लक्ष्मण ने काटी सूपनखा की नाक | ऐसा सूपनखा का अभिनय आपने कहीं और नहीं देखा होगा | Ramleela | 2024

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 жов 2024
  • रामलीला के इस महत्वपूर्ण प्रसंग में, सूपर्णखा का सामना भगवान राम और लक्ष्मण से होता है। अपनी असीम शक्ति और मोहिनी रूप के बल पर वह राम को मोहित करना चाहती थी, लेकिन राम ने उसे स्पष्ट रूप से यह कहकर मना कर दिया कि वे एकपत्नीव्रता हैं और केवल सीता से प्रेम करते हैं। राम के इंकार के बाद, सूपर्णखा ने लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने भी उसकी बात अस्वीकार कर दी। इस पर क्रोधित होकर सूपर्णखा ने सीता को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की।
    लक्ष्मण ने सूपर्णखा की इस दुस्साहसिक हरकत को देखकर उसके क्रोध और अभिमान को शांत करने के लिए उसकी नाक काट दी। यह घटना सूपर्णखा के अहंकार और अधर्मी भावनाओं के परिणामस्वरूप हुई, जो यह दर्शाती है कि जब कोई अज्ञान और अधर्म के मार्ग पर चलता है, तो उसे इस प्रकार की हानि उठानी पड़ती है। इस प्रसंग के माध्यम से रामलीला यह संदेश देती है कि अच्छाई की राह पर चलने वाले को ही अंततः विजय प्राप्त होती है।
    #Ramleela #Suparnakha #Ramayan #SitaHarassment #LaxmanRekha #NoseCut #DharmaVsAdharma #RamayanScenes #IndianMythology #CourageAndWisdom #EpicTales #CulturalHeritage #SuparnakhaPunishment #garhwaliramleela #uttarakhand #kumauniramleela #delhi #dwarka

КОМЕНТАРІ • 80