना दिख रहा हो तो एक दो दिन वेट कर लें,उसके बाद भी दिखाई नहीं देता है तो आप उस डाटा को फील कर दें। 💐💐
Jin baccho ka aadhar na nna ho unka kya hoga sir🙏
आधार तो सर अब अनिवार्य कर दिया गया है। कोशिश कीजिए कि बन जाए। शेष डिटेल भर के सेव कर दीजिए बाद में अपडेट कर लीजिएगा💐💐
जिन बच्चों का आधार नहीं है उनके कॉलम में NA लिख दें। 💐💐
वहाँ999999999999 लिखें
नहीं साधना जी, ऐसा करना गलत होगा,ऐसा कदापि ना करें क्योंकि अभी तक कोई भी इस तरह का निर्देश नहीं मिला है।💐💐
🙏🙏
सर छात्र संख्या 2021-22 की रहेगी या 2022 -23की।
2022-23 की। 💐💐
Sir ji class add karna
सेक्शन मैनेजमेंट में जाएं फिर अगले पेज पर नीचे एड सेक्शन में क्लास सेलेक्ट करने का ऑप्शन है वहां से क्लास सिलेक्ट कर लें। 💐💐
Sir open nhi ho rha website jaisa step btaye hai aap same step se krne pr v 500 error aa rha plz guide kre
इस समय ओपन हो रहा है। ओपन कीजिए💐💐
जन्मतिथि भी बहुत बच्चों की गलत दिख रही हैं हम लगता है आधार से वेरीफाई किया गया था इसलिय विद्यालय की जन्मतिथि से अलग है ऐसी स्थिति में क्या करना है क्या जन्मतिथि सही किया जायेगा।
चूँकि बच्चे का आधार नंबर भी वहां पूछा गया है तो इससे बेहतर है कि वहीं रहने दिया जाए आधार के एकॉर्डिंग।💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA thank you sir reply ke liye..Apke videos se sabhi jankari mil jati hai jisse hm logo ka kam aasan ho jata h
बताएं -बच्चे के पिता का नाम गलतभरा है।यह कैसे सही किया जाएगा।
कृष्णा जी, यह सब आप सभी लोगों का प्यार है जो मैं ऐसा कर पाता हूँ। बहुत-बहुत आभार🙏🏻💐💐
जनरल प्रोफाइल में क्रमांक 4.1.5 पर फादर्स नेम दिया हुआ है। इसी बॉक्स में उंगली क्लिक करके नए सिरे से सही नाम लिख सकते हैं। 💐💐
Class 1 के बच्चो के लिए पिछले सत्र मे क्या लिखा जाएगा, उनका तो दाखिला इसी सत्र में हुआ है
हरिओम जी,इसमें चौथा ऑप्शन Non /Not Studying सेलेक्ट करेंगे। 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA धन्यवाद भाई
Welcome Hariom Jee💐💐
सर, मेरे स्कूल के दो बच्चो ने मेरे स्कूल के अलावा अन्य स्कूल मे भी दाखिला करा लिया है अब u dise में आधार भरने पर बच्चे के लिए adhar card used other'placed लिखा आ रहा है उसको ओपन करने पर दूसरे स्कूल का नाम भी आ रहा है।। इस स्थिति में क्या किया जाए
दोनों में से कहीं एक ही जगह बच्चा रह पाएगा। आप उस विद्यालय से बात करके और क्लियर करलें कि बच्चा उनके वहां रहेगा या आपके यहां।यदि बच्चा वहां से डिलीट हो जाता है तो वहां उस विद्यालय से डिलीट होने के बाद आप अपने विद्यालय में सेव कर सकेंगे। 💐💐
Mai ak madarsa teacher hu class 1 ke 40 students hai unme 18 students ke pass adhar nahi hai kaya karu
सर,उन बच्चों का आधार अवश्य बनवा दें। शेष डिटेल भर के सेव कर दें फिर बाद में अपडेट कर लीजिएगा। 💐💐
जिन बच्चों का आधार नहीं है उस काल में NA लिख दें। 💐💐
Sir 500 error aa rha hai bar bar kaise open kre udiseplus
इस समय ओपन हो रहा है,ओपन कीजिए। 💐💐
Sir UDISE में हिंदू धर्म अभी नही दिखता बाकी सभी धर्म दिखते हैं, ऐसी स्थिति में क्या करना है।
कृष्णा जी, जो ऑप्शंस आपको दीख रहे हैं सिर्फ उसी में से चयन कीजिए,अलग से कुछ नहीं करना है 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA ok sir thank you
Welcome Krishna Jee💐💐
कृष्णा जी, धर्म के ऑप्शन में लास्ट वाला ऑप्शन NA सलेक्ट कर लें।💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA ji sir thank you ☺️
Jaldi bataye sir ji
सर जो बच्चा इस समय प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट विद्यालय में पढ़ रहा है तो क्या उसका अभी भी पोर्टल से हटा देना चाहिए? धन्यवाद
ज़ी ओमबीर जी, यदि वह बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है तो आप उसे डिलीट करें। डिलीट में जब कारण पूछेगा तो उसमें आप कारण अवश्य दर्ज कर दें।💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA लेकिन सर डीबीटी से लाभान्वित बच्चे को तो पोर्टल से हटाने का आप्शन नहीं दिखा रहा है
ओमवीर जी व्यू मैनेज पर क्लिक कीजिए तो हर बच्चे के सामने तीन ऑप्शंस नजर आएंगे जिसमें से बीच वाले रेड कलर में डिलीट का लोगो दिया गया है। उस पर क्लिक करेंगे तो आपको उस बच्चे की पूरी डिटेल दिखेगी और वहां डिलीट करने का रीजन पूछा जाएगा वहां पर आप रीजन लिखकर उस बच्चे को डिलीट कर सकते हैं।💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA धन्यवाद सर
Welcome💐💐
Jinka aadhar na bna ho to kya kre
ऐसे लोगों का आधार बनवा कर ही फीड करें💐💐
Error बता रहा है क्या करे
विनय शंकर जी इस समय डाटा मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है इसलिए थोड़ा इंतजार करें बाद में पोर्टल खुलेगा 💐💐
Sabhi students ka data class wise fill kar diya iske baad to kuchh nhi karna hoga
Bhasha me kaun si hindi aayegi
तरन्नुम जी, HINDI-Hindi सेलेक्ट कर लें💐💐
एक ही आधार पर दो बच्चे रजिस्ट्रेशन हो तो कैसे पता करे कि दूसरा बच्चा कौनसा रजिस्टर्ड है
बच्चों की सूची में उस आधार नंबर को देखना होगा तभी स्पष्ट हो पाएगा। 💐💐
Sir ji teacher ko ka name and mobile number kaise change karen
उसके लिए टीचर माड्यूल में लॉगिन करें और वहां से एडिट करके पुनः अपडेट कर दें। 💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA phir bhi welcome ke bad nahi name likh kar aa rha hai
एक बार लॉगआउट होकर पुनः लॉगिन करें💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA nhi hua phir bhi
उस पेज का क्रीन शॉट हव्हट्सएप करें। 💐💐
Password koon sa
From English ma ha or app hindi ma from bharat ha
इंग्लिश और हिंदी दोनों विकल्प मौजूद हैं। आप उसे अपनी सुविधानुसार बदल सकते हैं और भर सकते हैं 💐💐
Sir esase kya hota hai sir
अंकित जी,ये किस क्रमांक पर पूछा गया है?? कृपया स्पष्ट करें??
Sir rajasthan me keval kvs and nvs ke liye hi fill up हो रहा h Baki schools ke liye nhi reason sir
यह कार्य सभी स्कूलों को करना है हो सकता है थोड़ा विलंब हो लेकिन आदेश निश्चित रूप से सभी के लिए आएगा 💐💐
Data fill karke save karte hai to not valid medium likhkar aa jata hai aur data save nahi ho raha
आप यदि data हिंदी में भर रहे हों तो कृपया अंग्रेजी में भरें। 💐💐
Data fill karke save karte Hain tu note valid medium likhkar a jata hai vah deta seve nahin Ho pata
आप डेटा अंग्रेजी में भर रहे हैं या हिंदी में??
User id password kase milega
यूजर आईडी में आपके विद्यालय का यू डाइस कोड जो होगा वही user-id होगा। यदि आप पासवर्ड नहीं जानते हैं तो नीचे लिखे फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नया पासवर्ड मंगा सकते हैं। टेक्स्ट मैसेज के रूप में वह पासवर्ड आपके मोबाइल में मैसेज के रूप में आ जाएगा।💐💐
🙏🙏👌
Thanks Pranay Jee🙏🏻🙏🏻💐💐
mere bachho ki ka vivren nhi aarha
यदि बच्चों का विवरण नहीं आ रहा है तो सभी बच्चों का विवरण भरें और सेव करें। 💐💐
Mai aap se bat karna chahta hun kya aap mujhe apna mobail no de sakte hain
सलमान जी, आप अपना नंबर मेरे व्हाट्सएप ग्रुप में दे दीजिए। मैं समय मिलने पर आपसे बात कर लूंगा💐💐
@@PANDEYJIKIPATHSHALA aapka wattsapp group Kahan hai sir
👇👇👇👇👇👇👇
chat.whatsapp.com/GdKJhJa9qdXJBlVf11yiJL
@@PANDEYJIKIPATHSHALA सर हमें भी जोड़ लो अपने ग्रुप से
मेरे ह्वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने का लिंक👇👇
chat.whatsapp.com/GdKJhJa9qdXJBlVf11yiJL
मेरे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें👇👇👇👇
t.me/pandeyjikipathshala
Plz sir ji kya aapka number mil sakta hai kuchh information leni hai aapko bahut hi acchi knowledge hai