दिल श्रद्धा से भर गया। इस महान संगीतकार के साथ न्याय नहीं हुआ है। मै भी आज ही इन्हें पहचान पाया। श्रद्धा आपके प्रति भी है।आप भी एक अभिनंदनीय प्रतिभा हैं। दिल आपने भी छू लिया है।
त्यांनी संगीत दिलेल्या गीत गायनाचा एक कार्यक्रम सादर केला तर लोक बेभान होउन ऐकतीलच पण त्याचबरोबर विसमरणात गेलेल्या या महान संगीतकाराला खरी आदरांजली ठरेल.
मैंने रेडियो पर इनके संगीत को बहुत सुना है और सराहा है! इनका प्रत्येक गाना मन और ह्रदय को छूता है और एक आलौकिक आनंद देता है। आजकल के फूहड़ गाने और धुनें - कहाँ जा रही है देश की युवा पीढ़ी! अच्छे संगीतकार भी हैं और गायक भी; लेकिन जीविका के लिए उन्हें भी समझौता करना पड़ता है !
नाम तो बहोत सुनाथा,लेकिन इतने महान संगीतकार के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी। दुःख होता है की उनको जो सन्मान मीलना चाहिए वो नहीं मिला। विनोद जानी का सादर नमस्कार 🙏
Truly excellent presentation of great composer Late Vasant Desai. In his musical contribution he is alive. Atleast state govt. must name something after this genius. Thanks for video. May his soul rest in peace.
बहुत बहुत धन्यवाद; वसन्त देसाई जैसे महाँपुरुष के बारे में अवगत कारने के लिये ! हम उनके संगीत को हमेशा याद करते हैं परन्तु इन संगीतों का रचनाकार कौन है, यह हमें पता नहीं था ! एेसे योग्य संगीतकार, गायक, नायक अौर देशभक्त, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व को हमारा नमन, जिस की सभी रचनाएँ हमारे दिल के बहुत करीब हैं ! Thankyou, Thankyou very much !
🕉️ भारतीय सिनेमाके इतिहासके सर्वश्रेष्ठ संगीतकार पूज्य वसन्त देसाई जीको शत शत नमन मगर उन्हें वह सम्मान नही मिला जिसके वे अधिकारी थे। खैर काम बोलता है उन्हें शत शत नमन 🙏🏼🙏🏼🌺🌺🎉🎉🇮🇳🇮🇳🇮🇳🎉
A great, great music director. No, we who appreciate music have not forgotten Vasant Desai. Some of his compositions were masterpieces. We enjoy and comfort ourselves from his melodies to this day.
फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत निर्मम है। कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक महान संगीतकार और शहनायी वादक बिस्मिल्लाह खान को याद करते हुए ये रेडियो जॉकी एक महत्वपूर्ण बात छिपा गई और वो ये कि फिल्म ' गूंज उठी शहनाई' में बिस्मिल्लाह खान ने शहनाई केवल एक - दो गानो में बजाई थी। पूरी फिल्म के बैकग्राउंड में जो खूबसूरत शहनाई बार - बार बजती है वे सारे पीस खान साहब ने नहीं बल्कि महान शहनाई वादक रामलाल चौधरी ने बजाए थे। दुर्भाग्य और क्रूरता देखिए कि रिकॉर्ड्स के क्रेडिट्स पर उनका नाम नहीं था। उन्होंने गुस्से में कभी भी 'गूंज उठी शहनाई' कभी नहीं देखी। रामलाल इतने सरल और सीधे आदमी थे और शायद नौकरी के चक्कर में उन्होंने उसी वसंत देसाई के लिए शहनाई बजाई जिसने उन्हें क्रेडिट देने के बजाए बिस्मिलाह खां को तरजीह दी। बाद में रामलाल ने व्ही शांताराम के लिए 'सेहरा' और 'गीत गाया पत्थरों ने' में स्वतंत्र रूप संगीत दिया जो कि कालजई साबित हुआ। मैं नहीं जानता कि कि वसंत देसाई का उस में क्या रोल रहा होगा और गूंज उठी शहनाई में उन्होंने रामलाल को क्रेडिट क्यों नहीं दिया होगा लेकिन ' सेहरा' और ' गीत गया पत्थरों ने' के गीत - संगीत ने ये साबित किया कि रामलाल स्वयं कितने उत्तम संगीतकार थे। आह! उन्हें भी वो नाम और काम नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। इनके गाने सभी को याद हैं लेकिन लोग उनके नाम से अनभिज्ञ हैं।
@@DhirajSingh-yl1yq बात ये है कि उस समय सभी संगीतकार फिल्म कंपनी के कर्मचारी होते थे। उन्हें तनख्वाह मिला करती थी। इसलिए फिल्म कंपनियां उन्हें बाहर की फिल्म नहीं करने दिया करती थी। इसी तरह साजिंदे संगीतकार से पैसा पाते थे। सो सभी ऊपर वाले नीचे वालों का शोषण किया करते थे। ये सिलसिला बाद में काफी बदला लेकिन फिर भी साजिंदों, म्यूजिक अरेंजरों और साउंड इंजीनियरों को वो क्रेडिट और नाम नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।
बहोत सही कहा. रामलालजी के साथ बहोत अन्याय हूवा हैं... "तकदिर का फसाना" "पंख होते तो उड आती रे" जैसे बेहतरीन गीत बनानेवाले रामलालजी कितने ऊंचे दर्जेके संगीतकार थे ये अलग से बतानेकी जरुरत नहीं. मुझे हैरानी इस बात की हैं की स्व. लताजी या रफी साहाब जैसे महान कलाकारोने रामलालजी के निर्देशनमे गीत गाये लेकीन कभी किसी इंटरव्यू मे उनका जिक्र किया हो ऐसा सूननेमे नहीं आया..
Namaste Pokhriyal ji. agar Ye Sacchai aap na batate toh hame kuch bhi Pata na chalta. Looks like Film & Music industry was always very brutal & credit snatching. 😢😢😢 bahut genius & Talented artistes ke sath Anyay hua. Unko ya toh mauka hi nahi diya jata tha ya mila toh unse chheen liya jata tha ya Uska credit hi nahi diya jaata tha. Imagine how THOSE FEW EGOTISTICAL PEOPLE played Low level politics & never let other Talented Artists come forward. Industry ruthless banti hai Ruthless Ati Ahankaari logo ki wajah se...lekin koi kisipar kitna bhi Anyay kar le uske Karmo ka Nyay Hisaab karnewala toh upar baitha hai na. Unko Aakhri dino me Bhugatna bhi Pada hai.
@@suchetapatil3136मैं पुराने लोगों के प्रति कोई कड़वाहट नहीं रखना चाहता। परंतु आज के युग में जब इनफॉर्मेशन उपलब्ध भी है और उसे पहुंचने के साधन भी हैं हमें लोगों के प्रति न्याय करना चाहिए और जो क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए वो क्रेडिट देना चाहिए। यदि हो सके तो रामलाल चौधरी का all India radio पर दिया उनका इंटरव्यू खोजिए और सुनिए तोनपता चलेगा की वे कितने सरल और सीधे इंसान थे।
जिन्हें फिल्म संगीत की समझ है, वे सभी वसंत देसाई जी को न सिर्फ जानते हैं, बल्कि यह भी जानते हैं कि फिल्म संगीत क्षेत्र में उनका कितना सम्मान रहा है, सिर्फ वही लोग नहीं जानते जिनका फिल्म संगीत का इतिहास ही 1970 से आरंभ हुआ हो, जबकि फिल्म संगीत का स्वर्ण युग ही 1950 से 1970 तक का कालखंड माना जाता है।
V. Shantaram's Jhanak Jhank Payal Bajey was conceived after the success of Bajiu Bawara. As Baiju Bawara was a music-oriented movie, Jhanak Jahank Payal Bajey was dance-oriented. Shantaram has approached Naushad to compose the music for this movie because of his name recognition and the tremendous success of Baiju Bawara. But Naushad bowed out, saying that since Shantaram Production already had such a talented music director as Vasant Desai under their contract, he should be the one to compose the music for this movie. Later on, Vasant Desai himself acknowledged this and thanked Naushad publicly. Vasant Desai's talent was acknowledged by the best-known musicians of the time. By the way, Vasant Desai was a big fan of Mohammad Rafi. He had called him "Sakshast Gandharwa" in one of his interviews.
बहुत अच्छा लगा 😊 जब भी मैं फिल्म आशीर्वाद का गाना एक था बचपन, जो राग गुर्जरी तोड़ी में निबद्ध किया था, गाता हूं तो मेरे स्वर्गीय पिताजी को याद करके रोने लगता हूं और गाना बंद करना पड़ता है। इस गाने का आलाप इतना अच्छा है कि शायद ही कभी फिल्मों में बना हो😊
Maine bahut channel dekhe..hindi films industry se related..but aapka channel ko dekh ke bahut impress hua..Rjs ka bolne ka andaz bahut shalinta se bhara hota hai...grt job👌👌👍👍👍💐🙋♂️🙋♂️😊
Many old and beautiful song I heard all are by Vasant Desai oh God ì did not k now so talented he was Really That road of his house should be named after him GOD BLESS HIS TENDER HONEST SOUL AMIN 😢😢😢😢
The same one which had highest education percentage, from where the first Loksabha result used to be declared, which even today is the cleanest district. And to conclude, it is also the birth place of many Mango cashew varieties.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद मैडम इस अदभुत प्रतिभाशाली संगीतकार वसंत देसाई जी मेरे श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि और आप की इस बहुमूल्य जानकारी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद
बहुत गहराई में उतर कर इस नायाब हीरे को दुनिया के सामने पेश किया गया है कि आदरणीय वसंत देसाई के व्यक्तित्व को सुनते हुए समय का बीतना मालूम ही नहीं होता । ऐसे समर्पित संगीतज्ञ की जीवन यात्रा का विवरण हमें भावविभोर कर देता है।आपका हृदय से आभार!!❤
Really a Wonderful Coverage of a marvelous, dynamic man, Vasant Desai j - grossly underestimated. I am inclined to say that both, Chitalkar Ramchandra j and he had some similarities as regards rhythm. Yes, both were from Maharashtra and associated with Marathi films, theatre etc. Vasant j was deeper into classical, Shastriya Sangeet, Will have to delve deeper and listen to all the songs played here, their sequences here. To know more about Vasant Desai j. Thanks a lot.
This is one of the Best Vlog I have ever watched. Superb video. You have very beautifully presented all aspects of the Legend Shri Vasant Desai, unforgettable Great Music Director. Those who have watched this video are all very lucky, cause, they will come to know, what is a Indian Real Music. Thank you very much once again for this superb presentation ❤
Very informative, knowledge based & superb presentation. Those who have knowledge of Golden Era of Hindi films music, know Vasant Desai very well. Apart from Hindi & Marathi films, his contributions to Marathi Sangeet Natak was very popular in Maharashtra. His music of Amar Bhoopali was very unique & is still very popular. A great brilliant music composer. All his Hindi & Marathi songs are based on Classical Ragas.
Sir, you have done great work to introduce genuine and great music director Vasant Desai to new generation. This md's marvalas and sweet songs are audible.
VD was a legendary composer. He was un-questionably a great classicist n his songs speak of his insight n mastery over indian classical music. Even the great Naushad praised him profusely.
Beautiful compilation on life of Vasant Desai that I came to I know only from this video.We have been blessed to have lived through and known great artists of music,voice and movie making in Hindi and non Hindi cinema ,same for writers,lyricists and thousands others.They were sage equivalents .I am humbled and blessed to be able to see and listen to their work Thank you
Thank you for sharing this most important information about the great Music director Shri Vasant Desai. We will never ever get this Indian classic music again. 😊
Thank you very much for preparing such a beautiful and detailed information about the unique artist Shri Vasant Desai. The world will know what a gem he was and his contributions.
I am a musician but I did not know this much about life of Mr.Vasant desai.As a child and as a young girl I used to sing many of his lovely songs.thanks for your documentary
कार्यक्रम अच्छा लगा सदा से ऐसा होती आया है अच्छे लोगों को प्लेटफार्म नहीं मिलते हैं धूर्त बेईमान चालक इन लोगों को ही इनाम मिलते आ रहा है प्रतिभाशाली लोगों को हमेशा पीछे छोड़ दिया जाता है फिर भी उन लोग आनंदित रहते हैं कुछ लोग दुखी भी हो जाते हैं यह सब बहाना है परमात्मा की अपार अनुकंपा है
A great composer, Vasant Desai did not get due recognition nor offers from major productions. Yet his brilliance showed in whatever films he was offered, some examples Do Phool, Pyar ki Pyaas, Mausi, Do Behnen, Prithviraj Chauhan, School Master, etc, low budget productions but had beautiful songs, that many do not know of. And of course when he was fortunate to compose for major movies, Jhanak Jhanak, Goonj uthi shehnai, Ardhangini, Aashirwad, Do ankhen Bara hath, Guddi, Sampoorn Ramayan, the songs became big hits. His music was mostly based on raagas and folk music. A genius whose life was cut short by a tragic accident. His music lives on even today! Om shanti, rest in peace.
वसंत देसाई को पुनर्स्थापित कर आपने न्यायसंगत पहल कर दी है,क्रम जारी रहना चाहिए।
संगीतकार ने गानो के साथ न्याय करके भारतीय संगीत को अमर कर दिया उनमें वसंत देसाई का दिल 💜❤से सम्मान करता हूँ। 🙏🌹
महान संगीतकार वसंत देसाई जी को शत शत नमन
दिल श्रद्धा से भर गया।
इस महान संगीतकार के साथ न्याय नहीं हुआ है।
मै भी आज ही इन्हें पहचान पाया।
श्रद्धा आपके प्रति भी है।आप भी एक अभिनंदनीय प्रतिभा हैं।
दिल आपने भी छू लिया है।
आप जाने हैं तो ये आपकी कमी है वर्ना हर फिल्म संगीत premi wasn't desai जी को बख़ूबी जानता है
इतने महान संगीतकार से परिचय करवाने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।आज ऐसा समय है जहां हीरे का कोई मोल नहीं है उत्कृष्ट संगीत की जगह शोर ने ले ली है।
Kya kahun .man bhar aaya. Aruna.
NEHRU WAS A MUSLIM N WAS ANTI
NATIONALIST
BIG BIG FRADUSTER
WHO CHEATED THE
NATION
वसंतराव देसाई एक महान संगीतकार तर होतेच, पण एक महान व्यक्तीमत्व सुद्धा होते, त्यांना भावपुर्ण श्रद्धांजली.
बहुत बढ़िया प्रस्तुति।
इतने महान संगीतकार के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आपका बहुत आभार।
वसंत जी की कला किसी परितोषक, सम्मान की मोहताज नहीं ,वह खुद अपने आपमें अपना परितोषक ,इनाम है🎉
बहुत अच्छी प्रस्तुति!
महान संगीतकार वसंत देसाई अपने मधुर संगीत के लिए सदैव याद किए जायेंगे।
सादर नमन!
Wao. We had a legend of Music. He must get Bharat Ratna. Pls sab log help karein aur award milna hi chahiye.
Vasant Desai Sir was a legend, an original composer, all his compositions are soulful and exceptional...❤
संगीतकार वसंत देसाई की ढाणी आज भी जिंदा है बड़े प्रेम से आदमी को आज भी सुनता है
Remember, he had to face SHANKER JAIKISHAN,NAUSHAD SD BURMAN LP RD KA etc. Still songs of VASANT DESAI are soul touching.
Vasant Desai gave original music, all you mentioned above copied western tunes including legend like SD..which was sad..
His strength was melody some songs like A Malik and Ek tha Bachman and marvellous sur like Dilka khilona Haye loot gaya were few classic examples
Salute to legend Vasant Desai ji
अतीशय सुंदर सादरीकरण , संगीतकार स्वर्गीय वसंतराव देसाईना मनापासुन नमन.
त्यांनी संगीत दिलेल्या गीत गायनाचा एक कार्यक्रम सादर केला तर लोक बेभान होउन ऐकतीलच पण त्याचबरोबर विसमरणात गेलेल्या या महान संगीतकाराला खरी आदरांजली ठरेल.
मैंने रेडियो पर इनके संगीत को बहुत सुना है और सराहा है! इनका प्रत्येक गाना मन और ह्रदय को छूता है और एक आलौकिक आनंद देता है। आजकल के फूहड़ गाने और धुनें - कहाँ जा रही है देश की युवा पीढ़ी! अच्छे संगीतकार भी हैं और गायक भी; लेकिन जीविका के लिए उन्हें भी समझौता करना पड़ता है !
Very beautiful presentation of life cycle of great music director Vasant Desaai. Really bollywood is selfish. Nice to hear. 💐
नाम तो बहोत सुनाथा,लेकिन इतने महान संगीतकार के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी। दुःख होता है की उनको जो सन्मान मीलना चाहिए वो नहीं मिला। विनोद जानी का सादर नमस्कार 🙏
Respect , but that is what life is
Ji
Truly excellent presentation of great composer
Late Vasant Desai. In his musical contribution he is alive. Atleast state govt. must name something after this genius. Thanks for video. May his soul rest in peace.
बहुत सही जानकारी एक महान संगीतकार को शत शत नमन।
बहुत बहुत धन्यवाद; वसन्त देसाई जैसे महाँपुरुष के बारे में अवगत कारने के लिये ! हम उनके संगीत को हमेशा याद करते हैं परन्तु इन संगीतों का रचनाकार कौन है, यह हमें पता नहीं था ! एेसे योग्य संगीतकार, गायक, नायक अौर देशभक्त, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व को हमारा नमन, जिस की सभी रचनाएँ हमारे दिल के बहुत करीब हैं ! Thankyou, Thankyou very much !
आपका दिल से आभार🙏
यह सही है कि मेरे जैसे तमाम लोगों को स्व श्री बसंत देसाई का नाम सुना है, शोहरत मालूम नही था। बहुत बहुत धन्यवाद।
घन श्याम सुंदरा श्रीधरा अरुणोदय झाला यह गीत के द्वारा वसंत देसाई जी करोडो मराठी लोगोके दिल में आज भी बसे हुये हैं.
🕉️ भारतीय सिनेमाके इतिहासके सर्वश्रेष्ठ संगीतकार पूज्य वसन्त देसाई जीको शत शत नमन मगर उन्हें वह सम्मान नही मिला जिसके वे अधिकारी थे। खैर काम बोलता है उन्हें शत शत नमन 🙏🏼🙏🏼🌺🌺🎉🎉🇮🇳🇮🇳🇮🇳🎉
A great, great music director. No, we who appreciate music have not forgotten Vasant Desai. Some of his compositions were masterpieces. We enjoy and comfort ourselves from his melodies to this day.
फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत निर्मम है। कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक महान संगीतकार और शहनायी वादक बिस्मिल्लाह खान को याद करते हुए ये रेडियो जॉकी एक महत्वपूर्ण बात छिपा गई और वो ये कि फिल्म ' गूंज उठी शहनाई' में बिस्मिल्लाह खान ने शहनाई केवल एक - दो गानो में बजाई थी। पूरी फिल्म के बैकग्राउंड में जो खूबसूरत शहनाई बार - बार बजती है वे सारे पीस खान साहब ने नहीं बल्कि महान शहनाई वादक रामलाल चौधरी ने बजाए थे। दुर्भाग्य और क्रूरता देखिए कि रिकॉर्ड्स के क्रेडिट्स पर उनका नाम नहीं था। उन्होंने गुस्से में कभी भी 'गूंज उठी शहनाई' कभी नहीं देखी।
रामलाल इतने सरल और सीधे आदमी थे और शायद नौकरी के चक्कर में उन्होंने उसी वसंत देसाई के लिए शहनाई बजाई जिसने उन्हें क्रेडिट देने के बजाए बिस्मिलाह खां को तरजीह दी। बाद में रामलाल ने व्ही शांताराम के लिए 'सेहरा' और 'गीत गाया पत्थरों ने' में स्वतंत्र रूप संगीत दिया जो कि कालजई साबित हुआ। मैं नहीं जानता कि कि वसंत देसाई का उस में क्या रोल रहा होगा और गूंज उठी शहनाई में उन्होंने रामलाल को क्रेडिट क्यों नहीं दिया होगा लेकिन ' सेहरा' और ' गीत गया पत्थरों ने' के गीत - संगीत ने ये साबित किया कि रामलाल स्वयं कितने उत्तम संगीतकार थे। आह! उन्हें भी वो नाम और काम नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। इनके गाने सभी को याद हैं लेकिन लोग उनके नाम से अनभिज्ञ हैं।
सच्चाई बताने के लिए साधुवाद। हर क्षेत्र में परजीवी पाये जाते हैं जो दूसरों का क्रेडिट खा जाते हैं।
@@DhirajSingh-yl1yq बात ये है कि उस समय सभी संगीतकार फिल्म कंपनी के कर्मचारी होते थे। उन्हें तनख्वाह मिला करती थी। इसलिए फिल्म कंपनियां उन्हें बाहर की फिल्म नहीं करने दिया करती थी। इसी तरह साजिंदे संगीतकार से पैसा पाते थे। सो सभी ऊपर वाले नीचे वालों का शोषण किया करते थे। ये सिलसिला बाद में काफी बदला लेकिन फिर भी साजिंदों, म्यूजिक अरेंजरों और साउंड इंजीनियरों को वो क्रेडिट और नाम नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।
बहोत सही कहा. रामलालजी के साथ बहोत अन्याय हूवा हैं... "तकदिर का फसाना" "पंख होते तो उड आती रे" जैसे बेहतरीन गीत बनानेवाले रामलालजी कितने ऊंचे दर्जेके संगीतकार थे ये अलग से बतानेकी जरुरत नहीं. मुझे हैरानी इस बात की हैं की स्व. लताजी या रफी साहाब जैसे महान कलाकारोने रामलालजी के निर्देशनमे गीत गाये लेकीन कभी किसी इंटरव्यू मे उनका जिक्र किया हो ऐसा सूननेमे नहीं आया..
Namaste Pokhriyal ji. agar Ye Sacchai aap na batate toh hame kuch bhi Pata na chalta. Looks like Film & Music industry was always very brutal & credit snatching. 😢😢😢 bahut genius & Talented artistes ke sath Anyay hua. Unko ya toh mauka hi nahi diya jata tha ya mila toh unse chheen liya jata tha ya Uska credit hi nahi diya jaata tha. Imagine how THOSE FEW EGOTISTICAL PEOPLE played Low level politics & never let other Talented Artists come forward. Industry ruthless banti hai Ruthless Ati Ahankaari logo ki wajah se...lekin koi kisipar kitna bhi Anyay kar le uske Karmo ka Nyay Hisaab karnewala toh upar baitha hai na. Unko Aakhri dino me Bhugatna bhi Pada hai.
@@suchetapatil3136मैं पुराने लोगों के प्रति कोई कड़वाहट नहीं रखना चाहता। परंतु आज के युग में जब इनफॉर्मेशन उपलब्ध भी है और उसे पहुंचने के साधन भी हैं हमें लोगों के प्रति न्याय करना चाहिए और जो क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए वो क्रेडिट देना चाहिए।
यदि हो सके तो रामलाल चौधरी का all India radio पर दिया उनका इंटरव्यू खोजिए और सुनिए तोनपता चलेगा की वे कितने सरल और सीधे इंसान थे।
Bahot hi achcha laga wasant Desai sir ko salute hai
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इतना अच्छा वीडियो बनाया और हमें महान् संगीतकार श्रीमान् बसंत देसाई जी के जीवन से अवगत कराया।
सादर प्रणाम धन्यवाद🙏
વસંત દેસાઈ સાહબ અમર હૈ. અમર રહો ગે. જય ભારત🇮🇳.
जब महान संगीतकारों में बसंत देसाई का नाम नहीं लिया जाता था तो दिल दुखता था।
आपको शत शत प्रणाम देविजी जो आपणे इस महान संगीतकार का हमे परिचय करवा दिया.
Very beautiful and informative presentation ! Salute the great musician, feel so sad that this world didn't recognise his tremendous talent 😢
Zillion salutes to the great legend Vasant Desai.
प्रसंशा हेतु शब्द ही नही है। अप्रतिम,अद्भुत प्रस्तुति।
वसंत देसाई 🙏🙏🙏बहुत बढिया जानकारी
श्री बसंत देसाई जी जैसे महान म्यूजिक डायरेक्टर के श्री चरणों में मेरा सादर प्रणाम
जिन्हें फिल्म संगीत की समझ है, वे सभी वसंत देसाई जी को न सिर्फ जानते हैं, बल्कि यह भी जानते हैं कि फिल्म संगीत क्षेत्र में उनका कितना सम्मान रहा है, सिर्फ वही लोग नहीं जानते जिनका फिल्म संगीत का इतिहास ही 1970 से आरंभ हुआ हो, जबकि फिल्म संगीत का स्वर्ण युग ही 1950 से 1970 तक का कालखंड माना जाता है।
एकदम सही हैं। 👏👏👏
Bahut sundar prastuti ke liye dhanyavad.
Kitna anmol Ratan they jo Aaj bhi music ka khazana hai, Aaj bhi woh gaane Amar hai.Naman hai aap ko 🙏🙏❤️🌹🌹
So beautifully described about the Legend Music director Basant Desai jee.
He will be remembered for ever for his heart touching music.
🙏🙏🙏💖💖
शत शत नमन महान संगीतकार वसंत देसाई जी को
🙏🙏🙏
💐💐💐
आपने बहुत अच्छी तरह से उनके बारे में बताया
साधुवाद
🙏❤️🙏
Vasant Desai will always remain in our hearts. One of the greatest musician
Very informative presentation on great music composer Vasant Desai Sahab. My tributes to this great Music Composer. 👍🌹🙏
V. Shantaram's Jhanak Jhank Payal Bajey was conceived after the success of Bajiu Bawara. As Baiju Bawara was a music-oriented movie, Jhanak Jahank Payal Bajey was dance-oriented. Shantaram has approached Naushad to compose the music for this movie because of his name recognition and the tremendous success of Baiju Bawara. But Naushad bowed out, saying that since Shantaram Production already had such a talented music director as Vasant Desai under their contract, he should be the one to compose the music for this movie. Later on, Vasant Desai himself acknowledged this and thanked Naushad publicly. Vasant Desai's talent was acknowledged by the best-known musicians of the time. By the way, Vasant Desai was a big fan of Mohammad Rafi. He had called him "Sakshast Gandharwa" in one of his interviews.
बहुत अच्छा लगा 😊 जब भी मैं फिल्म आशीर्वाद का गाना एक था बचपन, जो राग गुर्जरी तोड़ी में निबद्ध किया था, गाता हूं तो मेरे स्वर्गीय पिताजी को याद करके रोने लगता हूं और गाना बंद करना पड़ता है। इस गाने का आलाप इतना अच्छा है कि शायद ही कभी फिल्मों में बना हो😊
Same😢
बहुत ही अच्छा लगा वसन्त देसाई जी के बारे इतना कुछ जानकर ।
बेहतरीन पेशकश की है। धन्यवाद।❤❤❤
Bahut khoob rahi aapki peshkash. Music Director Vasant Desaiji ko hamara dandwat pranaam.
अमर रहें बसंत देसाई
प्रणाम इतने महान संगीतकार को
Bahut hi meetha Sangeet tha unka
Shankar reaction RD Burman Kishor mein
Inka Sangeet kho Gaya
I’m from USA. Love Desai shb originally music which is based on real rag and sur. Great sounds and music ❤
Awesome! Thank you!
ऐसे महान संगीतकार 🙏से मिलने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद🙏
महान सिने अदाकार को हार्दिक नमन l
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति
Maine bahut channel dekhe..hindi films industry se related..but aapka channel ko dekh ke bahut impress hua..Rjs ka bolne ka andaz bahut shalinta se bhara hota hai...grt job👌👌👍👍👍💐🙋♂️🙋♂️😊
Madamji, your video on Sangeetkar Vasant Desaiji explained by you touched the inner cords of the soul. Jai Hind, Vande Mataram
Excellent video on one of the greatest musical geniuses of our country.
He should have been a recipient of Dada Sahib Phalke Award.
Thanks for sharing & reviving the great Music Director Vasant Desai words cannot describe or express
Our pleasure🙏
Bahut bahut dhanyawad Bhai Vasant Desai Amar rahe.
Vasant Desai deserved more. His Marathi songs were a class apart!
नमन है इन महान हस्ती को जिन्होने इतने उत्तम संगीत को सजाया पिरोया 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Vasant Desai was one of a kind
Perfection always in his mind
Talent he sought always in music
To withstand the passage of time
नाम तो सुना था पर इतनी बेहतरीन गाने उनके द्वारा संगीत बनाए गए हैं आज पता लगा
Many old and beautiful song I heard all are by Vasant Desai oh God ì did not k now so talented he was Really That road of his house should be named after him GOD BLESS HIS TENDER HONEST SOUL AMIN 😢😢😢😢
Excellent programme vsantajiko vandan lajavàb compositions
सदाबहार गीतों के संगीतकार के विषय पर चर्चा के लिए धन्यवाद।🙏🙏🙏
Vasant Desai is one of the best ever music directors of Hindi & Marathi movies. 👌👌👌👌👌🙏🙏🙏
❤❤❤jay ho vasant desay ji ko vandan
My fevrate sangeetkaar ❤🙏 vasant desai ji 🙏
Thanks to the channel for sharing such interesting and important information. Salute to legendary music Director.
Our pleasure!
Saadar Naman 🙏
He was Legend COMPOSER his all songs including MARATHI and I hearly love his MUSIC.
वसंत देसाई जिल्हा सिंधुदुर्ग महाराष्ट्र के रत्न थे,,
The same one which had highest education percentage, from where the first Loksabha result used to be declared, which even today is the cleanest district. And to conclude, it is also the birth place of many Mango cashew varieties.
अतिशय गुणी संगीतकार . गुंज उठी शहनाई , आशीर्वाद सारखे सिनेमाचे संगीतातून ते अजरामर झाले आणि राहतील!
आपका बहुत बहुत धन्यवाद मैडम इस अदभुत प्रतिभाशाली संगीतकार वसंत देसाई जी मेरे श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि और आप की इस बहुमूल्य जानकारी के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद
बहुत गहराई में उतर कर इस नायाब हीरे को दुनिया के सामने पेश किया गया है कि आदरणीय वसंत देसाई के व्यक्तित्व को सुनते हुए समय का बीतना मालूम ही नहीं होता ।
ऐसे समर्पित संगीतज्ञ की जीवन यात्रा का विवरण हमें भावविभोर कर देता है।आपका हृदय से आभार!!❤
इस मेहनत की आपके आदरणीय शब्दों ने भरपाई कर दी। अशेष आभार🙏
गूंज उठी शहनाई बेहतरीन संगीत की मिसाल है
बसंत देसाई जी कि जिवनी एवं संगीत यात्रा सुन्दरता से सुनाने के लिए हार्दिक आभार
Beautifully done, proud of you
Really a Wonderful Coverage of a marvelous, dynamic man, Vasant Desai j - grossly underestimated. I am inclined to say that both, Chitalkar Ramchandra j and he had some similarities as regards rhythm. Yes, both were from Maharashtra and associated with Marathi films, theatre etc. Vasant j was deeper into classical, Shastriya Sangeet, Will have to delve deeper and listen to all the songs played here, their sequences here. To know more about Vasant Desai j. Thanks a lot.
This is one of the Best Vlog I have ever watched. Superb video. You have very beautifully presented all aspects of the Legend Shri Vasant Desai, unforgettable Great Music Director. Those who have watched this video are all very lucky, cause, they will come to know, what is a Indian Real Music. Thank you very much once again for this superb presentation ❤
Thanks a ton. This type of valuable and genius comments gives us motivation and energy to work better to our valuable viewers. most welcome 🙏
वसंत देसाई जी के बाद संगीतकार दान सिंह, रामलाल, अनिल विश्वास आदि पर भी videos बनाइये plz 🙏
Very informative, knowledge based & superb presentation. Those who have knowledge of Golden Era of Hindi films music, know Vasant Desai very well. Apart from Hindi & Marathi films, his contributions to Marathi Sangeet Natak was very popular in Maharashtra.
His music of Amar Bhoopali was very unique & is still very popular. A great brilliant music composer. All his Hindi & Marathi songs are based on Classical Ragas.
Thank you so much for you valuable opinion 🙏
इस प्रस्तुती के लिये आपका आभार. वसंत देसाई जैसे गुणी व्यक्ती का बहोत अच्छे तरीके से संगीतमय परीचय हुवाॅं.धन्यवाद.
Sir, you have done great work to introduce genuine and great music director Vasant Desai to new generation. This md's marvalas and sweet songs are audible.
Thanks a lot
अविट गोड गाणी, मधूर संगीतकार.
वसंत देसाई साहब का कोई मुकाबला नही। कोई जवाब नहीं। शत शत नमन।
VD was a legendary composer. He was un-questionably a great classicist n his songs speak of his insight n mastery over indian classical music. Even the great Naushad praised him profusely.
Beautiful compilation on life of Vasant Desai that I came to I know only from this video.We have been blessed to have lived through and known great artists of music,voice and movie making in Hindi and non Hindi cinema ,same for writers,lyricists and thousands others.They were sage equivalents .I am humbled and blessed to be able to see and listen to their work Thank you
Thank you for sharing this most important information about the great Music director Shri Vasant Desai. We will never ever get this Indian classic music again. 😊
Many many thanks
Allways Legend Vasant desai sb.
Thank you very much for preparing such a beautiful and detailed information about the unique artist Shri Vasant Desai. The world will know what a gem he was and his contributions.
Beautiful program. Thank you for choosing to talk about one of the greatest music directors.
Vsasnt desai sir realy simple man great music director
I am a musician but I did not know this much about life of Mr.Vasant desai.As a child and as a young girl I used to sing many of his lovely songs.thanks for your documentary
कार्यक्रम अच्छा लगा सदा से ऐसा होती आया है अच्छे लोगों को प्लेटफार्म नहीं मिलते हैं धूर्त बेईमान चालक इन लोगों को ही इनाम मिलते आ रहा है प्रतिभाशाली लोगों को हमेशा पीछे छोड़ दिया जाता है फिर भी उन लोग आनंदित रहते हैं कुछ लोग दुखी भी हो जाते हैं यह सब बहाना है परमात्मा की अपार अनुकंपा है
बहुत बहुत धन्यवाद देसाई साहब के संगीत से रूबरू कराने इतने अच्छे संगीत सुनाने और भारतीय अतित से परिचय के लिए कोटि कोटि धन्यवाद 🙏।
A great composer, Vasant Desai did not get due recognition nor offers from major productions. Yet his brilliance showed in whatever films he was offered, some examples Do Phool, Pyar ki Pyaas, Mausi, Do Behnen, Prithviraj Chauhan, School Master, etc, low budget productions but had beautiful songs, that many do not know of. And of course when he was fortunate to compose for major movies, Jhanak Jhanak, Goonj uthi shehnai, Ardhangini, Aashirwad, Do ankhen Bara hath, Guddi, Sampoorn Ramayan, the songs became big hits. His music was mostly based on raagas and folk music. A genius whose life was cut short by a tragic accident. His music lives on even today! Om shanti, rest in peace.
इनके गीत कुछ गीत तो भगवान भी सुनते थे । नहीं मालूम था कि उन गीतों का संगीत निर्देशन वसंत देसाई ने दिया है। बहुत खूब।
Vasant desai is legend and legend never die. Simple and great use of folk music.
Bohot he acche lage lajawab be misal Sri Basant Deshai ji ki mahan sangit ke ye silsile.
Mai Shri Basant desai ji ke sangeet ko bahut pasand karti hoon.thank you so much for this video.