#jainsamaj

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 лют 2025
  • #jainsamaj#aacharayvimalsagarjimaharaj जैन आचार्य श्री विमल सागर जी पर गंभीर आरोप आखिर वजह क्या है!
    #जैन धर्म #जैन संप्रदाय #मूर्तिपूजक #स्थानक #तेरापंथ #दिगंबर
    #शीतलनाथ जैन श्वेतांबर ट्रस्ट
    खास साक्षात्कार : श्री मनसुख खीचा ( अध्यक्ष श्री शीतलनाथ जैन श्वेतांबर ट्रस्ट )
    #digitalfirstnews #sanjaysanam
    #likesharesubscribe

КОМЕНТАРІ • 1,9 тис.

  • @nrit9205
    @nrit9205 3 місяці тому +3

    एक फर्जी साधु लोगों को ठग कर करोड़ो लुट रहा है धर्म के नाम पर। इसको कपड़े पहनाकर घर भेजो और इनके गुण्डो और हवाला मित्रों को जेल

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +6

    समाज तो समाज ही है, चाहे आप आचार्य हों या ट्रस्टी....
    आचार्य आपको किसी का मजाक उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है...
    सिर्फ इसलिए कि आप दूसरे व्यक्ति से अधिक पैसा कमा रहे हैं...
    दिन के अंत में, हम सभी अपनी मेज पर भोजन रखने की कोशिश कर रहे हैं....
    मुंह में पैसा नहीं...

  • @dhruvbhandari189
    @dhruvbhandari189 5 місяців тому +16

    विमल सागर सर्व गुण सम्पन्न है। में इसको अगर समाज के सामने मैं वो सबुत दे सकता हु यह अपने गुर्गों से लोफर वाली भाषा बुलवा कर डराता है धमकाता। फुहड़ता बुलवाता है अगर समाज इस पर कार्रवाई करने का मुझे आश्वासन दे। अगर में गलत हु तो मुझ पर कार्रवाई करें यह मेरी चुनौती है। मेरी कानुनी कार्यवाही चल रही है में तो इसे बैशरमी ही कहुंगा

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      इस फर्जी आचार्य को बोलो गुंडागर्दी हवाला मनी लांड्रिंग का धंधा छोड़े । समाज और धार्मिक मंच पर करोड़ों लूटकर उसीको बदनाम कर रहे हो।तेरे पास सफेद कपड़े नही हो तो दस हजार कमाकर खाने को औकात नही क्युकी तुम अनपढ़ हो, कामचोर हो, समाज का मुफ्त में लूटकर समाज के लोगो को ही मारने की धमकी , गुंडागर्दी करते हो। क्या हक है एक साधु को पैसे की बात करने का हक है ? शिक्षा तो है नही तुम्हारी दीक्षा में , सिर्फ भिक्षा के हकदार हो अब वह भी सीधे तरीके से रहो तो, पांच महाव्रत का प भी पता नहीं है। आगम का आ पता नही है।
      यह पैसे के लिए करोड़ों के हवाले के लिए तुमको धार्मिक मंच पर गंद फैलाने का अधिकार नही है। पहले थोड़ा आगम का ज्ञान तो लो। मदारी , मुजरा करने वाली की तरह भीड़ इक्कठा करके मोक्ष तो छोड़ो यही पर जेल में जाना पड़ेगा आसाराम की तरह , राम रहीम की तरह। समाज में कई लोगो को मारने की धमकी दे चुके हो और कई कानूनी शिकायते । तुम्हारे भाई के ऊपर भी कई एफआईआर है। अब तुम सोच लो , घर जाओ और पसीना बहाकर अपने रोटी का झुगाड़ करो। मुफ्त का बादाम का हलवा और न्यूजीलैंड के सेव, महंगे मेवे , पशु दूध और ३२०० रुपए का घी खाकर तुम्हारी वासना और अहंकार दोनो बढ़ गए है।

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому +2

      @@dhruvbhandari189 विमल सागर गाड़ियों में घूमता है , भव्य अपार्टमेंट में रहता हैं सुबह रोज बादाम का हलवा खाता है, विदेशी फ्रूट मंगवाता है करोड़ो का मालिक है काले धन का , आठ महीने अपनी फैक्ट्री चलाता है। हवाला , मनी लांड्रिंग, गुंडा गर्दी में लिप्त है इसके साथी सुरेश बागरेचा, धर्मेश रांका मनीष मुनुओत इनके हवाला करते है काले धन का।

    • @ratanlalmehta8806
      @ratanlalmehta8806 5 місяців тому

      ​@@ankj97tabhi sexi word use krta hai,orat baj bhi hai kya yeh gunda

    • @ratanlalmehta8806
      @ratanlalmehta8806 5 місяців тому +1

      orat baj bhi hai😢😢😢

    • @JAINTRUTH
      @JAINTRUTH 5 місяців тому +1

      ❓ *आचार्य विमल सागर जी का सत्य*
      🌷 *क्या आप जैन साधु कहलाने के योग्य है ?🌷*
      *~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
      १) क्या आपने नहीं कहा कि तामिलनाडु में जमीन के अंदर का पानी समाप्त हो जाएगा, अतः आप लोग तामिलनाडु छोड़कर राजस्थान और गुजरात चले जाओ ?
      २) क्या आपने नहीं कहा कि मंदिर में सुखे नारियल की जगह सचित्त नारियल (गिला) नारियल उपयोग करें ? क्या साधु सचित्त के उपयोग का समर्थन कर सकता है ?
      २) क्या आपने नहीं कहा कि जो मूर्ति पूजा नहीं करता है, वह मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकता है ?
      👉 क्या आप बताएंगे कि क्या मूर्ति पूजक साधु मूर्ति पूजा करते है ?
      👉 फिर आप उन स्थानकवासी , तेरापंथी - साधुओं के साथ प्रवचन में क्यों बैठते हो ? जिनका मोक्ष नहीं होगा उनको जैन धर्म में अभवी या मिथ्यात्वी कहते हैं। उनके साथ आप क्यों बैठते हैं ? यह कितना घोर पाप है ?
      ३) जैनों की संख्या के विषय में जो कुछ आपने कहा उसका विडियो संपूर्ण जैन समाज ने देखा। इससे आपका चौथा ब्रम्हचर्य व्रत ही खंडित होता है।
      👉 जैन साधु कैसे कह सकता है कि ज्यादा बच्चे पैदा करों। जैन धर्म में ब्रम्हचर्य की महिमा गाई जाती है और सभी साधु-साध्वी जैन श्रावक-श्राविकाओं ब्रम्हचर्य की मर्यादा करवाते हैं या जीवन भर का ब्रम्हचर्य पालने का नियम करवाते है।
      👉 आपने जो कुछ उस विडियो में कहा है, उसके कारण आप जैन साधु हो ही नहीं, फिर भी हम भोले-भाले जैन आपको आदर-सत्कार देते रहे और आपने सारे जैन समाज को आपने मूर्ख समझ लिया।
      👉शीतलनाथ जैन संघ को बदनाम करने के चक्कर में आप स्वयं ही बदनाम हो गए है।
      ३) आप इतने बड़े आचार्य है और आपकी सभा में बहुत बड़ी भीड़ आती है, फिर आपके प्रवचन से प्रभावित होकर आपके पास कितने अनुयायियों ने दीक्षा ली ? आपके कितने शिष्य है और उनके आपसे सांसारिक संबंध क्या है ? कृपया स्पष्ट करें।
      ५) भीड़ तो रास्ते पर मजमा लगाने वाले मदारी के खेल देखने के लिए भी इकट्ठी होती है, अतः आपकी तुलना किससे की जाय ?
      ५) आप जैसा धर्म द्रोही दुनिया में मिलना असम्भव है। जैन कुल में जन्म लेकर भी अपने पापों को छुपाने के लिए सभी जैन आचार्यों (मंदिर मार्गी सहित) को पद के लालची, समाज को भ्रमित करने वाले आदि अनेक उपमाओं से सम्मानित किया।
      ६) आपने शीतलनाथ जैन मंदिर के ट्रस्टियों पर जो आरोप लगाएं उसके उत्तर से आप तिलमिला गए है। इसलिए आप अंट-शंट बकवास कर रहे है।
      ७) आज तक आप अपने आप को सबसे पाक-साफ और सर्वश्रेष्ठ आचार्य बताते आए और भोले-भाले जैन आप को वैसा मानते भी थे।
      ✒️ परंतु आपकी सच्चाई सामने आने पर आप ओछी भाषा पर उतर आए हो, जो जैन साधु की भाषा हो ही नहीं सकती है।
      🌹 आपके ये कल्याण मित्र कौन है, किसी भी चातुर्मास में स्थानीय संघ सारी व्यवस्था करता है, फिर इन कल्याण मित्रों की क्या भूमिका है, स्पष्ट करें।
      ९) आपके अनुयायियों ने मुझे उठाने की धमकी दी थी ? ऐसा तो आप अनेको के साथ करते हो ? शायद धमकी देकर भोले-भाले जैनों धमकाना-डराना और अपने पापों पर पर्दा डालना, क्या आपकी परिभाषा में ऐसा जैन साधु होता है ?
      १०) क्या आपने सभी मंदिर मार्गी श्रावकों को मेरे से संबंध विच्छेद करने का फरमान जारी नहीं किया था ?
      ११) आप नहीं जानते कि मेरे पत्नी मंदिर मार्गी है और मेरी बहन का ससुराल मंदिर मार्गी है।
      ✒️आप जैसे संत समाज में फूट डालने का काम करते हैं।
      ✒️ आप सचित्त के, उपयोग, बच्चे पैदा करने का उपदेश, मोक्ष के प्रति आपकी धारणा, अन्य आचार्यों का अपमान और श्रावकों को डराने-धमकाने जैसे घृणित कार्य करने के कारण आप जैन आचार्य तो छोड़िए जैन श्रावक कहलाने के योग्य भी नहीं है।
      ✒️ रमेश मेहता जैन, सांगली,
      📞 7888183289/ 9699421009.

  • @ankj97
    @ankj97 5 місяців тому +7

    धन कथा , राज कथा , स्त्री कथावाचक चढ़ावाचार्य , झूठाचार्य विमल सागर को कोई जैन साधु साबित कर सके तो दस लाख रुपए का इनाम !

  • @Exmuslimm....
    @Exmuslimm.... 5 місяців тому +26

    अगर सभी के सभी ट्रस्टी गुरुजी के पास हर रोज जाते थे तो मनसुख जी आप इतना बड़ा आरोप लगाने से पहले 5-10 व्याख्यानो के फोटो भी नहीं ले आए की सभी व्याख्यानों में समस्त ट्रस्ट मंडल हाजिर था???
    अगर गुरुजी गलत ही थे तो अपने चालू चातुर्मास में उनको क्यों एक्सपोज नहीं किया??
    अगर गुरुदेव को ऐसा लगा कि आप ट्रस्टी भ्रष्ट हो तो एक आचार्य की जिम्मेदारी नहीं कि भ्रष्ट ट्रस्ट मंडल को बदल जाए??( जिन शासन के स्वामी गुरु भगवंत है नहीं की ट्रस्टी)
    वैसे भी क्रांतिकारी महापुरुषों को सबसे बड़ी चुनौती पुराने भ्रष्ट अग्रणी ही देते हैं।
    गुरुदेव जी जिन शासन में क्रांति लाने का जो कार्य करते हैं वह प्रवचन की पाट से बोलने का भी कलेजा और किसी में नहीं है।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      यह फर्जी आचार्य है। हवाला व्यापारी टैक्स चोर , देश द्रोही । धर्म का कुछ ज्ञान नही

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      इस फर्जी आचार्य को बोलो गुंडागर्दी हवाला मनी लांड्रिंग का धंधा छोड़े । समाज और धार्मिक मंच पर करोड़ों लूटकर उसीको बदनाम कर रहे हो।तेरे पास सफेद कपड़े नही हो तो दस हजार कमाकर खाने को औकात नही क्युकी तुम अनपढ़ हो, कामचोर हो, समाज का मुफ्त में लूटकर समाज के लोगो को ही मारने की धमकी , गुंडागर्दी करते हो। क्या हक है एक साधु को पैसे की बात करने का हक है ? शिक्षा तो है नही तुम्हारी दीक्षा में , सिर्फ भिक्षा के हकदार हो अब वह भी सीधे तरीके से रहो तो, पांच महाव्रत का प भी पता नहीं है। आगम का आ पता नही है।
      यह पैसे के लिए करोड़ों के हवाले के लिए तुमको धार्मिक मंच पर गंद फैलाने का अधिकार नही है। पहले थोड़ा आगम का ज्ञान तो लो। मदारी , मुजरा करने वाली की तरह भीड़ इक्कठा करके मोक्ष तो छोड़ो यही पर जेल में जाना पड़ेगा आसाराम की तरह , राम रहीम की तरह। समाज में कई लोगो को मारने की धमकी दे चुके हो और कई कानूनी शिकायते । तुम्हारे भाई के ऊपर भी कई एफआईआर है। अब तुम सोच लो , घर जाओ और पसीना बहाकर अपने रोटी का झुगाड़ करो। मुफ्त का बादाम का हलवा और न्यूजीलैंड के सेव, महंगे मेवे , पशु दूध और ३२०० रुपए का घी खाकर तुम्हारी वासना और अहंकार दोनो बढ़ गए है।

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      @@Exmuslimm.... विमल सागर गाड़ियों में घूमता है , भव्य अपार्टमेंट में रहता हैं सुबह रोज बादाम का हलवा खाता है, विदेशी फ्रूट मंगवाता है करोड़ो का मालिक है काले धन का , आठ महीने अपनी फैक्ट्री चलाता है। हवाला , मनी लांड्रिंग, गुंडा गर्दी में लिप्त है इसके साथी सुरेश बागरेचा, धर्मेश रांका मनीष मुनुओत इनके हवाला करते है काले धन का।

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      विमल सागर को गुजरात राजस्थान से तड़ीपार कर दिया है। अब वहां यह कभी चतुर्मास नही कर सकता किसी बड़े संघ के साथ। महाराष्ट्र में भी यह डरपोक घूस नही सकता । साई बाबा को बदनाम करने के बाद
      इसलिए यह फर्जी आचार्य सिर्फ दक्षिण में लोगो को मूर्ख बनाता है

    • @JAINTRUTH
      @JAINTRUTH 5 місяців тому +3

      ❓ *आचार्य विमल सागर जी का सत्य*
      🌷 *क्या आप जैन साधु कहलाने के योग्य है ?🌷*
      *~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
      १) क्या आपने नहीं कहा कि तामिलनाडु में जमीन के अंदर का पानी समाप्त हो जाएगा, अतः आप लोग तामिलनाडु छोड़कर राजस्थान और गुजरात चले जाओ ?
      २) क्या आपने नहीं कहा कि मंदिर में सुखे नारियल की जगह सचित्त नारियल (गिला) नारियल उपयोग करें ? क्या साधु सचित्त के उपयोग का समर्थन कर सकता है ?
      २) क्या आपने नहीं कहा कि जो मूर्ति पूजा नहीं करता है, वह मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकता है ?
      👉 क्या आप बताएंगे कि क्या मूर्ति पूजक साधु मूर्ति पूजा करते है ?
      👉 फिर आप उन स्थानकवासी , तेरापंथी - साधुओं के साथ प्रवचन में क्यों बैठते हो ? जिनका मोक्ष नहीं होगा उनको जैन धर्म में अभवी या मिथ्यात्वी कहते हैं। उनके साथ आप क्यों बैठते हैं ? यह कितना घोर पाप है ?
      ३) जैनों की संख्या के विषय में जो कुछ आपने कहा उसका विडियो संपूर्ण जैन समाज ने देखा। इससे आपका चौथा ब्रम्हचर्य व्रत ही खंडित होता है।
      👉 जैन साधु कैसे कह सकता है कि ज्यादा बच्चे पैदा करों। जैन धर्म में ब्रम्हचर्य की महिमा गाई जाती है और सभी साधु-साध्वी जैन श्रावक-श्राविकाओं ब्रम्हचर्य की मर्यादा करवाते हैं या जीवन भर का ब्रम्हचर्य पालने का नियम करवाते है।
      👉 आपने जो कुछ उस विडियो में कहा है, उसके कारण आप जैन साधु हो ही नहीं, फिर भी हम भोले-भाले जैन आपको आदर-सत्कार देते रहे और आपने सारे जैन समाज को आपने मूर्ख समझ लिया।
      👉शीतलनाथ जैन संघ को बदनाम करने के चक्कर में आप स्वयं ही बदनाम हो गए है।
      ३) आप इतने बड़े आचार्य है और आपकी सभा में बहुत बड़ी भीड़ आती है, फिर आपके प्रवचन से प्रभावित होकर आपके पास कितने अनुयायियों ने दीक्षा ली ? आपके कितने शिष्य है और उनके आपसे सांसारिक संबंध क्या है ? कृपया स्पष्ट करें।
      ५) भीड़ तो रास्ते पर मजमा लगाने वाले मदारी के खेल देखने के लिए भी इकट्ठी होती है, अतः आपकी तुलना किससे की जाय ?
      ५) आप जैसा धर्म द्रोही दुनिया में मिलना असम्भव है। जैन कुल में जन्म लेकर भी अपने पापों को छुपाने के लिए सभी जैन आचार्यों (मंदिर मार्गी सहित) को पद के लालची, समाज को भ्रमित करने वाले आदि अनेक उपमाओं से सम्मानित किया।
      ६) आपने शीतलनाथ जैन मंदिर के ट्रस्टियों पर जो आरोप लगाएं उसके उत्तर से आप तिलमिला गए है। इसलिए आप अंट-शंट बकवास कर रहे है।
      ७) आज तक आप अपने आप को सबसे पाक-साफ और सर्वश्रेष्ठ आचार्य बताते आए और भोले-भाले जैन आप को वैसा मानते भी थे।
      ✒️ परंतु आपकी सच्चाई सामने आने पर आप ओछी भाषा पर उतर आए हो, जो जैन साधु की भाषा हो ही नहीं सकती है।
      🌹 आपके ये कल्याण मित्र कौन है, किसी भी चातुर्मास में स्थानीय संघ सारी व्यवस्था करता है, फिर इन कल्याण मित्रों की क्या भूमिका है, स्पष्ट करें।
      ९) आपके अनुयायियों ने मुझे उठाने की धमकी दी थी ? ऐसा तो आप अनेको के साथ करते हो ? शायद धमकी देकर भोले-भाले जैनों धमकाना-डराना और अपने पापों पर पर्दा डालना, क्या आपकी परिभाषा में ऐसा जैन साधु होता है ?
      १०) क्या आपने सभी मंदिर मार्गी श्रावकों को मेरे से संबंध विच्छेद करने का फरमान जारी नहीं किया था ?
      ११) आप नहीं जानते कि मेरे पत्नी मंदिर मार्गी है और मेरी बहन का ससुराल मंदिर मार्गी है।
      ✒️आप जैसे संत समाज में फूट डालने का काम करते हैं।
      ✒️ आप सचित्त के, उपयोग, बच्चे पैदा करने का उपदेश, मोक्ष के प्रति आपकी धारणा, अन्य आचार्यों का अपमान और श्रावकों को डराने-धमकाने जैसे घृणित कार्य करने के कारण आप जैन आचार्य तो छोड़िए जैन श्रावक कहलाने के योग्य भी नहीं है।
      ✒️ रमेश मेहता जैन, सांगली,
      📞 7888183289/ 9699421009.

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 4 місяці тому +2

    50 करोड़ का मालिक है यह साधु । ऐसे कई करोड़पति साधु है , आसाराम है। बहुरूपिये से सावधान जो साधु भेष में भिक्षा के बजाय करोड़ो मांगते है

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +6

    सनम जी का वीडियो 48के महालक्ष्मी चैनल का 23के और आप के गुरु का केवल 23के । तुमारे गुरु को सब मालूम है। ट्रस्ट में अपने बंदों को दाल कर अपना ट्रस्ट बनाना था । "मंदिर" ट्रस्ट ने बनाया है। "भवन" ट्रस्ट ने बनाया है। आप के गुरु को किसने अधिकार दिया, कोन होते है मंदिर ट्रस्ट और चामराज पेट के श्रावक / श्राविका के बारे मे बोलने वाले। खाते समाज का, काम समाज आए, निंदा समाज की, ये किस गुरु को शोभा देता हे। ये धूरंधर सुरीश्वरजी के बारे मे आपमान जनक, अभद्र टिप्पणी कर चुके हे।

  • @nrit9205
    @nrit9205 4 місяці тому +3

    फर्जी आचार्य विमल सागर को कोई यह साबित कर दे कि यह गुणों से जैन साधु है तो उसको दस लाख का इनाम मिलेगा। है कोई ?

  • @bharatoswal644
    @bharatoswal644 5 місяців тому +5

    ये बात बिल्कुल गलत है. हमारे गाँव मे भी उनका चातुर्मास हुआ है. उन्होंने संघ का 25 साल पुराना हिसाब पूर्ण किया था. उन्होंने एक रुपया भी कभी आज दिन तक लिया नहीं है. या कहीं देने के लिए कहा नहीं.2005 मे चातुर्मास भी बहोत ऐतिहासिक चातुर्मास हुआ. आपने गलत बात को लोगों के सामने रखी है .ये जैन समाज के लिए कलंक है

    • @hasmukhshah2711
      @hasmukhshah2711 5 місяців тому

      @@bharatoswal644 2005 और 2023 के गुरु में बहोत अंतर है। आप सुनो और समझे।

  • @hiralaljain832
    @hiralaljain832 4 місяці тому +2

    ये सब कुछ ट्रस्ट के पद हैं। कुछ संत भले ही श्वेतांबर या दिगंबर हों, सभी पांच महाब्रत हैं तो संत होते समय लेते हैं लेकिन साधु समाचार का पालन नहीं करते। ट्रस्ट के अधिकारी ही जिम्मेदार हैं।

  • @Santosh-d4u
    @Santosh-d4u 5 місяців тому +4

    इतिहास गवाह हैं सीता जैसी महासति ने पूर्वभव मे साधु भगवंत पर (झठु आल) यानी झूठा आरोप लगाया था तो सीता जैसी महासति को भी १४ सालो की रखडपट्टी करनी पड़ी थी उस झूठे आरोप की वजह से तो आप और हम किस खेत की मूली हैं ?

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      विमल सागर चंद को कुछ समय के लिये अच्छी संस्था में भेजे जहां यह आगम का अध्ययन कर सके स्व आत्म कल्याण के लिए और जैन संस्कृति से परिचित हो सके.! हम इनके लिए ख़र्चे और धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था करा सकते है जयपुर में ! यह समाज के लिए उत्तम होगा क्युकी जैन धर्म मे अनुष्ठान, यज्ञ हवन तंत्र विद्या का महत्व नहीं है, इसको सम्यक मार्ग पर चलना उचित होगा
      इनका नंबर भेजिए

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 5 місяців тому +9

    हम विमल सागर के लिए आगम और जैन संस्कृति का ज्ञान पाने के लिए मदद कर सकते है! क्युकी इनके भाषणों में ज्ञान-विज्ञान और तथ्यों की जानकरी नहीं मिलती! विमल सागर जरूर ज्ञान पाने के हकदार है जो इनको परिवार की परिस्तिथियों की वज़ह से बचपन मे नही मिल पाया! .

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +4

    जीवदया के नाम पर, साधर्णिक के नाम पर , धर्म के नाम पर कोई भी पैसा विमल सागर / इसके रिश्तेदार सुरेश बागरेचा/ इसके फर्जी ट्रस्ट कल्याण मित्र वर्षा वास समिति को न दे
    अगर कुछ देना है तो अपने स्थानीय रजिस्टर्ड ट्रस्ट या मंदिर में दे या अपने हाथ से सही जगह दान धर्म करे।
    अगर या पैसा विमल सागर सुरेश बागरेचा को देंगे तो यह अधार्मिक कामों में उपयोग होगा, विमल सागर के पचास अजैन नौकरों को जायेगा , जो शराबी और व्यसनी है। बाकी विमल सागर खुद अपने घर भेजेगा

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +8

    सनम जी का वीडियो 55के महालक्ष्मी चैनल का 24के और आप के गुरु का 29के । तुमारे गुरु को सब मालूम है। ट्रस्ट में अपने बंदों को दाल कर अपना ट्रस्ट बनाना था । "मंदिर" ट्रस्ट ने बनाया है। "भवन" ट्रस्ट ने बनाया है। आप के गुरु को किसने अधिकार दिया, कोन होते है मंदिर ट्रस्ट और चामराज पेट के श्रावक / श्राविका के बारे मे बोलने वाले। खाते समाज का, काम समाज आए, निंदा समाज की, ये किस गुरु को शोभा देता हे। ये धूरंधर सुरीश्वरजी के बारे मे आपमान जनक, अभद्र टिप्पणी कर चुके हे।

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      हम विमल सागर के लिए आगम और जैन संस्कृति का ज्ञान पाने के लिए मदद कर सकते है! क्युकी इनके भाषणों में ज्ञान-विज्ञान और तथ्यों की जानकरी नहीं मिलती! विमल सागर जरूर ज्ञान पाने के हकदार है जो इनको परिवार की परिस्तिथियों की वज़ह से बचपन मे नही मिल पाया! .

  • @sureshjain6744
    @sureshjain6744 5 місяців тому +19

    जैन समाज बदनाम हो रहा है

    • @dhirajjain-f2f
      @dhirajjain-f2f 5 місяців тому +2

      bilkul sahi baat he, dono party ko aamne saamne bet kar solve karna chaiye, online media par solve nahi ho payega

    • @jaindimpy815
      @jaindimpy815 5 місяців тому +2

      @@dhirajjain-f2f@ yeah log ready nahi hai na aamna Samna ja kar baat karna ka liya
      Yeah khud badnam hona chata hai
      Aur jain acharya ka uppar galat galat bata Karka unko badnam kar raha hai

    • @Exmuslimm....
      @Exmuslimm.... 5 місяців тому

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      आसाराम जैसे धर्म समाज और देश को भी बदनाम करते है। विमल सागर का भी यही हाल है।

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      हम विमल सागर के लिए आगम और जैन संस्कृति का ज्ञान पाने के लिए मदद कर सकते है! क्युकी इनके भाषणों में ज्ञान-विज्ञान और तथ्यों की जानकरी नहीं मिलती! विमल सागर जरूर ज्ञान पाने के हकदार है जो इनको परिवार की परिस्तिथियों की वज़ह से बचपन मे नही मिल पाया! .

  • @mymrmanan754
    @mymrmanan754 5 місяців тому +15

    आप ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं आपको यह भी नहीं पता कि देव द्रव्य का पैसा कहा लगा और कहा नही लगाना... सारे आरोप झूठ निराधार है...

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 4 місяці тому +3

    Fake sadhus are now doing only business on the name of sanyam 😮

  • @nimajain8847
    @nimajain8847 5 місяців тому +4

    Mujhe to Jain samaj se itni nafrat ho gai kya poochho nahin hai Bus pura din paise dikhao paise dikhao

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 5 місяців тому +5

    साधु दूसरों की कमाई के करोड़ों रुपये के पीछे क्यों भागते है ? यह समझ मे नही आता!

    • @khushso
      @khushso 4 місяці тому

      Thoda acharya shree ji ka bhi sun le bhai.. ye trustee ki baat mai hi khot lag rahi hai...

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 4 місяці тому

      @@khushso इसको साधु साबित करो. इसको पैसे क्यूँ चाहिए? हर राज्य में tadipar क्यूँ है? साधु के कौन से गुण है? फर्जी है जेब कतरा, हर साल 10 करोड़ की लूट करता है

  • @DJain-oq7lc
    @DJain-oq7lc 5 місяців тому +4

    विमल सागर के खरीदे हुए गुरकों और अंधभक्तों से यह प्रश्न है कि इनके गैंग के ऊपर कई पुलिस केस क्यू है ? इसके भाई के ऊपर दस अपराधिक मुकद्दामे क्यू है ? इनके बाउंसर और ड्राइवर पर कई केस क्यू दर्ज है ?
    आसाराम की पंक्ति में खड़ा है

  • @dhruvbhandari189
    @dhruvbhandari189 5 місяців тому +8

    मे विमल सागर का गुंडा बैशरमी लोफर। होने का फुरफ समाज के सामने रखने को तैयार हु समाज मुझे लिखीत में आश्वशन दे अगर सही पाने पर इस पर जरूर कार्य वाही होगी। अगर मैं गलत हो गया हो उगा। तो मैरै पर समाज का जोभी कार्य वाही करेगा वो मे मानुगा। यह मेरी चूनोती है

    • @MrKaluvishal
      @MrKaluvishal 5 місяців тому +1

      पहले ठीक से लिखना तो सीख लो।

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      ​@@MrKaluvishalइस फर्जी आचार्य को बोलो गुंडागर्दी हवाला मनी लांड्रिंग का धंधा छोड़े । समाज और धार्मिक मंच पर करोड़ों लूटकर उसीको बदनाम कर रहे हो।तेरे पास सफेद कपड़े नही हो तो दस हजार कमाकर खाने को औकात नही क्युकी तुम अनपढ़ हो, कामचोर हो, समाज का मुफ्त में लूटकर समाज के लोगो को ही मारने की धमकी , गुंडागर्दी करते हो। क्या हक है एक साधु को पैसे की बात करने का हक है ? शिक्षा तो है नही तुम्हारी दीक्षा में , सिर्फ भिक्षा के हकदार हो अब वह भी सीधे तरीके से रहो तो, पांच महाव्रत का प भी पता नहीं है। आगम का आ पता नही है।
      यह पैसे के लिए करोड़ों के हवाले के लिए तुमको धार्मिक मंच पर गंद फैलाने का अधिकार नही है। पहले थोड़ा आगम का ज्ञान तो लो। मदारी , मुजरा करने वाली की तरह भीड़ इक्कठा करके मोक्ष तो छोड़ो यही पर जेल में जाना पड़ेगा आसाराम की तरह , राम रहीम की तरह। समाज में कई लोगो को मारने की धमकी दे चुके हो और कई कानूनी शिकायते । तुम्हारे भाई के ऊपर भी कई एफआईआर है। अब तुम सोच लो , घर जाओ और पसीना बहाकर अपने रोटी का झुगाड़ करो। मुफ्त का बादाम का हलवा और न्यूजीलैंड के सेव, महंगे मेवे , पशु दूध और ३२०० रुपए का घी खाकर तुम्हारी वासना और अहंकार दोनो बढ़ गए है।

    • @kamleshjain1915
      @kamleshjain1915 5 місяців тому +2

      इसका भाषण कभी सुना यह पैसों के अलावा दूसरी कोई बात ही नहीं करता है

    • @kamleshjain1915
      @kamleshjain1915 5 місяців тому +2

      हमारे यहां के चातुर्मास में के बाद मुझे भी मालूम हुआ था मगर मेरे को बोला गया कि किसी को बोलना मत

    • @bhartigudka3187
      @bhartigudka3187 5 місяців тому

      Kiski bat kar rahe hai?​@@kamleshjain1915

  • @simranjain4842
    @simranjain4842 5 місяців тому +5

    Yhe aadmi Jo kuch bhi bukk raha hai saar jhoot bukk raha hai. Itne bade aachariya k barre mai badi badi baate kar raha hai uthna bakwass aadmi hai .iski khudh ki hi Ek alag Kahani hai. Apni biwi hotte hue k bawajudh bhi Ek rakhel lakke ghumta hai.iski budhhi bhrasth hui hai saath hi iskke batte ki bhi budhhi bhrasth hai. Apne biwi aur bahu ko kisi se baat karne nai detta. Ek number ka sunkky aadmi hai.

  • @kalpeshhundia8269
    @kalpeshhundia8269 5 місяців тому +31

    जहा तक विमलसागरजी की बात है तो वह स्पष्टवादी है बिना सबूत तथ्यों के बात नहीं करते

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      गुंडा है , फर्जी ट्रस्ट बनाकर देश को समाज को करोड़ो का धोखा दे रहा है

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      यह आसाराम है जैनों का , बड़ा हवाला का कारोबारी ,टैक्स चोर और गुंडा गर्दी करने वाला। धर्म का आता पता नही । सिर्फ स्त्री कथा, धन कथा, राज कथा। इसको के जा किसी पंडित के पास , धर्म का कुछ पता नहीं। आचार्य पदवी भी फर्जी है।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@kalpeshhundia8269 विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      विमल सागर बहुत बड़ा धोखे बाज है , प्रतिक्रमण नही करता , सारे दिन पैसा पैसा , हाय पैसा, हाय चढ़ावा चढ़ावा। स्त्री कथा , धन कथा करता है, आगम का पता नही । साधु भेष में व्यवसायिक चतुर्मास करके हवाला व्यापारी बन गया है। वैसे अनपढ़ है । बाल ब्रह्मचारी कहता है लेकिन पुरुषत्व का ज्ञान देता है। चार महिने चतुर्मास और कलेक्शन फर्जी ट्रस्ट बनाकर , और आठ महीने ऐश , साधु भेष में बहुरूपिया , ठग

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      ua-cam.com/video/0RXG4ES6mpk/v-deo.htmlsi=ttW4nfucjwziQoN2
      यह एक और कांड इस बहुरूपिए साधु का । पूरा नंगा हो गया है करोड़ो के हवाले और धार्मिक मंच को व्यापार और व्यावसायिक चतुर्मास बना दिया है । साधु के गुण नही है। साधु को सिर्फ भिक्षा का अधिकार है। सारे जगह चढ़ावे चढ़ावे के पैसे लेकर ट्रस्टियों से झगड़ा कर के भाग जाता है। इसका अब हर शहर में बैन हो गया है। अब खुद के पैसे से चतुर्मास करवाता है। एक करोड़ का खर्चा करके दस करोड़ पैसे दान चढ़ावे, अनुष्ठान में बना देता हैं । व्यापारी है धोखेबाज है , टैक्स चोर है अपराधी है।😮

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +4

    " संघ को 55 / 60 की इंकम करवा के दि " !
    " कलंक लगाना आसान !
    मिठाना मुश्किल " !
    " संघ को बुलाएंगे नहीं " !
    " संघ से मीटिंग करेंगे नहीं " !
    " कुछ हिसाब, कुछ रसीद, पैसा कोन ले उड़ा, कुछ तो कहना बाकी होगा " !
    एक और वीडियो बनाओ, पूरा चामराजपेट, बैंगलोर देखने को आतुर है !

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@hasmukhshah2711 संघ को इनकम कराई , क्या तू अपने घर चल केर से पैसे लेकर आया था ? समाज का पैसा समाज में खर्च करने के बजाय तू हर साल १० करोड़ लेकर भागता है उठाईगीरा

  • @nehajain3260
    @nehajain3260 5 місяців тому +16

    संतो को बदनाम करने वाला जैन नही हो सकता ।ये जो अध्यक्ष है।मान का ,नाम का खुखा होगा ,संतो के उपर राज करणा चाहता होगा।संतो के सामने दाल नही गली होगी।तो संतो को बदनाम करना चाहता है।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      एक गुंडा , हवाला करने वाला जैन साधु नही हो सकता

    • @kamleshjain1915
      @kamleshjain1915 5 місяців тому +6

      यह संत ऐसा ही है इसके लिए

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +8

      फ्रॉड है , ठग है , गुंडा है , सिर्फ पैसा चाहिए बिना मेहनत के

    • @Sureshthakor981
      @Sureshthakor981 5 місяців тому

      @@kamleshjain1915 lagta he aap is munsukh ke dalal ho

    • @Sureshthakor981
      @Sureshthakor981 5 місяців тому +4

      @@DJain-oq7lc tu hai esa lag ra he

  • @nrit9205
    @nrit9205 4 місяці тому +2

    दीक्षा लेने के बाद किसी जैन साधु को न पैसे की बात करनी चाहिए , न पैसे की पंचायती करनी चाहिए। रखना तो दूर ।सिर्फ भिक्षा का ही हक है अगर संयम धर्म के मार्ग पर है तो । पैसे की बात करनी है तो अपनी दुकान चलाता चलकेर में। दीक्षा क्यू लेनी अगर पैसे चाहिए तो ।😮8

  • @DJain-oq7lc
    @DJain-oq7lc 5 місяців тому +4

    सिर्फ पैसा पैसा हाय पैसा , इतना लिखा दो , उतना लिखा दो । सिर्फ फर्जी ट्रस्ट की रसीद खोल कर बैठ जाता है टेबल लगाकर , लोगो को लूटने के लिए। हर चीज के चढ़ावे के पैसे लेकर फिर से है चीज को चार गुना दाम ने बेचता है।

  • @anilsanghvi641
    @anilsanghvi641 5 місяців тому +17

    आचार्य श्री पर मिथ्या आरोप लगा रहा है।शायद पूर्व चोमसे में ये शख्स अपनी स्वार्थ पूर्ति नहीं कर सके होगे।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      यह फर्जी साधु है हवाला , घोटाला और गुंडागर्दी में माहिर है

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      यह नकली आचार्य है। साबित करो कि यह जैन साधु है दस लाख का इनाम लो ।
      आसाराम की तरह गुंडा है , करोड़ों के उद्योग चलाता है। अब इसकी कहानी जेल में खत्म होगी । लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी पैसा देता है लोगो को डराने के लिए, सबूत पुलिस के पास है । अब यह तो नेपाल भागेगा या कानून को सजा पाएगा

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      @@anilsanghvi641 विमल सागर गाड़ियों में घूमता है , भव्य अपार्टमेंट में रहता हैं सुबह रोज बादाम का हलवा खाता है, विदेशी फ्रूट मंगवाता है करोड़ो का मालिक है काले धन का , आठ महीने अपनी फैक्ट्री चलाता है। हवाला , मनी लांड्रिंग, गुंडा गर्दी में लिप्त है इसके साथी सुरेश बागरेचा, धर्मेश रांका मनीष मुनुओत इनके हवाला करते है काले धन का।......

  • @seemamehta9965
    @seemamehta9965 5 місяців тому +9

    *हास्य 😂व्यंग*
    एक गली में आठ कुत्ते रहते थे उनका एक मालिक,मालिक कहता भौंको तो भौकत्ते अब आप सभी समझदार है तो सोचो मालिक कौन और कुत्ता कौन
    कोई अपने ऊपर ना लें
    ये हास्य 😁 व्यंग है

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      हम विमल सागर के लिए आगम और जैन संस्कृति का ज्ञान पाने के लिए मदद कर सकते है! क्युकी इनके भाषणों में ज्ञान-विज्ञान और तथ्यों की जानकरी नहीं मिलती! विमल सागर जरूर ज्ञान पाने के हकदार है जो इनको परिवार की परिस्तिथियों की वज़ह से बचपन मे नही मिल पाया! .

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      ua-cam.com/video/5aCOAnu9_Qg/v-deo.htmlsi=2ePRXnLF36XxpKDr
      @RJJAIN-r5v (विमल सागर) कुछ चार दिन से अजैन सेवकों bouncers, ड्राइवर, कैमरा man, मालिश करने वालों के फोन से लिखना बंद कर दिया?
      अब वो तुम्हारे फर्जी वकील धमकी देने वाले कहाँ गए theshilpajain और राजेश शाह ?
      Theshilpajain 100 केस ठोकने वाली housewife निकली और राजेश शाह बैंगलोर का चाय पत्ति का व्यापारी निकला !
      इतना घबराया क्यु है? दीक्षा लेकर अहंकार क्रोध, कपट, मान माया लोभ छोड़ा होता तो आज महावीर प्रभु के शासन की सेवा होती
      अभी भी वक़्त है गुंडागर्दी छोड़कर आगम सीख सकता है और उसके अनुरूप आत्म साधना! .
      इसकी जानकारी चाहिए तो बताना, वैसे भी तुम आगाम के पंडितों को करोड़ों रुपये दान करते हो तो तुमको सिखाने वाले खुशी से यह काम करेंगे! पैसे के लिये चेन्नई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरो मे भटकना बंद कर दे, आत्म कल्याण करना है तो एकांत में जाकर साधना कर जिसके लिए दीक्षा ली

  • @PriyaAshokJain
    @PriyaAshokJain 5 місяців тому +5

    ये ट्रस्टी झूठ बोल रहे हैं, महाराज जी के बारे मे
    इनको इस तरह नही बोलना चाहिए

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому +2

      यह फर्जी आचार्य है करोड़ों की thugi हर साल

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому +2

      यह फर्जी आचार्य है करोड़ों की thugi हर साल

    • @bhartigudka3187
      @bhartigudka3187 5 місяців тому +1

      ​@@ankj97sabut ke sath aa jao. Kisipe galat aarop lagane se pahele soch lo.

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      @@bhartigudka3187 @Sureshthakor981 इसको साधु साबित कर, दस लाख मिलेगा.
      अब हवाला , मनी लॉन्ड्रिंग गुंडागर्दी, टैक्स चोरी, मे अंदर जाएगा

  • @vikashrathore782
    @vikashrathore782 5 місяців тому +6

    आरोप लगाना सरल है पर सिद्ध करना मुश्किल होगा ,
    जब कर्म उदय मैं आयेंगे तब कैसे भुगतोगे , आपकी ये करतूतों से नास्तिक वादी मानसिकता ही उजागर हो रही है ,
    उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वैसा हो गया है ये , गुरु की चिता jada mat karo apni aatma ki karo to paar utar jaoge

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      चलो आरोप नही लगाते है, तुम इसके जैन साधु साबित करो और दस लाख इनाम पाओ

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      Vikas Rathore you are not Jain, looks like you are rajput, Send me your full name, address, phone number, will send you proof and also check who you are ? are you employee of Vimal Sagar ?

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      Vikash rathor tum rajput ho, jain kaise ho yah siddh karo . Baad me agli baar karmo ki baat karte hai. Also tell me how you are getting paid for your commission/ monthly salary ? which bank are you using ?

    • @ratanlalmehta8806
      @ratanlalmehta8806 5 місяців тому

      @@DJain-oq7lc yeh khud vimal sagar hi hai,language unhi ki hai🤣🤣🤣🤣🤣

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +2

      @@ratanlalmehta8806 यह भाषा इसी यशश्वी ओजस्वी आसाराम की ही है। कोई राजपूत तो ऐसा नही लिख सकता है । इस ग्रुप में यह अनपढ़ ओजस्वी चाचा अपने नौकरों के मोबाइल से अलग अलग समय पर लिखता है। कई नौकरों, सेवादारों के यूट्यूब अकाउंट तो २६ तारीख के बाद ही खुले है।

  • @Genevaclothing
    @Genevaclothing 5 місяців тому +1

    Ye bilkul galat bola ja raha hai. Hum guruji ke sath 2008 se judhe hue hai. Guruji ne humesha apna time samaj ke kalyaan ke liye time diya hai. Kabhi bhi koi paise hath main nhi liya hai aur na hi kisi se kabhi koi paise manga hai

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +5

    20.8.24 के ए बोल वचन का विडियो 30 के सुनकर
    सनमजी का 60 के,
    महालक्ष्मी चेनल का 25 के,
    कुल 115 के,
    पांच गुना करो 575 के,
    मतलब अब तक पांच लाख 75 हजार लोगो को यह बात पहुंच चुकी।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +1

      मनसुखजी ने कमीशन खोर बाबाओं की धोती ढीली करके रख दी। यह तो कमीशन ही नही पूरा का पूरा हड़प कर हिरियुर भाग गया था। थोड़ी देर जरूर हुई इस तड़ीपार को एक्सपोज करने में लेकिन दूध का दूध पानी का पानी हो गया और यह बहुरूपिया नंगा हो गया जो कई राज्यों से तड़ीपार है।

  • @deepakrsakariya
    @deepakrsakariya 5 місяців тому +7

    मैं गुरुजी को बहुत समय से जानता हूं। मनसुख भाई की बाते बिलकुल विपरित है। आपको एक पंच महाव्रत धारी साधु के बारे में गलत बोलने का कोई हक नही है। गुरुजी को तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा पर आपके आगे के भव जरूर बिगड़ जाएंगे।

    • @seemamehta9965
      @seemamehta9965 5 місяців тому +2

      आपने लिखने का कितना लिया
      😀😀😀

    • @hasmukhshah2711
      @hasmukhshah2711 5 місяців тому +2

      @@deepakrsakariya गुरु के पके सुधर जाएंगे, आप और आपके गुरु दोनो को नमन 🙏

    • @nrit9205
      @nrit9205 3 місяці тому

      देखो रात ने बंद कमरे में दो बजे तक क्या करते है ?

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +4

    विमल सागर का कल्याण मित्र संघ ३५० रुपए में चर्बी युक्त घी असली घी बताकर बेचता है।

    • @RJJAIN-r5v
      @RJJAIN-r5v 5 місяців тому

      Kisne kharide ??? Tune ??? Tere parivar ne ya rishtedar ne ??? Kisne??
      Nasha karna bandh Kar aur Asli duniya main...Khali pili udta teer kyu lena hai tujhe...shakal imagine karke bhi Taras aata hai tujpe

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      इंद्रमल बागरेचा पूरी रात सोशल मीडिया में अलग अलग नाम से हर जगह पोस्ट करता है । क्या इसलिए दीक्षा ली थी ? कभी मंदिर भी जाया कर। पैसे के लिए यज्ञ हवन, तंत्र मंत्र का धंधा छोड़ दें । जैन धर्म अध्यात्म का धर्म है न कि पैसा पैसा चढ़ावा, बोलिया। क्या पैसा लेकर जायेगा मोक्ष? अब तो उम्र हो गई है कुछ धर्म ध्यान कर ले । क्यू देश को समाज को धोखा देता है ? गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र से क्यू भगाया यह भी बता 😮

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      मनसुखजी ने कमीशन खोर बाबाओं की धोती ढीली करके रख दी। यह तो कमीशन ही नही पूरा का पूरा हड़प कर हिरियुर भाग गया था। थोड़ी देर जरूर हुई इस तड़ीपार को एक्सपोज करने में लेकिन दूध का दूध पानी का पानी हो गया और यह बहुरूपिया नंगा हो गया जो कई राज्यों से तड़ीपार है।

  • @nrit9205
    @nrit9205 4 місяці тому +3

    विमल सागर को आज दिन तक कोई साधु साबित नही कर पाया। एक अच्छा व्यापारी है सफेद कपड़ों में।

  • @dakshsisodiya5212
    @dakshsisodiya5212 5 місяців тому +13

    औकात कौड़ी की नहीं और आरोप करोड़ों के!

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      Enough research is done on vimal sagar his hawala gang . I think you need to familiarise and understand the truth. If you are not aware of facts and ignorant then no body can help . It is now more than a legal matter along with all his past criminal history coupled with money laundering and hawala. This is a fake monk in white dress and it is high time we quarantine such imposters. He is running a bogus trust without registration and without a bank account. It is complete fraudulent and illegal , besides he collects several lakhs from each donor totally in black . It is also that he is breaking law of land and indulged in mass cheating , tax evasion while hatching criminal conspiracy on the members of society using his private goon army

    • @kamleshjain1915
      @kamleshjain1915 5 місяців тому +7

      आरोप बिल्कुल सही है

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      हवाला व्यापारी है विमल सागर और फर्जी आचार्य। पंच महाव्रत का पता नही। किसने इस ठग को साधु बना दिया ?

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      एक अनपढ़ साधु फर्जी आचार्य पदवी, करोड़ों बना रहा है! रोजगार करे तो 10000 कमाने की औकात नहीं इस thug की

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@dakshsisodiya5212 विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +4

    बाकी 148 दिन में कुछ नही मिला क्या !
    कितना आया, किसने लिया, किसको पहुंचा !
    कुछ तो सत्य कथा, वचन का विडियो का इंतजार रहेगा।

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +6

    20.8.24 में ये गुरु नही बोला होता तो और वीडियो बनाके अपने यूट्यूब में बैंगलोर के बारे मे नही डाला होता तो शायद महालक्ष्मी चैनल और ये सनम जी का इंटरव्यू नहीं आता । और जानकारी के लिए मंदिर ट्रस्ट को मिलो । मंदिर ट्रस्ट कही भाग कर जाने वाले नही है।

  • @girishkochar88
    @girishkochar88 5 місяців тому +5

    आचार्य विमल सागर जी गुरुदेव जैन समाज के बडे गुरू है।गुरुदेव कभी भी ऐसा नाही कर सकते।।।आप सब लोग झूठ बोल रहे है

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      अभी इस आसाराम को भी जेल जाना है करोड़ो की टैक्स चोरी , हवाला , गुंडागर्दी

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      यह नकली आचार्य है। साबित करो कि यह जैन साधु है दस लाख का इनाम लो ।
      आसाराम की तरह गुंडा है , करोड़ों के उद्योग चलाता है। अब इसकी कहानी जेल में खत्म होगी । लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी पैसा देता है लोगो को डराने के लिए, सबूत पुलिस के पास है । अब यह तो नेपाल भागेगा या कानून को सजा पाएगा😮

  • @bharatoswal8177
    @bharatoswal8177 5 місяців тому +18

    आप सब जूठ बोल रहे हो, एक साल से ये मामला चल रहा है, आप अब अभी वीडियो बना रहे हो, इतने दिन आप क्या सो रहे थे क्या

    • @DIGITALFIRSTNEWS
      @DIGITALFIRSTNEWS  5 місяців тому +2

      अगर आप जागे हुए थे तो अब तक आप समाधान करवा देते...

    • @bittumaloo9469
      @bittumaloo9469 5 місяців тому +1

      ​@@DIGITALFIRSTNEWS
      Samadhan ka naam pe
      False & Misleading video publish na kare.

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      यह साधु अपराधो में लिप्त है । गुंडा गर्दी हवाला , ठगना यही काम है। इसको साधु साबित करो और मोटा इनाम पाओ, नही तो इसको घर भेजो

    • @ramjha4078
      @ramjha4078 5 місяців тому +2

      ​@@DIGITALFIRSTNEWS aap kyu trusti ke behalf me reply kar rahe hai.
      Aap ko trusti ne kharid lliya hai kay?

    • @TeraKauf
      @TeraKauf 5 місяців тому

      @@adajain3159tera kaam kar sala bena Kuch jana maat bhok

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +6

    जिस प्रकार थर्मामीटर हमें शरीर के तापमान की सूचना देता है उसी तरह हमारी बातचीत, व्यवहार और आचरण दर्शाते हैं कि हमारे अंदर सांसारिकता का ज्वर कितना तीव्र और जलाने वाला है
    जब द्वेष, घृणा, अहंकार जैसे मनोभाव हमारे अंदर अपना घर बना लेते हैं तो हमारी उपस्थिति और शारीरिक भाषा आभास करा ही देती कि हम कितनी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं
    फिर इन भयंकर रोगों के तापमान को विनम्रता, क्षमा, सहयोग जैसे भावों से ही शीघ्रता से नियंत्रित किया जाना ही एकमात्र उपचार है अन्यथा ये असाध्य रोग बनकर हमारे जीवित रहते हुए भी सामाजिक जगत में हमारे प्राण हर लेंगे

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 5 місяців тому +3

    अगर ऐसे कुकर्म करने वाल संतों पर जैन समाज चुप रहेगी कठोर कार्यवाही नहीं करेगी तो पहले से ही जैन समाज ऐसे कुकर्मों मैं बदनाम हो चुकी है।ऐसे चुप रहेतो कुकर्मियों, गाली गलौज कर अभदृ भाषा बोलने वालों को बढ़ावा मिलेगा।

    • @prakashbagrecha562
      @prakashbagrecha562 5 місяців тому

      JainlogO aainda chadava laenaesar pahaelae sochana bad mae laena kahi aapka paiss kahigalath hasth mar na jaayae waste of money math karna yar badar marajh hai yae chotar matsjh hai yarsa sochkae chaturmass karatae tabhi yaesi ghtsna hoti hai

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +10

    शीतल नाथ मंदिर ट्रस्ट मे 2023 के चौमासा में 21 ट्रस्टी थे । इलेक्शन के बाद नए ट्रस्टी जुड़े है अब 44 ट्रस्टी है। और जानकारी के लिए आकार मंदिर ट्रस्ट वालो से मिलो। मंदिर ट्रस्ट का ऑफिस हे। जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।

    • @seemamehta9965
      @seemamehta9965 5 місяців тому

      🙏🙏🙏

    • @Sureshthakor981
      @Sureshthakor981 5 місяців тому +1

      आपने पैसे लेकर आपके ही संबंधियों को ट्रस्टी बनाया है , जिनको आप अब तक चोर ,बेईमान , लुच्चा करते थे उनको भी राजनीति खेलते हुए ट्रस्टी बना दिया , आपके वोट बनाने के लिए , दिल्ली से भी गंदी राजनीति आप लोग ही खेल रहे हो

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +1

      @@Sureshthakor981 फोटोग्राफर चल भाग , तुम इधर क्या कर रहे हो या विमल सागर तुम्हारे फोन से लिख रहा है ?

  • @HimenKatija-tf6ty
    @HimenKatija-tf6ty 5 місяців тому +35

    ये मनसुख तो बहुत बड़ा स्मगलर हैं , सबको डराना , धमकाना और पैसा कमाना ये ही इसका धंधा है , इसकी दाल गुरुदेव के सामने गली नही इसलिए भोकता हैं , सच्चा ईमानदार है तो गुरुदेव के पास जाना ही इसने बंद क्यों किया और पूरा समाज गुरुदेव के साथ है।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@HimenKatija-tf6ty विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +3

      @@HimenKatija-tf6ty आसाराम के भक्त भी तुम्हारे जैसे पैदल होते है

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +4

      @@HimenKatija-tf6ty तुम विमल सागर हवाला गिरोह के ड्राइवर हो या बाउंसर ?

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@HimenKatija-tf6ty तू तो बिमल सागर के लिए गुंडा गर्दी करता है अर्जुन कटीजा। अच्छा है विमल सागर के लिए ट्रॉलिंग कर रहा है।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

  • @nikhilshah7758
    @nikhilshah7758 5 місяців тому +3

    There should be a neutral way to look into this matter, this sadhu us not like other sadhus ,he is completely psycho ,i got call from him just for forwarding a whatsapp message

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому +1

      Share their number who threatened you. Keep screenshots , recordings wherever possible

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      I got several threats from gangsters and his own bouncers several times since 2022.
      He is very dangerous, self-proclaimed Acharya godmen etc, more dangerous than Asaram, ram rahim, nityanand and rampal

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      मनसुखजी ने कमीशन खोर बाबाओं की धोती ढीली करके रख दी। यह तो कमीशन ही नही पूरा का पूरा हड़प कर हिरियुर भाग गया था। थोड़ी देर जरूर हुई इस तड़ीपार को एक्सपोज करने में लेकिन दूध का दूध पानी का पानी हो गया और यह बहुरूपिया नंगा हो गया जो कई राज्यों से तड़ीपार है।

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 4 місяці тому +2

    एक पाँच महा व्रत धारी पैसे की बात नही करेगा ! सिर्फ समाज, संघ, व्यापारी ही पैसे का काम करेगा

  • @Filmoorkb123
    @Filmoorkb123 5 місяців тому +14

    AAP sab chor ha. Ek sadhu ko is tarah badnaam nahi kiya ja sakta. Pura trustee ek din nilam ho jayega. Yaad rakhna

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +1

      @@Filmoorkb123 विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +1

      @@Filmoorkb123 विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому +3

      @@Filmoorkb123 asaram के भक्त एक अपराधी को भी गुरु मानते है

    • @omvirprintopack8868
      @omvirprintopack8868 5 місяців тому

      ​@@ankj97tu nachaniya jain Dharma kya jane .nachna Sikh

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      विमल सागर को गुजरात राजस्थान से तड़ीपार कर दिया है। अब वहां यह कभी चतुर्मास नही कर सकता किसी बड़े संघ के साथ। महाराष्ट्र में भी यह डरपोक घूस नही सकता । साई बाबा को बदनाम करने के बाद
      इसलिए यह फर्जी आचार्य सिर्फ दक्षिण में लोगो को मूर्ख बनाता है

  • @VISHNUCHAITANYA-o6k
    @VISHNUCHAITANYA-o6k 4 місяці тому +2

    यह सब पैसे की लड़ाई है ,,पैसेका झगड़ा है ,,,धर्म कर्म,,,ज्ञान मोक्ष की बात नही है ,,,,

  • @aalokjainhirawat4845
    @aalokjainhirawat4845 5 місяців тому +8

    जिसकी भाषा में संयम नही वो संत नही !
    हम श्रावक बेवकूफ बन रहे है या नाम दाम के लिए हम भी सहभागी बन रहे है !
    अपराध होता रहा व श्रावक समाज तमाशा देखता रहा !
    ये लड पडे तब समाज को सच्चाई पता चल रही है !

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      This self styled, self proclaimed godman is indulged in multi crore money laundering racket involving his brothers, nephews and close relatives and friends streched over Surat, Chalkere, Bhayender , Siwana, Hiriyur, Bangalore, Ahmedabad and more, He is paying nearly 20 bouncers and gangsters who are also in to illegal collection of pledged money for donation, using a fake trust which doesn't have any govt recognition and has no bank accounts. All the transactions are carried out using piece of paper with no valid address, phone or location. This constitutes to massive financial crimes coupled with criminal consipiracy, This godman vimal sagar aka indramal bagrecha has threatened to murder few people, He did same in past but did not succeed , He is also using political goons to carry out illegal money laundering network, Beware of this self -styled godman, who will be soon investigated by police and investigating agencies for various financial crimes and criminal acts.

  • @abhianvjain00
    @abhianvjain00 5 місяців тому +8

    After listening to both parts i feel gurudev is right 100% ...President of trust mandal is wrong

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 5 місяців тому +3

    विमल सागर को पैसे क्यूँ चाहिये? अगर साधु हैं तो सिर्फ़ भिक्षा मिल सकती हैं!

  • @DJain-oq7lc
    @DJain-oq7lc 5 місяців тому +8

    आज विमल सागर , राहुल ओसवाल, धर्मेश रांका की भाड़े की सोशल मीडिया ट्रोल टीम ने लाखो रूपये खर्च करके कितने ही अजैनों को रोजगार दिया। कई महिलाओं को ट्रोलिंग पर लगाया। क्या यह सब करके विमल सागर आत्मकल्याण करेगा या आसाराम बनेगा ?

    • @theshilpajain
      @theshilpajain 5 місяців тому

      @@DJain-oq7lc fake id tumari hai sacche ho to dp lagao samne aao mahilaye trolling ke liye nahin apne dharm ki raksha ke liye khadi hain apne guru ke upar ek tinke jitni bhi aanch nahin aane denge jarurat padi to bangalore ke sheetal nath mandir ke sabhi trustee katghare me honge gurudev par jhuthe aarop lagakar koi bach nahin payega ye nishchit tum jaise mudhmati guru ki mahima aur jain dharam ko kya samjhenge

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +4

      ​@@theshilpajain the shilpa jain how much are you getting paid for trolling ? I see many fake UA-cam accounts on UA-cam are created by vimal Sagar since 27th August 2024.

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +5

      ​@@theshilpajain इस विमल सागर नाम के गुंडे से तुम्हें क्या मिलेगा। बचा लो इस जैनों के आसाराम को , इसके ऊपर पहले से ही कई पुलिस शिकायते दायर है और जांच एजेंसियां भी अपना काम करेगी । आप इस आसाराम का साथ देकर समाज द्रोह ही नही देश द्रोह भी कर रहे हो। मेरा सुझाव है विमल सागर को आगम के विद्यालय में भेजे दो साल कपड़े पहनाकर और कुछ जैन धर्म का ज्ञान ले। नही तो पैसा पैसा करते हुए ऐसे ही चला जायेगा सलाखों के पीछे 😊

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +6

      ​@@theshilpajainthe शिल्पा जी पहले हिंदी लिखना तो सिख लो या अंग्रेजी , जिससे अपने सभ्यता , संस्कृति को उसका आदर मिल सके । हंगरेजी में लिख कर उनके अंधभक्त बनकर क्या साबित करोगे ? आसाराम के भी आप जैसे बहुत भक्त थे

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +6

      ​@@theshilpajainशिल्पाजी कटघरे में किसी सम्मानित लोगो को बाद में खड़े करना। पहले विमल सागर बनाम इंद्रमल बागरेचा को मंदिर जाना सिखाओ , प्रतिक्रमण सिखाओ, वैसे पंच महाव्रत का तो इसको पता नही। बचपन में स्कूल नही गया। ज्ञान का अभाव है । सिर्फ पैसे के लिए चिल्लम चिली करना इसका धर्म बम गया है। और मेरे यूट्यूब अव्वाउंट पर कमेंट करने के पहले यह बात कानूनी समझ लो, तुम्हारा कोई भी गलत कदम , विमल सागर की धमकियां यह सब आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है कानूनी रूप से। इसलिए कृपा ध्यान रखे

  • @KhushJain-d2j
    @KhushJain-d2j 5 місяців тому +4

    Vimal Sagar ji gurudev Jain dharam ki aan baan aur shaan hai aur is tarah se jo bhi jhooti baate bol rahe ho woh sab galat hai aap Jain nahi hai gurudev ko Jain caste ke alawa bhi kahi log apna idol manate hai aur aise gurudev ke baare main galat bol rahe ho abhi bhi time hai mansukh ji maafi maang kar apni galti Maan lo nahi toh bhagwan ke ghar der hai ander nahi hai aur gurudev vimal Sagar ji ek dam sahi hai aur Satya pareshan ho sakta hai lekin haar nahi sakta 14:17

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 3 місяці тому

      गुंडे हवाला करने वाले को गुरु समझते हो ? फिर तो आसाराम भी आन बान शान है देश की 😮

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 17 днів тому

      Fraud sadhu, running after money .not related to any spiritual path

  • @rajmaljain6515
    @rajmaljain6515 5 місяців тому +28

    विमल सागर सुरीश्वर जी मारासाहेब सही है जय महावीर

    • @Exmuslimm....
      @Exmuslimm.... 5 місяців тому +1

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +3

      Fraud monk

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      इस फर्जी आचार्य को बोलो गुंडागर्दी हवाला मनी लांड्रिंग का धंधा छोड़े । समाज और धार्मिक मंच पर करोड़ों लूटकर उसीको बदनाम कर रहे हो।तेरे पास सफेद कपड़े नही हो तो दस हजार कमाकर खाने को औकात नही क्युकी तुम अनपढ़ हो, कामचोर हो, समाज का मुफ्त में लूटकर समाज के लोगो को ही मारने की धमकी , गुंडागर्दी करते हो। क्या हक है एक साधु को पैसे की बात करने का हक है ? शिक्षा तो है नही तुम्हारी दीक्षा में , सिर्फ भिक्षा के हकदार हो अब वह भी सीधे तरीके से रहो तो, पांच महाव्रत का प भी पता नहीं है। आगम का आ पता नही है।
      यह पैसे के लिए करोड़ों के हवाले के लिए तुमको धार्मिक मंच पर गंद फैलाने का अधिकार नही है। पहले थोड़ा आगम का ज्ञान तो लो। मदारी , मुजरा करने वाली की तरह भीड़ इक्कठा करके मोक्ष तो छोड़ो यही पर जेल में जाना पड़ेगा आसाराम की तरह , राम रहीम की तरह। समाज में कई लोगो को मारने की धमकी दे चुके हो और कई कानूनी शिकायते । तुम्हारे भाई के ऊपर भी कई एफआईआर है। अब तुम सोच लो , घर जाओ और पसीना बहाकर अपने रोटी का झुगाड़ करो। मुफ्त का बादाम का हलवा और न्यूजीलैंड के सेव, महंगे मेवे , पशु दूध और ३२०० रुपए का घी खाकर तुम्हारी वासना और अहंकार दोनो बढ़ गए है।

    • @kamleshjain1915
      @kamleshjain1915 5 місяців тому +3

      मुझे इसके बारे में पहले से मालूम था

    • @tirthgandhi7916
      @tirthgandhi7916 5 місяців тому +4

      Mahan acharya Vimalsagarsuri sahi hai

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +3

    विमल सागर देश के सब बड़े संघों से बाहर निकाल दिया गया। दावणगेरे में तो इसको धक्का मारकर बाहर किया गया। इसी तरह गुजरात , राजस्थान महाराष्ट्र से तड़ीपार है। इन राज्यों में कभी आने दिया जाएगा साधु भेष में । हां अगर धोती कुर्ता पायजामा पहनकर जाए तो शायद मुमकिन है। इसका भाई महेंद्र भी सिवाना, hiriyur से तड़ीपार है

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +3

    वीर प्रभु ने संघ की स्थापना की और उसे 25 वे तीर्थांकर की पदवी दी। उसी संघ के विमलजी अपने ही मां बाप समान श्रावक श्राविका को "भीख मांग ने वाले जमात" की उपमा दी।
    शीतल नाथ ट्रस्ट मंडल को आचार्यों की प्रवर समिति या विमलजी के गुरु को लिखना चाहिए ।
    आचार्यों की प्रवर समिति या विमलजी के गुरु को स्व संज्ञान लेके, इस मामले मे, कार्य समिति स्थापित कर पूरी जानकारी के बाद इस में दिशा निर्देश देने चाहिए।
    अपनी मनमानी टिपणी का, भाषा का, व्यवहार का, सब को अधिकार है लेकिन सब को जैन धर्म को मानन और जानना जरूरी है, समाधान संवाद से ही संभव है।

  • @vipuljain9983
    @vipuljain9983 5 місяців тому +1

    Fake news….this person should be punished and dont have rights to tll anythings on our guru

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 5 місяців тому +3

    ua-cam.com/video/mLJbmuhktOo/v-deo.htmlfeature=shared
    *एक और विवादास्पद वीडियो विमल सागर का*
    *जो हर समय खुद को महान बनाने के चक्कर में गलत तरीकों का इस्तेमाल करता है। इनके लिए संयम आत्मकल्याण , साधना जैसा कोई शब्द ही नहीं हैं । इन सबको खूंटी पर टांग कर सिर्फ पैसा पैसा , चढ़ावा, बोलियां। मेरा पैसा भी मेरा पैसा , तेरा पैसा भी मेरा पैसा , समाज का पैसा भी मेरा । इसकी इस सोच ने जैन धर्म पर बहुत बड़ा कलंक लगाया है। महावीर के सिद्धांतो को अपमानित किया हैं । इसको जितना जल्दी कपड़े। पहनाकर घर भेजे उतना बेहतर होगा।*

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      विमल सगर किस गाड़ी में बैठकर यशवंतपूरा से रात मे ही hiriyur भागा था? फ़िर दावणगेरे से मैसूर कौनसी बंद गाड़ी में भागा था? इसका ड्राइवर कौन था! इस जानकारी के लिए बने रहे! ( 2024 में)

  • @kishormaljain7426
    @kishormaljain7426 5 місяців тому +8

    ऐसे विषयों का आचार्य श्री के साथ बैठ कर चर्चा करके मतभिन्नता को दूर करना चाहिए,
    सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाना और गंभीर आरोप लगाना समाज हित में नही है।
    ऐसे प्रयासों का धृढ़ता पूर्वक खंडन करना चाहिए

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      यह किसके साथ बैठने लायक है अहंकारी साधु ?

  • @tirthgandhi7916
    @tirthgandhi7916 5 місяців тому +12

    Mahan acharya Vimalsagarsuri maharaj sahi hai❤❤❤ Jay Jinshashan Jay Mahaveer

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@tirthgandhi7916 विमल सागर बहुत बड़ा धोखे बाज है , प्रतिक्रमण नही करता , सारे दिन पैसा पैसा , हाय पैसा, हाय चढ़ावा चढ़ावा। स्त्री कथा , धन कथा करता है, आगम का पता नही । साधु भेष में व्यवसायिक चतुर्मास करके हवाला व्यापारी बन गया है। वैसे अनपढ़ है । बाल ब्रह्मचारी कहता है लेकिन पुरुषत्व का ज्ञान देता है। चार महिने चतुर्मास और कलेक्शन फर्जी ट्रस्ट बनाकर , और आठ महीने ऐश , साधु भेष में बहुरूपिया , ठग

  • @sureshostwal3700
    @sureshostwal3700 5 місяців тому +2

    यह गलत पचार कर रहा है आचार्य भगवत सब जगह। ऐसे अनुष्ठान होते तो वहा पर ही पैसे लेते 150 रू क्या आता है यह गलत पचार कर के जनता गुमराह कर है

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому +1

      विमल सागर गाड़ियों में घूमता है , भव्य अपार्टमेंट में रहता हैं सुबह रोज बादाम का हलवा खाता है, विदेशी फ्रूट मंगवाता है करोड़ो का मालिक है काले धन का , आठ महीने अपनी फैक्ट्री चलाता है। हवाला , मनी लांड्रिंग, गुंडा गर्दी में लिप्त है इसके साथी सुरेश बागरेचा, धर्मेश रांका मनीष मुनुओत इनके हवाला करते है काले धन का।

  • @mukeshranka169
    @mukeshranka169 5 місяців тому +5

    आचार्य भगवन श्री विमल सागर जी महाराज कटु सत्य प्रामाणिकता के साथ बता रहे हैं । समाज के चंद ठेकेदार जिनको अपनी व्यक्तिगत राजनीति चलानी है वे चंद लोग आचार्य की कथनी पर उंगलियां उठा रहे हैं । संत कभी झुठ नहीं बोलते ।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +1

      कृपया यह बताए इनको आचार्य की पदवी कब कैसे और कहां मिली ?
      इनकी आचार्य पदवी और ब्रम्चार्य दोनो शक के दायरे में है। अपरिग्रह , अचोर्या, अहिंसा का व्रत तो शुरू से ही खंडन कर दिया था।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +1

      आसाराम के भक्त भी यही संवाद करते थे

  • @birenpatel3625
    @birenpatel3625 5 місяців тому +1

    आचार्य विमलसागरजी को बदनाम करने का षड्यंत्र लग रहा है। गुरुजी को ३० साल से जानते है हम। साधु को बदनाम करने वाला जैन नहीं हो सकता और अध्यक्ष तो रहे ही नहीं सकता है।

  • @sureshjain6744
    @sureshjain6744 5 місяців тому +10

    साधुमराज 50 हजार rs किधर से साधु मारेसाब किधर से देंगे ये सरा सर झूठ है

    • @dhirajjain-f2f
      @dhirajjain-f2f 5 місяців тому

      sahi baat he, par daave ke saath gurudev ne kaha tha ki we rent denge.

    • @Exmuslimm....
      @Exmuslimm.... 5 місяців тому

    • @bhaveshsonigara4436
      @bhaveshsonigara4436 5 місяців тому +2

      अच्छा तो आपको किराया नहीं मिला इसलिए आप महाराज साहेबजी को बदनाम कर रहे हो।।

  • @sumitjain99
    @sumitjain99 5 місяців тому +1

    आप पैसों के भूखे हों, आप झूठे हों, आप की मनमानी सब जगह चलती हैं और यह नहीं चली तो आप गुरुदेव पर कुछ भी आरोप लगा रहे हों। आप एक अध्यक्ष पद की गरिमा भूल रहे हों के गुरुदेव से कैसे बात करते हैं, आपको तत्काल से अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए अगर थोड़ी भी शर्म बच्ची हुए हो। भगवान आपको इस उम्र में भी सदबुद्धि दें।🙏🙏 #आपजैननहींहोसकते!!

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +3

    Rain Drops May Be Little In Shape & Size, But..Their Continuous Fall Makes A River Overflow, Likewise..Small Consistent Efforts Makes Massive Changes....

  • @nrit9205
    @nrit9205 4 місяці тому +2

    बंगलौर के समतसरी २०२३ के प्रतिक्रमण में १८ लाख से ज्यादा काला धन इक्कठा किया था वह कोई भी आगम के पंडितो को भेजा है ? या इसमें भी झूठ ? पैसे के लिए एक साधु इतना गिर सकता है ? कहता है संघ को पैसे की जरूरत नही ? क्यू ? ठीक है लेकिन साधु को करोड़ों क्यू चाहिए ?

  • @ibsantoshmehta4471
    @ibsantoshmehta4471 5 місяців тому +3

    Yeh sab guruji ke bare mein galat bola jaa raha hai mein guruji ko bachpan se janti hoon guruji ek sache sadhu hai jo sarv pratham dev guru aur dharm ko rakhte hai aur itne saalo se ae chaturmas karate aa rahe hai isiliye jo kuch bhi video mein bola jaa raha hai wo galat hai

  • @chiragjain2674
    @chiragjain2674 5 місяців тому +1

    विमलसागरजी गुरुजी के मन्न में कोई भी कपट नहीं है। जो उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे है वह झूट को किसी भी रूप में सही साबित करने की कोशिश कर रहे है। कृपया करके इस वीडियो सही ना समझे

  • @MukeshMehta-u1e
    @MukeshMehta-u1e 5 місяців тому +2

    आचार्य भगवंत श्री पद्यसागरजी के प्रिय शिष्य रत्न राजा महाराज बेंगलोर जैन संघ श्री शीतलनाथ जैन संघ मै बिराजित है राजा महाराज के सानिध्य में चातुर्मास बहुत ही शांतिपुर्ण जप,तप,धर्म आराधना से भरपूर चल रही है विशेष जैन समाज संघ संस्थाओं को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री राजा महाराज के अगले 5 चातुर्मास 2029 तक बेंगलोर मै होना निश्चित हुए हैं ये बेंगलोर शहर के लिए खुशी एवं हर्ष के समान है
    🙏🙏🙏

  • @poojajain9284
    @poojajain9284 5 місяців тому +7

    This is fake news, mai acharya shri ji ko pichle 6-7 saalon se janti hu. Unhone hmesha samaj k hit mein hi kaha hai, vo kabhi aisa nahi kr sakte ye jo bhi trusty log bol rahe hai ye sab galat hai. Jai gurudev jai jinshashan 😊

    • @handsomeheart2000
      @handsomeheart2000 5 місяців тому

      Agree, he is a true gem a very honest person who doesn't believe in creating a big name for himself or just is partial to rich, a very honest person with great values and sense of equality

  • @kishormaljain7426
    @kishormaljain7426 5 місяців тому +15

    मुझे तो इस ट्रस्टी पर ही शंका हो रही है,इसे आज 12महीने के बाद हिसाब याद आया है, इतने महीने क्या घर पे नींद ले रहा था! और ट्रस्टी को कोई डाउट था तो सीधे आचार्य श्री जी से बात करनी चाहिए थी, मीडिया में नाटक क्यों कर रहा है

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому +3

      आसाराम के भक्त भी आपकी तरह मासूम है

    • @hasmukhshah2711
      @hasmukhshah2711 5 місяців тому

      ua-cam.com/video/0RXG4ES6mpk/v-deo.htmlsi=o69cBIQ5o865DwUS

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      नकली साधु है , हवाला व्यापारी है और अब इसको टैक्स चोरी और अन्य अपराधो के लिए जैल जाना होगा कानूनी तौर पर। पचास करोड़ गबन किए। हर शहर में ट्रस्टियों से लड़ाई की और इसको भगाया गया

  • @jainrevolution7865
    @jainrevolution7865 5 місяців тому +4

    साधु के भेष में व्यभिचारी, व्यापारी!

  • @DJain-oq7lc
    @DJain-oq7lc 4 місяці тому +3

    जो साधु अपरिग्रह संयम का व्रत लेकर पैसे की लेन देन करता है वह बहुत बड़ा पापाचारी होता है। यह कई तरह की हिंसाओ और अपराधो का भी जिम्मेदार है

    • @yashovijayyashovijay3504
      @yashovijayyashovijay3504 4 місяці тому

      Mansoor Lal ji Ne khud ka ghar Chandi ka ghar Banaya Sab chadhav ke paise Se Sab Sangh ka Paisa hai pahle unke Ghar per jakar check karo bad Mein comment karna ki Kaun Sahi Hai Kaun galat hai don't comment without Edivence

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 3 місяці тому

      @@yashovijayyashovijay3504 He is not a sadhu, so he can live the way he likes, but sadhu has to follow his dharma, his religion and not indulge in money matters. Vimal sagar is a fake sadhu

  • @prithvirajjain632
    @prithvirajjain632 5 місяців тому +4

    महाराज जी का भी साक्षात्कार करिए और हर आरोप का स्पष्टीकरण कीजिए। वैचारिक मतभेदो के सिवाय और कोई बात लगती नही है।

  • @KishanJain-ke4lw
    @KishanJain-ke4lw 5 місяців тому +16

    क्रांति kari गुरुदेव buss विमल सागर suriji महाराजा ....❤🙏🥰🙏🙏🇮🇳

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@KishanJain-ke4lw आसाराम है करोड़ो का हवाला करता है काले धन का समाज से लूटकर

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      यह नकली आचार्य है। साबित करो कि यह जैन साधु है दस लाख का इनाम लो ।
      आसाराम की तरह गुंडा है , करोड़ों के उद्योग चलाता है। अब इसकी कहानी जेल में खत्म होगी । लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी पैसा देता है लोगो को डराने के लिए, सबूत पुलिस के पास है । अब यह तो नेपाल भागेगा या कानून को सजा पाएगा।।।

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      विमल सागर को कोई अच्छे विद्यालय में भेजो जहां वह एक या दो साल आगम का ज्ञान प्राप्त कर सके । क्युकी इसके सर पर पैसे का भूत चढ़ा हुआ है वह भी मुफ्त का बिना पसीने की कमाई का । बिना आगम के ज्ञान के आचार्य कैसे बन गया?

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      इसको थोड़ा पढ़ाए लिखाए तो क्रांति आएगी । अनपढ़ है बचपन में गरीबी की वजह से स्कूल भी नही जा सका

  • @sapnajain4621
    @sapnajain4621 5 місяців тому +4

    में तो गुरूजी को पिछले 15 साल से जानती हु कभी किसी संग में ऐसा नही हुआ गुरूजी समाज हित चिंतक हे वो कभी ऐसा नही कर सकते क्या आप जैन ट्रस्टी होने के बाद ऐसा गुरूजी के उपर् आरोप लगा रहे हो , मनसुखजी इतने महीने से आप क्यू नही जागे गलत गुरूजी नही आप हो।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      गुंडा साधु है , हवाला में लिप्त है। आज का नया आसाराम

  • @nutanbhandari2123
    @nutanbhandari2123 5 місяців тому +6

    Sapurun समाज मे yehi ho raha हे beday log ko sadu santh गरीब middle class ko कोई velu nahi पैसे ka vajen bedao

  • @rathodkenish
    @rathodkenish 5 місяців тому +1

    Ye aadmi ko jail honi hi chaiye
    Ye aadmi fraud me
    Is ko jail honi chahiye
    Kenish rathod
    Salem
    Mera gurudev ke upar aarop laga raha hai
    Aarop sab juthe hai
    Gurudev is correct
    Trust is fraud and mansukh also fraud

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      यह गुरु नही है सफेद कपड़ों में आसाराम है। हवाले घोटाले गुंडागर्दी लिप्त है। गैर कानूनी ट्रस्ट में करोड़ो की हेराफेरी करता है

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +3

    विकास राठौड़, जय ठाकोर , राहुल ठाकोर , हीमेन/ अर्जन कटिजा / राहुल ओसवाल बनाम इंद्रमल बागरेचा, सुरेश बागरेचा, ( विमल सागर गैंग)
    तन्वी और मैगी कौन है ?
    Theshilpajain कौन है जिसे फर्जी वकील बनाकर भेजा था ?
    राजेश एक चाय के व्यापारी को हाई कोर्ट का वकील बनाया था ?
    तेरे भाई महेंद्र बागरेचा के ऊपर भी तो धोखाधड़ी , धमकी के १० अपराधिक केस है सिवाना में । वह भी तड़ीपार है
    CA कनिका ने तुम्हे दो कौड़ी का आचार्य बोला था, क्यू बोला था , इसका विषय भी जल्दी आयेगा समाज के सामने
    दिगंबरो को लड़ाता है । दिगंबर साध्वीओ को कपड़े त्यागने की बात करता है।
    पंजाब के साधुओं को बदनाम करता है।
    सब ट्रस्टियों को भीखमंगे कहता है
    किसी को सुंठ चोर किसी को एप्पल चोर।
    साईबाबा के बारे में उल्टा सीधा बोलता है।।
    तेरापंथियो को गाली देता है।
    वेगन कार्यकर्ताओं को मारने की धमकी देता है
    आगम के पंडितो को उठाने की धमकी देता है।।
    तेरे ऊपर कई पुलिस शिकायते है सब कानूनी सबूत के साथ
    अब बंगलौर में तो क्या घुसेगा फिर , कोशिश तो बहुत की। दबंगेरे से भी भगा दिया गया । ( खुद ने कहा )
    अब तेरे अपराध बहुत हो गए। अलग अलग फोन से लिखता है ।
    सब बड़े बड़े संघों ने इस फर्जी आचार्य को तड़ीपार कर दिया है।
    विकास ठाकोर , जय ठाकोर , राहुल ठाकोर, हीमेन कटिजा, संदीप सिंह राजपाल , गुमान राजपूत, मादाराम पटेल , अर्जुन कतिजा
    अभी भी वक्त है साधु कपड़े छोड़ और कोई आगम सीखने की संस्था में ज्वाइन कर ले

  • @MukeshMehta-u1e
    @MukeshMehta-u1e 5 місяців тому +4

    अपनी इतनी बेइज्जती करवाने के बाद भी ये तथाकथित संत चुप बैठा है मतलब संघ और श्रावकगण सत्य है और तथाकथित स्वयं भू संत झूठा फिर भी रत्ती कि शर्म नहीं
    अब अगला चातुर्मास 2025 कोई तो करवा दे इनके भक्त ही सही आपको सिर्फ आगे आना है धन मुहैया तो संत खुद करवाएंगे,देखते है कितने स्वयं भू भक्त आगे आते हैं
    😭😭😭

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      इसको सिर्फ १० करोड़ से मतलब है जो इसे हर चातुर्मास में बनाने होते है खुद का आदमी लगाकर

  • @jeevanjain9460
    @jeevanjain9460 5 місяців тому +2

    अध्यक्ष साहब जी आप बता रहे है,और आप मिडियाँ के सामने क्या बताना चाहते हो,यह आचार्य जैन समाज के है और हम उनके है,श्रावक को साधु संतों के मात पिता का दर्जा दिया गया है, और आप क्यो धर्म कि धजियाँ उडा़ रहे है। बहुत ही शर्म कि बात है,

  • @JAINTRUTH
    @JAINTRUTH 5 місяців тому +3

    ❓ *आचार्य विमल सागर जी का सत्य*
    🌷 *क्या आप जैन साधु कहलाने के योग्य है ?🌷*
    *~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
    १) क्या आपने नहीं कहा कि तामिलनाडु में जमीन के अंदर का पानी समाप्त हो जाएगा, अतः आप लोग तामिलनाडु छोड़कर राजस्थान और गुजरात चले जाओ ?
    २) क्या आपने नहीं कहा कि मंदिर में सुखे नारियल की जगह सचित्त नारियल (गिला) नारियल उपयोग करें ? क्या साधु सचित्त के उपयोग का समर्थन कर सकता है ?
    २) क्या आपने नहीं कहा कि जो मूर्ति पूजा नहीं करता है, वह मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकता है ?
    👉 क्या आप बताएंगे कि क्या मूर्ति पूजक साधु मूर्ति पूजा करते है ?
    👉 फिर आप उन स्थानकवासी , तेरापंथी - साधुओं के साथ प्रवचन में क्यों बैठते हो ? जिनका मोक्ष नहीं होगा उनको जैन धर्म में अभवी या मिथ्यात्वी कहते हैं। उनके साथ आप क्यों बैठते हैं ? यह कितना घोर पाप है ?
    ३) जैनों की संख्या के विषय में जो कुछ आपने कहा उसका विडियो संपूर्ण जैन समाज ने देखा। इससे आपका चौथा ब्रम्हचर्य व्रत ही खंडित होता है।
    👉 जैन साधु कैसे कह सकता है कि ज्यादा बच्चे पैदा करों। जैन धर्म में ब्रम्हचर्य की महिमा गाई जाती है और सभी साधु-साध्वी जैन श्रावक-श्राविकाओं ब्रम्हचर्य की मर्यादा करवाते हैं या जीवन भर का ब्रम्हचर्य पालने का नियम करवाते है।
    👉 आपने जो कुछ उस विडियो में कहा है, उसके कारण आप जैन साधु हो ही नहीं, फिर भी हम भोले-भाले जैन आपको आदर-सत्कार देते रहे और आपने सारे जैन समाज को आपने मूर्ख समझ लिया।
    👉शीतलनाथ जैन संघ को बदनाम करने के चक्कर में आप स्वयं ही बदनाम हो गए है।
    ३) आप इतने बड़े आचार्य है और आपकी सभा में बहुत बड़ी भीड़ आती है, फिर आपके प्रवचन से प्रभावित होकर आपके पास कितने अनुयायियों ने दीक्षा ली ? आपके कितने शिष्य है और उनके आपसे सांसारिक संबंध क्या है ? कृपया स्पष्ट करें।
    ५) भीड़ तो रास्ते पर मजमा लगाने वाले मदारी के खेल देखने के लिए भी इकट्ठी होती है, अतः आपकी तुलना किससे की जाय ?
    ५) आप जैसा धर्म द्रोही दुनिया में मिलना असम्भव है। जैन कुल में जन्म लेकर भी अपने पापों को छुपाने के लिए सभी जैन आचार्यों (मंदिर मार्गी सहित) को पद के लालची, समाज को भ्रमित करने वाले आदि अनेक उपमाओं से सम्मानित किया।
    ६) आपने शीतलनाथ जैन मंदिर के ट्रस्टियों पर जो आरोप लगाएं उसके उत्तर से आप तिलमिला गए है। इसलिए आप अंट-शंट बकवास कर रहे है।
    ७) आज तक आप अपने आप को सबसे पाक-साफ और सर्वश्रेष्ठ आचार्य बताते आए और भोले-भाले जैन आप को वैसा मानते भी थे।
    ✒️ परंतु आपकी सच्चाई सामने आने पर आप ओछी भाषा पर उतर आए हो, जो जैन साधु की भाषा हो ही नहीं सकती है।
    🌹 आपके ये कल्याण मित्र कौन है, किसी भी चातुर्मास में स्थानीय संघ सारी व्यवस्था करता है, फिर इन कल्याण मित्रों की क्या भूमिका है, स्पष्ट करें।
    ९) आपके अनुयायियों ने मुझे उठाने की धमकी दी थी ? ऐसा तो आप अनेको के साथ करते हो ? शायद धमकी देकर भोले-भाले जैनों धमकाना-डराना और अपने पापों पर पर्दा डालना, क्या आपकी परिभाषा में ऐसा जैन साधु होता है ?
    १०) क्या आपने सभी मंदिर मार्गी श्रावकों को मेरे से संबंध विच्छेद करने का फरमान जारी नहीं किया था ?
    ११) आप नहीं जानते कि मेरे पत्नी मंदिर मार्गी है और मेरी बहन का ससुराल मंदिर मार्गी है।
    ✒️आप जैसे संत समाज में फूट डालने का काम करते हैं।
    ✒️ आप सचित्त के, उपयोग, बच्चे पैदा करने का उपदेश, मोक्ष के प्रति आपकी धारणा, अन्य आचार्यों का अपमान और श्रावकों को डराने-धमकाने जैसे घृणित कार्य करने के कारण आप जैन आचार्य तो छोड़िए जैन श्रावक कहलाने के योग्य भी नहीं है।
    ✒️ रमेश मेहता जैन, सांगली,
    📞 7888183289/ 9699421009.

  • @charushah9189
    @charushah9189 5 місяців тому +1

    गलत और झूठा आरोप, जिनशासन को बदनाम करने से आप को क्या मिलेगा? आचार्य महाराज तीर्थंकर के समान होते हैं,यह तीर्थंकर की आशातना है । पाप तत्काल उदय में आयेगा। मिच्छामि दुककडं करो।

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +2

    सनम जी का यूटयूब इंटरव्यू तो बाद में आया । शुरू तो विमलजी ने की, 20.8.24 को, उनके यूट्यूब पर अपलोड किया। फिर महालक्ष्मी चेनल ने विश्लेषण किया। सनम जी को धन्यवाद, उनकी हिम्मत को सलाम। उनकी भाषा को प्रणाम।

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      इन दो वीडियो से इस आसाराम को बहुत बौखलाहट हुई और सैकड़ों की paid ट्रॉल सेना लगा दी सोशल मीडिया में ।
      इसने कई व्हाट्सस्प ग्रुप में भी गुरके बैठा रखे है और ट्विटर भी कई फर्जी लड़कियों के नाम से अकाउंट बना रखे है। कानूनी कारवाई के लिए इसका पूरा इतिहास चाहिए तो बताए

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +3

    पिछले कुछ बीस सालो में लोग साधु की परिभाषा ही भूल गए है। पहले संयम , त्याग और धर्म की बात करने वाले को साधु कहते थे।
    आज धन कथा, स्त्री कथा, राज कथा और बड़े बड़े अयोजन करके करोड़ों का खर्चा करने वाले को साधु कहते है।

  • @deval1971
    @deval1971 5 місяців тому +1

    मनसुखभाई बिल्कुल गलत बात कर रहा है. उनके पास अगर कोई proof होता तो interview में दे देते. ये जैन समाज का ट्रस्टी नहीं हो सकता है. Guruji strict है उसके लिए उसकी दाल नहीं गली. जैन समाज को भी बदनाम कर ने वाले को कभी माफी नहीं मिल सकती है. Guruji बिलकुल सही है.

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      विमल सागर बहुत बड़ा धोखे बाज है , प्रतिक्रमण नही करता , सारे दिन पैसा पैसा , हाय पैसा, हाय चढ़ावा चढ़ावा। स्त्री कथा , धन कथा करता है, आगम का पता नही । साधु भेष में व्यवसायिक चतुर्मास करके हवाला व्यापारी बन गया है। वैसे अनपढ़ है । बाल ब्रह्मचारी कहता है लेकिन पुरुषत्व का ज्ञान देता है। चार महिने चतुर्मास और कलेक्शन फर्जी ट्रस्ट बनाकर , और आठ महीने ऐश , साधु भेष में बहुरूपिया , ठग

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +6

    विमल सागर साधु है तो सिर्फ भिक्षा ( गोचरी ) का हकदार है। इसको पैसे , चढ़ावे , सोना चांदी न दे ।

  • @nrit9205
    @nrit9205 5 місяців тому +7

    इस फर्जी आचार्य के चतुर्मास में कोई चढ़ावा न बोले , अगर बोले तो भी कल्याण मित्र वर्षा वास समिति को न दे, स्थानीय संघ को दे। और कोई भी चढ़ावा उसी समय सुरेश बागरेचा को न दे जो विमल सागर का आदमी है चतुर्मास हाल में ही टेबल लेकर बैठता है।

  • @adhit-f5n
    @adhit-f5n 5 місяців тому +2

    जैन संतों का इस तरह से मीडिया में आकर उजाकर कर आप पूरे जैन संतों की लोगों के प्रती आस्था को ठेस पहुंचाना हैं ये सब पूरे जैन संतो पर सवाल खड़ा करता हैं और युवाओं में भी जैन सभी संतो को गलत नजरिए से देखने को बढ़ावा मिल रहा हैं सही या गलत कोन है वो कोई नहीं जानता हैं और लोगो में सभी जैन साधुओं को भी इस नजरिये से देखा जायेगा!!
    आप अपने स्तर कर करवाई करे ! आपस में सुलझाए
    मीडिया में आकर इस तरह बोलना उचित नही है ! जैन धर्म का प्रचार नही कर सकते तो उसे नीचा दिखाने का नही करे 🫸🫷

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      @@adhit-f5n विमल सागर गाड़ियों में घूमता है , भव्य अपार्टमेंट में रहता हैं सुबह रोज बादाम का हलवा खाता है, विदेशी फ्रूट मंगवाता है करोड़ो का मालिक है काले धन का , आठ महीने अपनी फैक्ट्री चलाता है। हवाला , मनी लांड्रिंग, गुंडा गर्दी में लिप्त है इसके साथी सुरेश बागरेचा, धर्मेश रांका मनीष मुनुओत इनके हवाला करते है काले धन का।

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      विमल सागर को गुजरात राजस्थान से तड़ीपार कर दिया है। अब वहां यह कभी चतुर्मास नही कर सकता किसी बड़े संघ के साथ। महाराष्ट्र में भी यह डरपोक घूस नही सकता । साई बाबा को बदनाम करने के बाद
      इसलिए यह फर्जी आचार्य सिर्फ दक्षिण में लोगो को मूर्ख बनाता है

  • @hasmukhshah2711
    @hasmukhshah2711 5 місяців тому +4

    A Society, Is A Society, Whether You Are A Acharya Or A Trusty....
    Acharya, You Have No Right To Mock Someone....
    Just Because You Are Earning More Money Than, The Other Person...
    At The End Of The Day, We All Are, Trying To Put Food On Our Table....
    Not Money In the Mouth...

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      He needs bhiksha not money . Stop giving money to these fraudulent white dressed imposters 😮

    • @nrit9205
      @nrit9205 4 місяці тому

      इंद्रमल बागरेचा पूरी रात सोशल मीडिया में अलग अलग नाम से हर जगह पोस्ट करता है । क्या इसलिए दीक्षा ली थी ? कभी मंदिर भी जाया कर। पैसे के लिए यज्ञ हवन, तंत्र मंत्र का धंधा छोड़ दें । जैन धर्म अध्यात्म का धर्म है न कि पैसा पैसा चढ़ावा, बोलिया। क्या पैसा लेकर जायेगा मोक्ष? अब तो उम्र हो गई है कुछ धर्म ध्यान कर ले । क्यू देश को समाज को धोखा देता है ? गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र से क्यू भगाया यह भी बता 😮

  • @rahulvinayakiya2805
    @rahulvinayakiya2805 5 місяців тому +1

    ये वीडियो 100% गलत है... ये वीडियो पूरा scripted है...गुरुदेव को बदनाम करने की शाजिश है...

  • @DarshanJain-h9q
    @DarshanJain-h9q 5 місяців тому +8

    इतने बड़े आचार्य पर ऐसा आरोप लगाने से पहले १०० बार सोचने का और कुछ भी नहीं बोलनेका

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@DarshanJain-h9q विमल सागर और सुरेश बागरेचा को हर संघ में फर्जी ट्रस्ट बनाकर हर साल करोड़ो रुपए की उगाही करनी होती है। इसलिए इनका चतुर्मास व्यासायिक होता है। चेन्नई में बैंक्वेट हॉल में किया, या फिर किराए के पंडाल टेंट में होता है । कोई भवन स्थानक मंदिर में नही । चेन्नई में ८० लाख बैंक्वेट हॉल के खुद दिए । फिर उसी ने भोजन , अनुष्ठान, तपस्या, पूजा के कपड़े , यंत्र तंत्र कवच बेचकर करोड़ों कमाता है। यह एक व्यापार का मॉडल है जिसमे कोई टैक्स नही , कोई बैंक खाता नहीं , एक करोड़ खर्च करो दस करोड़ बनाओ। अब विमल सागर की फर्जी संस्था कल्याण मित्र वर्षा वास का पैसा कहां जाता है इसकी फैक्टरीज में चलकेर और बाकी हवाला के जरिए सूरत
      यह एक बहुत बड़ा माफिया गिरोह है विमल सागर ( इंद्रमल छगनराज बागरेचा सिवाना) और सुरेश बागरेचा का जिसमे इनके भाई चंपालाल उनके पुत्र भरत योगेश, ललित भी है और अन्य भाई महेंद्र बागरेचा टाइगर और प्रवीण बागरेचा भी है। पहले हार्डवेयर की एक छोटी दुकान होती थी और एक मोबाइल शॉप, अब करोड़ों के धंधे है , उद्योग है फैक्ट्री है पिछले पांच सालों में।

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      आसाराम भी एक आचार्य है। अब इसका भी जेल जाना निश्चित है करोड़ो की टैक्स चोरी , हवाला

    • @ankj97
      @ankj97 5 місяців тому

      @@DarshanJain-h9q बड़ा वाला आसाराम है गुंडागर्दी करने वाला साधु, 50 करोड़ की हेराफेरी और टैक्स चोरी! अब जैल जायेगा

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      इस नकली आचार्य को पहले कोई अच्छे विद्यालय भेजना चाहिए जहां यह आगम की शिक्षा प्राप्त कर सके

  • @Jaingotewale
    @Jaingotewale 5 місяців тому +4

    ये आदमी झूठ बोल रहा हैं मारासाहिब ऐसा नहीं कर सकते हैं ।

  • @nikhilshah7758
    @nikhilshah7758 5 місяців тому +2

    Abb kisko phone karoge vimalsagarji and team ,they are such a group of goons they reach out to people house and offices to blackmail and dont take names and come as bhakts, which kind of a jain sadhu does all this ,take some action we as jains are deeply hurt looking at sadhus like these who use their fame in a wrong way

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      मनसुखजी ने कमीशन खोर बाबाओं की धोती ढीली करके रख दी। यह तो कमीशन ही नही पूरा का पूरा हड़प कर हिरियुर भाग गया था। थोड़ी देर जरूर हुई इस तड़ीपार को एक्सपोज करने में लेकिन दूध का दूध पानी का पानी हो गया और यह बहुरूपिया नंगा हो गया जो कई राज्यों से तड़ीपार है।

    • @jainrevolution7865
      @jainrevolution7865 5 місяців тому

      Vimal sagar is not sadhu, he is businessman

  • @yashovijayyashovijay3504
    @yashovijayyashovijay3504 5 місяців тому +7

    I know him since 30 years ,he never had collected money from any trust or person . Don't blame him without evidence

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      Enough research is done on vimal sagar his hawala gang . I think you need to familiarise and understand the truth. If you are not aware of facts and ignorant then no body can help . It is now more than a legal matter along with all his past criminal history coupled with money laundering and hawala. This is a fake monk in white dress and it is high time we quarantine such imposters. He is running a bogus trust without registration and without a bank account. It is complete fraudulent and illegal , besides he collects several lakhs from each donor totally in black . It is also that he is breaking law of land and indulged in mass cheating , tax evasion while hatching criminal conspiracy on the members of society using his private goon army

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому +1

      इस फर्जी आचार्य को बोलो गुंडागर्दी हवाला मनी लांड्रिंग का धंधा छोड़े । समाज और धार्मिक मंच पर करोड़ों लूटकर उसीको बदनाम कर रहे हो।तेरे पास सफेद कपड़े नही हो तो दस हजार कमाकर खाने को औकात नही क्युकी तुम अनपढ़ हो, कामचोर हो, समाज का मुफ्त में लूटकर समाज के लोगो को ही मारने की धमकी , गुंडागर्दी करते हो। क्या हक है एक साधु को पैसे की बात करने का हक है ? शिक्षा तो है नही तुम्हारी दीक्षा में , सिर्फ भिक्षा के हकदार हो अब वह भी सीधे तरीके से रहो तो, पांच महाव्रत का प भी पता नहीं है। आगम का आ पता नही है।
      यह पैसे के लिए करोड़ों के हवाले के लिए तुमको धार्मिक मंच पर गंद फैलाने का अधिकार नही है। पहले थोड़ा आगम का ज्ञान तो लो। मदारी , मुजरा करने वाली की तरह भीड़ इक्कठा करके मोक्ष तो छोड़ो यही पर जेल में जाना पड़ेगा आसाराम की तरह , राम रहीम की तरह। समाज में कई लोगो को मारने की धमकी दे चुके हो और कई कानूनी शिकायते । तुम्हारे भाई के ऊपर भी कई एफआईआर है। अब तुम सोच लो , घर जाओ और पसीना बहाकर अपने रोटी का झुगाड़ करो। मुफ्त का बादाम का हलवा और न्यूजीलैंड के सेव, महंगे मेवे , पशु दूध और ३२०० रुपए का घी खाकर तुम्हारी वासना और अहंकार दोनो बढ़ गए है।

    • @DJain-oq7lc
      @DJain-oq7lc 5 місяців тому

      He is fraud sadhu , thug and Gunda

    • @divya_708
      @divya_708 5 місяців тому

      So u have evidence for guruji....aise adami ko jain samaj se nikalo

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      @@yashovijayyashovijay3504 how do you know him ? How is he paying to his 20 to 40 people monthly on his role and his catering services, cameramen ,driver , digital marketing team , wheel chair people. Looks like you are also part of same gang or into same business ?

  • @champalalmjain535
    @champalalmjain535 5 місяців тому +2

    रिपोर्टर जी निवेदन है कि आप पुरी जानकारी सामने वाले पक्ष से भी प्राप्त कर विषय को समाज सू समाज के बीच सरल और योग्य व्यवस्था कर जैन वाटशोप ग्रुप में ही सुचित करे
    इस तरह वीडियो बनाकर जैन धर्म की बदनामी न हो

  • @saritajain8234
    @saritajain8234 5 місяців тому +7

    Why all trustees are not here during this talk? During this talk.. if it's true then you should atleast call all trustees at the end of talk for their views one person talk is not considered right

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      सिर्फ स्त्री कथा , धन कथा। सिर्फ पैसा पैसा पैसा करता है यह फर्जी आचार्य। साधु को पैसे को बात नही करनी चाहिए अगर संयम धारी है तो

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      सिर्फ स्त्री कथा , धन कथा। सिर्फ पैसा पैसा पैसा करता है यह फर्जी आचार्य। साधु को पैसे को बात नही करनी चाहिए अगर संयम धारी है तो

    • @nrit9205
      @nrit9205 5 місяців тому

      सिर्फ स्त्री कथा , धन कथा। सिर्फ पैसा पैसा पैसा करता है यह फर्जी आचार्य। साधु को पैसे को बात नही करनी चाहिए अगर संयम धारी है तो

  • @aceashwin1
    @aceashwin1 5 місяців тому +1

    Apni galti chhupane k lia ye log gurudev per jhhota iljaam laga rahe hai.
    Sharm aani chahiye aese logo pe jo jinshan k veer acharaya vimalsagarsuruji k baare mai aese jhooti baatein karte hai.
    Aur is channel ko bhi sochna chahiye aese interview lene se pehle.
    Apne channel k views badhane k lia aese fake interview kartr hai