Sai Lori ( Devi Voice )|| Remove All Stress || Feel Relax So Peaceful Meditation Song

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 лют 2025
  • Sai Lori ( Devi Voice )|| Remove All Stress || Feel Relax So Peaceful Meditation Song
    भीनी-भीनी निंदिया के सपनीले गांव में,
    सौंधे-सौंधे सपने हैं महकते हवाओं में।
    भीनी-भीनी निंदिया के सपनीले गांव में,
    सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में, सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।
    चदरिया विश्वास की आज सिर पे ओढ़ के,
    तोड़ डोरी जगत की ये फ़िक्र सारी छोड़ के।
    उलझनों की गठरी तेरी रख दे मेरे पांव में,
    सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।
    धन के वो महल तेरे जन-जन का घेरा,
    तन का ये डोला तो है क्षण का ही बसेरा।
    कुछ नहीं तेरा यहाँ सांस के इस दांव में,
    सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।
    रात है अज्ञान की तो सवेरा भी आएगा,
    उजली सी ज्ञान की जो रोशनी भी लाएगा।
    श्रद्धा से तू बैठ जाना सबुरी की नांव में,
    सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।
    ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ
    c

КОМЕНТАРІ • 26