अजीज साहब की दास्तान अपने सुनाया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद लेकिन फिल्मी दुनिया के लोग इतनी गंदी मानसिकता के हैं मुझे नफरत हो गई हैं, मरना तो सबको है, यह लोग क्यों भूल जाते हैं। अजीज साहब को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि
अजीज जी जैसे गायक का जिन लोगों ने अपमान किया,वो नीच लोग इंसानियत के नाम पे कलंक ही हैं,अजीज जी एक महान गायक हैं उनके गाने हमारे दिल में सदा ही जिंदा रहेंगे,🌹🙏🌹
आज पहली बार देखा की मेरे आलावा भी काफ़ी अच्छे लोग भी इस दुनिया में है..जो मेरी तरह ही मो.अज़ीज़ साहब को बेइंतिहाह मोहब्बत करते है आज मेरे दिल को बहुत सुकून मिला . मै बचपन से ही इनका फैन हु और इन्ही की आवाज़ में गाने की कोशिश करता रहता हु की काश मो. अज़ीज़ साहब की आवाज़ मेरी भी हो जाये . और रही बात फिल्म्स वालो की तो ये सब साहब को इज्जत दे न दे पर भारत की जनता ही नहीं पुरे देश की जनता उनको हमेसा दिल में रखेगी ..धन्यवाद ...
मोहम्मद अजीज एक महान गायक थे । उनका सबसे बड़ा अवार्ड लोगो के दिलो मैं जगह है।वो दिव्य अवार्ड ये मतलबी फिल्मी लोग नही दे सकते...AZIZ DA तुझे सलाम 🙏🌹🙏🌹🙏🌹
अजीज साहब का गीत आज भी मैं गाता हूं और मुझे बहुत पसंद है साहब की आवाज और मुझपर आवाज बहुत सूट करता है। Love u साहब हमेशा दिल में जिंदा रहेंगे और आप वाकई में एक बड़े मुकाम और गरीब होने के वावजूद आपकी पर्सनेलिटी अच्छी नही रहने के वावजूद आपका गोरे रंग के ना होने के बावजूद दुनिया को दिखा दिया उसके मुंह pe तमाचा मार दिया कि मुकाम कभी अच्छे पर्सनेलिटी गोरे होने का मोहताज नहीं कोई भी टैलेंट हो सकता है।
Sahi kaha hai aap ne 80-90 ke bacche kabhi is aawaz ko bhul nahi sakte .aaj bhi unke Gaane sun ke woh bachpan ka daur yaad aata hai .Great singer with God gifted voice .❤
I'm Dr.Muhammad Islam from Pakistan.Sir Muhammad Aziz has a unique voice in all indian singers and best wishes for his daughter SANA AZIZ and best of luck in future.
कई ऐसे वाक्यात हुए की अब ये पक्का हो गया है कि फिल्मी लोग वाकई मतलबी होते है। मोहम्मद अजीज जी एक बेहतरीन फनकार थे और श्रोताओं के दिल मे हमेशा बने रहेंगे ।
Aziz sahab amar hai,80 me mai sirf 3 saal ka tha,unhi ke gane sunkar ab TK 24 tk yaad kiya karta hu, unhone bahut hit song diye, aaj bhi unka song status, WhatsApp, Facebook, Instagram me daily lagaata hu, mujhe bs iteni baat ka dukh hai ki , kabhi unko kumar sanu, udit narayan,ki terah award ek bhi nhi mila,aisa koi din nhi ki mai Aziz sahab ke geet 3 ghante na gaau,jisme favourite song, aaj kal yaad kuchh aur rehta nhi,j aap hamesha karodo logo ke Dil me base hain, I love 💕 you, 3years se aapke gaane gaane hue mai 47 years ka ho gya hu, antim eksha mata sarswati se rahega ki aakhiri sans me mere aawaj ko Aziz jee ke ek gaane de, jai hind
मेरे म्यूजिक फोल्डर में सबसे ज्यादा गाने मोहमद अजीज साहब के ही है और मेरे दिल अजीज के बारे में सुरमई आवाज़ की मालकिन से सुनना हमारी खुशनसीबी है जिसके लिए आपका ❤की असीम गहराई से अभिनंदन।😘😘❤️💖🌹
बॉलीवुड में मोहम्मद रफ़ी और मोहम्मद अजीज जितना भी गाना गया है सब अभी तक गूंज रहा है करण करण जौहर क्या है घमंडी दुनिया में नहीं है मोहम्मद रफ़ी और मोहम्मद अजीज फिर भी उसका गाना अभी तक घर घर में गूंज रहा हैं आज भी हम गाड़ी चलाते समय दोनो का गाना सुनते रहते हैं हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय 🙏
Mohammad Aziz sahab ko unki awaz jo Allah ne unhe diya ush awaz k wazah se qayamat taq yaad rakhegi. Jannati awaz wale Aziz sahab ko kisi bollywood ki wafai ki zarurat nahi.
Bht pyari awaz bht pasand he muje sir ki awaz sukoon milta he Aziz sir ki awaz sunkar aksar sunta rehta hu. Mood hi change ho jata he. Sabd Kam pad jate he tarif main.love u sir
मोहमद अजीज एक मशूर गायक थे. इन्की पहाडी आवाज दिल को छू लेती है. कलाकार है गायकी बहोत ही अच्छी है. ऐसा गायक दुसरा इनके जैसा नही हो सकता. ऐसे गायक को मेरा सलाम
बहुत लाजवाब इंसान थे अजीज भाई और इन जैसा हीरा हमने खो दिया जिनकी कमी कोई पूरी नही कर सकता दुःख इस बात का है। इस फिल्मी दुनिया के अंदर से सड़े दिग्गजों ने एहसान फरामोश होने की औकात दिखाते हुऐ भुला दिया। परदे पर अच्छी अच्छी बातें करने वाले कितने खुदगर्ज और नकारा है जिन्हे इंसान से नही केबल पैसे से मतलब है जबकि ऐसे हीरे को आखिरी समय में भुला दिया।
अतिसुंदर बहुत बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी आप ने जारी रखें श्वेता जया जी सादर नमस्ते 🙏🙏 माय से मीना से ना साकी से दिल बहलाता है आप के आजाने से फिल्म खुदगर्ज,2:-*सावन के झूलो ने मुझको बुलाया मैं परदेशी..... निगाहें फिल्म, आज कल याद कुछ याद रहता नहीं..... लोग कहते है, लोगों का गम देखा तो मैं अपना गम भूल गया
Thanks a lot for making this video. He was my very favourite singer. I felt very bad by hearing that there was no single message by any Bollywood person post his death. Satute to dear Aziz sir's soul. He will always be there in our heart. Aziz sir aapki aatma amar rahe!
मो.अजीज साहब जैसी मीठी और ओरिजनल आवाज किसी गायक की आवाज नही है सब दिखावटी आवाज है। अजीज साहब के में बहुत सुनता हूं मुझे बहुत पसंद है। फ्री समय में इनके गाने सुनता हूं। ऐसे महान गायक को सच्चे दिल से कोटी कोटी नमन व श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं।🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏
मुझे तो यिनकि आवाज सुनने में बहुत आनन्द आता था । कहें तो मोहम्मद अजिज साहबको कोहि कदर करे या ना करे लेकिन मेरे दिलमे एक ऐसी प्रभाव छोड गये हैँ । अब उन्हे कोहि याद करे या नहीं संगीत प्रेमियों के दिल में हमेशा अमर रहेंगे अजीज साहब
सबसे पहले मोहम्मद अझी़झ साहब को सलाम. ना कभी खत्म हुई ना कभी खत्म होगी. मोहम्मद अजीज साहब आपकी आवाज हमेशा बरकरार रहेगी. मै महाराष्ट्र पुणे जिलाके दौंड तालुका से बोलता हुँ. हमारे साले साहब राजु भालसेन सिर्फ और सिर्फ मोहम्मद अजीज के ही गाने गाते हैं. मोहम्मद अजीज आज भी जिंदा हैं. कभी आके दौंड मे देखिए. ॲक्टर डायरेक्टर एलचंद्रा महाराष्ट्र पुणे दौंड 28:52
कुमार सानू और उदित नारायण दोनों के साथ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई थी। बेहद दुख की बात है कि मैं यहाँ हूँ यहाँ और तेरे नाम टाइटल सॉन्ग जैसे बेहतरीन ब्लॉकबस्टर songs के लिए उदित जी को फिल्म फेयर अवार्ड नहीं मिला। इसी तरह इनके कई बेहतरीन गाने हैं जिनके लिए इनको नॉमिनेट तो किया लेकिन फिल्म फेयर नही मिला। उदित जी के साथ कभी इंसाफ नहीं हुआ। मैं यहां हूं यहां (वीर जारा), कहो ना प्यार है टाइटल सॉन्ग, दिल तो पागल है टाइटल सॉन्ग, एक दिलरूबा है (बेवफा), जादू तेरी नजर, पहला नशा पहला खुमार, फूलों सा चेहरा तेरा, हो नहीं सकता (दिलजले ), कुछ कुछ होता है टाइटल सॉन्ग, तेरे नाम टाइटल सॉन्ग, दिल ने ये कहा है दिल से, आंखें खुली हो या हो बंद ( मोहब्बतें ), पंछी सुरु में गाते हैं (सिर्फ तुम), मेरी सांसों में बसा है, दुनिया हसीनो का मेला, इत्यादि। ये सारे गाने नॉमिनेट हुए थे। उदित जी को टोटल 20 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया, इतनी बार अभी तक भारत के इतिहास में सिर्फ किशोर कुमार को नॉमिनेट किया गया है। अगर इमानदारी से फिल्मफेयर दिया जाता तो उदित जी को कम से कम 20 में से 10 बार फ़िल्म फेयर मिलना चाहिए था। वर्ष 1995 में तुझे देखा तो जाना सनम(कुमार सानू )को अवार्ड मिलना चाहिए था, और वर्ष 1994 में ये काली काली आंखें की जगह पर जादू तेरी नजर को अवार्ड मिलना चाहिए था। ऐसा ही वाकया नेशनल अवार्ड में भी हुआ है। घूंघट की आड़ से दिलबर का यह गाना कुमार सानू और अलका जी दोनों ने गाया था, लेकिन नेशनल अवॉर्ड सिर्फ अलका जी को मिला। कुछ कुछ होता है के टाइटल सॉन्ग के लिए अलका जी को नेशनल अवार्ड मिल गया, लेकिन उदित नारायण को नहीं मिला। फिल्मफेयर टीम के judges के फैसले पर मुझे बहुत आपत्ति है. साल 2004 में मर्डर फिल्म का एक गाना ' प्यासा दिल मेरा, एक रात बिताओ मेरे साथ ' जैसे बेहूदा और वाह्ययात गाने के लिए कुणाल गांजा वाला को फिल्म फेयर दे दिया जाता है, जबकि उस साल का सर्वश्रेष्ठ गाना था मैं यहां हूं यहां (वीर जारा ). पता नहीं क्या सोचकर यह लोग फिल्म फेयर देते हैं ? इन्हें म्यूजिक के टेस्ट का कुछ पता ही नहीं है और चले आते हैं जज बनने. इन्हें जज कौन बना देते हैं यार? जज बनने की क्राइटेरिया को क्या यह लोग पूरा करते हैं? खासकर तेरे नाम के साथ बहुत बड़ी नाइन्साफी हुई, एक पब्लिक सर्वे के मुताबिक तेरे नाम के गाने को बॉलीवुड के इतिहास में अभी तक लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। तेरे नाम का म्यूजिक जब 2003 में रिलीज हुआ था तो बहुत सारे रेडियो चैनलों ने तेरे नाम के songs को बैन कर दिया था, क्यूंकि लोगों की हर दस में से 9 फरमाइशें तेरे नाम की होती थी। रेडियो वाले तेरे नाम के गाने बजा बजा कर थक जाते थे। अवार्ड judgement में सबसे बड़ा अन्याय तेरे नाम के साथ हुआ है. तेरे नाम के गाने आज भी लोगों के बीच बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय हैं और सदा रहेंगे.
Bhai kabhi mohd.aziz ko sunna rafi saab ke baad akela werstile singer maanta hu her tarique ka gaana Gaya he.......Inka collection sunna kumar sanu udit narayan inki gayaki k paas bhi nahi phatake
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने। इन मैडम की वीडियो भी बहुत अच्छी है लेकिन जो आपने डिटेल दी है वो वाकई बहुत लाजवाब है। खासकर उदित नारायण जी के बारे में। अजीज का गाना इक लड़की जिसका नाम और अंधेरा लाख सितारे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। मेरे सभी पसंदीदा गाने और गायक को आपने मोहम्मद अजीज से ऊपर कर दिया। कुछ गाने मोहम्मद अजीज के भी बहुत शानदार है। जैसे भांगड़ा पाले आजा-आजा। मैं से मीना से न साकी से। प्यार हमारा अमर रहेगा। तेरा बदन है संगमरमर।
अजीज़ साहब को याद करके आज मन रो दिया और उस समय के गीत संगीत की दुनिया में खो गया
ऐसे महान गायक कभी मरते नही अमर हो जाते हैं
मोहम्मद अजीज अमर हैं 😢😢😢
अजीज साहब की दास्तान अपने सुनाया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद लेकिन फिल्मी दुनिया के लोग इतनी गंदी मानसिकता के हैं मुझे नफरत हो गई हैं, मरना तो सबको है, यह लोग क्यों भूल जाते हैं। अजीज साहब को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि
@@HarishBharati-vb1eo salute bro
मोहमद अजीज साहब इस देश के सबसे नंबर 1 सिंगर है आज भी उनकी आवाज दिल में किसकी याद दिलाती है
अजीज जी जैसे गायक का जिन लोगों ने अपमान किया,वो नीच लोग इंसानियत के नाम पे कलंक ही हैं,अजीज जी एक महान गायक हैं उनके गाने हमारे दिल में सदा ही जिंदा रहेंगे,🌹🙏🌹
Mohammad Aziz jaisa koi nhi ho sakta ❤❤❤❤ my favourite singer only legend md Aziz
Right 👍 bro
😂😂😂😂😂😂
@@venkateshbelur4742
Lo RahulSharma bhau yahan bhi ek Nafratbaz aa gaya
Right brother
@@venkateshbelur4742 it seems you have extreme hate towards Muslim
मैं मोहम्मद अजीज जी का बहुत बड़ा फैन हूं , बहुत याद आती है आपकी
Chala ja milne
जब तक दुनियां रहेगी तब तक मोहम्मद अजीज साहब के गाने से लोगों के दिलो में मोहब्बत पैदा करती रहेगी
Aapne to mera dil ki baat kaha yaar
कोई याद करे या नहीं
संगीत प्रेमियों के दिल में हमेशा अमर रहेंगे अजीज साहब
@@पंडितजीयूपी32वाले जी हां
@@पंडितजीयूपी32वाले Right
She kha hai aap ne
Bilkul shi mera bachpan yaad aa jata hai inko sunkar
आज पहली बार देखा की मेरे आलावा भी काफ़ी अच्छे लोग भी इस दुनिया में है..जो मेरी तरह ही मो.अज़ीज़ साहब को बेइंतिहाह मोहब्बत करते है आज मेरे दिल को बहुत सुकून मिला . मै बचपन से ही इनका फैन हु और इन्ही की आवाज़ में गाने की कोशिश करता रहता हु की काश मो. अज़ीज़ साहब की आवाज़ मेरी भी हो जाये .
और रही बात फिल्म्स वालो की तो ये सब साहब को इज्जत दे न दे पर भारत की जनता ही नहीं पुरे देश की जनता उनको हमेसा दिल में रखेगी ..धन्यवाद ...
आज कल याद और कुछ रहता नही ... एक बस आपके याद आने के बाद .. मेरा उनका गाया हुआ फैवरियट सोंग है ।
Mera Aziz sir sabse pyara pyara he
Yes really,
It is my favourite song also.....❤🎉
Salute moh. Aziz dilo me hamesha rahenge aise log marte nahi hai 🩷
मोहम्मद अजीज एक महान गायक थे । उनका सबसे बड़ा अवार्ड लोगो के दिलो मैं जगह है।वो दिव्य अवार्ड ये मतलबी फिल्मी लोग नही दे सकते...AZIZ DA तुझे सलाम 🙏🌹🙏🌹🙏🌹
पुराने गाने गायकी गायको को कोटी कोटी प्रणाम शत् शत् नमन भगवान उनकी आत्मा ओ को शांति प्रदान करे
दुनिया मैं कितना गम है।मेरा गम कितना कम है।लोगो का गम देखा तो मैं अपना गम भूल गया। ये मेरा फेवरेट सोंग है। सलाम अज़ीज़ साब।
ये बात तो सही कहा कि बहुत से ऐसे कठिन गाने इन्होंने बहुत सादगी से बहुत ही प्रभावपूर्ण तरीके से गाया।
संगीत के इस महान फनकार को दिल से शुक्रिया।
मोहम्मद अजिज हमेशा अमर रहे
कूच साल से पहले तक मैं अजीज साहेब
की आवाज से कूच खास खुश नहीं था लेकीन आपका ये व्हिडिओ देखणे के बाद मैं उनका फॅन हो गया है🎉🎉🎉
क्या दर्द था आपकी आवाज़ मे मोहम्मद अजीज़ सहाब, आपके जैसा कोई है.....ना आपकी जगाह कोई ले सकत, अल्ला जन्नत में जगाह दे आपको
❤❤❤❤❤❤ Mohammed Aziz Sahab Jaisa Koi dusra Nahin 🎉❤🎉❤🎉❤
बेशक,,रहती दुनियां तक,, अजीज साहब की, आवाज का कोई मुकाबला नही कर सकता❤❤❤
Bilkul sahi kaha aapne
I am die hard fan of IMMORTAL SINGER OF BOLLYWOOD " THE LEGEND" MOHD AZIZ sir ,
Uncounted Salute to FATHER OF SINGING
इनके गाने जितने प्यारे हैं उनकी कहानी उतनी ही दर्दनाक और लाने वाली थैंक्स ए लोट ऑफ़ फॉर थिस इनफॉरमेशन
बहुत ही महान अमर गायक, इनको सादर नमन, हमसभी के दिलों में मो अज़ीज़ हमेशा राज कर रहे है❤दिल से सलाम❤
Right 👍
Mai kabhi bhi Aziz sahab ko nahi bhool sakta, unki aawaz hamesha mere kanonme gunjati rahegi. 😢
मोहम्मद अज़ीज़ जैसी शख्सीयत को दिल से सलाम आप की आवाज हमेशा मेरे जैसे दिवानो के दिलों में गुंजती रहेगी
एक अंधेरा लाख सितारे,,, एक निराशा,, लाख सहारे,,, मीठी सुरीली आवाज का बेताज बादशाह,,, विनम्र श्रद्धांजलि ❤ 🤲 🙏
Mo.Aziz jaisa koi nahi bollywood mein❤
Md Aziz ko hum kabhi bhi bhool nahin payenge. I love him. May God keep him in peace & solace.
आज कल याद कूछ और रेहता नहीं
बस आपकी याद आने के बाद
मोहम्मद अजीज जी .... आप लाजवाब ❤
Mohammed Aziz jesa singar kabhi Bollywood ko nahi milega
Shyamnarayan Napit shahpur mp
100 percent true.
India has better singer than Mohd Aziz. He was a very nice person.
@@venkateshbelur4742
Can you show any singer having such super duper hit songs ?
अजीज साहब का गीत आज भी मैं गाता हूं और मुझे बहुत पसंद है साहब की आवाज और मुझपर आवाज बहुत सूट करता है। Love u साहब हमेशा दिल में जिंदा रहेंगे और आप वाकई में एक बड़े मुकाम और गरीब होने के वावजूद आपकी पर्सनेलिटी अच्छी नही रहने के वावजूद आपका गोरे रंग के ना होने के बावजूद दुनिया को दिखा दिया उसके मुंह pe तमाचा मार दिया कि मुकाम कभी अच्छे पर्सनेलिटी गोरे होने का मोहताज नहीं कोई भी टैलेंट हो सकता है।
Aapne Kya se kya bata rahe ho shayad aapko bhi pata nahi
Mohammad Aziz ke sabhi gane Mere dil ke kareeb hai
Sahi kaha hai aap ne 80-90 ke bacche kabhi is aawaz ko bhul nahi sakte .aaj bhi unke Gaane sun ke woh bachpan ka daur yaad aata hai .Great singer with God gifted voice .❤
आपका सबसे बड़ा अवार्ड तो यह है कि आप आज भी करोड़ो दिलों मे राज करते हैं, आपकी आवाज़ को भुला पाना नामुमकिन है❤
Coror rupiya ka bat bola aapne bhai
Aziz saheb ke awaz me jadu hai, jo har warg ke logon ko achha lagta hai.....inke gano ko sunne se bahut sukun milta hai
After Mohd. Rafi ji, Mohd. Aziz was my most favorite singer.
What a great singer mohd. Aziz saab... Na fankar koi tujhsa hua... Mohd. Aziz tu bahut yaad aaya 😢
I'm Dr.Muhammad Islam from Pakistan.Sir Muhammad Aziz has a unique voice in all indian singers and best wishes for his daughter SANA AZIZ and best of luck in future.
कई ऐसे वाक्यात हुए की अब ये पक्का हो गया है कि फिल्मी लोग वाकई मतलबी होते है।
मोहम्मद अजीज जी एक बेहतरीन फनकार थे और श्रोताओं के दिल मे हमेशा बने रहेंगे ।
"Naa fankar tujhsa tere baad aaya Mohammad RAFI Tu bahot yaad aaya" is my favourite song by Mohammad Aziz.
Aziz sahab amar hai,80 me mai sirf 3 saal ka tha,unhi ke gane sunkar ab TK 24 tk yaad kiya karta hu, unhone bahut hit song diye, aaj bhi unka song status, WhatsApp, Facebook, Instagram me daily lagaata hu, mujhe bs iteni baat ka dukh hai ki , kabhi unko kumar sanu, udit narayan,ki terah award ek bhi nhi mila,aisa koi din nhi ki mai Aziz sahab ke geet 3 ghante na gaau,jisme favourite song, aaj kal yaad kuchh aur rehta nhi,j aap hamesha karodo logo ke Dil me base hain, I love 💕 you, 3years se aapke gaane gaane hue mai 47 years ka ho gya hu, antim eksha mata sarswati se rahega ki aakhiri sans me mere aawaj ko Aziz jee ke ek gaane de, jai hind
नफ़रत की दुनिया को छोड़ के प्यार की दुनिया मे खुश रेहेना मेरे यार 🌹🌹🌹😢😢
मोहम्मद अजीज की आवाज हमेशा यंग मनी जाएगी हर किसी पर मोहम्मद की आवाज अच्छी लगेगी❤❤❤❤
बहोत ही बेहतरीन👌👌👌👍👍🙏इस महान गायक को मेरा अश्रु पुर्ण श्रधा के साथ नमन करता हूँ सच मे वो संगीत के पुजारी थे 👍👍🙏
Right
मेराे अजिज उस्ताद स्वर्गीय मोहम्मद अजिज को सादर प्रणाम
धिक्कार है एसे सिनेसृष्टीपर जिन्होने एसे महान गायक मोहम्मद अजीज जी को इज्जत नहीं दि.
अजीज के साहब के गाने का रिकार्ड अब तक कोई नही तोड पाया है और शायद ना ही कोई तोड पायेगा।
Bilkul sahi kaha aapne
@@sanjivani9197 Right
Md aziz ji aDuniya swarth he, apko jaisa koi singer india me paida honge
मेरे म्यूजिक फोल्डर में सबसे ज्यादा गाने मोहमद अजीज साहब के ही है और मेरे दिल अजीज के बारे में सुरमई आवाज़ की मालकिन से सुनना हमारी खुशनसीबी है जिसके लिए आपका ❤की असीम गहराई से अभिनंदन।😘😘❤️💖🌹
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🌸
@@ramniwastholiya143 sem to sem
Same here
मोहम्मद अजीज साहब सबसे बुलंद आवाज के धनी थे मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं उनको शत शत नमन
बॉलीवुड में मोहम्मद रफ़ी और मोहम्मद अजीज जितना भी गाना गया है सब अभी तक गूंज रहा है करण करण जौहर क्या है घमंडी दुनिया में नहीं है मोहम्मद रफ़ी और मोहम्मद अजीज फिर भी उसका गाना अभी तक घर घर में गूंज रहा हैं आज भी हम गाड़ी चलाते समय दोनो का गाना सुनते रहते हैं हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय 🙏
Bilkul sahi kaha aapne baat sahi kaha
All time blockbuster singer
My favourite singer ajeej sahab rula dete h inke gane❤❤❤❤
😊
करण जौहर सिक्सर है
बॉलीवुड की दुनिया धनी कलाकारों की है! सीधे सादे कलाकारों की दुनिया नहीं है! मेरे परिवार की तरफ से मोहम्मद अजीज साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि!
Mohammad Aziz sahab ko unki awaz jo Allah ne unhe diya ush awaz k wazah se qayamat taq yaad rakhegi. Jannati awaz wale Aziz sahab ko kisi bollywood ki wafai ki zarurat nahi.
@@MohammadAnsari-py1gz Woh Ollywood M Bhi Superhit the Odia song aur odia bhakti songs Bhi bahut gaye hai. My Feb awaz ke jadugar Aziz sahab
@@OppoA33f-ul1zv💯 right 👍 bro bilkul sahi kaha aapne
Bht pyari awaz bht pasand he muje sir ki awaz sukoon milta he Aziz sir ki awaz sunkar aksar sunta rehta hu. Mood hi change ho jata he. Sabd Kam pad jate he tarif main.love u sir
अझीझ सहाब आप लोगोंके दीलोमे हमेशा रहोगे आपकी आवाज हमे रफी की याद देती रहेगी सेलुट है आपको मेरा
@@vinodwanikar1258 लगता है आप महाराष्ट्र से है।
अझीझ नहीं अजीज है।
@@pankajkumarpritam1596ho jati he kabhi kabhi ye koi bara baat nahi
@@haquebrothers2950 महाराष्ट्र में अलग शब्दों को अलग ही उच्चारण किया जाता है।
Wah Aziz Sahib, Naman
बेहतरीन गायक 🙏🙏
मोहमद अजीज एक मशूर गायक थे. इन्की पहाडी आवाज दिल को छू लेती है. कलाकार है गायकी बहोत ही अच्छी है. ऐसा गायक दुसरा इनके जैसा नही हो सकता. ऐसे गायक को मेरा सलाम
आप के आ जानेसे, पतझड सावन बसंत बहार ये मेरे पसंदवाले उनके गाने हैं. आखिर में तकदीर अपनी.. अपनी
मोहम्मद अजीज साहब को दिल से थैंक
अजीज साहब आपके साथ अच्छा नहीं किया फिल्मी दुनिया लेकिन आप की आवाज और गायकी हम सभी देश वासियों के दिल में है
आप जहां भी रहे
अल्ला आप को खुश रखे
इतने बेहतरीन वीडियो देने के लिए आपको शुक्रिया मैडम
@@Shashikumar-ch4zh aabhar 🙏🙏
I salute the lezend singer Aziz sahab, dil ab v machalta hai un aawaz par,
Sare gane pasand hai, bachpana yaad ata hai, nach uthta hu,
Jai hind 🙏🙏🙏🙏
Beshak Mo. Aziz Sahab
bahut umda aur Behtreen Singer the
Great Singer the Aziz.Rafi jesi sweet voice he.Thanks aapne Inki life Per video banaya. 🎉
जब तक सूरज चाँद रहेगा अज़ीज़ साहब का नाम रहेगा । वे लोगो के दिलों में बसे हुए हैं ।
Respect for Mohd Aziz saab 😢..
You were a great singer and will always be remembered as a superstar by Indian music fraternity...pranam... 🙏
Awesome singer mohmmad ajij sahab salute from dil se, no one match him.
बहुत लाजवाब इंसान थे अजीज भाई और इन जैसा हीरा हमने खो दिया जिनकी कमी कोई पूरी नही कर सकता दुःख इस बात का है। इस फिल्मी दुनिया के अंदर से सड़े दिग्गजों ने एहसान फरामोश होने की औकात दिखाते हुऐ भुला दिया। परदे पर अच्छी अच्छी बातें करने वाले कितने खुदगर्ज और नकारा है जिन्हे इंसान से नही केबल पैसे से मतलब है जबकि ऐसे हीरे को आखिरी समय में भुला दिया।
मोहम्मद अजीज साहब आपके हर गाणे आज भी हमारे दिल में है और आगे भी हमेशा रहेगें ❤
Mohammed Aziz ke sabhi gane superhit
मोहब्बत अजीज साहब जैसा सिंगर सदियों में जन्म लेता है। आपके गित आज भी हम सभी को आत्म मुग्ध कर देते हैं
सबसे पहले आपको धन्यवाद जो एसे कलाकारों से उन्की हकीकत से हम लोगों को रूबरू कराती है आप का आभार आप की प्रस्तुति को सलाम
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Aziz is amongst the greats. No doubt. Shame on Bollywood
kiya kanak kiya awaaz hai ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ mohammed aziz
Aziz sahab ko Mera Dil se salam ❤🎉🎉
अतिसुंदर बहुत बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी आप ने जारी रखें श्वेता जया जी सादर नमस्ते 🙏🙏 माय से मीना से ना साकी से दिल बहलाता है आप के आजाने से फिल्म खुदगर्ज,2:-*सावन के झूलो ने मुझको बुलाया मैं परदेशी..... निगाहें फिल्म, आज कल याद कुछ याद रहता नहीं..... लोग कहते है, लोगों का गम देखा तो मैं अपना गम भूल गया
धन्यवाद आभार 🙏🙏🌸🌸
इनकी आवाज आज भी सबके दिलों पर राज करता है । ऐसा सिंगर हम लोग को प्रकृति ने एक बार दिया है।दुसरा कभी नहीं मिलेगा।
Jitne bhi actors Late mohammad aziz ki awaz se mashoor huve..ye parde pe hero hai..insaniyat mein zero hai. Ye badi hi sharm ki baat hai
My favorit singar mohmad Ajiz....alwege evergreen I L❤VE you ...Ajiz sahab...
Mohammed Aziz ek great platinum singer hai Aur ye Bollywood Inke layak Nahi hai Aur Aziz Sahab sab logon Ke dilon me zinda thea hain Aur rahenge
Thanks a lot for making this video. He was my very favourite singer. I felt very bad by hearing that there was no single message by any Bollywood person post his death. Satute to dear Aziz sir's soul. He will always be there in our heart. Aziz sir aapki aatma amar rahe!
ਬਹੁਤ ਹੀ ਵਧੀਆ ਗਾਇਕ ਸਨ ਅਜ਼ੀਜ ਸਾਹਿਬ
Ajib sahab ke liye mera koti koti naman o mere bahut bahut favorite singer hai
मो.अजीज साहब जैसी मीठी और ओरिजनल आवाज किसी गायक की आवाज नही है सब दिखावटी आवाज है। अजीज साहब के में बहुत सुनता हूं मुझे बहुत पसंद है। फ्री समय में इनके गाने सुनता हूं। ऐसे महान गायक को सच्चे दिल से कोटी कोटी नमन व श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं।🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏
अजीज साब हर हिंदुस्तानी के दिल मे बसे बेवफा फिल्म इंडस्ट्री आहे
Great singer Mohd
Aziz ...unforgettable ❤
Dil Se Salut Aise Singar Ke Liye
महान कलाकार.
दिलसे श्रध्दांजली❤
मुझे तो यिनकि आवाज सुनने में बहुत आनन्द आता था । कहें तो मोहम्मद अजिज साहबको कोहि कदर करे या ना करे लेकिन मेरे दिलमे एक ऐसी प्रभाव छोड गये हैँ । अब उन्हे कोहि याद करे या नहीं
संगीत प्रेमियों के दिल में हमेशा अमर रहेंगे अजीज साहब
सबसे पहले मोहम्मद अझी़झ साहब को सलाम.
ना कभी खत्म हुई ना कभी खत्म होगी.
मोहम्मद अजीज साहब आपकी आवाज हमेशा बरकरार रहेगी.
मै महाराष्ट्र पुणे जिलाके दौंड तालुका से बोलता हुँ.
हमारे साले साहब राजु भालसेन सिर्फ और सिर्फ मोहम्मद अजीज के ही गाने गाते हैं.
मोहम्मद अजीज आज भी जिंदा हैं.
कभी आके दौंड मे देखिए.
ॲक्टर डायरेक्टर एलचंद्रा
महाराष्ट्र पुणे दौंड 28:52
@@jivhalafilmschandrakantlondhe main bhi Daud se hun bhai
संगीत के दुनिया मे मोहम्मद अजीज साहब अमर है इसके जैसा कोई नही है
بہترین بہت عمدہ پیشکش۔۔۔۔اللہ مغفرت کریں
बहुत बढ़िया प्रस्तुति
Is mahan singar ko dil, se naman
आप की जगह कोई नही ले सकता अजीज साहब आप को अल्लाह जन्नत अता फरमाए हुजूर के सदके में
इनके सभी गाने बहुत अच्छे हैं लेकिन एक गाना मुझे बहुत पसंद है और वो है गोविंदा पर फिल्माया गया दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से ।
Ye funkar logo k dilo m aaj bhi jinda h. Ye awaaz aaj bhi jinda h. Ye to amer ho jate h.
कुमार सानू और उदित नारायण दोनों के साथ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई थी। बेहद दुख की बात है कि मैं यहाँ हूँ यहाँ और तेरे नाम टाइटल सॉन्ग जैसे बेहतरीन ब्लॉकबस्टर songs के लिए उदित जी को फिल्म फेयर अवार्ड नहीं मिला। इसी तरह इनके कई बेहतरीन गाने हैं जिनके लिए इनको नॉमिनेट तो किया लेकिन फिल्म फेयर नही मिला। उदित जी के साथ कभी इंसाफ नहीं हुआ। मैं यहां हूं यहां (वीर जारा), कहो ना प्यार है टाइटल सॉन्ग, दिल तो पागल है टाइटल सॉन्ग, एक दिलरूबा है (बेवफा), जादू तेरी नजर, पहला नशा पहला खुमार, फूलों सा चेहरा तेरा, हो नहीं सकता (दिलजले ), कुछ कुछ होता है टाइटल सॉन्ग, तेरे नाम टाइटल सॉन्ग, दिल ने ये कहा है दिल से, आंखें खुली हो या हो बंद ( मोहब्बतें ), पंछी सुरु में गाते हैं (सिर्फ तुम), मेरी सांसों में बसा है, दुनिया हसीनो का मेला, इत्यादि। ये सारे गाने नॉमिनेट हुए थे। उदित जी को टोटल 20 बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया गया, इतनी बार अभी तक भारत के इतिहास में सिर्फ किशोर कुमार को नॉमिनेट किया गया है। अगर इमानदारी से फिल्मफेयर दिया जाता तो उदित जी को कम से कम 20 में से 10 बार फ़िल्म फेयर मिलना चाहिए था। वर्ष 1995 में तुझे देखा तो जाना सनम(कुमार सानू )को अवार्ड मिलना चाहिए था, और वर्ष 1994 में ये काली काली आंखें की जगह पर जादू तेरी नजर को अवार्ड मिलना चाहिए था। ऐसा ही वाकया नेशनल अवार्ड में भी हुआ है। घूंघट की आड़ से दिलबर का यह गाना कुमार सानू और अलका जी दोनों ने गाया था, लेकिन नेशनल अवॉर्ड सिर्फ अलका जी को मिला। कुछ कुछ होता है के टाइटल सॉन्ग के लिए अलका जी को नेशनल अवार्ड मिल गया, लेकिन उदित नारायण को नहीं मिला। फिल्मफेयर टीम के judges के फैसले पर मुझे बहुत आपत्ति है. साल 2004 में मर्डर फिल्म का एक गाना ' प्यासा दिल मेरा, एक रात बिताओ मेरे साथ ' जैसे बेहूदा और वाह्ययात गाने के लिए कुणाल गांजा वाला को फिल्म फेयर दे दिया जाता है, जबकि उस साल का सर्वश्रेष्ठ गाना था मैं यहां हूं यहां (वीर जारा ). पता नहीं क्या सोचकर यह लोग फिल्म फेयर देते हैं ? इन्हें म्यूजिक के टेस्ट का कुछ पता ही नहीं है और चले आते हैं जज बनने. इन्हें जज कौन बना देते हैं यार? जज बनने की क्राइटेरिया को क्या यह लोग पूरा करते हैं? खासकर तेरे नाम के साथ बहुत बड़ी नाइन्साफी हुई, एक पब्लिक सर्वे के मुताबिक तेरे नाम के गाने को बॉलीवुड के इतिहास में अभी तक लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। तेरे नाम का म्यूजिक जब 2003 में रिलीज हुआ था तो बहुत सारे रेडियो चैनलों ने तेरे नाम के songs को बैन कर दिया था, क्यूंकि लोगों की हर दस में से 9 फरमाइशें तेरे नाम की होती थी। रेडियो वाले तेरे नाम के गाने बजा बजा कर थक जाते थे। अवार्ड judgement में सबसे बड़ा अन्याय तेरे नाम के साथ हुआ है. तेरे नाम के गाने आज भी लोगों के बीच बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय हैं और सदा रहेंगे.
Bhai kabhi mohd.aziz ko sunna rafi saab ke baad akela werstile singer maanta hu her tarique ka gaana Gaya he.......Inka collection sunna kumar sanu udit narayan inki gayaki k paas bhi nahi phatake
अवार्ड मिले या ना मिले कुछ फर्क नहि पडता , पर् करोडोँ अरबोँ लोगोँ के दिल और दिमाग मे रहने को मिले तो यहि सब से बडा अवार्ड है !
Aapko bahut information hai thanks for giving me all information
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने।
इन मैडम की वीडियो भी बहुत अच्छी है लेकिन जो आपने डिटेल दी है वो वाकई बहुत लाजवाब है।
खासकर उदित नारायण जी के बारे में।
अजीज का गाना इक लड़की जिसका नाम और अंधेरा लाख सितारे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।
मेरे सभी पसंदीदा गाने और गायक को आपने मोहम्मद अजीज से ऊपर कर दिया।
कुछ गाने मोहम्मद अजीज के भी बहुत शानदार है।
जैसे भांगड़ा पाले आजा-आजा।
मैं से मीना से न साकी से।
प्यार हमारा अमर रहेगा।
तेरा बदन है संगमरमर।
Wonderful singer. He will be remembered for ever for his valuable heartouchinvg songs.