Traffic Rules Changed: मोदी सरकार लाई नया कानून, अब खूब चालान काटेंगे, जानें कैसे? । न्यूज़
Вставка
- Опубліковано 11 лют 2025
- Traffic Rules Changed: अगर आप भी रफ्तार के शौकीन है तो जरा अपनी स्पीड धीमी कर लीजिए... अगर ऐसा नहीं किया तो आपके खिलाफ बड़ा एक्शन भी हो सकता है. क्या बड़ा एक्शन पूरा मामला समझिए, दरअसल सरकार के एक फैसले ने ये साफ कर दिया है कि अब देश में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं. अगर तय स्पीड से ज्यादा गति से गाड़ी दौड़ाई तो चालान भी उसी रफ्तार से कटेगा. दरअसल ख़बर ये है कि गाड़ियों की स्पीड मापने के लिए सरकार ने नया नियम अधिसूचित किया है. नए नियमों के आने के बाद तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा और कढ़ा कसेगा.
#newrules #traffic #trafficrules #overspeed #hindinews
About Us -
Dainik Jagran is the flagship brand of the company. In today’s dynamic media world, where consumers have an unprecedented array of choices, Dainik Jagran stands out as a brand that is the choice of millions of Indians as they start their day. With a readership of 5.59 cr, it has been the largest read daily of India for the last consecutive 21 rounds of the Indian Readership Survey (IRS). With 37 editions, Dainik Jagran covers 11 states of India. It has also been declared by the World Association of Newspapers (WAN) as the Largest read daily in the world.
For more Videos visit 👉 www.jagrantv.com
Follow us for Breaking News, Sports Coverage, National News, International News, Politics, Current Affairs, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more!
Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ► bit.ly/DainikJa...
Download the Dainik Jagran Mobile APP: jagranapp.page...
Subscribe now to our Network Channels:
👉 Jagran Josh: / @jagranjosh
👉 iNextLive: / @inextlive
👉 HerZindagi: / @herzindagi
👉 OnlyMyHealth: / @omh
👉 Jagran HiTech: / @jagranhitech
👉 Jagran Business: / @jagranbusiness
Follow us on Social Media:
👉 Facebook: / dainikjagran
👉 Twitter: / jagrannews
👉 WhatsApp: whatsapp.com/c...
Visit our website - www.jagran.com
टोटल बात ये है कि हर भारतीय को आधा पैसा अपनी कमाई का सरकार को भीख या चंदे में देना
Bhai abhi janta 50 persent de hi rahi hai sarkar ko lokamat news paper me to 250 present tax lagaya hai government ne apne uper tabhi bhi tax aur badha rahe hai aur gulam janta chup chap dekh rahi hai
90%bhai
Vote de ke jitaya bhi to tum he log ho😂
sarakar bhik mang rahi hai
यह नियम सिर्फ शहरी आबादी वाले क्षेत्र में बाइक चलाने वालों पर सबसे पहले लागू किया जाना चाहिए।
स्पीड रडार से पहले खड्डा रडार पॉल्यूशन रडार को भी विकसित कर लेना चाहिए किसी को भी खड्डे की वजह से चोट लगने पर या उसकी गाड़ी में कोई नुकसान होने पर पॉल्यूशन की वजह से उसके स्वास्थ्य पर नुकसान होने पर सरकार उसके नुक्सान की भरपाई करे
हम बादल होंगे तब कार चलाएंगे ताकि रडार कार को नहीं पकड़े
नेताओ के काफिला को भी फाइन करो, बहुत ज्यादा स्पीड से चलते है वो।
ले लो 15लाख अब ठीक रहेगा। सरकार इतने टैक्स लगाएगी कि जनता के अच्छे दिन आ जाएंगे। हर हर मोदी घर घर मोदी जै हो अंधभक्तों की।
Fad dega😂
Andhbhakt to gadi use krte hi nhi 😢@@awadheshkumar6128
सही है
Modi na 15 lac janta ko dena nii tha nya nya tareqa sa tax lga k challan Kat ka lena tha so la rha ha
अखंड चुटियापा हो रहा है 60 की स्पीड से ज्यादा गाड़ी इंडिया में बिकने ही ना दो चालान का संबंध ही नहीं होगा
सरकारी लूट का नया तरीका.. इस नंद वंश का जल्दी नाश होगा
गड्ढे, आवारा पशु, पैदल और बाइकर्स की आवारागर्दी, ट्रैफिक लापरवाही का पता लगाने वाले रडार की जरूरत ज्यादा है ।
सरकार को टोल टैक्स बन्द करना चाहिए
bilkul sahi kaha toll tax loot ke adde bane huye hai gunde baitha rakhe hai toll tax par jab janta itna tax de hi rahi hai fir toll tax kyu liya jaa raha hai
Band nhi aur badega😂
🎉🎉🎉😅
सड़क खराब होने पर बोनस भी मिलना चाहिए।
बस जनता को गुलामो की तरह जंजीरें और डाल दो हाथ पेरो मैं। पूज्य मोदीजी
हाई स्पीड कन्ट्रोल करना तो ठीक है, सरकार हाई स्पीड गाड़ी बिकने पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार सत्ता पर काबिज नेताओ भी जुर्माना लगना चाहिए।
रुपया वैंटिलेटर, मंहेगाई बेरोज़गारी, अच्छे दिन, सबका साथ सबका विकास, साल मे दो करोड़ जॉब !
मोदी के जुमलों पे खुलती नही - दैनिक जागरण की ज़बान ! 🐯
भ्रष्ट अधिकारियों का मूर्खतापूर्ण कृत्य । यदि हाइवे पर भी लिमिट तय है तो
अधिकतम स्पीड का कंट्रोलर गाड़ी में क्यों नहीं लगाते ?
गाडी का लिमिट ही आदेश करके क्यो नही कंट्रोल किया जा रहा जो मानक को पार करेगा उस कम्पनी को बंद किया जाएगा, यहाँ कंट्रोल नही करना टैक्स का पैसा से टैक्स देने वाले को लुटना है यही हकीकत है
बांस बांसुरी 😃
Agar gaadi ka compney limit Speed 80 pe lock kar degi to inki kamai kaise hogi
सभी हाइवे पर स्पीड लिमिट जगह जगह लिखा होना चाहिए ताकि स्पीड लिमिट में रखी जा सके
टैक्स कम पड़ रहा हैं
स्पीड लिमिट आज इतनी कम कर दी गई है कि आपका चालान कटना तय है
सरकार किसी भी बहाने से सिर्फ लोगों की जेब से पैसे निकालना है ट्रैफिक बेहतर करना नहीं कहीं भी ट्रैफिक पुलिस वाले यातायात व्यवस्था संभालते नहीं मिलेंगे सिर्फ चालान काटते हैं!
😂😂😂 किसी आम आदमी के लिए होगा ये अमीर लोग तो धज्जियां उड़ाते फिरेंगे हमेशा की तरफ।
Lagta hai GST collection Kam ho raha hai 😂😂😂
Bhookh km nahi ho rahi
Sahi he😂😂
मोदी जी मस्त है
जनता पस्त है
और अगर रोड पर गड्ढे, आवारा पशु, कीचड़, पानी, गन्दगी हो तब किसका चालान कटना चाहिए?
भारत विश्वगुरु है ओर 80 km से उपर गाड़ी चलाओगे तो चालान होगा ओर विदेशों में तो 200,250 km से उपर गाड़ियां चलती हैं तो फिर काहे का विश्व गुरु?
भाईलोगों मैने कार बेचने का मन बना लिया है , ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी और देश में कारें ना बिकने का एक बड़ा कारण ये अंधाधुंध चालान और कारों पे लगने वाले अंधाधुंध टैक्स भी है।
बहुत अच्छा भक्तों के लिए जरूरी है
Duniya me car 200 km speed se chal rahi hai yaha speed slow ki ja rahi hai .... Safe road nahi banai ja rahi hai 😐
पुलिस दुरूपयोग भी करती है
jab kisi manister ka kafila over sapeed me chalega feerbkiya hoga
अब जनता समझदारी दिखाएंगी और वो है कि सायकिल है चोरों से बचने केलिए सायकिल बेस्ट है
अभी तो सांस लेने पर टैक्स बाकी जय हो मोदी
इधर उधर की बात करती है सरकार, स्पीडोमीटर को नियंत्रित क्यों नहीं करती सरकार ? सिर्फ तय स्पीड को ही लागू क्यों नहीं करवाती सरकार ?, सब लूट का खेल है, कार निर्माता को भी लूटो और जनता को भी
Spido mitar band karegi to kamai hi band ho jayega
Ovar Speed chalan hi nahi hoga
सबसे पहले सरकार को चाहिए गाड़ी कंपनी का चालन ना गाड़ी की हाई स्पीड होगी ना चालक तय स्पीड से चला सकते है.....
सांस लेने पे तो कोई एक्शन नही ना होगा भाई
अधिकारी रिश्वत कितनी लेंगे ये भी बताओ, सरकार का हिस्सा कितना है।
चलान का पैसा बढ़ाने से पहले सड़कों के गड्ढे भर दो और सड़क किनारे लाइट सही कर दो।
Bahut badhiya
👌👌👌👌👌
टैक्स, जीएसटी, चुनाव बाॅन्ड, केयर फंड ..... कम पङ रहे हैं 🤣🤣🤣🤣
सारे ट्रेफिक नियम सिर्फ जुर्माना वसूलने के लिए है इनकम जेनरेट करना और WEF के लिए प्रोजेक्ट तेयार करना अब तो सिस्टम से घिन आने लगी है
पैसा फोर व्हीलर गाडी वालोसे ही मिलनेका आसान तरी का है .
तो क्या हुआ 5 किलो राशन भी तो फ्री मिल रहा है
rashan free kaha mil raha hai janta ka khoon choos kar rashan diya jaa raha hai
स्पीड लिमीड रोड पर लिखना चाईऐ.
लिखा होता है आप का ध्यान नही होंगा
I love you India ❤️❤️❤️❤️❤️
जितने मर्जी कमेंट करते रहो, कुछ भी नहीं सुना जाएगा।
बड़ी मुश्किल से सत्ता मिली है, मनमर्जी करके रहेंगे।
कहाँ कहाँ तक लगाओगे
जो बसें धुत तेज चलती है उनका चालान क्यों नहीं करते
बीना परमिट के गाड़िया चल रही हैं और उनकी गाड़ियां सीज करनी चाहिए पुलिस नेता मंत्री इनसे जुड़े लोग भी चालान के अधिकारी हैं
इनको क्यों छोड़ा जा रहा है
गाड़ियों का लाइसेंस बनाने के वक्त जो सवाल जवाब टेस्ट में होते हैं उन्हें पहले खुद पास करना चाहिए
110 से कम स्पीड नहीं होनी चाहिए
Ye adani ki. Sarkar he. Janta. Ki sarkar. Nahi. He😢😢
Garibo ko hata doh adani Raja akela Rahega
देखो वह गाड़ी चला रहा है टैक्स लगा दो
ये खबर अच्छी है
Jab se sarkar aayi to chalan aur tax badhane k alawa kya kiya. Janta pareshaan sarkaar meharbaan
Very good 😊😊
सही काम किया
Angrejo ne to tax ki shuruat kia aur ya nali gas se chay bananewala to ise pakka angrej apne ko sabit krte hue charam sima pr hi jane k pahale pahucha kr sabit kr dega ki nehru nahi ye usse bada kala angrej h.
Bahut accha 😊
Good 👍
सही निर्णय है. स्पीड पे कंट्रोल होना ही चाहिए. शहर में गति ४० किलो मीटर प्रति घंटे और हाइवे पे ७० किलो मीटर प्रति घंटे. यदि इस से ज्यादा गति होती है तो ५,००० दंड वसूल ना चाहिए और यदि दंड की राशि ३०दिन में जमा नहीं करते है तो वाहन जप्त करके उसका नीलाम करके गांव में भेज दो
खराब रास्तो को कब दुरुस्त करेगी सरकार।
गाडी की स्पीड फिक्स कर दो
This good news
Traffic Mein Jaam hone per Sarkar uska bhi muaaja De do jumlo ki sarkar chal rahi hai
स्पीड रडार गन पहले से कार्यरत है ।
मैं इसका शिकार बना हूं । आरा , भोजपुर (बिहार) में मेरे कार का 21 अप्रैल 2024 को स्पीड रडार गन से चालान कटा है ।
जनता को जितना मर्जी लूटो,,,धर्म का नशा 😂😂😂
These are in use in Dubai for many years
Jo log teji se gadi chalate hain, lekin 1 toll booth paar karke , doosra booth aane ke pahle beech me restaurant par nashta karte hain, unhe kaise pakdenge.
जो भी है आम जनता के लिए है........... बिजनेसमैन के बच्चों से ज्यादा से ज्यादा essay लिखवाया jayega.....😂😂
लूटने का कोई मौका सरकार नहीं छोड़ेगी भाई😂😂
हरहर मोदी घरघर महंगाई 😂😂
Modi ki nayi loot
इलेक्शन आ जाने पर वीडियो अपलोड कर देना, पांच साल पहले 2020 में वीडियो अपलोड किया था आज दुबारा देख रहा हु।
Omg
Company se hi 80 ya 100 speed deni chahiye bas jo lakho jane jati h hr sal vo bach ske or kisi ke parivar ko apna nhi khona chahiye 😢😢😢😢
Road par janvar road tuti Sab public pay karegi
हरी मिर्च टमाटर सब्जियां रास्ते में खराब हो जायेगी अगर टृक को नहीं भगाया तो रास्ते में सड जायेगी
Traffic bahut hota hai road khrab hai Modi ji Us per bhe niyam banye sirf sarkar ke tejori bharne wale niyam mat banye janta ko bhe sahuliyat de
❤👌👌👌👌
कुल मिला के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है
सरकार को चाहिए कि जो सरकारी कर्मचारी शिक्षक या अन्य जो भी देर से आये या जल्दी जाये या मोबाइल पर खेले या गायब रहे उनके भी चालान काटे
MC lag nhi paaye to apni kheej yha nikal rhe ho😅
इसलिए मैं अब बीजेपी को वोट नहीं दूंगा ना कांग्रेस को अब ओनली नोटा
अच्छी सड़क बनाने की भी कोई योजना आई है क्या, या बस चालान ही होने हैं।
और अगर रस्ता खराब हो तो किसका चलान कटेगा
अगर खराब रास्ते पर भी आप ओवर स्पीडिंग कर रहे हैं तो आपका चालान दोगुना कटना चाहिए
सरकार को कंपनी वालों से इस्पीड कम करने के लिए बोलना चाहिए
चालान का रेट बढ़ाने से 50 से 500 हो गए और 500 से 1000 हो जाएंगे
😂😂😂 paisapaisa hi paisa
सरकार को कमाई नहीं हो रही है तो जनता से भीख ही मांग लेते ये सब कानून क्यों झाड़ रही है सरकार
Very good decision but it should be implemented as soon as possible. Why wait for July.
रोड अच्छे और ट्रेफिक इनसे कम नहीं होता
और जेब वसूली के लिये नये नियम
Sarkaaar bolti hai gunday nahi bachenge sabse bade gunday to yahi govt wale hai 😅😅😅
ਅਗਰ ਟੁੱਟੀ ਸੜਕ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਮੁਰੰਮਤ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਤਾਂ ਕਿਸਦਾ ਚਲਾਨ ਕੱਟਿਆ ਜਾਵੇਗਾ ।
अबे गाड़ी ही क्यों दी
Already existing on yumna express Highway
बिल्कुल गलत हो रहा है ।गाडी निर्मिता कम्पनी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वो तय गति से अधिक चलने वाली तेज गति बनाते ही क्यों है ।
??????
ट्रवल की टाइमिंग रोड की कंडीशन पर निर्भर है स्पीड इतना मायने नही रखती अगर रोड पर ट्रैफ़िक कम है तो टाईम काफी कम लगता है
मुंह का रोटी का निवाला भी इनको दे दो
कुई कंपनियों अधिक स्पीड की गाड़ियां बनाता है जिससे इसे हाड़ से नहीं होवे जहां से पेठा होता वह से ही कोई नहीं रोक लगती
20 की स्पीड की गाड़ी बना दो चालान भी नही कटेंगे सभी गाड़ी एक स्पीड में चलेगी चार घण्टे में 50 किलोमीटर ही सफर कर सके एसी तकनीक बनादो बाइक से बस तक
Neta aur neta ke chelo ke gadiyon ke jaan lewa speed ka kya?
Gali ho ya mohalla
Ya road choti ho ya badi
Log mar jaye agar apne ko aam log bacha kar naa rakhe
Kanch kali
Tej hooter
Koi niyam nahi inke liye
ये नियम रुपये को ऊपर उठाने का एक मात्र उपाय बचा है सरकार के पास
सबको सरकारी नौकरी चाहिए,यह नहीं पता कि सेलरी कहाँ से देती हैं सरकार,टैक्स ही लगेंगे ।
टेक्नोलोजी तो ऐसी है नहीं जो कुछ बेचकर विदेशों से पैसा लाया जाए ।
सब कुछ तो आयात में चला जाता है ।मोबाइल फोन से लेकर लड़ाकू विमान तक विदेशों से आयात होता है,
ट्रैफिक पुलिस की ऊपरी कमाई का अच्छा जरिया बन गया है,, बंगाल में अगर बिहार नंबर की गाड़ी से जाओगे तो गिद्ध की तरह नज़र रखते हैं और बिना किसी कारण का चालान काटते हैं,, मैं तो ट्रैफिक पुलिस की जेब में पैसा नहीं देता ऑनलाइन बोलता हूं काटो, कम से कम पुलिसवाले का जेब गरम नहीं करूंगा
स्पीड से ज्यादा जरूरी है हाई लाईट पर चलान होने चाहिए
this rule is just for making money. There are no traffic rules in India, it's like an ant colony just on motorized vehicles.
Public have to pay more fine for their salary