17,2 करोड़ साधु संतों से भरा हुआ है हिंदुस्थान जो सनातन समाज के खा पीकर भी सिर्फ अपने मुक्ति (जीवन मरण) छुटकारा हेतु लगाए रहते हैं प्रभु की🤔 ध्यान🧘🏽♂️ सनातन हिंदू समाज देश धर्म से नहीं है साधु संतों को कोई मतलब तभी तो हिंदी हिंदू हिंदुत्व है अपने हीं देश में पड़ताडित और🤔 परेशान😰 दिन रात सनातन समाज के बीच रहने वाले पूज्य 👶🏻पंडा पुरोहित भी चला रहे हैं धर्म के नाम पर सिर्फ अपनी 🎅दुकान🤓 आहिस्ता आहिस्ता सिमटता जा रहा है हिंदी हिंदू हिंदुत्व सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता और पहचान 👶🏻🤓🎅👏🧎♂️पर इन्हे नहीं है कुछ भी भान 🙏ये आज भी मठ मंदिरो में दिए हुएं हैं जिहादी चांद मियां उर्फ साईं को श्रीरामकृष्ण दादा परशुराम से भी ऊंची सिंहासन और स्थान ईसाई गुरु पादरी और इस्लामिक गुरु मुल्ले मौलवी जैसे संतोषी समर्पण ईमानदार बाफादार नहीं हैं हमारे धर्म रक्षक मार्ग दर्शक पथ प्रदर्शक सनातनी संरक्षक 👶🏻 गुरु 🤓ब्राह्मण 🎅 विद्वान 👏
मुझे बड़ा दुख हुआ जब मैंने ये सुना कि कोर्ट शंकराचार्य का फैसला करेगा और भारत का संत समाज इस पर सहमत है। संत समाज को चाहिए कि वो कहते कि संतो की आपसी चर्चा से ये निष्कर्ष निकाला जायेगा
परम सम्माननीय शंकराचार्य जी को मेरा सत सत नमन मैं ऐसी महान विभूति से आशा करता हूं कि किसी भी सनातनी की बुराई ना करें जिससे आस्था रखने वाले लोगों को आघात पहुंचे जय श्री राम
आदरणीय शंकराचार्य जी के चरणों में सत सत नमन 🙏🙏 और जिस प्रकार से एंकर ने प्रश्नों का चयन किया और जिस अंदाज़ से प्रश्न किये काबिलेतारीफ है . बहुत धन्यवाद . शानदार प्रस्तुति
परम ज्ञान के दीप जिस के प्रकाश से भूमण्डल जगमगा रहा है सर्व श्रेष्ठ संत श्री श्री शंकराचार्य स्वामी मुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती जी को सत सत नमन प्रणाम। प्रभु आप सुयं शिव जी हीं है
संन्त में हमें शा सान्त स्वभाव होनाही संन्त की परिभाषा हे जो आज बंन्सल न्युज ने स्वामीजीअभी मुक्तेस्वरा जी स्वरूपानन्दजी स्वामीजी ने शान्त स्वभाव शे रोश उत्पन्न किये बिनां जो वक्तव्य दिये वहीं एक संन्त की शैली हे ❤
संतों के विचारों में एकरूपता होनी चाहिए, ओम् नमो भगवते वासुदेवाय ! ईश्वर इस विषम परिस्थिति में समाज को सही दिशा प्रदान करें, ताकि वास्तविक धर्म जीवित रह सके
अविमुक्तेश्वर नकली आचार्य है कोर्ट ने भी इनके आचार्य कहने पर रोक लगा दी है इससे पूर्व 2पीठ के स्वम्भू आचार्य कहने पर धर्म सम्राट अनन्त श्री ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी महाराज ने स्वामी स्वरूपा नन्द को धर्म संघ की सभी ईकाईयों से आजीवन निष्कासित कर दिया था अब कोर्ट ने भी स्वामी स्वरूपा नन्द को आचार्य नही माना
परम पूज्य गुरुदेव भगवान उत्तरामनाय ज्योतिषपीठाधीश्वार जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के पावन श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम। जो संतो का स्वभाव है वह महाराज जी में हमेशा नजर आया है हम सभी धन्य है ऐसे गुरुदेव भगवान को पाकर। जो कहते हैं हम गुरु जी को शंकराचार्य नही मानते मुझे लगता है वह शास्त्र को भी सत्य नही मानते। वह मन मुखी आचरण करते हैं और जो मन कहता है उसी को मानते हैं न जप है न तप है। बस ज्ञान मुख पर है। सत्य कहा गुरुदेव भगवान ने की जो शास्त्र को आचरण में भी रखता है वहीं आचार्य है। और जो कहते हैं संतो को एक मत होना चाहिए जिनका मत गुरुदेव भगवान से अलग है आप उनकी दिनचर्या को देखे आप पाएंगे कि शास्त्र से भी वे विमुख है सिर्फ ज्ञान देना ही उनका काम है उसको जीवन में वो ढालते ही नहीं तो कहा से वे संत हैं और शास्त्र में बताए गए धर्म को जीने वाले और शास्त्र को पढ़ कर सिर्फ बोलने वाले उनके मत में सदा अंतर रहेगा। क्योंकि वे तो नट है है कुछ दिख कुछ रहे हैं। मेरा कॉमेंट पढ़ने वाले लोगों से निवेदन है कि मेरी बात को अन्यथा न लें। सबका आकलन करें और स्वयं ही सत्य से अवगत हो शास्त्र को पढ़ कर। धन्यवाद 🙏🙏
Swami Rambhadracharya जी का बहुत सम्मान ...किंतु वर्तमान में की गईं कुछ टिप्पणियां संदेह उत्पन्न करती हैं उनकी विद्वता पर उदाहरणार्थ कुछ समय पहले उन्होंने ब्राह्मणों की कोटि निर्धारित की थी....संभवतः अहंकार के कंटक विकसित हो रहे हैं.....
हमारे परम पूज्य श्री गुरुदेव भगवान की विद्वता अतुलनीय है जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चरणों में कोटि सहस्त्र वंदन अभिनंदन
शंकराचार्य बहुत ऊंचा पद है और महाराज जी की बातें सुनकर ऐसा लगा कि वह इस पद के योग्य है जिन लोगों ने आरोप लगाया है वह कुछ अच्छे कार्य जरूर किये होंगे लेकिन उनकी योग्यता नहीं है कि शंकराचार्य जैसे पद पर आसीन व्यक्ति पर इस तरह के तुकच्छ टिप्पणियां करें. हिंदू धर्म के सभी शास्त्रों पर शंकराचार्य की बहुत बड़ी पकड़ होती है और वह सर्वमान्य सर्व संप्रदाय वैष्णव शैव साक् गणपत्य सबका सर्वमान्य उच्चाधिकारी होता है
Shankaracharyaji Avimukteshwarji is 100% right jantako chamtkaro ki bato me nahi padna chahiye.Bahut hi gyani aur dhirajwale he swamiji.Hamare koti koti pranam shankaracharya Avimukteshwar prabhuko.
शंकराचार्य के चयन के लिए अर्हताएं (Qualification) , अनुभव ( Experience),दक्षता ( skill ) , क्षमता (Capacity) आदि प्रकट करें ताकि जनमानस भी अपने धर्म गुरु की महिमा को जान पायें ।
पूज्य उत्तराम्नाय बद्रिकाश्रम ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चरणों में साष्टांग दंडवत प्रणाम 🙏
पूर्व शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी का स्वर्गवास 99 वर्ष की उम्र में डॉक्टरों की देखभाल के साथ किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणी सुनकर मन में बहुत दुख वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बहुत ही विद्वान एवं जिम्मेदार महात्मा है
पहली बार स्वरूपानंद सरस्वती जी के शिष्य अविमुक्तानंद जी सरस्वती के मुख से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं उत्थान के लिए वचन उद्धारित हुए बहुत-बहुत आभार जिस तरह से अल्पसंख्यकों को अपने बच्चों को अपनी धार्मिक शिक्षा देने का स्वतंत्र है इस तरह से हिंदू सनातन धर्म के लिए भी पूर्ण रूप से स्वतंत्रता मिलनी चाहिए,सरकार का समर्थन भी और आर्थिक सहयोग भी 🙏🙏🙏
श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज, आप सच को जैसा है वैसा ही नग्न बोलते हैं, इस लिए कुछ ढोंगियों को बुरा लगना स्वाभाविक है।।। क्यों कि इनकी ढोगा पंथी का पोल खोल देती है।।।
परम् आदरणीय माननीय हमारे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्ततेश्वर नन्द जी हमारे सर्वोपरि है। कोटि कोटि नमन गुरुवर। यदि कोई व्यक्ति राजनीतिकारेगा हम स्वीकार करेंगे।
स्वामी आबिमुक्तेश्वरानन्द जी चारों में से सबसे अधिक विद्वान और सक्रिय हैं. बात करते हैं तो सुनने को मन करता है! बहुत सेवा की अविमुक्तेश्वर नंद जी ने अपने गुरु की. इतने मापे तुले शब्दों में बात करते हैं की सम्मान बढ़ता है!
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज बहुत ही यथार्थवादी संतों में से एक हैं। मैं उन्हें तहेदिल से स्वागत करता हूं और नमन करता हूं। दूसरी तरफ जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज को चरणों में प्रणाम।वे बहुत विद्वान एवं महान व्यक्तित्व के धनी हैं। ये दोनों महान संत शतायु हों।
मै श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जि को समर्थन करता हूं। सनातन धर्म में शंकराचार्य का पद सबसे उपर है उनका आदर करना चाहिए रामभद्राचार्य जि को , रामभद्राचार्य केवल अपने शिष्य के समर्थन में शंकराचार्य जी का विरोध कर रहे हैं। कोइ भी संत व्यक्ति ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करता, रामभद्राचार्य ने कितनी सहजता से कह दिया "कौन शंकराचार्य, वो नहीं है शंकराचार्य" ,,, इन्हीं शब्दों के विरुद्ध शंकराचार्य जी ने कितने विवेक के साथ उत्तर दिया इन्हे कहते हैं महान संत , संन्यासी का आचरण ,,, रामभद्राचार्य का वक्तव्य कितना अपमान जनक है। रामभद्राचार्य को नहीं भूलना चाहिए कि आदि शंकराचार्य जी थे इसलिए हिंदू धर्म बच पाया ,, आदि शंकराचार्य जी ने सभी संप्रदाय के लोगों से शास्त्रार्थ कर उन्हें हराया , आप भी हारे हैं। इसलिए शंकराचार्य पद सबसे बड़ा है,,, आप इस तरह आवेश में आकर अपने शिष्य के बचाव में किसी को भी कुछ नहीं कह सकते, वो शंकराचार्य है उनका आदर करना आपका कर्तव्य है,,, ये संत के लक्षण नहीं है
अभिमुक्तेस्वर जी महाराज विद्वान है।संकराचार्य के योग्य है । विनन्र और वास्तविक संत है। जो लोग इनकी आलोचना कर रहे हैं वे तो राजनैतिक लोग हैं सरकार के तलवे चाटने में लगे हैं।
@Tribhuwan Lohani bageswar dham or pandokhar sarkar dham main jo hanuman ji ki sakti h vo satya h or kitne bhi log piche pad jaae satya jhoot nhi ho sakta or rambhadra charya ji buhut hi mahan sant h jo dharm ke liye hamesha aange rahe ram mandir ke liye unhone hi gawahi de sabhi judges ke saamne or unke vichaar saaf h galti ho sakta h ki amuktanand ji ki bhi na ho lekin kisi bhi sant ke kabhi mat nhi milte toh kya kr sakte h
This channel is really amazing... With no malafide intentions.. And he is really trying to resolve the issue not trying to make it bigger... I apprecuate this anchor a lot
लेकिन आजकल तो स्वयं शंकराचार्य ही आपस में अहंकार दिखा रहे हैं वह भी भगवान सीताराम राघवेन्द्र सरकार के मंदिर महोत्सव पर आने के लिए बड़ी आश्चर्यजनक बात है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
विष्णु दण्ड धारण से ही संन्यासी नारायण स्वरुप हो जाता है। अतः नारायण स्वरुप पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचना चाहिए। भविष्य में सनातन धर्म के लिए हानिकारक हो सकता है।
परिहार साहब आप इन जैसे ढोंगियों को संत कह कर संत शब्द का अपमान न करें ।आप से निवेदन है कि पहले संतों के कौनसे गुण होते हैं,यह देखिए और फिर इनकी एक सप्ताह की दिनचर्या गौर से देखिए । तब आपको इनके संत होने का भ्रम टूट जाएगा ।
@@ashoklandge28 अरे भाई , गद्दी के लिए , मुकदमे बाजी कत्ल तक होते हैं । राजसी ठाठ , विलासपूर्ण जीवन है इन सब पाखंडियों का । आपसे कहेंगे माया मोह में पड़ें ,।
Sir yessa nahi hona chahiye Bagvan sabko subuddi devo yessi mai barmbar prathana kartha hu Jai Shri Ram Jai Shri Ram Jay Shri Ram 🚩🚩🚩🚩🚩🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
वृन्दावन के छोटे से छोटे संत इनसे ज्यादा समझदार हैं क्यूंकि संत की आभा उसके मुख मंडल पर झलकती है हर वक्त मुस्कान उमड़ती रहती है जैसे संसार की सारी सम्पदा के मालिक हों ये तो वैसे ही चिड़चिड़ापन का शिकार है जबरदस्ती शंकराचार्य बना बैठा है मुझे नहीं लगता कि समाज का किस रूप में कल्याण करेगा
दोनों जगद्गुरु है एक रामानुजाचार्य है, एक शंकराचार्य है । सभी से निवेदन है के इनमें किसी को कुछ भी कहने कि हमारी योग्यता नहीं है । अत: हम पाप के धनी ना बने है । जय श्रीराम जी हर हर महादेव
जिस प्रकार रामभद्राचार्य जी ने मोदी जी के पक्ष में खुले आम आशीर्वाद दिया। कांग्रेस को यह बात तो समझ आती होगी सन्त के विरोध में सन्त को ही खड़ा करना होगा। मुहूर्त युद्ध भी उसी की कड़ी हो सकता है।
मैं अपने धर्म के सभी धर्मगुरुओं का सम्मान करता हूं। आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप लोग एक-दूसरे के बारे में उल्टे-सीधे वाक्यों का प्रयोग न करें। आपसी सहमति और सामंजस्य के आधार पर हम जनसाधारण लोगों के मार्गदर्शन करने कि कृपा करें। नमस्कारम्
Ye baat bohot accha kahe hai pujya sankaracharya ji ne 22:10 to 22:40 tak koti koti naman apko aise soch rakhne ke liye hamare desh or dharm ke prati 🙏
सनातन धर्म के नाम पर जो लोग अपने ही धर्मावलंबियों जनता को ठगते हैं उनके लिए बहुत बड़ा संदेश दिया है अवधेशानंद गिरि जी ने। रामभद्राचार्य जी ने चमत्कारों को बढ़ावा देकर ठगों का साथ नहीं देना चाहिए।
परमपूज्य शंकराचार्य का मामला कोर्ट में गया , यह तो अत्यंत अकल्पनीय सी बात है।इस बात का निर्णय अगर वरिष्ठतम शंकराचार्य ही कर देते तो सर्व मान्य होता और शोभनीय भी । यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।
Sanatan dhrma pr jb Stalin jese log ulta seedha bolte h tb koi shankracharya bahar ni aata unko jbab dene ke liye quintal quintal ke shankracharya mahant bill m chhupe bethe rhte h or sanatan apmanit hota rhta hai tb kewal rambhadracharya Ji Maharaj hi mukhr hokr bolte h hmari njro Mai yahi scche sant hai
Anchor mahoday aapki bhasa bahut hi sarahaniya hai❤
इश्वर हमारे साधु संतो को सत बुद्धि दे तकी सनातन धर्म को अगे मिल जुल के बढाये और अपसी फूट से बचे जय श्री राम जय कृष्ण जय सनातन धर्म जय भारत माता की
Satya ki hi Sadbudhi Sabhi ko kyuonki Shaq par honi Chahiye Sahi jaanch C B I
17,2 करोड़ साधु संतों से भरा हुआ है हिंदुस्थान
जो सनातन समाज के खा पीकर भी सिर्फ अपने मुक्ति (जीवन मरण)
छुटकारा हेतु लगाए रहते हैं प्रभु की🤔 ध्यान🧘🏽♂️
सनातन हिंदू समाज देश धर्म से नहीं है साधु संतों को कोई मतलब तभी तो हिंदी हिंदू हिंदुत्व है अपने हीं देश में पड़ताडित और🤔 परेशान😰
दिन रात सनातन समाज के बीच रहने वाले पूज्य 👶🏻पंडा पुरोहित भी चला रहे हैं
धर्म के नाम पर सिर्फ अपनी 🎅दुकान🤓
आहिस्ता आहिस्ता सिमटता जा रहा है हिंदी हिंदू हिंदुत्व सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता और पहचान
👶🏻🤓🎅👏🧎♂️पर इन्हे नहीं है कुछ भी भान
🙏ये आज भी मठ मंदिरो में दिए हुएं हैं जिहादी चांद मियां उर्फ साईं को श्रीरामकृष्ण दादा परशुराम से भी ऊंची सिंहासन और स्थान
ईसाई गुरु पादरी और इस्लामिक गुरु मुल्ले मौलवी जैसे संतोषी समर्पण ईमानदार बाफादार
नहीं हैं हमारे धर्म रक्षक मार्ग दर्शक पथ प्रदर्शक सनातनी संरक्षक 👶🏻 गुरु 🤓ब्राह्मण 🎅 विद्वान 👏
मुझे बड़ा दुख हुआ जब मैंने ये सुना कि कोर्ट शंकराचार्य का फैसला करेगा और भारत का संत समाज इस पर सहमत है। संत समाज को चाहिए कि वो कहते कि संतो की आपसी चर्चा से ये निष्कर्ष निकाला जायेगा
दरसल ये संत समाज सनातन के किसी भी मसले पर एक मत नहीं रहता, यही इनके नाम पर रायता फैलने का कारण हैं
यो शङ्का चरित राम मन्दिरको विरोधमा था
@@sanjaysharma8631 शंकराचार्य को बोलो भगवान का नाम लो राजनीति में बकवास करना बंद करो नहीं तो जनता खेतों में काम करने भेजेगी व्यास पीठ छीन लेगी
@@linapatel3683 क्या बात कही है?
एक बात बताओगे? धर्म में राजनीति का हस्तक्षेप होना चाहिए या राजनीति में धर्म का?
In reporter ko salaam h itni saaf bhashaa me prashna karne k liye ❤❤❤❤
Vilakshan pratibha🎉🎉🎉🎉
परम सम्माननीय शंकराचार्य जी को मेरा सत सत नमन मैं ऐसी महान विभूति से आशा करता हूं कि किसी भी सनातनी की बुराई ना करें जिससे आस्था रखने वाले लोगों को आघात पहुंचे जय श्री राम
क्या ग़लत कहा है शंकराचार्य जी ने
ये कांग्रेस का एजेंट है 😅
कांग्रेसियों का एजेंट शुक्राचार्य
अविमुक्तेश्वरानंद जी कितने सरल स्वभाव के है कोई क्रोध नहीं कोई द्वेष नहीं
ये कालनेमी है।
@@user-dindaang. Apke chacha Ji Hain Kya ye?????
आदरणीय शंकराचार्य जी के चरणों में सत सत नमन 🙏🙏
और जिस प्रकार से एंकर ने प्रश्नों का चयन किया और जिस अंदाज़ से प्रश्न किये
काबिलेतारीफ है . बहुत धन्यवाद . शानदार प्रस्तुति
संतों की एकता जरूरी है। हम संतों के मार्गदर्शन में चलते हैं। इससे ज्यादा कोई टिप्पणी का हमें अधिकार नहीं है।
Koi Sadhu hoke galat karega or us Sadhuka sath dena vi galat he.
AK Pakhand dhongi Sadhu ke karan AK Atse Sadhu ko problem Ho e a bat thik nehi he
@@debendrabarman2272 molvi ko bol
भगवान् ने इंसान को बनाया है, इंसान ने भगवान् को नहीं. भगवान् सब से बड़ा है.
A
@@debendrabarman2272😊😂😂🎉🎉🎉🎉
Abimukteswaranand जी सत्य बोलते हैं साफ़
Sudh सरल उदाहरण देकर समझाते हैं भारत
भूमि के महापुरुष हैं
Saale khangressi stooge.
Yes
Shankara shankar sakhchat
ये जेहादी सनातन विरोधी है शंकराचार्य है ही नहींकांग्रेस नेता हैं ये।
सभी शंकराचार्यों को मेरा सादर प्रणाम
विनम्र निवेदन है कि शंकराचार्य जी शमकराचार्य ही रहे शंकटाचार्य न् बने श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा होने दें।
'गुरु जी का प्रत्येक शब्द बिद्वतापूर्ण् और धैर्यपूर्ण् सराहनीय है।
पूज्य महाराज जी के श्री चरणों में सादर - साष्टाङ्ग - प्रणाम ! चरण - स्पर्श !
परम ज्ञान के दीप जिस के प्रकाश से भूमण्डल जगमगा रहा है सर्व श्रेष्ठ संत श्री श्री शंकराचार्य स्वामी मुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती जी को सत सत नमन प्रणाम। प्रभु आप सुयं शिव जी हीं है
आपके इस कार्यक्रम से
अनेक शंकाओंका समाधान हुआ है।
आपका बहुत धन्यवाद।
संन्त में हमें शा सान्त स्वभाव होनाही संन्त की परिभाषा हे जो आज बंन्सल न्युज ने स्वामीजीअभी मुक्तेस्वरा जी स्वरूपानन्दजी स्वामीजी ने शान्त स्वभाव शे रोश उत्पन्न किये बिनां जो वक्तव्य दिये वहीं एक संन्त की शैली हे ❤
संतों के विचारों में एकरूपता होनी चाहिए,
ओम् नमो भगवते वासुदेवाय !
ईश्वर इस विषम परिस्थिति में समाज को सही दिशा प्रदान करें, ताकि वास्तविक धर्म जीवित रह सके
Snt jo honge yek mt hi rhenge
आदि गुरु शंकराचार्य जी को नमन 🙏
सन्तो के विचारो में समानता एकता हो 🚩
35 sal se main in shankaraachaary ji logon ko janta hun... Kewal ratanti vidya ati hai.... Wyabhichar bhi dekha jai... Kya kaha jai
@@VikramSingh-sl8jq hamare pramukh snt he ...Hr avashtha me hme unhe samman dena chahiye....
अविमुक्तेश्वर नकली आचार्य है कोर्ट ने भी इनके आचार्य कहने पर रोक लगा दी है इससे पूर्व 2पीठ के स्वम्भू आचार्य कहने पर धर्म सम्राट अनन्त श्री ब्रह्मलीन स्वामी करपात्री जी महाराज ने स्वामी स्वरूपा नन्द को धर्म संघ की सभी ईकाईयों से आजीवन निष्कासित कर दिया था अब कोर्ट ने भी स्वामी स्वरूपा नन्द को आचार्य नही माना
@@pramodmaheshwari7998 तुम्हारे शंकराचार्य तो आशा राम होंगे न?
@@tribhuwanlohani6996 धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो
परम पूज्य गुरुदेव भगवान उत्तरामनाय ज्योतिषपीठाधीश्वार जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के पावन श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम। जो संतो का स्वभाव है वह महाराज जी में हमेशा नजर आया है हम सभी धन्य है ऐसे गुरुदेव भगवान को पाकर। जो कहते हैं हम गुरु जी को शंकराचार्य नही मानते मुझे लगता है वह शास्त्र को भी सत्य नही मानते। वह मन मुखी आचरण करते हैं और जो मन कहता है उसी को मानते हैं न जप है न तप है। बस ज्ञान मुख पर है। सत्य कहा गुरुदेव भगवान ने की जो शास्त्र को आचरण में भी रखता है वहीं आचार्य है। और जो कहते हैं संतो को एक मत होना चाहिए जिनका मत गुरुदेव भगवान से अलग है आप उनकी दिनचर्या को देखे आप पाएंगे कि शास्त्र से भी वे विमुख है सिर्फ ज्ञान देना ही उनका काम है उसको जीवन में वो ढालते ही नहीं तो कहा से वे संत हैं और शास्त्र में बताए गए धर्म को जीने वाले और शास्त्र को पढ़ कर सिर्फ बोलने वाले उनके मत में सदा अंतर रहेगा। क्योंकि वे तो नट है है कुछ दिख कुछ रहे हैं। मेरा कॉमेंट पढ़ने वाले लोगों से निवेदन है कि मेरी बात को अन्यथा न लें। सबका आकलन करें और स्वयं ही सत्य से अवगत हो शास्त्र को पढ़ कर। धन्यवाद 🙏🙏
जागो सभी सनातनी भाइयों जागो हिंदू भाइयों जागो जागो जागो
Ashaaa 😂😂😂😂
1008 गुरु संकरचार्य भगवान के श्री चरणों में कोटी कोटी प्रणाम
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
कृपया शंकराचार्य जी का नाम"स"से नहीं लिखें,गलत अर्थ हो जायगा! ध्यातव्य है "संकर"का मतलब "वर्णसंकर"यानी "दोगला"होता है!
Namonarayanay
अभिमुकाश्वरांद जी को हार्दिक नमन आपने बहुत बढ़िया एवम सरलता से जवाब दिए हैं। उच्च कोटि का संवाद है।
Very balanced reply by शंकराचार्य जी
शत शत प्रणाम
शंकराचार्य मुक्तेश्वरानंद जी ने बहुत सालीनता और मृदुल वाणी से सही और सटीक उत्तर दिया।
ये शंकराचार्य हैं ही नहीं। कांग्रेस ह
से जड़ा राजनैतिक हैं।
इनके धारा 30 हटाने सम्बन्धित बयान मुझे अच्छा लगा।
Swami Rambhadracharya जी का बहुत सम्मान ...किंतु वर्तमान में की गईं कुछ टिप्पणियां संदेह उत्पन्न करती हैं उनकी विद्वता पर उदाहरणार्थ कुछ समय पहले उन्होंने ब्राह्मणों की कोटि निर्धारित की थी....संभवतः अहंकार के कंटक विकसित हो रहे हैं.....
हमारे परम पूज्य श्री गुरुदेव भगवान की विद्वता अतुलनीय है जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चरणों में कोटि सहस्त्र वंदन अभिनंदन
शंकराचार्य बहुत ऊंचा पद है और महाराज जी की बातें सुनकर ऐसा लगा कि वह इस पद के योग्य है जिन लोगों ने आरोप लगाया है वह कुछ अच्छे कार्य जरूर किये होंगे लेकिन उनकी योग्यता नहीं है कि शंकराचार्य जैसे पद पर आसीन व्यक्ति पर इस तरह के तुकच्छ टिप्पणियां करें. हिंदू धर्म के सभी शास्त्रों पर शंकराचार्य की बहुत बड़ी पकड़ होती है और वह सर्वमान्य सर्व संप्रदाय वैष्णव शैव साक् गणपत्य सबका सर्वमान्य उच्चाधिकारी होता है
मैंने बचपन से देखा है नरसिंहपुर जिले की जनता शंकराचार्य जी bahut प्रेम करती thi
आदिगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महराज जी को सादर प्रणाम 🙏🚩
Param sammanniy श्री श्री 1008 परम गुरुदेव श्री रामभद्राचार्य जी के श्री चरणों में दंडवत प्रणाम जय श्री राम
Shankaracharyaji Avimukteshwarji is 100% right jantako chamtkaro ki bato me nahi padna chahiye.Bahut hi gyani aur dhirajwale he swamiji.Hamare koti koti pranam shankaracharya Avimukteshwar prabhuko.
विद्वान होने का उदाहरण दिए हैं, पूज्य अविमुक्तेश्वर सरस्वती जी!🙏🙏
चजच
😮आ।
@@mrityunjaythakur511
शंकराचार्य के चयन के लिए अर्हताएं (Qualification) , अनुभव ( Experience),दक्षता ( skill ) , क्षमता (Capacity) आदि प्रकट करें ताकि जनमानस भी अपने धर्म गुरु की महिमा को जान पायें ।
निर्धारित हैं
मैं पूज्य शंकराचार्य का समर्थन करता हूं
l/
.
/ / /😮😅😊
भगवान शंकराचार्य जी महाराज के चरणों में प्रणाम।❤❤❤
पूज्य उत्तराम्नाय बद्रिकाश्रम ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चरणों में साष्टांग दंडवत प्रणाम 🙏
पूर्व शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी का स्वर्गवास 99 वर्ष की उम्र में डॉक्टरों की देखभाल के साथ किसी को भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणी सुनकर मन में बहुत दुख वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बहुत ही विद्वान एवं जिम्मेदार महात्मा है
पहली बार स्वरूपानंद सरस्वती जी के शिष्य अविमुक्तानंद जी सरस्वती के मुख से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं उत्थान के लिए वचन उद्धारित हुए बहुत-बहुत आभार जिस तरह से अल्पसंख्यकों को अपने बच्चों को अपनी धार्मिक शिक्षा देने का स्वतंत्र है इस तरह से हिंदू सनातन धर्म के लिए भी पूर्ण रूप से स्वतंत्रता मिलनी चाहिए,सरकार का समर्थन भी और आर्थिक सहयोग भी 🙏🙏🙏
कांग्रेस के नुमाइंदे हैं
मैं भी पूज्य श्री शंकराचार्य जी का समर्थ करता जय श्रीमन
श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज, आप सच को जैसा है वैसा ही नग्न बोलते हैं, इस लिए कुछ ढोंगियों को बुरा लगना स्वाभाविक है।।। क्यों कि इनकी ढोगा पंथी का पोल खोल देती है।।।
या तो तू सच बोलता है या तेरा राहुल सच बोलता है।
🙏🕉️🔱जय गुरुदेव अविमुक्तेश्वारानंद 🙏🕉️🔱🔱
परम् आदरणीय माननीय हमारे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्ततेश्वर नन्द जी हमारे सर्वोपरि है। कोटि कोटि नमन गुरुवर। यदि कोई व्यक्ति राजनीतिकारेगा हम स्वीकार करेंगे।
संक्रचार जी ने bhohat अच्छा जवाब दिया जय श्री राम जय श्री राधे कृष्ण
स्वामी आबिमुक्तेश्वरानन्द जी चारों में से सबसे अधिक विद्वान और सक्रिय हैं. बात करते हैं तो सुनने को मन करता है! बहुत सेवा की अविमुक्तेश्वर नंद जी ने अपने गुरु की. इतने मापे तुले शब्दों में बात करते हैं की सम्मान बढ़ता है!
आदरणीय शंकराचार्य जी महाराज के चरणों में बार बार नमन है जय श्री सीताराम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सौ बात एक बात अभिमुक्तेश्वरानंद सनातन के विरोधी है |
एंकर का भाषा अत्यंत ही शालीन एवं विनम्र है। साधुवाद। भगवान सबको सद्बुद्धि प्रदान करें।
आज संत तो अनंत संख्या में है परंतु आत्म ज्ञानी संत होना बहुत कठिन है
आज आत्मज्ञानी संत कठिनता से मिलते हैं
I love this interview.The host is a perfect gentleman.This sort journalism is very much appreciable.Pranam to Shankaracharya ji.
शंकराचार्य जी के चरणो में कोटि कोटि वंदन अभिनंदन प्रणाम प्रभु
परमपुजय माहाराज श्री रामभद्राचार्य जी को कोटी कोटी प्रणाम करता हूं 🌹🌹❤️🎉
न चुनौती स्वीकार करेंगे और न गद्दी छोड़ेंगे।
गुरुदेव स्वामी:श्री.1008 अविमुक्तानंद सरस्वती जी महाराज के चरणों में समर्पित कोटि कोटि प्रणाम
शंकराचार्य जी पूजनीय हैं। सत्य को कोई डिगा नही सकता।
@@seemaprasad6744 तेरे शंकराचार्य को खेत में काम करने भेज पता चलें व्यास पीठ पर बैठ के बकवास करते हैं
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज बहुत ही यथार्थवादी संतों में से एक हैं। मैं उन्हें तहेदिल से स्वागत करता हूं और नमन करता हूं। दूसरी तरफ जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज को चरणों में प्रणाम।वे बहुत विद्वान एवं महान व्यक्तित्व के धनी हैं। ये दोनों महान संत शतायु हों।
राम भद्राचार्य जी सही कह रहे हैं
जय हो भगवन....
शांकराचार्य अविमुकतेश्वरानन्द जी अदभुद व्यक्तित्व...😊
मै श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जि को समर्थन करता हूं। सनातन धर्म में शंकराचार्य का पद सबसे उपर है उनका आदर करना चाहिए रामभद्राचार्य जि को , रामभद्राचार्य केवल अपने शिष्य के समर्थन में शंकराचार्य जी का विरोध कर रहे हैं। कोइ भी संत व्यक्ति ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करता, रामभद्राचार्य ने कितनी सहजता से कह दिया "कौन शंकराचार्य, वो नहीं है शंकराचार्य" ,,, इन्हीं शब्दों के विरुद्ध शंकराचार्य जी ने कितने विवेक के साथ उत्तर दिया इन्हे कहते हैं महान संत , संन्यासी का आचरण ,,, रामभद्राचार्य का वक्तव्य कितना अपमान जनक है। रामभद्राचार्य को नहीं भूलना चाहिए कि आदि शंकराचार्य जी थे इसलिए हिंदू धर्म बच पाया ,, आदि शंकराचार्य जी ने सभी संप्रदाय के लोगों से शास्त्रार्थ कर उन्हें हराया , आप भी हारे हैं। इसलिए शंकराचार्य पद सबसे बड़ा है,,, आप इस तरह आवेश में आकर अपने शिष्य के बचाव में किसी को भी कुछ नहीं कह सकते, वो शंकराचार्य है उनका आदर करना आपका कर्तव्य है,,, ये संत के लक्षण नहीं है
Tu mulla hai...naam mat chhupa
Popqq❤❤❤🤡🍓🍓🤡✌🤡✌🤡🤡🤡🤡🤡🍓✌😮😚😮😮😮😚😮😮😚😚😚😮😮😮😮😮😮😮🙏🤡🤡🙏🤡❤p💘😉💘😉💘💘😉🤣😍🤣🤡🤡😉🤡😉🤡😉😉😉👍qqqqpqqQQQqq❤qqqqQq❤qqqqqqqqqqqQq
🌹🙏परम पूज्य 1008 गुरु भगवान के श्री चरणों में दण्डवत प्रणाम 🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺❣️
I am happy to hear some News Anchor speaking pure Hindi. I wish everyone should follow him. Jai Shiri Ram. Jai Sanatan.🙏👍
JAY ho rambhadra charya
Ram bhadracharyaji ki JAY HO
Thik thik thik ekdam sehi bat kaha mhrj g
" सुनहु भरत भावी प्रवल,
विलखि कहेउ मुनि नाथ।
हानि लाभ जीवन मरण,
यश अपयश विधि हाथ।।"🙏
" जय सियाराम "🚩
🌹💓🙏🙏
Bhut sunder 💖👌👌👌🌷🌷
जय हो ।
श्री परम पूज्य श्री शंकरा चार्ज जी महाराज के चरणों में साष्टांग दंडवत 🙏🚩
हर हर महादेव शिवशंभू 🙏❤️🚩
महान संत शंकराचार्य जी को नमन 🙏🙏🙏
अभिमुक्तेस्वर जी महाराज विद्वान है।संकराचार्य के योग्य है । विनन्र और वास्तविक संत है। जो लोग इनकी आलोचना कर रहे हैं वे तो राजनैतिक लोग हैं सरकार के तलवे चाटने में लगे हैं।
@@tribhuwanlohani6996 आप गलत बोल रहे हो
@@jaydutta7711 क्या गलत बोला भाई साहब बागेश्वर वाला ठग नही है तो क्या है।संतों को प्रणाम है पर पाखंडी ठग बाबा को नहीं।
@@tribhuwanlohani6996 sankracharya kon hota hain or iska kya matlab hota h
@Tribhuwan Lohani bageswar dham or pandokhar sarkar dham main jo hanuman ji ki sakti h vo satya h or kitne bhi log piche pad jaae satya jhoot nhi ho sakta or rambhadra charya ji buhut hi mahan sant h jo dharm ke liye hamesha aange rahe ram mandir ke liye unhone hi gawahi de sabhi judges ke saamne or unke vichaar saaf h galti ho sakta h ki amuktanand ji ki bhi na ho lekin kisi bhi sant ke kabhi mat nhi milte toh kya kr sakte h
अविमुक्तेश्वर नंद आप बहुत सरल और स्वाभाविक परमात्मा की तरह ही है
शंकराचार्य यह भी समझे की राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा पर उनका राय भी वैसे ही देखे।
This channel is really amazing... With no malafide intentions.. And he is really trying to resolve the issue not trying to make it bigger... I apprecuate this anchor a lot
लेकिन आजकल तो स्वयं शंकराचार्य ही आपस में अहंकार दिखा रहे हैं वह भी भगवान सीताराम राघवेन्द्र सरकार के मंदिर महोत्सव पर आने के लिए बड़ी आश्चर्यजनक बात है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय श्री राम
क्योंकि कुछ संत सत्ता के इर्द गिर्द ही डोलने लगे h और सत्ता के लिए सब कर्म उनके होने लगे h
विष्णु दण्ड धारण से ही संन्यासी नारायण स्वरुप हो जाता है। अतः नारायण स्वरुप पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचना चाहिए। भविष्य में सनातन धर्म के लिए हानिकारक हो सकता है।
शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद जी सही है
Aap jese har chenal me hona chahiye jisse sudhy saty bat samne clear ho jaye dhany hai ap or apka chenal
Gurudev ke charno me koti koti naman
हमारे देश के सन्त महात्मा सनातन धर्म के रक्षक है उनके विचारों में समानता होनी चाहिए।
दोनों महान संतो से विनम्र निवेदन है कि कोई ऐसी बात ना करें जो दुनिया में भारत के संतो कि जग हसाई हो 🙏🙏🙏
परिहार साहब आप इन जैसे ढोंगियों को संत कह कर संत शब्द का अपमान न करें ।आप से निवेदन है कि पहले संतों के कौनसे गुण होते हैं,यह देखिए और फिर इनकी एक सप्ताह की दिनचर्या गौर से देखिए । तब आपको इनके संत होने का भ्रम टूट जाएगा ।
डॉक्टर साहेब से इलाज नही करना चाहिये , देव और देवी बचाना चाहिये!
@@ashoklandge28 अरे भाई , गद्दी के लिए , मुकदमे बाजी कत्ल तक होते हैं । राजसी ठाठ , विलासपूर्ण जीवन है इन सब पाखंडियों का । आपसे कहेंगे माया मोह में पड़ें ,।
Sir yessa nahi hona chahiye Bagvan sabko subuddi devo yessi mai barmbar prathana kartha hu Jai Shri Ram Jai Shri Ram Jay Shri Ram 🚩🚩🚩🚩🚩🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
@@Dominatingman और तू क्या कर सकता है असली झां...।
एसी बात गोवर्धन पीठ के पूरी शंकराचार्य ने भी एसी ही बात बोली है। यह बात सही है 100%✔️✔️
सभी संतो का विचार सनातन संस्कृति के हितार्थ है🙏 जो बहुत बहुत अच्छी बात है🙏 शंकराचार्य जी ने बड़े संतुलित जबाब दिए🎉🎉❤
चरणवंदन स्वामी जी महाराज कोटि-कोटि नमन् !!!🙏🙏🙏
आज आपके वक्तव्य से मै बहुत प्रभावित हूं।नम़ोनारायण
वृन्दावन के छोटे से छोटे संत इनसे ज्यादा समझदार हैं
क्यूंकि संत की आभा उसके मुख मंडल पर झलकती है हर वक्त मुस्कान उमड़ती रहती है
जैसे संसार की सारी सम्पदा के मालिक हों
ये तो वैसे ही चिड़चिड़ापन का शिकार है
जबरदस्ती शंकराचार्य बना बैठा है
मुझे नहीं लगता कि समाज का किस रूप में कल्याण करेगा
मै परम पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंदजी सहमत हु ।
दोनों जगद्गुरु है एक रामानुजाचार्य है, एक शंकराचार्य है । सभी से निवेदन है के इनमें किसी को कुछ भी कहने कि हमारी योग्यता नहीं है । अत: हम पाप के धनी ना बने है ।
जय श्रीराम जी
हर हर महादेव
जिस प्रकार रामभद्राचार्य जी ने मोदी जी के पक्ष में खुले आम आशीर्वाद दिया। कांग्रेस को यह बात तो समझ आती होगी सन्त के विरोध में सन्त को ही खड़ा करना होगा। मुहूर्त युद्ध भी उसी की कड़ी हो सकता है।
Sach. Lagraha 🙏
Abhimukteswar Shankaracharya ji Maharaj ji ke sath ham khade hai. 🎉🎉
नारायण बली के संबंध में पुरी पीठाधीश्वर भगवान आचार्य से पुछे सही ज्ञान उन्हीं के पास है
Swami Avimukteshvaranand ji s way of answering is trustworthy .
अवधेश शंकराचार्य जी सही बात करते हो सही फैसला लेते अगर ऐसे पंडित हो तो हमारे देश में लड़ाई झगड़ा हो गई नहीं
मैं अपने धर्म के सभी धर्मगुरुओं का सम्मान करता हूं। आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप लोग एक-दूसरे के बारे में उल्टे-सीधे वाक्यों का प्रयोग न करें। आपसी सहमति और सामंजस्य के आधार पर हम जनसाधारण लोगों के मार्गदर्शन करने कि कृपा करें।
नमस्कारम्
what a clarity. superb sir.
आप की भाषा प्रांजल है। किसी समाचार प्रस्तोता के मुख से ऐसे शब्द कभी सुने नहीं।
Ye baat bohot accha kahe hai pujya sankaracharya ji ne 22:10 to 22:40 tak koti koti naman apko aise soch rakhne ke liye hamare desh or dharm ke prati 🙏
Aapako donoko bahot bahot dhanyawad
धन्यवाद जानकारी के लिए
Every utterance of Swami ji is within the Parameters of Sanatan Philosophy. Nomo Narayana !
सही मायने मे आचार्य हैँ आप, आपने परिभाषित कर दिया नमन है श्री चरणों मे 🙏🙏🙏🌹
सादर चरण वंदन महाराज श्री !! 🎉🎉
Sahi Kha hai Jach Honi Chahiye
शंकराचार्य की जय हो
Bahot accha interview tha 🔥🙏
सनातन धर्म के नाम पर जो लोग अपने ही धर्मावलंबियों जनता को ठगते हैं उनके लिए बहुत बड़ा संदेश दिया है अवधेशानंद गिरि जी ने। रामभद्राचार्य जी ने चमत्कारों को बढ़ावा देकर ठगों का साथ नहीं देना चाहिए।
Shankracharyaji sat sat pranam❤
शंकराचार्य स्वामी अभी मुक्तेश्वर नंद जी महाराज की जय हो
परमपूज्य शंकराचार्य का मामला कोर्ट में गया , यह तो अत्यंत अकल्पनीय सी बात है।इस बात का निर्णय अगर वरिष्ठतम शंकराचार्य ही कर देते तो सर्व मान्य होता और शोभनीय भी ।
यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।
सनातन कि धर्म ध्वजा को धारण करने वाले जगद्गुरु श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को कोटि कोटि प्रणाम
Ye dhongi hai
🌚
Sanatan dhrma pr jb Stalin jese log ulta seedha bolte h tb koi shankracharya bahar ni aata unko jbab dene ke liye quintal quintal ke shankracharya mahant bill m chhupe bethe rhte h or sanatan apmanit hota rhta hai tb kewal rambhadracharya Ji Maharaj hi mukhr hokr bolte h hmari njro Mai yahi scche sant hai