छठ पूजा गीत - उगी हे सुरुज देव I Chhath puja geet 2023 - Ugi he Suraj dev I KFE

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 2 січ 2025
  • आस्था का महापर्व छठ साल में दो बार मनाया जाता है। यह पर्व चैत्र और कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है। चार दिनों के इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के दिन से होती है। इसके अगले दिन खरना मनाया जाता है, जबकि षष्ठी को संध्या अर्घ्य एवं सप्तमी उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है।
    छठ पूजा का पर्व मुख्यता बिहार में बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। छठ के दौरान छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छठी मईया सूर्य देव की मानस बहन हैं। महिलाएं इस व्रत को अपनी संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि छठी मई या संतान की रक्षा करती हैं।
    छठ पर्व-
    नहाय- खाय
    नहाय खाय के दिन पूरे घर की साफ- सफाई की जाती है और स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है। इस दिन चने की सब्जी, चावल, साग खाया जाता है। अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत होती है।
    खरना
    इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ वाली खीर का प्रसाद बनाती हैं और फिर सूर्य देव की पूजा करने के बाद यह प्रसाद ग्रहण किया जाता है। इसके बाद व्रत का पारणा छठ के समापन के बाद ही किया जाता है।
    षष्ठी तिथि पर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है
    षष्ठी तिथि पर शाम के समय महिलाएं नदी या तालाब में खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं।
    #chhath
    #chhathpuja
    #chhathpujasong
    #chhathpujageet
    #chhathpuja2023
    #chhatpujaspecial
    #chhathgeet
    #chhathpuja2023
    #chhathpujageet
    #chhathpujageet2023
    #chhathgeet2023
    #chhathkegeet
    #chhathkegana
    All rights reserved to ©2023 Kaanshi Films Entertainment

КОМЕНТАРІ • 17