"जय श्री राम" के जयकारों से गूंज उठा जीरकपुर ll प्रभु राम के रंग में रंग गया जीरकपुर ll Tricity News

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 вер 2024
  • अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में जीरकपुर से निकली गई प्रभु श्री राम की 25 किलोमीटर की भव्य शोभा यात्रा...
    जीरकपुर : डेराबस्सी से आज श्री राम सेवा संघ (रजि.) जीरकपुर द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में डेराबस्सी के इतिहास में पहली बार 25 किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा का अयोजन किया गया. यह शोभायात्रा डेराबस्सी से शुरू हो कर जीरकपुर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए ढकोली में समाप्त हुई।
    शोभा यात्रा में बाल कलाकारों के द्वारा राम जानकी दरबार, भगवान श्रीराम की जीवंत प्रतिमा, भगवा ध्वज के साथ घोष दल व भव्य रथ श्रद्धालुओं के द्वारा हाथों में केसरिया झंडे के साथ अभिवादन लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा।
    इस शोभा यात्रा में संजीव खन्ना और सुधीर कांटीवाल ने बताया कि जब से अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनना शुरू हुआ है, देश में एक अलग सा उत्साह देखा जा रहा है। अयोध्या में इस वक्त बड़ी तेजी से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल का काम पूरा हो चुका है। मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि 16 से 24 जनवरी, 2024 के बीच राम लाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। धार्मिक मान्यत के मुताबिक अयोध्या पौराणिक कोसलदेश राजधानी रही है। इसपर इक्ष्वाकु, पृथु, मांधाता, हरिश्चंद्र और भगवान श्री राम का शासन रहा है।
    शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे.
    #jaishreeram #aayodhya #zirakpur #shobhayatra #ram #diwali #ram #tricitynews #chandigarh #trending #viralvideo #motivational

КОМЕНТАРІ • 3