Manushya tu bada mahan hai|Dharti ki shan |Std.7 sem 2 hindi dharti ki shan| मनुष्य तू बड़ा महान है

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 26 гру 2024
  • धरती की शान तू प्रभु की संतान,
    तेरी मुट्ठियों में बंद तूफान है रे,
    मनुष्य तू बड़ा महान है||
    तू जो चाहे पर्वत पहाड़ो को फोड़ दे,
    तू जो चाहे नदियों के मुख को भी मोड़ दे,
    तू जो चाहे माटी से अमृत निचोड़ दे,
    तू जो चाहे धरती को अम्बर से जोड़ दे,
    अमर तेरे प्राण, मिला तुझको वरदान
    तेरी आत्मा में स्वयं भगवान है रे||
    नयनों में ज्वाल ,तेरी गति में भूचाल,
    तेरी छाती में छिपा महाकाल है,
    पृथ्वी के लाल तेरा हिमगिरि सा भाल,
    तेरी भृकुटी में तांडव का ताल है,
    निज को तू जान, जरा शक्ति पहचान
    तेरी वाणी में युग का आहवान है रे||
    धरती सा धीर, तू है अग्नि सा वीर,
    तू जो चाहे तो काल को भी थाम ले,
    पापों का प्रलय रुके, पशुता का शीश झुके,
    तू जो अगर हिम्मत से काम ले,
    गुरु सा मतिमान, पवन सा तू गतिमान,
    तेरी नभ से भी ऊँची उड़ान है रे||
    मनुष्य तू बड़ा महान है||
    धरती की शान तू प्रभु की संतान,
    तेरी मुट्ठियों में बंद तूफान है रे,
    मनुष्य तू बड़ा महान है||
    #pihuparigo #manushytubadamahanhai #dhartikishan

КОМЕНТАРІ •