हरियाणा और महाराष्ट्र में सनातनी शक्ति देखकर सनातन विरोधियों के साथ साथ न्यायालयों में बैठे न्यायाधीश महोदयों को भी होश आ गया है। सनातनी समाज यूं ही एकता दिखाता रहेगा तो आने वाला समय सुखद होगा।
Zoroaster ke Vikas mein adanga dalte hain indirect taur per UN per karona deshdrohi ka mukadma lagu ho supreme court aur Congress to biki Hui hai deep state ke dwara
इसके लिए हिंदू नहीं बल्कि मोदी की भाजपा जिम्मेदार है क्योंकि वे न तो कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ व्यापक विमर्श बना सकी, न ही हिंदू विरोधी कानूनों को बदल सकी और न ही हिंदुओं को समझा सकी जैसे योगी आदित्यनाथ ने समझाया की "बटोगे तो काटोगे"!!
बहुत सुंदर प्रस्तुति है,****पूरे देश को हमेशा के लिए अंधकार में रखने की कोशिश कांग्रेस और कम्युनिस्टों द्वारा आजादी के बाद से ही रही है।और उनकी यह कोशिश अब नासूर हो चुकी है।आज भी हम हिंदू समाज में ही कई जयचंद सर्व विदित है।
Wakf board kanun congress dwara Thomas gaya usme bhi jiski Jamin making aadi chhine ya jabran liye gaye wo court nhi ja sakta uski suneai wakf board ho karega jisme sab muslim hi honge ? Aisa kyo ?
सर जी नमस्कार! जिस तरह से 370धारा को मोदी जी ने दफ़न कर दिया ठीक उसी तरह से वर्सिप एक्ट 1991को भी कफ़न ओढ़ा दें तभी देश में शांति स्थापित हो पायेगी और आने वाली पीढ़ी सर उठा कर जी पायेगी। कलंक को मिटाना ही होगा। बहाना नहीं चलेगा ।जय हिन्दू जय हिन्द।
सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लटकाने और भटकाने का काम करेगा ये बात तय है। और इस बीच मुख्य न्यायाधीश अपना कार्यकाल पूरा कर अपना घर चले जायेंगे और हम झूठी न्याय की आशा पाले रहेंगे। अब सरकार अपने पक्ष को खुल कर सामने रखें।
प्रदीप जी , आपकी बात बिल्कुल सही है कि कांग्रेस सरकार ने पूजा स्थल अधिनियम 1991 बनाया लेकिन उसे समाप्त करने पर कोई प्रतिबंध लगा हुआ है क्या ? मोदी सरकार विगत 10 वर्षों से सत्ता में है , वह क्यों नहीं समाप्त करती है ?
मैं आपको पहली बार सुना ऐसी पत्रकारिता साफ स्वच्छ और समाजसेवी देश प्रेमी पत्रकारिता की आज भारत देश को बहुत जरूरत है। बिकाऊ और स्वार्थी पत्रकारिता कमजोर कर रही देश को ।
मैंने इस विषय में डा. रिजवान अहमद के विडियो विश्लेषण को भी सुना है और उनकी विवेचना रूप (existing) और स्वरूप ( basic charector and identify) पर बहुत सही है । इस स्वतंत्र देश में बहुसंख्यक हिंदुओं के आस्था, विश्वास औस आत्मसम्मान की रक्षा भी देश की राजनीति और न्यायालय को सुनिश्चित करनी चाहिए। एक खास वर्ग का तुष्टिकरण बहुत ही दुखद है खासतौर पर उस हालत में जब भारतीय मुसलमानों ने अपने लिए देश का एक तिहाई हिस्सा रक्त रंजित कर लेना स्वीकार कर अलग देश बना लिया।। भारत में रहने वाले मुसलमान बहुसंख्यक हिंदुओं के बाद और उनकी मर्जी से ही इस देश के निवासी हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जजों को, न्याय करने से डर लगता है, नहीं तो रिटायरमेंट के बाद,सर तन से जुदा, लेकिन जीन जजों को ऐसा डर है , वो जज ही ना बनें, फिर सर तन से जुदा का खौफ नहीं होगा,जय हिन्द।
प्रदीप जी प्रणाम एवं चरण स्पर्श मुझे पूरी उम्मीद है केंद्र सरकार वरशिप एक्ट के खिलाफ ही अफडेबिट देगी क्योंकि जो उम्मीद गैर हिंदुओं से थी वह उम्मीद खत्म है यह सब कमाल है हिंदू एकता काबढ़ाना
मोदी सरकार के तीन कार्यकाल हिंदुत्व समर्थक शक्तियों के द्वारा ही लाई गई है उसे हिंदुत्व से संबंधित जनमत का आदर करते हुए सम्यक विधेयक एवं न्यायालयी करवाई करनी ही चाहिए जो वह नहीं कर रही है यह अत्यंत शर्मनाक है। हिंदुत्ववादी सरकार हिंदुओं के जनमत का आदर करें और उपासना स्थल अधिनियम को निरस्त करने की दिशा में आगे बढ़े।
आप से सहमत हूॅ। अभी तक मोदी जी " स.का सा.स.का वि." से पूर्ण रूप से बाहेर नहीं आया है, तो अब कानून उकाडा फेंकना समर्थन करेंगे? आर एस एस का क्या राय होगा?
कुछ लोगों को भ्रांतियां फैलाने में ही फायदा नजर आता है और इसमें कई जयचंद हिंदुओं की संख्या ज्यादा है ऐसे लोग कांग्रेस के मालिकों को राजी करने के लिए ऐसा ही काम करते हैं ।
अब तो कांग्रेस की बंद मुट्ठी भी खुल कर बिखर गयी प्रियंका वाड्रा की क्षमता और लायकत आज पूरी तरह से एक्सपोज हो गयी कांग्रेस , सपा और केजरीवाल को हटाओ और देश बचाओ अबकी बार हर चुनाव में कमल चिन्ह पर वोटों की बरसात करिये देश बचाओ मोदी योगी जिन्दाबाद ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति और सनातनी हिंदू धर्म के लिए कट्टर हिंदुत्व विरोधी विचार के लिए ही देश की जनता ने सत्ता के बाहर निकाल कर बीजेपी को सत्ता मे बिठा दिया है l
Modi Ji Ko Election Harane Ki Koi Bhi Opposition Parties Ki Aukat Nahi Hai. Modi Ji Ko Sirf Gaddar, Dogle, Bikau, Alsi / Lazy, Mufatiye, Adharmi Hindus Hi Hara Sakte Hai.
कपिल सिब्बल मनु सिंघवी जैसे सुप्रीम कोर्ट के वकील भी तो जयचंद बिरादरी वाले हिंदू ही तो है जिन्होंने रोहिंग्याओ बांग्लादेशियों के आकाओं के हाथ अपना इमान बेच उनके पक्ष में केस लड़ने को हर समय तैयार रहते हैं
आज जो कन्वर्टेड मुस्लिम है वो वर्षों पहले हिन्दू थे उसी प्रकार आजकी विवादित मस्जिदें वर्षों पहले हिन्दू मंदिर थे अब दोनों तरह की वापसी होना चाहिए। फिर से पहले वाली स्थिति दोनों की वापसी होना चाहिए।
मैं कानून विद तो नहीं हूं किंतु prudent human being के नाते पूछना चाहता हूं कि देश १९४७ में आजाद हुआ, धर्म के आधार पर बंटवारा हो गया संविधान १९५२ में लागू हुआ फिर ३९ साल बाद १९९१ में पूजा स्थान अधिनियम कांग्रेस के द्वारा मूल अधिकारों के उल्लंघन करते हुए एक समुदाय को अदालत से न्याय मांगने के अधिकार पर रोक क्यों लगाया। यह कानून सिर्फ ४ मिनट में पास कर दिया गया। भाजपा के विरोध के बावजूद। इसी तरह के कई काले कानून हिंदुओं के विरुद्ध लिए गए और सांप्रदायिक हिंसा कानून भी सोनिया सरकार द्वारा लाया जा रहा था जिस का भाजपा विरोध से रोक दिया गया।
मेरे दो प्रश्न है। पहला, भाजपा के 10वी लोकसभामें 121सदस्य थे, तब प्रार्थना स्थल बिल लाया गया जो कांग्रेसने आसानीसे पास कराया। उसी लोकसभामें वक्फ सुधार बिल और अल्पसंख्याक बिल भी पास हुए। 12वी लोकसभामें भाजपाके 138 सदस्य थे उन्होंने जबरदस्त मुकाबला करके सांप्रदायिक हिंसा कानून को पारित होने से रोका। तो मेरा सवाल यह है कि 2005में भाजपा सफल रही लेकिन करीब करीब उतनेही सांसद 1995 में होते हुए भी कांग्रेस आसानीसे 3 बिल कैसे पारित कर सकी? दूसरा, पिछले १० साल से भाजपाका शासन चल रहा है। अब जब बाजी भाजपा के पक्ष में है तब भाजपाने यह कानूनोकों निरस्त क्यों नही किया?
प्रदीप सर वर्तमान सरकार भी तो खुद की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट से पूरी करवाना चाहती है जो काम संसद से हो सकता है जानबूझ कर सुप्रीम कोर्ट से करवाना चाहती है भारत सरकार क्यों नहीं अपनी राय रखती है क्यों अपने आपको सेक्युलर दिखाने में लग रही है
प्रधानमंत्री जी का जो कांग्रेस मुक्त भारत का प्रयास है उसे केवल राजनीतिक रूप से प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसके लिए वैचारिक जागरूकता भी आवश्यक है। भारत के इतिहास मे कांग्रेस चैप्टर मे कांग्रेस के कारनामों को भी उदाहरण और उन कारनामों को पीछे छिपे मंतव्य के साथ पढाया जाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढी इस छिपे वैचारिक आतंकवाद को समझ सके।
सिंह साहब जो नुकसान हजारों साल की गुलामी ना कर सकी चंद वर्षों की लोकतांत्रिक कलुषित राजनीति ने कर दिया।लानत है ऐसे नेताओं को जो अपने आपको देश का कर्णधार कहते हैं,इनसे अच्छे तो एकतांतांत्रिक शासक थे ऐसा इन्होंने सिद्ध कर दिया।जो राष्ट्र अपनी धरोहरों को नहीं बचा सकता उस सत्ता का समाप्त हो जाना ही अच्छा है।
अगर सरकार खुद को हिंदू का हितैषी मानती हैं,,, तो,, ऐसे क़ानून को बदल क्यों नहीं देती,,, बीजेपी किस बात से डर रही हैं,,, जब कि हिंदू उसका साथ दे रही हैं,, सरकार को अब ठोस कदम उठाने कि जरूरत हैं,,😡😡
1947 की यथास्थिति बनाये रखने वाला उपासना स्थल कानून सामान्य कानून है . यह संविधान में संशोधन नहीं है इस लिए यह संविधान का हिस्सा नहीं है . यह संविधान का आधारभूत ढाँचा नहीं हो सकता .
प्रदीप जी, अब हम तब तक नहीं रुकेंगे और न ही आराम करेंगे जब तक हम अपनी विरासत और अपनी सनातन सभ्यता के गौरव को पुनः प्राप्त नहीं कर लेते। जब लोग कहते हैं कि यह भारतीय सदी है, तो उन्हें वास्तव में यह कहना चाहिए कि यह सनातनी सदी होगी। जय श्री राम! 🚩
आप अगर सोच रहे हैं कि स्व घोषित परिवारवादी सिफारिशी न्यायधीश कोई हिंदू सनातन हित में कोई निर्णय लेने वाला है तो आप ग़लत साबित होंगे ये अपने डीप स्टेट के हिसाब से ही फ़ैसला करेंगे
श्री प्रदीप सिंह जी सन।तन धर्मी हिंदुओं की एकता को देखकर के न्यायालयों को भी समझ में आ गया कि हिंदुओं के खिलाफ अनर्गल फैसला देने का नतीजा बहुत बुरा हो सकता है। places of worship act ko khatam karana bahut jaroori hai.
हमें योगी जी ओर मोदी जी पर पुरा भरोसा है हमे नीरास नही होनेदेगे हम कसम खाते है हम कभी भी बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे हर हर मोदी घर घर मोदी जय जय श्री राम हीन्दु हीन्सक होता है हीन्दु हो तो कोंग्रेस छोड़ो कोंग्रेस मुक्त भारत होना चाहिए
इस कानून के खिलाफ ही स्टैंड लेना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को नहीं दशा खराब हो जाएगी बीजेपीकी फिर मोदी जी राष्ट्रपति योगी जी प्रधानमंत्री बनजाएंगे तब वही सुधार सकते हैं 2029 की दशा जिस तरह देश में माहौल है हिंदुत्व का वर्तमान समय में मोदी जी कि केंद्र की सरकार यह कानून संविधान के खिलाफ जो अदालत जाने से रोकता है मोदी जी उसे खत्म करने का समर्थन करेंगे यही बीजेपी का कट्टर समर्थकचाहता है जय श्रीराम
अब समय आ गया है कि अगर न्यायालय सही निर्णय नहीं देती है .....तो बहुत जल्दी एक समय आने वाला है कि जनता स्वयं अपना निर्णय सुना देगी🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्रपति सिंह जी जिस देश कीन्यायालय ही बहुसंख्यक के विरुद्ध आदेश देते हुए निर्णय देते हो उसे देश को तो स्वयं भगवान भी नहीं बचा सकता सनातन धर्म का पतन और भारत का पतन बिल्कुल निश्चित है सुप्रीम कोर्ट मुरादाबाद
हम सनातनियों के साथ कांग्रेसियों के द्वारा घोर अन्याय हर कदम पर किया गया है। हम सनातनियों को इन्हें कभी माफ नहीं करना चाहिए। हम सभी को अब एकजूट होकर सभी बिगड़े रवैये को फिर से दुरुस्त करके ही लेना होगा। जयहिंद साथियों। जय सनातन धर्म।
ये बहुत ही दुखद है की मुस्लिम पक्ष के लिए लढ़ रहे सभी वकील हिंदू है ।। केंद्र सरकार ने भी क्यों अफ़ीडफ़ीड फाइल नहीं किया ३ साल से ये बहुत ही आश्चर्य जनक है ।। अभी भी सबका साथ , विकास , विश्वास से बाहर नहीं आ पाए है ।।
बिलकुल सही कह रहे है अब समय आ गया है गया कि हिन्दूओं को अब विश्वास हो रहा है कि उनकी अब अदालतो में सुनवाई होने लगी है। जय भारत जय हिन्द जय श्री राम वन्दे मातरम 🇮🇳 🚩
कांग्रेस का हिंदुओ के विरुद्ध फैलाया गया रायता को हटाना मुश्किल हो रहा है।मुगलों से ज्यादा कांग्रेस ने हिंदुओ पर अत्याचार किए है।जो हिंदू अभी भी कांग्रेस को वोट दे रहे है, इनको एक बार फिर सोचना चाहिए
आदरणीय सर जी कोप्रणाम संसद की कार्यवाही सादगी से नहीं चलती है यह जो विपक्ष के नेता है जेहादी मानसिकता वाले नेताओं पर अध्यक्ष महोदय जी को थोड़ा शक्ति के साथ में स्ट्रीट करना चाहिए संसद की संचार रूप सांसदचले जय सनातन धर्म कीजय
भारत सरकार को ये व्यवस्था करनी होगी कि देश के बड़े पदों पर नियुक्तियां उन लोगों की हो जो भारत की संस्कृति और पुरातन वैभव पर गर्व करने वाले हों। गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे भारत के भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार हों और उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है तभी दीर्घकाल के लिए भारत के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता की ही तरह दिल्ली के हिंदुओं को भी देशहित में भाजपा को एकजुट होकर वोट करना चाहिए,,, कांग्रेस और आप दोनो ही किसी न किसी रुप में देशविरोधी कार्य कर रहे हैं,
हरि शंकर जैन,विष्णु शंकर जैन और अश्विनी उपाध्याय आदि धाकड़ वकीलों के द्वारा प्लेसेस ऑफ वरशिप कानून के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में बहस में भाग लेना चाहिए।
भाजपा को भी कांग्रेस का अनुसरण करना चाहिए कांग्रेस परिणाम की परवाह किये बिना बिना किसी संकोच के अपने मतदाता वर्ग के साथ खड़ी नजर आती है भाजपा को भी अपने मतदाताओं के साथ खड़ा होना चाहिए,
एक प्रतिष्ठित मीडिया ने रुचिर शर्मा से प्रश्न किया कि "What is your opinion of Indian Prime Minister Narendra Modi? रुचिर शर्मा ने बहुत जबरदस्त उत्तर दिया:- "He is everything except what his voters want him to be and his critics accused him of being." Great answer.
आदरणीय प्रदीप सर जी सादर प्रणाम 🙏🙏 आपका विश्लेष्ण हमेशा की तरह एकदम सही सटीक सत्यता पर आधारित है आपको सादर धन्यवाद 🙏🙏 वरशिप एक्ट पूर्णतया समाप्त होना चाहिए, यह हिंदुस्तान है 🙏🙏
प्रदीप कुमार जी हमारी सांस्कृतिक विरासत के हमेशा खिलाफ रही लेकिन फिर भी कई दशकों तक इस देश पर शासन करती रही इसके जिम्मेदार हम ही तो है कांग्रेस को दोष कैसे दे
हरियाणा और महाराष्ट्र में सनातनी शक्ति देखकर सनातन विरोधियों के साथ साथ न्यायालयों में बैठे न्यायाधीश महोदयों को भी होश आ गया है। सनातनी समाज यूं ही एकता दिखाता रहेगा तो आने वाला समय सुखद होगा।
सही कहा जी 👍👍 जय श्री राम 🙏🙏🌹🍇👌
सही है 👍 मोदी जी सनातन के सच्चे सेवक हैं
Supreme court licking the boots of Congress ad left wing shame on such people's
बहुत ही सुन्दर जानकारी दी आपने..... आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Zoroaster ke Vikas mein adanga dalte hain indirect taur per UN per karona deshdrohi ka mukadma lagu ho supreme court aur Congress to biki Hui hai deep state ke dwara
1995 के इस कानून को संसद से ही समाप्त कर देना चाहिए.
👍👍👍👍👍👍👍
फिर भी जो हिन्दू कांग्रेस को वोट देता है उसकी बुद्धि पर क्या कहूं
Hinduo ne BJP ko vote diya lekin 10 saal me kanoon badal nahi paye Modi to ab Hindu kya kare?
@@alburaq329070 Sal ke kukarm ko 10 Sal me kaise dhoye .
इसके लिए हिंदू नहीं बल्कि मोदी की भाजपा जिम्मेदार है क्योंकि वे न तो कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ व्यापक विमर्श बना सकी, न ही हिंदू विरोधी कानूनों को बदल सकी और न ही हिंदुओं को समझा सकी जैसे योगी आदित्यनाथ ने समझाया की "बटोगे तो काटोगे"!!
Agar Hindu apana hit chahta hai to congress ko hi vote dena hoga
@@alburaq3290toh congress ki jagah nota ko vote de do bhai
बहुत सुंदर प्रस्तुति है,****पूरे देश को हमेशा के लिए अंधकार में रखने की कोशिश कांग्रेस और कम्युनिस्टों द्वारा आजादी के बाद से ही रही है।और उनकी यह कोशिश अब नासूर हो चुकी है।आज भी हम हिंदू समाज में ही कई जयचंद सर्व विदित है।
Congress mukt Bharat is the must.
प्रिय प्रदीप जी,बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना है कि वर्शिप एक्ट के खात्मे का शुभ समाचार आपके ही श्री मुख से सुनने का सौभाग्य मिले 🙏🏻😊
हर हर महादेव 🌹🌹🌹🌹🙏
Wakf board kanun congress dwara Thomas gaya usme bhi jiski Jamin making aadi chhine ya jabran liye gaye wo court nhi ja sakta uski suneai wakf board ho karega jisme sab muslim hi honge ? Aisa kyo ?
हमें अश्विनी जी का साथ अवश्य देना चाहिए।
सर जी नमस्कार! जिस तरह से 370धारा को मोदी जी ने दफ़न कर दिया ठीक उसी तरह से वर्सिप एक्ट 1991को भी कफ़न ओढ़ा दें तभी देश में शांति स्थापित हो पायेगी और आने वाली पीढ़ी सर उठा कर जी पायेगी। कलंक को मिटाना ही होगा। बहाना नहीं चलेगा ।जय हिन्दू जय हिन्द।
जय श्री राम 💐🌹💐🙏
Bhai modiji isaliya 400 set mang rahe the lekin hum Hindu soya hai modiji Kaya kar skate hai unke pass bahumat Nahi hai
सर मोदी जी ने भी चुनाव के समय कुछ मांगा था
जय श्री राम 🙏🙏🍇🍇🌹🌹
@@JitendraPrasad-b7s सही कहा आपने 👍👍 और हम यानी सनातनी इतनी ताकत नहीं दे पाये जितने उन्हें चाहिये।यह तो भला हो नायडु & नीतीशवा जी का 😢😢
सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लटकाने और भटकाने का काम करेगा ये बात तय है। और इस बीच मुख्य न्यायाधीश अपना कार्यकाल पूरा कर अपना घर चले जायेंगे और हम झूठी न्याय की आशा पाले रहेंगे। अब सरकार अपने पक्ष को खुल कर सामने रखें।
प्रदीप जी , आपकी बात बिल्कुल सही है कि कांग्रेस सरकार ने पूजा स्थल अधिनियम 1991 बनाया लेकिन उसे समाप्त करने पर कोई प्रतिबंध लगा हुआ है क्या ? मोदी सरकार विगत 10 वर्षों से सत्ता में है , वह क्यों नहीं समाप्त करती है ?
Bhai isaliya modiji bol rahe the 400 set dedo bahumat Hona chahiya sarakar ke pass
सबका विश्वास अर्जित करना है, इसलिए।
बीजेपी और संघ केवल दूसरों को कोसने में व्यस्त रहता है और अन्य हिन्दुओं के द्वारा किये गए अच्छे कार्यों का श्रेय लेने में सबसे आगे आ जाते है
सबका विश्वास बहुत कर लिया अब इनको योगी जी को सत्ता सौंप देनी चाहिए
Big Brother Wait for some more time Modiji will All Things Just Follow Modiji
सत्य कथन। हिन्दू आस्था के लिए अहम सवाल है । कांग्रेस ने हमेशा हिन्दुओ के खिलाफ कार्य किया है । हमें अपनी खोई हुई संस्कृति व धरोहरें वापस चाहिए ।
कांग्रेस पार्टी ने देश के बटवारे की अगुआई की थी,देश के ईसाई करण और इस्लामीकरण की अगुआई भी कांग्रेस कर रही है।
👍👍👍👍👍
फिर भी हिन्दू कांग्रेस को वोट दें रहा है.
@@vnkaushalkaushal4754 भाजपा कर क्या रही है?
मैं आपको पहली बार सुना ऐसी पत्रकारिता साफ स्वच्छ और समाजसेवी देश प्रेमी पत्रकारिता की आज भारत देश को बहुत जरूरत है। बिकाऊ और स्वार्थी पत्रकारिता कमजोर कर रही देश को ।
शेयर भी करें। 🙏
@DilipSharma-uw8tn जी महोदय सादर नमस्कार अच्छे विचार को प्रसार अवश्य करता हूं। और कर भी चुका हूं।
मैंने इस विषय में डा. रिजवान अहमद के विडियो विश्लेषण को भी सुना है और उनकी विवेचना रूप (existing) और स्वरूप ( basic charector and identify) पर बहुत सही है । इस स्वतंत्र देश में बहुसंख्यक हिंदुओं के आस्था, विश्वास औस आत्मसम्मान की रक्षा भी देश की राजनीति और न्यायालय को सुनिश्चित करनी चाहिए।
एक खास वर्ग का तुष्टिकरण बहुत ही दुखद है खासतौर पर उस हालत में जब भारतीय मुसलमानों ने अपने लिए देश का एक तिहाई हिस्सा रक्त रंजित कर लेना स्वीकार कर अलग देश बना लिया।।
भारत में रहने वाले मुसलमान बहुसंख्यक हिंदुओं के बाद और उनकी मर्जी से ही इस देश के निवासी हो सकते हैं।
रिजवान अहमद हमेशा सही बात बोलता है 👍👍👌👌
जय श्री राम 💐🌹🙏🙏
यह worship act नही बल्कि warship act है और इस युद्ध में
सत्य यानि हिंदू पक्ष की अवश्य विजय होगी,,,,,,, सत्यमेव जयते ।
Jai.shree.ram
सुप्रीमकोर्ट को पहले मोदी जी सुधारना होगा इसका एकमात्र प्रयास कॉलेजियम सिस्टम को खत्म करके ही होगा।
जय श्री राम 💐🌹💐🙏🙏
ये कोर्ट जाने के अधिकार को कानून बना कर खत्म कैसे किया जा सकता है कानून न्याय देने के लिए बनाया जाता हैं न कि किसी को न्याय से वंचित करने के लिए ।
कमाल है हिन्दुओं को ना वर्शिप ऐक्ट और ना वक्फ़ ऐक्ट पर कोर्ट में जाने का अधिकार है।
ये न्याय है क्या ??
जय श्री राम 🌹💐🌹🙏
हिंदुओं को सनातन की रक्षा के लिए 2 चीजों से हमेशा सावधान रहना चाहिए ,ये मेरे पूरे जीवन की रिसर्च है एक है कांग्रेस और दूसरे मंदिर के पुजारी
कुम्भ स्नान के बाद कुम्भ यात्री सुप्रीम कोर्ट के लिए प्रस्थान करें , फैसला वहीं से ले लेंगे लेकिन हिंदुत्व हमेशा सहिष्णु रहेगा।
हरि शंकर जैन विष्णु शंकर जैन
कोटि कोटि नमन 🌺❤️🙏
दोनों पिता-पुत्र ने सनातन के लिये निःस्वार्थ भाव से जीवन समर्पित कर रखा ऐसे बिरले ही मिलते God bless them 🙏🙏🍇🍇🌹🌹👍👍👌👌
बिल्कुल सही 🙏🏻@@nagarmal7045
सुप्रीम कोर्ट के जजों को, न्याय करने से डर लगता है, नहीं तो रिटायरमेंट के बाद,सर तन से जुदा, लेकिन जीन जजों को ऐसा डर है , वो जज ही ना बनें, फिर सर तन से जुदा का खौफ नहीं होगा,जय हिन्द।
कोलेजियम सिस्टम को ही खत्म करना चाहिए,,, नहीं तो पुजा स्थल विधेयक को ही खत्म करने की जरूरत है मोदी सरकार।
सबसे पहले कोलेजियम सिस्टम को समाप्त करने की आवश्यकता है।
प्रदीप जी प्रणाम एवं चरण स्पर्श
मुझे पूरी उम्मीद है केंद्र सरकार वरशिप एक्ट के खिलाफ ही अफडेबिट देगी क्योंकि जो उम्मीद गैर हिंदुओं से थी वह उम्मीद खत्म है
यह सब कमाल है हिंदू एकता काबढ़ाना
मोदी सरकार के तीन कार्यकाल हिंदुत्व समर्थक शक्तियों के द्वारा ही लाई गई है उसे हिंदुत्व से संबंधित जनमत का आदर करते हुए सम्यक विधेयक एवं न्यायालयी करवाई करनी ही चाहिए जो वह नहीं कर रही है यह अत्यंत शर्मनाक है।
हिंदुत्ववादी सरकार हिंदुओं के जनमत का आदर करें और उपासना स्थल अधिनियम को निरस्त करने की दिशा में आगे बढ़े।
Bhai ji isaliya modiji Bola rahe the ki 400 par lekin Hindu soya howa hai modiji Kaya kar skate hai Yaha sub honekeliya bahumat Hona chahiya
Agreed.HINDU MP.S FROM OPPOSITION ALSO NEVER SUPPORT HINDUISM! BUT MUSLIMS MPS NEVER OPPOSE MUSLIMS RELEGIOUS MATTERS
आप से सहमत हूॅ। अभी तक मोदी जी " स.का सा.स.का वि." से पूर्ण रूप से बाहेर नहीं आया है, तो अब कानून उकाडा फेंकना समर्थन करेंगे? आर एस एस का क्या राय होगा?
कुछ लोगों को भ्रांतियां फैलाने में ही फायदा नजर आता है और इसमें कई जयचंद हिंदुओं की संख्या ज्यादा है ऐसे लोग कांग्रेस के मालिकों को राजी करने के लिए ऐसा ही काम करते हैं ।
अब तो कांग्रेस की बंद मुट्ठी भी खुल कर बिखर गयी प्रियंका वाड्रा की क्षमता और लायकत आज पूरी तरह से एक्सपोज हो गयी कांग्रेस , सपा और केजरीवाल को हटाओ और देश बचाओ अबकी बार हर चुनाव में कमल चिन्ह पर वोटों की बरसात करिये देश बचाओ मोदी योगी जिन्दाबाद ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
👌✊👍💪🙏❤️🙏
Rahul soniya ke sores connection khulase ke bad indi ghatak congress ko achhut manner lage hai bikhrav jald hoga
कॉंग्रेस मुक्त भारत चाहिए
साथ में गाड़ी नेहरू खानदान
अक्ल लेश और नवी फेल कौन से कम है
@@krishnakumarupadhyay8564unko congress se hi support milti hai
@@ganeshmandal70 congress mukt nhi, deshdrohi mukt, congress nahi hogi to koi or hoga deep state ko chalane ka
चाहिए कहने वाले कुछ करते नहीं इसलिए कुछ करते हुए शब्द लिखिए भीख मांगके हुए शब्द लिखना बंद कीजिए
कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति और सनातनी हिंदू धर्म के लिए कट्टर हिंदुत्व विरोधी विचार के लिए ही देश की जनता ने सत्ता के बाहर निकाल कर बीजेपी को सत्ता मे बिठा दिया है l
अब इसी कानून को खत्म करने का समय आ गया है।
मुगलों या मुस्लिमों ने या अंग्रेजों ने कौन सा लोकतंत्र से बहुमत से कब्ज़ा किया था!!ताकत के दम पर ही होता रहा है।अब भी ताकत के दम पर ही होगा।
Are you fake.
@@HarinderBisht अक्ल से पप्पू😁हो!!
खन्ना जी के इस फैसले से बीजेपी की वोट प्रतिशत बढ़ जायेगी, इत्मीनान रखें।
तुम अदालत में नहीं जा सकते ,, लेकिन अब भी काफ़ी हिन्दू समाज के लोग कांग्रेस पार्टी को वोट,, सपोर्ट करते हैं,, क्यों कि ये सब कुछ दोगले ही करते हैं
आप सही हैं।
एकदम सही सटीक, जयचंद पहले भी थे और आज कुछ ज्यादा हो गए हैं
Modi Ji Ko Election Harane Ki Koi Bhi Opposition Parties Ki Aukat Nahi Hai. Modi Ji Ko Sirf Gaddar, Dogle, Bikau, Alsi / Lazy, Mufatiye, Adharmi Hindus Hi Hara Sakte Hai.
100% sahi kaha aapne
कपिल सिब्बल मनु सिंघवी जैसे सुप्रीम कोर्ट के वकील भी तो जयचंद बिरादरी वाले हिंदू ही तो है जिन्होंने रोहिंग्याओ बांग्लादेशियों के आकाओं के हाथ अपना इमान बेच उनके पक्ष में केस लड़ने को हर समय तैयार रहते हैं
We support 100% for ELIMINATE WAQF ACT & BOARD immediately, Jai Shree Ram, Jai BHARATH Matha ki Jai, Jai Hind
हिंदुत्व के शंखनाद की गूँज को
अनसुना करना अब असम्भव
आज जो कन्वर्टेड मुस्लिम है वो वर्षों पहले हिन्दू थे उसी प्रकार आजकी विवादित मस्जिदें वर्षों पहले हिन्दू मंदिर थे अब दोनों तरह की वापसी होना चाहिए। फिर से पहले वाली स्थिति दोनों की वापसी होना चाहिए।
भारत के सुप्रीम कोर्ट का भी कायापलट होगा 20 दिसम्बर के बाद।
अश्विनी उपाध्याय एवं विष्णुशंकर जैन सनातन संस्कृति के महान रक्षक हैं। सभी देशवासियों को इनका हृदय से सम्मानित करना चाहिए। जै श्रीराम🙏
मैं कानून विद तो नहीं हूं किंतु prudent human being के नाते पूछना चाहता हूं कि देश १९४७ में आजाद हुआ, धर्म के आधार पर बंटवारा हो गया संविधान १९५२ में लागू हुआ फिर ३९ साल बाद १९९१ में पूजा स्थान अधिनियम कांग्रेस के द्वारा मूल अधिकारों के उल्लंघन करते हुए एक समुदाय को अदालत से न्याय मांगने के अधिकार पर रोक क्यों लगाया। यह कानून सिर्फ ४ मिनट में पास कर दिया गया। भाजपा के विरोध के बावजूद।
इसी तरह के कई काले कानून हिंदुओं के विरुद्ध लिए गए और सांप्रदायिक हिंसा कानून भी सोनिया सरकार द्वारा लाया जा रहा था जिस का भाजपा विरोध से रोक दिया गया।
मेरे दो प्रश्न है।
पहला,
भाजपा के 10वी लोकसभामें 121सदस्य थे, तब प्रार्थना स्थल बिल लाया गया जो कांग्रेसने आसानीसे पास कराया। उसी लोकसभामें वक्फ सुधार बिल और अल्पसंख्याक बिल भी पास हुए।
12वी लोकसभामें भाजपाके 138 सदस्य थे उन्होंने जबरदस्त मुकाबला करके सांप्रदायिक हिंसा कानून को पारित होने से रोका।
तो मेरा सवाल यह है कि 2005में भाजपा सफल रही लेकिन करीब करीब उतनेही सांसद 1995 में होते हुए भी कांग्रेस आसानीसे 3 बिल कैसे पारित कर सकी?
दूसरा,
पिछले १० साल से भाजपाका शासन चल रहा है। अब जब बाजी भाजपा के पक्ष में है तब भाजपाने यह कानूनोकों निरस्त क्यों नही किया?
Very nice analysis 🎉🎉🎉🎉
प्रदीप सर वर्तमान सरकार भी तो खुद की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट से पूरी करवाना चाहती है जो काम संसद से हो सकता है जानबूझ कर सुप्रीम कोर्ट से करवाना चाहती है भारत सरकार क्यों नहीं अपनी राय रखती है क्यों अपने आपको सेक्युलर दिखाने में लग रही है
सनातन धर्म के चर्मोत्कर्ष को अब कोई रोक लगा नहीं सकता है।
प्रधानमंत्री जी का जो कांग्रेस मुक्त भारत का प्रयास है उसे केवल राजनीतिक रूप से प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसके लिए वैचारिक जागरूकता भी आवश्यक है। भारत के इतिहास मे कांग्रेस चैप्टर मे कांग्रेस के कारनामों को भी उदाहरण और उन कारनामों को पीछे छिपे मंतव्य के साथ पढाया जाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढी इस छिपे वैचारिक आतंकवाद को समझ सके।
भारत में ही संभव है कि बहुसंख्यक अपने उपासना स्थल की वापसी कोर्ट से ले रहा है वरना स्पेन ने अपने चर्चों को मस्जिद तोड़कर वापस ले लिया था
सिंह साहब जो नुकसान हजारों साल की गुलामी ना कर सकी चंद वर्षों की लोकतांत्रिक कलुषित राजनीति ने कर दिया।लानत है ऐसे नेताओं को जो अपने आपको देश का कर्णधार कहते हैं,इनसे अच्छे तो एकतांतांत्रिक शासक थे ऐसा इन्होंने सिद्ध कर दिया।जो राष्ट्र अपनी धरोहरों को नहीं बचा सकता उस सत्ता का समाप्त हो जाना ही अच्छा है।
बहुत ही महत्वपूर्ण और औचित्यपूर्ण विश्लेषण।महान देशभक्त राष्ट्रवादी पत्रकार प्रदीप सिंह जी को सादर प्रणाम। जयश्री राम हरहर महादेव जय श्रीकृष्ण।
हर हर महादेव 🌹🌹🌹🌹🙏
अगर सरकार खुद को हिंदू का हितैषी मानती हैं,,, तो,, ऐसे क़ानून को बदल क्यों नहीं देती,,, बीजेपी किस बात से डर रही हैं,,, जब कि हिंदू उसका साथ दे रही हैं,, सरकार को अब ठोस कदम उठाने कि जरूरत हैं,,😡😡
1947 की यथास्थिति बनाये रखने वाला उपासना स्थल कानून सामान्य कानून है . यह संविधान में संशोधन नहीं है इस लिए यह संविधान का हिस्सा नहीं है . यह संविधान का आधारभूत ढाँचा नहीं हो सकता .
सनातन बोर्ड भी लेकर रहेंगे हिंदू राष्ट्र भी लेकर रहेंगे विधर्मियों से अपने उपासना स्थल भी लेकर रहेंगे
एक रहो और सजग रहो,,सब ठीक हो जाएगा ❤
प्रदीप जी, अब हम तब तक नहीं रुकेंगे और न ही आराम करेंगे जब तक हम अपनी विरासत और अपनी सनातन सभ्यता के गौरव को पुनः प्राप्त नहीं कर लेते। जब लोग कहते हैं कि यह भारतीय सदी है, तो उन्हें वास्तव में यह कहना चाहिए कि यह सनातनी सदी होगी। जय श्री राम! 🚩
आप अगर सोच रहे हैं कि स्व घोषित परिवारवादी सिफारिशी न्यायधीश कोई हिंदू सनातन हित में कोई निर्णय लेने वाला है तो आप ग़लत साबित होंगे ये अपने डीप स्टेट के हिसाब से ही फ़ैसला करेंगे
सुप्रीम कोर्ट को प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट को निरस्त करना चाहिए क्योंकि ये कानून देश की जनता के संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
श्री प्रदीप सिंह जी सन।तन धर्मी हिंदुओं की एकता को देखकर के न्यायालयों को भी समझ में आ गया कि हिंदुओं के खिलाफ अनर्गल फैसला देने का नतीजा बहुत बुरा हो सकता है। places of worship act ko khatam karana bahut jaroori hai.
सरलता से समझाया है धन्यवाद माननीय सरकार से निवेदन है की वोट बैंक की राजनीति को छोड़कर अपेक्षित शपथ-पत्र जल्दी से जल्दी प्रस्तुत कर एक आदर्श पेश करे
इससे ज्यादा और हिंदुओं को कोई और क्या किनारे लगा सकता जितना कांग्रेस लीग ने लगाया है l
बहुत ही अच्छा और तार्किक विश्लेषण सर ,जय हिन्द जय संविधान
सभी सनातनी, हिन्दू राष्ट्र की मांग करें।
प्रदीप सिंह जी को साधुवाद 🙏
गुरुजी आपकी वाणी पर सरस्वती माता का आशीर्वाद है
सुप्रभातम् प्रदीप जी 🙏🏻
जय श्री राम 🏹 🚩
आपने बहुत सुंदर विश्लेषण किया. धन्यवाद प्रदीप जी.
हमें योगी जी ओर मोदी जी पर पुरा भरोसा है हमे नीरास नही होनेदेगे हम कसम खाते है हम कभी भी बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे हर हर मोदी घर घर मोदी जय जय श्री राम हीन्दु हीन्सक होता है हीन्दु हो तो कोंग्रेस छोड़ो कोंग्रेस मुक्त भारत होना चाहिए
इस कानून के खिलाफ ही स्टैंड लेना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को नहीं दशा खराब हो जाएगी बीजेपीकी फिर मोदी जी राष्ट्रपति योगी जी प्रधानमंत्री बनजाएंगे तब वही सुधार सकते हैं 2029 की दशा जिस तरह देश में माहौल है हिंदुत्व का वर्तमान समय में मोदी जी कि केंद्र की सरकार यह कानून संविधान के खिलाफ जो अदालत जाने से रोकता है मोदी जी उसे खत्म करने का समर्थन करेंगे यही बीजेपी का कट्टर समर्थकचाहता है जय श्रीराम
अब समय आ गया है कि अगर न्यायालय सही निर्णय नहीं देती है .....तो बहुत जल्दी एक समय आने वाला है कि जनता स्वयं अपना निर्णय सुना देगी🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्रपति सिंह जी जिस देश कीन्यायालय ही बहुसंख्यक के विरुद्ध आदेश देते हुए निर्णय देते हो उसे देश को तो स्वयं भगवान भी नहीं बचा सकता सनातन धर्म का पतन और भारत का पतन बिल्कुल निश्चित है सुप्रीम कोर्ट मुरादाबाद
हम सनातनियों के साथ कांग्रेसियों के द्वारा घोर अन्याय हर कदम पर किया गया है। हम सनातनियों को इन्हें कभी माफ नहीं करना चाहिए। हम सभी को अब एकजूट होकर सभी बिगड़े रवैये को फिर से दुरुस्त करके ही लेना होगा।
जयहिंद साथियों।
जय सनातन धर्म।
शंसय दूर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रदीप जी।
ये बहुत ही दुखद है की मुस्लिम पक्ष के लिए लढ़ रहे सभी वकील हिंदू है ।।
केंद्र सरकार ने भी क्यों अफ़ीडफ़ीड फाइल नहीं किया ३ साल से ये बहुत ही आश्चर्य जनक है ।।
अभी भी सबका साथ , विकास , विश्वास से बाहर नहीं आ पाए है ।।
सुपर फ्लॉप प्रियंका वाड्रा - सुपर हिट शाम्भवी
🇮🇳🇮🇳
जय श्री राम 🙏🙏🌹🌹🍇🍇
जय श्री राम 💐🌹💐🙏
@@parasnathyadav3869 जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏🍇🍇🌹🌹
सनातनियों जागो और एकता की ओर बड़े चलो
बिलकुल सही कह रहे है अब समय आ गया है गया कि हिन्दूओं को अब विश्वास हो रहा है कि उनकी अब अदालतो में सुनवाई होने लगी है। जय भारत जय हिन्द जय श्री राम वन्दे मातरम 🇮🇳 🚩
आपने हमारे दिल की बात को वाणी दी....धन्यवाद
न्याय की मूर्ति जो सोई हुई है वो अब गहरे नींद से जागेगी या नही !
कांग्रेस का हिंदुओ के विरुद्ध फैलाया गया रायता को हटाना मुश्किल हो रहा है।मुगलों से ज्यादा कांग्रेस ने हिंदुओ पर अत्याचार किए है।जो हिंदू अभी भी कांग्रेस को वोट दे रहे है, इनको एक बार फिर सोचना चाहिए
आपका विष्लेषण हमेशा स्पष्ट होता है जी कोलेजियम सिस्टम को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए
जय श्री राम 🌹💐🌹🙏🙏
आदरणीय सर जी कोप्रणाम संसद की कार्यवाही सादगी से नहीं चलती है यह जो विपक्ष के नेता है जेहादी मानसिकता वाले नेताओं पर अध्यक्ष महोदय जी को थोड़ा शक्ति के साथ में स्ट्रीट करना चाहिए संसद की संचार रूप सांसदचले जय सनातन धर्म कीजय
आजादी के बाद हम जागरूक ही नहीं हुए।
भारत सरकार को ये व्यवस्था करनी होगी कि देश के बड़े पदों पर नियुक्तियां उन लोगों की हो जो भारत की संस्कृति और पुरातन वैभव पर गर्व करने वाले हों। गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे भारत के भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार हों और उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है तभी दीर्घकाल के लिए भारत के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
आपको बहुत बहुत धन्यवाद राष्ट्राय वादी पत्रकारिता के लिए❤🎉
जय श्री राम 🙏🙏🌹🌹🍇🍇
महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता की ही तरह दिल्ली के हिंदुओं को भी देशहित में भाजपा को एकजुट होकर वोट करना चाहिए,,, कांग्रेस और आप दोनो ही किसी न किसी रुप में देशविरोधी कार्य कर रहे हैं,
कोर्ट की ओर से मैं तो नाउम्मीद हूँ। फैसला हिंदुओं के पक्ष में आना मुश्किल लगता है
सत्यमेव जयते 😊
कांग्रेस की नीचतापूर्ण हरकत
यह बेंच कोई फैसला नहीं कर पाएगी और जस्टिस खन्ना रिटायर हो जाएंगे।
हरि शंकर जैन,विष्णु शंकर जैन और अश्विनी उपाध्याय आदि धाकड़ वकीलों के द्वारा प्लेसेस ऑफ वरशिप कानून के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में बहस में भाग लेना चाहिए।
हिन्दुत्व के पक्षधर निराश न हों। पुनरूत्थान काल का स्पष्ट संकेत क्षितिज पर लक्षित हो रहा है।
PIL पुरुष अश्विनी ऊपाध्याय निराश और हताश हैं। इसके विपरीत आप बहुत आशावान हैं।
A
हमे पूर्ण विश्वास है कि ईश्वर हमारे साथ हैं I अब भारत को हर धरोहर वापस मिलेगी I सनातन की जय हो
जय जय श्रीराम 🚩🚩🚩🚩🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩🚩
सम्पादक महोदय के द्वारा जिस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने जैसा विश्लेषण किया जा रहा है उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए।
भाजपा को भी कांग्रेस का अनुसरण करना चाहिए कांग्रेस परिणाम की परवाह किये बिना बिना किसी संकोच के अपने मतदाता वर्ग के साथ खड़ी नजर आती है भाजपा को भी अपने मतदाताओं के साथ खड़ा होना चाहिए,
सत्यमेव जयते नानृतम् !!🙏🙏🚩🚩
एक प्रतिष्ठित मीडिया ने रुचिर शर्मा से प्रश्न किया कि "What is your opinion of Indian Prime Minister Narendra Modi?
रुचिर शर्मा ने बहुत जबरदस्त उत्तर दिया:-
"He is everything except what his voters want him to be and his critics accused him of being."
Great answer.
प्रदीप सर जी देश में कोई भी विषय हो आपके विचार सही एवं सटीक सही तथ्य पर आधारित होते हैं जय हिंद जय भारत
प्रदीप जी, जय श्री राम , मान्यवर आपका विश्लेषण हमेशा स्टीक एवं तथ्यात्मिक होता है एवं आप पूर्ण तैयारी करके विडियो बनाते हैं , आपका आभार एवं साधुवाद 🙏🙏
जय श्री राम
@@SachchidanandRai-xj5pe जय श्री राम 🙏🙏🍇🍇🌹🌹
@nagarmal7045 जय श्री राम
Jai siyaram. Jai bharatmataki. Jai hind. Good night pradeepji.
आदरणीय प्रदीप सर जी सादर प्रणाम 🙏🙏 आपका विश्लेष्ण हमेशा की तरह एकदम सही सटीक सत्यता पर आधारित है आपको सादर धन्यवाद 🙏🙏 वरशिप एक्ट पूर्णतया समाप्त होना चाहिए, यह हिंदुस्तान है 🙏🙏
एक हजार साल से राक्षसों के साथ संघर्ष चल रहा है लेकिन विजय हमेशा देवताओं की ही हुई है। जय सनातन🙏🙏🙏
बहुत महत्वपूर्ण, विस्तृत , तार्किक एवं सटीक विश्लेषण।
प्रदीप कुमार जी हमारी सांस्कृतिक विरासत के हमेशा खिलाफ रही लेकिन फिर भी कई दशकों तक इस देश पर शासन करती रही इसके जिम्मेदार हम ही तो है कांग्रेस को दोष कैसे दे
आदरणीय प्रदीप जी,
सादर जय भारत 🕉️🇮🇳🙏 जय-जय श्री सियाराम जी 🙏
🙏🌼🙏🌼🙏🌼🌼🌼🙏🙏🌼🙏🌼🙏जय जय सियाराम 🌺🚩🌺🚩🌺🚩🌺🚩🌺🚩🌺🚩🌺🚩🙏🙏🙏🚩🚩🚩
Jain bandhu, Harishankar ji , vishnu ji, aswani Upadhyay long live............🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
आदरणीय प्रदीप जी आप जैसा विश्लेषण और कोई नहीं करता
आप ऐसे ही विश्लेषण करते रहना