Hemant Atri on Mahakumbh Stampede: CM Yogi Unable to Tell Death Toll but Counted 10 Cr Devotees
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- Join this channel to get access to the perks:
/ @thepublicindia
---------
Hemant Atri on Mahakumbh Stampede: CM Yogi Unable to Tell Death Toll but Counted 10 Cr Devotees
----------------
अंग्रेज़ी भाषा में खबरें और विश्लेषण देखने के लिए हमारे अंग्रेज़ी चैनल The Public Global को इस लिंक पर Subscribe करें।
/ thepublicglobal
-----------------
Please visit our Web Portal for Articles, write-ups, and more... on various serious issues.
Find us on Social Media
UA-cam- / thepublicindia
Facebook- ThePublicIndiaChannel
Twitter- ThePublicIndia
---------
To conserve unbiased journalism in India, please support The Public India.
To donate us directly through Credit/Debit Card, Wallets & UPI please click on this link-
rzp.io/l/YpFFfUtb (For one-time payment)
To donate through NEFT/RTGS-
Bank Account Name- "The Public"
Account Number- 2313392315
Bank Name- Kotak Mahindra Bank Limited
Branch- Gomti Nagar, Lucknow
IFSC- KKBK0005196
------
#Mahakumbh2025 #PrayagrajStampede #YogiAdityanath
सच्ची निष्पक्ष पत्रकारिता याद रखा जाता,,हमें आप पर गर्व है,,,जय सविधान जय भारत,,राय सर,हेमंत सर को दिल सैल्यूट,,
रामप्रकाश राय भाई और हेमंत अत्री जी 🙏🏻। बहुत ही साहसिक और स्पष्ट पत्रकारिता है। वरना गोदी मीडिया चैनल्स और दरबारी यूटयउबर सच्चाई सामने आने ही नहीं देते।दो साल पहले तक,मेरी भी आंखों पर पर्दा पड़ा था।इस सिस्टम और भाजपा को लेकर,मगर मेरा भ्रम टूट गया।
Yes bhai ...Please wake up ❤
Aapki aankhe to bahut jaldi khul gai,bhai sahab kuch log ab bhi andhe bne h.
जब तक हम धर्म क्या है नहीं जानेंगे तो अंधी दौड़ में ऐसे ही मरते रहेंगे मन चंगा तो कठौती में गंगा है हरे कृष्ण जय श्री राधे 🙏🏻🌹🙏🏻
किसी शिक्षा व्यापार के लिए इतना प्रचार प्रसार नहीं किया गया जितना अंधविश्वास में लोगों को ले जाने के लिए किया जा रहा है
जब तक रहेंगे मोदी योगी।
ऐसी घटनाएं और भी होगी।
पहले भी ,और अब भी,
पुनः भी होगी ,आगे भी होगी। .
खालीस्थानी
Yes
Inko satta se bedakhal karna hee logon kaa lakeshore hona chahiea
"ट्रंप ड्रेस भेजेंगें,फिर चर्चा होगा,फिर नहाएंगें,लोग देखिए,अपनी बदहाल।"।।जय मां भगवती।।
@@sumanthakur570 khan kaun bana
डियर हेमंत अत्री जी हमे बहुत गर्व है कि इतना होनहार ,निर्भीक, संजीदा एवं सजग पत्रकार हमारे में से एक है। डॉ सतीश चुग कलानौर ( रोहतक)
You're absolutely right Hemant ji
महा कुम्भ मेला नहीं नहीं/
सिर्फ महा भाजप मेला लगाया गया
@@yunus0000 Maha pap mela ha.
घमंडी पाखंडी अंध भक्त योगी सरकार को तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए यदि नैतिकता बची खुची है तो,
लाशे गिनेंगे तो सारी पोल खुल जाएगी।
लाशें गंगा में डाल दी गईं हैं। क्या गिनेंगे।
2002 से लेकर आज तक इन्होंने लाशें गिनी ही कब हैं, भाई❓
@@dayaprasadgoliya3316 टोल नाके फ्री कर दिये गए ताकि पता न चले की कितनी गाडियाँ गुजरी
कोरोना के समय मे भी शवों को चुपके से गंगा मे बहा कर लोगों के मारे जाने की गिनती को बीजेपी सरकार ने छुपाया था जिससे उनके निकम्मेपन की पोल ना खुल सके और ना ही मृत लोगों के आश्रितों ( परिवारों ) को क्षतिपूर्ति ( हरजाने ) का पैसा देना पड़े ।
लगता है तड़ीपार वाली चाणक्य नीति काम कर रही है।
बहुत सुंदर प्रस्तुति।
अभी तो 5 तारीख को एक ओर इवेंट होना है
अधिक लोकप्रिय सांसद मोदी जी वही से कुंभ संकल्प को VIP प्रसन्नता के लिए अपहरण किया है।
जिन अधिकारियों की मेले में ड्यूटी लगी है,चाहे किसी भी स्तर का हो, मेला समाप्त होने के तुरंत पश्चात उनके assest को प्राप्त करके जाँच की जाए,ताकि भरष्टाचार के लेवल का पता चले
बहुत सही सवाल योगी जी लाशे क्यों नहीं गिन पा रहे
लाशों की गिनती इसलिए नहीं कर पा रहें हैं क्योंकि मुख्यमंत्री जी को गिनती नहीं आती है। पढ़ें लिखे नहीं हैं।
जिनका खुद का जमीर मर चुका हो उन्हे भला इन मृतकों से क्या लेनादेना..,कम से कम इस हादसों से तो जनसामान्य ये तो सोचना ही चाहिये कि ऐसी अंधभक्ती से दुरी बनाये रखे…😭😭😭
आप ने सही कहा.
नेता और मंत्री नीडरर, सच्छे और ईमानदार होना चाहिए. 🤔कुछ साल पहले वाले कुम्ब मेले में भी 2 छोटी सी घटना हुयी और कुछ लोगों को नुक्सान हुआ था. और उस महान ईमानदार मंत्री ने उस छोटी घटना के लिए लोगों से माफी मांगी और इस्तीफा दे दिया था.
🤔 लेकिन आज के यह कमज़ोर, अनपढ़, झूठे, नकारे, पाखंडी, नालायक और निकम्मे तो कुछ भी ग़लती मान ही नहीं रहे और कुछ बता भी नहीं रहे.
Dear sir very very nice Analysis both
लोग गये थे स्वर्ग में प्लांट बुक कराने लेकिन अकाल मृत्यु हुई तो भुत प्रेत योनि में जन्म लिया तो उनका क्या होगा
यह देश का दुर्भाग्य है ।
जिंदा गिनती से पीठ थपथपा जाता है, और मुर्दों की गिनती से मुंह पर थप्पड़ पड़ता है।
असफल व्यवस्था, सरकार दोषी है।
लोकतंत्र के सभी स्तम्भ राजनीतिक बन्धक बन चुके हैं।काम कम,काम की चर्चा अधिक हो रही है। जनता परिणाम भोग रही है।
अत्री जी व राय साहब , रात्रि में ही उठकर स्नान के लिए आवाहन करने वाले और भगदड़ की सम्भावना माइक पर ब्यक्त करनेवाला अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक नही लगता है क्योंकि वह पुलिस परिधान में नही है हो सकता है कि मजिस्ट्रेसी का कोई बहुत बड़ा अधिकारी हो , परीक्षण की आवश्यकता है । वही हादसे का क्यो न जिम्मेदार माना जाय ।
Corona ke samay yogiji ne yehi kiya hai
Bahut Sahi hai ptrakarita Sawal puchhane ka
वीआईपी, वीवीआईपी सुरक्षित रहे बाक़ी आम जनता जाये भाड़ मे l लाखो रुपये खर्च कर अरबों रूपये की कमाई करना ही प्राथमिकता है इन पाखण्डीयों की
Great news great explanation. Hats off to you sir
योगी ने शोक सन्देश तक नहीं दिया!
क्योंकि उसमें मौतो की गिनती बताना पडती?
और स्वीकार हों जाता " क्लेम देना पड़ता!k
आस्थाओं का व्यापार करोगे तो यही होगा क्या यही सनातनी संस्कृति है
एक पनौती सब पर भारी ।
धार्मिक पाखंड और पाखंड का फोटो शूट , रीजलट ऐसा ही होना चाहिए था, हुआ
योगी को असतीफा देना चाहिए
ऐसी घटनाएं तो स उदी अरब के मक्का में भी हो चुकी है।स उदी अरब के शाह ने तो इस्तीफा नहीं दिया।
Naman aap logon ko 🙏🙏🙏💕💕💕
इलाहाबाद शहर के कुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना के लिए योगी आदित्यनाथ,और मोदी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है,ऐसे बड़े आयोजनों में वी वी आई पी ,वी आई पी को बुलाया जाना निंदनीय है।
Is it Hindutva Terrorism or Sanatana Dharma. Crores rupees spent for vvip artival at 144 year Maha kumbh. Why that much money not spent on Education and Health Care through Hospitals
40 km तक पैदल चलना पड़ रहा है
So what ? Nothing is easy
@@harbinderparmar790So what?Make the VIPs walk 40 km. Then say so what...
Ok
बंदर की उछलकूद में कोई कमी नहीं, मैमना शेर के मुंह से बचे ना बचे, उसकी किस्मत!
Good Presentation Thanks
प्रयागराज कुंभ में भगदड़...घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ की कामना,
क्या कोई नेता भगदड़ में कभी घायल हुआ?
भारत का गरीब तो इसी तरह मरने के लिए जी रहा है।जिनके पास पैसा है ,वह सुरक्षित है।गरीबों की मौत का आंकड़ा किसको लज्जित करता है।खानपुरी के लिए श्रद्धांजलि दी जाती है।वही काफी है।
पुरी जिम्मेदारी योगी सरकार की है?
By-Rajkeshvar Singh (Divyang)
Yogi is responsible for the tragedy.
UP government and Centre is also responsible for this tragedy.Accountability must be fixed.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट में तो मृतकों के प्रति सांत्वना दी है यानी मृत्यु होने की बात कही है।
भेदात्मक नीतियों के कारण ही Stampede हुआ,जाने गई।
बीजेपी की बुनियाद में ही भेदात्मकता की बीज छुपी हुई है।
बहुत अच्छा आपने कहा है मृतकों की संख्या सरकार बिल्कुल नहीं बतायेगी क्या कोविड काल आपको याद है। भगवान सभी मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करे 🙏
मंदबुद्धि और मदमस्त राजा अगर होगा तो राज्य का विनाश तय है
BILKUL SAHI.
🙏आप ने सही कहा.
राजा, नेता और मंत्री नीडरर, सच्छे और ईमानदार होना चाहिए. 🤔कुछ साल पहले वाले कुम्ब मेले में भी 2 छोटी सी घटना हुयी और कुछ लोगों को नुक्सान हुआ था. और उस महान ईमानदार मंत्री ने उस छोटी घटना के लिए लोगों से माफी मांगी और इस्तीफा दे दिया था.
🤔 लेकिन आज के यह कमज़ोर, अनपढ़, झूठे, नकारे, पाखंडी, नालायक और निकम्मे तो कुछ भी ग़लती मान ही नहीं रहे और कुछ बता भी नहीं रहे.
सजा जांच तो दूर की बात है, कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।
Great episode👍
Hamant atri ji good news Rahul Gandhi jindabad ❤ NDA ardani sarkar mot ki sodagar sarkar hAtaho dash bacho
१५ दिन पहले १५५ लोग पुल दुर्घटना में मरते हैं और गुजरात में भागपा को १५७ सिट पर जीत मिलती है। लोगौं को अब कुछ याद नहीं रहता।
Atri sir apko dil se salut , mai apko bahot follow karta hu
मुख्य मंत्री योगी जी भक्तों को बुलाये तो घटना की जवाबदेही उनकी है! गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई सारे व्यवस्था बड़े लोगों के लिए! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🌹🌹🌻🌻🌻🌻🌼🌼🌼🌼🏵️🏵️🏵️🏵️🥀🥀🥀🥀🌺🌺🌺🌺
Bilkul sahi kaha aapne
आप ने सही कहा🙏.
नेता और मंत्री नीडरर, सच्छे और ईमानदार होना चाहिए. 🤔कुछ साल पहले वाले कुम्ब मेले में भी 2 छोटी सी घटना हुयी और कुछ लोगों को नुक्सान हुआ था. और उस महान ईमानदार मंत्री ने उस छोटी घटना के लिए लोगों से माफी मांगी और इस्तीफा दे दिया था.
🤔 लेकिन आज के यह कमज़ोर, अनपढ़, झूठे, नकारे, पाखंडी, नालायक और निकम्मे तो कुछ भी ग़लती मान ही नहीं रहे और कुछ बता भी नहीं रहे.
हम कुछ भी नहीं करेंगे कोई उत्तर नहीं देंगे।जो करना हो कर लीजिए।मोदी जी एकदम कन्फर्म है कोई भी घटना उन्हें नहीं रोक सकती है सर विश्वगुरु है वे।
सत्य
ये रोज गिनती कैसे करते हैं, इतने करोड़ आये??
The people of Delhi are alerted not to cast their votes in favor of B.J.P in coming assembly elections in Delhi
दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा दुनिया को मूर्ख बनाने का सबसे शक्तिशाली हथियार धर्म❤ कट्टर लोग धार्मिक नहीं हो सकते धर्म सबसे प्रेम करना❤ कोई जात नीची नहीं होती लेकिन नीचे आदमी हर जाति में होते हैं
कुम्भ मेला, यूपी सरकार का स्टाल बिजनेस का लगवाया गया था, और अन्य राज्यों में निमंत्रण पत्र भेज कर बुलाया गया था,
राम प्रकाश ओर हेमंत जी एक कहावत है जो दुनिया मानती भी है कि एक पापी पूरी नाव डुबो देता है पापी आये तो भगदड़ मचनी ही थी पापी तो पाप धोंके निकल गये लेकिन जनता को एक दूसरे से अलग कर गये ओर अनाथ भी।
"कितने समझदार हैं,हम,सहर्ष स्वीकार करें।"।।जय मां भगवती।।
So said newes ji
जो करोडो मे खेलते है वह सेंकडो हजारों की परवा नही करते मरे तो मरे
Yes
Yes 🤚
Good hemant bhai 67
भारत में हजारों बाबा है किसी बाबा ने आने वाले समय के बारे में बोला नहीं जो बाबा करते हैं हमारी भगवान सीधे बात है
excellent information
जो गोधरा कांड कुछ नहीं मानते उन केलिए 20लोग क्या sir ji good evening
Right
Right
दुखद
कल की जल क्रीड़ा देखकर जाग गए अपने भी चढ़ाएंगे वे पवित्र जल ये देख लोग के मन में डुबकी का आया ख्याल बाकी सभी अपने बल पे जाओ भाई 😮
Good reporting 👍
आम आदमी की चिंता कब थी
बीजेपी को वोट से मतलब है। अगले चुनावों में इलाहाबाद से भी हारेंगे।
ਜੇ ਕੂੰਭ ਦੇ ਨਾਮ ਤੇ ਖ਼ਰਚ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਪੈਸੇ, ਸਕੂਲ, ਕਾਲਜ ਅਤੇ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਤੇ ਖ਼ਰਚ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਤਾਂ ਸ਼ਾਇਦ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਕੁਝ ਭਲਾ ਹੋ ਜਾਂਦਾ, ਪਰ ਫਿਰ ਧਰਮ ਦੇ ਨਾਮ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮੂਰਖ ਬਣਾ ਕੇ ਵੋਟਾਂ ਨਹੀਂ ਸਨ ਮਿਲਣੀਆਂ ।
हेमंत अत्री साहब
हमने एक कहावत सुनी थी " ज्यादा जोगी मठ उजाड ". कुम्भ में शत प्रतिशत यही है. कुम्भ में एक DM / मेला अधिकारी और एक SP की जरूरत है. पूरे आदेश इनके चलेंगे, जो भी अन्य अधिकारी होंगें इन्ही के अधीन होंगे. पर यहां Commissioner , IGP हैं, आखिर आदेश किसके चलेंगे. आखिर मुख्य कार्यकारी कौन.
और अजूबा तो यह कि 12 करोड लोग आऐंगे, यह तो पता है , पर कितने लोग मारे गये, यह पता नही.
प्रधानमंत्री और आदित्यनाथ दोनो को वहां जनताके साथ वापस जा कर जनता स्नान करके दिखावे । उनको तो जनता को दिखाना है वो कितना धार्मिक है तो डर किस बात का ?
Bilkul sahi kaha aapne sir
Channel Public India salute you sir you are very intelligent and brave and fearless and guard of Democracy
Carry on maximum support to save democracy . Punjab farmer.
Aaj Tak juth bol raha hai , mela area me kewal pahle kumbh 1956 me hi huyi thi . Uske bad ye 2025 me dusari ghatna hai . Jinko Aajtak bata raha hai vo sab mela area se bahar huyi hai .
Good information. A unwanted incident.
But don’t expect any action. All is well.
Good presentation
Achha laga❤
सभी धार्मिक स्थलों पर VIP कल्चर बंद होना चाहिए
सर सोना है कि दलाल मीडिया वाले जो वहां पर रिपोर्टिंग कर रहे थे उनके भी बच्चे एक दो के मर चुके हैं क्या यह बात सच है
दुःखद, प्रकृति परिवार को दुःख सहन करने के शक्ति प्रदान करे
फ़िर कह देंगें क्या हमारे लिए लोग मर गए l
Bilkul sahi kaha aapne sir
जो सत्ता-जीवी नेता आम आदमियों की लाशों को रोंद कर सत्ता मे आए हों और जो आगे भी ऐसे ही आसान रास्ते से सदा के लिए स्थापित होने के कार्यक्रम बनाते रहते हैं , उनके लिए ना तो लोगों की लाशों का कोई महत्व है और ना उनके शवों की गिनती करने का ही समय है ।
Good analysis
Both of you are real and always right 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
वास्तविकता से रूबरू आपकी रिपोर्टिंग बहुत ही विश्वसनिय है
श्री हेमन्त जी की साफगोई की में दिल से प्रशंसा करता हूँ।
अहम् ब्रह्मास्मि बाकी सब कुछ नहीं,आम आदमी की कीमत है ही क्या,
PM or CM responsible hai pure tarike se
दो दिन पहले एक पुलिस अधिकारी कह रहा था कि हम A I के द्वारा श्रद्धालुओं की गणना कर रहे हैं लेकिन अभी तक मृतकों की संख्या बता नहीं पा रहे हैं। सरकार ने व्यवस्था के नाम पर मात्र मीडिया को पैसा देकर मैनेज किया है
Great political analysis truth. Godi adani media rajeev yogi fake🐊. 🙏🙏🌹
संवेदना ही प्रकट कर सकते हैं हम -- सरकार और प्रशासन का थूथड़ा तो पीट नहीं सकते | कल से देख लीजिएगा -- बात कुछ इस तरह निरूपित की जाएगी -- भाग्य वाले थे , मौनी अमावस्या , संगम घाट , सादु-संतों और देवताओं के बीच मरा -- भाग्यवान था/थी -- मोक्ष हो गया |
सनातनी नरसनहार के दोषी -- हिन्दू राष्ट्र की नफीरी धुन मे खोए मस्त लोग |
Bahut hi badia vishleshan kiya Hemant Atri ji ne. 👏
बार बार आंकड़ों पर जोर लगा रहे हैं इतने करोड़ आय गिनते का क्या आधार झूठ बोलकर प्रचार किया जा रहा है
Hemant bhai zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad zindabad
मोदी तड़ीपार सता को सिर्फ अपना प्रचार चाहिए और इन्हें जनता के मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता है
Bilkul sahi kaha aapne sir
Modi ji को मौका मिल गया है,योगी जी की कुर्सी गई
Really dil se aapne sahi kaha
Thanks you.
140 करोङ में से 40 चले भी गए तो क्या, सनातन धर्म की रक्षा तो हो गई!
बेचारे गरीब ही हर जगह मार खाते है करें भी तो स्वतंत्र की खोज परेशान रहते है लेकिन सब जगह से तकलीफ ही मिलती है
Also there are no arrangement for fire in some places during night in severe cold conditions for pilgrims seen at Sangam.
अत्युत्तम डिबेट।
1952 के कुंभ में भी नागा साधुओं के अराजक कृतित्व के कारण दुर्घटना हुई पुल टूटा था मेरे बड़े भाई उस कुंभ में इलाहाबाद गए थे