जाति व्यवस्था से असहमत लोग जितनी जल्दी बौध्द बन जायेंगे जातिवाद की समस्या उतनी जल्दी समाप्त हो जायेगी. दलित नेता और चिंतक बाबा साहेब भी बौध्द बनने के लिए एससी समाज को कह ही गये है.
लक्ष्मण भाई आपको बहुत धन्यवाद जो रूरडंवादी विचार धारा के पाखण्ड का पर्दा फास करके असली भीम व पेरियार के विचारों सोते हुए पिछड़े समाज को जगाने का कार्य कर रहे हैं
🙏 डॉ. साहब-आपने शूद्रों/अतिशूद्रों के जल, जंगल, ज़मीन, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोज़गार-उत्थान हेतु पेरियार, ललईयादव, फूले व अंबेड.जी आदि अन्यान्य के साहित्य से पुन: समाज को जगाने का परंतु दुर्लभ वीणा उठाया है!, इस 👌अति सराहनीय कार्य हेतु आपको मेरी 👍🤞 शुभकामनाएं!
हम आपके विचारधारा पर गर्व करते हैं आपके इस विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास भी करते हैं अंधविश्वास पाखंड उत्तर भारत में व्याप्त है इसका कारण ब्राह्मणवाद है ब्राह्मणवाद को जड़ से खत्म करना है तो हर घर में एक पेरियार को जन्म लेना जरूरी है जो आपकी सामाजिक न्याय की पाठशाला से संभव है आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
इस देश से जात समाप्त नहीं हो सकती जातियां और प्रगाढ़ होती जा रही हैं आदरणीय डॉक्टर साहब बहुत-बहुत साधुवाद पचासी परसेंट मूल निवासियों को जागरूक करने के लिए
यदि देश का अध्यापक व प्राध्यापक तर्कशील व विज्ञानवादी हो जाय , तो एक प्राध्यापक को इतना बड़ा संघर्ष नहीं करना पड़ेगा । प्राध्यापक महोदय को बहुत-बहुत साधुवाद ।
धन्य हो सर आप धन्य है हमारी आजमगढ़ की धरती अब हम गर्व से कहेंगे की हम लक्ष्मण यादव जी की सरजमी से संबंध रखते है , आपने सामाजिक उत्थान का ये जो आयाम किए है कभी नही बंद कीजिएगा कितने लोग जो धन से वंचित है और विचारकों को पढ़ना चाहते है आपके द्वारा उनकी मदद हो जाती है धन्य है आप , धन्य है माता पिता ❤❤❤❤❤❤💕💕💕💕🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊
🙏🙏🙏 इस लिए ज्ञान जरूरी है ज्ञान के लिए तर्क जरूरी है तर्क के लिए शिक्षा जरूरी है शिक्षा के लिए शिक्षक जरूरी है शिक्षक के लिए शिक्षा नीति जरूरी है और अब शिक्षा नीति को बर्बाद किया जा रहा है
परम पूज्य बाबा साहेब डॉ आंबेडकर पढ़े लिखे लोगों से यही चाहते थे कि वह अपनी कमाई समय और टैलेंट का कम से कम 5 परसेंट तो समाज को दें आप उससे कहीं ज्यादा समाज को दे रहे हैं और एक सच्ची और अच्छी जानकारी से बहुजन समाज को रूबरू करा रहे हैं इसके लिए आपका हृदय से आभार धन्यवाद आप को सैल्यूट जय भीम नमो बुद्धाय जय जय संविधान
सम्माननीय डाक्टर लक्षमण यादव जी आपने संघर्षरत सामाजिक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रामास्वामी पेरियार जी के विचारों को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है।आपको बहुत बहुत साधुवाद 🙏
##एक और बहुजन महानायक के महान कृतित्व और व्यक्तित्व पर लगी सामाजिक न्याय की पाठशाला बेहद गंभीर और सार्थक विश्लेषण जो निश्चित रूप से नई पीढ़ी को दिशा देने का कार्य करेगी ...इस प्रभावी पाठशाला का विस्तार यूट्यूब के अलावा अन्य सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होना चाहिए.....!! जनता के प्रोफ़ेसर और जमीनी हकीकत से जुड़े बहुजन समाजवादी चिंतक डॉ. लक्ष्मण यादव जिंदाबाद....!!
ब्राहॖमणवाद की जड़ हिलाने वाले मान्यवर ई0 वी0 रामासॖवामी नायकर को कोटि कोटि प्रणाम ।प्रोफेसर लक्षमण यादव जी आपने उस महान क्रान्तिकारी पुरोधा के बारे बहुत ही सुन्दर विचार रखे।आपको शत शत जयभीम जयभारत जय संविधान ।🙏🏻🙏🏻🙏🏻
एक यादव महान कार्य करके समाज को यानि 85% बहुजन समाज को जागृत करके पुण्य कर रहा है और एक ढोंगी बाबा रामदेव बन कर सत्ता का गुलाम चापलूस तलवे चाट कर समाज को कलंकित कर रहा है प्रो लक्ष्मण यादव जी आप महान हैं भगवान आपको लम्बी आयु प्रदान करें धन्यवाद
सर आप इतिहास के महानायको को जिंदा कर हमे जानने और जगाने के लिए धन्यवाद इससे हमें नई नई जानकारी मिल रही हैं जो हमारे पहुँच से दूर कर दी गई थी .. सर आपकी बहुजन समाजसेवा के लिए दिल से धन्यवाद ...
लक्ष्मण साहेब परियार रामास्वामी पर एक और वीडियो बनाए जिसमें बाबा साहेब और परियार रामास्वामी के साथ मिलकर भारतीय समाज के लिए क्या किया वो भी दिखया जाए। जय भारत
Main lucknow main rahti hun or laxman sir ko dekh kar soch ti thi ki kash hum laxman sir se pad pate lekin ab ye wish puri ho gay hai bahut khusi ho rahi hai thank you sir
प्रोफेशनल आपका सामाजिक पाठशाला का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और शिक्षाप्रद है कृपया इस स्कूल लंबे समय तक चलाते रहें मैं आपका नियमित श्रोता हूं। जय भीम वुध्दाय
डॉक्टर साहब आपकी सामाजिक पाठशाला मे ज्ञान वह जो छिपा रहा उसका बेहतरीन दर्शन मिल रहा है जिसे धूर्तों ने स्कूलों मे नहीं पढ़ाया । आप को लाल सलाम जय विज्ञान जय संबिधान ।
महान दार्शनिक समाज सुधारक राष्ट्रीय ता से ओतप्रोत विचार रामास्वामी nayakar एक आधुनिकता का प्रतीक है. धर्म और ईश्वर भ्रामक मान्यता और ब्राह्मण पुरोहित देश के कुछ लोगों को अमीर बनाया तो बहुजन 85percent SC.ST OBC को बर्बाद किया .गरीबी में जीने को मजबूर किया इस सच्चाई को उद्धृत किया और समाज देश के सामने रखा.
मैं उस मां को हृदय से सलाम करता हूं जिसने आप जैसे हीरा को जन्म दिया,आप बहुजन समाज को जागरूक करने में दिन रात मेहनत से लगे हुए हैं इसके लिए हृदय से आभार और आपको आजमगढ़ जिले कि धरती से क्रांतिकारी जय भीम
आप पढ़े लिखे होने के नाते समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से निभा रहे है डा,साहब इसके लिए हम आपके आभारी है।जयभारत जय सविंधान जय मूल-निवासी ।धन्यवाद ।
आपके हर पाठशाला में एक से बढ़कर एक महानायक, देश प्रेमी, समाज सुधारक, रियल हीरो, हमारे पूर्वजों तथा हमारे पूजनीय l हमे इनके विचारधाराओं को दिल से अपनाना चाहिए l जय भीम l
अंधेरे और उजाले दोनों का अस्तित्व अहम हम इंसान ही चीजों को सही और ग़लत का ठप्पा लगाकर अफवाह की तरह छोड़ देते👍 हैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपको आगे इसी तरीके से निरंतर बढ़ते रहें आपका यह नेक कदम बेहद सराहनीय है ❤️
हर व्यक्ति को रामास्वामी पेरियार v अन्य समाज सुधारक के विचारों पर चलकर अपने जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकते हैं, और अंधविश्वास v पाखंड को छोड़ना होगा तभी देश v हमारा विकास होगा, जय भीम namo budhay जय संविधान
आदरणीय प्रोफेसर साहब,अब आप जैसे पढ़े लिखे लोगों पर पेरियार जी की जिम्मेदारी आ गई है। पेरियार जी के समय के समाज चिंतक देश छोड़कर कर चले गए हमारे समय के समाज चिंतक जाने वाले हैं मगर खुशी इस बात की है कि आप जैसे बुद्धिजीवी लोग बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मिशन को गति प्रदान करते रहेंगे।
@@Khari_khoti बहुजन एकता कैसे बनेगी? एससी समाज तो बहुजन एकता में ओबीसी को ही दोषी मानता है. तुम्हारे अनुसार इसका हल और क्या है? क्योंकि बहुजन एकता के लिए आवश्यक है कि एससी समाज के लोग ओबीसी के घरों में उठें बैठें, रोटी बेटी का संबंध बनें यही चाहते है.
प्रोफेसर साहब बहुत बहुत सादुबाद आपका जो निरंतर हजारों बुद्धिजीवी को आप निरंतर समाज को जगाने का काम कर रहे हैं और अपने समाज के पूर्वजों के बारे में जानकारी देते रहे हैं आपका बहुत बहुत साधुवाद जय भीम नमो बुद्धाय
आधुनिक भारत के शिल्पकार, समानता व संस्कृति एवं आत्मसम्मान अंदोलन के जनक तथा निजीकरण के प्रथम बिरोधी सम्मानीय रामास्वामी पेरियार जी को मेरा कोटि कोटि नमन और SC, ST व OBC हित में इनके जीवन पर अपने ज्ञान का प्रकाश डालने के लिए डॉ. यादव साहब का मेरा ह्रदय से नमन जय भीम, जय मूलनिवासी, जय संबिधान
सामाजिक न्याय की पाठशाला नमक कार्यक्रम एससी, एसटी वा ओबीसी के दिलों में आत्म सम्मान जाग्रत करने का काम करेगा। तथा इन में व्याप्त अंधविश्वास की जड़ों जरूर ही हिलाने का कार्य करेगा ऐसी मैं कमाना करता हूं।आप का यह प्रयास जरूर ही समाज की आंखे खोलने में सहायक होगा।आप को बहुत बहुत साधुवाद नमो buddhay जय भीम।
सम्माननीय डा. लक्ष्मण यादव जी आप समाज को जागरूक करने में जो पहल किए हैं । मैं आप से बहुत कुछ सीखा हूं ।आप को हृदय से आभार प्रकट करता हूं 🙏🙏🙏जय भीम 🙏🙏 जय संविधान 🙏 जय पेरियार 🙏🙏🙏एवम सभी महापुरुष 🙏🙏🙏🙏
मूलनिवासी नायकों के अधूरे कार्य को पूरा करने में आपकी यह वीडियो पाठशाला आक्सीजन है। इस तरह का आपका कार्य सराहनीय है। आज की आवश्यकता भी है। मैं जगरोपन निषाद, बरिष्ठ कोषाधिकारी अंबेडकर नगर आपके इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए सैल्यूट करता हूं। नमो बुद्धाय। धन्यवाद
जब तक अपने समाज की महिलाओं में सुधार नहीं होगा तब तक यह कहना मुश्किल है कि समाज सुधर रहा है । अपने समाज की महिलाओं में अंध विश्वास 100% भरा हुआ है । लेकिन लक्ष्मण जी आप बहुत ही अच्छा कार्यआरम्भ की है इसके लिए आपको सादर नमस्कार
मैं पहले कार्ल मार्क्स और पेरियार का घनघोर समर्थक था परंतु जब से मैं अंबेडकर को पढ़ा ज्योतिबा फुले को पढ़ा और बुद्ध को पढ़ा तब से मैं इस पेरियार और कार्ल मार्क्स के दुष्कृतियों से परिचित हो गया हूं एक नजरिया मिला मुझे इस दोनों के बारे में सोने और समझने का यह कुछ नहीं दलित भाई को डर दिखाकर उन्हें धर्मांतरित करवरकर क्रिश्चियनिटी की ओर बढ़ते हैं मैं भी धर्मांतरित हुआ था परंतु अब बुद्ध की शरण में हूं
आपने शिक्षित लोगों को प्रशिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया है,वह बहुत ही सराहनीय है।हम आशा करते हैं कि मूलनिवासी बहुजन समाज बाह्मणजाल को काटकर अपने आत्मसम्मान व गौरव को पुनः प्राप्त करेगा।
सरजी, आपका हर कदम बहुजन समाज को जाग्रित करने वाला है, जिस दिन ये विचार बहुजन समझेगें, उस दिन इस देश में आग लगेगी, पूरे का पूरा बहुजन समाज के नायको का आइडीयोलाजी, समता, बंधुता और भाईचारेपर आधारित रहा है, समाज को जगाने के इस प्रयास के आगे नतमस्तक हूं,,,,,,
महान पेरियार को नमन। जिन्होंने मुट्ठी भर लोगों के कब्जे से छुटकारा के लिए जाति बहुलता के आधार पर अधिकार की मांग की। आज हमें उनकी मांग को आगे बढ़ाना चाहिए।
सामाजिक न्याय के सिपाही डॉ लक्ष्मण यादव को सामाजिक सामाजिक न्याय की पाठशाला चलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार
Dr laxman yadav jindabad,manyawar periyar Amar rahe,Jai bhim.
लक्ष्मण भाई जिस दिन इस देश से जातिवाद ख़त्म हो जाएगा उस दिन ये देश एक उन्नति के मार्ग की ओर अग्रसर हो जाएगा।
जाति व्यवस्था से असहमत लोग जितनी जल्दी बौध्द बन जायेंगे जातिवाद की समस्या उतनी जल्दी समाप्त हो जायेगी. दलित नेता और चिंतक बाबा साहेब भी बौध्द बनने के लिए एससी समाज को कह ही गये है.
Jai shree RAM
@@anilsinghal2312 bina yudh kiye buddh bnoge to firse katleaam krenge ye narbakshi......pehle yudh k tyari kro fr budh ki
लक्ष्मण भाई आपको बहुत धन्यवाद जो रूरडंवादी विचार धारा के पाखण्ड का पर्दा फास करके असली भीम व पेरियार के विचारों सोते हुए पिछड़े समाज को जगाने का कार्य कर रहे हैं
Lalu Yadav, BP Mandal ke vichar dhara ko bhi majboot karna hoga
Good jop
Well done sir
🙏 डॉ. साहब-आपने शूद्रों/अतिशूद्रों के जल, जंगल, ज़मीन, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोज़गार-उत्थान हेतु पेरियार, ललईयादव, फूले व अंबेड.जी आदि अन्यान्य के साहित्य से पुन: समाज को जगाने का परंतु दुर्लभ वीणा उठाया है!, इस 👌अति सराहनीय कार्य हेतु आपको मेरी 👍🤞 शुभकामनाएं!
हम आपके विचारधारा पर गर्व करते हैं आपके इस विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास भी करते हैं अंधविश्वास पाखंड उत्तर भारत में व्याप्त है इसका कारण ब्राह्मणवाद है ब्राह्मणवाद को जड़ से खत्म करना है तो हर घर में एक पेरियार को जन्म लेना जरूरी है जो आपकी सामाजिक न्याय की पाठशाला से संभव है आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
भ ईया का बहुत बहुत धन्यवाद जय भीम जय संविधान नमो बुद्धाय
पेरियार इतने महान थे लेकींन हामे बहुत दूर रखा है।पेरियार के बारे अवगत करणे के लिये धन्यवाद यादवजी
जागो बहुजन जागो।
ST SC OBC need to realize that they are been colonized by sawarns. Assert your representation in your own land.
Jago...obc jago...sala...reservation..political economics..keval ahirrandi kha rahe hai..😂😂😂😂
@@freethinker3475 True
इस देश से जात समाप्त नहीं हो सकती जातियां और प्रगाढ़ होती जा रही हैं आदरणीय डॉक्टर साहब बहुत-बहुत साधुवाद पचासी परसेंट मूल निवासियों को जागरूक करने के लिए
ua-cam.com/video/3gYcdzAXi7Mh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/ikc84Cke6rwh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/KZJx9qypSFA/v-deo.html
जय भीम जय संविधान जय विज्ञान 🙏🙏💐
नमो बुद्धाय सादर सेवा जोहार 🙏🙏🙏💐
जिसके किताब और बिचार को हमलोग पढ़ नही पाते उनलोगों बिचार सुनने के लिए धन्यवाद
यदि देश का अध्यापक व प्राध्यापक तर्कशील व विज्ञानवादी हो जाय , तो एक प्राध्यापक को इतना बड़ा संघर्ष नहीं करना पड़ेगा । प्राध्यापक महोदय को बहुत-बहुत साधुवाद ।
मैं स्वयं जाति प्रथा का घोर विरोधी हूँ।
चातुर्वर्ण्यम् मया सृष्टम् गुणकर्म विभागश:
धन्य हो सर आप धन्य है हमारी आजमगढ़ की धरती अब हम गर्व से कहेंगे की हम लक्ष्मण यादव जी की सरजमी से संबंध रखते है , आपने सामाजिक उत्थान का ये जो आयाम किए है कभी नही बंद कीजिएगा कितने लोग जो धन से वंचित है और विचारकों को पढ़ना चाहते है आपके द्वारा उनकी मदद हो जाती है
धन्य है आप , धन्य है माता पिता ❤❤❤❤❤❤💕💕💕💕🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊
तर्क शील एवं वैज्ञानिक दृस्टि कोण के लिए जय भीम ।
जी शुक्रिया..
चैनल को सब्सक्राइब , वीडियो को लाइक और अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें.. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सके..
Jai shree ram 🙏
@@DrLaxmanYadav पेरियार साहब के जीवन दर्शन को बताने के लिए धन्यवाद जय धनगर
@@technicalSantoshjii ram harmar
Devi nageli par bhi video banao Yadav g jinhone istan tex me apne istan kaat kar de deyi the rajpoot or birahmano ke papi sadhan ko bataye
जय भीम नमो बुद्धदाये सर जी आपका ज्ञान सुनकर मन को बहुत शांति मिलती है आपका❤ से धन्यवाद
लक्ष्मण सर को सुनना बेहद ही मजे़दार और रोमांचक होता है....
Agreed 👍
Jai shree RAM 🙏
Right bhut mja aata hai sir jo sunne me
@@technicalSantoshjii pagal ho kya ,tumko pure video mai kya smjh mai aata hai ...🤔
Devi nageli par bhi video banao jo aadwasi samaj sudharak thi jinhone apne istan kaat kar birahmano ko de diye the tex ke roop me
लक्ष्मण सर इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
जागो 85% अपना इतिहास जानो.. असली इतिहास तो हमसे छिपाया गया है आपका प्रयास सराहनीय है.. 🙏
आदरणीय पोरफेसर डॉ लछुमन यादव को साथ हु और आगे बढ़ रहा है जय भीम जय भारत जय बिहार
🙏🙏🙏
इस लिए ज्ञान जरूरी है
ज्ञान के लिए तर्क जरूरी है
तर्क के लिए शिक्षा जरूरी है
शिक्षा के लिए शिक्षक जरूरी है
शिक्षक के लिए शिक्षा नीति जरूरी है
और अब शिक्षा नीति को बर्बाद किया जा रहा है
सामाजिक न्याय की पाठशाला का ये एपिसोड बहुत ही सरहनीय है इससे बहुजनों मे क्रांति आयेगी
परम पूज्य बाबा साहेब डॉ आंबेडकर पढ़े लिखे लोगों से यही चाहते थे कि वह अपनी कमाई समय और टैलेंट का कम से कम 5 परसेंट तो समाज को दें आप उससे कहीं ज्यादा समाज को दे रहे हैं और एक सच्ची और अच्छी जानकारी से बहुजन समाज को रूबरू करा रहे हैं इसके लिए आपका हृदय से आभार धन्यवाद आप को सैल्यूट जय भीम नमो बुद्धाय जय जय संविधान
P
बहुत सुन्दर श्रीमान जी 🙏
OBC categories Mahatma, he has established in the Tamilnadu State.
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😂jay samvidhan namo buddhay
Jay jay jay bhewm jay bheem
जय भीम जय सविधान
ऐसे तर्क सील विचार वाले पेरियार को मेरा नमन
ua-cam.com/video/3gYcdzAXi7Mh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/ikc84Cke6rwh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/O7i8rrtS5LI/v-deo.html
आपकी विचार एवम बातों से हम बहुत आकर्षित हैं, सर,आपको बहुत बहुत धन्यवाद
आप के ईस कार्यकरम को एक क्रान्तीकारी विचार का आगाज । ईस अभियान को प्रोफेसर रतनलाल के अमबेडकरनाना के समकक्ष्स एक सही कदम । आप लोगो का बहुत बहुत धनयवाद।
ua-cam.com/video/3gYcdzAXi7Mh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/ikc84Cke6rw/v-deo.html
पाखंडियों के लिए है जो तलवार कहते है उनको रामासामी पेरियार
🙏 Jai 🙏 bhim 🙏 Jai 🙏 samvidhan 🙏🙏
भैया, मैंने आपसे सीखा है की अँधेरे को अँधेरा ही कहना चाहिए.धन्यवाद भैया. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सम्माननीय डाक्टर लक्षमण यादव जी
आपने संघर्षरत सामाजिक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रामास्वामी पेरियार जी के विचारों को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है।आपको बहुत बहुत साधुवाद 🙏
##एक और बहुजन महानायक के महान कृतित्व और व्यक्तित्व पर लगी सामाजिक न्याय की पाठशाला बेहद गंभीर और सार्थक विश्लेषण जो निश्चित रूप से नई पीढ़ी को दिशा देने का कार्य करेगी ...इस प्रभावी पाठशाला का विस्तार यूट्यूब के अलावा अन्य सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होना चाहिए.....!!
जनता के प्रोफ़ेसर और जमीनी हकीकत से जुड़े बहुजन समाजवादी चिंतक डॉ. लक्ष्मण यादव जिंदाबाद....!!
👌👍✅✅ धन्यवाद कलम किताब के सिपाही 🎉❤
Jai bhim jai periyar 👍👍 thank you sir ji🙏
Jay bhim jay Periyar🙏🙏
Jai bhim jai periyar
जय भीम जय भारत जय संविधान जय पेरियार
जय भीम सर पेरियार साहब जी अमर रहे 🙏
बहुत अच्छा प्रयास सर.. धन्यवाद .
मनुवादी , ब्राह्मणवादीयो को ठीक से समझने के लिए बाबा साहेब के हिन्दी वांग्मय के volume 7 सभी को पढ़ना चाहिए..
Jai shree ram 🙏
Vote bjp ko aur baatein periyaar ki.
periyar was a threat to society
ब्राहॖमणवाद की जड़ हिलाने वाले मान्यवर ई0 वी0 रामासॖवामी नायकर को कोटि कोटि प्रणाम ।प्रोफेसर लक्षमण यादव जी आपने उस महान क्रान्तिकारी पुरोधा के बारे बहुत ही सुन्दर विचार रखे।आपको शत शत जयभीम जयभारत जय संविधान ।🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ब्राह्मण वाद की जड तो उसी दिन हिल गई थी जब पेरियार ने 72 सार की उम्र मे पेशाब की नली लगी हुईं थी ओर गोद ली बेटी से शादी कर ली थीं
जय भीम भईया
Salute to periyar Sahab for awakening the society
periyar was a threat to society
हमे सभी जाति को बराबर सम्मान देने की जरूरत है सबका बराबर का अधिकार है
एक यादव महान कार्य करके समाज को यानि 85% बहुजन समाज को जागृत करके पुण्य कर रहा है और एक ढोंगी बाबा रामदेव बन कर सत्ता का गुलाम चापलूस तलवे चाट कर समाज को कलंकित कर रहा है प्रो लक्ष्मण यादव जी आप महान हैं भगवान आपको लम्बी आयु प्रदान करें धन्यवाद
जय भीम नमो बुध्दाय जय सविधान बहुत बहुत साधुवाद आप सभी को असै लोग को जरूरत है समाज
Jai shree RAM
जय भीम!🙏💙💙🙏
Yadav bhaiyo ko full support,, jai bhim namo buddhay.
समजिक न्याय की पपठशाला बहुत ऊत्तम ओर अपने सोये और खोये समाज को जगाने बहुत अच्चा प्र यास है👍👍👍👍👍👍🙏
ua-cam.com/video/3gYcdzAXi7Mh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/ikc84Cke6rwh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/KZJx9qypSFA/v-deo.html
@@mdshahnawaz2077
!
सामाजिक न्याय की जय हो।
बाह्मणवाद की क्षय हो।
बहुजन के अगुआ पुरुष
पेरियार की कीर्ति अक्षय हो।
ua-cam.com/video/3gYcdzAXi7Mh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/ikc84Cke6rwh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/KZJx9qypSFAh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/O7i8rrtS5LI/v-deo.html
सर आप इतिहास के महानायको को जिंदा कर हमे जानने और जगाने के लिए धन्यवाद इससे हमें नई नई जानकारी मिल रही हैं जो हमारे पहुँच से दूर कर दी गई थी .. सर आपकी बहुजन समाजसेवा के लिए दिल से धन्यवाद ...
Very nice good news video
आपकी सामाजिक न्याय की पाठशाला से बहुत ही अच्छी और बेहतरीन समाज बनाने की जानकारी मिलती है इसके लिए आपको बहुत-बहुत साधुवाद जय भीम नमो बुद्धाय।
यादव जी आपकी सामाजिक की पाठशाला बहुत ही सटीक है जो पाखांडवाद तथा अधंविस्वास पर प़हार करती है ।जय पेरियार जय भीम
लक्ष्मण साहेब परियार रामास्वामी पर एक और वीडियो बनाए जिसमें बाबा साहेब और परियार रामास्वामी के साथ मिलकर भारतीय समाज के लिए क्या किया वो भी दिखया जाए।
जय भारत
periyar was a threat to society
Main lucknow main rahti hun or laxman sir ko dekh kar soch ti thi ki kash hum laxman sir se pad pate lekin ab ye wish puri ho gay hai bahut khusi ho rahi hai thank you sir
प्रोफेशनल आपका सामाजिक पाठशाला का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और शिक्षाप्रद है कृपया इस स्कूल लंबे समय तक चलाते रहें मैं आपका नियमित श्रोता हूं। जय भीम वुध्दाय
Jai shree RAM
periyar was a threat to society
डॉक्टर साहब आपकी सामाजिक पाठशाला मे ज्ञान वह जो छिपा रहा उसका बेहतरीन दर्शन मिल रहा है जिसे धूर्तों ने स्कूलों मे नहीं पढ़ाया । आप को लाल सलाम जय विज्ञान जय संबिधान ।
काश समस्त यादव समाज आपके जैसा होता🙏🙏🙏
यादव समाज कभी इन जैसों के जैसा होगा।
इस तरह के व्यक्ति यादव समाज के लिए धब्बा हैं
@@Khari_khoti - कैसे? यही तो यादव समाज की शान हैं, शिक्षा और समाज सेवा, दोनों में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं!
फर्जी ID, तू क्यों रो रहा है?
@@Khari_khoti ek baad search kro kitne yadav cabinet secreatory hain,hindu ekta dikh jayegi.
@@Khari_khoti बकलौल कितना पढ़े हो
@@Masterofmultiverse
तुम सभी बामसेफ के एजेंडे धारी हो।
और फर्जी ये ID नहीं हैं, तुम भले हो सकते हो फर्जी की ....
महान दार्शनिक समाज सुधारक राष्ट्रीय ता से ओतप्रोत विचार रामास्वामी nayakar एक आधुनिकता का प्रतीक है. धर्म और ईश्वर भ्रामक मान्यता और ब्राह्मण पुरोहित देश के कुछ लोगों को अमीर बनाया तो बहुजन 85percent SC.ST OBC को बर्बाद किया .गरीबी में जीने को मजबूर किया इस सच्चाई को उद्धृत किया और समाज देश के सामने रखा.
❤जय भीम सर 💙🙏
जय भीम 🙏🙏🙏जय मूलनिवासी बहुजन नायक🙏🙏🙏जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आत्म सम्मान आंदोलन सभिजातियो को आत्म सम्मान के साथ जीने की छूट तो साविधानमें है लेकिन धरातल में नहीं दिखता वर्चस्व एक ही जाति का दिखता है।🙏🙏
Jai shree RAM
Periyar.par.speech.bahut.hi.srahniy.hai.aap.ki.sarahna.kisi.sbad.se.nahi.ki.ja.sakti.pranam.sir.jee.
Jai Bhim Rao Jai Periyar Swami
लक्ष्मण जी है पाठशाला आप चला कर बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं उन्नाव से राम लखन यादव
मैं उस मां को हृदय से सलाम करता हूं जिसने आप जैसे हीरा को जन्म दिया,आप बहुजन समाज को जागरूक करने में दिन रात मेहनत से लगे हुए हैं इसके लिए हृदय से आभार और आपको आजमगढ़ जिले कि धरती से क्रांतिकारी जय भीम
आप पढ़े लिखे होने के नाते समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी इमानदारी से निभा रहे है डा,साहब इसके लिए हम आपके आभारी है।जयभारत जय सविंधान जय मूल-निवासी ।धन्यवाद ।
सामाजिक जागरूकता पैदा करने केलिए लक्ष्मण सर जी को बहुत-बहुत बधाई हो।पवारू निराला जी युपी
आपके हर पाठशाला में एक से बढ़कर एक महानायक, देश प्रेमी, समाज सुधारक, रियल हीरो, हमारे पूर्वजों तथा हमारे पूजनीय l हमे इनके विचारधाराओं को दिल से अपनाना चाहिए l जय भीम l
अंधेरे और उजाले दोनों का अस्तित्व अहम
हम इंसान ही चीजों को सही और ग़लत का ठप्पा लगाकर अफवाह की तरह छोड़ देते👍 हैं
आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपको आगे इसी तरीके से निरंतर बढ़ते रहें
आपका यह नेक कदम बेहद सराहनीय है ❤️
Nothing is wrong Nothing is Right in this WORLD. 🤔
हर व्यक्ति को रामास्वामी पेरियार v अन्य समाज सुधारक के विचारों पर चलकर अपने जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला सकते हैं, और अंधविश्वास v पाखंड को छोड़ना होगा तभी देश v हमारा विकास होगा, जय भीम namo budhay जय संविधान
आदरणीय प्रोफेसर साहब,अब आप जैसे पढ़े लिखे लोगों पर पेरियार जी की जिम्मेदारी आ गई है। पेरियार जी के समय के समाज चिंतक देश छोड़कर कर चले गए हमारे समय के समाज चिंतक जाने वाले हैं मगर खुशी इस बात की है कि आप जैसे बुद्धिजीवी लोग बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मिशन को गति प्रदान करते रहेंगे।
पेरियार साहब को शत् शत् नमन
Jai shree RAM
Dr Lakshman Yadav dil jeer Liya
सामाजिक न्याय की पाठशाला बहुत फायदेमंद है हम लोग के लिए💐💐
Sir आपकी ये मुहिम एक दिन जरूर रंग लाएगी।
उसी दिन मुहिम पूरी हो जायेगी जिस दिन बिहार के तेजस्वी किसी जाटव, बाल्मीकि या खटीक परिवार की बेटी को अपने घर की बहू बनाकर ले आयेंगे.
@@anilsinghal2312 sapne na dekho
Kabhi nahi
@@Khari_khoti बहुजन एकता कैसे बनेगी? एससी समाज तो बहुजन एकता में ओबीसी को ही दोषी मानता है. तुम्हारे अनुसार इसका हल और क्या है? क्योंकि बहुजन एकता के लिए आवश्यक है कि एससी समाज के लोग ओबीसी के घरों में उठें बैठें, रोटी बेटी का संबंध बनें यही चाहते है.
प्रोफेसर साहब बहुत बहुत सादुबाद आपका जो निरंतर हजारों बुद्धिजीवी को आप निरंतर समाज को जगाने का काम कर रहे हैं और अपने समाज के पूर्वजों के बारे में जानकारी देते रहे हैं आपका बहुत बहुत साधुवाद जय भीम नमो बुद्धाय
जय भीम जय पेरियार नमो बुद्धाय
आधुनिक भारत के शिल्पकार, समानता व संस्कृति एवं आत्मसम्मान अंदोलन के जनक तथा निजीकरण के प्रथम बिरोधी सम्मानीय रामास्वामी पेरियार जी को मेरा कोटि कोटि नमन और SC, ST व OBC हित में इनके जीवन पर अपने ज्ञान का प्रकाश डालने के लिए डॉ. यादव साहब का मेरा ह्रदय से नमन जय भीम, जय मूलनिवासी, जय संबिधान
सामाजिक न्याय की पाठशाला नमक कार्यक्रम एससी, एसटी वा ओबीसी के दिलों में आत्म सम्मान जाग्रत करने का काम करेगा। तथा इन में व्याप्त अंधविश्वास की जड़ों जरूर ही हिलाने का कार्य करेगा ऐसी मैं कमाना करता हूं।आप का यह प्रयास जरूर ही समाज की आंखे खोलने में सहायक होगा।आप को बहुत बहुत साधुवाद नमो buddhay जय भीम।
सम्माननीय डा. लक्ष्मण यादव जी आप समाज को जागरूक करने में जो पहल किए हैं । मैं आप से बहुत कुछ सीखा हूं ।आप को हृदय से आभार प्रकट करता हूं 🙏🙏🙏जय भीम 🙏🙏 जय संविधान 🙏 जय पेरियार 🙏🙏🙏एवम सभी महापुरुष 🙏🙏🙏🙏
मूलनिवासी नायकों के अधूरे कार्य को पूरा करने में आपकी यह वीडियो पाठशाला आक्सीजन
है।
इस तरह का आपका कार्य सराहनीय है। आज की आवश्यकता भी है।
मैं जगरोपन निषाद, बरिष्ठ कोषाधिकारी अंबेडकर नगर आपके इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए सैल्यूट करता हूं।
नमो बुद्धाय। धन्यवाद
डां लक्ष्मण सर का बहुत बहुत धन्यवाद हमे जागरूक करने के लिए।
जय भीम जय मंडल जय संविधान।
बहूत बहुत धन्यवाद । भाई साहब जानकारी देते रहे ।सादर प्रणाम 🙏🙏 ।
Nice speech sir jee
हर पिछड़ों का यह दायित्व है कि पेरियार के विचारों को आगे बढ़ाया जा सके
जब तक अपने समाज की महिलाओं में सुधार नहीं होगा तब तक यह कहना मुश्किल है कि समाज सुधर रहा है । अपने समाज की महिलाओं में अंध विश्वास 100% भरा हुआ है । लेकिन लक्ष्मण जी आप बहुत ही अच्छा कार्यआरम्भ की है इसके लिए आपको सादर नमस्कार
Very informative!!! Hats off to Shri. Periyar Samy
मैं पहले कार्ल मार्क्स और पेरियार का घनघोर समर्थक था परंतु जब से मैं अंबेडकर को पढ़ा ज्योतिबा फुले को पढ़ा और बुद्ध को पढ़ा तब से मैं इस पेरियार और कार्ल मार्क्स के दुष्कृतियों से परिचित हो गया हूं एक नजरिया मिला मुझे इस दोनों के बारे में सोने और समझने का यह कुछ नहीं दलित भाई को डर दिखाकर उन्हें धर्मांतरित करवरकर क्रिश्चियनिटी की ओर बढ़ते हैं मैं भी धर्मांतरित हुआ था परंतु अब बुद्ध की शरण में हूं
पेरियार sahav की जय हो
आपने शिक्षित लोगों को प्रशिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया है,वह बहुत ही सराहनीय है।हम आशा करते हैं कि मूलनिवासी बहुजन समाज बाह्मणजाल को काटकर अपने आत्मसम्मान व गौरव को पुनः प्राप्त करेगा।
Jai bhim
पेरियार के आदर्श पर चलूँगा जय पेरियार
जय भीम जय moolnivashi
सर आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो आप समाज को इतने सरल भाषा में समझाते हैं
Jay bhim namo buddhay 🙂💙💙
सरजी, आपका हर कदम बहुजन समाज को जाग्रित करने वाला है, जिस दिन ये विचार बहुजन समझेगें, उस दिन इस देश में आग लगेगी, पूरे का पूरा बहुजन समाज के नायको का आइडीयोलाजी, समता, बंधुता और भाईचारेपर आधारित रहा है, समाज को जगाने के इस प्रयास के आगे नतमस्तक हूं,,,,,,
ua-cam.com/video/3gYcdzAXi7Mh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/ikc84Cke6rwh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/KZJx9qypSFAh/v-deo.htmlttps://ua-cam.com/video/O7i8rrtS5LI/v-deo.html
सर आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आप द्वितीय ललई सिंह यादव पेरियार हैं। जय भीम, जय संविधान
Nice Yadav Saheb 👍👍
Jai Bheem 🙏❤️💪 jai savidhan
पैरियार के नीति निर्देश जो अंध विश्वास को पल भर में दूर कर दिया आत्म विश्वास को बढ़ा दिया ।🚩🚩🚩🙏🙏🚩🚩🚩
आप कमाल की बात करते हैं महोदय
धन्यवाद...
Inspiring presentation with potential to usher in a much needed mass movement.
महान पेरियार को नमन। जिन्होंने मुट्ठी भर लोगों के कब्जे से छुटकारा के लिए जाति बहुलता के आधार पर अधिकार की मांग की। आज हमें उनकी मांग को आगे बढ़ाना चाहिए।