प्रिय रोहित, यह पहली कक्षा है, धीरज रखें. पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ना आपके लिए बेहतर है. राजनैतिक सिद्धांत के भाग में विचारधारा को पढ़ना और फिलोसोफी के भाग में दार्शनिकों को पढ़ना - दोंनो PSIR के भिन्न भाग हैं. इसलिए पढ़ते हुए इस अंतर को बरकरार रखना आवश्यक है. हमारा अनुरोध है कि आदित्य सर जैसे पढ़ाये हैं वैसे ही पढ़िए. आदित्य सर ने अपनी अकादमिक शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यलय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे. UGC DAAD फेलो रहते हुए वह यूनिवर्सिटी ऑफ़ वुर्त्ज्बर्ग (जर्मनी) में भी पढ़कर आए हैं. वह प्रशिक्षण निदेशालय, केंद्र शासित सिविल सेवाओं में ट्रेनिंग सेशन देने जाते हैं.
Thank u so much sir
आपका आभार प्रिय अभ्यर्थी!
Polity ki baki classes (remaining classes) complete krwa dijye.
प्रिय अभ्यर्थी, विभिन्न सेगमेंटस उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
Sir philosophers ko or bhi Deep mai samajhaiye 🙏🙏🫡
प्रिय रोहित, यह पहली कक्षा है, धीरज रखें. पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ना आपके लिए बेहतर है. राजनैतिक सिद्धांत के भाग में विचारधारा को पढ़ना और फिलोसोफी के भाग में दार्शनिकों को पढ़ना - दोंनो PSIR के भिन्न भाग हैं. इसलिए पढ़ते हुए इस अंतर को बरकरार रखना आवश्यक है. हमारा अनुरोध है कि आदित्य सर जैसे पढ़ाये हैं वैसे ही पढ़िए. आदित्य सर ने अपनी अकादमिक शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यलय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे. UGC DAAD फेलो रहते हुए वह यूनिवर्सिटी ऑफ़ वुर्त्ज्बर्ग (जर्मनी) में भी पढ़कर आए हैं. वह प्रशिक्षण निदेशालय, केंद्र शासित सिविल सेवाओं में ट्रेनिंग सेशन देने जाते हैं.
Hello sir
हेलो, आल द बेस्ट प्रिय अभ्यर्थी