अद्भुत मैग्नेटिक फील्ड वाला उत्तराखण्ड का अनोखा कसार देवी मंदिर | Kasar Devi Temple Vlog
Вставка
- Опубліковано 6 лют 2025
- यह मेरी उत्तराखण्ड की आठ दिवसीय यात्रा का आखिरी व्लॉग है जिसमे आप देखेंगे कि पातालभुवनेश्वर गुफा के दर्शन के बाद मैं मनीष अपने मित्रों के साथ पहुंचा सुन्दर हिल स्टेशन अल्मोड़ा और यहाँ किया रात्रि विश्राम। उसके बाद हम सब सवेरे-सवेरे जल्दी तैयार होकर निकल पड़े उस स्थान की ओर जहाँ है अद्भुत मैग्नेटिक फील्ड वाला उत्तराखण्ड का अनोखा कसार देवी मंदिर। अल्मोड़ा से कसार देवी मंदिर की दूरी लगभग आठ किलोमीटर है।
होटल से वहां पहुँचने में ज्यादा समय नहीं लगा। वहां पहुँच कर हमने गाडी पार्क की और जो सबसे पहला काम किया वो था ब्रेकफास्ट करने का क्यूंकि होटल से हम बिना नाश्ता किये ही रवाना हो गए थे। वैसे भी कहते है न कि पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा। तो चाय-नाश्ते के बाद थोड़ी सीढ़ियां चढ़ कर हम चारों मित्र पहुंचे विश्वप्रसिद्ध कसार देवी मंदिर में और दर्शन किये माता के और फिर थोड़ा और ऊपर स्थित कसारेश्वर महादेव मंदिर और किये दर्शन।
इसके बाद हम रवाना हो गए नैनीताल की तरफ से जयपुर जाने के लिए। आशा है आपको मेरी यह अष्टदिवसीय यात्रा पसंद आयी होगी।