अहिल्याबाई होलकर...

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 29 вер 2024
  • ।। जय जयतु अहल्यामाता ।।
    देवी, पुण्यश्लोक, साध्वी, मातोश्री,
    गंगाजलनिर्मलसम गंगाभागीरथी ।
    पवित्रता- शुद्धता - सात्त्विक चारित्र्य ने आपको दी उपाधि ।
    जीवन आपका आपत्तियों से व्याप्त दुःखभरी कह अविचल रहकर, प्रजानुरंजनसमर्पित ।
    जीवन बिताती कर्तृत्वशालिनी
    देवी अहल्या की कर्तव्यनिष्ठा अनुपम, सटीक उसकी वाणी ।
    मंदिर-सराय-कुएं-बावडी रस्ते-घाट निर्माणी ।
    दुर्गम भागों में अन्नछत्र चलाने से धर्मयात्रामें सुगम बनी ।
    शत्रुद्वारा खंडविखंड मंदिर गौरवशान से फिर बनवाएं।
    अपमानों के चिन्ह मिटायें स्वाभिमान के ध्वज लहराएं ।
    पक्षी-प्राणी की भी चिंता, राज कानून नये बनाए ।
    शिवलिंग हाथ लेकर निस्पृहता से न्याय दियें ।
    शिवत्व के अनुभव से सम्मुख व्यक्ति सद्गद होता ।
    'भील कौडिं' से भीलों का जीवन आलोकित किया ।
    'अनंतफंदी' शृंगार रससे भक्तिमार्ग की ओर चला ।
    निर्माण-लेखन कार्य से हजारो हाथों को काम दिया ।
    वस्त्र बुनाई से महेश्वर का नाम दूर दूर फैलाया ।
    उपभोगशून्य जीवन, परहित निज धन का व्यय किया ।
    वाणी-लेखनी दुर्बल हमारी, कैसा वर्णन करें आपका?
    आपके चरित्र आलोक में हम जीवन की राह चलें ।
    धर्महित काम करने की नित्य प्रेरणा पायें ।
    हे राजमाता अमर आपका नाम ।
    हे लोकमाता अमर आपका काम ।
    हे देवी, आप महेश्वर की महाश्वेता, पद्मश्वेता ।
    जन्मत्रिशती आपकी
    'जय जयतु अहल्यामाता'
    घोष नित गूंजता ।

КОМЕНТАРІ •