बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों ने मनाई पिकनिक

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 вер 2024
  • #tribaltimesnews
    बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व वैसे तो बाघों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इन दिनों गज महोत्सव चल रहा है जिसमे हाथियों की मौज है। जी हां सही सुना आपने वर्ष में एक बार 7 दिनों के लिए यहां गज महोत्सव मनाया जाता है, जिसमे टाइगर रिजर्व के सारे हाथियों की मौज मस्ती जम कर चलती है। यहां पर सुबह से ही हाथियों को नहलाना, तेल की मालिस कर उन्हें चंदन का लेप लगाकर लाल सिन्दूर से सजाया भी जाता है, फिर कतार बद्ध खड़ा कर उनके मन पसंद फल, नारियल, गुड़, गन्ना केला सेब सहित शहद लगाकर रोटी खिलाई जाती है, इन हाथियों से साल भर तो काम लिया जाता है मगर हाथी महोत्सव के सात दिनों तक इनसे कोई काम न लेकर बस खाओ, पिओ और आराम करो, इसे सामान्य भाषा में हाथियों की पिकनिक भी कह सकते हैं।
    हालांकि इस बार आम आदमी और क्षेत्रीय लोग नजर नही आये, जबकि हर वर्ष क्षेत्रीय लोग बड़े चाव से आकर हाथियों के साथ फोटो लेते थे और उनका पूजन कर फल खिलाते थे लेकिन इस बार पार्क अमले के अलावा कोई नजर नही आया, जिसको देख कर लगता है कि कहीं न कहीं पार्क प्रबंधन लोगों को इस गज महोत्सव से दूर रख रहा

КОМЕНТАРІ •