बिना देवी देवताओं वाला भारत का एक मात्र मंदिर
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- वैसे तो बनारस मंदिरो के शहर के नाम विश्व प्रशिद्ध है क्योंकि यहाँ श्री काशी विश्वनाथ तो विद्यमान है ही मगर इनके साथ अनगिनत देवी देवताओं के मंदिर पुरे शहर स्थापित हैं। मगर यहाँ एक मंदिर ऐसा भी है जहाँ किसी भी देवी या देवता की कोई भी प्रतिमा नही है और यह मंदिर अपनी भारत माता का, यह मंदिर श्री काशी विद्यापीठ के समीप है।
मैं इस वीडियो के माध्यम से मैं आपको इस भारत माता के मंदिर के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी देता हुँ। इस मंदिर के निर्माण को आजादी से पूर्व ब्रिटिश सरकार से छुपा कर डाक्टर शिवप्रसाद गुप्त जी ने मकराना के 11 वर्ग इंच के 762 सफेद संगमरमर के पत्थरों से कराया था, जिसके मुख्य इंजीनियर बाबू दुर्गा प्रसाद खत्री जी थे और इसे बनने में 6 वर्ष लगा था। जिसका उदघाटन सन 1936 में स्व. महात्मा गांधीजी द्वारा किया गया।
जैसा कि मैंने पहले बोला कि, इस मन्दिर में किसी देवी-देवता का कोई चित्र या प्रतिमा नहीं है बल्कि संगमरमर पर उकेरी गई अविभाजित भारत का त्रिआयामी भौगोलिक मानचित्र है। इस मानचित्र में पर्वत, पठार, नदियाँ और सागर सभी को बखुबी दर्शाया गया है।
दोस्तों मेरे वीडियो के माध्यम इस मंदिर को देख कर जरा यह सोच कर दिखिये कि, आजादी से पूर्व जब हम किसी भी कार्य के लिये स्वतंत्र नही थे उस स्थिति में जब इसरो जैसी संस्था का भी निर्माण नही हुआ था और न ही इतनी तकनीकें विकसित हुई थी तब अंग्रेजी सरकार से छुपा पर कैसे इतनी एक्कुरेट जानकारी एकत्र कर इस मंदिर का निर्माण किया।
आइये अब इस मंदिर में एक आदमकद तहखाना में चलते हैं जहाँ एक छेद से भारत के इस मानचित्र में समुद्र तल की ऊचाई की भी जानकारी मिलती है।
@incredibleindia @NarendraModi
#banaras #varanasi #incredibleindia
Very nice information ❤❤