यादव जी को कोटी कोटी मंगलकामनाएं। बहुत नेक कार्य- सामाजिक जागरूकता पुनः लाना अनिवार्य हो गया है,हमारे ही देश में हम फिर से गुलाम होते जा रहे हैं इससे पहले कि देर हो जाए हमे हमारे लोगो को बहुजनो को जगाना होगा।
धन्यवाद लक्ष्मण बाबू आपको बहुत बहुत बधाई हो मैं आपका अनुयाई हूं मैं तो आपसे बाद हूं लेकिन शिक्षा प्राप्त करते हैं मेहनत किया और अपने परिवार को आगे बढ़ाया आज में सेवा करने को मौका मिला आपकी बातें बहुत अच्छी लगी मैं आपको खून और पसीना से आपको हमेशा मदद करूंगा आपका शिवमणि प्रसाद ग्राम नरोरा पोस्ट मुंह जाना थाना मोहनिय जिला कैमूर भभुआ
उत्तर प्रदेश ,,बिहार,के लोग जागृत हो रहे हैं । म,जोतिबा फुलेऔर विश्व रत्न बाबासाहेब इनके विचार धारा पर चलना सिखों और ब्राह्मण धर्म के गुलाम गिरी से आजाद हो जावो ।
बहुत बहुत शुक्रिया और शुभकामनाएं, डॉ लक्ष्मन यादव सर, सामाजिक चेतना का आपका प्रयास सराहनीय है। मानव मुक्ति यह आंदोलन जारी रहे। आपकी पाठशाला करोडो पाठको तक पहुंचे।
हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है बहुजन क्रांति के कार्य में डा. लक्ष्मण यादव सर का योगदान बहुमूल्य है उन्हें पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा आप बहुजन मूवमेंट के आधारस्तम्भ हो आपको कोटि कोटि धन्यवाद सलाम नमस्ते जय भीम जय जोहार जय संविधान नमो बुद्धाय इंकलाब जिंदाबाद
१९.३७ पर इन महाशय ने कहा है कि सभी तरह के धार्मिक ग्रंथों का विरोध। क्या इसमें बाइबल एवम् कुरान वगेरह भी शामिल हैं ? बस यही मेरी लघुशंका है? कृपया उत्तर दे, तो मैं मान जाऊं कि यह राजनीतिक उद्देश्यों वाला भड़काऊ वीडियो नही है? साधारण या प्रश्न है प्रभू ? डॉक्टर साब से ??????
डाॅ. लक्ष्मण यादव सर। आपके जैसे विद्वान सही में विद्वान कहलाने के लिए लायक हैं। क्योंकि आपके जैसे लोग केवल ज्ञान के लिए पढ़ते नहीं है बल्कि अपने समाज में जो दलित, वंचित और शोषित हैं उनको वैज्ञानिक सोच और समझ से जागरूक बनाते हैं। जय भीम 🙏🙏🙏🙏 जय मंडल🙏🙏🙏🙏
यादव साहब मैं आशा करता हूँ कि आप एक एक करके इसी तरह सभी बहुजन चिंतकों के द्वारा लिखी कितबों के ज्ञान को अपने प्रेमियों को देते रहेंगे जय भीम, जय मूलनिवासी, जय संबिधान
सर जी प्रणाम बहुजन चिंतकों में आप सबसे आगे है गुलामगिरी अशिक्षा अंधविश्वास पर जोरदार तर्कसंगत रूप से प्रहार करते है । क्रांतिकारी सोच पैदा कारने वाले हमारे महापुरूष फूले पीरियर बाबा साहब ललाई सिंह कांशीराम जी का सब लोगो पर तर्क करने की जिज्ञासा पैदा हुई । ।।जय मूलनिवासी जय बहुजन ।।
राष्टपिता ज्योतिवा फुले के जन्मदिन पर उनकी पुस्तक( बहुजनों का धर्मग्रन्थ) गुलामगिरी का परिचय कराने के लिए आपको बहुत बहुत हार्दिक मंगलकामनाये। नमो बुद्धाय,जय फुले,जय पेरियार,जय संविधान
बहुत सुन्दर और अच्छी प्रस्तुति। राष्ट्र पिता ज्योतिवाराव ने बहुत संघर्ष के बाद समाज में क्रांति कारी बदलाव की नींव रखी। नमो बुद्धाय जय भीम जय संविधान जय मूल-निवासी।
यादव जी, बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई हो आपको ।बहुजनो के लिए बहुजन महापुरुषों की जीवनी के बारे में इसी पाठशाला के माध्यम से अवगत कराते रहना है तभी सोया , गुमराह और मानसिक गुलामी से अभी बहार निकल कर आयेंगे ।जय भीम नमो बुद्धाय ।।
जय ज्योतिबा फुले जय भीम जय संविधान।गुलामगिरी पढ़कर और इससे सीख लेकर ब्राम्हणके जाल से निकलने में मदद मिलेगी।सर आप के माध्यम से यह सब चीजें जानने को मिल रही है यह हम लोगों के लिये बहुत बड़ी शिक्षा है समानता की लड़ाई लड़ने के लिये।
१९.३७ पर इन महाशय ने कहा है कि सभी तरह के धार्मिक ग्रंथों का विरोध। क्या इसमें बाइबल एवम् कुरान वगेरह भी शामिल हैं ? बस यही मेरी लघुशंका है? कृपया उत्तर दे, तो मैं मान जाऊं कि यह राजनीतिक उद्देश्यों वाला भड़काऊ वीडियो नही है? साधारण या प्रश्न है प्रभू ? डॉक्टर साब से ??????
हम बहुजन तो है।लेकिन अपने महापुरुषो नही जान पाये पाठ्यक्रम से दूर रक्खा गया।जिसने धोखा दिया और गुलाम बनाया उसी को पढ़ते आ रहे है। बधाई सर। 🌷जयमुलनिवासी।
@@navneetsharma2009 ji baibal kuran sabhi books baare kaha gya h lekin india me jyada atyachar brahman drava kiya ja rha tha to esliye en par jyada bataya gya h
सामाजिक न्याय की पाठशाला राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले का ही न्यायपथ है। जय भीम जय भारत जय संविधान जय किसान जय जवान किसान मजदूर एकता जिंदाबाद 🙏❤️🙏👍👍👍👍👍👍
जय भीम नमो बुद्धाय ! आपने पिछड़े को जागृत करने के लिए महात्मा फुले के द्वारा लिखित गुलामगिरी का बहुत अच्छा विश्लेषण किया है और आज के समाज में पिछड़े खासकर पढ़े-लिखे गुलामों को इसको पढ़ने की सख्त जरूरत है।आप ऐसे ही महात्मा फुले जैसे हमारे महापुरुषों जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा अन्य पुस्तकों का विश्लेषण करते रहें जिससे अन्य जनमानस को कम समय में उपलब्ध हो सके।धन्यवाद
वैरी वैरी नाईस हम लक्षमण यादव जी के विचारों का समर्थन करते हैं हम लोगो को गुलाम गिरी पुस्तक की जानकारी कराने के लिए हम लक्षमण यादव जी का तह❤से धन्यवाद करते हैं
आपने मूलनिवासी समाज को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छा कार्य शुरू किया है ,आपसे आशा करती हूँ कि आप इस काम को आजीवन Continue रखेंगे। #जयभीम डॉ लक्ष्मण यादव जी। 🙏🙏
शुक्रिया। बहुत जरूरी हस्तक्षेप। उम्मीद है 'गुलामगिरी' की तरह ही 'जाति का बीजनाश', 'अछूत', 'मैं हिन्दू क्यों नहीं', 'जूठन' आदि बहुजन साहित्य से भी रूबरू करवाया जाएगा।
ग्रेट लक्ष्मण यादव जी!आप ऐसे ही समाज को सत्य और शुद्ध करते रहे, समाज के अच्छे लोग जरूर आप के साथ आयंगे. मूर्खों को उनके ही हाल पर छोड़ देतें हैं, शायद एक दिन इन्हें भी सत्य का ज्ञान हो जय.
समय की मांग के अनुरूप किसान आंदोलन करने वाले कुछ धनिकों से अनुरोध करना चाहता हूँ...... गुलामगिरी पुस्तक को निःशुल्क उपलब्ध कराकर गरीब किसानों को पढ़ने के लिए बंटवाई जाय। आज के समाज मे इस पुस्तक की उतनी ही आवश्यकता है जितनी इसके प्रथम प्रकाशन के समय थी।
अति आवश्यक सामग्री लक्ष्मण यादव जी को कोटि कोटि नमन करते हुए बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद आप हमारे शुद्र समाज के लिए भीम राव अम्बेडकर के रूप में एक मसीहा बनकर हमारे देश में ऐसे शिक्षित समाज सुधारक के रूप कार्य कर रहे हैं आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। जय भीम नमो बुद्ध जय संविधान
शायद हजारों साल की गुलामी का अहसास कराने वाले संत फूले पहला मूलनिवासी थे। डा० लक्षमण साहब जी आपकी प्रस्तुति बहुत ही प्रभावशाली है, आपका सप्रेम आभार। जय संविधान जय मूलनिवासी।
जिस पिछड़े समाज को बाबा साहब ने समानता का अधिकार दिलाया वे 14 अप्रैल को दलित दिवस मनाएंगे जबकि कनाडा में 14 अप्रैल को डॉ. बी आर आंबेडकर समानता दिवस मनाया जाएगा।
बहुजन समाज के महान पुरुषों व नारियों द्वारा सताए गए, सोए हुए और गुलामी की बेड़ियों में जकड़े गए समाज को उसका सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए किए गए संघर्ष व इसके लिए उनके द्वारा लिखित चर्चित पुस्तकों पर चर्चा का यह कार्यक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है...अपने संचित ज्ञानराशि से समाज को जगाने के आपके इस प्रयास के लिए आपका बहुत धन्यवाद सर...👌👌👍🙏🏻🙏🏻
बहुजन समाज के👨👦👧👩👴👵 महान पुरुष व नारियों को कोटि कोटि नमन करते हैं🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊 और से रामफूल माहाराज बारवाल मीना ठीकाना बामनवास तहसील बामनवास जिला सवाईमाधोपुर🌲 राजस्थान🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
डॉ साहब आपको सर्व प्रथम कोटि-कोटि चरनस्पर्स साधुवाद। आपने जो यह जागरण का मशाल जलाया हैं उससे निश्चित ही सफलता मिली है। सोया बहुजन समाज अब जगने लगा है। धन्यवाद। नमस्कार
डा साहब मैं आपकी बात से सहमत हूं आप लोकतंत्र को मजबूत करने में दिन रात एक करके समाज को जगाने का बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं जय भीम जय भारत जय संविधान सौखीलाल वर्मा करहिया मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश
भारतीय इतिहास में विद्यार्थियों को महात्मा ज्योतिबा फुले का क्रांतिकारी विचार,, सिखणे और अभ्यास करने की जरूरत है,, सब मानव जाती के लिए भी सीखने की बात है 👍🎯🇮🇳 जय भारत जय मानवता 🔥❤️🇮🇳🌎
आपने गुलामगिरी पर बहुत ही सराहनीय विश्लेषण किया, इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।आशा है कि ललई सिंह यादव की पुस्तकों पर भी सारगर्भित प्रकाश डालेंगे। धन्यवाद्।
🙏🙏🙏🌹🌹🌹 सर नमो बुद्धाय जय भीम जय मंडल जय संविधान मान्यवर कांशी राम साहब अमर रहे अमर रहे सत्यशोधक समाज की स्थापना करने वाले मसीरा ज्योतिबा फुले महाराज जी को शत शत नमन बंधन अभिनंदन सर आपका बहुत-बहुत साधुवाद
जय भीम सर जी, आपने गुलामगिरी पवित्र किताब के बारे बताया बहुत ही अच्छा लगा। आप सभी सभी बहुजन नायक की किताबो के बारे इसी प्रकार बताए तो बहुत ही बेहतर होगा , समाज जागरूक होगा।
धन्यवाद आदरणीय लक्ष्मण यादव जी आपने बिभिन्न महापुरुषों द्वारा लिखी गई अनेक पुस्तकों से जानकारी देकर बहु जनमानस को जगाने का कार्य कर रहें आपका बहुत बहुत साधुवाद 🙏
गुलाम गिरी सभी व्यक्तियों को पढ़ना चाहिए श्री फूले जी महाराज ने कहा कि अपने आप को स्वतन्त्र करो । और बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का विधान पढ़ें । जय भारत जय मूलनिवासी
यादव जी को कोटी कोटी मंगलकामनाएं।
बहुत नेक कार्य- सामाजिक जागरूकता पुनः लाना अनिवार्य हो गया है,हमारे ही देश में हम फिर से गुलाम होते जा रहे हैं इससे पहले कि देर हो जाए हमे हमारे लोगो को बहुजनो को जगाना होगा।
धन्यवाद लक्ष्मण बाबू आपको बहुत बहुत बधाई हो मैं आपका अनुयाई हूं मैं तो आपसे बाद हूं लेकिन शिक्षा प्राप्त करते हैं मेहनत किया और अपने परिवार को आगे बढ़ाया आज में सेवा करने को मौका मिला आपकी बातें बहुत अच्छी लगी मैं आपको खून और पसीना से आपको हमेशा मदद करूंगा आपका शिवमणि प्रसाद ग्राम नरोरा पोस्ट मुंह जाना थाना मोहनिय जिला कैमूर भभुआ
राष्ट्रपिता महात्मा फूले जी एवं शिक्षा की देबी- माता सबितरी बाई फुले जी को शत् शत् नमन्।
lakshman sir aap aisa hi samaj ko jagrit kare
उत्तर प्रदेश ,,बिहार,के लोग जागृत हो रहे हैं । म,जोतिबा फुलेऔर विश्व रत्न बाबासाहेब इनके विचार धारा पर चलना सिखों और ब्राह्मण धर्म के गुलाम गिरी से आजाद हो जावो ।
जय फूलेजी जय पेरियारजी जय भीम जी जय संविधान सर जी आप सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रथम पंति में खडे है समाज जागरूक हो रहा है सर जी ...
सभी बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों को शत शत नमन शत शत प्रणाम सभी बहुजन समाज को क्रांतिकारी नमो बुद्धाय जय भीम जय भारत जय संविधान जय मूलनिवासी
बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर साहब ऐसी जानकारी देने के लिए
बहुत बहुत शुक्रिया और शुभकामनाएं, डॉ लक्ष्मन यादव सर, सामाजिक चेतना का आपका प्रयास सराहनीय है। मानव मुक्ति यह आंदोलन जारी रहे। आपकी पाठशाला करोडो पाठको तक पहुंचे।
हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
बहुजन क्रांति के कार्य में डा. लक्ष्मण यादव सर का योगदान बहुमूल्य है
उन्हें पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा
आप बहुजन मूवमेंट के आधारस्तम्भ हो
आपको कोटि कोटि धन्यवाद सलाम नमस्ते
जय भीम जय जोहार जय संविधान नमो बुद्धाय
इंकलाब जिंदाबाद
डा लक्ष्मण यादव ने एक महान कार्य शुरू किया है।बधाई हो।
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ सांझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
Jay bhim yadav ji
१९.३७ पर इन महाशय ने कहा है कि सभी तरह के धार्मिक ग्रंथों का विरोध।
क्या इसमें बाइबल एवम् कुरान वगेरह भी शामिल हैं ?
बस यही मेरी लघुशंका है?
कृपया उत्तर दे, तो मैं मान जाऊं कि यह राजनीतिक उद्देश्यों वाला भड़काऊ वीडियो नही है?
साधारण या प्रश्न है प्रभू ?
डॉक्टर साब से ??????
@@navneetsharma2009 जो भी ग्रन्थ गुलाम गीरी को प्रोत्साहित करते हैं उनका विरोध होता है।फिलहाल यहाँ की समस्याओं की जड़ में ब्राह्मण ग्रन्थ ही है।
lekin सब यादव तो ब्राहमनो की कैद में है उनका क्या
डाॅ. लक्ष्मण यादव सर।
आपके जैसे विद्वान सही में विद्वान कहलाने के लिए लायक हैं।
क्योंकि आपके जैसे लोग केवल ज्ञान के लिए पढ़ते नहीं है बल्कि अपने समाज में जो दलित, वंचित और शोषित हैं उनको वैज्ञानिक सोच और समझ से जागरूक बनाते हैं।
जय भीम 🙏🙏🙏🙏
जय मंडल🙏🙏🙏🙏
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ सांझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
great sir
also thanks for psingh
Jay bhim namo budhay
Sir book kahan milegi
लल्क्षमण यादव जी समाज को जागरूक करने के लिए आपको कोटि कोटि नमन।
यादव साहब मैं आशा करता हूँ कि आप एक एक करके इसी तरह सभी बहुजन चिंतकों के द्वारा लिखी कितबों के ज्ञान को अपने प्रेमियों को देते रहेंगे जय भीम, जय मूलनिवासी, जय संबिधान
बहुजनो में जागृते इसी तरह से लाते रहिए।
समाज आप का आभारी रहेगा।
🌷जयमुलनिवासी।
सर जी प्रणाम बहुजन चिंतकों में आप सबसे आगे है गुलामगिरी अशिक्षा अंधविश्वास पर जोरदार तर्कसंगत रूप से प्रहार करते है । क्रांतिकारी सोच पैदा कारने वाले हमारे महापुरूष फूले पीरियर बाबा साहब ललाई सिंह कांशीराम जी का सब लोगो पर तर्क करने की जिज्ञासा पैदा हुई । ।।जय मूलनिवासी जय बहुजन ।।
Jay Mulniwasi sirji 🙏🙏
क्या बात है,शानदार जानदार,आपका सराहनीय प्रयास के लिए सलाम।
यहां के लोग गुलामगिरी नहीं पढ़ेंगे यह लोग रामायण महाभारत पढ़ेंगे जय हिंद
राष्टपिता ज्योतिवा फुले के जन्मदिन पर उनकी पुस्तक( बहुजनों का धर्मग्रन्थ) गुलामगिरी का परिचय कराने के लिए आपको बहुत बहुत हार्दिक मंगलकामनाये।
नमो बुद्धाय,जय फुले,जय पेरियार,जय संविधान
Apka prayas bahut hi achha hai sir
Kash ye shoodra samaz apki baton ko jaldi swikar Kar us par chal pata...
You are great sir
Bramha kya Manila jati la tha
लक्ष्मण सर मैं आपको नमन करता हूं। आप हम बहुजनों को मानसिक गुलामी से आजादी दिला रहे हैं।🙏💙 जय भीम दोस्तो।
डा० लक्ष्मण साहब आपका प्रस्तुति काफी आकर्षक और प्रेरणादायी है। आपका आभार ।
👍👍👍👍👍👍
लक्ष्मण सर का बहुत बहुत धन्यवाद
ऐसे ही जगाते रहीए लोगों को।
जय भीम जय मंडल जय संविधान।
सर मैं आपको सलाम करता हूं। आप इसी तरह सही सच का ज्ञान हमारे महापुरुष की किताबो जानकारी देते रहे ।, जय भीम जय भारत जय संविधान नमो बुद्ध
बहुत सुन्दर और अच्छी प्रस्तुति। राष्ट्र पिता ज्योतिवाराव ने बहुत संघर्ष के बाद समाज में क्रांति कारी बदलाव की नींव रखी। नमो बुद्धाय जय भीम जय संविधान जय मूल-निवासी।
यादव जी, बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई हो आपको ।बहुजनो के लिए बहुजन महापुरुषों की जीवनी के बारे में इसी पाठशाला के माध्यम से अवगत कराते रहना है तभी सोया , गुमराह और मानसिक गुलामी से अभी बहार निकल कर आयेंगे ।जय भीम नमो बुद्धाय ।।
बहुत अच्छा लगा dr साहब आपकी स्पीच से बहुजनों के जागने को स्पीड बढ़ गई है जय भीम जय संविधान जय मूलनिवासी
बहुत अच्छा यादव जी
जनजागरण अभियान चलना चाहिए
बहुत ही ज्ञान वर्धक।
Right bro
लक्ष्मण यादव पीछेणे और दलित कौ जगाने का कार्य कर रहे हैं आप को बार-बार सलाम ❤❤
जय ज्योतिबा फुले जय भीम जय संविधान।गुलामगिरी पढ़कर और इससे सीख लेकर ब्राम्हणके जाल से निकलने में मदद मिलेगी।सर आप के माध्यम से यह सब चीजें जानने को मिल रही है यह हम लोगों के लिये बहुत बड़ी शिक्षा है समानता की लड़ाई लड़ने के लिये।
great parvesh ji
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
प्रोफेसर डॉ लक्ष्मन यादव सर को क़िताबों की पाठशाला एपिसोड बनाने के लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ सांझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
१९.३७ पर इन महाशय ने कहा है कि सभी तरह के धार्मिक ग्रंथों का विरोध।
क्या इसमें बाइबल एवम् कुरान वगेरह भी शामिल हैं ?
बस यही मेरी लघुशंका है?
कृपया उत्तर दे, तो मैं मान जाऊं कि यह राजनीतिक उद्देश्यों वाला भड़काऊ वीडियो नही है?
साधारण या प्रश्न है प्रभू ?
डॉक्टर साब से ??????
हम बहुजन तो है।लेकिन अपने महापुरुषो नही जान पाये पाठ्यक्रम से दूर रक्खा गया।जिसने धोखा दिया और गुलाम बनाया उसी को पढ़ते आ रहे है। बधाई सर।
🌷जयमुलनिवासी।
@@navneetsharma2009 ji baibal kuran sabhi books baare kaha gya h lekin india me jyada atyachar brahman drava kiya ja rha tha to esliye en par jyada bataya gya h
@@DrLaxmanYadav आप का कार्य बहुत सराहनीय हैं सर .....आपको कोटि कोटि धन्यवाद🙏
बहुत बहुत आभार सर जी 🙏🙏
गुलामगिरी सचमुच सभी दलितों को पढ़नी चाहिए।आपके जज्बे को सैल्यूट सर।
प्रोफेसर साहब अच्छा लगा आपको इस कदर पाखण्ड से मुक्त देखकर
खुद भी सिंखे
सामाजिक न्याय की पाठशाला राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले का ही न्यायपथ है।
जय भीम जय भारत जय संविधान
जय किसान जय जवान
किसान मजदूर एकता जिंदाबाद
🙏❤️🙏👍👍👍👍👍👍
डॉ लक्ष्मण यादव को देखकर ऐसा लगता है कि डॉ लक्ष्मण यादव के रूप में ज्योतिबा फूले पुणे अवतरित हुए हैं डॉ लक्ष्मण यादव को सत सत जय भारत जय भीम
शानदार विचार।फुले जी वास्तव में एक बहुत ही साहसी व्यक्ति थे जिसने घोर ब्राह्मणवाद के युग में ब्राह्मणवाद का विरोध किया।
जय फुले जय पेरियार जय मंडल सर
🙏🏻🇮🇳🙏🏻
भाई आप महान है
हमारे महापुरुषों के इतिहास को
आपने अपने समाज को को जगाने ओर एकजुट करने का काम कर रहे हो
जय भीम
मैं अभी तक इस किताब के बारे में नहीं जानता था,अब जान गया हूं अवश्य पढूंगा।
ऐसे विचारों से मैं सहमत हूं।
बहुत ही बढ़िया विचार गुलामगिरी की ओर से। ऐसे ही आप बहुजनों को जागृत करते रहिए सर।
Very good Yadav jee
सर जी सुबह कि नयी किरण बनकर सोसित समाज को जागरूक करने का श्रेष्ठ कार्य कर सत्य का आईना दिखा रहे हैं जय फूले जय भीम जय संविधान
बहुत बहुत धन्यवाद🙏 आपका की आप समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं🙏🙏
Right bro
Thanks jai bhim slr
बहुत बहुत धन्यवाद जय सतनाम जय भीम जय मूलनिवासी बहुजन समाज
जय भीम नमो बुद्धाय ! आपने पिछड़े को जागृत करने के लिए महात्मा फुले के द्वारा लिखित गुलामगिरी का बहुत अच्छा विश्लेषण किया है और आज के समाज में पिछड़े खासकर पढ़े-लिखे गुलामों को इसको पढ़ने की सख्त जरूरत है।आप ऐसे ही महात्मा फुले जैसे हमारे महापुरुषों जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा अन्य पुस्तकों का विश्लेषण करते रहें जिससे अन्य जनमानस को कम समय में उपलब्ध हो सके।धन्यवाद
Aap log bss sath dijiye apne bhujan samaj ko badane maii
बहुत बहुत धन्यवाद आप महापुरुषों के विचारधारा को बहुजन समाज को जगाने का काम कर रहे हैं 💪जय भीम जय संविधान 💪
Sir aapke jaise समाज me bhut jarurat h🙏
बहुत बहुत साधुवाद लक्ष्मण भैया जी आप समाज को यूं ही जागते रहे आपका लाख लाख बधाइयां
सर हमारे समाज को मानसिक गुलामी से निकालने के लिए आप जैसे गुरू व क्रान्तिकारियो की जरूरत है हम आपके साथ हैं
सर,आपने बहुत ही अच्छे तरीकें से समझाया ,इसी तरह पिछड़े वर्गों के अन्य महापुरुषोंकी भी जानकारी देते रहे।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
ये अच्छे तरीके से समझा तो सकते है लेकिन आज भी ये मनुवाद के वाहक है
वैरी वैरी नाईस हम लक्षमण यादव जी के विचारों का समर्थन करते हैं हम लोगो को गुलाम गिरी पुस्तक की जानकारी कराने के लिए हम लक्षमण यादव जी का तह❤से धन्यवाद करते हैं
बहुत ही अच्छी पहल। नमो बुद्धा,जय भीम।
आपने मूलनिवासी समाज को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छा कार्य शुरू किया है ,आपसे आशा करती हूँ कि आप इस काम को आजीवन Continue रखेंगे।
#जयभीम डॉ लक्ष्मण यादव जी।
🙏🙏
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
Of Course , dear Sir Ji.
🙏🙏
Jay bhim namo budhay sat sayb
देश को इन सभी बातों से अवगत होना चाहिए जिससे समाज अंधविश्वास से बाहर निकल सके तथा तार्किक सोच का निर्माण हो सके। जय भीम🙏
शुक्रिया। बहुत जरूरी हस्तक्षेप। उम्मीद है 'गुलामगिरी' की तरह ही 'जाति का बीजनाश', 'अछूत', 'मैं हिन्दू क्यों नहीं', 'जूठन' आदि बहुजन साहित्य से भी रूबरू करवाया जाएगा।
ua-cam.com/video/f8zEoSC_-A0/v-deo.html
Mobile
सर आपने सोशलमीडिया के द्वारा समाज को सुधारने का बेहतरीन काम कर रहे हैं समाज से पाखंड खतम हो ना चाहिए
Yes bro
Salute h Bhai ji apko
Tum log kitna bhi achcha bole kabhi hiteshi nahin ho sakta hai bahujan Log ko
@@nilamkumari-wf1dm hoga kayu nahi jarura hoga kitne log ye sab jankar pakhandwad chhoda rahe hai
ग्रेट लक्ष्मण यादव जी!आप ऐसे ही समाज को सत्य और शुद्ध करते रहे, समाज के अच्छे लोग जरूर आप के साथ आयंगे. मूर्खों को उनके ही हाल पर छोड़ देतें हैं, शायद एक दिन इन्हें भी सत्य का ज्ञान हो जय.
समय की मांग के अनुरूप किसान आंदोलन करने वाले कुछ धनिकों से अनुरोध करना चाहता हूँ...... गुलामगिरी पुस्तक को निःशुल्क उपलब्ध कराकर गरीब किसानों को पढ़ने के लिए बंटवाई जाय। आज के समाज मे इस पुस्तक की उतनी ही आवश्यकता है जितनी इसके प्रथम प्रकाशन के समय थी।
Jay bhim namo budhay
Sir bilkul..
👍👍👍👍👍👍👍👍
Right
शानदार डॉक्टर साहब जय फूले जय भीम
Very thought provoking Sir. All right minded people are standing with you.
अति आवश्यक सामग्री लक्ष्मण यादव जी को कोटि कोटि नमन करते हुए बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद आप हमारे शुद्र समाज के लिए भीम राव अम्बेडकर के रूप में एक मसीहा बनकर हमारे देश में ऐसे शिक्षित समाज सुधारक के रूप कार्य कर रहे हैं आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। जय भीम नमो बुद्ध जय संविधान
जय भीम, जय फूले, जय संविधान।
Jay bhim namo budhay
Right bro
गुलामगिरी पुस्तक पर प्रकाश डालने के लिए आपका धन्यवाद और आपकी बढियाँ प्रस्तुति के लिए साधुवाद 🙏 l
आज गुलाम गिरी को सुनकर आंखें खोल दी।सादर नमस्कार 🙏
बिल्कुल सही डा साहेब, गुलामगिरी किताब के पढ़ने से ही पाखंडवाद से मुक्त होने का रास्ता मिलेगा।
प्रोफेसर साहब आपने समाज को जगाने का काम शुरू किया है इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
शायद हजारों साल की गुलामी का अहसास कराने वाले संत फूले पहला मूलनिवासी थे।
डा० लक्षमण साहब जी आपकी प्रस्तुति बहुत ही प्रभावशाली है, आपका सप्रेम आभार। जय संविधान जय मूलनिवासी।
जिस पिछड़े समाज को बाबा साहब ने समानता का अधिकार दिलाया वे 14 अप्रैल को दलित दिवस मनाएंगे जबकि कनाडा में 14 अप्रैल को डॉ. बी आर आंबेडकर समानता दिवस मनाया जाएगा।
Kya zaroorat hai
श्रीमान यादव साहब जी, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद, आप बहुजनों को जागृत करने के लिए जो नेक कार्य कर रहे हैं, आपको बहुत-बहुत साधुवाद,
डॉ लक्ष्मण यादव को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
लाख लाख जोहार सर जी आपको
मानव समाज आपकी सराहनीय प्रयास से
अवसय ही अंध विश्वास से विमुक्त होगा
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
Prjpatiehiesabkaranhayprjapatiehikaranhay
सर जी मैने गुलामगिरी काफी बातें भी सुनी थी मगर आपकी तरह इतनी गहराई से किसी ने नहीं समझाया। जय भीम 🙏🙏
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ सांझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
सर जी बहुत-2साधुवाधु।
बहुत अच्छा जनजागरूकता अभियान हमेशा चलना चाहिए।
बहुत सराहनीय प्रयास। उम्मीद है लोगों को इस वीडियो को देखकर प्रेरणा मिलेगी और भारत में पुनर्जागरण आंदोलन को शुरू करने में मदद मिलेगी।
Dr. Yadav Sir! आप से बहुजन समाज को
जो देश मे 80% है, आशा है की Ambedkar
विचार धारा आगे ले जाओंगे.Jaibhim
डॉ लक्ष्मण यादव सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद प्रणाम नमस्कार Jay Jyotiba Phule Jay Savitri Mata ji ki
आप जो ये समाज को जागरूक करने का नेक कार्य कर रहे हैं, उसके लिए मैं आपको दण्डवत प्रणाम करता हूं। 🙏🙏🙏
गुलामगिरी पर वक्तव्य बहुत अच्छा लगा।महात्मा ज्योतिबा फुले को आजभी बहुजन समाज समझ नहीं पाया।बाबा साहब उन्हें गुरू मानते हैं।उस गुरू हम वंदन करते हैं।
बहुजन समाज को जागरूक करने के लिए आप को बहुत बहुत धन्यवाद
बहुजन समाज के महान पुरुषों व नारियों द्वारा सताए गए, सोए हुए और गुलामी की बेड़ियों में जकड़े गए समाज को उसका सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए किए गए संघर्ष व इसके लिए उनके द्वारा लिखित चर्चित पुस्तकों पर चर्चा का यह कार्यक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है...अपने संचित ज्ञानराशि से समाज को जगाने के आपके इस प्रयास के लिए आपका बहुत धन्यवाद सर...👌👌👍🙏🏻🙏🏻
बहुजन समाज के👨👦👧👩👴👵 महान पुरुष व नारियों को कोटि कोटि नमन करते हैं🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊🙏😊 और से रामफूल माहाराज बारवाल मीना ठीकाना बामनवास तहसील बामनवास जिला सवाईमाधोपुर🌲 राजस्थान🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
हर घर में गुलामगीरी रखना चाहिए पढ़ना चाहिए अनुकरण करते हुए आगे बढ़े
Veri good mem
Lakshaman sir app apni jimmedari bakhubi nibha rahe hai.dil se sailute❤
हमे फक्र है आप जैसे समाज सेवी पर
जय भीम
श्रीमान आपका कथन सत्य है, नमो बुद्धाय जय भीम जय संविधान जय भारत।
डॉ साहब आपको सर्व प्रथम कोटि-कोटि चरनस्पर्स साधुवाद। आपने जो यह जागरण का मशाल जलाया हैं उससे निश्चित ही सफलता मिली है। सोया बहुजन समाज अब जगने लगा है। धन्यवाद। नमस्कार
यादव साहेब आप इसी तरह से अपने देश के पुर्वजों के किताबोको समझाइए.हर घर, घर यह पहोचाना चाहिए जय भीम जय, जय संविधान, जय शिवराय
सर जी को दिल से सुलूट जय भीम जय भारत जय संविधान
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
समाज को जागरूक करने वाले महापुरुषों को शत् शत् नमन।
इस पुस्तक को सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाए तो हमारी देश की सारी समस्या खत्म हो जाएगी। namo budhaye 💙 Jai bhim 💙
समाज को जगाने का बहुत अच्छा प्रयास
जय भीम जय भारत
ओबीसी समाज और दलित समाज को महात्मा ज्योतिबा फुले जी के बारे में पडना चाहिए
Jarur padhna chahiye
Ekdm sahi bat
Jotiba fule isai dharm ke prachark the yeshu Christ param bhakat the une hindu dharm ki ghruna thi hame unki jayanti nahi manani chahiye
Right
@@bahujankranti7133 bhai bhale hi kuch bhi ho lekin unhone konsi baat galat kahi yhi bta dijiye
डा साहब मैं आपकी बात से सहमत हूं आप लोकतंत्र को मजबूत करने में दिन रात एक करके समाज को जगाने का बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं जय भीम जय भारत जय संविधान सौखीलाल वर्मा करहिया मौदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश
यादव जी बढिया और सराहनीय प्रयास।
जय भीम। जय मूलनिवासी।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍
अद्भुत, अतुल्य, अति महत्वपूर्ण महानायकों के विचार
क्रान्ति को बहुजन समाज के लोगों बता कर मानसिक गुलामी से मुक्त कराने के लिए शलूट
राष्ट्रपिता फुले साहेब को कोटि कोटि प्रणाम ❤
समाज को जागरूक करने के लिए सर जी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद जय भीम जय भारत जय संविधान
धन्यवाद 🙏🏿 लक्ष्मण यादव जी।
गुलामगिरी के संदेश को बहजनों पहुंचाने के लिए आपका प्रयास काबिले तारीफ है 🙏🏿
सर मैं आपको सलाम करता हूँ जो मूलनिवासी को जागरूक कर रहे हैं
Dr. Laxman Yadav ji is really a philosopher, your words should be heard by all Indian people.
भारतीय इतिहास में विद्यार्थियों को महात्मा ज्योतिबा फुले का क्रांतिकारी विचार,, सिखणे और अभ्यास करने की जरूरत है,, सब मानव जाती के लिए भी सीखने की बात है 👍🎯🇮🇳 जय भारत जय मानवता 🔥❤️🇮🇳🌎
I salute sir u are brave and right
जय भीम आपको जिंदाबाद Dr. लक्ष्मण यादव साहब
आपने गुलामगिरी पर बहुत ही सराहनीय विश्लेषण किया, इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।आशा है कि ललई सिंह यादव की पुस्तकों पर भी सारगर्भित प्रकाश डालेंगे। धन्यवाद्।
Yadav bhi atyachar karte h dalito par or doosri kamjor OBC ,st jatio par buri tarike se
सर आपने जो यह कदम उठाया है बहुजन समाज को सामजिक रुप से जागरूक करने के लिए यह कदम बहुत ही क्रांतिकारी कदम होगा
Excellent,
बड़ी खुशी होती है कि आप जैसे लोग देश के वहुजनों को जागरूक कर रहे है।
जय भीम जय फुले जय मूलनिवासी 🙏🙏🙏🙏🙏
Jay bhim namo budhay
Right bro
नई पीढ़ी को आप इस इतिहास को आसान भाषा में समझा रहे हैं,, इसके लिए आअपको बधाई और धनवाद के पात्र है। सर
🙏🙏🙏🌹🌹🌹 सर नमो बुद्धाय जय भीम जय मंडल जय संविधान मान्यवर कांशी राम साहब अमर रहे अमर रहे सत्यशोधक समाज की स्थापना करने वाले मसीरा ज्योतिबा फुले महाराज जी को शत शत नमन बंधन अभिनंदन सर आपका बहुत-बहुत साधुवाद
जय भीम सर जी, आपने गुलामगिरी पवित्र किताब के बारे बताया बहुत ही अच्छा लगा। आप सभी सभी बहुजन नायक की किताबो के बारे इसी प्रकार बताए तो बहुत ही बेहतर होगा , समाज जागरूक होगा।
Dr. Laxman Yadav sir, you are the real inspiration for today's generation 🙏
Dr, लक्ष्मण सर आपको तहे❤ दिल से धन्यवाद 🙏पर सर जी अब भी हमारा समाज आजादी की कीमत नहीं समझ पा रहा है खास तौर पर यूवापीढ़ी के आप आइडल हो रहे हैं
कितना अच्छा होता हमारे भारत में भी अमेरिका जैसे जाति मुक्त व्यक्ति होता। जय भीम
धन्यवाद आदरणीय लक्ष्मण यादव जी आपने बिभिन्न महापुरुषों द्वारा लिखी गई अनेक पुस्तकों से जानकारी देकर बहु जनमानस को जगाने का कार्य कर रहें आपका बहुत बहुत साधुवाद 🙏
देश के असली मालिक को दिल से शुक्रिया
जय प्रकृति जय विज्ञान जय संविधान
जोहार 🏹🙏
Jai bhim bolne me sharm aati
जिंदाबाद। आप जिस कार्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, यह मिल का पत्थर साबित हो रहा है।
गुलाम गिरी सभी व्यक्तियों को पढ़ना चाहिए श्री फूले जी महाराज ने कहा कि अपने आप को स्वतन्त्र करो ।
और बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का विधान पढ़ें । जय भारत जय मूलनिवासी
लक्ष्मण भाई क्रांतिकारी जय भीम जय भारत नमो बुद्धाय बहुजन समाज को जगाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद