Ayush Proposes, Shalu Accepts! | Bhagya Laxmi | Major Turn in the Story
Вставка
- Опубліковано 11 лют 2025
- खतरे से बाहर आते ही आयुष ने किया शालू को शादी के लिए प्रपोज फाइनली शालू ने कर दिया हां। भाग्यलक्ष्मी का आने वाला एपिसोड होने वाला है बहुत ही धमाकेदार। भाई आने वाली कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है ढेर सारा ड्रामा और ढेर सारा प्यार आयुष और शालू के बीच में।
जी हां, फाइनली जहां आयुष खतरे में होता है लेकिन आखिरकार खतरे से बाहर आ जाएगा। आयुष को जहां चाकू लगी होती है क्योंकि अनुष्का यहां पर शालू को चाकू मार रही होती है, लेकिन आयुष आगे आता है और वह चाकू आयुष को लग जाती है। जिसके बाद पूरा परिवार टेंशन में होता है, लेकिन फाइनली अब यहां पर गुड न्यूज़ मिलती है कि आयुष खतरे से बाहर है। यह सुनते ही शालू भी खुश हो जाती है, लेकिन आयुष सबसे पहले शालू से मिलना चाहता है।
जी हां, यहां पर अपनी शालू को देखकर ही वह खुश हो जाता है, जिसके बाद अब इतनी सीरियस सिचुएशन में भी आयुष शालू को हंसाने में पीछे नहीं हटता है और यहां पर मुस्कुराहट आ जाती है शालू के चेहरे पर। जिसके बाद आयुष जो है खतरे से तो बाहर आ गया है लेकिन वह अपनी शालू को शादी के लिए प्रपोज कर देता है।
जी हां, यहां पर आयुष शालू से पूछता है, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" और फाइनली अब शालू ने हां कर दिया और कह दिया है कि "हां, मैं तुमसे शादी करूंगी।" यानी कि आयुष और शालू के बीच में हो चुका है अब यह मंजूर कि दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले हैं।
तो वहीं, अब इस शादी की वजह से लक्ष्मी की जिंदगी में तूफान आने वाला है। जी हां, लक्ष्मी की वजह से ही होगी आयुष-शालू की शादी क्योंकि लक्ष्मी सैक्रिफाइस करेगी अपने प्यार ऋषि को और चली जाएगी हमेशा के लिए इनकी जिंदगी से दूर।
लेकिन क्या आपको लगता है कि लक्ष्मी का यह सैक्रिफाइस जरूरी है आयुष-शालू के लिए? क्या वो सही कर रही है? हमें कमेंट में शेयर करें। ऐसे ही टीवी के लेटेस्ट अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लें।