5 Ki Panchayat | तू खींच मेरी Photo! | 4th December 2024
Вставка
- Опубліковано 3 гру 2024
- #breakingnews #ddnews #live #news #sambhal #rahulgandhi #latestnews #Sambhal #Congress
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल यात्रा के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया. उन्होंने काफी देर तक संभल जाने के लिए पुलिस से बातचीत की. तकरीबन दो घंटे की मशक्कत करने के बाद उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा. उनके काफिले को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें इस तरह से रोका नहीं जा सकता. उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए कि वो पीड़ितों से मिलने जाएं. उन्होंने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले चले जाएंगे लेकिन यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए. पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.
प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि, राहुल गांधी की यूपी के डीजीपी से बात हुई. उन्होंने कहा कि अकेले जाने को तैयार हूं. फिर भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसे में संभल हिंसा के मामले में यूपी पुलिस की भूमिका संदिग्ध मामूल होती है. डीजीपी से राहुल गांधी ने कहा अकेले हम कुछ कर नहीं सकते, जाने दें. फिर भी नहीं जाने दिया. सच को छुपाने का डर है. नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं जाते तो राजनीति कर रहे हैं या पल्ला झाड़ रहे हैं. अगर संभल जाना और देश के लोगों के साथ खड़ा होना राजनीति है तो हमें ये राजनीति बार बार करेंगे.
राहुल गांधी संभल दौरे के लिए बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दिल्ली से निकले. लेकिन घर से निकलते ही, गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचते ही. योगी की पुलिस ने रोक लिया. यहां काफी देर तक पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हुई, अब राहुल गांधी ने पुलिस से कहा कि मैं आपकी गाड़ी में अकेले जाने को तैयार हूं, लेकिन मुझे संभल जाने दिया जाए.
प्रियंका गांधी सहित पांच लोगों का प्रतिनिधि मंडल संभल जाएगा. फिलहाल कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में मौजूद हैं. राहुल गांधी घर से निकल चुके हैं. 10 बजे वह संभल की लिए रवाना हो जाएंगे. ऐसें उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है. दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है.
संभल में हुई हिंसा के बाद राहुल गांधी आज संभल जाएंगे, लेकिन उससे पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है. लेकिन राहुल गांधी की तरफ से पार्टी के प्रभारी और महासचिव अविनाश पांडे ने ऐलान किया है. राहुल संभल जाने के लिए सबेरे 10 बजे घर से रवाना होंगे. ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेट्स भी लगाने शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं इतिहास के तौर पर पीएसी एवं क्यूआरटी टीम भी तैनात कर दी गई है.
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has made a name for itself to deliver balanced, fair, and accurate news. Apart from daily news bulletins, DD News covers all major live events of the President, Vice-President, and Prime Minister, analysis of current events, and informative discussions. With over 17 hours of LIVE transmission, DD News’ rich repertoire includes 30 bulletins in Hindi, English, Urdu, and Sanskrit languages. DD News coverage is supplemented by 31 Regional News Units which are broadcasting over 170 news bulletins in 23 languages/dialects.
Follow us on our social media platforms for the latest news and updates
Like us on Facebook: / ddnews
Follow us on Twitter: / ddnewslive and / ddnewshindi
Follow us on Instagram: / ddnews_official
Subscribe to our UA-cam channels:
DD News: / ddnews
DD India: / ddindia