आरक्षण बचाये रखने मंडला बंद सफल(5)

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 жов 2024
  • एस टी, एससी,ओबीसी माइनॉरिटी के आरक्षण में कटौती को लेकर 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आए निर्णय के खिलाफ संपूर्ण भारत देश के आवाहन पर मंडला जिले में भी पूरी तरह बंद का आवाहन सफल रहा। सुबह से देर शाम तक मंडला का बाजार, सार्वजनिक आवागमन के साधन,गांव, गली ,सड़कें, दुकानें ,प्रतिष्ठान जैसे अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित वस्तुओं की बहुत सारी दुकानें भी बंद दिखाई दीं। स्टेडियम के पास निसाद राज भवन के सामने सभा के रूप में जिले भर से पहुंचे हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।यहां से पैदल रैली तहसील चौराहा,अंबेडकर चौक, चिलमन चौक,बस स्टैंड लालीपुर चौक ,बैगा बैगिन चौक होते हुए ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर कलेक्टर के हाथों ज्ञापन सौपा जाना था परंतु कलेक्टर किसी खास मीटिंग में होना बताकर ज्ञापन लेने एडीएम राजेन्द्र सिंह को पहुंचा दिए। जनसमूह ने एडीएम को ज्ञापन सौंपने स्पष्ट मना कर दिया।जिद में अड़ गए कि जब तक कलेक्टर आएंगे नहीं ज्ञापन सौंपेंगे नहीं। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी ज्ञापन के लिए कलेक्टर जब नहीं पहुंचे तब नारेबाजी भी खूब हुई।समूह में आक्रोश देखते ही पुलिस ने पुलिस व्यवस्था बढ़ाकर बज्र वाहन बुला लिया। इसके बाद ज्ञापन देने पहुंची जनता बिना ज्ञापन सौंपे ही कलेक्ट्रेट से वापस कार्यक्रम स्थल निषादराज भवन परिसर वापस पहुंचकर आगे की रणनीति पर बातचीत करती रही। तेज बारिश आ जाने के बाद भी जनता सभा स्थल पर डटी रही‌।
    सभी की रायसुमारी कर आने वाले समय में जल्द ही जिले के सभी वर्गों की मीटिंग बुलाकर रणनीति के साथ मोर्चा खोलने चर्चा हुई।आखिर तेज बारिश में भींगते ही सबको घर वापस होना पड़ा।

КОМЕНТАРІ •