Rajasthan Vidhan Sabha Live : राजस्थान विधानसभा में भिड़ गए विधायक, शुरू होते ही जोरदार हंगामा ?

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 лют 2025
  • राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा बोलने लगे तो हरिभाऊ बागडे ने भी उन्हें तल्ख अंदाज में जवाब दिया। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने पिछली कांग्रेस सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन घोटाल से देश में राजस्थान की साख खराब हुई है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बाड़मेर जिले के तामलोर गांव के दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा- बाड़मेर जिले के तामलोर गांव में मैं गया था। वहां एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना था। वहां मैंने नल खोला तो देखा पानी आ रहा है तो मैंने पूछा कि पानी कहां से आया। लोगों ने बताया कि पानी सरदार सरोवर से आया है। 800 किलोमीटर से पानी आया है, तो यह अच्छी बात है। मैं अभिनंदन करता हूं। इस पर डोटासरा खड़े हुए और कहा- सरकार तो बैठकें करती नहीं। राज्यपाल को जिलों में जाकर बैठकें करनी पड़ रही है। राज्यपाल ने तीखे अंदाज में डोटासरा को जवाब देते हुए कहा- जनजाति हितों से जुड़ी समिति मेरे विभाग में आती है और उसकी बैठक करना मेरी जिम्मेदारी है, मेरी ड्यूटी है। मैं हर जिले में जाऊंगा और वहां बैठकर करूंगा।
    #rajasthanlatestnews #rajasthanviralnews #rajasthanpoliticalnews #vidhansabhalive #rajasthanvidhansabhalive
    rajasthan budget session,rajasthan news,rajasthan budget 2025,rajasthan vidhan sabha live,rajasthan budget news,rajasthan vidhansabha,rajasthan vidhansabha live,rajasthan budget session 2025,rajasthan vidhansabha satra 2025,rajasthan budget,rajasthan assembly,rajasthan budget session live,rajasthan vidhansabha session,budget rajasthan,rajasthan budget latest news,rajasthan vidhan sabha

КОМЕНТАРІ •