#दुबई

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 лис 2024
  • दुबई की यात्रा में अंतर्गत हमने मात्र तीन दिन में दुबई के कई महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया जो आपसे शेयर करना चाहूंगा ।
    दिन 1
    रात में दुबई पहुंच कर सुबह उठकर सबसे पहले हम पहुंचे म्यूजियम ऑफ फ्यूचर पर जहां घूमने के बाद हमने दुबई फ्रेम बिल्डिंग देखी और निकल पड़े याच पार्टी करने शाम को 4 से 6 बजे तक याच में घूमने के बाद हमने आनंद लिया JBR बीच का ओर JBR की सेर की। रात को हम आ गए दुबई माल पर जहां हमने दुबई फाउंटेन देखा।
    दिन 2
    सुबह 9 बजे हमने बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के 124वे माले पर जाकर दुबई शहर देखा, दुबई माल घूमे और फिर निकल पड़े मोनोरेल की सेर करने। मोनोरेल से हम गए पॉम जुमेराह आइलैंड पर ओर अटलांटिस होटल को करीब से देखा। अटलांटिस में घूमने के बाद हम उतर गए नख़ली माल स्टेशन पर ओर वहां स्थित the palm view से पॉम आइलैंड को निहारा।
    ये सब देखने के बाद हम निकल पड़े डेजर्ट सफारी पर जहां हमने रेगिस्तान की सेर की, रेत के टीलों पर जीप सफारी की, ऊंट की सवारी करके डेजर्ट कैंप में आनंद दायक फायर शो, बेले डांस शो देखा और लजीज भोजन का लुत्फ उठाया।
    दिन 3
    सुबह 9 बजे हम निकल पड़े मिरेकल गार्डन घूमने। मिरेकल गार्डन घूमकर हम आ गए मॉल ऑफ अमीरात में जहां दुबई ski करके हम निकल पड़े बर दुबई।
    बर दुबई में सोने, चांदी, मोबाइल, चॉकलेट और सौवेंनियर की खरीदी की जाती है।
    थोड़ा सा सोना और चॉकलेट लेकर हम निकल पड़े एयरपोर्ट की तरफ।
    अरे इंदौर वापस भी तो आना था।
    इस तरह हमने दुबई का भरपूर आनंद लिया।

КОМЕНТАРІ •