"FMD मुक्त पशुधन से बढ़ेगा दूध का कारोबार" । FMD । The Kisan Show।
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- आइये आज के एपिसोड में हम जानते हैं पशुपालन की सरकारी योजनाओं के बारे में, जिसकी जानकारी दे रहे हैं डॉक्टर भूषण त्यागी जॉइंट कमिश्नर पशुपालन विभाग भारत सरकार।
क्या सरकार बदलने के साथ नीतियों में भी बदलाव होता है ?
राष्ट्रीय गोकुल मिशन क्या है एवं स्वदेशी नस्लों की बढ़ोतरी के लिए यह क्या काम करता है तथा इससे किसान कैसे लाभ ले सकते हैं ?
सेक्स सॉर्टेड सीमन में आने वाली समस्या एवं समाधान, डेरी इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड ,एनिमल हसबेंड्री इंफास्ट्रक्चर फंड, ब्रीड मल्टीफिकेशन फार्म, मोबाइल एंबुलेंस, FMD मुक्त भारत, पशुओं में फ्री टीकाकरण, मुफ्त कृत्रिम गर्भाधान को लेकर सरकारी योजनाएं, नेशनल लाइवलीहुड मिशन में बकरी, घोड़े, ऊंट, खरगोश पालन इन सभी पर 50% की छूट। स्वदेशी नस्लों की गाय में आईवीएफ हेतु सरकारी अनुदान, जिनोमिक सिलेक्शन जैसी अनेक बातें आइये इस पॉड कास्ट के माध्यम से हम जानते हैं।
#fmd
#animal
#dairyfarmer
FMD मुक्त भारत का पशुधन
Sorry sir, ये टीका किसान तो लगवाता है पर dr. पैसे की डिमांड करते हैं और लगाने भी नहीं आते हैं घर बैठे सर्वे कर लेते हैं एक बार 10 वर्ष उसी हिसाब से डेटा भेजते रहते हैं, अब ये वृसेला वाली बिमारी के बारे किसान को जागरूक तो करना होता है, हमारे यहां न तो कोई ब्रुसेला को जनता हे और न ही कोई टीका के बारे में क्योंकि कोई फील्ड में ही नहीं जाता है f m d के टिके के लिए सब तयार रहते हैं लेकिन कुछ किसान पैसे की डिमांड से रह जाते 10,5 रुपए की डिमांड हो तो भी ठीक उस से ज्यादा देने को कोई तयार नहीं होता