@@paramsstudio50 naagvanshi buddhist king bhi huye the bharat me . Ek baar UA-cam Google par dekho , unhone buddha ki pratima ko 7 naago ki chaaya me banaya hai . Jisko baad me copy karke brahmano ne vishnu bana diya
@@NN94887 to kya is base pe ham nagwanshi kah skte h... Vans or ye jo jaati cast h unhone to chhod hi diya tha. Sab kuchh. To ham kyo follow krte hai.?
यूपी बिहार या पूरा भारत कुछ नहीं सभी चमार जाति के लोग महार ही कहलाते हैं। देश के सभी चमारों को एकजुट होना होगा और एक नाम एक पहचान के साथ और साथ ही देश के सभी चमारों को एक धम्म बौद्ध धम्म अपनाना होगा। आपके इस चैनल और इस वीडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
ये सब इन्फर्मेशन सुनकर मै बहुत प्रभावित हो गया हू । मुझे गर्व है कि मै महार हू । क्योंकी मेरे दादाजी का सरनेम महार था और अब कांबळे सरनेम लिखा जाता है । मै महाराष्ट्से हूं जय भिम नमो बुद्धाय ।
पाषाणाला चिरुन सुंदर,अद्भुत,भव्य बौध्दस्थळांचे व गडकिल्ल्यांचे निर्माण करणारे भारतातील वैभवशाली,बलशाली ईमानदार मेहनती मुलनिवासी नागवंशी बौध्द महान=महार+क्षक=महार+थी=महाहठ्ठी=मरहठ्ठी मराठ मोळे=मराठी महार मावळे ! ज्यांच्या नावासमोर आणि गावांच्या नावात नाग,नाक,सेठ शब्द असल्याचे प्राचीन शिलालेख प्रमाण आहेत ! जसे महार+ठ्ठ+महार+राष्ट्र सिदनाक,रायनाक,यसनाक ईत्यादी, तसेच नाग+पुर,अनंत+नाग,बुध्द+ठाणा,ईत्यादी जयभिम ! जयशिवराय !! जय जय महार राष्ट्रा !!!🇮🇳🙏✊
रविकुमार आपण आपलया इतिहासाला आणि आपलया लेणयां ना जपले पाहीजे तसेच पालीभाषा पालीलिपि पाली वयाकरण शिकले पाहिजे तरच आपण बौद्ध आहोत हे अभिमानाने सांगता येईल
मैंने आज तक देखें हुए सबसे बेहतरीन विडियो में से ये एक है। जानकारी से भरपूर पुख्ता सबूतों के आधार प्राचीन लिपि और उसका अनुवाद विडियोज एवं फोटोज का अच्छा उपयोग भाषा का प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल एंकर की गहरी और आकर्षक आवाज लाजवाब प्रस्तुति आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके ऐसे और विडियोज का इंतजार है। जय भिम, नमो बुध्दाय।
मैं बौद्ध नही अपेतु हिंदू हूँ। फिर भी हे भंते आपके इस सत्य प्रयास को प्रणाम करता हूँ। ये जो प्रमाण आपने प्रस्तुत किए है वो बामणों के मुखकमल पर मारने के लिए पर्याप्त है। इसे वो मानेंगे नही किंतु यही सत्य है जो आपने कहा है।
यूपी बिहार या पूरा भारत कुछ नहीं सभी चमार जाति के लोग महार ही कहलाते हैं। देश के सभी चमारों को एकजुट होना होगा और एक नाम एक पहचान के साथ और साथ ही देश के सभी चमारों को एक धम्म बौद्ध धम्म अपनाना होगा। आपके इस चैनल और इस वीडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
नमो बुद्धाय जय भीम सर आपने वास्तविक इतिहास को उजागर करके बहुत ही पुण्य का कार्य किया है,इस सच्चाई को जानकर मुझे अत्यन्त ख़ुशी हुई और आज मैं अपने पर गर्व कर रहा हूं, मैं १३ वर्ष की उम्र में बाबासाहेब का जीवन संघर्ष जो मान्यवर पं चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु द्वारा लिखित है,तभी से बाबासाहेब मेरे प्रेरणा स्रोत हैं और भगवान बुद्ध के धम्म की ओर आकर्षित हुआ, तभी से मैं इस धम्म के बारे में चिन्तन करता रहता हूं और जो मैं सोचता था वैसा मैंसबूतों के साथ जानकर और सुनकर बहुत प्रसन्न हुआ | आपका आभार साधुवाद और हार्दिक शुभकामनाएं, नमो बुद्धाय जय भीम|
Being resident in Pune,we visited many times to this place,where everyone from sc/st communities many people come to this place in January month. Dr Babasaheb Ambedkar had visited first to this place, since that times this place is known to many people. Its really proud feeling place to everyone from Mahar community, presently most them are Buddhist community. This is nice place to visit and to our history also. 🌹🌹🌹🙏🙏🙏
भारतीयो को लुटने के लिए बनाए गये स्वराज्यभिषेक जैसे कर्मकांडो को मनाई कर स्वराज्य मे कर्मकांडबंदी सक्त करने के कारण ही लालची परजीवी फसवोने प्रजा के महान राजाओ और उनके शुरवीर विश्वासु मावला साथियो की धोके से हत्याए कर के सतीप्रथा के नाम से माता बहनो की जलाकर हत्याए कर उनके स्वराज्यपर कब्जा किया था ईसीलीए स्वराज्य याने महार+राष्ट्र के सभी महान महार+थी,महार+क्षक महाहठ्ठी=मारने या मरनेवाले पर न पिछे न हटनेवाले=महाहठ्ठी,मरहठ्ठी,मराठमोले=मराठी मावले फसवो के लिए कभी नही लढे़ क्योंकी sc,st,obc बहुजन भाई फसवो की तरफ से अगर लडते तो युध्द का कोई नतीजा संभव ही नही था क्योंकी सभी अठरा पग्गड काम करनेवाले शुर,मेहनती, ईमानदार बहुजन मावला स्वराज्य के लिए लडे़ थे और उन सबको युध्द का एक जैसा ही अनुभव था ! भिमा कोरेगाव युध्द महार+राष्ट्र के सभी महार+थी,महर+क्षक और फसवो के मस्तानी के विदेशी मित्रोवाली फौज के बिच लडा़ गया था क्योंकी फसवो और मस्तानी के 28 हजार विदेशी मित्रोवाली फौज को देखते ही अंग्रेज भाग गये थे लेकीन सिर्फ 500 महारोने ही 28 हजार फसवो और उनके मस्तानी की विदेशी मित्रोवाली फौज को अपने राजाओ,राजपरिवार,मावला भाईयो की हत्याए और आत्मसन्मान के लिए गाजर मुली की तरह काट डाला था ईसीलीए अंग्रेजोने उन शुरवीर 500 महारो के अद्भुत शौर्य और साहस की याद मे भिमाकोरेगाव का विजयस्थंभ बनवाया है ! प्रजा,राजाओ,उनके शस्त्रो और स्वराज्य को जानबुझकर धार्मिक उपाधियाँ थोपकर झुठा धार्मिक ईतिहास लिखनेवाले विदेशी परजीवी फसवोने स्वराज्य के धन से मस्तानी का भव्य महल बनवाया है लेकीन प्रजा के राजाओ के लिए एक समाधी तक नही बनवाई ! जयभिम ! जय शिवराय ! जय सिध्दनाक ! जय 500🗡💪🐘शुरवीर🐍महार मावला ! ☸️🏹⛳⚖️✍️📘🇮🇳✊🚀🛰🌏🛸
आज हम सब हमारे पूर्वजों की वीरता को याद कर गर्व महसूस कर रहे हैं लेकिन क्या हम अपने वीर पूर्वज योद्धाओं के बलिदान को केवल इतिहास बन जाने देंगे या उनके बलिदान से कुछ सीख लेंगे और अपने बच्चों को भारतीय सेना में भर्ती कराने जोर देंगे। गर्व की बात है कि बाबा साहेब के प्रयास से भारतीय सेना में महार रेजीमेंट आज मौजूद है। हम योद्धाओं के वंशज हैं और आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि भारतीय सेना में महार सैनिक सबसे ज्यादा संख्या में होना चाहिये।
मैने पहले आपकी बातों को गौर से सुना और बादमे आपको like का बटन press किया है I अब किसी मे दम नही है आपके निष्कर्ष को गलत साबित करने का , आपको बहुत हार्दिक धम्मकामनाऐ जय भीम ! जय भारत !
मिलकर मूलनिवासी बहुजन ८५ की सरकार बनाओ ,काफी सवालों का समाधान हो जाएगा,,, फिर भी मोबाइल के जरिए आज दुनिया मुठ्ठी में है , इस शोध के लिए मार्टिन कूपर को नमन करो क्योंकि धरती आकाश पाताल के साथ जो भी छूट जाता है सबकी सब जानकारी घर बैठे उंगलियों के इसारे पर मिलजाती है
I'm obc and support sc st and obc, because others torchered us in the name of religion using manuwad and caste system for last 2000 years. (Jati na dekho, shadi karo) kyuki isi me manuwadiyo ki har hai, aur bahujano(obc sc st) ki jeet hain. Jai bhim. 💪
जय भीम जय भारत जय संविधान नमो बुद्धाय जय गुरु रविदास जी जय मूलनिवासी जय कबीरदास जी जय गुरुनानक जी जय गुरु गोविन्द सिंह जी जय बहुजन समाज जय जवान जय किसान जय महार रेजीमेंट, नीली क्रांति को स्लाम
सुनो नव जवान साथियों..... बाबासाहेब कहते है..... "कि जो इतिहास भूलता है इतिहास ही उसे भूल जाता है ।" इसी लिए मान्यवर कांशीराम साहब भी कहते थे:- कहि हम भूल न जाये.... आपसे उम्मीद है आप महापुरुषों विचारों को गति देने का कार्य करेंगे । उन 500 महारों ने 28,000 हजार पेशवा को काट डाला, एक-एक सैनिक के हिस्से में 56 - 56 लोग आए, कितने 56 लोग इसी लिए एक कहावत भी सुरु हुई- "कि जा रे तेरे जैसे 56 देखे है ।" 56 वाली बात यह है ऐसा शुरवीर इतिहास है हमारा आज उन शूरवीरों को नमन... 💐💐💐💐💐💐💐💐 #भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस #अमरगाथा #शौर्यदिवस #भीमकोरेगांव इन्सान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है , और आत्मा कभी कमजोर नहीं होती !!🌹 आइए भीमकोरेगांव में बने शौर्य स्तम्भ को नमन करतें हैं यह उन वीरों की शहादत को याद दिलाता है जिन्होंने स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए सबसे पहले लडाई लङी , ऐसी जबरजस्त क्रांति कि की पेशवाओ ने राजपाठ छोङकर सोशल वर्किंग चालू कर दी , यह युद्ध था अन्याय और अपमान के खिलाफ़ , इतना घनघोर अपमान किया कि इंसानियत का सिर शर्म से झुक जाए 01 जनवरी 1818 एक ऐसा ऐतिहासिक दिन हैं जब 500 महारों को मौका मिला तो उन्होंने इसका बदला लिया , पेशवाओ की 20000 घुङसवार सैनिक 8000 पैदल सैनिक सहित बङी भीषण सेना को मात्र 12 घंटे में धूल चटा दी , यह युद्ध उन्होंने लगातार लङा , बिना किसी भोजन पानी के । पेशवाओ ने इतनी बर्बरता की थी कि गले में हांडी और कमर पर झाडू बंधवा दी थी , महज 500 महार योद्धाओ द्वारा 28000 पेशवाओ का सर कलम करना प्रतिशोध की आग थी , वह लोग मूकनायक थे जो बोल नहीं सकते थे लेकिन जब मौका मिला तो इतिहास रच दिया हिंसा को जायज़ नही ठहराया जा सकता है लेकिन अन्याय ही न्याय बन जाए तो हथियार उठाना मजबूरी हो जाती है , उनके प्रतिशोध की भावना की हम कद्र करते हैं , जब जब समय अन्याय का आएगा और हमे न्याय नहीं मिलेगा तो उस परिस्थिति में हमे दोबारा भीमा कोरेगांव दोहराने में देर नही करनी चाहिए । जय भीम 🙏जयभीम जय भीमा कोरेगाव💪 1 जनवरी 1818,💪 💪500 महार रेजीमेंट फोर्स एवं 28000 मराठा पेशवा सेना के बीच लड़ी गई लड़ाई बैटल ऑफ द भीमा कोरेगांव में 500 महार रेजीमेंट के शूरवीर विजय हुए । तब से आज तक एवं आने वाली सदियों में इस 1 जनवरी को उन शिविरों को याद करके 1 जनवरी को शौर्य दिवस या विजय दिवस के रूप में हम सारे बहुजन समाज के लोग मनाते हैं । एवं बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी ने अपने जीवन काल में प्रत्येक 1 जनवरी को उन 500 महार रेजीमेंट के योद्धाओं को याद करके बाबा साहब भी भीमा कोरेगांव जाते थे । और उन्हें नमन एवं सलाम करते थे । 1 जनवरी 1818 आने वाला है वह शौर्य दिवस जो हमारे पूर्वज वीरों ने रचाया था । भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस व 500 महार योद्धा को कोटि - कोटि नमन तथा सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं । #भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस #Bhimakoregaon गर्व की लड़ाई स्वाभिमान की लड़ाई छुआछूत के खिलाफ लड़ाई अन्याय के खिलाफ लड़ाई असमानता के खिलाफ लड़ाई वर्चस्व के खिलाफ लड़ाई मनुस्मृति के खिलाफ लड़ाई पितृसत्ता के खिलाफ लड़ाई सभी मनुवादियों को याद दिलाने की लड़ाई कि हम भी इंसान हैं । भीमाकोरेगांव एवं शौर्य दिन और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।। जय भीम जय संविधान
सीना गर्व से चौड़ा हो गया
नागवंशी वीर सपूतों को हजार बार बार बार शत शत नमन करता हूं 🙏❤️
Nagvanshi Kyu kahte hai... Aap bta sakte h kya... ?
@Sagar Donde lekin raja ashok to Maurya the
@@paramsstudio50 naagvanshi buddhist king bhi huye the bharat me .
Ek baar UA-cam Google par dekho , unhone buddha ki pratima ko 7 naago ki chaaya me banaya hai .
Jisko baad me copy karke brahmano ne vishnu bana diya
@@NN94887 to kya is base pe ham nagwanshi kah skte h... Vans or ye jo jaati cast h unhone to chhod hi diya tha. Sab kuchh. To ham kyo follow krte hai.?
हमें गर्व है हमारे इतिहास पे भले ही हम up से है गर्व से कहो हम अम्बेडकर वादी है
Dost aap up se nahi balki ham sabhi ek dusre ke direct dil se hai. Aur ha ye puri Bharat bhumi sirf aur sirf hamari bapoudi hai. JAY BHIM bandu.❤❤❤
🎉❤
यूपी बिहार या पूरा भारत कुछ नहीं सभी चमार जाति के लोग महार ही कहलाते हैं।
देश के सभी चमारों को एकजुट होना होगा और एक नाम एक पहचान के साथ और साथ ही देश के सभी चमारों को एक धम्म बौद्ध धम्म अपनाना होगा।
आपके इस चैनल और इस वीडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझे गर्व है इस जाति में जन्म लेने पर।
और महान शूरवीरों को शत शत नमन!
आपका नाम हम कभी विलुप्त नही होने देंगे।
ये सब इन्फर्मेशन सुनकर मै बहुत प्रभावित हो गया हू । मुझे गर्व है कि मै महार हू । क्योंकी मेरे दादाजी का सरनेम महार था और अब कांबळे सरनेम लिखा जाता है । मै महाराष्ट्से हूं जय भिम नमो बुद्धाय ।
Correct
*l am Praud
Buddhist
😍😍😍😍😍😍😍😍😚😚😙😚😙😚😍😍😍😍
पाषाणाला चिरुन सुंदर,अद्भुत,भव्य बौध्दस्थळांचे व गडकिल्ल्यांचे निर्माण करणारे भारतातील वैभवशाली,बलशाली ईमानदार मेहनती मुलनिवासी नागवंशी बौध्द महान=महार+क्षक=महार+थी=महाहठ्ठी=मरहठ्ठी मराठ मोळे=मराठी महार मावळे ! ज्यांच्या नावासमोर आणि गावांच्या नावात नाग,नाक,सेठ शब्द असल्याचे प्राचीन शिलालेख प्रमाण आहेत !
जसे महार+ठ्ठ+महार+राष्ट्र सिदनाक,रायनाक,यसनाक ईत्यादी, तसेच नाग+पुर,अनंत+नाग,बुध्द+ठाणा,ईत्यादी
जयभिम ! जयशिवराय !! जय जय महार राष्ट्रा !!!🇮🇳🙏✊
अब जागेगी दुनिया, जानेगी इतिहास हमारा।
हम बहुजनों में सामर्थ्य है, यह देखेगा हिन्द सारा।। जय भीम।
We salute to brave soldiers jai bhim namo budhay
First Aap kae Naam Sae Ram Nekaloo Dhamma Anurup naam Or Surname karo Vipasana Practice Prachar Prasar karo 🤧🗣️✍️✍️🇮🇳
शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को ।जय भीम जय भारत जय मूलनिवासी ।
Jay Bhim
Proud to be a Nagvanshi_Buddhist 💥
Jay bhim 🙏🏻
Namo buddhay 🙏🏻
Jay Samrat Ashoka 🙏🏻
Jay savidhan 🙏🏻
Jay shivray
पढ़ाई करते समय यह सिद्ध होता है की महार बोहोत शूर थे एक महार सैकडो की हार अगर इस का प्ष्टिकारण चाहते है तो:बाबासाहेब आंबेडकर
सर हा इतिहास कोन्हाला पण माहित नाही तुम्ही ही माहीती करूण देऊण धम्माच मोठ कार्य केलं आहे......जय भिम जय भारत..........
रविकुमार आपण आपलया इतिहासाला आणि आपलया लेणयां ना जपले पाहीजे तसेच पालीभाषा पालीलिपि पाली वयाकरण
शिकले पाहिजे तरच आपण बौद्ध आहोत हे अभिमानाने सांगता येईल
मैंने आज तक देखें हुए सबसे बेहतरीन विडियो में से ये एक है।
जानकारी से भरपूर
पुख्ता सबूतों के आधार
प्राचीन लिपि और उसका अनुवाद
विडियोज एवं फोटोज का अच्छा उपयोग
भाषा का प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल
एंकर की गहरी और आकर्षक आवाज
लाजवाब प्रस्तुति
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,
आपके ऐसे और विडियोज का इंतजार है।
जय भिम, नमो बुध्दाय।
मैं बौद्ध नही अपेतु हिंदू हूँ।
फिर भी हे भंते आपके इस सत्य प्रयास को प्रणाम करता हूँ।
ये जो प्रमाण आपने प्रस्तुत किए है वो बामणों के मुखकमल पर मारने के लिए पर्याप्त है।
इसे वो मानेंगे नही किंतु यही सत्य है जो आपने कहा है।
यूपी बिहार या पूरा भारत कुछ नहीं सभी चमार जाति के लोग महार ही कहलाते हैं।
देश के सभी चमारों को एकजुट होना होगा और एक नाम एक पहचान के साथ और साथ ही देश के सभी चमारों को एक धम्म बौद्ध धम्म अपनाना होगा।
आपके इस चैनल और इस वीडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
सभी नागवंशी भिमाकोरेगाव के महा योधावो को Buddhay Namh. सत्य संविधान वंदन भीमराव बाबा साहेब।।
बहोत ही सच्ची जानकारी हैं । बहुजनो को जागना होगा।
सिद्धनाक की जय , कोटी कोटी नमन जय मुल निवासी जय जवान जय किसान,
मुझे गर्व होता है की हमारा इतिहास इतना महान है ।
जय भीम
नमो बुद्धाय जय भीम सर
आपने वास्तविक इतिहास को उजागर करके बहुत ही पुण्य का कार्य किया है,इस सच्चाई को जानकर मुझे अत्यन्त ख़ुशी हुई और आज मैं अपने पर गर्व कर रहा हूं, मैं १३ वर्ष की उम्र में बाबासाहेब का जीवन संघर्ष जो मान्यवर पं चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु द्वारा लिखित है,तभी से बाबासाहेब मेरे प्रेरणा स्रोत हैं और भगवान बुद्ध के धम्म की ओर आकर्षित हुआ, तभी से मैं इस धम्म के बारे में चिन्तन करता रहता हूं और जो मैं सोचता था वैसा मैंसबूतों के साथ जानकर और सुनकर बहुत प्रसन्न हुआ |
आपका आभार साधुवाद और हार्दिक शुभकामनाएं, नमो बुद्धाय जय भीम|
सर प्रणाम
बहुत बहुत धन्यवाद
ज्ञान की बात है
शुद्ध है नाग गोत्र हैं
विडीओ बना ने के लिये.हम दिल से अभिनंदन करते है.जय भिम जय भारत जय संविधान.
बहोत ही बेहतरीन जानकारी
मुझे मेरी जात का ईतिहास जानकर बहुत बढीया लगा
मे जन्म बौद्ध से ही बौद्ध हु😢
नमो बुद्धाय जय भिम जय जोहार🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
Namo Buddhaya ji.
Baudh to mai v hu, pr aage chalkar hua, jab apna Itihas jana, Mai OBC class me aata hu.
में up से हु मुझे गर्व हैं की मैं अंबेडकर वादी हूं नागवंसी महा पुरुष को सत सत नमन 🙏🙏
जय भीम नमो बुध्दाय 🙏🙏🙏शूर वीर योद्धायो को मनापासून अभिवादन 🙏
Being resident in Pune,we visited many times to this place,where everyone from sc/st communities many people come to this place in January month.
Dr Babasaheb Ambedkar had visited first to this place, since that times this place is known to many people.
Its really proud feeling place to everyone from Mahar community, presently most them are Buddhist community.
This is nice place to visit and to our history also. 🌹🌹🌹🙏🙏🙏
जय हो ऐसे शूरवीर सैनिकों की तथा जय हो सही इतिहास की जानकारी देने वालों की 🙏🙏🙏
Happy New Year ! 2021🎁🎇
जयभिम ! जयशिवराय !! जयसंविधान !!!
☸️🏹⛳⚖️✍️📘🇮🇳✊🚀🛰🌏🛸
जय भीम भाऊ
भारतीयो को लुटने के लिए बनाए गये स्वराज्यभिषेक जैसे कर्मकांडो को मनाई कर स्वराज्य मे कर्मकांडबंदी सक्त करने के कारण ही लालची परजीवी फसवोने प्रजा के महान राजाओ और उनके शुरवीर विश्वासु मावला साथियो की धोके से हत्याए कर के सतीप्रथा के नाम से माता बहनो की जलाकर हत्याए कर उनके स्वराज्यपर कब्जा किया था ईसीलीए स्वराज्य याने महार+राष्ट्र के सभी महान महार+थी,महार+क्षक महाहठ्ठी=मारने या मरनेवाले पर न पिछे न हटनेवाले=महाहठ्ठी,मरहठ्ठी,मराठमोले=मराठी मावले फसवो के लिए कभी नही लढे़ क्योंकी sc,st,obc बहुजन भाई फसवो की तरफ से अगर लडते तो युध्द का कोई नतीजा संभव ही नही था क्योंकी सभी अठरा पग्गड काम करनेवाले शुर,मेहनती, ईमानदार बहुजन मावला स्वराज्य के लिए लडे़ थे और उन सबको युध्द का एक जैसा ही अनुभव था !
भिमा कोरेगाव युध्द महार+राष्ट्र के सभी महार+थी,महर+क्षक और फसवो के मस्तानी के विदेशी मित्रोवाली फौज के बिच लडा़ गया था क्योंकी फसवो और मस्तानी के 28 हजार विदेशी मित्रोवाली फौज को देखते ही अंग्रेज भाग गये थे लेकीन सिर्फ 500 महारोने ही 28 हजार फसवो और उनके मस्तानी की विदेशी मित्रोवाली फौज को अपने राजाओ,राजपरिवार,मावला भाईयो की हत्याए और आत्मसन्मान के लिए गाजर मुली की तरह काट डाला था ईसीलीए अंग्रेजोने उन शुरवीर 500 महारो के अद्भुत शौर्य और साहस की याद मे भिमाकोरेगाव का विजयस्थंभ बनवाया है !
प्रजा,राजाओ,उनके शस्त्रो और स्वराज्य को जानबुझकर धार्मिक उपाधियाँ थोपकर झुठा धार्मिक ईतिहास लिखनेवाले विदेशी परजीवी फसवोने स्वराज्य के धन से मस्तानी का भव्य महल बनवाया है लेकीन प्रजा के राजाओ के लिए एक समाधी तक नही बनवाई !
जयभिम ! जय शिवराय ! जय सिध्दनाक !
जय 500🗡💪🐘शुरवीर🐍महार मावला !
☸️🏹⛳⚖️✍️📘🇮🇳✊🚀🛰🌏🛸
Ladaa Nahetar Maraa 🤧🗣️🗣️
😭😭😭😭😭
हमारा इतिहास आजभी जिंदा हैं और हमेशा रहेगा.
जय नागवंशी पूर्वज नमन नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय भिम.
नमो बुद्धाय.
✊✊✊✊✊✊✊✊🌸🌳🌸🌳🌸🌳🌸🌳🌸🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌱🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
नाग वंश यह नागोके वंशज से रिलेटेड है यह बुद्ध भगवान के चरनो के दास है जयभिम जयभारत नमोबुधाय सबका मंगल हो
आज हम सब हमारे पूर्वजों की वीरता को याद कर गर्व महसूस कर रहे हैं लेकिन क्या हम अपने वीर पूर्वज योद्धाओं के बलिदान को केवल इतिहास बन जाने देंगे या उनके बलिदान से कुछ सीख लेंगे और अपने बच्चों को भारतीय सेना में भर्ती कराने जोर देंगे। गर्व की बात है कि बाबा साहेब के प्रयास से भारतीय सेना में महार रेजीमेंट आज मौजूद है। हम योद्धाओं के वंशज हैं और आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि भारतीय सेना में महार सैनिक सबसे ज्यादा संख्या में होना चाहिये।
🇮🇳👉 नाग वन्स के लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले थे 🇮🇳 जय भीम 🇮🇳 नमो बुद्धाय 🇮🇳 बुद्धम शरणम् गच्छामि
अप्रतीम महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने मैं आपका दिल से शुक्रिया अदा करता हूं
We are victorious every Jay Bheem namo Buddha 🔥....
बहुत गजब कि इतिहास की जानकारी वो भी with proved के साथ
इतनी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद साहब जी
बेहतरीन जानकारी के लिए साधुवाद, जय भीम जय शौर्य दिवस
Jay Bheem namo Buddhay.
Jay Sanvidhan jay Hindustan.
Ye jung aage bhi jari rahega.
Very Informative Video Sir.....Jay Bhim....
भिमा. काेरेगावचा. इतिहास. पेशावानी कुनाला. कळ. दिला. नाही शेवटी. कळले. हा. विडीयाे टाक?य. मुळे. सगळे बघतील. मला. खुप आवडला. जय. भिम
Great knowledge of truth history.... World will accept it because of truth never hide ....
Bade bhai ji thanks for this video
Aapne mughe jeevan daan diya
Mughe garv h apne aap pr apne purvajo pr thanks
मैने पहले आपकी बातों को गौर से सुना और बादमे आपको like का बटन press किया है I अब किसी मे दम नही है आपके निष्कर्ष को गलत साबित करने का , आपको बहुत हार्दिक धम्मकामनाऐ जय भीम ! जय भारत !
👌बहोत अच्छी महत्वपुर्ण जाणकारी !🙏
आपकी इन्फॉर्मशन बाहोतही सही है
क्या ऐसी कोई व्यवस्था पुस्तकालयों और संग्रहालयों की हो सकतीं हैं जो हमें अपने इतिहास और सभ्यता को बता सके।
ये सभी 500 बुद्धिस्ट थे 👍आप ने ने बहुत अछि जानकारी दी है🌷🙏
Very nice veedio ✍🌷👍
Science journey rational world youtuber bata sakte hai
मिलकर मूलनिवासी बहुजन ८५ की सरकार बनाओ ,काफी सवालों का समाधान हो जाएगा,,, फिर भी मोबाइल के जरिए आज दुनिया मुठ्ठी में है , इस शोध के लिए मार्टिन कूपर को नमन करो क्योंकि धरती आकाश पाताल के साथ जो भी छूट जाता है सबकी सब जानकारी घर बैठे उंगलियों के इसारे पर मिलजाती है
In bato se hume bahot door rakha gaya hai...
Very nice...
महार योद्धाओं के लिए शत शत नमन करते हैं धन्यवाद जय भीम जय भारत जय संविधान जय मूल निवासी
Beautiful Beautiful Beautiful
Bahut sundar bai aap ko bahu badai jay bim nmo buday💪💪💪💪🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💯% True the Great Nagvanshi .... Namo Buddhay Jay Bheem
बहुत बहुत धन्यवाद जानकारी देने क लिए।
बहुत ही एथहासिक और खतरनाक जानकारी ।
Bohot hi Aachi Jankari di Apne...mujhe Garv he ki me Mahar jati se hu...Jay Mahar Regiment, Jay Bhim, namo budhay💙💙💙💙💙💙💙🙏🙏🙏😥🙏🙏🙏🥰🥰🥰🥰👌👌👌👌👍👍👍👍🎊🎉
बहुत ही बढीया जानकारी दि है, मै अनजान था ईसके बारेमै ।
बौद्ध थे भीमा कोरेगांव के शूर वीर योद्धा
भीमा कोरेगांव की ही नहीं सभी भारतीय बहुजन बोध है
सप्रेम. जयभीम. धन्यवाद.
Pura bharat hi budha ka he lite of Asia kha jata he ram ka to prachar kiya jata he jo ki Fack he
Nak means Nagvanshi 🤧✍️✍️
@@contemporaryart4653 ha mai hindu hu garvase kehta hu hindu hu
🙏 namobuddhay 🙏 thank you so much sir very very very nice 👍 video 👏👏👏👏👏👏👏👏👏😀wow amazing 👍 thank you so much 💪 mulniwasi 💪 bharat
so bettter and important information of our ancesters you have given to us
जयभीम नमो बुधाय जयकांशीराम जयसबिंधान सुंदर
It's very good knowledge .🙏 Jay Bhim🙏 Namo Budhay 🙏
Very important information to thanks 👍💓💓💓💓💓💓
Salute to you for hidden information
बैटल ऑफ ध भीमाकोरे गाव शोयॅ दिवस
Jai ho mahar
Jai Bhim Jai Bharat jai moolnivasi Namo Budhay.jai Mahar.
मार्शल कोम महार 😍⚔️💙
जय भीम 💙
Good knowledge Jay Bheem namo buddhaya Jay constitution of India salute
महार+राष्ट्र =महाराष्ट्र
जय महाराष्ट्र जय शिवराय
जय भीम जय भारत
संधी कोनत्या शाळेत शिकलास.
र+रा= रा अती हुशार
Jay Bhim 💙🙏
Bahut achi jankari di apne thanks
Thanks for wonderful video.
Jai Bhim.
Hum veershooronki santan hai.
Thank you. Iam proud of my poorvaj.
Jai Jai Jai Jai Bhim ❤️
NamoBuddhay
JayBheem
Thankyou
बहोत बडिया विडीयो 🙏💐💐
Great sir ...500 is great martial artist..martial art ke farher Lord buddha or bhodhidharma...
I am bhumihar but i respect these all 🙏🙏
Great Tribute to Our History........
जय भीम,जय शिवराय, नमो बुद्धाय, जय महाराष्ट्र ❤️🙏🏻
🥰 🇮🇳☸ 🇪🇺 ❤️
Short but very valuable information!
बहुत बहुत धन्यवाद सर सच बताने के लिए
Koti koti naman mere veer yodhao ko Jay Bheem
Jai Bhim Namo Buddha
नाग वन्शी वीर सपूतों को मै हजार वार वार सत सत नमन करता हूं
ALL PROGRESSIVE SC, ST, OBC, SHOULD VOCAL UNITE &TILL LAST VILLAGE OF INDIA🇮🇳.
BUDHISM IS ONLY WAY. IT WILL UNITE US & GIVE RESPECT.
I'm obc and support sc st and obc, because others torchered us in the name of religion using manuwad and caste system for last 2000 years. (Jati na dekho, shadi karo) kyuki isi me manuwadiyo ki har hai, aur bahujano(obc sc st) ki jeet hain.
Jai bhim. 💪
Jai shree Ram 🚩🚩🚩🚩
Thanks best jankari
बहुत अच्छी जानकारी है सर जी
जय भीम जय भारत जय संविधान नमो बुद्धाय जय गुरु रविदास जी जय मूलनिवासी जय कबीरदास जी जय गुरुनानक जी जय गुरु गोविन्द सिंह जी जय बहुजन समाज जय जवान जय किसान जय महार रेजीमेंट, नीली क्रांति को स्लाम
Bhut acha vedios h
बहुत महत्वपूर्ण जाणकारी..
जी बहुत शुक्रिया धन्यवाद जय भीम
Very nice information sabhi mulniwasio ko jarur padni aur dekhni chahiye
👉mere pyaare sere ko naman 🙏🙏jay bhim🙏🙏🙏🙏🙏💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪
I am proud to be an Nagvanshi Buddhist ⚔️
नमोबुध्दाय 🙏
जय सम्राट अशोक ⚔️महान 🙏
जय नागवंशिय ⚔️बौध्द 🙏
जय भीम 🙏
Sir aapne to hamare purwajo ki sari jankari bata di sach me hamare purwaj youdha itne bahadur the thankyou sir namo budhay
बहुत बहुत धन्यवाद साहेब
आज भी जरूरत है भीमराव कौरेगाव वाली कहानी रचने की।
जयभीम जय कोरेगांव नमो बुद्धाय
Aap ne apni baat ko evidence ke sath hee sabit kar diya thanks
सुनो नव जवान साथियों.....
बाबासाहेब कहते है.....
"कि जो इतिहास भूलता है
इतिहास ही उसे भूल जाता है ।"
इसी लिए मान्यवर कांशीराम
साहब भी कहते थे:-
कहि हम भूल न जाये....
आपसे उम्मीद है आप महापुरुषों
विचारों को गति देने का कार्य करेंगे ।
उन 500 महारों ने 28,000
हजार पेशवा को काट डाला,
एक-एक सैनिक के हिस्से में
56 - 56 लोग आए,
कितने 56 लोग इसी लिए एक
कहावत भी सुरु हुई-
"कि जा रे तेरे जैसे 56 देखे है ।"
56 वाली बात यह है
ऐसा शुरवीर इतिहास है हमारा
आज उन शूरवीरों को नमन...
💐💐💐💐💐💐💐💐
#भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस
#अमरगाथा #शौर्यदिवस #भीमकोरेगांव
इन्सान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है , और आत्मा कभी कमजोर नहीं होती !!🌹
आइए भीमकोरेगांव में बने शौर्य स्तम्भ को नमन करतें हैं यह उन वीरों की शहादत को याद दिलाता है जिन्होंने स्वाभिमान और आत्मसम्मान के लिए सबसे पहले लडाई लङी , ऐसी जबरजस्त क्रांति कि की पेशवाओ ने राजपाठ छोङकर सोशल वर्किंग चालू कर दी , यह युद्ध था अन्याय और अपमान के खिलाफ़ , इतना घनघोर अपमान किया कि इंसानियत का सिर शर्म से झुक जाए
01 जनवरी 1818 एक ऐसा ऐतिहासिक दिन हैं जब 500 महारों को मौका मिला तो उन्होंने इसका बदला लिया , पेशवाओ की 20000 घुङसवार सैनिक 8000 पैदल सैनिक सहित बङी भीषण सेना को मात्र 12 घंटे में धूल चटा दी , यह युद्ध उन्होंने लगातार लङा , बिना किसी भोजन पानी के ।
पेशवाओ ने इतनी बर्बरता की थी कि गले में हांडी और कमर पर झाडू बंधवा दी थी , महज 500 महार योद्धाओ द्वारा 28000 पेशवाओ का सर कलम करना प्रतिशोध की आग थी , वह लोग मूकनायक थे जो बोल नहीं सकते थे लेकिन जब मौका मिला तो इतिहास रच दिया
हिंसा को जायज़ नही ठहराया जा सकता है लेकिन अन्याय ही न्याय बन जाए तो हथियार उठाना मजबूरी हो जाती है , उनके प्रतिशोध की भावना की हम कद्र करते हैं , जब जब समय अन्याय का आएगा और हमे न्याय नहीं मिलेगा तो उस परिस्थिति में हमे दोबारा भीमा कोरेगांव दोहराने में देर नही करनी चाहिए ।
जय भीम
🙏जयभीम जय भीमा कोरेगाव💪
1 जनवरी 1818,💪
💪500 महार रेजीमेंट फोर्स एवं 28000 मराठा पेशवा सेना के बीच लड़ी गई लड़ाई बैटल ऑफ द भीमा कोरेगांव में 500 महार रेजीमेंट के शूरवीर विजय हुए । तब से आज तक एवं आने वाली सदियों में इस 1 जनवरी को उन शिविरों को याद करके 1 जनवरी को शौर्य दिवस या विजय दिवस के रूप में हम सारे बहुजन समाज के लोग मनाते हैं । एवं बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी ने अपने जीवन काल में प्रत्येक 1 जनवरी को उन 500 महार रेजीमेंट के योद्धाओं को याद करके बाबा साहब भी भीमा कोरेगांव जाते थे । और उन्हें नमन एवं सलाम करते थे ।
1 जनवरी 1818 आने वाला है वह शौर्य दिवस जो हमारे पूर्वज वीरों ने रचाया था ।
भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस व 500 महार योद्धा को कोटि - कोटि नमन तथा सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं ।
#भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस #Bhimakoregaon
गर्व की लड़ाई
स्वाभिमान की लड़ाई
छुआछूत के खिलाफ लड़ाई
अन्याय के खिलाफ लड़ाई
असमानता के खिलाफ लड़ाई
वर्चस्व के खिलाफ लड़ाई
मनुस्मृति के खिलाफ लड़ाई
पितृसत्ता के खिलाफ लड़ाई
सभी मनुवादियों को याद दिलाने की लड़ाई कि हम भी इंसान हैं ।
भीमाकोरेगांव एवं शौर्य दिन और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
जय भीम जय संविधान
Very Nice Information.
जयभीम जय संविधान नमो बुध्दाय
आप के द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। जय भीम
महार थे पर अभि बौद्ध है एकही है
ऐक नाही ताई संपूर्ण बहुजन समाज आधी बुद्ध च होता पूर्ण भारतात बुध्द विस्तार लेला होता
Yes
@@v! बडव्या नि तुया 100 बाप और दादा ने भारत का मूल इतिहास मिटाया
@@yashs4025 आरे पहले कोई बौद्ध नही था बाबासाहीब के बजेसे सब महार लोग बौद्ध मे चले गये और आज भी बहुत सारे महार है ओ आभितक बौद्ध मे नही गये हिंदु है
Bhart hi Nahi pura Vishva Buddhist or dhamma Maye hogs 🙏
भीमा कोरेगाँव , एक वीर गाथा 🙏
500 Buddhists ne 28000 hinduo ko haraya jung mei...
Brave Mahar...
Jai Bhim jai Samvidan jai Bharat
नाक ...हो नाग का अपभ्रंश हो जो हमारे पूवर्ज थे