Mother India Story: जब मदर इंडिया के सेट पर Sunil Dutt ने Nargis को आग से बचाया (BBC Hindi)

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 вер 2024
  • महबूब अपने कलाकारों के बीच दोस्ती को बहुत बढ़ावा देते थे ताकि उनके अभिनय में सहजता बरक़रार रहे. वो अक्सर आउटडोर शूटिंग किया करते थे ताकि उनके कलाकारों को एक साथ बिताने के लिए काफ़ी समय मिल जाए. नरगिस ने भी अपने दो सह अभिनेताओं सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार के साथ काफ़ी समय बिताया. महबूब ने फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफ़र फ़रदीन ईरानी को बाढ़ के शॉट लेने के लिए ख़ासतौर से उत्तर प्रदेश भेजा जहाँ उन दिनों बाढ़ आई हुई थी. फ़िल्म की अधिक्तर शूटिंग महाराष्ट्र और गुजरात में लोकेशन पर हुई. तभी एक ऐसी घटना हुई जिसने नरगिस को सुनील दत्त के बहुत करीब कर दिया. गुजरात में मदर इंडिया के मशहूर आग के सीन की शूटिंग हो रही थी. उसमें पुआल के एक ढ़ेर में आग लगाई जानी थी ताकि उसमें छिपे हुए सुनील दत्त बाहर आ सकें. टीजे एस जॉर्ज लिखते हैं, 'जब नरगिस जलते हुए पुआल के ढ़ेर के बीच दौड़ रही थी, हवा ने अचानक अपना रुख़ बदला और नरगिस आग की लपटों के घेरे के बीच फंस गईं. सुनील को जैसे ही इसका अंदाज़ा हुआ वो आग की लपटों के बीच दौड़ते हुए चले गए और बुरी तरह से घबराई नरगिस को आग की लपटों से बचा कर बाहर ले आए. इस प्रयास में सुनील दत्त खुद भी जल गए. सुनील दत्त के इस जीवट ने नरगिस के मन में उनके प्रति प्यार जगा दिया.' बाद में नरगिस ने अपनी डायरी में लिखा, 'अस्पताल में हमें पेथेडीन के इंजेक्शन दिए गए जिससे हमारा दर्द कम हो गया और हमें नींद आ गई. जब भी कोई मेरे पास आता मैं उससे यही पूछती सुनील कैसे हैं ? मैं जानती थी कि मुझसे ज़्यादा बेचैन सुनील थे. 2 मार्च को मैं उन्हें देखने उनके कमरे में गई. उनका चेहरा, पेट और हाथ सब जले हुए थे और वो काफ़ी तकलीफ़ में थे. मैं उनके साथ पूरे दिन रही. उसके बाद मैं उनकी इस तरह देखभाल करने लगी जैसे वो मेरा हिस्सा हैं. कुछ दिनों में हालात ऐसे हो गए कि मैं उनसे एक मिनट भी दूर नहीं रहना चाहती थी. ये मेरे जीवन के सबसे हसीन दिन थे.'
    प्रस्तुति: रेहान फ़ज़ल और सर्वप्रिया सांगवान
    एडिटिंग: परवाज़ लोन
    #MotherIndia #bollywoodnews #sunildutt
    * जिन खबरों, तस्वीरों और दावों पर आपको हो शक, हम आपके लिए करेंगे उनकी परख. बीबीसी फ़ैक्ट चेक है आपके साथ. बस भेजिए WhatsApp मैसेज 9811520111 पर. बीबीसी फ़ैक्ट चेक यानी सच की कसौटी.
    * Corona Virus से जुड़े और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें : • Corona Virus ने दुनिया...
    * कोरोना वायरस से जुड़ी सारी प्रामाणिक ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें : www.bbc.com/hi...
    * ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
    / @bbchindi
    * बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
    फ़ेसबुक- / bbcnewshindi
    ट्विटर- / bbchindi
    इंस्टाग्राम- / bbchindi
    बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- play.google.co...

КОМЕНТАРІ • 74