शनिदेव की आरती : शनि देव की आरती
Вставка
- Опубліковано 9 лют 2025
- शनिदेव की आरती : शनि देव की आरती #shanidev हर शनिवार करने से आपके सब दुःख कष्ट मिटेंगे #shaniwar
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ।।
।। जय जय श्री शनिदेव।।।।
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ।।
।। जय जय श्री शनिदेव।।।।
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ।।
।। जय जय श्री शनिदेव।।।।
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ।।
।। जय जय श्री शनिदेव।।।।
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ।।
।। जय जय श्री शनिदेव।।।
पूजा विधि
शनिवार के दिन सुबह स्नान करें. स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
इसके बाद शनिदेव का ध्यान करें और पूजा एवं व्रत का संकल्प लें.
शनिवार को पीपल के पेड़ (पीपल के पेड़ की परिक्रमा के लाभ) को जल अर्पित करें. शनि मंत्रों का जाप करें.
काला तिल, सरसों का तेल, काला वस्त्र आदि शनिदेव को चढ़ाएं.
शनिवार व्रत कथा सुने और शाम के समय शनिदेव की आरती उतारें.
शनि देव न्याय के देवता हैं. शनि देव कर्मफलदाता भी हैं. शनि महाराज किए गए कामों का शुभ-अशुभ फल प्रदान करने वाले माने गए हैं. व्यक्ति पर शनि की अच्छी दृष्टि पड़ने पर उसके दिन सुधर जाते हैं. उसके कामों में तरक्की आती है. समाज में उचित मान-सम्मान और लोगों का विश्वास मिलता है, नौकरी या व्यापार में लाभ की प्राप्ति होती है. शनि देव की सच्चे मन और उचित विधि विधान से पूजा पाठ, चालीसा-आरती करने से शनि दोष से छुटकारा मिल जाता है. मान्यता हैं कि कोई भी पूजा आरती के बिना अधूरी रह जाती है. शनि देव के चालीसा या पाठ करने के बाद उनकी आरती करने से भक्तों को पूजा का पूरा फल मिलता है.
#shani #shanidev #shanidevbhajan #hindudevotionalsong #hinduprayer #devotional #aarti #shaniwarmantra #shaniwarpradosh
#InnerHarmonyHeaven #spirituality #spiritualjourney #spiritualspeeches #Quotesonlife #quotesonspiritualjourney #sapne,#dream,#saflata,#inspiration,#motivational,#young,#yuva,#junoon,#ytvideos,#ytmotivationvideos,#ytinspirationalvideos,#ytmotivationalvedios,#youtube,#youtubevideos,#youtubehindivideos #Devotional #Bhajan #aarti #Healing Energy #devotional katha #Indian Goddess story #Indian God stories #Soul Touching Song