मेरी समझ में यह नही आया कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट यह कहती है कि मोदी के विरुद्ध जिन्होंने ने अभियान चलाया उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए और जब तीसा शीतलवाद को अरेस्ट किया गया तब भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस के विरुद्ध तो इतना संगीन मामला नहीं बनता कि इसे जमानत न दी जाए, कमाल हे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही
जैसे नर्मदा बचाओ आंदोलन विदेशी फंडिंग से चलाया गया वैसे ही कुछ समय पहले किसान विरोधी आंदोलन चलाया गया था। हर देशविरोधी कार्य में वामपंथियों की शिरक़त आपको पूरी सक्रियता से दिखाई देगी।
लोगों का ज्ञान जागृत करने के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद। ये तीनों नागिन है जिनका और इनके सगे संबंधियों का हमेशा के लिए मर्दन जरूरी है ताकि देश के विकास में किसी तरह का अवरोध न पैदा हो। धन्यवाद
बहुत ही सटीक विश्लेषण सर, इन तीन महिलाओं की हरकत से नरेंद्र मोदी जी को विदेशी एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों को समझने का अनुभव मिला जो आज प्रधानमंत्री बनने के बाद आराम से धीरे धीरे धीरे धीरे ••••••
देश का विरोध करने वाली तीनों दुष्ट एवं नीच प्रवृति की सोच रखने वाली महिलाओं के कारनामों का साहसिक एवं सटीक विश्लेषण करके जो पर्दाफाश किया उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार।
प्रदीप सिंह जी आप जैसे मूर्धन्य पत्रकार जो जनता को जागृत कर रहे हैं वास्तव में आदर और प्रशंसा के पात्र हैं ! वरना ऐसी राक्षस वृत्ति की महिलाओं का हमारे समक्ष कभी भी पर्दाफाश ना हो पाता ! राष्ट्र आपका आभारी रहेगा !! 🙏🇮🇳🙏
@@naveenchandrapathak9274 मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि आपने अपनी जिज्ञासा को व्यक्त किया और मूर्धन्य शब्द का अर्थ पूछा, वरना लोग अपने ज्ञान का आडंबर दिखाने के लिए कभी प्रश्न नहीं करते हैं और जीवन भर अज्ञानी रह जाते हैं !! इसका अर्थ होता है- उच्च कोटि का आदरणीय व्यक्ति !! 🙏🙏
आपका आकलन एकदम सटीक है, पिछले 12 - 14 साल की राजनीति के मध्य इनका जो उत्थान हुआ उन सब के पीछे कांग्रेस की सरकार थी,जिसका एकमात्र उद्देश्य मोदी विरोध था।
प्रदीप सिंह जी को सुबह का नमस्कार। बिलकुल सत्य। ऐसे ही लोगों को कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट लिबरल गैंग, वामपंथी मिडिया, विदेशी ताकतें देश विरोधी अभियान में शामिल हो जाते हैंलेकिन झूठ का किला स्थायी नहीं होता।इन लोगों की पोल खुल गई है।आपकी बातों से मैं 100% सहमत हूँ।बहुत बहुत धन्यवाद।शुभप्रभात।जय जय श्री राम।
आप जैसे पत्रकार को नमन है । देश विरोधी शक्तियाँ बहुत ताकतवर हैं। फिरभी आप हिम्मत के साथ देश हित मे देश विरोधियों को बेनकाब करते रहते हैं। मेरा समर्थन आप के साथ है ।
ये देश विरोधियों का साथ देने वाली भारत के अस्तित्व और उसकी मजबूती का विरोध करने वाली इन तीनो देशद्रोही महिलाओं कु पोल अपने अच्छे से खोली है।आपका विश्लेषण एकदम सटीक है आपको धन्यवाद आदरणीय।
अद्भुत अद्वितीय विश्लेषण 🙏🙏 सिंह साहब खुद ही अद्भुत व्यक्तित्व के स्वामी हैं । इनके जैसा आज के दिन भारत में कोई दूसरा पत्रकार नहीं है। मज़ा आ जाता है जब इनकी बातों को सुनता हूं। 🙏🙏🙏
प्रदीप जी आप की जितनी सराहना की जय उतनी कम है । आप ने तीनो महिलाओं का आकलन जिस प्रकार किया है वो अति सराहनीय है । आप भी भारत माता के सच्चे सपूत हैं । ईश्वर आप की सुरक्षा करें इसी शुभकामना के साथ । भारत माता की जय ।
प्रदीप जी इस अरूंधती राय की God Of Small Things के इनाम के कारण मै भी इन्हें बहुत अच्छी समझने लगा सच आपने विदेशी पुरस्कारो का रहस्य बतलाया चाहे रवीश कुमार हों या खुजलीवाल हों ये सब विदेशी पुरस्कार प्राप्त कर चुके है
बालीवुड और एन जी ओ चलाने वाले व्यक्तियों की अधोगति होना, सोशल मीडिया के आ जाने से हुई है, उत्तराखंड के भर्ती घोटालों में भी एनजीओ से जुड़े लोगों का हाथ है. बीजेपी का योगदान कोई माने नहीं रखता,, बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं सारे पक्ष विपक्ष के राजनेता, कभी भी भ्रष्टाचार और कानून की नपुंसकता का विरोध करते नहीं दृष्टिगोचर होते हैं. विचारशील यू ट्यूब चैनल वाले राष्ट्र वादी लोगों का प्रयास ही उल्लेखनीय है.
कृपया खुजलीवाल का असली नाम से पुकारा करो! जिन्नाकैजुरूद्दीनिया है असली नाम। भारत में जिन्ना के बाद यह दूसरा इतना बडा गद्दार देश द्रोही हरामखोर पैदा हुआ है।अतः जिन्नाकै●●●●●
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे। इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की। सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। 2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है। यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को ....... 🤔🤔🏳️🏳️ 3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा। हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं। 4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए। 5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं। पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना............. 6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें। जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
आपकी पत्रकारिता और आप धन्य हैं | इन तथ्यों से भारतीय जनमानस को अवगत कराते हुए इन देशद्रोहियों पर कुठाराघात देशहित की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, क्योंकि ऐसे तत्वों को जानना समझना परमावश्यक है👍 🙏
आपका विश्लेषण बिल्कुल सही है । अब इस देश को अपने बचाव मे जो देश-द्रोही वैचारिक तंत्र प्रशासनिक व राजनीतिक संरक्षण मे चल रहा था, उसके विरुद्ध खुलकर संविधान संशोधन कर ऐसे व्यक्तियों को मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए।
इन तीनों देश द्रोहियों का असलियत तो सामने आ गाया है। लेकिन यात्रा पर निकले आंदोलनजीवी और टुकड़े टुकड़े गैंग का अंत कैसे होगा। हर वक्त जहर उगलता रहता है। विदेशी एजेंट लोग??
In 2024. Khangress power lies in "trickle down" curruption, from top to bottom. They need power to get currupt money, if this money dries up, they are finished. Look at how Khangress members deserting. 2024 fight is "Do or Die " situation for them. 2024 Khangress must loose.
आदरणीय सिंह साहब ,प्रातः कालीन अभिवादन, अनूठा विश्लेषण 3 देवियों को राष्ट्र हित मे एक्सपोज़ करने हेतु साधुवाद।एक फ़िल्म "तीन देवियां"याद आगई जिसमे देव आनंद और कल्पना कार्तिक जी थी,एक देवी बिल्कुल ऐसी थी,उन्होंने कभी भी देश को आगे नही बढ़ने दिया।धन्यवाद ,कल का लास्ट वीडियो बहुत सराहनीय था,पुनः धन्यवाद जी
सरजी, बहोत अच्छी जानकारी ,धान्यवाद । ऐसे हिन्दुस्थान विरोधी लोगोंको हिन्दुस्तानमें जिन्दा रहनेका हक़ नही । ऐसी गंदी और देशद्रोही प्रवृत्ती समाप्त करनी चाहिए ।
जनसंख्या नियंत्रण, कॉमन सिविल कोड, मंदिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त, सारे हिंदू विरोधी कानून कब खत्म होंगे, समय कम है 2029 तक जनसंख्या डेमोग्राफिक चेंज हो जाएगा फिर बीजेपी को स्पष्ट बहुमत आना मुश्किल लगता है 🙏🏼
बिल्कुल सही कहा आपने। अभी नहीं तो कभी नहीं। जनमत भी बदलाव के पक्ष में है। तथाकथित सेकुलर गिरोह ने काफी नुकसान पहुंचा दिया है जन आंकाक्षाओं के अधूरी रहने पर फिर और मौके भाजपा को नहीं मिलगें
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे। इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की। सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। 2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है। यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को ....... 🤔🤔🏳️🏳️ 3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा। हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं। 4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए। 5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं। पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना............. 6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें। जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
*"अच्छाई-बुराई"- "इंसान" के "कर्मो" में होती है ।* *कोई "बांस" का "तीर" बनाकर किसी को "घायल" करता है....!* *तो कोई "बांसुरी" बनाकर बांस में "सुर" को भरता है. 🌷🙏🌷🙏🙏🙏
अच्छा और दिमाग की बत्ती जला देने वाला विश्लेषण और जानकारी आपने दी है। देश और कौम के विरुद्ध काम करने वाले यह भूल जाते हैं कि कभी अगर उनके आकाओं की सल्तनत हो गई इश्वर ना करें कि ऐसा हो तो उसमें सबसे पहले उन्हीं को निपटा दिया जाएगा। काश इस बात को वे समझते। इतिहास में पहले भी कई बार ऐसा चुका है। 🙏
रामायण मे युद्ध ओर विनाश का एक कारण कैकई. सीता .महाभारत में युद्ध ओर विनाश एक का कारण द्रौपदी . भारत के महान कवी ही के हत्या के पीछे एक महिला .अटळ बिहारी की सरकार गिराने वाली महिला .शिवाजी, संभाजी के हत्या का कारण महिला .कारक ओर कारण हमेशा महिला कीव 🤬🤬🤬🤬🤬🤔🤔🤔🤔
प्रदीप जी,,आपने तीनों वामपंथन चुड़ैलों की करतूतों,राष्ट्रघात का जिस शानदार ढंग से विश्लेषण किया है,उसके लिए आप बारम्बार साधुवाद के पात्र हैं,,सादर नमस्ते जी
जिन का जैसा कर्म उनको ही ड़ुबेगा | बाहर वाले हमारा विकास बिल़कुल नहीं चाहने वाले है| हमें गरीबी में रखना चाहतें है | हमारे पेसेवालें,अच्छा काम होने नहीं देतें | भगवान उनका साथ कभी नहीं देगा |
Guruji, at last, you have created an awareness among the people about the real background of these 3 women, as the public at large knew very little!!!!! Jai Hind..
आप जिस गंभीरता से ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो देश हित में है देश को जगाने के लिए होते हैं बहुत सही काम कर रहे हैं इसके लिए आपका बहुत साधुवाद वैसे मैं इन मुद्दों को शेयर भी करता हूं
बहुत ही अच्छा विश्लेषण, बहुत से लोग इनके बारे में जानते थे पर आपने तो पूरा कच्चा चिट्ठी खोल दिया इनका। ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगो तक यह वीडियो पहुंचने चाहिए
अत्यन्त गंभीर व ज्ञान वर्धक विश्लेषण यह रहा।ये महान नारियों को विदेशों से धन मिलता था अब नही मिलता होगा।इनके कर्म इनके पीछे आज पीछा कर रही है और ये नैपथ्य में चली गईं।सत्यमेव जयते।
आपका हर वीडियो देखता हूं और बहोत पीड़ा और दुःख होता है रोना भी आता है ये देख कर की अपने वाले ने अपने राष्ट्र की दुर्गति की लेकिन साथ मे राष्ट्र सेवा के भाव और सुरक्षा की प्रेरणा अधिक सशक्त होती है ।
बढीया....आप विश्लेषण सटीक और योग्य शब्दोंमे करते है... मेरा भय भारतमे इस्लाम बहोत ताकतवर हो गया है.... बदलेमे हिंदू मानसिकता काफी नरम है...संसद और जूडिशिअरी प्रो इस्लाम दिखती रही है...आगे गृहकलह तेजीसे बढता आ रहा है ... हिंदू कयी राज्योंमे दुय्यम नागरिक बन गये है....नेता हरामखोर है...मतलब देखते है... इलाज है क्या... मौलानाओको concentrate.करना चाहिए की नाही...
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे। इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की। सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। 2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है। यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को ....... 🤔🤔🏳️🏳️ 3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा। हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं। 4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए। 5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं। पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना............. 6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें। जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
जनता को देश विरोधी लोंगो से सजग रहने की आवश्यकता है । जनता की खामोशी से देश विरोधी लोगों को ताकत मिलती है । कम से कम सोशल मीडिया पर तो विरोध अवश्य दर्ज कराना चाहिए।
Dear Sir, I have the honour to listen this video again after a year to understand these Anti national activists in better way. My sincere regards n respect to you sir.
सर आपको कोटि कोटि प्रणाम आप जिस तरह देश के लिए देश सेवा कर रहे हैं भगवान आपकी पीढ़ी को हमेशा सुखी और समृद्ध रखेगें आप सत्य पर बोलते हो सच सामने लाते हो ❤👏👏👏👏
प्रदीपजी आप ऐसेही देशवासियोंको जागरूक करते रहे,और देशद्रोही गतीविधीको उजागर करते रहे।वंदेमातरम
आप जो कर रहे हैं प्रदीप जी वो एक अलग ही स्तर की देश सेवा है भोलेनाथ आपको स्वस्थ और शतायु रखे 🙏🏻🙏🏻
बेरोजगार ,आंदोलनजीवी, विभाजनकारी सोच, इनके आभूषण है।देश को नुकसान पहुंचा कर इनकी कमाई होती है।इनका जल्दी इलाज होना जरूरी है।
👍👍
मेरी समझ में यह नही आया कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट यह कहती है कि मोदी के विरुद्ध जिन्होंने ने अभियान चलाया उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए और जब तीसा शीतलवाद को अरेस्ट किया गया तब भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस के विरुद्ध तो इतना संगीन मामला नहीं बनता कि इसे जमानत न दी जाए, कमाल हे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही
The work is in progress
जानकारी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद
जय श्री राम
जैसे नर्मदा बचाओ आंदोलन विदेशी फंडिंग से चलाया गया वैसे ही कुछ समय पहले किसान विरोधी आंदोलन चलाया गया था। हर देशविरोधी कार्य में वामपंथियों की शिरक़त आपको पूरी सक्रियता से दिखाई देगी।
आप एकदम सही फरमा रहें हैं । 👌👌👌
Correct 100%
किसान आंदोलन को पोषित करने वाले विपक्षी दलों के नेता ही थे।
नुकसान गरीब इमानदार किसान को भुगत रहे है
हम तो सिर्फ वोट के बल पर उनके साथ निपट सकते हैं. लेकिन यह मुफ्त पानी बिजली के मुद्दों पर हम बट जाते हैं.
आप का विश्लेषण अत्यंत पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत होता है।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉
लोगों का ज्ञान जागृत करने के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद।
ये तीनों नागिन है जिनका और इनके सगे संबंधियों का हमेशा के लिए मर्दन जरूरी है ताकि देश के विकास में किसी तरह का अवरोध न पैदा हो।
धन्यवाद
Bilkul sahi kaha apne 🙏🇺🇸
Kejri, rahul and mamta are national disasters in the country.
100% True, agreed
100% True, agreed
परदीप जी आपकी राष्ट्र भक्ति और आपको कोटिश साधु वाद जय हिन्द वंदेमातरम
देश- विरोधियों का एक मात्र धर्म है, अवैध रूप से मिलने वाला पैसा, ऐसे लोगों की सार्वजनिक रूप से पहचान होनी चाहिए व विरोध होना चाहिए.
वामपंथी भारत विरोधी कार्य करने के लिए ही प्रसिद्ध है आपने सच्चाई बता कर बहुत बड़ा उपकार किया है🙏
बेहतरीन विश्लेषण। तीनों महिलाओं ने हमेशा देश के विरुद्ध काम करती रही हैं। बधाई आपको।
बहुत ही सटीक विश्लेषण सर, इन तीन महिलाओं की हरकत से नरेंद्र मोदी जी को विदेशी एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों को समझने का अनुभव मिला जो आज प्रधानमंत्री बनने के बाद आराम से धीरे धीरे धीरे धीरे ••••••
Thikane laga rahe hai.
देश का विरोध करने वाली तीनों दुष्ट एवं नीच प्रवृति की सोच रखने वाली महिलाओं के कारनामों का साहसिक एवं सटीक विश्लेषण करके जो पर्दाफाश किया उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार।
प्रदीप सिंह जी आप जैसे मूर्धन्य पत्रकार जो जनता को जागृत कर रहे हैं वास्तव में आदर और प्रशंसा के पात्र हैं ! वरना ऐसी राक्षस वृत्ति की महिलाओं का हमारे समक्ष कभी भी पर्दाफाश ना हो पाता ! राष्ट्र आपका आभारी रहेगा !! 🙏🇮🇳🙏
What's this word "Murdhanya " about ?
@@naveenchandrapathak9274 e 👍
@@naveenchandrapathak9274 Moordhnya meaning "unbiased analyst"
@@naveenchandrapathak9274 मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि आपने अपनी जिज्ञासा को व्यक्त किया और मूर्धन्य शब्द का अर्थ पूछा, वरना लोग अपने ज्ञान का आडंबर दिखाने के लिए कभी प्रश्न नहीं करते हैं और जीवन भर अज्ञानी रह जाते हैं !! इसका अर्थ होता है- उच्च कोटि का आदरणीय व्यक्ति !! 🙏🙏
Aise log hi main stream media ka part hone chahiye
आपका आकलन एकदम सटीक है, पिछले 12 - 14 साल की राजनीति के मध्य इनका जो उत्थान हुआ उन सब के पीछे कांग्रेस की सरकार थी,जिसका एकमात्र उद्देश्य मोदी विरोध था।
महिलाएँ संवेदनशील होती है। प्रायः धारणा यही है। लेकिन यह देखने - सुनने के बाद विश्वास उठ गया...
Suparnkha tharki bhool gaye kya??
@@qwerty9889 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂✔✔✔✔✔✔
महिलाएं सिर्फ अपने माता, पिता, भाई और संतानों के प्रति संवेदनशील होती है। शेष पुरूषों/महिलाओं के प्रति उनकी सोच/व्यवहार अति कटु/कठोर होता है।
आप जैसे पत्रकार प्रशंसा के पात्र है।आप और पुष्पेन्द्र जी जैसे राष्ट्रवादी से हमें सच्चा इतिहास पता चलता है।धन्यवाद!
प्रदीप सिंह जी को सुबह का नमस्कार। बिलकुल सत्य। ऐसे ही लोगों को कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट लिबरल गैंग, वामपंथी मिडिया, विदेशी ताकतें देश विरोधी अभियान में शामिल हो जाते हैंलेकिन झूठ का किला स्थायी नहीं होता।इन लोगों की पोल खुल गई है।आपकी बातों से मैं 100% सहमत हूँ।बहुत बहुत धन्यवाद।शुभप्रभात।जय जय श्री राम।
Bilkul sahi
प्रदीप सिंह जी का विश्लेषण बहुत ही सहज और सटीक होता है । शानदार प्रस्तुति ।
श्री प्रदीप सिंह जी बहुत ही अच्छा विश्लेषण किया आपने सारे ऐसे लोगों का जो देश की तरक्की नहीं देखना चाहते, आपका विश्लेषण बहुत अच्छा लगा ।
हार्दिक सन्तुष्टि मिली इस खरी-खरी को सुनकर ......... धन्यवाद। 👍👍👏👏👏👏👏👏🙏🙏
सटीक विश्लेषण के लिए धन्यवाद
आप जैसे पत्रकार को नमन है ।
देश विरोधी शक्तियाँ बहुत ताकतवर हैं। फिरभी आप हिम्मत के साथ देश हित मे देश विरोधियों को बेनकाब करते रहते हैं। मेरा समर्थन आप के साथ है ।
ये देश विरोधियों का साथ देने वाली भारत के अस्तित्व और उसकी मजबूती का विरोध करने वाली इन तीनो देशद्रोही महिलाओं कु पोल अपने अच्छे से खोली है।आपका विश्लेषण एकदम सटीक है आपको धन्यवाद आदरणीय।
आदरणीय श्री प्रदीप सिंह जी ने बिल्कुल सही कहा है 🙏🙏
आपका यह अनगिनत भारतीयों को "देश विरोधियों की सच्चाई" बताने का प्रयास सराहनीय है। मेरा नमन स्वीकार करें ।
आयुष्मान भव प्रदीप जी ।आप पर गर्व है । आप सत्यनिष्ठ है और सत्य कह रहे हैं । देश द्रोही ताकतों का पर्दाफाश कर आप राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं ।
सत्य और सटीक विश्लेषण, संयत गुरु गंभीर वाणी और सबको समझ में आनेवाली भाषा।
ऐसे राष्ट्र विरोधी कार्यरत ताकतोसे अवगत करानेके लिये और हम जैसोंकी गलतफहमी दूर करने के लिये कोटी धन्यवाद प्रणाम.
अद्भुत अद्वितीय विश्लेषण 🙏🙏
सिंह साहब खुद ही अद्भुत व्यक्तित्व के स्वामी हैं । इनके जैसा आज के दिन भारत में कोई दूसरा पत्रकार नहीं है।
मज़ा आ जाता है जब इनकी बातों को सुनता हूं। 🙏🙏🙏
प्रदीप जी आप की जितनी सराहना की जय उतनी कम है । आप ने तीनो महिलाओं का आकलन जिस प्रकार किया है वो अति सराहनीय है । आप भी भारत माता के सच्चे सपूत हैं । ईश्वर आप की सुरक्षा करें इसी शुभकामना के साथ । भारत माता की जय ।
बहुत सुन्दर विश्लेषण। धन्य हैं आप प्रदीप जी।
इतने विस्तृत विश्लेषण के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे लगता है कि अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न बनते तो क्या होता सोंचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
दुख है कि ऐसे देश द्रोहियो के खिलाफ कानून मे कोई सजा का प्रावधान नही है ।
देश मे इस तरह के लोग मौजूद है, फिर देश को बाहरी दुश्मनो की आवश्यकता नही है, आपके सटीक बिश्लेसङ के लिए साधुवाद 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
महोदय,
ऐसे गद्दारों को ख़त्म करने के लिए लोकतंत्र,न्यायपालिका को भी कुछ समय के लिए ताक में रख देना चाहिए।
Sahi kaha
सही कथन, ऐसे लोग देश द्रोही से कम नहीं क्योंकि विदेशी फंड से पल रहे नाजायज संगठन है
बहुत ही सुन्दर एवं महत्वपूर्ण विश्लेषण
इन तीनों महिलाओं को अपने कर्म के लिए माफी मांगनी चाहिए इन लोगों ने देश का बहुत नुक्सान किए हैं
What about their supporters? Sabko jail mai Dali aur Deshdroh ka mukdama chalao
बहुत बहुत ग्यनवर्धक और सुन्दर विश्लेषण.
प्रदीप जी इस अरूंधती राय की God Of Small Things के इनाम के कारण मै भी इन्हें बहुत अच्छी समझने लगा सच आपने विदेशी पुरस्कारो का रहस्य बतलाया चाहे रवीश कुमार हों या खुजलीवाल हों ये सब विदेशी पुरस्कार प्राप्त कर चुके है
I 100% agree with you.
EXCELLENT analysis of these 3 ladies mind set. I wonder how their conscious allowed to work against India.
बालीवुड और एन जी ओ चलाने वाले व्यक्तियों की अधोगति होना, सोशल मीडिया के आ जाने से हुई है, उत्तराखंड के भर्ती घोटालों में भी एनजीओ से जुड़े लोगों का हाथ है. बीजेपी का योगदान कोई माने नहीं रखता,, बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं सारे पक्ष विपक्ष के राजनेता, कभी भी भ्रष्टाचार और कानून की नपुंसकता का विरोध करते नहीं दृष्टिगोचर होते हैं. विचारशील यू ट्यूब चैनल वाले राष्ट्र वादी लोगों का प्रयास ही उल्लेखनीय है.
These prizes are given to only antinational elements
कृपया खुजलीवाल का असली नाम से पुकारा करो!
जिन्नाकैजुरूद्दीनिया है असली नाम। भारत में जिन्ना के बाद यह दूसरा इतना बडा गद्दार देश द्रोही हरामखोर पैदा हुआ है।अतः जिन्नाकै●●●●●
प्रदीप सर आपका विश्लेषण आंख खोलने वाला है। बहुत लोगों को तो आज भी देश के बारे में जानकारी न के बराबर है।
आपको बहुत बहुत साधुवाद…..जनमानस को जाग्रत करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद… फिर भी लोग नहीं समझ रहे जो कि दुखद है….🙏🙏🙏
ईश्वर आपको लंबी आयु दे
इन तीनों महिलाओं के देश विरोधी चेहरा को आप ने उजागर किया उसके लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद
मेघा पाटकर तो अर्बन नक्सलवाद में नाम या रहा है
सर जी!आपका विश्लेषण लाजवाब है ! देश के इन तीन लेडी विलेन को आपने बेनक़ाब किया है !! धन्यवाद 🙏
आप की विद्वता व अपने विश्लेषण को धारावाह व्यक्त करने की कला को सादर नमन।👍👍👍देश प्रेमी एवं राष्ट्र आप का आभारी रहेगा।🙏🙏
बहुत सही व सटीक विश्लेषण। जो लोग गलत रास्ते पर चलते हैं उनका यही हाल होता है। परमात्मा आपको संकेत देता रहता है मत मानो खड्डे में गिरना है तो गिरो।
अच्छा सटीक तर्कपूर्ण निष्पक्ष विश्लेषण ।
इस देश की राजनीतिक चेतना को जागृत करने में आपके अनमोल योगदान के लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद। 🙏🙏🙏
यू ट्यूब मे सब एपिसोड जो आप पोस्ट करते है सब तर्क संगत यथार्थ है मै सब सुनता हु।
बहुत बहुत धन्यवाद।
इन जैसे लोगों के लिए देशहित में कड़ा कानून बनना चाहिए जिससे विदेशी दुश्मनों की हिम्मत न हो आँख उठाने की...!
आदरणीय श्री समस्त राष्ट्र प्रैमियो की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। वन्देमातरम।
Wow.
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति
लाजवाब
You are doing great job in the interest of nation.
Keep it up 💐💐💐
तथ्यात्मक विष्लेषण के लिए बहुत-बहुत आभार।
"देश डुबाओ, माल बनाओ" भारत के सेक्युलरो व वामपंथियों का मूल मंत्र है!
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे।
इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की।
सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है।
2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है।
यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए।
इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को .......
🤔🤔🏳️🏳️
3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा।
हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं।
4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए।
5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं।
पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना.............
6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि
इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी
हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें।
जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
Meghan patkR ko jail me daalna chahiye, vaise tikait our arvind kejriwal ko jo log pakhandi hi
Beautiful articulation
आदरणीय आपको इतने सच्चे व सटीक विश्लेषण हेतु अनेक अनेक साधुवाद🙏🙏🙏🙏🙏
प्रदीप सिंह आपका विश्लेषण बहुत-बहुत धन्यवाद समझने लायक है। ओर कैसे लोग अपने खुद के स्वार्थ के लीये देश को तोडने का दु साहस करते,है।
So nice of you, Pradeep sir.
नमस्कार प्रदीप सिंह जी। "मैडम सोनिया गाँधी, सुश्री बहन मायावती और ममता बनर्जी"! हर हर महादेव। जय हिंद जय भारत।
I also thought the same
आपकी पत्रकारिता और आप धन्य हैं |
इन तथ्यों से भारतीय जनमानस को अवगत कराते हुए इन देशद्रोहियों पर कुठाराघात देशहित की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, क्योंकि ऐसे तत्वों को जानना समझना परमावश्यक है👍 🙏
आपका अखबार के प्रबुद्ध दर्शकों को सुबह का अभिवादन, राम राम। 🙏🌷
🙏Ram Ram🙏
Good morning Pradeepji ,very good analysis👋
@@subhashlata4184 qqqaaaaààaaàaàaq
Ram ram
प्रदीप जी!आपकी समझ समसामयिक मुद्दों पर अद्वितीय है। आपने तीनों की बखिया उधेड़ कर रख दी।
मेरा प्रणाम स्वीकार करें।
ठाकुर साहब, जुग जुग जियो।
राष्ट्र विरोधी दुष्ट महिलाएं.
आपको हार्दिक धन्यवाद.
प्रदीप सिंह जी को सादर सुप्रभात ।
आपका विश्लेषण बिल्कुल सही है । अब इस देश को अपने बचाव मे जो देश-द्रोही वैचारिक तंत्र प्रशासनिक व राजनीतिक संरक्षण मे चल रहा था, उसके विरुद्ध खुलकर संविधान संशोधन कर ऐसे व्यक्तियों को मृत्युदंड का प्रावधान करना चाहिए।
इन तीनों देश द्रोहियों का असलियत तो सामने आ गाया है। लेकिन यात्रा पर निकले आंदोलनजीवी और टुकड़े टुकड़े गैंग का अंत कैसे होगा। हर वक्त जहर उगलता रहता है। विदेशी एजेंट लोग??
In 2024.
Khangress power lies in "trickle down" curruption, from top to bottom.
They need power to get currupt money, if this money dries up, they are finished.
Look at how Khangress members deserting. 2024 fight is "Do or Die " situation for them.
2024 Khangress must loose.
अब तो मोदी जी को बहुमत दे दिया है जनता ने,अब जो भी करना है उन्हें करना है।
जनमत भी अभी सकारात्मक है
इन तीनों बिदेशी दलालहै
कांग्रेस के चमचे है ये भारत बिरोधी है इसके लिए इनको बिदेशी फन्ड मिलता है
Thanku Medha patkar her actions awakened Indians.
आदरणीय सिंह साहब ,प्रातः कालीन अभिवादन, अनूठा विश्लेषण 3 देवियों को राष्ट्र हित मे एक्सपोज़ करने हेतु साधुवाद।एक फ़िल्म "तीन देवियां"याद आगई जिसमे देव आनंद और कल्पना कार्तिक जी थी,एक देवी बिल्कुल ऐसी थी,उन्होंने कभी भी देश को आगे नही बढ़ने दिया।धन्यवाद ,कल का लास्ट वीडियो बहुत सराहनीय था,पुनः धन्यवाद जी
सरजी, बहोत अच्छी जानकारी ,धान्यवाद ।
ऐसे हिन्दुस्थान विरोधी लोगोंको हिन्दुस्तानमें जिन्दा रहनेका हक़ नही ।
ऐसी गंदी और देशद्रोही प्रवृत्ती समाप्त करनी चाहिए ।
आपके विश्लेषण विषय हमेशा अदभुत होता है आपके ज्ञान के सागर ज्ञान की गंगा बह जाती है आपको सुनना बहुत ही अच्छा लगता है प्रणाम सिंह सा
भैया सादर प्रणाम वंदेमातरम
जनसंख्या नियंत्रण, कॉमन सिविल कोड, मंदिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त, सारे हिंदू विरोधी कानून कब खत्म होंगे, समय कम है 2029 तक जनसंख्या डेमोग्राफिक चेंज हो जाएगा फिर बीजेपी को स्पष्ट बहुमत आना मुश्किल लगता है 🙏🏼
बिल्कुल सही कहा आपने। अभी नहीं तो कभी नहीं। जनमत भी बदलाव के पक्ष में है। तथाकथित सेकुलर गिरोह ने काफी नुकसान पहुंचा दिया है जन आंकाक्षाओं के अधूरी रहने पर फिर और मौके भाजपा को नहीं मिलगें
Abhi bahumat me hoker kya ukhad liya
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे।
इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की।
सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है।
2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है।
यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए।
इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को .......
🤔🤔🏳️🏳️
3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा।
हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं।
4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए।
5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं।
पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना.............
6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि
इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी
हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें।
जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
इन तीनों का असली चेहरा सामने लाने के लिए हार्दिक बधाई। ऐसे ही लोग देश की प्रगति के असली दुश्मन हैं।
कुछ पैसे के लिए देह बेचते हैं कुछ पैसे के लिए आत्मा। कुछ दोनों ही बेच देते हैं।
Ram Ram...kafi sunder kha aapne
सर नमस्कार, धन्यवाद। आपके विश्लेषण से भारतीयों को सचेत होने का अवसर मिलता रहता है।
One of your best episodes, Pradeep ji 🙏🙏
Pradeep Sir,,,is great scholar... superb
दिग्विजय सिंह जब चाहते मेधा पाटकर को रोशन पूरा भोपाल में बैठा देते थे।जब चाहते उठा देते थे।
You are a journalist par excellence, i salute you Pradeep Singh ji
*"अच्छाई-बुराई"- "इंसान" के "कर्मो" में होती है ।*
*कोई "बांस" का "तीर" बनाकर किसी को "घायल" करता है....!*
*तो कोई "बांसुरी" बनाकर बांस में "सुर" को भरता है.
🌷🙏🌷🙏🙏🙏
Aha ha ha 😜😜😜 kya madhur baani sunayi apne..........
अच्छा और दिमाग की बत्ती जला देने वाला विश्लेषण और जानकारी आपने दी है।
देश और कौम के विरुद्ध काम करने वाले यह भूल जाते हैं कि कभी अगर उनके आकाओं की सल्तनत हो गई इश्वर ना करें कि ऐसा हो तो उसमें सबसे पहले उन्हीं को निपटा दिया जाएगा। काश इस बात को वे समझते। इतिहास में पहले भी कई बार ऐसा चुका है। 🙏
अदभुत विश्लेषण, नमन करते हैं
आप का यह जन जागरण अभियान सराहनीय है अतः इसे हमेशा जारी रहे।
नमस्कार।
Please expose each and every antinational and explain how these people are not only anti BJP but देशद्रोही
ये बीमारी सिर्फ हिन्दु मे ही है जो दैशद्रोहीयो का समर्थन करते है,सिर्फ पार्टीयो के चक्कर मे😂
रामायण मे युद्ध ओर विनाश का एक कारण कैकई. सीता .महाभारत में युद्ध ओर विनाश एक का कारण द्रौपदी . भारत के महान कवी ही के हत्या के पीछे एक महिला .अटळ बिहारी की सरकार गिराने वाली महिला .शिवाजी, संभाजी के हत्या का कारण महिला .कारक ओर कारण हमेशा महिला कीव 🤬🤬🤬🤬🤬🤔🤔🤔🤔
प्रदीप जी,,आपने तीनों वामपंथन चुड़ैलों की करतूतों,राष्ट्रघात का जिस शानदार ढंग से विश्लेषण किया है,उसके लिए आप बारम्बार साधुवाद के पात्र हैं,,सादर नमस्ते जी
Excellent reporting,Exposing all three,May God bless you, Respect u very much 👍
Bharat mai nahi rehna chhahiya.
🙏🙏
जिन का जैसा कर्म उनको ही ड़ुबेगा | बाहर वाले हमारा विकास बिल़कुल नहीं चाहने वाले है| हमें गरीबी में रखना चाहतें है | हमारे पेसेवालें,अच्छा काम होने नहीं देतें | भगवान उनका साथ कभी नहीं देगा |
Guruji, at last, you have created an awareness among the people about the real background of these 3 women, as the public at large knew very little!!!!! Jai Hind..
आप जिस गंभीरता से ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो देश हित में है देश को जगाने के लिए होते हैं बहुत सही काम कर रहे हैं इसके लिए आपका बहुत साधुवाद वैसे मैं इन मुद्दों को शेयर भी करता हूं
सादर प्रणाम सर 🙏। अब जनता यह मानने लगी है कि देश पहले है। देश सुरक्षित है तभी सब सुरक्षित हैं। ऐसे लोगों को किनारे लगाना आवश्यक है।
बहुत ही अच्छा विश्लेषण, बहुत से लोग इनके बारे में जानते थे पर आपने तो पूरा कच्चा चिट्ठी खोल दिया इनका। ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगो तक यह वीडियो पहुंचने चाहिए
अत्यन्त गंभीर व ज्ञान वर्धक विश्लेषण यह रहा।ये महान नारियों को विदेशों से धन मिलता था अब नही मिलता होगा।इनके कर्म इनके पीछे आज पीछा कर रही है और ये नैपथ्य में चली गईं।सत्यमेव जयते।
आपका हर वीडियो देखता हूं और बहोत पीड़ा और दुःख होता है रोना भी आता है ये देख कर की अपने वाले ने अपने राष्ट्र की दुर्गति की लेकिन साथ मे राष्ट्र सेवा के भाव और सुरक्षा की प्रेरणा अधिक सशक्त होती है ।
बढीया....आप विश्लेषण सटीक और योग्य शब्दोंमे करते है... मेरा भय भारतमे इस्लाम बहोत ताकतवर हो गया है.... बदलेमे हिंदू मानसिकता काफी नरम है...संसद और जूडिशिअरी प्रो इस्लाम दिखती रही है...आगे गृहकलह तेजीसे बढता आ रहा है ... हिंदू कयी राज्योंमे दुय्यम नागरिक बन गये है....नेता हरामखोर है...मतलब देखते है...
इलाज है क्या... मौलानाओको concentrate.करना चाहिए की नाही...
1⃣. सनातनी अर्थात् हिंदुओं, बौद्धों , सिखों और जैनों का अन्य धर्मों में धर्मांतरण पर कड़ी रोक लगे।
इसके लिए कानून बने इससे भी अधिक आवश्यक है हिंदुओं में जागरूकता की।
सामाजिक जागरूकता सरकारी कानूनों से अधिक उपयोगी सिद्ध होती है।
2⃣. इसाई , मुसलमान , यहूदी , पारसियों का हिंदू धर्म में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए हिंदू संगठन आगे आएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं कि इतने अ - हिंदुओं का तो धर्मांतरण अवश्य ही करवाना है।
यह धर्मांतरण भय या लालच के कारण ना होकर हिंदु धर्म के प्रति आकर्षण पैदा करके ही होना चाहिए।
इस प्रक्रिया का पालन करते हुए धीरे - धीरे इस संसार 🌍🌎🌏 के प्रत्येक व्यक्ति को सनातन अर्थात् हिंदु , सिख , बौद्ध व जैन धर्म में धर्मांतरित करते हुए अन्य धर्मों को .......
🤔🤔🏳️🏳️
3⃣. हिंदुओं को स्वयं भी आगे आना होगा।
हिंदुओं को अपने हिंदु समाज में किसी भी प्रकार के जातीय भेदभाव का पूर्णतः अंत करना ही होगा ताकि अन्य धर्मों के लोग कथित नीची जाति के लोगों को जातीय समानता का लालच देकर अपने धर्म में धर्मांतरित ना करवा पाएं।
4⃣. यदि संभव हो तो हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों व प्रचारकों को हिंदु समाज के हितैषी लोग धर्मांतरण करने से रोकें डराएं धमकाएं। यदि फिर भी वे ना मानें तो अवसर पड़ते ही उन्हें "एकांत" में मौत के घाट उतार दें। ताकि आगे से कोई भी यह अपराध करने का दुस्साहस ना कर पाए।
5⃣. हिंदुओं को अपने बच्चे अन्य धर्मों की शिक्षण संस्थाओं में पढाने से रोक लगानी होगी। इसके लिए हिंदू ही आगे आएं।
पिछले 200 वर्षों में उत्तर पूर्व भारत के अधिकांश आदिवासी इसाई बना लिए गए हैं। संभल जाओ हिंदुओं वरना.............
6⃣. हिंदुओं का एक वर्ग अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से उस वर्ग के व्यक्ति केवल इस्लाम को ही हिंदुत्व के लिए संकट मानते हैं जबकि
इसाई , यहूदी व पारसी आदि धर्म भी
हिंदुत्व व इस देश की मूल संस्कृति के लिए समान रूप से खतरा हैं। इन सभी विधर्मियों से ही सतर्क रहें।
जय हिन्दुत्व 🚩🚩🚩🚩
प्रदीप जी नमस्कार आपका विश्लेषण लाजवाब है करोड़ों लोगों तक पहुंचेगा
Common citizen should raise their voices against such elements as much as they can... 🙏🏾
जनता को देश विरोधी लोंगो से सजग रहने की आवश्यकता है ।
जनता की खामोशी से देश विरोधी लोगों को ताकत मिलती है । कम से कम सोशल मीडिया पर तो विरोध अवश्य दर्ज कराना चाहिए।
Dear Sir, I have the honour to listen this video again after a year to understand these Anti national activists in better way. My sincere regards n respect to you sir.
सर आपको कोटि कोटि प्रणाम आप जिस तरह देश के लिए देश सेवा कर रहे हैं भगवान आपकी पीढ़ी को हमेशा सुखी और समृद्ध रखेगें आप सत्य पर बोलते हो सच सामने लाते हो ❤👏👏👏👏
बहुत सही विशलेशन किया प्रदीप जी ।
आपका विश्लेषण गहन और सत्यपरक होता है।
Salute to you sir,
Eye opening
श्रीमानजी
उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों व नौकरशाहों से राजनीतिज्ञ / मंत्री बने महानुभावों के कार्यकलापों की स्तिथि से भी हमें अवगत
होना चाहिए.
नमस्ते सर आप देशके प्रती लोगोंके में जागृती और प्रेम पैदा कर रहे आपने जब बताया तो ही इन महिलाओंके बारे में हमे समझ में आ गया आपका धन्यवाद